चीन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अरुणाचल दौरे पर विरोध जताया है। PM मोदी ने यहां 13 हरजार फीट की ऊंचाई पर बनी सेला टनल का इनॉग्रेशन किया था। चीन ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश हमारा हिस्सा है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा- भारत के कदम LAC पर तनाव को बढ़ावा देने वाले हैं।

वांग ने अरुणाचल प्रदेश का नाम जांगनान बताया और कहा- यह चीनी क्षेत्र है। हमारी सरकार ने कभी भी गैर-कानूनी तरीके से बसाए गए अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं दी। हम आज भी इसका विरोध करते हैं। यह चीन का हिस्सा है और भारत मनमाने ढंग से यहां कुछ भी नहीं कर सकता है।

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा- भारत जो कर रहा है उससे सीमा को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद और बढ़ सकता है। हम PM मोदी के पूर्वी क्षेत्र में किए गए इस दौरे के खिलाफ हैं। हमने भारत से भी अपना विरोध जताया है। चीन अरुणाचल प्रदेश को साउथ तिब्बत कहता है और इसका नाम जांगनान बताता है।

...

लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में BJP और जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठबंधन टूट गया है। इसका बस औपचारिक ऐलान बाकी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुबह 11.50 बजे चंडीगढ़ में राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को अपनी पूरी कैबिनेट का इस्तीफा सौंप दिया।

सीएम चेहरा बदलने की चर्चा तेज है। सूत्रों के मुताबिक हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी नए सीएम हो सकते हैं। नायब सैनी ओबीसी समाज से हैं। मनोहर लाल खट्‌टर करनाल से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

JJP लीडर दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार सुबह ही अपनी सरकारी गाड़ियां लौटा दीं। इसके बाद ही सियासी हलचल तेज हो गई।

...

चुनाव आयोग में इस समय दो चुनाव आयुक्तों (ECs) के पद खाली है। इन्हें भरे जाने को लेकर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले पैनल की 13 या 14 मार्च को बैठक हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक 15 मार्च को दो EC की नियुक्ति हो सकती है। नियम के मुताबिक चुनाव आयोग में एक मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के अलावा दो चुनाव आयुक्त होते हैं।

एक चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे फरवरी में रिटायर हो गए थे। दूसरे अरुण गोयल ने 8 मार्च की सुबह अचानक इस्तीफा दे दिया, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 9 मार्च को स्वीकार कर लिया। लिहाजा 3 सदस्यीय चुनाव आयोग में इस वक्त सिर्फ CEC राजीव कुमार ही हैं।...

राज्य की ओर से पेश महाधिवक्ता किशोर दत्ता ने जांच स्थानांतरित करने की प्रार्थना का विरोध करते हुए दावा किया कि यह राज्य पुलिस ही थी, जिसने ईडी अधिकारियों को बचाया और उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली से सही सलामत बचाकर वापस निकाला. सीबीआई के वकील ने कहा कि अगर अदालत निर्देश देगी तो एजेंसी जांच करने को तैयार है|
कोलकाता हाई कोर्ट ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख के परिसरों पर छापेमारी करने गए ईडी अधिकारियों पर हमले के संबंध में जांच की याचिका पर सोमवार को आदेश सुरक्षित रख लिया. दरअसल, ED अधिकारियों ने अपने ऊपर हमले की जांच पश्चिम बंगाल पुलिस से सीबीआई को ट्रांसफर करने की याचिका हाईकोर्ट में लगाई थी, जिस पर कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया. मुख्य न्यायाधीश टी एस शिवगणम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई ईडी, राज्य और सीबीआई की दलीलों के बाद समाप्त हुई|
...

यूक्रेन युद्ध की वजह से संकट में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए यूं तो ऑपरेशन गंगा को काफी सफलता मिली है और अपने नागरिकों को वहां से निकालने में भारत सबसे आगे चल रहा है। लेकिन, जानकारी के मुताबिक अगर एयर इंडिया में बड़े विमानों को उड़ाने वाले पालयटों की कमी नहीं रही होती तो इस मिशन को और भी ज्यादा तेजी से कामयाबी मिल सकती थी। बहरहाल, अब जानकारी मिल रही है कि सरकार ने इस अभियान में वायु सेना के विमानों को भी लगाने की तैयारी कर ली है, जिससे इस राहत मिशन को जल्द पूरा होने पाने की उम्मीद बढ़ गई है।दी न्यू इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए एयर इंडिया के छोटे विमानों (बोइंग 787 ड्रीमलाइनर) पर निर्भर रहना पड़ रहा है, क्योंकि बी 747 जैसे बड़े विमानों को उड़ाने वाले पायलटों की कमी है। पांच दिन पहले शुरू हुए ऑपरेशन गंगा मिशन के तहत पहले 6 उड़ानों में यूक्रेन से करीब 1,400 भारतीयों को स्वदेश लाया जा सका है। यदि एयर इंडिया अपने बी 747 जैसे बड़े हवाई जहाज को इस अभियान में तैनात करता तो वह एक साथ ज्यादा लोगों को लेकर आने में सक्षम है। क्योंकि, बी 787 ड्रीमलाइनर में 330 यात्रियों के बैठने की क्षमता है, जबकि बी 747 एक साथ 600 पैसेंजर को लेकर उड़ान भर सकता है।रिपोर्ट में सूत्रों के मुताबिक कहा गया है कि इन बड़े विमानों के उड़ाने वाले पायलटों की कमी है। विश्वसनीय रूप से जानकारी मिली है कि जो पायलट बी 744 (बी 747-400) उड़ा रहे थे, उन्हें बी777, बी787 और ए320 उड़ाने के लिए भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया के पास अभी जो चार बी747 विमान हैं, उन्हें कार्गो (दो) और बाद में हज यात्रा (दो) के लिए रखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक बड़े विमान उड़ाने वाले पायलटों की कमी के मुद्दे पर एयर इंडिया ने टिप्पणी करने से मना कर दिया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने उस अखबार से कहा है कि 'विमानों की तैनाती कई चीजों पर निर्भर करती है, जिसमें विमानों की उपलब्धता, गंतव्य एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, फ्यूल एफिशिएंसी इत्यादि। ऑपरेशनल वजहों और इंफ्रास्ट्रक्चर फीजिबिलटी की वजह से अभी बी787 एयरक्राफ्ट इस्तेमाल किए जा रहे हैं।'
...

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में ड्राइवर की हत्या के मामले में रूह कंपा देने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी महिला ने पति की हत्या करवाने के बाद बड़े बेटे और दो कसाइयों से शव के टुकड़े कराए थे। इसके बाद धड़ को घर के पास दफना दिया। हाथ और पैर जंगल में फेंक दिए। पुलिस ने धड़ बरामद कर लिया था, लेकिन हाथ-पैर बरामद नहीं कर पाई है। बता दें, करीब 20 दिन पहले ट्रक चालक कृष्णा उर्फ बबलू की उसकी पत्नी सपना उर्फ सोनू (40) ने हत्या कर दी थी। दोनों कसाइयों से महिला के अवैध संबंध थे।आरोपी महिला और उसका बेटा रिमांड पर है। पुलिस ने कसाई रिजवान कुरैशी और भय्यू कुरैशी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि देव गुराड़िया के नजदीक जंगल में शरीर के दूसरे अंग फेंके हैं। पुलिस को सर्चिंग में खून से सनी प्लास्टिक की थैली तो मिली, लेकिन शरीर का कोई अंग बरामद नहीं हुआ है। पुलिस पूछताछ में महिला ने कहा कि उसे घटना पर कोई अफसोस नहीं है। हत्या नहीं तो और क्या करती।लाश को काटने वाले कसाई रिजवान और भय्यू देवास के समीप टोंककला स्थित मुरसुदा मस्जिद में छिप गए थे। पुलिस आने की सूचना के बाद खिलचीपुर की ओर भागे थे। पुलिस ने उनकी तलाश में कई जगह दबिश दी। फिर पुलिस ने रिजवान के बड़े भाई को बुलाकर उसे फोन लगवाया। जैसे ही बताए हुए पते पर रिजवान और भय्यू पहुंचे, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।5 फरवरी को आरोपी महिला सपना ने दाल-बाटी बनाई और दाल में नींद की पांच गोलियां मिलाकर पति को खिलायी। सोते ही रिजवान और भय्यू ने उसे मार डाला। हाथ-पैर काटकर बोरों में भर दिए थे। इस काम में उसके बेटे ने भी मदद की थी।सपना ने 6 फरवरी को पड़ोसियों को बताया कि वह कुमेड़ी कंकड़ जा रही हैं। उसने बबलू के धड़ को प्लास्टिक के ड्रम में भर दिया और बर्तन ऊपर रख दिए। सेप्टिक टैंक की मरम्मत के बहाने छह फीट गहरा गड्ढा खोदा जाने के बहाने मजदूरों को बुलाया गया। सपना ने धड़ को बोरे में डाल कर गड्ढे में डाल दिया और नमक के साथ दफन कर दिया।आरोपियों ने बबलू के बेटे प्रशांत की मदद से हाथ-पैर काटकर देव गुराड़िया के जंगलों में फेंके थे। कसाइयों से सपना के अवैध संबंध थे। इसी वजह से वह कुछ दिन पहले ही परिवार सहित दूसरी जगह रहने आई थी। पुलिस ने 25 फरवरी(शुक्रवार) को मृतक का धड़ गड्ढे से बरामद किया था।...

क्राइम ब्रांच ने रविवार रात एक ढाबे पर कार्रवाई कर सेक्स रैकेट पकड़ा है। यहां से 8 पुरुष और 7 कॉलगर्ल को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ढाबा संचालक ने पीछे की तरफ छोटे-छोटे कमरे बना रखे थे, जहां अवैध गतिविधियां चलती थीं।कॉलगर्ल खुद यहां ग्राहक लेकर आती थीं। ढाबा संचालक बालू सिंह चौहान केवल ग्राहकों के आईडी रखता था। कमरों में पीछे भी दरवाजे बने थे। कई बार पुलिस कार्रवाई के दौरान ग्राहक और कॉलगर्ल इन दरवाजों से भाग जाते थे। यहां कमरे का किराया घंटे के हिसाब से चार्ज किया जाता था। जो 300 से लेकर 500 रुपए तक है। वहीं कॉलगर्ल 500 से लेकर 1000 तक चार्ज करती थीं।पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि राजपूताना ढाबे पर देह व्यापार में शामिल कॉलगर्ल की सेटिंग थी। वे आसपास के कस्टमर लेकर यहां आती थीं। ढाबे पर आसानी से कमरा मिल जाता था। यहां सिर्फ ग्राहकों की आईडी ही रखी जाती थी। पुलिस ने इस मामले में होटल के मैनेजर को भी आरोपी बनाया है।बाणगंगा TI राजेन्द्र सोनी ने बताया कि रात में सूचना के बाद क्राइम ब्रांच और थाने की टीम ने सांवेर रोड के राजपूताना ढाबे पर कार्रवाई की, जिसमें पीछे बने कमरों से बालू सिंह चौहान, अजय चंदवाने, राजेश साहू, आदर्श मराठा, शुभम राठौर, गोलू कुशवाह, सोनू चौहान और लोकेश यादव सहित करीब 7 कॉलगर्ल को पकड़ा गया।...

यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स को निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष बैठक की है। इसके मुताबिक चार मंत्रियों को यूक्रेन बॉर्डर से लगे पांच देशों में भेजा जाएगा। शुरुआती जानकारी के अनुसार हरदीप सिंह पुरी को हंगरी, किरण रिजिजू को स्लोवाकिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया को रोमानिया और मॉलडोवा, जनरल वीके सिंह को पोलैंड भेजा जा रहा है। केंद्र सरकार ने फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए एक वैकल्पिक रेल रूट की पहचान की है। यह रेल रूट पश्चिमी यूक्रेन के उजहोरोड से हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट तक जाता है।सरकार ने यूक्रेन से निकाले जा रहे छात्रों के लिए कोविड नियमों में छूट दे दी है। इसके तहत फ्लाइट में बैठने से पहले RT-PCR निगेटिव होने की शर्त को हटा लिया गया है। कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं देना होगा। इसके अलावा एयर सुविधा पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड भी नहीं करने होंगे। जो छात्र कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें 14 दिन सेल्फ क्वारैंटीन रहना होगा।इस बीच सोमवार दोपहर यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स को लेकर छठी फ्लाइट बुडापेस्ट, हंगरी से भारत रवाना हो गई है। इसमें 240 लोग सवार हैं। अब तक 1156 स्टूडेंट्स को यूक्रेन से भारत लाया जा चुका है।249 छात्रों और अन्य भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया की 5वीं फ्लाइट सोमवार सुबह दिल्ली पहुंची थी। रोमानिया के बुखारेस्ट से आई एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI 1942 ने सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड किया।...

एक रेप पीड़िता ने अपनी डेढ़ साल की बच्ची को पहले बेलन से पीटा और फिर जमीन पर ​पटक दिया। जब मासूम फर्श पर पड़ी-पड़ी सिसक रही थी, तब भी बेरहम मां की ममता नहीं जागी। महिला ने सिसकती हुई बच्ची को एक हाथ से पकड़कर घर के दरवाजे के बाहर फेंक दिया। नन्ही जान के साथ बेरहमी करने की यह घटना उज्जैन शहर से 45 किलोमीटर दूर बड़नगर स्थित जूनाशहर का है।चाइल्ड लाइन ने महिला पर कार्रवाई की है। चाइल्ड लाइन की टीम ने आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की। इसमें पता चला कि महिला आए दिन अपनी बच्ची को बेरहमी से पीटती है, जबकि यह बच्ची दुष्कर्म का नतीजा नहीं, बल्कि उसके पति से पैदा हुई बेटी है। महिला की करतूत सामने आने पर चाइल्ड लाइन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बच्ची को गंभीर चोट नहीं आई है। इसलिए अदम चेक काटा गया है। चाइल्ड टीम ने कार्रवाई के बाद बच्ची को मातृछाया संस्था के हवाले किया है। मातृछाया प्रभारी रत्नेश जैन ने बताया कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। महिला को महिला थाने के हवाले कर किया है।
...

पंजाब के लुधियाना से सांसद रवनीत बिट्‌टू ने यूक्रेन से भारत लौट रहे स्टूडेंट का खर्चा लौटाने की मांग की है। सांसद ने कहा कि जो भी स्टूडेंट अपने खर्च पर वतन लौटे हैं, केंद्र सरकार उसे वापस करे। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट मुश्किल हालात से आए हैं, ऐसे में उनकी मदद की जानी चाहिए।सांसद ने कहा कि अगर पंजाब के किसी छात्र को केंद्र से खर्च नहीं मिलता तो राज्य सरकार यह काम करे। उन्होंने मुख्यमंत्री चन्नी को कहा कि मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट से पंजाबी स्टूडेंट को फ्री में उनके घर तक पहुंचाया जाए। इसके अलावा उनका खर्च भी लौटाया जाए।पंजाब सरकार की तरफ से यूक्रेन में फंसे पंजाबी स्टूडेंट्स के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसमें अब तक 155 कॉल आ चुकी हैं। पंजाब के चीफ सेक्रेटरी अनिरुद्ध तिवारी ने बताया कि इनकी जानकारी भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को भेज दी गई है। उन्होंने प्रभावित व्यक्तियों और उनके रिश्तेदारों को तुरंत पंजाब सरकार के हेल्पलाइन नंबर 1100 (पंजाब के भीतर से फ़ोन करने के लिए) और +91-172 4111905 पर (भारत के बाहर से कॉल करने के लिए) संपर्क करने की अपील की।दिल्ली स्थित पंजाब भवन में यूक्रेन से आने वाले स्टूडेंट के लिए ठहरने के लिए इंतजाम किए गए हैं। रेजिडेंट कमिश्नर राखी गुप्ता भंडारी ने बताया कि स्टूडेंट्स को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए इंतजाम हो चुके हैं। एयरपोर्ट पर भी हेल्प डेस्क बनाया जा रहा है।...

सेवाभाव सिखों के डीएनए में ही है। यही वजह कि जब भी, जहां भी कोई संकट आया, वहां पर यह कौम सहायता के लिए आगे आई। देश से लेकर विदेश तक बहुत सारे ऐसे उदाहरण मिल जाएंगे, जहां पर सिखों ने संकट के समय में खुद की परवाह किए बगैर लोगों की मदद की। उनको पेट भरने के लिए खाना खिलाया।
यही जज्बा अब विदेशी धरती यूक्रेन में भी देखने को मिल रहा है। यहां पर सिख समुदाय के लोग युद्ध स्थल पर जाकर लोगों में लंगर बांट कर उनकी सेवा कर रहे हैं। यह सेवा किसी स्वार्थ से नहीं बल्कि निस्वार्थ भाव से इंसानियत को बचाने के लिए की जा रही है।म्यांमार का संकट हो, आईएसआईएस के आतंक वाले क्षेत्र, किसान आंदोलन, दिल्ली में शाहीन बाग आंदोलन, बाढ़ग्रस्त इलाके, कोरोना महामारी का संकट सब जगह सिख समुदाय के लोगों ने आगे आकर लोगों का पेट भरा है।
अब यूक्रेन में सिख समुदाय के लोगों द्वारा लंगर तैयार करके गाड़ियों से ले जाकर जगह-जगह बांटा जा रहा है। वहीं पर ट्रेनों में भी यात्रियों को खाना खिलाया जा रहा है। बता दें कि यूक्रेन में युद्ध जैसे ही शुरू हुआ लोगों ने बैंक खातों से अपने पैसे निकलवा लिए और स्टोर्स में जाकर थोक में राशन खरीद कर अपने-अपने घरो में स्टोर कर लिया।ताकि युद्ध के दौरान न तो वह घर से बाहर निकले और न ही घर में अंदर रहते हुए उन्हें खाने पीने की कोई समस्या आए। लेकिन लोगों की बेतहाशा राशनिंग की वजह से वहां के स्टोर खाली हो गए हैं।जो लोग वहां पर पढ़ाई के लिए गए हुए हैं या फिर जो वहां पर नौकरी के लिए घर से दूर गए हैं और उन्हें काफी दिक्कतें आ रही हैं। उनके पास पर्याप्त जगह न होने के कारण वह खाद्य पदार्थों को स्टोर नहीं कर पाए और परेशानी झेल रहे हैं। भारत सरकार भी वहां पर फंसे हुए लोगों को वहां से निकालने के प्रयासों में जुटी हुई है। ऐसे हालात में सिखों को प्रयास वहां पर रह रहे लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत लेकर आया है।...

मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन स्कीम फिर से लागू करने के लिए कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियों की इस मांग ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाल होने के बाद प्रदेश में भी कर्मचारी ये मांग उठाने लगे हैं। इस मुद्दे पर कांग्रेस भी मैदान में कूद गई है।कर्मचारी 13 मार्च को भोपाल में बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी मांग है कि 1 जनवरी 2005 या इसके बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू हो। नई पेंशन स्कीम ठीक नहीं है। रिटायरमेंट के बाद कई कर्मचारियों को हर महीने 800 से डेढ़ हजार रुपए ही पेंशन के रूप में मिल रहे हैं।प्रदेश में 1 जनवरी 2005 के बाद विभिन्न विभागों में नियुक्त होने वाले कर्मचारियों के लिए सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था बंद कर दी थी। इसकी जगह नई पेंशन स्कीम लागू की गई थी। इसी स्कीम का कर्मचारी विरोध कर रहे हैं।इतनी कम पेंशन में तो दवाई भी नहीं आतीपुरानी पेंशन बहाली संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौहान ने बताया, नई पेंशन नीति के दुष्परिणाम अब सामने आ रहे हैं। कुछ कर्मचारी जब रिटायर हुए तो उनकी पेंशन 800 से 1500 रुपए प्रति माह ही बनी। इतने कम रुपयों में कर्मचारी या उनके परिजनों का भरण-पोषण संभव नहीं है। पुरानी पेंशन नीति में सैलरी की लगभग आधी राशि पेंशन के रूप में मिलती थी। DA बढ़ने पर पेंशन भी बढ़ जाती थी। नई नीति में ऐसा कुछ भी नहीं है।1 जनवरी 2005 के बाद भर्ती अधिकारी-कर्मचारियों के लिए अंशदायी पेंशन योजना लागू है। इसके तहत कर्मचारी 10% और इतनी ही राशि सरकार मिलाती है। संघ के अनुसार, इस राशि को शेयर मार्केट में लगाया जाता है। इसके चलते कर्मचारियों का भविष्य शेयर मार्केट के ऊपर निर्भर हो गया है। रिटायरमेंट होने पर 60% राशि कर्मचारी को नकद और शेष 40% राशि की ब्याज से प्राप्त राशि पेंशन के रूप में कर्मचारी को दी जाती है।संघ के महासचिव राजेश मिश्रा ने बताया, पुरानी पेंशन लागू करने के लिए प्रदेशभर में कई बार धरना प्रदर्शन किए जा चुके हैं, लेकिन सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया। मजबूरी में हमें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।संघ के प्रदेश अध्यक्ष चौहान ने बताया, 1 जनवरी 2004 में केंद्र सरकार ने न्यू पेंशन स्कीम लागू की थी। इसके एक साल बाद 2005 में मध्यप्रदेश सरकार ने यह नीति लागू की। प्रदेश सरकार यह फैसला वापस भी ले सकती है।दो दिन पहले राजस्थान सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल की है। इसके बाद मध्यप्रदेश में भी यह मांग उठने लगी है। कर्मचारियों के साथ कांग्रेसियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। पूर्व CM कमलनाथ, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह समेत कई नेताओं ने ट्वीट करके पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग उठाई है।...

ग्वालियर में एक युवक ने दोस्त की मां का अश्लील वीडियो बनाया और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर सालभर तक रेप किया। आरोपी पीड़ित महिला के बेटे का दोस्त है। जो वीडियो और फोटो के नाम पर महिला को ब्लैकमेल कर एक साल तक शोषण करता रहा। बदनाम करने की धमकी देकर 25 हजार रुपए भी ऐंठ लिए। महिला ने विरोध किया तो उसने मारपीट भी की। बाद में परेशान होकर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।बहोड़ापुर के मेवाती मोहल्ला की रहने वाली 38 साल की महिला ने शिकायत की है। उसने बताया है कि 2 साल से उसके घर बेटे के दोस्त सोहेल खान पुत्र शाकिल खान का आना-जाना था। बेटे का दोस्त था, तो मैं भी उसे बेटा मानती थी। इस दौरान सोहेल ने उसके नहाते या अन्य आपत्तिजनक फोटो, वीडियो बना लिए। एक साल पहले उसने यह वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया। वीडियो वायरल करने और बदनाम करने की धमकी देकर रेप किया। महिला का कहना है कि इसके बाद जब भी उसे मौका मिलता, घर आकर संबंध बनाता। कभी VIDEO वायरल करने, तो कभी बेटे और पति की हत्या की धमकी देता था।महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी उस पर पति को छोड़ने के लिए दबाव बना रहा था। जिसके बाद परेशान होकर उसने पति को घटना बताई। पति ने सोहेल को समझाने का प्रयास किया, तो आरोपी ने उससे गाली-गलौज कर दी। जब महिला का भाई उसे समझाने गया, तो उसके साथ भी मारपीट की। साथ ही धमकी दी कि अगर बात नहीं मानी, तो वह उसके पति और बेटे को मार देगा। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बहोड़ापुर थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।...

यूक्रेन के हालात के मद्देनजर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑफ सिक्योरिटी (CCS) की बैठक हुई। बैठक के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि सभी भारतीयों को वतन वापसी कराने के मुद्दे पर चर्चा की गई है। सरकार का पूरा फोकस अपने लोगों को देश लाने की है। उन्होंने कहा कि हम कामना करते हैं कि यूक्रेन में जल्द स्थिति समान्य हो जाए। बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, गृह मंत्री अमित शाह, एनएसए अजीत डोभाल सहित विदेश और रक्षा मंत्रालय के सीनियर ऑफिसर मौजूद रहे।रक्षा मंत्री सिंह ने आगे कहा कि विदेश मंत्री एस.जयशंकर की यूक्रेन के विदेश मंत्री से बात हुई है। हम अपने सभी छात्रों को वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक CCS की मीटिंग में UNSC में भारत का कदम, युद्ध की ताजा स्थिति, अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम, दुनिया के नेताओं की प्रतिक्रिया पर चर्चा हुई है।UN में भारत ने कहा- शांति ही एकमात्र विकल्पइससे पहले शनिवार सुबह यूक्रेन विवाद पर यूएन में भारत ने यूक्रेन-रूस से मसले को बातचीत से हल करने को कहा। सुरक्षा परिषद में निंदा प्रस्ताव के दौरान भारत ने कहा कि जान की कीमत किसी चीज से नहीं लगाई जा सकती। दोनों देश बातचीत शुरू करें और समस्या को सुलझाएं। भारत ने इस दौरान वोटिंग का बायकॉट किया।​​​​​​यूक्रेन से भारतीयों को लाने की कोशिश जारी,यूक्रेन में हमले से पहले 23 फरवरी को 242 लोगों को लेकर एअर इंडिया का विमान दिल्ली पहुंचा था। 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया, इसके बाद वहां विमानों की आवाजाही रोक दी गई। शनिवार सुबह एअर इंडिया का एक और विमान रोमानिया के बुडापेस्ट से 219 भारतीयों को लेकर मुंबई के लिए रवाना हुआ है। जंग के बाद यह पहला जत्था होगा जो भारत पहुंचेगा।केंद्र सरकार ने भारतीयों को वापस लाने के लिए चार और विमान भेजने का निर्णय लिया है। इधर, यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि जब तक भारतीय दूतावास से परमिशन न मिले, लोग घर से बॉर्डर की ओर न निकलें।...

संयुक्त अरब अमीरात की फेडरल नेशनल कांउसिल के निमंत्रण पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के नेतृत्व में भारतीयों सांसदों का दल दुबई के दौरे पर है। इसमें इंदौर के सांसद शंकर लालवानी समेत इस शिष्ट मंडल में संसद सदस्य सुशील कुमार मोदी, डॉ. (श्रीमती) फौजिया तहसीन अहमद खान, डॉ. एमके विष्णु प्रसाद, पी. रवींद्रनाथ और डॉ. सुजय राधाकृष्ण विखेपाटिल और लोकसभा के महासचिव व उत्पल कुमार सिंह शामिल हैं। संयुक्त सचिव डॉ. अजय कुमार इस शिष्टमंडल के सचिव हैं।दोनों देशों के संसदीय शिष्टमंडलों के द्विपक्षीय आदान-प्रदान के तहत यह पहली यात्रा है। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि वे दुबई के स्टार्टअप एवं बिजनेस इकोसिस्टम का अध्ययन करेंगे जिससे इंदौर में निवेश बढ़ाया जा सके। साथ ही निवेशकों से इंदौर में निवेश का आग्रह भी करेंगे। लालवानी दुबई एक्सपो भी जाएंगे जहां भारत सरकार की ओर से सबसे बड़ा पैवेलियन लगाया गया है।संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान शिष्टमंडल के सदस्य संयुक्त अरब अमीरात की फेडरल नेशनल कांउसिल के स्पीकर, महामहिम सकर गोबाश के साथ मुलाकात करने के अलावा अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और UAE के सशस्त्र बलों के डिप्टी सुप्रीम कमांडर हिज हाईनेस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री व दुबई के शासक हिज़ हाइनेस शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम,से भी मुलाकात करेंगे। शिष्ट मंडल के सदस्य टॉलरेन्स और को-एक्सीसटेन्स मिनिसटर, महामहिम शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान और विदेश मामलों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री, महामहिम शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान से भी मुलाकात करेंगे। शिष्ट मंडल के सदस्य आबू धाबी और दुबई में सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के स्थानों की यात्रा भी करेंगे।...

इंदौर में एक महिला ने पति को गला घोंटकर मार डाला। उसके शव को काटकर दफना दिया। उसका सिर, धड़ और हाथ-पैर अलग-अलग जगह ठिकाने लगाए। इसका खुलासा तब हुआ जब 19 साल के बेटे ने नशे में अपने दोस्तों को इस बारे में बताया। उसने कहा कि मम्मी ने पापा की हत्या कर बाथरूम में गाड़ दिया है। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शुक्रवार सुबह उसके घर में खुदाई शुरू कर दी।पुलिस ने पहले बाथरूम की खुदाई की, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। फिर महिला ने दूसरी जगह बताई। वहां जेसीबी से खुदाई की तो पति का शव 6 फीट गहराई में मिला। मृतक का धड़ बोरी में बंद मिला। पुलिस उसके हाथ-पैर और गर्दन की तलाश कर रही है। अभी भी खुदाई चल रही है।TI राजेन्द्र सोनी ने बताया, सूचना मिली थी कि उमरीखेड़ा के पास कांकड में रहने वाली 40 साल की सुनीता ने अपने पति बबलू की हत्या कर दी। पूछताछ में पता चला कि पति उससे आए दिन मारपीट करता था। इसके बाद सुनीता ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक सुनीता बार-बार अपने बयान बदल रही है।सुनीता का पति बबलू उसे आए दिन पीटता रहता था। इसी दौरान उसकी दोस्ती रिजवान (35 वर्ष) से हो गई। दोनों ने 5 फरवरी को दाल-बाटी बनाई। बबलू को दाल में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। इससे वह बेहोश हो गया। सुनीता और रिजवान ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके हाथ, पैर, गर्दन और धड़ काटकर अलग-अलग कर दिए। पुलिस के मुताबिक महिला ने उसके शरीर के टुकड़ों को अलग-अलग जगह फेंका और धड़ को जमीन में गाड़ दिया था।महिला का 19 साल का बेटा नशे का आदी है। उसने बुधवार को नशे में अपने दोस्तों के सामने कहा कि मम्मी ने पापा को मारकर बाथरूम में गाड़ दिया है। इसके बाद पुलिस ने सूचना मिलते ही गुरुवार को महिला को हिरासत में ले लिया। जानकारी के मुताबिक महिला पहले गणेशधाम कॉलोनी में रहती थी। आठ दिन पहले ही वह उमरीखेड़ा कांकड में रहने आई थी। उसके घर पर खुदाई का काम भी चल रहा था। पड़ोसियों के पूछने पर उसने बाथरूम बनाने की बात कही थी।...

कोरोना के चलते लंबे समय तक ऑनलाइन पढ़ाई होेने के बाद स्कूल खोलने के आदेश दे दिए गए हैं । लेकिन इस पर अमल नहीं हो रहा है। खासतौर पर अंदरूनी इलाकों में कहीं स्कूलों में ताले लगे हैं तो कहीं पूरे स्कूल का जिम्मा चपरासी के हवाले है। बहुत से स्कूल खुले तो हैं पर शिक्षक न होने से बच्चे स्कूल आकर खेल रहे हैं फिर मध्यान्ह भोजन करके घर चले जा रहे हैं। शिक्षकों की कमी भी पढ़ाई प्रभावित होने की एक वजह है। कुछ शिक्षक अपनी पहुंच का इस्तेमाल कर पसंद के स्कूलों में पदस्थ हैं। कुछ दूसरे सरकारी दफ्तरों में अटैच हैं।इस कारण बहुत से स्कूल एक शिक्षक वाले हो गए हैं। कारण कई हैं लेकिन नतीजा एक ही है कि परीक्षाएं सर पर है और बच्चों की पढ़ाई बरबाद हो रही है। कांकेर में सबसे ज्यादा अंतागढ़ व कोयलीबेड़ा विकासखंड के अंदरुनी इलाकों में एेसे नजारे दिखते हैं। बांदे इलाके के ग्राम पंचायत तिरलगढ़ प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल में ऐसे ही नजारे दिखे। यहां चार शिक्षक पदस्थ हैं। पिछले दो दिन से चारों में से एक भी शिक्षक स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। यहां पढ़ने वाले बच्चे सुबह से स्कूल पहुंच खेलकूद कर वापस घर लौट जाते हैं। चपरासी स्कूल का दरवाजा खोलता है और बच्चों के जाने के बाद बंद कर देता है।...

हरियाणा में 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान के लिए विशेष पहचान बनाने वाले गांव बीबीपुर में शर्मनाक घटना सामने आई है। पिता ने क्रूरता की हद लांघते हुए अपनी मासूम बेटियों के गुप्तांग के नीचे कोई नुकीली वस्तु घुसा दी। दोनों मासूम बच्चियों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बच्चियों की मां ने पति पर आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।हरियाणा के जींद में शुक्रवार को बस अड्डा के निकट पुलिस चैकिंग प्वाइंट पर एक महिला अपनी तीन और दो साल की दो बेटियों को लेकर पहुंची। वहां मौजूद लोगों को दोनों बेटियों के साथ उनके पिता द्वारा की गई क्रूरता के बारे में बताया। जिसने भी कहानी सुनी, सब स्तब्ध रह गए। असल में दोनों मासूम बेटियां जींद के उसी गांव बीबीपुर की हैं, जो कि बेटियों को सम्मान देने के लिए कभी देशभर में चर्चित रहा। यहां सरपंच सुनील जागलान ने 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान चलाया। पीएम मोदी ने भी उनकी सराहना की थी। पूरे गांव का नाम इसके बाद देशभर में रौनक हुआ।दोनों मासूमों के गुप्तागों के नीचे नुकीली चीज के वार से बड़े बड़े छेद बन गए हैं। दोनों बालिका दर्द से कराह रही थी। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला तथा दोनों बच्चियों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। महिला ने बताया कि वह मूलत: मध्यप्रदेश की रहने वाली है और गांव बीबीपुर निवासी धर्मपाल से उसने शादी हुई है। धर्मपाल ने ही दोनों मासूम बेटियों के गुप्तागों के नीचे तेजधार वस्तु घुसा दी।महिला का कहना है कि उसके पति ने बच्चियों से यह क्रूरता की है। उसने विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की। डर के मारे वह दोनों बेटियों को लेकर अपनी ससुराल से भाग निकली। हालांकि महिला की भाषा कम समझ में आने के कारण पुलिस को भी दिक्कत का सामना करना पडा। फिलहाल दोनों मासूमों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी महेंद्र ने बताया कि दोनों बच्चियों का नागरिक अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है। महिला की भाषा समझने में दिक्कत आ रही है। महिला से बातचीत करने के लिए महिला पुलिस अधिकारी को लगाया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।...

उज्जैन में इंदौर की महिला को धमकाकर रेप करने वाला एसआई विकास देवड़ा फरार है। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर छापे मारे हैं, लेकिन हाथ कुछ भी नहीं लगा है। पति से विवाद के बाद मैं अलग रहने लगी थी। देवड़ा ने 6 माह पहले मुझे सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिकवेस्ट भेजी थी। उसने दोस्ती करने के बाद मुझे झांसे में लेकर वरमाला डालने के फोटो ले लिए। फिर रेप किया। इसके बाद प्रताड़ना का सिलसिला शुरू हो गया। रात 9 बजते ही वह शराब पीकर मेरे साथ मारपीट करता। उसे नई लड़कियां चाहिए। मेरी 25 तोला सोने की ज्वैलरी हड़प ली। मेरी संपत्ति हड़पने का प्लान बनाने लगा था। नार्मल फोटो को दिखाकर वायरल करने की धमकी देता और ब्लैकमेल करता था। यहां तक तो ठीक था, लेकिन रोजाना की पिटाई से मैं तंग आ गई थी। उसकी प्रताड़ना लगातार बढ़ती जा रही थी। मेरा हाथ तोड़ दिया। मैं दवाएं खा रही हूं। आसपास के लोगों ने हौसला दिया तब जाकर मैंने शिकायत की। एसआई और उसकी पत्नी फोन पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। मैं कोई समझौता नहीं करूंगी। डीजीपी से शिकायत करूंगी, ताकि वह दूसरी लड़कियों का भविष्य बर्बाद न कर सके।...

इटावा जिले के उद्देतपुर के एक मैरिज हॉल में वरमाला से कुछ देर पहले दूल्हे के बाल और दांत नकली होने की जानकारी पर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। दुल्हन को काफी मनाने के बाद भी वह नहीं मानी। आखिरकार दूल्हे और बारातियों को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा। लड़की के घरवालों ने लड़का पक्ष के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज किया है।दरअसल, उद्देतपुर गांव में शादी समारोह में दूल्हा नकली बालों की विग लगाकर पहुंचा था, यही नहीं दांत भी नकली थे। शादी के दिन तक, दुल्हन के परिवार वाले दूल्हे की इस बात से अनजान थे। लेकिन दुल्हन को जब इस बात का पता चला, तो उसने शादी करने से मना कर दिया। युवती के कहा, 'वह ऐसे लड़के से शादी नहीं करेगी, जिसके बाल न हो। साथ ही उसके दांत भी नकली हो। वो ऐसे लड़के के साथ कभी सात फेरे नहीं लेगी।'
मंगलवार रात में औरैया से बारात में सब नाचते हुए ऊसराहार थाने में बने गेस्ट हाउस पहुंचे। इसी बीच दुल्हन की बहनें दूल्हे को मिठाई खिलाने पहुंचीं। दूल्हे को मुंह चलाने में दिक्कत होने पर लोगों को कुछ अजीब लगा। उन्होंने इसकी जानकारी लड़की के भाई को दी। बारात में इस बात को लेकर हंगामा हो गया। उसी बीच किसी ने बताया कि लड़के के तो बाल भी नकली हैं। ये बात सामने आने के बाद दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई। जिसके बाद लड़की ने शादी से मना कर दिया।...

लंबे तनाव के बाद रूस ने गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे यूक्रेन पर हमला बोल दिया। रूसी सैनिक अब यूक्रेन की राजधानी कीव में घुस चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 40 यूक्रेनी सैनिक और 10 नागरिक मारे जा चुके हैं। वहीं, यूक्रेन ने रूस के 50 सैनिकों को मारने और 6 फाइटर जेट्स-टैंक्स तबाह करने का दावा किया। रूस तीन तरफ से यूक्रेन पर हमले कर रहा है।उधर, यूक्रेन में भारतीय राजदूत ने कहा है कि कीव में इंडियन एम्बेसी बंद नहीं होगी। यह पहले की तरह काम करती रहेगी। वहीं, विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा- विदेश मंत्रालय यूक्रेन से छात्रों सहित लगभग 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए कदम उठा रहा है। यूक्रेन में हवाई क्षेत्र बंद है इसलिए भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।इधर, नई दिल्ली में यूक्रेन एम्बेसडर मीडिया के सामने आए और PM नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई। अमेरिका और यूरोपीय यूनियन (EU) भी सैन्य और आर्थिक हमले की तैयारी में जुट गए हैं। EU प्रेसिडेंट उर्सला ने कहा- रूस की इकोनॉमी को तबाह कर दिया जाएगा।इसके पहले, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने नेशनल टेलीविजन पर हमले का ऐलान किया। कहा- रूस और यूक्रेन के बीच किसी ने भी दखल दिया तो अंजाम बहुत बुरा होगा। उनका इशारा अमेरिका और NATO फोर्सेज की तरफ था। बयान के 5 मिनट बाद ही यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई प्रांतों में 12 धमाके हुए। कीव पर मिसाइल अटैक भी हुआ। वहां एयरपोर्ट बंद कर दिया गया। इस कदम के चलते यूक्रेन में फंसे भारतीयों के रेस्क्यू मिशन भी रोकना पड़ा। यूक्रेन गई एअरइंडिया की फ्लाइट डेंजर जोन अलर्ट के चलते लौट आई है।...

MP में दुल्हन से छेड़खानी करने पर घरातियों ने पूरी बारात को बंधक बना लिया और रातभर उन्हें डंडों से पीटा। घटना रीवा जिले के मऊगंज थाना इलाके के वनपाडर गांव की है। लड़कीवालों का आरोप है कि बारातियों ने उनके घर की लड़कियों पर बताशे फेंके। इसके बाद जयमाला के दौरान दुल्हन को ही गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया। उधर दूल्हे के पिता ने लड़कीवालों पर 75 हजार की लूट का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि लड़के की दिमागी हालत ठीक नहीं है। विवाद की असल जड़ यही है। दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।मनिकवार गांव के अमृतलाल यादव के बेटे प्रदुम्न यादव की बारात रविवार शाम वनपाडर में आई थी। शादी यमुना यादव की बेटी के साथ होना थी। दूल्हे का पिता सोमवार सुबह मऊगंज थाने पहुंचा। उसने पुलिस को जानकारी दी कि वह जैसे-तैसे भागकर यहां तक पहुंचा है। लड़कीवाले पूरी बारात को बंधक बनाए हुए हैं। हमारे साथ मारपीट भी की।पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब लड़कीवालों ने अलग ही कहानी बताई। उनका आरोप है कि दूल्हे की दिमागी हालत भी ठीक नहीं है। वह भी जयमाला के दौरान अजीब हरकत कर रहा था। दुल्हन ने खुद शादी से इनकार कर दिया। दुल्हन ने कहा लड़केवालों ने हमें धोखे में रखकर रिश्ता तय किया था।
...

मध्यप्रदेश के गुना में एक बाप का दरिंदगी से परे रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। इस बाप ने पहले अपनी 14 साल की बेटी से दुष्कर्म की कोशिश की। बेटी ने जब विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश से दुष्कर्म किया। हत्या और बेटी की लाश से दुष्कर्म करने के बाद आरोपी पिता थाने में उसकी गुमशुदगी लिखाने भी पहुंच गया।यह रूह कंपा देने वाला मामला गुना जिले के मुकावन गांव का है। एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया 40 वर्षीय आरोपी पिता ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट कैंट थाने में दर्ज कराई थी। आरोपी ने बताया था कि उसकी 14 साल की बेटी मंगलवार दोपहर 12 बजे घर से अचानक कहीं चली गई है। पिता की रिपोर्ट पर कैंट थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। आरोपी अपनी ससुराल में पत्नी और दो बेटियों के साथ रहता था।
पुलिस जांच के दौरान जब बच्ची के परिवार वालों और पड़ोसियों से पूछताछ की गई, तो पता चला कि लड़की को आखिरी बार उसके पिता के साथ ही देखा गया था। इसके बाद एकबार फिर आरोपी से पूछताछ की गई। पूछताछ में वह पुलिस को गुमराह करने लगा। इससे आरोपी पिता को ही शक के दायरे में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। पुलिस की सख्ती के बाद उसने पूरा राज उगल दिया।आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी के गांव के अन्य लोगों से संबंध थे। इससे वो गुस्से में था। आरोपी मंगलवार दोपहर बेटी को विनख्‍याई के पास डमडोली के जंगल में ले गया। वहां उसने बेटी से शारीरिक संबंध बनाने कहा। बेटी के मना कर दिया और घर पर बताने की धमकी दी। बेटी की ये बात सुनते ही आरोपी ने उसे जमीन पर पटककर गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश से दुष्कर्म किया। इसके बाद उसकी लाश वहीं जंगल में छोड़कर रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंच गया।...

ATM लुटेरों को पकड़ने हरियाणा गई MP पुलिस पर करीब 200 लोगों ने घेरकर अंधाधुंध गोलियां बरसाई। इसके बाद भी पुलिस ने एक लुटेरे को नहीं छोड़ा। दरअसल, ग्वालियर-चंबल संभाग की पुलिस ATM काटकर 44 लाख रुपए लुटने वालों को पकड़ने के लिए पलवल (हरियाणा) गई थी। यहां गांव के करीब 200 लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया। इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी। एमपी पुलिस ने भी दिलेरी दिखाते हुए जवाबी फायरिंग की। 200 लोगों के बीच से लुटेरे खुर्शीद को दबोच लिया। खुर्शीद ने ही साथियों के साथ मिलकर मुरैना, श्योपुर, असम, नोएडा, अलवर में ATM लूट की वारदात करना कबूल की हैं।ग्वालियर में महाराजपुरा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ATM पर CCTV पर स्प्रे करते हुए लुटेरे का चेहरा रिकॉर्ड हुआ था। लुटेरा टोपी और मास्क पहने था। पुलिस जांच करते हुए मुरैना पहुंची। वहां हुई घटना में स्पॉट से मिले फुटेज देखे। वहां टोपी वाले का चेहरा दिख रहा था। लुटेरे का हुलिया दोनों वारदातों में एक जैसा ही था। पता चला कि फुटेज में दिखने वाला लुटेरा हरियाणा के पलवल के हथीनी थाना क्षेत्र स्थित अंदरौला गांव का रहने वाला खुर्शीद है। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी है। इसके बाद पुलिस ने उसको गांव में घेरने की योजना बनाई।ग्वालियर की वारदात के बाद से ही चंबल पुलिस ने हरियाणा में डेरा डाल रखा था। 16 अफसरों और पुलिसकर्मियों की टीम का नेतृत्व डीएसपी क्राइम विजय भदौरिया कर रहे थे। मंगलवार शाम पुलिस अंदरौला गांव पहुंची। पुलिस ने लुटेरे खुर्शीद को पकड़ लिया। यह देखते ही गांव के 200 लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया। गांववालों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने दिलेरी दिखाते हुए काउंटर फायरिंग करते हुए लुटेरे को लेकर वहां से निकाल लाई। इसके बाद हरियाणा पुलिस से उसे ग्वालियर ले जाने पर भी विवाद हुआ। ग्वालियर-चंबल के वरिष्ठ अफसरों के हस्तक्षेप के बाद हरियाणा पुलिस ने खुर्शीद की गिरफ्तारी मप्र पुलिस को सौंपी है।...

हिमाचल प्रदेश के ऊना शहर में मंगलवार सुबह एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के बाथू में हादसा सुबह करीब 10:15 बजे हुआ। हादसे में 18 महिलाओं समेत कुल 20 मजदूर आग की चपेट में आ गए। इनमें से 6 महिलाओं की जिंदा ही बुरी तरह जल जाने से मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में 80% तक जल चुकीं 10 अन्य महिलाओं की हालत भी बेहद गंभीर है। इन्हें PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है। बाकी का इलाज ऊना के अस्पताल में ही चल रहा है।उधर, प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में हुए फैक्ट्री हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। मृतकों और घायलों में कुछ मजदूर यूपी के, कुछ बिहार और एक पंजाब से है।हिमाचल प्रदेश के ऊना शहर में मंगलवार सुबह एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के बाथू में हादसा सुबह करीब 10:15 बजे हुआ। हादसे में 18 महिलाओं समेत कुल 20 मजदूर आग की चपेट में आ गए। इनमें से 6 महिलाओं की जिंदा ही बुरी तरह जल जाने से मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में 80% तक जल चुकीं 10 अन्य महिलाओं की हालत भी बेहद गंभीर है। इन्हें PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है। बाकी का इलाज ऊना के अस्पताल में ही चल रहा है।उधर, प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में हुए फैक्ट्री हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। मृतकों और घायलों में कुछ मजदूर यूपी के, कुछ बिहार और एक पंजाब से है।...

अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुरू हुई उठापटक का असर सोने चांदी की कीमत पर नजर आने लगा है। मंगलवार को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 550 रुपए का इजाफा हुआ। वहीं चांदी प्रति किलो की कीमत में 1100 रुपए बढ़ोतरी हुई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई तेजी की वजह से सोने-चांदी की कीमत में भी इजाफा होने लगा है। भविष्य में सोना 55 हजार प्रति तोला, जबकि चांदी 70 हजार प्रति किलो की कीमत को पार कर सकती है।जयपुर सराफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 51 हजार 850 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 49 हजार 600 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 41 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 33 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत बढ़कर 66 हजार 500 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।सर्राफा व्यापारी राकेश खंडेलवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में हो रहे बदलाव की वजह से हर दिन सोने चांदी की कीमत में तेजी आ रही है। पिछले साल दिवाली पर भी सोना 50,000 को पार कर गया था। तब कोरोना संक्रमण का दौर था। लेकिन अब बिना किसी बड़ी वजह के सोने-चांदी की कीमत में तेजी आ रही है। ऐसे में लगता है कि भविष्य में सोने की कीमत में और अधिक इजाफा हो सकता है। जिसकी वजह से 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत अगले कुछ महीनों में 55,000 तक जा सकती है।...

दो युवक महाराष्ट्र से 19 साल की युवती का किडनेप कर राजस्थान लेकर आए। रुपयों के बदले दलाल को बेच दिया। इस दौरान दलाल के साथियों ने रेप किया। इसके बाद दो बार शादी करा दी। मौका देखकर लड़की ने इंस्टाग्राम के जरिए वॉइस मैसेज भेजकर अपनी दोस्त को आपबीती बताई। पुलिस ने मामले में आज चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।सीकर आए महाराष्ट्र पुलिस के सब इंस्पेक्टर टीएम ढाकुलकर ने बताया कि 26 दिसंबर 2021 को नागपुर के पांचपावली थाने में युवती की बहन ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। तलाश करते हुए युवती को रींगस के पुरोहित का बास से पकड़ा गया। पूछताछ में लड़की ने बताया कि उसके साथ रेप भी हुआ है। 5 जनवरी को आईपीसी की धारा 363, 366, 376, 370 व 343 में मामला दर्ज किया गया। किडनेप करने वाले दोनों आरोपियों अन्नु खान व सलमान खान को नागपुर से गिरफ्तार किया गया।आरोपियों को महाराष्ट्र लेकर जाएगी पुलिस,जांच करते हुए 16 फरवरी को जयपुर के रहने वाले दलाल गीता व बधाल के रहने वाले अशोक पुत्र बद्री प्रसाद शर्मा को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आरोपी अशोक शर्मा की निशानदेही पर लड़की को खरीदकर नकली शादी करने और रेप करने के चार आरोपी विजय निवासी बधाल, सागर निवासी बधाल, मुकेश निवासी पुरोहित का बास और संजय निवासी लाडखानी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को रींगस एसीजेएम कोर्ट में पेश कर महाराष्ट्र ले जाकर पूछताछ की जाएगी।...

साथ ही इंटरनेशनल मार्केट में नेचुरल गैस की कीमत भी बढ़ रही है। इससे देश के अंदर एलपीजी  और सीएनजी की कीमतें भी बढ़ने की पूरी संभावना है। यूक्रेन और रूस विवाद से सोने के दामों को भी सपोर्ट मिल रहा है। इसी का नतीजा है कि ये 50,500 रुपए का लेवल पार कर गया है। इन दोनों देशों के विवाद के चलते कॉपर और एल्यूमीनियम के दामों में भी तेजी देखी जा सकती है।उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित 5 राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर बड़ा झटका लग सकता है। विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने हैं। इसके बाद पेट्रोल-डीजल महंगे हो सकते हैं, क्योंकि कच्चे तेल के दाम 8 साल के हाई लेवल पर जा पहुंचे हैं। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में 15 से 20 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है।आईआईएफएल  सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि तेल कंपनियों ने 3 नवंबर से पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि तब से अब तक कच्चा तेल 15 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा महंगा हो गया है। आगे भी इसमें तेजी जारी रह सकती है। आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकती हैं। ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जल्द ही 15 से 20 रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हो सकती है। कच्चे तेल के इंटरनेशनल मार्केट में 1 डॉलर प्रति बैरल महंगा होने पर पेट्रोल-डीजल की कीमत में प्रति लीटर 50-60 पैसे तक का इजाफा होता है।...

छत्तीसगढ़ में स्कूलों में सभी परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी। सरकार ने सोमवार को इस पर स्टैंड स्पष्ट कर दिया है। लोक शिक्षण संचालक सुनील जैन ने कहा, सरकार का आदेश बिल्कुल स्पष्ट है। परीक्षा ऑफलाइन ही कराई जाएगी। बिलासपुर के केवल एक स्कूल ने ऑनलाइन परीक्षा कराने का प्रस्ताव दिया था, उस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।दरअसल, स्कूलों में परीक्षा को लेकर पिछले एक सप्ताह से भ्रम फैला हुआ था।  ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है। बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय भी इस मांग को लेकर माहौल बनाने में लगे हैं। पिछली 17 फरवरी को बिलासपुर में स्कूल शिक्षा संभाग के संयुक्त संचालक ने स्थानीय सेंट फ्रांसिस स्कूल प्रबंधन को एक पत्र भेजा। इसमें उन्होंने कहा, स्कूल शिक्षा संचालक की ओर से सभी सरकारी और निजी स्कूलों में स्थानीय परीक्षाएं ऑनलाइन कराए जाने का निर्देश हुआ है। बोर्ड की परीक्षाएं नियमानुसार होंगी। संयुक्त संचालक ने लिखा, संचालक लोक शिक्षण के निर्देश के मुताबिक स्थानीय व्यवस्था एवं कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुए समस्त ऑनलाइन परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएं। इस पत्र में उन्होंने विधायक शैलेश पाण्डेय की सिफारिश का भी हवाला दिया था। इसके बाद बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने भी सभी स्कूलों में परीक्षाएं ऑनलाइन कराने की बात कहना शुरू कर दिया। इसको लेकर पूरे प्रदेश में भ्रम फैला।...

रायसेन में एक डॉक्टर ने कोरोना काल में मां की मौत पर मृत्यु भोज नहीं करवाया और उस राशि से एक गरीब परिवार की बेटी की शादी कराकर मिसाल पेश की। 19 फरवरी को गरीब बेटी का विवाह कराकर उसका कन्या दान भी किया। ऐसा कर डॉक्टर ने जहां अपना सामाजिक सरोकार निभाया। वहीं मृत्यु भोज जैसी कुरीति के खिलाफ बड़ा संदेश भी दिया।दरअसल शहर के रामलीला मैदान के पास क्लीनिक चलाने वाले डॉ. राजेश लोधी की माताजी लीला बाई लोधी का स्वर्गवास कोविड की दूसरी लहर में 23 अप्रैल 2021 को हो गया था। उनके स्वर्गवास के बाद डॉ राजेश लोधी ने समाज को मृत्यु भोज नहीं कराया। इस दौरान उन्होंने तय कर लिया कि मृत्यु भोज न देने से जो राशि बची है, उस राशि काे किसी गरीब पर खर्च करना है। इसके बाद उन्होंने गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की एक बेटी का विवाह कराकर पिता की तरह कन्यादान कर अपना संकल्प पूरा किया।...

उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान हुआ है। इस दौरान कानपुर के किदवईनगर में कथित तौर पर फर्जी मतदान की बात सामने आई है। यहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का ही फर्जी वोट डाल दिया गया। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रशासन के सामने अपना विरोध जताया है। पार्टी सांसद संजय सिंह ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है।राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश में प्रभारी संजय सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- कानपुर की किदवई नगर विधान सभा सीट से आप प्रत्याशी विवेक द्विवेदी का वोट उनके पहुँचने से पहले किसी ने डाल दिया। जब पहचान पत्र पर फ़ोटो है तो किसी दूसरे ने वोट कैसे डाल दिया? जब शिकायत की गई तो देखिए पुलिस ने किस तरह से घेराबंदी कर ली। संजय सिंह ने चुनाव आयोग को भी अपने ट्वीट में टैग किया है।...

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज स्थित ठिकानों से अकूत संपत्ति मिलने के बाद वो मीडिया ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में आ गए थे। तो वहीं अब पीयूष जैन की मुश्किले और बढ़ने वाली है। दरअसल, पीयूष जैन के ठिकानों से बरामद 196.45 करोड़ रुपए नकद और 23 किलो सोना जिसकी कीमत करीब 11 करोड़ रुपए काले धन की श्रेणी में आएगा। ऐसे में उस पर 107 फीसदी टैक्स व जुर्माना लगेगा। ऐसे में पीयूष जैन का जमा किया हुआ धन सरकारी खजाने में जमा हो जाएगा। इतना ही नहीं, पीयूष जैन को करीब 14 से 16 करोड़ रुपए तक का जुर्माना भी लग सकता है।23 दिसंबर 2021 को जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) और आईटी की संयुक्त टीम ने पीयूष जैन के कानपुर और 24 दिसंबर की शाम कन्नौज स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। करीब छह दिनों तक चली छापेमारी में 196.45 करोड़ रुपए कैश मिला था। इतनी बड़ी रिकवरी होने के बाद डीजीजीआई ने पीयूष जैन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जहां से पीयूष को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में कानपुर जिला जेल भेज दिया गया था। इस वक्त पीयूष जेल में बंद है।पीयूष ने खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा
वहीं, 22 किलो सोने की सिल्ली मिली थी। इसमें 12 किलो विदेशी सोना था। इसकी जांच अलग से डीआरआई कर रही है। डीजीजीआई इस मामले में अभी भी जांच कर रही है। पीयूष जैन ने जेल में बंद काली कमाई बचाने के लिए कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था। लेकिन पीयूष को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीजीजीआई की जांच व पूछताछ में उसने स्वीकारा था कि उसके पास से बरामद रकम जीएसटी चोरी की है। इसलिए टैक्स और जुर्माना सहित 52 करोड़ रुपये काट कर शेष राशि लौटा दी जाए।पीयूष जैन के घर से जानें कितना मिला कैश-डीजीजीआई ने कैश के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि पीयूष के कानपुर स्थित घर से 177.45 करोड़ रुपए का कैश बरामद हुआ है। तो कन्नौज स्थित घर से 19 करोड़ रुपए का कैश मिला है। वहीं, 23 किलो सोने के बिस्कुट भी मिली है, जिसकी कीमत करीब 11 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा, चंदन की लकड़ी का तेल भी मिला है, जो 600 किलो है और उसकी कीमत 6 करोड़ रुपए है। इस तरह से डीजीजीआई की टीम ने कैश और सामान सहित कुल 213.45 करोड़ रुपए जब्त किए हैं।...

हरियाणा के पलवल में फेसबुक पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर एक साइबर कैफे संचालक से 3 लाख रुपए ऐंठ लिए। बार-बार रुपए मांगने और बदनाम करने की धमकियों से परेशान होकर कैफे संचालक ने जहर खाकर जान गंवा दी। कैंप थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने और आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पलवल के कैंप थाना प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि अलीगढ़ रोड़ स्थित राजीव नगर निवासी कृष्णा उर्फ कविता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह ब्यूटी पार्लर का काम करती है। उसके पति विजय पाल ने एक दुकान में गोपाल के नाम से साइबर कैफे खोला हुआ था। पति विजय पाल कुछ दिन से परेशान रहते थे।पूछने पर बताया कि एक व्यक्ति उसके मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर फेसबुक पर उन्हें वायरल करने की धमकी देता है। बार-बार फोन करके उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है और रुपए की मांग कर रहा है। विजय पाल ने कई बार में उनके पास फोन पे से तीन लाख रुपए डाल भी दिए थे। विजय पाल को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही थी।कैफे संचालक ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर 17 फरवरी को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पैसे मांगने व उनके द्वारा आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देने के डर से कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। अब अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।...

रतलाम में एक युवक ने पत्नी को बीच सड़क पर जमकर पीटा। उसे लगातार कई थप्पड़ मारे और पेट में लात मारकर गिरा दिया, इसके बाद भी दिल नहीं भरा तो फिर गर्दन पकड़कर धक्का दे दिया। पीड़िता ने बताया कि उसका पति दूसरी शादी की तैयारी में है। इसी बात को लेकर वो शुक्रवार रात उससे बात करने ससुराल पहुंची थी। जिससे नाराज पति ने बड़ी बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी। इसका वीडियो भी सामने आया है।रतलाम के कस्तूरबा नगर में रहने वाली पिंकी ने 3 साल पहले जवाहर नगर में रहने वाले दीपक टांक से लव मैरिज की थी। दीपक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। पिंकी भी उसकी कंपनी में काम करती थी। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और दोनों ने परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली। शादी के बाद दीपक अपना घर छोड़कर जवाहर नगर में ही किराए से रहने लगा। कुछ ही महीनों बाद पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगे। जिसके बाद करीब 3 महीने पहले दीपक अपने घर वापस चला गया।
...

इंदौर के एक पुलिसकर्मी ने पहले एक युवती संग प्यार का नाटक किया, फिर शादी का झांसा देकर दो साल तक संबंध बनाए और अब शादी से इनकार कर दिया। शादी को लेकर युवती और आरक्षक के बीच कई बार विवाद भी हुए। आरोपी से परेशान पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।दरअसल, इंदौर के समीप अलीराजपुर जिले की रहने वाली युवति MA स्टूडेंट है। वह संविदा शिक्षक की तैयारी कर रही है। महिला थाने की उपनिरीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से पीड़िता के इंदौर डीआरपी लाइन में पदस्थ आरक्षक मुकाम सिंह बघेल के साथ संबंध थे।मुकाम सिंह लंबे समय से उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा था। शादी की बात पर युवती और आरक्षक के बीच कई बार विवाद भी हुआ। आरोपी के इनकार करने पर पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद डीआरपी लाइन में पदस्थ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।...

कर्नाटक के मैसूर शहर के एक निजी कॉलेज ने शुक्रवार को अपना यूनिफॉर्म रूल रद्द कर दिया है। मुस्लिम छात्रों को हिजाब के साथ कक्षाओं में बैठने की इजाजत दे दी है। इस तरह का फैसला करने वाला यह राज्य का पहला कॉलेज बन गया है।मैसूर के डीडीपीयू डीके श्रीनिवास मूर्ति ने बताया कि शुक्रवार को चार छात्राओं ने बिना हिजाब के कक्षाओं में जाने से इनकार कर दिया और प्रदर्शन करने लगे। कुछ संगठनों ने उन्हें समर्थन दिया। मैंने आज कॉलेज का दौरा किया और सभी से चर्चा की। इस बीच, कॉलेज ने घोषणा की कि यूनिफॉर्म रूल को रद्द करने का फैसला लिया गया है।कोडागु में मदिकेरी के फील्ड मार्शल केएम करियप्पा कॉलेज के मुस्लिम छात्रों ने कैंपस में प्रवेश करने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि जब तक लड़कियों को हिजाब पहनकर अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाती, तब तक कैंपस में नहीं जाएंगे।हिजाब को हटाने से इनकार के बाद कॉलेज में छुट्टी,क्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों के 6 से अधिक कॉलेजों में छात्रों ने प्रर्दशन किया। जिदेकल्लू के गवर्नमेंट फर्स्ट ग्रेड कॉलेज में तीन छात्रों ने हिजाब को हटाने से इनकार कर दिया। विवाद बढ़ने के बाद कॉलेज में छुट्टी घोषित कर दी गई।30 छात्राओं के खिलाफ FIR दर्ज,उधर, कर्नाटक हाई कोर्ट के अंतरिम आदेश के बावजूद तुमकुर में गर्ल्स एम्प्रेस गवर्नमेंट पीयू कॉलेज में छात्राएं पिछले दो दिनों से हिजाब पहन कर प्रवेश करने की मांग कर रही हैं। इस पर कॉलेज के प्रिंसिपल ने तुमकुर सिटी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने 30 छात्राओं के खिलाफ FIR दर्ज की है। इनमें वो छात्राएं शामिल हैं, जिन्होंने 17 और 18 फरवरी को हिजाब नियम के खिलाफ हंगामा किया था।आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई,कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र की चेतावनी के बाद यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने 16 फरवरी को स्कूल खुलने के साथ ही सख्त हिदायत दी थी कि अब कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। इसके चलते पुलिस को अंतरिम आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था।...

छतरपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां शादी के बाद सिर्फ तीन दिन अपने पति के साथ रहने के बाद पत्नी मायके चली गई। पति ने SP को एप्लीकेशन देते हुए कहा- साहब, मेरी पत्नी बहुत सुंदर है। स्मार्ट और पढ़ी-लिखी है। मैं अपने पत्नी जैसा सुंदर और स्मार्ट नहीं हूं। मैं उसे लेने गया तो ससुरालवालों ने कमरे में बंद करके पीटा। साहब, उसे बुलवा दो...।पत्नी को लाने गया तो ससुराल वालों ने पीटा-बांदा (उत्तरप्रदेश) के मटोंध गांव के नंदू पाल की शादी 30 अप्रैल 2021 को लवकुशनगर थानाक्षेत्र के नगरौली गांव की रीना पाल के साथ हुई थी। उसने बताया कि 16 फरवरी को वह पत्नी को लाने ससुराल गया था। ससुरालवालों ने उसे पत्नी से मिलने तक नहीं दिया और पत्नी भी मिलने तक नहीं आई। अपनी पत्नी से एक मुलाकात करवाने के लिए वह ससुराल के लोगों से मिन्नतें करता रहा, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।...

हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई 5वें दिन भी बेनतीजा रही। बेंच ने शुक्रवार को दोबारा सुनवाई का निर्देश दिया। जहां एटॉर्नी जनरल (AG) प्रभुलिंग नवदगी दलीलें देंगे। 5 छात्राओं के वकील एएम डार ने कोर्ट से मांग की कि सरकार के आदेश से उन लोगों पर असर पड़ेगा जो हिजाब पहनते हैं। यह असंवैधानिक है।इसके बाद कोर्ट ने डार से मौजूदा याचिका वापस लेकर नई याचिका लगाने कहा। शुक्रवार को कोर्ट बाकी बची 7 याचिकाओं के आधार पर ही सुनवाई करेगा।हिजाब को लेकर लगाई गई एक अन्य याचिका में डॉ. कुलकर्णी ने कोर्ट के सामने कहा कि कृपया शुक्रवार और रमजान के दौरान हिजाब पहनने की अनुमति दें। 5वें दिन की सुनवाई के बीच नई याचिकाएं आने पर चीफ जस्टिस ने याचिकर्ताओं से कहा कि हम चार याचिकाएं सुन चुके हैं, 4 बाकी हैं। हमें नहीं पता कि आप इसके लिए और कितना टाइम लेंगे। हम इसके लिए और ज्यादा समय नहीं दे सकते।बेंच ने एडवोकेट रहमतुल्लाह कोतवाल की याचिका, जनहित याचिका अधिनियम 2018 के तहत न होने के कारण खारिज कर दी। इसके पहले वकील ने बिना पहचान बताए ही दलील शुरू की तो जस्टिस दीक्षित ने उनसे पूछा कि आप इतने महत्वपूर्ण और गंभीर मामले में कोर्ट का समय बर्बाद कर रहे हैं, पेजिनेशन ठीक नहीं है, पहले अपनी पहचान बताओ, तुम हो कौन?...

एंटी कोरोना Molnupiravir Pills की सुरक्षा को लेकर चिंताएं की जा रही है, इसके बावजूद भारत में इसके लॉचिंग के पहले ही महीने में इस दवा की धुंआधार बिक्री हुई। डेटा से पता चलता है कि एंटी कोविड Molnupiravir Pills की सुरक्षा के लेकर चिंताओं के बावजूद, भारतीयों ने इसके लॉन्च के पहले महीने के भीतर 50 करोड़ रुपये की लगभग 1.2 करोड़ गोलियां खरीदी हैं।स्वास्थ्य अनुसंधान फर्म IQVIA द्वारा दी गई ताजा जानकारी के अनसुार 46.5 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है इस दवा ने जस्व के मामले में सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है। देश के शीर्ष स्वास्थ्य नियामक ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा दिसंबर के अंतिम हफ्ते में पहली ओरल -कोविड दवा Molnupiravir Pills को मंजूरी दी गई थी।ये कंपनियां बना रही हैं दवा-टोरेंट, सिप्ला, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, नैटको, माइलान, हेटेरो और ऑप्टिमस सहित तेरह भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनियों को Molnupiravir Pills बनाने की मंजूरी दी गई थी, जिसे अमेरिकी फार्मा दिग्गज के सहयोग से यूएस-आधारित बायोटेक्नोलॉजी कंपनी रिजबैक बायोथेरेप्यूटिक्स द्वारा विकसित किया जा रहा है।...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत के लोगों की ऊर्जा जरूरतें अगले 20 वर्षों में दोगुनी हो जाने की उम्मीद है. साथ ही, उन्होंने विकसित देशों से वित्त और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर अपने वादों को पूरा करने का आग्रह किया.प्रधानमंत्री ने 21वें विश्व सतत विकास सम्मेलन (WSDS-22) के उदघाटन भाषण में कहा कि पर्यावरणीय धारणनीयता केवल जलवायु न्याय से ही हासिल की जा सकती है. उन्होंने कहा कि भारत के लोगों की ऊर्जा जरूरतें अगले 20 वर्षों में दोगुनी हो जाने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ऊर्जा उपलब्ध कराने से इनकार करना लाखों लोगों को जीने से मना करने जैसा होगा. सफल जलवायु कार्रवाई के लिए पर्याप्त वित्त उपलब्ध होने की भी जरूरत है. इसके लिए, विकसित देशों को वित्त और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर अपने वादे पूरे करने की जरूरत है.’’ उन्होंने कहा कि भारत जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र रूपरेखा समझौता (UNFCCC) के तहत वादों को पूरा करने में यकीन करता है. मोदी ने कहा कि हम यूएनएफसीसीसी के तहत किये गये अपने सभी वादों को पूरा करने में दृढ़ विश्वास रखते हैं. हमने ग्लासगो में हुए सीओपी-26 के दौरान भी अपनी आकांक्षाओं से अवगत कराया था...

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 4 दिन बाद मतदान होना है। इसके लिए बीजेपी, कांग्रेस, आज और अकाली दल जैसी मुख्य पार्टियां पूरे दम-खम से मैदान में हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाया है। कवि कुमार विश्वास ने कहा कि अरविंद केजरीवाल खालिस्तान समर्थक है, वो आदमी सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।कुमार विश्वास ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल हमेशा से ही खालिस्तान के समर्थन में रहे हैं। जब मैं उनके साथ था तो वह मुझे अपनी योजनाओं के बारे में बताते रहते थे। एक दिन उन्होंने मुझसे कहा- मैं या तो पंजाब राज्य का सीएम बनूंगा या फिर आजाद राष्ट्र का पहला पीएम बनूंगा।...

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में 18 साल की विवाहिता से गैंगरेप के बाद हत्या की रोंगेटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। महिला के परिवार के लोगों को महिला का शव नग्न अवस्था में घर के पास नहर पर पड़ा मिला। महिला के शरीर पर चोट के कई निशान हैं। पति समेत 6 लोगों के खिलाफ गैंगरेप और हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।बाराबंकी नगर कोतवाली क्षेत्र में 18 साल की विवाहिता का शव नग्न अवस्था में नहर पर पड़ा मिला है। महिला के ​परिवार का आरोप है कि पीड़िता के पति के दोस्तों ने गैंगरेप किया है। उन लोगों ने पहले पति को शराब पिलाई। जब पति नशे में धुत हो गया। उसके बाद महिला के साथ इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। बाद में आरोपियों ने शव को बिना कपड़ों के नहर के पास फेंक दिया।...

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मंगलवार दोपहर में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी। सीएम चौहान ने कहा कि उन्हें हल्के लक्षण हैं, इसलिए वे कुछ दिनों तक आइसोलेट रहेंगे। वर्चुअल रूप से काम जारी रखेंगे। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट होने की अपील भी की है। सीएम शिवराज दूसरी बार संक्रमित हुए हैं। वे कोरोना की पहली लहर में 25 जुलाई 2020 भी संक्रमित हुए थे। इसके बाद वे 14 दिनों तक भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती रहे थे।सीएम ने ट्वीट किया कि 'मैंने आरटीपीसीआर कोविड-19 टेस्ट कराया है, जिसमें मैं पॉजिटिव आया हूं। मुझे सामान्य लक्षण हैं। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है। आगामी सभी कार्य मैं वर्चुअली करूंगा। उन्होंने आगे लिखा कि कल संत शिरोमणि रविदास जयंती के कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल रहूंगा। मेरे सम्पर्क में आने वाले सभी साथियों से निवेदन है कि वे टेस्ट करवा लें। साथ ही यह आग्रह है कि मेरे संपर्क में आने वाले सभी साथी भी तुरंत प्रभाव से अपने आप को आइसोलेट कर लें।...

MP में मनचलों को युवती पर अश्लील कमेंट करना भारी पड़ गया। युवती ने मनचलों को चप्पल से जमकर पीटा। मामला छतरपुर के नौगांव का है। ढाबे में दो युवक खाना खाने आए थे। खाना खाने के बाद जब पेमेंट करने की बारी आई तो वे आनाकानी करने लगे। ढाबा संचालक की बहन भी उस दौरान काम में हाथ बंटा रही थी। वह आई तो बदमाशों ने उस पर भी अश्लील कमेंट्स किए। ढाबा संचालक ने इसका विरोध किया, तो बदमाश मारपीट पर उतारू हो गए।ये देख बहन ने बाहर आकर लोगों से मदद मांगी। जिसके बाद ढाबा संचालक और पब्लिक ने युवकों को पकड़कर उनकी धुनाई कर दी। इस दौरान महिला ने भी आरोपियों के बाल पकड़कर उन्हें चप्पलों से पीटकर अपना गुस्सा उतारा। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़ा, तो इनके पास हथियार भी मिले। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
...

हरियाणा के पलवल जिले के फुलवाड़ी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मायके के लोगों ने ससुराल पक्ष पर जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। सदर थाना पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सदर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि पातली गेट निवासी ध्रुव ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 18 जुलाई 2021 को उन्होंने अपनी बहन सुनीता की शादी फुलवाड़ी गांव निवासी महेश के साथ की थी। शादी में हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और दहेज की मांग को लेकर सुनीता को आए दिन प्रताड़ित करने लगे।अब बीती रात को करीब 11 बजे उनके पास फुलवाड़ी से फोन आया कि सुनीता की तबियत खराब है और वह फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। वह परिजनों के साथ मौके पहुंचा और देखा तो सुनीता की मौत हो चुकी थी और सुनीता के ससुराल वाले वहां से गायब थे...

छिंदवाड़ा के चर्च कंपाउंड में अमानवीयता का एक मामला सामने आया है। यहां एक पादरी ने कुत्ते को एयर गन से गोली मारकर घायल कर दिया जिसे कुछ युवाओं ने तत्काल पशु चिकित्सालय ले गए जहां कुत्ते का उपचार जारी है। पुलिस के मुताबिक घटना रविवार रात 10:30 बजे की है। चर्च कंपाउंड में रहने वाला रूपेश पिता सोमलाल उइके रामा कोना में पादरी है। इस पादरी ने पिछले दिनों बटेर खरीद कर लाया था जिसे मोहल्ले के एक कुत्ते ने घर में घुसकर खा गया। जिससे खफा होकर इसने अपने घर में रखी एयर गन से कुत्ते को गोली मार दी।कुत्ते को तड़पता देख कुछ युवाओं ने मानवीयता दिखाते हुए उसे तत्काल कुत्ते को घायल हालत में पशु चिकित्सालय लेकर गए जहां उसका उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश देखा जा रहा है वहीं उन्होंने ऐसे अमानवीय कृत्य करने वाले पादरी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।...

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 15 के सेट पर आग लगने की जानकारी सामने आई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुट गई हैं। राहत की बात है कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। आग लगने की वजहों के बारे में ज्यादा जानकारी का इंतजार है। बिग बॉस का सेट मुंबई के फिल्म सिटी में स्थित है। हाल ही में शो का फिनाले खत्म हुआ है। सलमान खान ने ग्रैंड फिनाले में तेजस्वी प्रकाश को विजेता घोषित किया था।बिग बॉस 15 का प्रसारण अक्टूबर में हुआ और यह 30 जनवरी को खत्म हुआ। शो की ट्रॉफी तेजस्वी प्रकाश अपने नाम करने में कामयाब रहीं। वह शुरुआत से ही शो में सभी कंटेस्टेंट पर भारी पड़ीं। साथ ही टीवी का जाना-पहचाना चेहरा होने की वजह से उनकी पहले से ही फैन फॉलोइंग ज्यादा थी। शो जीतने पर तेजस्वी को ट्रॉफी के साथ 40 लाख रुपये कैश दिया गया। दूसरे स्थान पर प्रतीक सहजपाल रहे और तीसरे स्थान पर करण कुंद्रा थे।बिग बॉस 15 के अन्य मुख्य कंटेस्टेंट में शमिता शेट्टी, सिंबा नागपाल, उमर रियाज, जय भानुशाली थे। शुरुआत में शो की टीआरपी ज्यादा अच्छी नहीं जा रही थी जिसकी वजह से मेकर्स ने राखी सावंत, रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी को वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री दी। खासकर राखी ने शो को काफी दिलचस्प बना दिया था और वह लोगों का खूब मनोरंजन करती दिखीं। बिग बॉस में राखी के साथ उनके पति रितेश भी पहुंचे थे। दोनों की शादी को लेकर भी काफी विवाद रहा हालांकि शो को इससे जरूर फायदा मिला।...

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शनिवार को समाप्त हो गया और अब सोमवार 14 फरवरी को मतदान होगा। लेकिन इस दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने यूपी में एक बार भी चुनाव प्रचार नहीं किया। ऐसा नहीं है कि राहुल प्रचार के लिए ही नहीं उतरे हैं। उन्होंने बाकी के तीन चुनावी राज्यों में कांग्रेस के लिए प्रचार किया है। लेकिन राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य में कोई रैली या डोर-टू-डोर अभियान नहीं किया है।राज्य में कांग्रेस के प्रचार अभियान का नेतृत्व पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कर रही हैं। लगभग 30 वर्षों में यह पहली बार है जब कांग्रेस उत्तर प्रदेश की लगभग सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। प्रियंका गांधी चुनाव में पार्टी का चेहरा हैं और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ बड़े पैमाने पर प्रचार कर रही हैं। पार्टी नेता सचिन पायलट और दीपेंद्र हुड्डा ने भी उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले दो चरणों में प्रचार किया है।राहुल गांधी गोवा, उत्तराखंड और पंजाब में प्रचार कर चुके हैं। वह उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए पार्टी के 'युवा घोषणापत्र' को लॉन्च करने के लिए प्रियंका गांधी के साथ दिल्ली में मौजूद थे। उन्होंने दिसंबर में अमेठी का दौरा किया था। वे इस निर्वाचन क्षेत्र से 2019 के लोकसभा चुनावों में हार गए थे। लेकिन राहुल ने अमेठी का दौरा तब किया था जब चुनाव की घोषणा नहीं की गई थी। बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले दो चरणों के लिए राहुल गांधी स्टार प्रचारकों की सूची में थे।कांग्रेस के एक सूत्र ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आने वाले दिनों में राज्य में एक साथ चुनाव प्रचार करेंगे। 16 फरवरी को कानपुर में एक रैली की योजना बनाई जा रही है और पार्टी के दोनों नेताओं के इसे संबोधित करने की उम्मीद है। प्रियंका गांधी ने गोवा, उत्तराखंड और पंजाब में चुनाव प्रचार के अलावा उत्तर प्रदेश में 18 से अधिक रोड शो, डोर-टू-डोर अभियान और रैलियां की हैं। राहुल गांधी ने गोवा, पंजाब और उत्तराखंड में 12 से अधिक प्रचार कार्यक्रमों को संबोधित किया है।पार्टी उत्तर प्रदेश में कड़ी लड़ाई लड़ रही है और पार्टी के कुछ नेताओं का मानना है कि उनके अभियान में शामिल होने से पार्टी के प्रयास में और तेजी आएगी। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था और राहुल गांधी ने राज्य में बड़े पैमाने पर प्रचार किया था। ...

दिल्ली से सटे गुरुग्राम  में एक दिव्यांग महिला को कथित तौर पर एक प्रसिद्ध रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं देने का मामला सामने आया है। दिव्यांग महिला ने उसे रेस्टोरेंट के स्टाफ में उसे प्रवेश करने से रोकने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि वो व्हीलचेयर पर थी, इसलिए रेस्टोरेंट के स्टाफ ने उसे यह कहते हुए एंट्री देने से मना कर दिया कि उसकी वजह से दूसरे ग्राहकों को परेशानी होगी महिला सृष्टि पांडेय ने आपबीती बताते हुए ट्विटर पर कई पोस्ट डाले हैं। महिला अपनी सहेली और उसके परिवार के साथ उस रेस्टोरेंट मे गई थी l महिला का पोस्ट वायरल होने के बाद हरकत में आई गुरुग्राम पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेने की बात कही है l पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए उनसे डिटेल मांगी है। यह पोस्ट ट्विटर पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।पीड़ित महिला सृष्टि ने एक लंबे ट्विटर थ्रेड में कहा कि मैं कल रात अपने सबसे अच्छे दोस्त और उसके परिवार के साथ रास्ता गुड़गांव रेस्टोरेंट @raastagurgaon गई थी। इतने लंबे समय में यह मेरी पहली आउटिंग में से एक थी और मैं मजे करना चाहती थी। भैया (मेरे दोस्त के बड़े भाई) ने चार लोगों के लिए एक टेबल मांगी। डेस्क पर मौजूद कर्मचारियों ने उसे दो बार नजरअंदाज किया। ...

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सुपरमार्केट और किराना दुकानों पर शराब की बिक्री की अनुमति देने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले के विरूद्ध अपनी प्रस्तावित भूख हड़ताल वापस ले ली है और कहा कि राज्य सरकार ने आश्वासन दिया है कि वह इस नीति पर आगे बढ़ने से पूर्व नागरिकों के विचारों पर गौर करेगी. अहमदनगर जिले में हजारे के रालेगणसिद्धि गांव में रविवार को एक ‘ग्राम सभा’ हुई थी.हजारे ने बाद में कहा कि मैंने ग्रामीणों से कहा कि अब राज्य सरकार ने मंत्रिमंडल के फैसले को नागरिकों के सामने उनके सुझावों एवं आपत्तियों के लिए रखने का निर्णय लिया है और केवल उनकी मंजूरी के बाद ही सरकार अंतिम फैसला करेगी. इसलिए मैंने कल की भूख हड़ताल निलंबित करने का फैसला किया है. कुछ दिन पहले हजारे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर उनसे कहा था कि राज्य के लोगों ने मांग की कि सुपरमार्केट और किराना दुकानों पर शराब की बिक्री की अनुमति संबंधी नीति वापस ली जाए....

आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान बड़ी घटना घट गई। पूरी नीलामी की एंकरिंग कर रहे ह्यूज एडमीड्स अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। ब्रिटेन के रहने वाले ह्यूज को मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया है। ऑक्शन को तुरंत रोक दिया गया है। अब नीलामी दोबारा शुरू हो गई है। ह्यूज एडमीड्स की जगह चारू शर्मा ने एंकरिंग की। यह घटना तब हुई जब वे श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा की बोली लगा रहे थे।IPL ने ट्वीट कर लिखा- ऑक्शनर ह्यूग एडमीड्स नीलामी के दौरान पोस्टुरल हाइपोटेंशन के चलते अचानक से गिर गए। इस घटना के तुरंत बाद मेडिकल टीम ने उनका इलाज किया और फिलहाल उनकी हालत बेहतर है।...

शादियों में हर्ष फायरिंग के दौरान कई बार हादसे हो जाते हैं। बावजूद इसके लोग सबक लेने को तैयार नहीं हैं। ग्वालियर में भी एक शादी में हर्ष फायरिंग की गई। दूल्हे के दोस्त लगातार हवाई फायरिंग करते हुए दूल्हे को मंडप तक लाए। जिसका वीडियो सामने आया है। ये वीडियो उपनगर मुरार का बताया जा रहा है।वीडियो एक शादी समारोह का है। इसमें कुछ लोग हवाई फायरिंग करते हुए दूल्हे को मंडप तक ले जा रहे हैं। ये लाेग दूल्हे के दोस्त बताए जा रहे हैं। शादी में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल थे। वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है। क्राइम ब्रांच ने इसकी जांच शुरू कर दी है। ASP राजेश दंडोतिया ने मुरार थाना पुलिस को मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये शादी उपनगर मुरार के खेरिया गांव में स्थित मैरिज गार्डन में हुई। पुलिस ने मैरिज गार्डन के CCTV फुटेज निकलवाए हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो शुक्रवार का है। जिसमें दिख रहा है कि दूल्हे के दोनों ओर चल रहे युवा फायरिंग कर रहे हैं। उनकी बंदूक का निशाना कभी नीचे की ओर, तो कभी आसमान की ओर रहा। वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।...

झुंझुनूं की बेटी राधिका ने CA फाइनल परीक्षा को देश में टॉप किया है। रिजल्ट की घोषणा 10 फरवरी को हुई थी। मुकुंदगढ़ में जन्मी राधिका बेरीवाला ने 800 में से 640 अंक (80%) हासिल किए हैं। राधिका की पूरी पढ़ाई सूरत में हुई है।खास बात ये है कि राधिका का पूरा परिवार ही मेरिट लिस्ट वाला है। सूरत में व्यवसाय करने वाले उसके पिता चौथमल भी राजस्थान बोर्ड की मेरिट में जगह बना चुके हैं। पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने झुंझुनूं आई राधिका से दैनिक भास्कर ने बात की।हार्ड वर्किंग का शॉर्टकट नहींराधिका ने कहा- हार्ड वर्किंग का कोई शॉर्टकट नहीं होता। परीक्षा के लिए पूरी मेहनत की। परिजनों का सहयोग रहा। बेटियों को मौका दिया जाए तो वे चांद पर भी जा सकती हैं। राधिका ने बताया कि सफल होने का भरोसा था, लेकिन देश में टॉप आऊंगी, ये नहीं सोचा था। राधिका का रिजल्ट आया, तो घर में शादी का माहौल था। इससे बेटी की सफलता पर खुशी चौगुनी हो गई।पूरा परिवार पढ़ाई में शानदार दसवीं में राधिका के 10 CGPA तथा बारहवीं में 96.40 फीसदी अंक आए थे। उसने CBSE से पढ़ाई की। उसके छोटे भाई प्रियांशु ने भी गुरुवार को ही CA फाउंडेशन प्रथम लेवल परीक्षा उत्तीर्ण की है। पिता चौथमल व मां आशा ने बताया कि झुंझुनूं में वे सपरिवार शादी में आए हैं। बेटी ने जो नाम कमाया है, उसे जीवन भर नही भूल सकते। शादी के बीच बेटी के परिणाम ने आंखों में खुशियों के आंसू ला दिए।राधिका के पिता भी आए थे मेरिट मेंराधिका के पिता चौथमल खुद भी राजस्थान बोर्ड के टॉपर रह चुके हैं। वे 10वीं में स्टेट मेरिट में सातवें तथा 12वीं कॉमर्स में स्टेट मेरिट में चौथे स्थान पर थे। उनका सपना था कि वे IAS बनें, पर ऐसा हो न सका। उन्होंने सूरत में बिजनेस कर लिया। यह पहला मौका है, जब CA की परीक्षा में जिले के किसी छात्र ने यह सफलता प्राप्त की है। CA में फर्स्ट रैंक लाने वाली राधिका का जन्म मुकुंदगढ़ में हुआ। जब वह एक साल की थी, तो परिवार सूरत शिफ्ट हो गया। कुछ दिन पहले ही राधिका झुंझुनूं में मामा के घर शादी में आई है।...

मध्यप्रदेश में नाइट कर्फ्यू को छोड़कर कोरोना को काबू में करने के लिए लगाए गए सभी प्रतिबंध हटा लिए गए है। अब स्कूल कॉलेज पूरी क्षमता से खुल सकेंगे। साथ ही सभी सामाजिक, व्यावसायिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक, मनोरंजन, खेलकूद और मेले जैसे आयोजन पूरी क्षमता से हो सकेंगे। कोरोना के वर्तमान हालात को देखते हुए सरकार इसके आदेश जारी कर दिए है। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट और एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। जिसे देखते हुए पूर्व में महामारी नियंत्रण के लिए लगाए गए समस्त प्रतिबंध समाप्त किए जाते हैं। सभी स्कूल, कॉलेज और छात्रावास पूर्ण क्षमता से चल सकेंगे। विवाह और अंतिम संस्कार के लिए संख्या का प्रतिबंध भी नहीं रहेगा। आदेश के मुताबिक कलेक्टर ऐसे क्षेत्रों को जहां संक्रमण रोकने के लिए आवश्यक हो, माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर आवश्यक प्रतिबंध लगा सकते हैं। हालांकि रात 11 बजे से 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। तीसरी लहर में कोरोना पर काबू पर के लिए ये प्रतिबंध सबसे पहले लगाया गया था।...

फिरोजाबाद जिले में युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर नारखी थाना में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवती का डाक्टरी परीक्षण कराने के साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती मथुरा से मां के साथ कार में सवार हुई थी। इसी दौरान उसके साथ यह घटना हुई थी। पीड़ित युवती ने बताया कि वह मूलरूप से जालौन की रहने वाली है। भिवानी में वह मां के साथ मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करती है। चार फरवरी को मां के साथ बस द्वारा भिवानी से मथुरा आई थी। इटावा के लिए वाहन नहीं मिला तो उसने कार को हाथ देकर रोका। दोनों कार में बैठकर मथुरा से इटावा के लिए चले थे।पीड़िता की मां को पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर मिलाया पीड़िता की मां का आरोप है कि इस बीच कार चालक राजेश ने उनको पीने के लिए पानी दिया। पानी में नशीला पदार्थ मिला हुआ था। पानी पीने के बाद वह बेहोश हो गई। इस बीच आरोपी ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और नारखी थाना क्षेत्र के बैंदी की पुलिया के समीप मां बेटी को कार से उतार कर फरार हो गया। मंगलवार शाम मां के साथ नारखी थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया। पीड़िता की मां की तहरीर पर नारखी थाना पुलिस ने आरोपी राजेश के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ टूंडला अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। ...

इंदौर में 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा केमेस्ट्री का पेपर बिगड़ने से तनाव में थी। मनस्वी नाम की ये छात्रा ऑनलाइन क्लास के कारण ढंग से पढ़ाई नहीं कर पा रही थी। जिससे उसका केमेस्ट्री सब्जेक्ट कमजोर रह गया। इसे लेकर वो बहुत उलझन में थी। और जब उसका केमेस्ट्री का पेपर बिगड़ गया, तो उसने घर आकर फांसी लगा ली।ये कदम उठाने से पहले उसने सोशल मीडिया पर सर्च किया था कि मरने का सबसे आसान तरीका कौन सा है। छात्रा ने सोशल मीडिया पर पेनलेस सुसाइड के तरीके सर्च किए थे। यह खुलासा छात्रा के परिजनों ने पुलिस के सामने किया है। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल जब्त कर लिया है। परिजनों के बयान के आधार पर उसके सोशल मीडिया अकाउंट चेक किए जाएंगे। छात्रा का नाम मनस्वी वर्मा पिता प्रदीप वर्मा निवासी लाल बहादुर शास्त्री नगर था।मंगलवार को मनस्वी का केमेस्ट्री का पेपर था। वो परीक्षा देकर घर लौटी तो बहुत तनाव में थी। परिजनों ने उससे तनाव का कारण पूछा तो पेपर बिगड़ने की बात कही थी। इस पर परिजनों ने उसे समझाया भी था। सुसाइड के पहले उसने खाना भी नहीं खाया था।...

बागपत के बड़ौत शहर में जूते के थोक कारोबारी ने फेसबुक लाइव पर कैमरे के सामने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की। लाइव वीडियो में कारोबारी को जहर खाता देखकर उनकी पत्नी ने जहर की पुड़िया छीनने को कोशिश की, लेकिन तब तक कारोबारी लोगों से वीडियो का वायरल करने की अपील करते हुए जमीन पर गिर गए। इसके बाद पत्नी ने भी बचा हुआ जहर खा लिया।शोर सुनकर पहुंचे आसपास के दुकानदार पति-पत्नी को अस्पताल ले गए। अस्पताल में पत्नी ने दम तोड़ दिया, जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है। कारोबारी के इस आत्मघाती कदम के पीछे टैक्स सिस्टम के कारण कारोबार में हुए नुकसान को कारण बताया जा रहा है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।बड़ौत के कासिमपुर खेड़ी गांव निवासी राजीव तोमर पिछले 5 साल से सुभाष नगर में पत्नी पूनम और दो बेटों विपुल और रिदम के साथ रह रहे हैं। उनकी बावली रोड पर जूते की दुकान है। वह थोक व्यापारी हैं। पिछले कुछ महीने से उनका कारोबार मंदी की मार झेल रहा था। खर्च चलाने के लिए पड़ोसी दुकानदारों से कर्ज लेना पड़ रहा था।मंगलवार दोपहर 12 बजे राजीव ने फेसबुक पर लाइव वीडियो बनाना शुरू किया। उनकी पत्नी उस वक्त उनसे बात कर रही थीं। वीडियो में वह पत्नी से कहते दिखाई दे रहे हैं कि सरकार तो किसी की सुनती नहीं। तू तो मेरी बात मान ले और बैठ जा। इसके बाद उन्होंने जहर की पुड़िया निकाली। उनकी पत्नी पूनम ने पूछा कि यह क्या है, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और पुड़िया खोलकर जहर खा लिया। फिर पानी पी लिया।
...

कानपुर में मंगलवार को 10 साल के मासूम दलित बच्चे से दरिंदगी की इंतहा पार कर दी गई। नर्वल के सकट बेहटा गांव में घर से खेलने निकले मासूम को पहले अगवा किया गया। इसके बाद उसके साथ ऐसी हैवानियत को अंजाम दिया गया, जिससे दिल्ली का निर्भया कांड याद आ गया। हैवानों ने मासूम की गला घोंटकर हत्या करने से पहले उसकी आंख में 5 इंच की कील ठोंक दी और गुदाद्वार में डंडा डाल दिया। घटना के कारण गांव में जातीय तनाव का माहौल बन गया है।बच्चे का शव की हालत देखकर गांव में लोग भी कहते दिखाई दिए कि इस बच्चे के साथ की गई दरिंदगी देखकर निर्भया कांड याद आ गया है। उधर, 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में 6 संदिग्धों को हिरासत में लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है। एसपी आउटर अजीत कुमार सिन्हा का दावा है कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करेंगे। आज दोपहर बाद डॉक्टरों का पैनल बच्चे का पोस्टमॉर्टम करेगा।...

महाराष्ट्र के दहीसर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक टेंपो ड्राइवर ने अपने एक साथी की जान सिर्फ इसलिए ले ली, क्योंकि उसने 100 रुपये नहीं लौटाए थे। इतना ही नहीं इस व्यक्ति ने सबूत मिटाने के लिए दोस्त की लाश तक को जला दिया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 
दहीसर के डीसीपी सोमनाथ घड़गे ने बताया कि आरोपी ने अपने दोस्त को 100 रुपये न लौटाने के लिए मार दिया। इसके लिए उसने एक प्लास्टिक के पाइप से दोस्त का गला दबाया और फिर सबूत मिटाने के लिए उसने शव को कंबल में बांधकर आग के हवाले कर दिया। इस दौरान वह खुद भी आग की चपेट में आ गया था। 
टेंपो ड्राइवर ने इसके बाद पुलिस को फोन किया और कहा कि उसने दोस्त को खुद को जलाते हुए देखा है। पुलिस ने तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाई और पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की। हालांकि, अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। बाद में जब पुलिस ने मृतक की ऑटोप्सी रिपोर्ट हासिल की तो इसमें पता चला कि पीड़ित की मौत आग लगने से नहीं, बल्कि गला दबाने से हुई है। इससे पूरा मामला शीशे की तरह साफ हो गया। पुलिस ने मौके से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।...

 शहर के फूलबागान इलाके में 12 साल का एक बच्चा एक एनिमेटेड सीरीज के दृश्य की नकल करने की कोशिश में एक ऊंची इमारत की छत से कथित तौर पर कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.अधिकारी ने बताया कि पास के एक नर्सिंग होम में ले जाने पर डॉक्टरों ने बिराज पचीसिया को मृत घोषित कर दिया, जो शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में कक्षा पांचवी का छात्र था. अधिकारी ने कहा कि लड़के ने शनिवार को 11 मंजिला रिहायशी इमारत की छत से छलांग लगा दी. उसके शरीर पर चोट के कई निशान हैं. एक निजी नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत गिरने से हुई है. हम अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं. मामले की जांच जारी है:अधिकारी के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चला है कि लड़का एक एनिमेटेड सीरीज देखता था और इसके नायक की नकल करना चाहता था. हालांकि, हम अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं. मामले की जांच जारी है....

कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2022-23 पेश किया। इस बजट में सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया है। बजट में कुछ प्रोडक्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी गई है, जिससे ये प्रोडक्ट महंगे हो गए हैं। वही कुछ प्रोडक्ट्स पर सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी घटाई भी है।ऐसे में आपके मन में भी सवाल होगा कि इस बजट का आपकी पॉकेट पर कितना असर होगा? तो चलिए जान लेते हैं बजट में क्या महंगा-क्या सस्ता हुआ?मोबाइल फोन सस्ता होगा, इम्पोर्टेड छाता महंगा,वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन चार्जर, मोबाइल फोन कैमरा लेंस, ट्रांसफॉर्मर की डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए कस्टम ड्यूटी में कन्सेशन देने की घोषणा की है। मोबाइल पार्ट के सस्ते होने से मोबाइल के भी सस्ते होने की उम्मीद है।ज्वैलरी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कट और पॉलिश डायमंड के साथ रत्नों पर कस्टम ड्यूटी को 5% कर दिया है। वहीं सिंपली सोन्ड डायमंड पर अब कोई कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी। महंगी होने वाली चीजों की बात करें तो सरकार ने छाते पर ड्यूटी बढ़ाकर 20% कर दी है। यानी इम्पोर्टेड छाते महंगे हो जाएंगे।ऐसी बहुत सारी चीजें नहीं हैं जिन पर असर पड़ा हो। दरअसल, अब 90% चीजों की कीमत GST तय करता है, लेकिन विदेश से मंगाई जाने वाली वस्तुओं पर इंपोर्ट ड्यूटी का असर रहता है और इसकी घोषणा बजट में की जाती है। इसलिए पेट्रोल, डीजल, LPG, CNG और इंपोर्टेड प्रोडक्ट्स जैसे- शराब, चमड़ा, सोना-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, मोबाइल, केमिकल, गाड़ियां जैसी चीजों की कीमतों पर बजट घोषणाओं का असर पड़ता है। सरकार इन पर ही इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाती या घटाती है। कुछ पर एक्साइज भी लगाया जाता है।...

भोपाल में सोमवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मास्क जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही मास्क लगाकर फोटो भी खिंचवाए। हालांकि इसके बाद उन्होंने ना केवल मास्क निकाल दिया बल्कि ये भी बताया कि आज ही संकल्प लिया था कि अब नहीं पहनूंगा...। इसके बाद वे बिना मास्क ही लोगों से घिरे रहे। ध्यान रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अपील करते रहे हैं। गृह मंत्री की पुलिस भी मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। ऐसे में उनके रवैये से सरकार के रुख पर सवाल खड़े हैं। गृह मंत्री मध्यप्रदेश सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता भी हैं।भोपाल की सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसायटी ने सोमवार से तांगे में मास्क क्रांति अभियान की शुरुआत की। इसमें फिल्म 'क्रांति' के पोस्टर के कैरेक्टर को मास्क पहने हुए दिखाया गया है। इसके गाने को भी जागरूकता के बोल दिए गए हैं। यानी म्यूजिक फिल्म का है, लेकिन गाने के बोल जागरूकता बढ़ाने वाले हैं। अभियान की शुरुआत के लिए गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को बुलाया गया था। सोसायटी की ओर से उन्हें मुहिम के बारे में बताया ही जा रहा था, तभी वह बोल बैठे कि आज ही संकल्प लिया था कि अब नहीं पहनूंगा...।...

इंदौर के भंवरकुआं इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया। अपने बड़े भाई के सामने ही छोटा भाई सिटी बस के पहिए के नीचे आ गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक अपने भाई के साथ सिटी बस में बैठ रहा था, तभी बस चालक ने बस आगे बढ़ा दी। मृतक छात्र का नाम अभिषेक पटेल है। वह दमोह का रहने वाला है। घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। भंवरकुआं पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 304 का प्रकरण दर्ज किया है।भंवरकुआं थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि अभिषेक अपने बड़े भाई के साथ इंदौर में कॉलेज में पढ़ाई करता था। मंगलवार को अभिषेक और उसका बड़ा भाई दीपक खंडवा रोड स्थित कॉलेज जा रहे थे। वे सिटी बस स्टॉप पर खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे। बस आने पर बस में दीपक बैठ गया जब अभिषेक बैठने लगा उसी समय सिटी बस के चालक ने बस को आगे बढ़ा दिया। जिससे अभिषेक बस में नहीं चढ़ पाया और बस के पिछले पहिए के नीचे दब गया।हादसे में अभिषेक गंभीर रूप से घायल हुआ था। उसे तत्काल निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। अभिषेक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने सिटी बस चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। मृतक के भाई दीपक पटेल के मुताबिक अभिषेक पिता राजकुमार पटेल 20 साल निवासी बलाई (दमोह ) वर्तमान पता खातीवाला टैंक है। दीपक ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम करीब 4 बजे वह अपने भाई अभिषेक के साथ भंवरकुआं मेन रोड स्थित गोल्डन ट्रीट होटल के सामने बस का इंतजार कर रहा था।
...

पंजाब की CM चरणजीत चन्नी की अगुवाई वाली सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। चमकौर साहिब में अवैध रेत खनन के मामले में गवर्नर बीएल पुरोहित ने डीजीपी वीके भावरा को जांच के आदेश दिए हैं। डीजीपी को इस मामले में हाई लेवल जांच कर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।इस बारे में आम आदमी पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्‌ढा ने कहा कि अवैध रेत खनन में सीएम चरणजीत चन्नी का नाम सामने आया था। इसके बाद हम गवर्नर बीएल पुरोहित से मिले। हमने उनसे मांग की कि इस मामले में जांच की जाए। पंजाब पुलिस निष्पक्ष जांच करे और CM होने की वजह से न घबराएं। उसमें गवर्नर ने वीके भावरा को पत्र लिखकर निर्देश दिया है।सीएम चरणजीत चन्नी भतीजे भूपिंदर हनी से अवैध रेत खनन मामले में 10 करोड़ रुपए की बरामदगी के बाद घिरे हुए हैं। हाल ही में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने हनी के ठिकानों पर रेड कर यह रकम बरामद की थी। जिसके बाद विपक्षी सीएम चन्नी को भी अवैध खनन में घेर रहे हैं। आप नेता राघव चड्‌ढा का आरोप है कि इस मामले में सीएम की भी मिलीभगत है। इसलिए उनकी भी जांच होनी चाहिए। हालांकि चन्नी कह चुके हैं कि अगर उनके भतीजे से रुपए मिले तो इसमें उनका कोई कसूर नहीं है।...

छिंदवाड़ा में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने यहां से इंदौर, भोपाल और उज्जैन की लड़कियों को पकड़ा हैं। ये G9 स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर गलत काम करते मिलीं। पुलिस कस्टमर बनकर स्पा सेंटर पहुंची। जहां 4 युवतियां और 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक संचालक भी है। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि स्पा संचालक डिमांड पर शहरों से लड़कियां बुलवाता था।छिंदवाड़ा सीएसपी मोतीलाल कुशवाह को एक शिकायत मिली थी कि शहर के परासिया रोड स्थित कृष्णा टॉवर में G9 स्पा सेंटर पर गलत काम हो रहा है। इस पर एक टीम बनाकर महिला सेल प्रभारी के साथ स्पा सेंटर पहुंच गए। पुलिसकर्मी को कस्टमर बनाकर अंदर भेजा गया, जब सेक्स रैकेट की बात सामने आई तो पुलिस अंदर घुसी। पकड़ी गई युवती उज्जैन, भोपाल और इंदौर की है, जो स्पा सेंटर के संचालक के बुलाने पर पहुंची थी।इनके नाम पर था लाइसेंस-पुलिस के मुताबिक़ प्राथमिक जांच में प्रद्युम्न चौरिया का नाम सामने आ रहा है, जिसके नाम पर इस स्पा सेंटर का लाइसेंस था। पुलिस ने आरटीओ ऑफिस के पास रहने वाले प्रद्युम्न को भी गिरफ्तार किया है। छिंदवाड़ा सौंसर निवासी सौरभ पटेल, महाराजा लॉन के पास रहने वाला साहिल सक्सेना और बुद्ध बिहार निवासी विकास चौधरी को बंद कमरे में लड़कियों के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया।उज्जैन के नागेश ने प्रदेशभर में बांट रखी है फ्रेंचाइजी,G9 स्पा सेंटर, उज्जैन में रहने वाले किसी नागेश परमार का है। उसने प्रदेशभर में फ्रेंचाइजी बांट रखी है। पहले भी कृष्णा टॉवर के इस स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट पकड़ा गया था। लेकिन इसे बंद नहीं किया गया। दोबारा यह गंदा काम शुरू हो गया। पुलिस ने 8 लोगों पर अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने कार्रवाई रविवार को की थी। सोमवार को मामले में नए-नए खुलासे हुए।...

 सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सोमवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि महाराष्ट्र सरकार वित्तीय फायदे के लिए शराब की बिक्री को प्राथमिकता दे रही है. उनका यह बयान तब आया है जब कुछ दिनों पहले राज्य सरकार ने सुपरमार्केट और किराने की दुकानों में शराब की बिक्री की मंजूरी दी है. हजारे ने सोमवार को एक बयान में कहा कि लोगों को मादक पदार्थ, शराब और नशे के लिए हतोत्साहित करना सरकार का कर्तव्य है लेकिन यह दुखद है कि केवल राजस्व अर्जित करने के लिए शराब और नशे को बढ़ावा देने वाले फैसले लिए जा रहे हैं.सामाजिक कार्यकर्ता ने पूछा, महाराष्ट्र सरकार ने सुपरमार्केट और किराने की दुकानों में शराब की बिक्री की अनुमति देने का हाल में फैसला किया. महाराष्ट्र के लोगों के लिए यह फैसला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य सरकार ने कहा कि किसानों के हित में यह फैसला लिया गया है. राज्य सरकार ने यह भी कहा कि वाइन शराब नहीं है. असल सवाल यह है कि ऐसा फैसला राज्य को कहां लेकर जाएगा?उन्होंने कहा कि राज्य के लोग सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि सरकार में बैठे लोग इसका समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस राज्य के लोगों के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार ने केवल राजस्व अर्जित करने के लिए इस तरीके से शराब की बिक्री को प्राथमिकता दी है. किसानों के हित के बारे में बात करते हुए हजारे ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकारों को फसलों के लिए उचित दाम तय करना चाहिए.हजारे ने यह भी कहा कि पिछले साल नवंबर में महाराष्ट्र सरकार ने आयातित स्कॉच व्हिस्की पर आबकारी शुल्क 50 फीसदी तक कम कर दिया था. उन्होंने कहा कि सरकार की ऐसी शराब की बिक्री बढ़ाने और अपना राजस्व 100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 250 करोड़ रुपये तक करने की योजना है....

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में 20 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार और उसकी पिटाई की घटना को लेकर सोमवार को कहा कि यह कड़वा सच है कि बहुत सारे देशवासी महिलाओं को इंसान नहीं समझते.उन्होंने ट्वीट किया, 20 वर्षीय महिला की निर्ममता से पिटाई किए जाने संबंधी वीडियो हमारे समाज का बहुत वीभत्स चेहरा सामने लाता है. कड़वा सच यह है कि बहुत सारे भारतीय, महिलाओं को इंसान नहीं समझते.पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पीड़िता की छोटी बहन का भी उत्पीड़न किया था.पुलिस मामले में पहले ही नौ लोगों, आठ महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार कर चुकी है. पीड़िता के खिलाफ अपराध में कथित भूमिका के लिए तीन नाबालिग लड़कों को भी हिरासत में लिया गया है....

सुपौल में शनिवार की देर रात एक युवक शादीशुदा महिला के साथ पकड़ा गया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने उसे पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने युवक की आंखों में तेजाब भी डाल दिया। मामला जिले के पीपरा थाना क्षेत्र के बेला टोला का है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे ग्रामीणों से मुक्त कराया। पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं सुपौल SP आंख में तेजाब डालने की घटना से इंकार किया है।घायल की पहचान पीपरा थाना इलाके के ही पथरा दक्षिण पंचायत सिंकदर मंडल के रूप में हुई है। उसने बताया, 'शनिवार की देर रात बेला टोला में महिला से मिलने गया था। इस बात की भनक महिला के परिवार वालों और ग्रामीणों को लग गई। इसके बाद लोगों उसकी लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने उसके आंख में तेजाब डाल दिया है। उसने बताया कि वो महिला देवी को आधार कार्ड देने गया था। पर लोगों ने गलत समझ उसकी पिटाई कर दी।'एसपी डी अमर्केश ने बताया कि बेला टोला में युवक के पिटाई की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे लोगों से छुड़ाया। उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज जारी है। उन्होंने युवक के आंख में तेजाब डालने की घटना से इंकार किया है।
...

हरियाणा के सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर किसान और पुलिस रविवार को फिर से आमने सामने हैं। किसानों के एक दल ने MSP की मांग को लेकर बॉर्डर से जंतर-मंतर के लिए कूच किया, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उनको रोक लिया। किसानों के हंगामे के चलते बॉर्डर पर जाम लग गया है। बड़ी संख्या में वाहनों के फंसे होने से आने जाने वालों की परेशानी बढ़ गई है।दिल्ली पुलिस ने आने जाने से रोका-कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर एमएसपी पर कानून बनाने और मृत किसानों के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों के एक जत्थे ने रविवार को जलूस के रूप में दिल्ली के जंतर मंतर की ओर प्रस्थान किया। सिंघु बॉर्डर के पास ही किसानों के जत्थे को दिल्ली पुलिस ने रोक लिया। किसान आगे बढ़ने के लिए अड़ गए। काफी देर तक किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच विवाद चला। इस बीच दोनों तरफ के रास्ते जाम हाे गए।कुंडली पुलिस ने थाने लाकर छोड़ा-दिल्ली पुलिस ने किसानों को वापस जाने को कहा, लेकिन वो वहीं अड़ गए। बाद में दिल्ली पुलिस ने कुछ किसानों को हिरासत में लेकर बाद में दिल्ली पुलिस ने किसानों को कुंडली पुलिस को सौंप दिया। कुंडली थाना पुलिस किसानों को थाने ले गई और वहां से रिहा कर दिया। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच हंगामे के चलते बॉर्डर पर वाहनों का भारी जाम लग गया।जंजीरों से बांध धरने पर हैं किसान-बता दें कि सरकार से समझौते पर संयुक्त किसान मोर्चा से अलग राय रखने वाले करीब 50 किसानों के एक जत्थे ने आंदोलन स्थगित होने के बाद कुंडली बॉर्डर के पास धरना शुरू कर दिया था। इनमें से 26 किसानों ने खुद को जंजीरों में बांध रखा है।किसानों के साथ धोखा हुआ-प्रदर्शनकारी सतनाम, नरेश, राजेन्द्र का कहना है कि किसान मोर्चा ने सरकार से मिलीभगत कर मांगें पूरी हुए बिना ही आंदोलन स्थगित कर किसानों के साथ धोखा किया है। वे यहां पर तब तक संघर्ष करते रहेंगे जब तक कि सरकार एमएसपी गारन्टी कानून नही बनाती। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया।...

उज्जैन में निजी आरडी गार्डी अस्पताल से नाबालिग रेप पीड़िता का नवजात चोरी होने का मामला सामने आया है। आगर रोड स्थित इस अस्पताल में 27 जनवरी को डिलीवरी हुई थी। रविवार को सुबह बच्चा गायब हो गया। चिमनगंज मंडी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।मंडी थाने के टीआई जितेंद्र भास्कर ने बताया कि देवास के बागली की रहने वाली 17 वर्षीय लड़की के साथ रेप की वारदात हुई थी। गर्भवती होने के बाद परिजनों को पता चला। चूंकि लड़की माता-पिता के साथ नहीं रहना चाहती थी। इसके बाद उसे उज्जैन के बालिका सुधार गृह भेज दिया था।बच्चा नहीं मिला तो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई,पीड़ित लड़की को गर्भावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां से उसे 27 जनवरी को आगर रोड स्थित आरडी गार्डी रेफर कर दिया गया। गुरुवार को डिलीवरी हुई। बच्चे की खबर सुनकर लड़की के माता-पिता भी उज्जैन पहुंचे। शनिवार को दोपहर 3 बजे लड़की के पिता घर चले गए। इसके बाद लड़की की देखभाल के लिए उसकी मां और अटेंडर राधिका वर्मा अस्पताल में रुक गए थे।रविवार सुबह 4 बजे बच्चा गायब हो गया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने खोजबीन की। जब बच्चा जब नहीं मिला, तो मंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई।...

1 फरवरी से कई नियम बदलने वाले हैं जिनका सीधा असर आपकी जिंदगी पर पड़ने वाला है। अब बैंकिंग से लेकर रेलवे और पोस्ट ऑफिस से जुड़े नियमों में परिवर्तन हो रहा है। इसके साथ ही एलपीजी कीमतों में बदलाव जैसी चीजें भी बदलने वाली हैं। ऐसे में अब नए महीने के साथ कुछ नियमों में होने वाले परिवर्तन लागू होने जा रहे हैं जो इस प्रकार हैं—स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पब्लिक सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है। इस बैंक के किसी भी ट्रांजैक्शन के रेट में होने वाले किसी भी तरह के बदलाव का असर आम लोगों पर पड़ता है और एक फरवरी से बैंक के IMPS Rates में बदलाव हो रहा है। स्टेट बैंक अब दो लाख रुपये तक के IMPS पर किसी तरह का चार्ज नहीं वसूलेगा। इसी तरह आरबीआई द्वारा IMPS की लिमिट बढ़ाकर पांच लाख रुपये तक किए जाने के बाद बैंक ने भी IMPS की लिमिट को बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है।आपको बता दें कि रसोई गैस की कीमत में होने वाले बदलाव पर सबकी नजर रहती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की एक तारीख को रसोई गैस सिलेंडर और कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट जारी करती है। दिल्ली में इस समय नॉन-सब्सिडाइज्ड रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये है। वहीं, कोलकाता में यह रेट 926 रुपये, मुंबई में 899.50 रुपये और चेन्नई में 915.50 रुपये है। कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम दिल्ली में 1998.50 रुपये, कोलकाता में 2,076 रुपये, मुंबई में 1,948.50 रुपये और चेन्नई में 2,131 रुपये है।1 फरवरी, 2022 को  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2022-23 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। केंद्रीय बजट एक बड़ा कार्यक्रम होता है और इस दिन घोषित कई प्रस्तावों का असर लंबे समय तक देखने का मिलता है।...

पहली पत्नी की मौत के बाद बच्चों की परवरिश के लिए दूसरी शादी की चाहत में एक शख्स अपनी जान गवां बैठा। हत्यारे 30 हजार रुपए लेकर शादी कराने के बहाने उसे रेवाड़ी लेकर आए। यहां सिर पर पत्थरों से वार करने के बाद उसे आग के हवाले कर दिया। ब्लाइंड मर्डर की इस गुत्थी को कुछ ही घंटों में सुलझाने के बाद रेवाड़ी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।बता दें कि शुक्रवार दोपहर बाद रेवाड़ी के गांव टांकड़ी में पहाड़ के पास कोठड़े में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की अध जली लाश बरामद हुई थी। उसके सिर पर चोट के निशान भी मिले थे, जिससे शुरू में ही अभास हो गया था कि उसकी हत्या कर शव को जलाया गया है, लेकिन बड़ी परेशानी यह थी कि उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। बावल पुलिस अभी हत्या और सबूत मिटाने की धारा के तहत केस दर्ज कर जांच ही कर रही थी कि रात 8 बजे डायल-112 पर ऐसी कॉल आई जिसने इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा दिया।ऐसे पकड़े गए दोनों हत्यारे,पुलिस के अनुसार डायल-112 पर एक नाबालिक लड़की ने कॉल की थी, जिसने पुलिस को बताया कि उसके पापा को 2 लड़के लेकर गए है। लड़के तो वापस आ गए, लेकिन अभी तक उनके पापा वापस नहीं आए। कॉल बावल एरिया के ही जलियावास स्थित एक किराए के मकान से की गई थी। पुलिस को शक हुआ कहीं यह वही शख्स तो नहीं जिसकी लाश मिली है। पुलिस तुरंत जलियावास में किराए के मकान पर पहुंची और दोनों लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझ गई।शादी कराने के बहाने रेवाड़ी लेकर आए,बावल डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस के गांव नंगला भूस निवासी राजू (45) के 4 बच्चे हैं। उसकी पत्नी की डेढ़ साल पहले मौत हो चुकी है। बच्चों की परवरिश के लिए उसने दूसरी शादी करनी थी। इसी बीच उसकी मुलाकात यूपी के जिला फिरौजाबाद निवासी अजय व अंकित से हो गई। दोनों ने राजू से उसकी शादी कराने की बात करते हुए 30 हजार रुपए एडवांश ले लिए और 10 हजार रुपए शादी के बाद में लेने की बात की, लेकिन काफी समय बाद भी जब राजू की शादी नहीं हुई तो उसने अपने पैसे मांगे। बस यहीं से आरोपियों ने उसे ठीकाने लगाने का प्लान बना लिया।पुलिस ने बताया कि 5 दिन पहले आरोपी अजय व अंकित राजू को शादी कराने की बात कहकर अपने साथ लेकर हाथरस से चले थे। उनके साथ राजू की 16 साल की बेटी भी थी। 27 जनवरी को चारों रेवाड़ी जंक्शन पर पहुंचे और फिर रेवाड़ी के ही गांव जलियावास में पहुंच गए। चूंकि आरोपी अजय 2 साल पहले बावल औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में नौकरी करते हुए जलियावास में किराए पर रहकर गया था। इसलिए उसने अपनी आईडी पर यहीं किराए पर कमरा ले लिया। उसी दिन दोपहर में दोनों आरोपी नाबालिक लड़की को कमरे पर छोड़ गए और फिर राजू को पैदल-पैदल लेकर गांव टांकड़ी की पहाड़ी पर स्थित एक मंदिर में लेकर गए। वापस रात 8 बजे अंधेरे और ठंड ज्यादा होने के कारण तीनों टांकड़ी के सुनसान जगह बनी एक कोठड़ी में ठहर गए।डीएसपी राजेश ने बताया कि आरोपियों ने कोठड़े में ठंड से बचने के लिए आग जलाई। इसी बीच एक आरोपी ने पीछे से एक पत्थर उठाकर राजू के सिर में मार दिया। उसके बाद दोनों ने मिलकर पत्थरों से उसके सिर पर काफी वार दिए और फिर लहुलुहान हालत में वहां जल रही आग में राजू को डाल दिया। जिससे राजू की हत्या हो गई। उसी रात 1 बजे दोनों आरोपी वापस कमरे पर पहुंचे।शुक्रवार को राजू की बेटी ने जब आरोपियों से पिता के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे पापा की शादी करा दी है। वह पत्नी को साथ लेकर सीधे हाथरस पहुंचेंगे। इस बीच आरोपियों ने नाबालिग को अपने साथ ले जाने की भी कोशिश की, लेकिन लड़की पापा को बुलाने की जिद्द पर अड़ी रही और फिर शाम को डायल-112 पर पिता की गुमशुदगी की शिकायत दी। यहीं से हत्याकांड का खुलासा हो गया।...

मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में भंडारे का प्रसाद लेने गयी नाबालिग किशोरी का शव संदिग्धअवस्था में खाली प्लॉट में मिला है। घटनास्थल के हालात बच्ची के साथ बर्बरता की कहानी बता रहे हैं। बताया जा रहा है की नाबालिग किशोरी शुक्रवार की शाम से गायब थी। परिजनों ने किशोरी की रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना जैंत क्षेत्र के चौमुहां में सर्वोदय विद्यायल के पास 15 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। किशोरी के चेहरे पर चोट के निशान थे और गले में शॉल पड़ी हुई थी।15 वर्षीय किशोरी शुक्रवार की शाम गांव में सर्वोदय विद्यालय के पास चल रही श्री मद भागवत में भण्डारे में प्रसाद लेने गयी थी। जिसके बाद वह संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गयी। पूरी रात तलाश करने के बाद किशोरी का कहीं सुराग नहीं लगा। शनिवार की सुबह नाबालिग किशोरी का शव कॉलेज के पास स्थित एक खाली प्लाट में मिला जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गयी।नाबालिग किशोरी का शव उसके घर से 200 मीटर दूर खाली प्लाट में मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ लग गयी। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।मामले की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी, सीओ सदर व जैंत के अलावा , थाना हाई वे , वृन्दावन और यमुनापार का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस अधिकारियों ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया। टीम ने मौके से साख्य जुटाने शुरू कर दिए। पुलिस ने परिजनों को सांत्वना दी कि वह जल्द ही वारदात का खुलासा करेंगे।...

सीएम शिवराज सिंह चौहान के शराब नीति को लेकर दिए गए बयान के वीडियो को एडिट कर यू-ट्यूब समेत अन्य सोशल मीडिया में अपलोड करने वाले युवक को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे मुंबई से पकड़ा है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड मांगेगी, जिससे कि उससे पूछताछ की जा सके।क्राइम ब्रांच डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि मुंबई से इकबाल परवेज नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। उसे भोपाल लाया गया है। उसने सीएम शिवराज सिंह के बयानों के वीडियो को एडिट कर आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप है। आरोपी ने यह वीडियो यू-ट्यूब समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म में वायरल किया था। डीसीपी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी मिली कि इकबाल पूर्व में पत्रकार रहे चुके हैंं। अब वह खुद के यूट्यूब चैनल में वीडियो शेयर करता है।बताया जा रहा कि इकबाल ने मध्यप्रदेश सरकार की नई शराब नीति को लेकर आपत्तिजनक वीडियो शेयर किया था। ​जिस पर भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने इकबाल को गिरफ्तार किया है। "Sach Sabse Tez " नाम के यूट्यूब चैनल में " ये क्या बोल रहे हैं बीजेपी के मुख्यमंत्री " नाम से वीडियो शेयर किया था।वीडियो में सीएम शिवराज का एक पुराना वीडियो तोड़-मरोड़कर दिखाया गया था। बताया गया है कि आरोपी इकबाल बिहार का रहने वाला है। पिछले 15 साल से मुंबई में काम कर रहा था। यूट्यूब चैनल शुरू करने से पहले इकबाल ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल संग भी काम कर रखा है।...

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 पेपर लीक प्रकरण में राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. धर्मपाल जारौली को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि बोर्ड सचिव अरविंद कुमार सेंगवा को निलंबित किया गया है.सरकार की ओर से शनिवार को ये आदेश जारी किए गए. रीट का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ही कराया था. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को साफ कहा कि राज्य सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी और कोताही करने एवं कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.गहलोत ने कहा कि परीक्षा देने वाले किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. शिक्षा विभाग ने डॉ. जारौली की बर्खास्तगी का आदेश जारी करते हुए कहा है कि वह अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहे हैं, इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से बोर्ड के अध्यक्ष पद से बर्खास्त किया जाता है. जारौली को 24 फरवरी 2020 को तीन साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया था.वहीं कार्मिक विभाग ने बोर्ड के सचिव, राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी अरविंद कुमार सेंगवा को निलंबित करने का आदेश जारी किया. आदेश में हालांकि उनके निलंबन का कोई कारण नहीं दिया गया है.गहलोत ने एक बयान में कहा कि रीट परीक्षा का आयोजन करने वाले बोर्ड की जिम्मेदारी तय करते हुए अध्यक्ष को बर्खास्त एवं सचिव को निलंबित किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नकल, पेपर लीक आदि पर रोक को लेकर कठोर प्रावधानों वाला विधेयक बजट सत्र में लाएगी.उन्होंने कहा कि हम युवाओं के हितों के लिए पूरी तरह समर्पित हैं. भविष्य में भर्ती परीक्षाएं निर्विघ्न तरीके से संपन्न हो इसका सुझाव देने हेतु उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति बनाई जा रही है. उल्लेखनीय है कि रीट परीक्षा का आयोजन बोर्ड के अधीन किया गया था, लेकिन इसके पेपर लीक मामले को लेकर राज्य सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. भाजपा के एक प्रवक्ता ने शनिवार को मांग की थी कि सरकार रीट परीक्षा को निरस्त कर मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपे. पुलिस का विशेष ग्रुप (एसओजी) मामले की जांच कर रहा है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने शुक्रवार देर रात एक उच्च स्तरीय बैठक की थी और मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे...

हरियाणा के रोहतक में बाजार में हंगामा कर रहे एक शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस शराबी से बाजार के दुकानदार तंग आ चुके थे, वह रोजाना बाजार में शराब पीकर बवाल करता था। शुक्रवार को बेहद परेशान हुए दुकानदारों ने पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने काफी कोशिश के बाद उसे जीप में बैठा। बाजार में खरीदारों के लिए यह विषय कोतहूल भरा रहा।शहर में गांधी कैंप के दुकानदारों ने बताया कि शराबी का बाजार में आने का रोजाना का क्रम था। वह यहां आकर शराब पीता और हंगामा करता। कई बार खुले में ही लघुशंका करने लग जाता। इससे बाजार का माहौल खराब हो रहा था। कई बार टोकने पर भी जब वह नहीं माना तो मजबूरन पुलिस को बुलाना पड़ा। मौके पर आई आर्यनगर थाना पुलिस उसे गिरफ्तार करके ले गई।आर्यनगर थाना पुलिस ने कहा कि आरोपी का मेडिकल कराया जाएगा। वहीं शरेआम बाजार में हंगामा करने व शराब पीने के आरोप में केस दर्ज किया जाएगा। रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। अभी पूछने पर शराबी ने अपना नाम नहीं बताया है। जांच की जा रही है।...

मध्यप्रदेश के सतना में कटोरे में जहर घोलकर रोते हुए पीने का मामला सामने आया है। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद बवाल मच गया। मायके वालों ने ससुराल वालों की पुलिस में शिकायत की। उन्होंने कहा कि दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।मामला गुरुवार का जिले के मझगवां थाने के पिंडरा पंचायत की बरहाई गांव का है। प्रीति (25) का विवाह 2018 में दिनेश के साथ हुआ था। उसका मायका ग्राम मुसासी थाना बदौसा यूपी में है। उसकी एक डेढ़ वर्ष की बेटी है। पति जबलपुर में कहीं नौकरी करता है। गुरुवार सुबह प्रीति को ससुराल वाले गंभीर हालात में जिला अस्पताल लेकर आए थे। डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।शुक्रवार को प्रीति का सनसनीखेज मामला सामने आया की प्रीति जहर की पुड़िया फाड़कर कटोरे में भरे पानी में घोलती है। इसके बाद आंसू पोंछती है और जहर को पी लेती है।मायके पक्ष ने कहा– बेटी को जहर पीने मजबूर कियाउसकी मौत के बाद सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचे मायके पक्ष का कहना है कि शादी के बाद से ससुर, जेठ - जेठानी प्रीति को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। खाने को भी नहीं देते थे। अभी पिछले दिनों ही उसे मायके से राशन भेजा गया था। उनका आरोप है कि उसे मजबूर किया गया उधर ससुराल वालों का कहना है कि वे तो सुबह मैहर जाने की तैयारी मे व्यस्त थे। सभी को गांव के लोगों के साथ मैहर जाना था। इस मामले में प्रीति के पति का कहना है कि घर वालों को मैहर जाना था और प्रीति भी तैयार थी। जिला अस्पताल से तहरीर मझगवां थाने भेजी गई है। पुलिस जांच कर रही है।...

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के लिए 91 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी. इस सूची में पार्टी के राज्य सरकार के मंत्रियों सिद्धार्थ नाथ सिंह, उपेंद्र तिवारी, नंदकुमार गुप्ता नंदी, सूर्य प्रताप शाही को उम्मीदवार घोषित किया गया है.पार्टी की ओर से जारी आधिकारिक सूची के मुताबिक सिंह इलाहाबाद पश्चिम से, तिवारी बलिया जिले के फेफना, नंदी इलाहाबाद दक्षिण और शाही पत्थरदेवा से चुनावी मैदान में उतरेंगे.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी को पार्टी ने देवरिया से उम्मीदवार बनाया है. पिछले दिनों भाजपा में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के विधायक सुभाष राय को आम्‍बेडकरनगर जिले की जलालपुर सीट से टिकट दिया गया है. इसी प्रकार कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए राकेश सचान को भोगनीपुर से उम्मीदवार बनाया गया है.इसके साथ ही भाजपा ने 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 294 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश में भाजपा अपना दल एस और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है....

सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जातियों (एससी) और अनुसूचित जनजातियों (एसटी) को प्रोन्नति में आरक्षण देने के लिए कोई मानदंड तय करने से शुक्रवार को इनकार कर दिया.न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने कहा कि राज्य सरकारें एससी/एसटी के प्रतिनिधित्व में कमी के आंकड़े एकत्र करने के लिए बाध्य हैं. शीर्ष अदालत ने कहा कि वह एससी/एसटी के अपर्याप्त प्रतिनिधित्व का पता लगाने के लिए कोई मानदंड तय नहीं कर सकती और यह राज्यों को करना होगा.केंद्र ने पीठ से कहा था कि यह तथ्य है कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं, लेकिन एससी/एसटी वर्ग के लोगों को अगड़ी जातियों के लोगों के समान अहमियत नहीं दी जाती. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर 26 अक्टूबर 2021 को सुनवाई पूरी करते हुए कहा था कि वह अपना फैसला बाद में सुनायेगा....

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूरे देश की नजर टाटा समूह और एयर इंडिया पर है. लोग यह देखना चाह रहे हैं कि हम दोनों मिलकर क्या हासिल करने वाले हैं. समूह के सरकारी एयरलाइन का स्वामित्व सरकार से हासिल करने के बाद उन्होंने एयर इंडिया के कर्मचारियों को लिखे पत्र में यह बात कही है.उन्होंने यह भी कहा कि टाटा समूह एयर इंडिया को विश्वस्तरीय एयरलाइन बनाने को प्रतिबद्ध है. चंद्रशेखरन ने भरोसा जताया कि एयर इंडिया का स्वर्णिम युग आने वाला है. केंद्र सरकार ने आधिकारिक रूप से एयर इंडिया को करीब 69 साल बाद टाटा समूह को फिर सौंप दिया है. एयर इंडिया के कर्मचारियों को भेजे संदेश में चंद्रशेखर ने कहा कि मैंने यह सीखा है कि जो अतीत का सबसे अच्छा है, उसे संरक्षित रखा जाए और इसके लिये निरंतर बदलाव की आवश्यकता होती है. एक गौरवशाली इतिहास का सबसे अच्छा सम्मान भविष्य के अनुसार उसे तैयार करना और उसे अपनाना है.उन्होंने कहा ​कि पूरा देश की नजर हम पर टिकी है. वे इंतजार कर रहे हैं कि हम साथ मिलकर क्या हासिल करेंगे.हमारे देश को जिस एयरलाइन की जरूरत है, उसके निर्माण के लिए हमें भविष्य की ओर देखने की जरूरत है. एयर इंडिया की शुरुआत टाटा समूह ने 1932 में की थी. हालांकि, आजादी के बाद एयरलाइन का 1953 में राष्ट्रीयकरण कर दिया गया. चंद्रशेखरन ने कहा​ कि घोषणा के दिन (आठ अक्टूबर, 2021) से हर किसी की जुबान पर एक ही शब्द है-घरवापसी....

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के अभियान को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को सपा और बसपा पर प्रदेश में अपने-अपने शासनकाल के दौरान जातिवाद और परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करके घर-घर चुनाव प्रचार करने के बाद शाह ने 'प्रभावी मतदाताओं' को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश की मौजूदा कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर अपने मुख्यमंत्रित्व काल में गुंडाराज चलाने का आरोप भी लगाया. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार कर रहे अमित शाह ने गोवर्धन मार्ग के नजदीक सतुआ गांव में पर्चे बांटे. इस दौरान महिलाओं और बच्चियों ने मथुरा की तंग गलियों में स्थित अपने घरों की छत से उन पर पुष्प वर्षा की. इस दौरान शाह एक महिला की गोद में बैठे एक बच्चे को माला पहनाते भी नजर आए.केंद्रीय गृह मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सपा और बसपा की पिछली सरकारों ने कुछ विशेष जातियों के लिए ही काम किया. उनमें से कोई भी प्रदेश के सर्वांगीण विकास का नक्शा नहीं खींच सकीं. यह काम केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ही किया. उन्होंने कहा "भाजपा किसी जाति विशेष की नहीं बल्कि पूरे समाज की पार्टी है. वर्ष 2017 में जनता ने उन सभी दलों को नकार दिया जो जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति करते थे. क्या वोट बैंक के तुष्टीकरण के लिए बाकी पूरे समाज की अनदेखी की जा सकती है?" शाह ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर अक्सर सवाल उठाने वाले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा "अखिलेश बाबू आप कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हो. आप को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. आपको कानून व्यवस्था पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. आंकड़ों से पता चलता है कि भाजपा के शासनकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर हुई है." उन्होंने यह भी कहा कि अगर प्रदेश की बागडोर एक बार फिर अखिलेश के हाथ में गई तो राज्य में फिर से गुंडाराज व्याप्त हो जाएगा....

 टेलीविजन अभिनेत्री श्वेता तिवारी अपने अंत:वस्त्र के बारे में टिप्पणी के दौरान कथित तौर पर भगवान का जिक्र करने के लिए विवादों में घिर गई हैं. मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस को उनकी टिप्पणी की जांच करने और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. श्वेता ने बुधवार को भोपाल में अपनी वेब सीरीज शो स्टॉपर के प्रमोशन के दौरान यह बयान दिया.मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत के दौरान जब उन्होंने यह टिप्पणी की तो वहां उनके साथी कलाकार भी मौजूद थे. अभिनेत्री के इस बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वह अपने अंत: वस्त्र के बारे में बातचीत करते हुए कथित तौर पर भगवान का जिक्र कर रही हैंअभिनेत्री के बयान के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से कहा कि मैंने इसे सुना है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. मैंने भोपाल के पुलिस आयुक्त को इसकी जांच करने और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. उसके बाद हम देखेंगे कि मामले में क्या कार्रवाई की जा सकती है....

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के हालिया घटनाक्रमों का उल्लेख करते हुए क्षेत्रीय सुरक्षा को भारत और मध्य एशिया के देशों के लिए एकसमान चिंता का विषय करार दिया और बृहस्पतिवार को कहा कि सुरक्षा और समृद्धि के उद्देश्य को हासिल करने के लिए भारत और मध्य एशिया के देशों का आपसी सहयोग अनिवार्य है. डिजिटल माध्यम से पहले भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी करते हुए अपने आरंभिक संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि एक समन्वित और स्थिर विस्तारित पड़ोस के लिए मध्य एशिया, भारत के विजन का केंद्र है.इस शिखर सम्मेलन में कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम जुमरात तोकायेव, उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव, ताजकिस्तान के राष्ट्रपति इमामअली रहमान, तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बर्दीमुहम्मदेवो और किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सद्र जापारोप ने भाग लिया. अफगानिस्तान के हाल के घटनाक्रमों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए हम सभी की चिंता और उद्देश्य एक समान हैं. अफगानिस्तान के घटनाक्रम से हम सभी चिंतित हैं. इस संदर्भ में भी हमारा आपसी सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता के लिए और महत्वपूर्ण हो गया है. ज्ञात हो कि अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद भारत विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर लगातार क्षेत्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठाता रहा है और इस बात पर जोर देता रहा है कि किसी भी कीमत पर अफगानिस्तान की भूमि का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए नहीं होना चाहिए.भारत का जोर अफगानिस्तान में मानवीय सहायता पहुंचाने पर भी रहा है. तालिबान के नियंत्रण के बाद अफगानिस्तान में मानवीय संकट गहरा गया है. समय-समय पर इसकी झलक भी विभिन्न माध्यमों से दुनिया के सामने आती रही हैं.सम्मेलन में मध्य एशिया के देशों के बीच रिश्तों को नयी ऊंचाई प्रदान करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों और क्षेत्रीय सुरक्षा के मौजूदा हालात पर चर्चा की गई. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और मध्य एशिया के देशों के कूटनीतिक संबंधों ने 30 सार्थक वर्ष पूरे कर लिए हैं और पिछले तीन दशकों में आपसी सहयोग ने कई सफलताएं भी हासिल की है....

भले ही भारतीय कानून व्यवस्था में अभी तक मैरिटल रेप को कानूनी अपराध नहीं माना गया है लेकिन अगर एक महिला का पति उसे हर दिन टॉर्चर करें, उसे जबरदस्ती शराब पिलाकर प्राइवेट पार्ट में कांच की बोतल डाल दे और महिला को अधमरा कर छोड़ दे तो क्या तब भी इसे अपराध की श्रेणी में नहीं लिया जाएगा। यही सवाल करते हुए लखनऊ की पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दिल्ली हाई कोर्ट में मैरिटल रेप से जुड़ी याचिका पर सुनवाई चल रही है। केंद्र सरकार ने कहा है कि उसे इस विषय पर जवाब देने के लिए और अधिक समय चाहिए।इस बीच हम आपको सुना रहे मैरिटल रेप की उस पीड़िता की कहानी जिसे पढ़कर आप यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या महिला के खिलाफ इससे भी बड़ा कोई अपराध हो सकता है। पढ़िए उनकी कहानी उन्हीं की जुबानी।मैं एक खुशहाल परिवार की इकलौती बेटी हूं। मैंने अच्छी एजुकेशन हासिल की है और सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही हूं। मेरे पिता एक सरकारी अधिकारी थे। मेरी शादी दिसंबर 2018 में हुई। ये एक अरैंज मैरिज थी। हम दोनों के परिवार कई बार एक दूसरे से मिले और पूरी सहमति के बाद रिश्ता तय हुआ। मेरी शादी AIIMS से पढ़े एक डॉक्टर से हो रही थी। मेरे पिता ने अपनी जिंदगी की पूरी कमाई इसमें लगा दी।एक लड़की सारी जिंदगी शादी के सपने देखती है। एक अच्छे जीवन की कल्पना करती है। मैं भी इसे लेकर उत्साहित थी।'अगर मैं नौ दिन से ज्यादा ससुराल में रुक जाती तो जिंदा नहीं बचती'लेकिन मेरी शादी मेरे जीवन का सबसे खराब अनुभव साबित हुई। मैं सिर्फ नौ दिन ससुराल में रही। मुझे शारीरिक और मानसिक तौर पर इतना प्रताड़ित किया गया कि मैं पूरी तरह से हताश हो गई थी। मैं घायल थी और मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। मुझे लगता है कि अगर मैं उन नौ दिनों से ज्यादा ससुराल में रुकती तो मैं ज़िंदा नहीं लौट पाती।प्राइवेट पार्ट में डाले तरह-तरह के वाइब्रेटर और डियोड्रेंट की बोतल,मेरे साथ जो घटना हुई थी वो मेरी शादी के तीसरे दिन हुई थी जहां मेरे हस्बैंड ने पहले मुझे जबरदस्ती शराब पिलाई और फिर जब मैं नशे की हालत में थी तो मेरे शरीर पर अलग-अलग तरह के वाइब्रेटर और डिल्डो इस्तेमाल किए।सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने मेरे शरीर में डियोड्रेंट की बॉटल इंसर्ट की गई। इसका स्प्रेयर मुझे अगले दिन मिला था, जब मेरा खून बहुत ज्यादा बह रहा था। वो एक ऐसी घटना थी, जिसके बारे में कोई भी लड़की सोच भी नहीं सकती है। कि उसे शादी के बाद इस तरह के हालात का सामना कर सकता है। उसका अपना पति उसके साथ इतना बर्बर हो सकता है। हम अधिकतम ये ही सोच पाते हैं कि अधिक से अधिक होगा तो वो आपके साथ जबरदस्ती सेक्स करना चाहेगा, और अगर वो आपका पति है तो आप उसे स्वीकार भी कर लेंगी, क्योंकि वो उसका हक है।
पति नहीं बना पा रहा था संबंध, ईगो हर्ट होने पर पत्नी को किया परेशान,ये घटना मेरे साथ सिर्फ एक बार नहीं हई। उन नौ दिनों में कई बार हुई। पहली बार जब उन्होंने मेरे साथ इंटरकोर्स की कोशिश की थी तो वो कर नहीं पाए थे, मुझे लगा कि शायद उनका ईगो हर्ट हुआ होगा और उसने ऐसा किया होगा।लेकिन जब मैंने देखा कि उनके पास अलग-अलग तरह के वाइब्रेटर और डिल्डो थे, तब मुझे लगा कि ये अचानक नहीं हुआ है। ये चीजें आसानी से नहीं मिलती हैं, इन्हें कोई अपने घर में भी नहीं रखता है। उसने इन्हें इस्तेमाल करने का प्लान बनाया होगा। ये जानकर मेरे पैरों से जमीन खिसक गई।'अगर आपके पति ने आपके साथ जबरदस्ती सेक्सुअल इंटरकोर्स कर भी लिया तो ये उसका अधिकार है'...हमारे समाज में मैरिटल रेप को रेप नहीं माना जाता है। मैरिटल रेप एक ऐसा विषय है जिसे हमारा समाज स्वीकार ही नहीं करता है। आप किसी से भी कहो कि आप मैरिटल रेप के विक्टिम हो तो पहला रिस्पांस यही होता है कि अगर आपकी शादी हुई है और अगर आपके पति ने आपके साथ जबरदस्ती सेक्सुअल इंटरकोर्स कर भी लिया तो ये उसका अधिकार है।इसमें रेप जैसा कुछ भी नहीं है।जब मेरे साथ ये पहली बार हुआ और मैंने अपनी मां को बताया तो उनकी प्रतिक्रिया वही थी जो सबकी होती है कि वो तुम्हारा पति है। तुम्हार शादी हुई है। वो जो कुछ भी कर रहा है वो उसका लीगल राइट है, इसमें रेप जैसा कुछ नहीं है।शायद मेरी गलती ये थी कि मैंने अपनी मां को खुलकर नहीं बताया है कि मेरे साथ क्या हुआ। मैंने सिर्फ इतना कहा था कि मेरा रेप हुआ है। वो शायद समझ नहीं पाई। क्योंकि अगर एक जेनरेशन पहले की बात करें तो उन्होंने डिल्डो या वाइब्रेटर देखे भी नहीं होंगे।पहली घटना में उन्होंने मुझे शराब पीने के लिए फोर्स किया था। लेकिन इसके बाद जो घटनाएं हुईं थीं, शायद मैं उनके दौरान बहुत होश में नहीं थी। जब मैं घर लौटी और मैंने याद करने की कोशिश की तो मुझे कुछ भी साफ याद नहीं आ रहा था।मेरे जिस्म के घाव और मेरे फटे हुए कपड़ों से मुझे पता चला कि मेरे साथ...मुझे ये तो याद आ रहा था कि मेरे साथ बहुत बुरा हुआ था और मैं बहुत दर्द में थी, लेकिन तस्वीरें स्पष्ट नहीं थीं। जो चीजों वहां मिलीं, जिन पर मेरे ब्लड के स्पॉट थे। मेरे जिस्म के घाव और मेरे फटे हुए कपड़ों से मुझे पता चला कि मेरे साथ हुआ था। मैं उनकी पत्नी थी। मैंने उन्हें पूरी तरह से इनकार नहीं किया था। बावजूद इसके मैंने हर रात जो कपड़े पहने, वो मुझे अगले दिन फटे हुए मिले।ये घटनाएं 9 दिनों तक मेरे साथ लगातार होती रही। मेरे घरवालों ने मुझे समझाया कि मैं कंप्रोमाइज करूं, क्योंकि ये मेरे पति का लीगल राइट है। उसने मुझसे शादी की है। लेकिन 9 दिनों के भीतर मैं उस स्टेज पर पहुंच गई थी कि अगर मैं और वहां रहती तो जिंदा नहीं बच पाती।मेरा खून लगातार बह रहा था। मैं इतनी कमजोर हो गई थी कि मैं बेहोश हो गई। जब होश आया तो पता चला कि मैं दो दिनों से अस्पताल में हूं। मुझें टांके लगे थे। खून इतना बह गया था कि मुझे खून चढ़ाया जा रहा था। डॉक्टरों ने मुझे बताया कि अगर मैं अस्पताल नहीं पहुंचती तो शायद मैं जिंदा नहीं रहती।जब आप ऐसी स्थिति में होते हैं तो आपको लगता है कि अग...

पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी के भाई को टिकट न मिलने पर आम आदमी पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्‌ढा ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने सबके रिश्तेदारों को टिकट दे दी लेकिन सीएम के भाई को नहीं दी। राघव चड्‌ढा ने कहा कि कांग्रेस का दलित विरोधी चेहरा सामने आ गया है। सीएम चन्नी के भाई डॉ. मनोहर सिंह बस्सी पठाना से टिकट मांग रहे थे। इसके लिए उन्होंने सीनियर मेडिकल अफसर पद से इस्तीफा भी दे दिया था। हालांकि कांग्रेस ने वहां से सिटिंग विधायक गुरप्रीत जीपी को टिकट दे दी।कांग्रेस सिर्फ वोटों के लिए दलितों को इस्तेमाल करती है। उन्होंने SC भाईचारे के एमएलए को कुछ हफ्तों के लिए सीएम बनाया। कांग्रेस ने पंजाब को जाति के नाम पर बांटकर दलितों के नाम पर वोट बटोरना चाहती है। कांग्रेस हाईकमान दलितों की आवाज नहीं सुनती। वह दलित विरोधी है।सुनील जाखड़ के भतीजे को अबोहर से टिकट दी।सांसद अमर सिंह के बेटे कामिल अमर सिंह को रायकोट से टिकट दी।सांसद संतोख चौधरी के भतीजे को करतारपुर से टिकट दी।सांसद संतोख चौधरी के बेटे विक्रम चौधरी को फिल्लौर से टिकट दी।पूर्व मंत्री अवतार हैनरी के बेटे बावा हैनरी को जालंधर नॉर्थ से टिकट दी।पूर्व सीएम हरचरण बराड़ के परिवार की बहू करन कौर को टिकट दी।पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू के करीबी रिश्तेदार स्मित सिंह को अमरगढ़ टिकट दे दीपूर्व सीएम राजिंदर कौर भट्‌ठल के साथ दामाद विक्रम बाजवा को साहनेवाल से टिकट दी।विधायक सुरजीत धीमान के बेटे को सुनाम से टिकट दे दी।मंत्री ब्रह्ममोहिंदरा ने पटियाला देहाती से उनके बेटे को टिकट दे दी।कांग्रेस ने यूज एंड थ्रो की पॉलिसी अपनाई,आप नेता राघव चड्‌ढा ने कहा कि CM चन्नी के साथ कांग्रेस ने यूज एंड थ्रो वाली पॉलिसी अपनाई। चन्नी का नाइट वॉचमैन की तरह इस्तेमाल किया गया। CM चन्नी का अपमान किया गया।...

रेग्युलर मार्केट में बिक्री की मंजूरी मिलने के बाद कोरोना वायरस की दोनों वैक्सीन कोवीशील्ड और कोवैक्सिन की एक डोज 275 रुपए में मिलने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, कोविड के टीके को जल्द ही ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया  से रेग्युलर मार्केट में बेचने की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।अगर ऐसा होता है तो हर डोज की कीमत 275 रुपए होगी, जबकि सर्विस चार्ज के 150 रुपए जुड़ेंगे यानी हर डोज के हिसाब से एक व्यक्ति को 425 रुपए चुकाने पड़ सकते हैं। हालांकि नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ने वैक्सीन की कीमतों को लोगों की पहुंच में यानी किफायती बनाने के निर्देश दिए हैं।प्राइवेट फैसिलिटी के तहत अभी तक कोवैक्सिन के एक डोज की कीमत 1,200 रुपए है, जबकि कोवीशील्ड की कीमत 780 रुपए है। कीमतों में 150 रुपए का सर्विस चार्ज शामिल है। फिलहाल दोनों वैक्सीन का इस्तेमाल देश में केवल इमरजेंसी में किया जा रहा है। कोवैक्सिन और कोविशील्ड को 3 जनवरी 2021 को इमरजेंसी यूज की अनुमति दी गई थी। ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन की सबजेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने 19 जनवरी को कुछ शर्तों के साथ वयस्कों के लिए कोवीशील्ड और कोवैक्सिन को रेग्युलर मार्केट में बेचने की मंजूरी देने की सिफारिश की थी।सीरम इंस्टीट्यूट में गवर्नमेंट और रेग्युलेटरी अफेयर्स के डायरेक्टर प्रकाश कुमार सिंह ने 25 अक्टूबर को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को एक आवेदन दिया था, जिसमें इसके कोवीशील्ड वैक्सीन के मार्केट यूज की मंजूरी मांगी गई थी।कुछ हफ्ते पहले भारत बायोटेक के डायरेक्टर वी कृष्ण मोहन ने कोवैक्सिन के लिए मार्केट ओपन करने की मांग की थी। SEC ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की एप्लीकेशन का दोबारा रिव्यू किया था। जिसके बाद कुछ शर्तों के साथ कोवैक्सिन और कोवीशील्ड को रेगुलर मार्केट अप्रूवल देने की रिकमंडेशन भेजी गई थी।देश में वैक्सिनेशन की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 163.49 करोड़ के पार पहुंच गया है। 15-18 एज ग्रुप के 50% से अधिक युवाओं को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। 50 लाख से ज्यादा बुजुर्गों, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रिकॉशनरी डोज दिया जा चुका है। अगर बात देश में कोरोना के ताजा मामलों की बात करें तो बुधवार तक यह आंकड़ा 4 करोड़ के पार जा चुका है। मंगलवार को 2,83,499 नए मरीज सामने आए।...

देश के 73वें गणतंत्र दिवस पर बुधवार को यहां आयोजित परेड के दौरान ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए 75 विमानों का भव्य ‘फ्लाइपास्ट’ आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा. परेड के दौरान राजपथ पर देश की सैन्य ताकत और जीवंत सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया गया. बहरहाल, कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण इस साल गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन उतने व्यापक स्तर पर नहीं किया गया, जितना कि सामान्य समय में किया जाता रहा है. भारतीय सेना ने गणतंत्र दिवस परेड में सेंचुरियन टैंक, पीटी-76 टैंक, 75/24 पैक हॉवित्जर और ओटी-62 टोपाज बख्तरबंद वाहन जैसे प्रमुख हथियारों और साजो-सामान का प्रदर्शन किया, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को हराने में प्रमुख भूमिका निभाई थी. भारत ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर जीत का जश्न मनाने के लिए 2021 में स्वर्णिम विजय वर्ष मनाया था. इसी युद्ध के बाद बांग्लादेश का सृजन हुआ था. सेना की टुकड़ियों ने एक पीटी-76 टैंक, एक सेंचुरियन टैंक, दो एमबीटी अर्जुन एमके-आई टैंक, एक ओटी-62 टोपाज बख्तररबंद, एक बीएमपी-आई पैदल टुकड़ी वाले वाहन और दो बीएमपी-द्वितीय पैदल टुकड़ी वाले वाहनों को प्रदर्शित किया.समारोह की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. वर्ष 1971 और इसके पहले और बाद के युद्धों सहित सभी युद्धों के समस्त भारतीय शहीदों के नाम राष्ट्रीय समर स्मारक पर अंकित किए गए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का तीनों सेनाओं (थल सेना, वायु सेना और नौ सेना) के प्रमुखों ने स्वागत किया. स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री ने वहां डिजिटल आगंतुक पुस्तिका पर अपना संदेश भी लिखा. इस दौरान प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की टोपी पहन रखी थी, जिस पर ब्रह्मकमल अंकित था. ब्रह्मकमल उत्तराखंड का राजकीय पुष्प है. इस दौरान उन्हें मणिपुर का गमछा भी धारण कर रखा था. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री जब भी केदारनाथ धाम जाते हैं, वह पूजा के लिए ब्रह्मकमल का ही उपयोग करते हैं. इस साल परेड में कोई मुख्य अतिथि नहीं था. बहरहाल, परेड में स्वच्छाग्रह, अग्रिम मोर्चे के कर्मी, ऑटो रिक्शा चालक, निर्माण कार्य में लगे श्रमिक और भव्य झांकी तैयार करने वाले मजदूर विशिष्ट अतिथियों के रूप में शामिल हुए. परेड इस साल पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे आरंभ हुई. यह अन्य वर्षों में होने वाली परेड से आधे घंटे देरी से शुरू की गई, ताकि बेहतर दृश्यता सुनिश्चित हो सके. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजपथ पर आयोजित परेड की सलामी ली. परेड की कमान परेड कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा ने संभाली और मेजर जनरल आलोक काकर परेड के सेकेंड-इन-कमांड रहे. राजपथ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के बाद 21 तोपों की सलामी के साथ राष्ट्रगान की धुन बजाई गयी. परंपरा के अनुसार 21 तोपों की सलामी 871 फील्ड रेजिमेंट की ‘सेरेमोनियल बैटरी’ द्वारा दी गई, जिसकी कमान लेफ्टिनेंट कर्नल जितेंद्र सिंह मेहता ने संभाली.भारतीय सेना की 61 ‘कैवेलरी रेजीमेंट’ के घुड़सवार सैनिकों का दल गणतंत्र दिवस परेड की पहली मार्चिंग टुकड़ी रहा. इस दल का नेतृत्व मेजर मृत्युंजय सिंह चौहान ने किया. यह वर्तमान में दुनिया में सक्रिय एकमात्र घुड़सवार इकाई है. 61 ‘कैवेलरी रेजीमेंट’ का गठन 1953 में सभी राज्यों की अश्व इकाइयों को मिलाकर किया गया था. परेड में नेशनल कैडेट कोर ने ‘शहीदों को शत शत नमन’ कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान राजपथ पर 10 विशाल ‘स्क्राल’ कैनवास पर स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों की बहादुरी को चित्रकारी के जरिये प्रदर्शित किया गया. हर स्क्रॉल की लंबाई 75 मीटर और ऊंचाई 15 फुट है. इसे रक्षा और संस्कृति मंत्रालयों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘कला कुंभ’ के दौरान तैयार किया गया था. इन्हें देशभर के 600 से अधिक कलाकारों ने चंडीगढ़ और भुवनेश्वर में दो चरणों में तैयार किया. इनके जरिए स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों की वीरता को दर्शाया गया है. ये स्क्रॉल स्वदेशी और समकालीन दृश्य कला की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हैं. सुरक्षा बलों की टुकड़ियों के बाद विभिन्न राज्यों की झांकियों के जरिए स्वतंत्रता संग्राम से लेकर जैवविविधता तक भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया गया. विभिन्न मंत्रालयों और सरकारी विभागों ने भी झांकियां निकालीं और जल जीवन मिशन जैसी अहम पहलों को रेखांकित किया. केंद्रीय लोक निर्माण विकास की झांकी के जरिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार लोक अदालत को दर्शाने वाली एक झांकी निकाली गई. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने झांकी का विषय ‘‘एक मुट्ठी आसमान: लोक अदालत’’ रखा था. झांकी के आगे के हिस्से में ‘न्याय सबके लिए’ का विषय दिखाया गया. साथ ही निडरता, गारंटी और सुरक्षा के प्रदर्शित करने वाली हाथ की मुद्रा को दर्शाया गया. पंजाब की झांकी में शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम को दर्शाया गया, जबकि डाक विभाग की झांकी में भारतीय डाक की मजबूत पहुंच और आधुनिक रूप को प्रदर्शित किया. साथ ही इसमें लैंगिक समानता की दिशा में उठाए गए कदमों को प्रदर्शित करने के लिए केवल महिलाओं द्वारा संचालित डाकघरों को भी दर्शाया गया. कुनबी समुदाय के नर्तक, गोवा के मूल निवासी और मुक्ति संग्राम की झलक गणतंत्र दिवस परेड के दौरान राजपथ पर प्रदर्शित तटीय राज्य गोवा की झांकी में मुख्य आकर्षण रहे. इसके अलावा परेड में कर्नाटक की समृद्ध हस्तकला का नजारा देखने को मिला. ...

 उत्तराखंड कांग्रेस ने सोमवार को 'उत्तराखंडी स्वाभिमान-चारधाम, चारकाम' चुनाव प्रचार अभियान का आरंभ किया जिसमें उसने जनता से सत्ता में आने पर पांच लाख परिवारों को सालाना 40 हजार रुपये देने, रसोई गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपये के पार न जाने देने जैसे चार वादे किए. उत्तराखंड चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत की मौजूदगी में इस अभियान की शुरूआत करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है और वर्तमान केंद्र सरकार के दौर में गरीब और गरीब जबकि अमीर और अमीर हो गए हैं जिसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश कांग्रेस चुनाव ​समिति ने जनता से ये वादे किए हैं . कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मंच पर मौजूद सभी लोगों को उत्तराखंडी टोपी पहनाई . केंद्र सरकार पर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए गरीब आदमी को भी ग्राहक बनाने का आरोप लगाते हुए बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य में सत्ता में आने पर रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत को किसी भी परिस्थिति में 500 रू से अधिक नहीं बढ़ने देगी जिससे घर की अर्थव्यवस्था न बिगडे़ . उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस ने पांच लाख परिवारों को 40 हजार रुपया सालाना देने का निर्णय किया है जिससे वे सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें . उन्होंने कहा कि इसके अलावा, चार लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा और प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए घर-घर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचायी जायेगी जिसके लिए ड्रोन का भी उपयोग किया जाएगा . ...

सानिया मिर्जा ने हाल में घोषणा की थी कि 2022 उनका आखिरी सत्र होगा, लेकिन अब इस भारतीय टेनिस स्टार ने कहा है कि उन्होंने बहुत जल्द घोषणा कर दी और उन्हें इस पर पछतावा है क्योंकि उनसे हर समय इसी के बारे में पूछा जा रहा था.सानिया का मिश्रित युगल में हार के साथ ही आस्ट्रेलियाई ओपन में भी सफर समाप्त हो गया. सानिया से पूछा गया कि यह उनका आखिरी सत्र होगा तो क्या इससे टेनिस और टूर के प्रति उनका नजरिया बदल गया है, उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं प्रत्येक मैच में इस बारे में नहीं सोच रही थी.सच में मुझे लगता है कि मैंने बहुत जल्दी घोषणा कर दी और मुझे इस पर पछतावा हो रहा है क्योंकि अब मुझसे केवल इसी बारे में पूछा जा रहा है.भारत की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के एक्स्ट्रा सर्व कार्यक्रम में बोल रही थी.सानिया के नाम पर छह ग्रैंडस्लैम खिताब हैं जिनमें तीन मिश्रित युगल खिताब भी शामिल हैं. हैदराबाद की रहने वाली सानिया ने कहा कि वह मैच जीतने के लिये टेनिस खेलती है. उन्होंने कहा कि मैं मैच जीतने के लिये टेनिस खेल रही हूं और जब तक मैं खेलूंगी तब तक प्रत्येक मैच जीतने की कोशिश करूंगी इसलिए यह (संन्यास) ऐसी चीज नहीं है जो हमेशा मेरे दिमाग में रहती है. सानिया ने कहा कि मुझे टेनिस खेलने में मजा आता है, मैंने हमेशा इसका लुत्फ उठाया है फिर जीत मिले या हार.मेरा रवैया अब भी वैसा ही है.मैं अपना शत प्रतिशत देती हूं....

उत्तर प्रदेश के नोएडा में, थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव के निवासी एक युवक से पुरुष वेश्या बनाने के नाम पर अज्ञात साइबर ठगों ने 1,54,430 रुपये की ठगी की. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. पुलिस थाना सेक्टर 49 के प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि बरौला गांव के कल्याण कुंज कॉलोनी में रहने वाले पवन कुमार पटेल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनसे संपर्क किया और पुरुष वेश्या बनाने का प्रस्ताव दिया.सिंह ने कहा कि पीड़ित का आरोप है कि प्रस्ताव देने वाले लोगों ने कई मौकों पर पटेल से कुल 1,54,430 रुपये वसूले जो शिकायतकर्ता ने उनके खाते में जमा किये. थाना प्रभारी ने कहा कि साइबर ठगों ने शिकायतकर्ता को मोटी कमाई का लालच देते हुए पैसे वसूल किये. सिंह ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. एनसीआर में इस तरह का यह पहला मामला है जब पुरुष वेश्या बनाने के नाम पर साइबर ठगों ने किसी को अपने जाल में फंसाया है. बताया जा रहा है कि महानगर क्षेत्र में आजकल महिला वेश्या की तरह ही पुरुष वेश्या का धंधा जोरों से फल-फूल रहा है. सुरक्षा एजेंसी जिम तथा बॉडीबिल्डिंग चलाने की आड़ में यह धंधा काफी फल-फूल रहा है. सूत्रों के अनुसार इसके लिए सोशल मीडिया पर भ्रामक विज्ञापन दिए जाते हैं...

  उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी का चुनावी गीत 'यूपी फ‍िर मांगें भाजपा सरकार' जारी किया और कहा कि जो दंगाई पिछली सरकार के संरक्षण में कभी शांति और सौहार्द के लिए खतरा बने हुए थे, आज उनके पोस्टर सड़कों और चौराहों पर लगे हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्‍यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य एवं डाक्टर दिनेश शर्मा तथा केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में मुख्‍यमंत्री ने भाजपा के चुनावी गीत ' यूपी फ‍िर मांगे भाजपा सरकार' का लोकार्पण किया.भाजपा के इस प्रचार गीत के बोल हैं - ' प्रयागराज से मथुरा, काशी तक / लखनऊ से लेकर झांसी तक/ अयोध्या से बिठूर तक/ शहर गांव सब दूर-दूर तक/ गाजीपुर से गाजियाबाद तक/ यूपी भर में शंखनाद से सुनाई पड़ती है यही हुंकार/ यूपी फ‍िर मांगे भाजपा सरकार.' इस मौके पर योगी ने कहा, 'जो दंगाई कभी प्रदेश की शांति और सौहार्द के लिए खतरा बने हुए थे और पिछली सरकार में सत्ता का संरक्षण रखते थे, आज उन दंगाइयों के पोस्टर सड़क और चौराहों पर लगे हुए हैं. उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास का ध्‍येय वाक्‍य मानकर हमारी सरकार ने कार्य किया है और विकास सभी का किया लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं किया. मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए दावा किया कि सपा, बसपा की सरकार में चीनी मिलें बंद रहती थीं, सालों तक गन्ना भुगतान बकाया रहता था लेकिन हमारी सरकार ने गन्ना किसानों को रिकॉर्ड भुगतान किया.सपा और बसपा की सरकारों में बकाया गन्ने का भुगतान भी हमारी सरकार ने किया. योगी ने कहा कि 2017 के चुनाव से पहले भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किये थे उसे सरकार ने पूरा कर दिया है. चुनाव संगीत जारी करने वाली टीम को बधाई देते हुए योगी ने विपक्षी दलों पर जमकर प्रहार किया. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य के अंदर गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार व्यापक रूप से फैला हुआ था लेकिन योगी सरकार ने प्रदेश से माफिया राज को पूरी तरह समाप्त कर दिया. ...

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर भारतीय प्रशासनिक सेवा से जुड़े नियमों में प्रस्तावित संशोधनों को रोके जाने का आग्रह किया है.मुख्यमंत्री ने आशंका जताई है कि ये प्रस्तावित संशोधन संविधान में वर्णित सहयोगात्मक संघवाद की भावना को कमजोर करेंगे. इससे केंद्र एवं राज्य सरकारों के लिए निर्धारित संवैधानिक क्षेत्राधिकार का उल्लंघन होगा और राज्य में पदस्थापित अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों में निर्भय होकर एवं निष्ठापूर्वक कार्य करने की भावना में कमी आएगी.गहलोत ने अपने पत्र में देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा 10 अक्टूबर 1949 को संविधान सभा में अखिल भारतीय सेवा पर हुई बहस के दौरान दिए गए वक्तव्य का हवाला दिया. पटेल ने बहस के दौरान कहा था कि यदि आप एक कुशल अखिल भारतीय सेवा चाहते हैं तो मैं आपको सलाह देता हूं कि आप सेवाओं को खुलकर अभिव्यक्त होने का अवसर दें. यदि आप सेवा प्राप्तकर्ता हैं तो यह आपका कर्तव्य होगा कि आप अपने सचिव, या मुख्य सचिव, या आपके अधीन काम करने वाली अन्य सेवाओं को बिना किसी डर या पक्षपात के अपनी राय व्यक्त करने दें. इसके अभाव में आपके पास अखंड भारत नहीं होगा.गहलोत ने पत्र में कहा है कि इस संशोधन के बाद केंद्र सरकार संबंधित अधिकारी और राज्य सरकार की सहमति के बिना ही अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर बुला सकेगी. उन्होंने कहा है किहमारे देश के संविधान निर्माताओं ने अखिल भारतीय सेवाओं की संकल्पना जन कल्याण तथा संघवाद की भावना को ध्यान में रखकर की थी. इस संशोधन से सेवाएं भविष्य में कमजोर होंगी. संशोधन के कारण संविधान द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति तथा जन कल्याण के लक्ष्यों को अर्जित करने के राज्यों के प्रयासों को निश्चित रूप से ठेस पहुंचेगी....

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से कुछ दिनों पहले पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. इससे कुछ दिन पूर्व उन्हें भाजपा से निष्कासित किया गया था. कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, विधायक दल के नेता प्रीतम सिंह और कुछ अन्य नेताओं की मौजूदगी में हरक सिंह रावत पार्टी में शामिल हुए. सूत्रों के अनुसार हरक सिंह रावत के साथ उनकी पुत्रवधू अनुकृति भी कांग्रेस में शामिल हुईं.पिछले दिनों हरक सिंह रावत को उत्तराखंड सरकार से बर्खास्त और भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था. कई दिनों की चर्चा और बैठकों के बाद कांग्रेस ने हरक सिंह रावत को विधानसभा चुनाव से पहले साथ लेने का फैसला किया. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस आलाकमान से हरी झंडी मिलने के बाद रावत पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्हें या उनकी पुत्रवधू अथवा किसी समर्थक को टिकट देने के संदर्भ में कोई फैसला अभी नहीं हुआ है. लेकिन जल्द ही फैसला हो जाएगा. सूत्रों का कहना है कि हरीश रावत 2016 के राजनीतिक घटनाक्रम के चलते इस पक्ष में नहीं थे कि हरक सिंह रावत फिर से पार्टी में लिया जाए, लेकिन प्रदेश के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की पैरवी और आलाकमान की सहमति मिलने के बाद उन्होंने अपनी रजामंदी दी.पौड़ी गढ़वाल जिले की कोटद्वार विधानसभा सीट से विधायक हरक सिंह रावत पहले कई वर्षों तक कांग्रेस में थे. पिछले विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले विजय बहुगुणा और हरक सिंह रावत समेत कई कांग्रेस नेताओं ने बगावत कर दी थी जिससे तत्कालीन हरीश रावत सरकार संकट में आ गई थी. फिर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस घटनाक्रम को लेकर हरक सिंह रावत पिछले दिनों माफी मांगी थी और कहा था कि हरीश रावत उनके ‘‘बड़े भाई हैं और (वह)उनसे 100 बार माफी मांगने को तैयार हैं.’’ उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी....

इंदौर में टीचर पत्नी से गैंगरेप कराने वाला बिल्डर राजेश विश्वकर्मा सेक्स रैकेट से भी जुड़ा था। शहर के तीन बड़े होटल में आने वाले फॉरेन एस्कॉर्ट के ट्रैवल टिकट राजेश अपने दोस्त से बुक कराता था। एस्कॉर्ट की लड़कियों को अपने फार्म हाउस पर भी ठहराता था। क्षिप्रा पुलिस को इसके सबूत गैंगरेप मामले की जांच के दौरान मिले हैं।यह भी पता चला है कि फॉरेन की लड़कियां राजेश की कमजोरी थी। वह पोर्न एडिक्ट भी था। फॉरेन गर्ल्स को रिझाने और पोर्न मूवी की तरह रिलेशन बनाने के लिए उत्सुक रहता था। वह कहीं बाहर घूमने जाता तो ऐसे होटल में ठहरता, जहां विदेशी लड़कियों का आना-जाना ज्यादा हो। वह दुबई और बैंकॉक भी घूम आया था।क्षिप्रा पुलिस के मुताबिक, राजेश को बचाने के लिए उसके दो मास्टरमांइड दोस्तों ने काम किया है। एक अभी भी बाहर से उसकी मदद कर रहा है। वह ट्रैवल्स का काम करता है। दूसरा IT एक्सपर्ट है। उसने राजेश के मोबाइल से पूरा डाटा डिलीट कर दिया। पुलिस अब डाटा निकालने के लिए लैब और IT एक्सपर्ट की मदद ले रही है।इंदौर, गोवा और जयपुर की होटल में करता था कमरे बुक,राजेश के इंदौर के कुछ होटल में सीधे कमरे बुक होते थे। तीन होटलों में उसका ज्यादा आना-जाना था। वह साल में एक से दो बार गोवा और जयपुर का टूर बनाता था। यहां भी होटलों में उसके रूम बुक होते थे। वह ऐसे होटलों में ठहरता था, जहां पब के साथ बार भी होता था।...

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान और छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की.सूत्रों के मुताबिक, बघेल ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को अपने पुत्र के विवाह का निमंत्रण भी दिया. सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ बघेल की मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान और खासतौर पर डिजिटल प्रचार के तौर-तरीकों को लेकर चर्चा की गई. सूत्रों ने यह भी बताया कि बघेल ने उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी दौरे के आधार पर कांग्रेस नेतृत्व को अपना फीडबैक भी दिया. बघेल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक हैं.मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में लागू कई जनहितैषी योजनाओं को पार्टी द्वारा चुनावी राज्यों के घोषणा पत्र में शामिल करने की संभावना है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने सस्ती दवा, गोधन न्याय योजना, किसानों को राहत देने संबंधी कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनके बारे में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा की गई....

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने छत्रसाल स्टेडियम मारपीट मामले में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. घटना में एक पहलवान की मौत हो गई थी और उसके दो दोस्त घायल हो गए थे. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी प्रवीण डबास सुल्तानपुर डबास गांव का रहने वाला है और उस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था. इस मामले में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) जसमीत सिंह ने बताया कि डबास के अपने एक सहयोगी से मिलने गांव आने की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को गांव में प्रेम प्याऊ रोड के पास आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी के मुताबिक डबास ने पुलिस को बताया कि उसने कुमार और उसके 18 से 20 साथियों के साथ हॉकी स्टिक और लाठियों से अपने प्रतिद्वंद्वी समूह के सदस्यों की यहां छत्रसाल स्टेडियम में पिछले साल चार और पांच मई की दरम्यानी रात पिटाई की थी. हमले में सागर धनखड़, सोनू महल, अमित और समूह के अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सिंह ने कहा कि हमले को कुमार और उसके सहयोगियों ने अपने प्रतिद्वंद्वी समूह के सदस्यों के साथ बदला लेने और क्षेत्र में अपना प्रभुत्व स्थापित करने के लिए किया था....

देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष दिवंगत जनरल बिपिन रावत के भाई सेवानिवृत्त कर्नल (सेवानिवृत्त) विजय रावत उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए.राजधानी स्थित भाजपा मुख्यालय में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. विजय रावत ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा का काम करने का तरीका बहुत प्यारा है और यही एक पार्टी है जो वास्तव में देश का भला करना चाहती है.उन्होंने कहा कि भाजपा की सोच भी बहुत अच्छी है. ज्ञात हो कि पिछले साल एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी सहित कई अन्य सैन्यकर्मियों का निधन हो गया था...

इंदौर में टीचर पत्नी के साथ गैंगरेप करवाने वाले बिल्डर का फार्म हाउस जिला प्रशासन ने तोड़ दिया। अय्याशी के इस अड्‌डे को जमींदोज किए जाने पर अब सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने आरोपी काे कोर्ट से रिमांड पर लेने के प्रयास भी नहीं किए। इससे पहले पीड़िता ने करीब तीन दिन तक दो वकीलों के जरिए पूरी कहानी बयां की थी। इसके बाद मामला पुलिस कमिश्नर तक पहुंचा। नतीजा, आरोपी सलाखों के पीछे है। आरोपी के यहां से एक डायरी भी मिली है। इसमें करीब 100 महिलाओं के मोबाइल फोन नंबर दर्ज हैं।छत्तीसगढ़ के बेमेतरा की रहने वाली 32 वर्षीय महिला इंदौर के जनहित याचिका लगाने वाले वकील विनय वी जोशी और शक्तिपाल तोमर के पास पहुंची थी। पीड़िता ने तीन दिन में करीब 18 घंटे वकीलों के सामने जो कहानी बयां की, वह प्रदेश में अब तक का सबसे घिनौना अपराध लग रहा है। मामले में दोनों वकीलों ने देर नहीं की। वे सीधे कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के पास पीड़िता को लेकर पहुंचे। उनके सामने पीड़िता ने आरोपी की घिनौनी हरकतें बयां की। पुलिस कमिश्नर ने महिला अधिकारी के जरिए राजेश विश्वकर्मा और उसके दोस्तों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए।...

बेटियों ने अब वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जगरूक करने का जिम्मा उठा लिया है। ओमिक्रॉन और डेल्टा वैरिएंट के साथ कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो गई है। शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन अभियान में लड़कियां लोगों को समझाकर टीका लगाने को कह रही हैं।अनुसूचित जनजाति बालिका आवासीय छात्रावास की लड़कियां मंगलवार को सर मथुरा उपखंड इलाके के 6 से ज्यादा गांवों में गई। आंगई, पिपरेठ, जोरगढ़ी समेत 6 से ज्यादा गांवों में घर-घर जाकर लोगों को समझाया। उन्होंने लोगों को कोरोना के खतरे और इससे बचाव के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगातार कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में इजाफा हो रहा है। संक्रमण के फैलाव को देखते हुए सरकार की ओर से फिर से गाइडलाइन जारी की गई है। ऐसे में समाज के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाएं,लड़कियों ने गांव वालों को कहा कि सभी लोग महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अभियान में शत-प्रतिशत योगदान दें। सरकार की ओर से नि:शुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन की शुरुआत 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जा रही हैं। इसके अलावा बुजुर्ग और फ्रंटलाइन वकर्स के लिए भी तीसरी डोज की शुरुआत की गई है। लड़कियों ने गांव वालों को समझाया कि ने वैक्सीन के साथ समाज के लोगों को महामारी से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। बेवजह और अनावश्यक लोग घरों से बाहर नहीं निकले। बाहर निकलने पर मुंह पर मास्क जरूर लगाएं। कोविड के लक्षण पाए जाने पर जांच कराएं। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों की जागरूकता व सहयोग से ही संक्रमण को खत्म किया जा सकता है। ...

पंजाब में आम आदमी पार्टी ने सीएम  चेहरे का औपचारिक ऐलान कर दिया। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मोहाली पहुंचे और उन्होंने भगवंत मान के नाम का ऐलान किया। आप ने सीएम कैंडिडेट चुनने के लिए मोबाइल नंबर जारी करके जनता की राय मांगी थी। 3 दिन में 21.59 लाख लोगों ने राय दी। करीब 15 लाख लोगों ने भगवंत मान का नाम लिया है। केजरीवाल ने इस रिजल्ट के साथ ही भगवंत मान के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि मान को 93.3% और सिद्धूू को सिर्फ 3.6% वोट मिले।अरविंद केजरीवाल पहले ही कहा था कि वह पंजाब में सीएम की दौड़ में नहीं हैं। पंजाब का सीएम चेहरा सिख समाज से होगा। 2017 में आप को इसी वजह से बड़ा झटका लगा था कि सीएम फेस सिख समाज से नहीं था। विरोधियों ने कहा कि बाहर से आकर कोई मुख्यमंत्री बन सकता है, जिससे पंजाबी आप से दूर होते चले गए।पंजाब में आम आदमी पार्टी ने सीएम चेहरे का औपचारिक ऐलान कर दिया। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मोहाली पहुंचे और उन्होंने भगवंत मान के नाम का ऐलान किया। आप ने सीएम कैंडिडेट चुनने के लिए मोबाइल नंबर जारी करके जनता की राय मांगी थी। 3 दिन में 21.59 लाख लोगों ने राय दी। करीब 15 लाख लोगों ने भगवंत मान का नाम लिया है। केजरीवाल ने इस रिजल्ट के साथ ही भगवंत मान के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि मान को 93.3% और सिद्धूू को सिर्फ 3.6% वोट मिले।अरविंद केजरीवाल पहले ही कहा था कि वह पंजाब में CM की दौड़ में नहीं हैं। पंजाब का CM चेहरा सिख समाज से होगा। 2017 में आप को इसी वजह से बड़ा झटका लगा था कि CM फेस सिख समाज से नहीं था। विरोधियों ने कहा कि बाहर से आकर कोई मुख्यमंत्री बन सकता है, जिससे पंजाबी आप से दूर होते चले गए।...

कोरोना वायरस को वैक्सीन हरा पाई है या नहीं, ये तो पता नहीं है। उत्तर प्रदेश में जरूर कोरोना आखिरकार चुनाव से हार गया है। 23 जनवरी को जब इलेक्शन कमीशन रैलियों की इजाजत देने के लिए सिचुएशन का रिव्यू करेगा, तब तक कोरोना का लेवल ऐसा हो जाएगा कि यहां चुनाव प्रचार को मंजूरी मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा।आश्चर्यजनक ये है कि यूपी के जिन जिलों में चुनाव होने हैं, वहां नए मरीजों से डेढ़ गुना ज्यादा मरीज ठीक होने लगे हैं। नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ जैसे कोरोना के एपिसेंटर बन रहे जिलों में रिकवरी रेट बढ़कर 150% तक पहुंच गया है यानी अब इन जिलों में कोरोना खत्म हो रहा है। पूरे यूपी में 5 दिनों के भीतर रिकवरी रेट 5% से बढ़कर 79% तक जा पहुंचा है। यही कारण है कि ओमिक्रॉन की पीक के दौरान कई लाख एक्टिव केस होने के दावे भी वास्तविकता से दूर नजर आ रहे है।उधर, IIT कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल का दावा है कि 19 जनवरी को यूपी में कोरोना पीक पर होगा। इसके बाद 26 जनवरी से यहां कोरोना के रोजाना नए केस की संख्या में कमी होनी शुरू हो जाएगी।धीरे-धीरे पूरे प्रदेश से खत्म हो जाएगा कोरोना,यूपी में कोरोना की रिकवरी दूसरे जिलों में भी बढ़ रही है। जैसे-जैसे इन जिलों में भी मतदान की तारीखें नजदीक आएंगी, यहां भी कोरोना का रिकवरी रेट बढ़ता जाएगा यानी चुनाव से पहले कोरोना खत्म हो जाएगा।...

देश में 15-17 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन की शुरुआत के बाद अब 12-14 साल के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। कोविड-19 पर बने नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन (NTAGI) के चीफ डॉ. एन के अरोड़ा के अनुसार मार्च से इन बच्चों को वैक्सीन लगेगी। फिलहाल देश में कोरोना की तीसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते 24 घंटे में 2 लाख 58 हजार 89 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।अब तक 15-17 साल के 45% बच्चे पहली डोज के साथ वैक्सीनेटेड,द टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अरोड़ा ने बताया कि देश में अब तक 15-17 साल के 3.31 करोड़ बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। इसका मतलब, केवल 13 दिन में ही 45% बच्चे पहली डोज के साथ वैक्सीनेटेड हैं। 15-17 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन अभियान 3 जनवरी 2022 से शुरू हुआ था। इन्हें कोवैक्सिन लगाई जा रही है।अरोड़ा का कहना है कि जनवरी के अंत तक 15-17 साल के 7.4 करोड़ बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग जाएगी। इसके बाद फरवरी की शुरुआत से इन बच्चों को दूसरी डोज देना शुरू कर दिया जाएगा। महीने के अंत तक इन सबको वैक्सीन की दूसरी डोज लग जाएगी। इसके बाद 12-14 साल के बच्चों को फरवरी के आखिर से या फिर मार्च की शुरुआत से वैक्सीन देना शुरू कर सकते हैं।सरकार के लिए टीनएजर्स हैं प्राथमिकता-अरोड़ा के मुताबिक, 12-17 साल की उम्र के बच्चे काफी हद तक वयस्क की तरह ही होते हैं। इसलिए वैक्सीनेशन की बात की जाए तो ये बच्चे सरकार की प्राथमिकता हैं। उनके अनुसार, टीनएजर्स काफी गतिशील होते हैं। इनका स्कूल और कॉलेजों में एक दूसरे से मिलना-जुलना होता है, जिससे इन्हें कोरोना संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में इन्हें जल्द से जल्द वैक्सीन लगाना बेहद जरूरी है।इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रमोद जोग का कहना है कि सरकार को गंभीर बीमारी से पीड़ित 5-14 साल के बच्चों को भी वैक्सीन के दायरे में लाना चाहिए।कोवैक्सिन को बच्चों के लिए मिला इमरजेंसी अप्रूवल,भारत बायोटेक द्वारा विकसित की गई कोवैक्सिन को भारत सरकार ने 2 से 17 साल के बच्चों के लिए इमरजेंसी में इस्तेमाल करने की मंजूरी दी है। इस वैक्सीन को बच्चों पर किए गए ट्रायल में सुरक्षित पाया गया था।देश में 76% लोग फुली वैक्सीनेटेड,देश में अब तक 157 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में 39 लाख से ज्यादा नए लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं देश के 76% लोग दूसरी खुराक के साथ वैक्सीनेटेड हैं।...


इंदौर गैंगरेप में आरोपी राजेश विश्वकर्मा की पहली पत्नी ने भी राजेश की काली करतूतें उजागर की हैं। उसका कहना है कि राजेश पहले से ही अय्याश था। सोमवार को फार्म हाउस तोड़े जाने पर वह भी तीनों बच्चों को लेकर मौके पर पहुंच गई। उसने बच्चों को हक दिलाने न्याय की मांग की। राजेश समेत चारों आरोपियों को सोमवार को सांवेर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 31 जनवरी तक ज्यूडिशियल रिमांड पर देकर जेल भेज दिया गया है।इंदौर की शिप्रा पुलिस ने बेमेतरा छत्तीसगढ़ की 32 साल की युवती के साथ हुए गैंगरेप के चार आरोपी राजेश विश्वकर्मा, अंकेश बघेल, विवेक व अन्य को कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए।...

गुजरात के भरूच जिले में 13 वर्षीय किशोरी से बलात्कार एवं उसकी हत्या के आरोप में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस किशोरी का शव दो महीने पहले कपास के एक खेत से मिला था. पुलिस की अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी वसंत ठाकोर यहां सरभान गांव में पीड़िता के पड़ोस में रहता था.उन्होंने बताया कि किशोरी पिछले साल आठ नवंबर को जब लकडियां लेने घर से बाहर गई थी, तब आरोपी ने पीड़िता का पीछा किया और वह उसे जबरन कपास के खेत में ले गया, जहां उसने किशोरी से बलात्कार किया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद ठाकोर एक तलाश दल में शामिल हो गया और उसने पीड़िता के शव को घर लाने में मदद की. मामले को सुलझाने के लिए कई पुलिस दलों का गठन किया गया था.उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में जांच के दौरान 200 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई और करीब 1,100 मोबाइल फोन पर नजर रखी गई. इसके बाद सात संदिग्धों के डीएनए नमूनों का मिलान किया गया. अधिकारी ने कहा कि पीड़िता के शरीर से एकत्र किए गए डीएनए के नमूने से ठाकोर का नमूना मिल जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. मामले की जांच जारी है...

मेरठ में वैक्सीनशन को प्रमोट करने के लिए वहां के कमिश्नर ने एक अनोखी पहल शुरू की है। कोरोना के खिलाफ टीकाकरण करवाने वाले युवाओं को अब वैक्सीन के साथ टी-शर्ट उपहार में दी जाएगी। मेरठ कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है। वैक्सीनेशन के लिए आने वाले युवाओं को स्लोगन वाली टी-शर्ट दी जाएगी।मेरठ मंडल के सभी 6 जिलों में यह अभियान चलाया जाएगा। ऐसा करने के पीछे बड़ा कारण जल्द से जल्द युवाओं को शत प्रतिशत वैक्सीनेटेड करना है।वैक्सीनेशन के बदले टी-शर्ट का यह अभियान शुरूआत में मेरठ मंडल के 6 में से 2 जिलों में चलेगा। पहले फेज में मेरठ और बुलंदशहर में यह प्रयास किया जाएगा। यहां 100-100 युवाओं को टी-शर्ट दी जायेंगी। पहले फेज में लकी ड्रॉ निकालकर टी-शर्ट बांटी जाएंगी।बाद में हर वैक्सीन लगवाने वाले युवा को टी-शर्ट दी जाएगी। 18-44 आयुवर्ग में बुलन्दशहर में सबसे कम 79.31 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है। दूसरी डोज़ में भी बुलन्दशहर का प्रतिशत 42.93 मंडल में सबसे कम है। 45+ में भी मेरठ के बजाए हापुड़ एवं गाज़ियाबाद की हालात ठीक हैं। 15-17 वर्ग में भी मेरठ में 27.28 प्रतिशत लोगों को ही वैक्सीन लगी है।...

उज्जैन में चाइनीज मांझे से छात्रा की मौत के बाद पुलिस और नगर निगम की टीम ने रविवार को चाइना डोर बेचने वाले दुकानदार अब्दुल वहाब के घर का अतिक्रमण तोड़ा। चुलबुल पतंग सेंटर के नाम से थोक व खेरची में पतंग बेचने वाले वहाब के बाद उन लोगों के अतिक्रमण और घरों के अवैध हिस्से तोड़े जाएंगे, जहां से पुलिस ने बीते दिनों चाइना डोर जब्त की थी। इसके बाद पुलिस ने शास्त्री नगर के एक व्यापारी के मकान का अवैध हिस्सा भी तोड़ा। CSP पल्लवी शुक्ला ने बताया कि जहां से भी चाइनीज मांझा जब्त हुआ था, सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी। ASP रवींद्र वर्मा ने बताया कि चाइनीज मांझा बेचने वालों पर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की जाएगी।चाइनीज मांझे से शनिवार को महिदपुर के नारायणा ग्राम निवासी छात्रा नेहा आंजना का गला कट गया था और थोड़ी ही देर में तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भी कार्रवाई के लिए कहा था। तब उज्जैन पुलिस और प्रशासन की टीम ने मिलकर तोपखाना के उन व्यापारियों की लिस्ट तैयार की, जहां से चाइना डोर जब्त हुई थी।इसके बाद सबसे पहले रविवार दोपहर में महाकाल पुलिस चुलबुल पतंग सेंटर के संचालक अब्दुल वहाब के घर पहुंची। यहां नगर निगम की टीम ने उसके मकान का अवैध हिस्सा तोड़ दिया।दो जगह और कार्रवाई, पुलिस को बताया थोक विक्रेता का नाम
पुलिस ने दो और चाइना डोर विक्रेताओं के मकान तोड़ने के बारे में भी बताया। इनमें से एक शास्त्री नगर और दूसरा छत्री चौक का व्यापारी है। जैसे ही पुलिस रविवार दोपहर तोपखाना क्षेत्र में अब्दुल वहाब का मकान तोड़ने पहुंची, यहां के व्यापारियों ने उज्जैन के थोक व्यापारी का नाम भी बताया। हालांकि पुलिस ने थोक व्यापारी के यहां जांच के बाद कार्रवाई की बात कही।कार्रवाई के साथ ही पुलिस ने तोपखाना की अन्य दुकानों में भी सर्चिंग की। पुलिस ने यहां दुकानें खुलवाकर चाइनीज मांझा ढूंढा। सबसे पहले पुलिस तोपखाना के प्रमुख व्यापारी फारुख पतंग सेंटर पर पहुंची। पुलिस ने दुकान मालिक से शटर खुलवाकर दुकान की जांच की। इसके अलावा अन्य व्यापारियों के यहां भी जांच की गई।चाइनीज डोर कौन उड़ा रहा था, कौन बेच रहा था। यह पता लगाएंगे। जिसके यहां से भी चाइनीज मांझा बेचा गया है उस पर NSA की कार्रवाई करेंगे और ऐसे सभी लोगों के मकान तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।रवींद्र वर्मा, एएसपी, उज्जैन-शनिवार की रात में ही तैयार कर ली थी। चाइनीज मांझा प्रतिबंधित है। इस पर हमने संक्रांति पर्व शुरू होने के पहले ही धारा 144 भी लगा दी थी। ताकि कोई इसका विक्रय नहीं कर सके। लेकिन इसके बाद भी पुलिस को कुछ जगहों से चाइनीज मांझा मिला था। उन पर भी कार्रवाई की गई थी। शनिवार को हमने ऐसी दुकानों को चिन्हित करके कार्रवाई की तैयारी कर ली थी।...

अगले महीने होने वाले गोवा विधानसभा चुनावों से पहले, आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राज्य के लिए अपनी पार्टी के 13-सूत्री एजेंडे को पेश किया. इस एजेंडे में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, सत्ता में आने के छह महीने के भीतर खनन गतिविधियों को फिर से शुरू करने, सभी के लिए नौकरी और बेरोजगारों को भत्ता देने जैसे वादे किये गये है.चुनावी घोषणापत्र, जिसे केजरीवाल ने ‘गोवा मॉडल’ बताया, में नि:शुल्क शिक्षा, मुफ्त पानी की आपूर्ति, निर्बाध बिजली आपूर्ति, सभी को मुफ्त चिकित्सा सेवाएं, अच्छी सड़कें और 18 वर्ष से अधिक उम्र की प्रत्येक महिला को 1,000 रुपये प्रति माह भत्ता प्रदान करने का वादा किया गया है. इसमें किसानों की समस्याओं और भूमि अधिकारों से संबंधित मुद्दों के समाधान का भी वादा किया गया है. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप के गोवा मॉडल में 13 सूत्री एजेंडा है, जिसमें गोवा के युवाओं को नौकरी देना शामिल है. सत्ता में आने के बाद, आप योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी देगी और काम मिलने तक 3,000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘खनन गतिविधियों को छह महीने के भीतर फिर से शुरू किया जाएगा और भूमि अधिकारों से संबंधित मुद्दों को उसी समय सीमा के भीतर हल किया जाएगा.’’दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आप राज्य की सत्ता में आती है, तो गोवा के प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली और बेरोजगारी भत्ता जैसी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पांच साल में 10 लाख रुपये का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि सभी गोवावासियों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करना, सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति में सुधार करना एजेंडा के कुछ अन्य बिंदु हैं. केजरीवाल ने कहा कि किसानों के सभी मुद्दों का समाधान किया जाएगा, जबकि ‘छापा राज’ और भ्रष्टाचार समाप्त हो जाएगा. राज्य में व्यापार और उद्योगों के फलने-फूलने के लिए अनुकूल माहौल बनाया जाएगा. गोवा विधानसभा की 40 सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा....

इंदौर में बिल्डर ने सरकारी टीचर से शादी की। दोस्तों से गैंगरेप करवाया। उसके प्राइवेट पार्ट और बॉडी के दूसरे हिस्सों को सिगरेट से दागा। दांत से काटा। आरोपियों ने छत्तीसगढ़ की 32 साल की इस सरकारी टीचर को फार्म हाउस पर बंधक बनाकर रखा था। पुलिस ने फार्म हाउस मालिक बिल्डर, उसके 3 दोस्तों और एक नौकर पर FIR दर्ज की है।बिल्डर अरेस्ट हो चुका है। उसके साथी विपिन भदौरिया को बेमेतरा (छत्तीसगढ़) पुलिस ने गिरफ्तार किया। उस पर दो दर्जन से ज्यादा केस बेमेतरा और दूसरे थानों में दर्ज हैं। विपिन पीड़िता की हत्या करने के लिए बेमेतरा में ठहरा रहा था। उसे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से पकड़ा गया। पुलिस ने नौकर अंकेश बघेल, दोस्त विवेक को भी गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के मुताबिक, घटना मांगलिया इलाके के युवराज फार्म हाउस की है। फार्म हाउस मालिक राजेश विश्वकर्मा बीजाघाट (बेमेतरा, छतीसगढ़) की युवती को लेकर आया था। युवती ने पुलिस को बताया कि राजेश ने उससे शादी कर फार्म हाउस पर रखा था। फार्म हाउस पर उसके दोस्त अंकेश बघेल, विवेक विश्वकर्मा और विपिन भदौरिया भी आते-जाते थे। राजेश ने उनसे भी जान-पहचान करा दी थी। फिर सभी ने उसके साथ रेप किया। यह सिलसिला डेढ़ महीने तक चलता रहा।छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी बनाया आरोपीछत्तीसगढ़ पुलिस ने राजेश विश्वकर्मा, आनंद सहानी, सिद्दीक को भी आरोपी बनाया है। छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक, इंदौर गैंगरेप में मुख्य आरोपी राजेश विश्वकर्मा ने विपिन भदौरीया, आनंद सहानी, सिद्दीक को बेमेतरा में पीड़िता को मारने के लिए भेजा था। तीनों पहचान छिपाकर कुछ दिन तक सबेरा लॉज में पान मसाला के एजेंट बताकर रहे। विपिन भदौरिया निवासी साकिन नावली थाना जैतपुर जिला आगरा (यूपी) को कोर्ट में पेश किया जाएगा।युवती ने बताया कि राजेश से उसकी जान-पहचान मेट्रीमोनियल साइट जीवनसाथी डॉट कॉम पर हुई थी। आरोपियों ने रेप के दौरान उसके प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा। शरीर के कई हिस्सों में भी दांत से काटा। एक बार तो वह बहुत ज्यादा घायल हो गई, तब उसका इलाज कराकर चुप करा दिया।धमकाकर छत्तीसगढ़ छोड़ आएराजेश ने अपने साथी विपिन के साथ उसे छत्तीसगढ़ उसके घर छुड़वा दिया। चाकू दिखाकर हत्या की धमकी दी। वह परिवार के पास चली गई। शनिवार को इंदौर आकर पुलिस में शिकायत की।...

एक मामला ऐसा आया जिसे देखकर सभी अचंभित हो गए। मामला भागलपुर जिला खरीक बाजार नागर टोला से आया। इसमें पूर्णिया के धमदाहा के एक शख्स पर आरोप लगाया गया कि शादी में नगद, फर्नीचर, कपड़ा इत्यादि देने के बावजूद भी पति द्वारा मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी। दहेज नहीं देने पर पत्नी को प्रताड़ित किया गया और डेढ़ वर्ष पहले मारपीट कर भगा दिया गया।लेकिन पति ने कहा कि पत्नी गुटखा खाती है, मना करने पर भी खाना बंद नहीं करती है। इस कारण से एक-दो थप्पड़ मार दिया और वह नाराज होकर मायके चली गई। इसपर केंद्र ने पत्नी को गुटखा नहीं खाने की सलाह दी। वहीं पति को मारपीट नहीं करने और मोटरसाइकिल नहीं मांगने की हिदायत दी गई।दोनों ने केंद्र को विश्वास दिलाया कि भविष्य में कभी कोई शिकायत का मौका नहीं देंगे। फिर दोनों खुशी-खुशी केंद्र से विदा हो गए। मामलों को सुलझाने में केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक, स्वाति वैश्यंत्री, रविंद्र शाह, प्रमोद जायसवाल एवं कार्यालय सहायक नारायण गुप्ता ने मदद की।...

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को आरोप लगाया कि हरियाणा के पांच जिलों में कोविड संबंधी पाबंदियों के अनुसार दुकानें शाम पांच बजे के बाद बंद हो जाती हैं लेकिन शराब के ठेके खुले रहते हैं.कांग्रेस के प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि दुकानें बंद लेकिन खराब के ठेके खुले. खट्टर-दुष्यंत जी का मानना है कि कोविड-19 शराब के ठेकों पर नहीं आता, नहीं फैलता है. उन्होंने पूछा कि क्या इन लोगों को हरियाणा ने चुना था? क्या ऐसे चलाएंगे हरियाणा? क्या दुकानदार कोरोना फैलाते हैं और ठेके नहीं? उन्होंने ट्वीट में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की एक दिन पहले गोहाना में पत्रकारों से की गयी बातचीत की वीडियो क्लिप भी साझा की. गोहाना में शराब के ठेकों और अन्य दुकानों के बंद होने के अलग-अलग समय के बारे में पूछे जाने पर चौटाला ने जवाब दिया कि यह मामला उपायुक्त के दायरे में आताआबकारी और कर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पांच जिलों में शराब के ठेकों को शाम पांच बजे तक बंद रखने के लिए कहा गया है और पुलिस विभागों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि ठेके निर्धारित समय के भीतर बंद कर दिए जाएं. हरियाणा में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू भी लगा हुआ है....

मकर संक्रांति के पर्व पर शुक्रवार को सुबह से ही काशी में श्रद्धालुओं की भीड़ घाटों पर जुट गई जिन्होंने स्नान के बाद पूजा अर्चना की. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, यह पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा, लेकिन कुछ लोग 14 जनवरी को भी मकर संक्रांति का पर्व मना रहे हैं.बटुक भैरव मंदिर के महंत और ज्योतिषाचार्य विजय पूरी ने बताया मकर संक्रांति 14 जनवरी की रात 8 बजकर 39 मिनट पर लग रही है और उदया तिथि के अनुसार पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा.’’ जिला प्रशासन ने कोविड महामारी के मद्देनजर अलग से दिशानिर्देश जारी नहीं किया है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया ‘‘धार्मिक अनुष्ठानों पर कोई रोक नहीं है लेकिन कोविड-19 को लेकर पहले से जारी दिशानिर्देश का पालन करना अनिवार्य है. शुक्रवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ दशाश्‍वमेध घाट, शीतला घाट, पंचगंगा घाट, अस्सीघाट, ब्रह्माघाट, खिड़किया घाट और राजघाट पर जुटने लगी. लोगों ने घाटों पर गंगा स्‍नान तथा पूजा अर्चना करने के साथ ही दान भी किया. इस दौरान जगह जगह पर पुलिसकर्मी तैनात दिखे. शहर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया है और लोगों को रास्ते का चार्ट जारी किया है. यह व्यवस्था 16 जनवरी तक लागू रहेगी....

 पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी व मैनागुड़ी के बीच ट्रेन में हादसा हुआ है। यहां पर बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए हैं। ट्रेन हादसा 2022 में कितने लोग प्रभावित हुए हैं और रेलवे को कितना नुकसान हुआ है? इसकी अभी कोई अधिकृत जानकारी सामने नहीं है।असम में राजस्थान के लोग व्यापार के सिलसिले में बड़ी संख्या में रहते हैं। बीकानेर एक्सप्रेस में 191 लोग बीकानेर से ही सवार हुए थे। रास्ते में अन्य रेलवे स्टेशनों से राजस्थान के लोग इस ट्रेन में चढ़े और राजस्थानी यात्रियों की संख्या ढाई सौ तक पहुंच गई।बीकानेर एक्सप्रेस के हादसे की खबर से राजस्थान के लोगों की चिंता बढ़ गई। खासकर बीकानेर, गंगाशहर, नोखा व नागौर के परिवार चिंतित हैं, क्योंकि ट्रेन में सवार राजस्थान के यात्रियों में बड़ी संख्या यहीं के लोगों की की है।इधर, बीकानेर DRM कार्यालय भी बीकानेर ट्रेन एक्सीडेंट के बाद से अलर्ट पर है। डीआरएम कार्यालय की एक टीम बीकानेर से गुवाहाटी का टिकट लेकर ट्रेन में सवार हुए यात्रियों की सूची बनाने में जुट गई है।वायदा व्यापारी पुखराज चौपड़ा ने बताया कि बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन की खबर के बाद मारवाड़ी समुदाय प्रभावित तक हर संभव मदद पहुंचाने में जुट गया। गुवाहाटी में रहने वाले बीकानेर के लोगों से मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद की अपील की गई है।बता दें कि बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस गुरुवार शाम करीब सवा पांच बजे पटना से रवाना होकर गुवाहाटी की ओर जा रही थी। रास्ते में जलपाईगुड़ी के मैना गुड़ी के पास यह हादसा हो गया। राष्ट्रीय आपदा राहत बल  की एक टीम भी मौके पर पहुंची। रेलवे ने दुर्घटना से ग्रस्त लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर (813405 4999) भी जारी किया है।...

छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में सक्ती रियासत के 5वें राजा कुंवर धर्मेंद्र सिंह पर रेप के संगीन आरोप लगे हैं। उनके खिलाफ किसी और ने नहीं बल्कि उनकी एक महिला रिश्तेदार ने ही ये आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि आरोपी पहले उसके घर में घुस गया, उसके कपड़े फाड़ दिए। फिर धक्का-मुक्की करते हुए उससे अप्राकृतिक दुष्कर्म किया गया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह 09 जनवरी को घर में अकेली थी। इसी दौरान धर्मेंद्र सिंह उसके घर में घुस गया। घर में घुसने के साथ ही वह उससे छेड़छाड़ करने लगा। इसके बाद उसके साथ रेप किया गया है।महिला ने बताया कि उसने धर्मेंद्र को रोकने की भी कोशिश की। मगर वह नहीं माना। बल्कि धक्का-मुक्की करने लगा। इससे उसके हाथ की चूड़ियां भी टूट गईं। वारदात को अंजाम देने के बाद वो निकल गया। महिला का कहना है कि घटना के बाद उसने इस बात की जानकारी अपने भाई को दी। जिसके बाद अब उसने पुलिस से इसकी शिकायत की है।पुलिस ने महिला की शिकायत पर धर्मेंद्र के खिलाफ धारा 450, 354, 377(अप्राकृतिक दुष्कर्म) के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में एसपी अभिषेक पल्लव का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। साक्ष्यों के जमा होने और आगे स्टेटमेंट लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।...

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 172 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए. भाजपा नेताओं के मुताबिक पार्टी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव मैदान में उतार सकती है. पार्टी ने जिन 172 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया है, उनमें से अधिकांश पर पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है.उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होगा और इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. पार्टी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को भी चुनाव लड़ाने पर विचार कर रही है.बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में मौर्य ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 172 सीटों पर विचार विमर्श हुआ.उन्होंने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा 2017 से भी बड़ी जीत दर्ज करेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री व उत्तर प्रदेश के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्यों ने पार्टी मुख्यालय में बैठक में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी डिजिटल माध्यम से इस बैठक से जुड़े. ज्ञात हो कि नड्डा, राजनाथ और गडकरी पिछले दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे.उल्लेखनीय है कि पिछले दो दिनों से भाजपा में बैठकों का दौर जारी है. अब तक हुई बैठकों के दौरान भाजपा की चर्चाओं के केंद्र में उत्तर प्रदेश रहा. पार्टी ने जहां अपने उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की, वहीं अपने सहयोगियों को साधने की भी कोशिश की है. सूत्रों ने बताया कि इन बैठकों के दौरान पार्टी के भीतर योगी आदित्यनाथ को अयोध्या सीट से चुनाव लड़ाने को लेकर भी चर्चा हुई है लेकिन इसके बारे में अंतिम फैसला पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) पर छोड़ दिया गया है. योगी अभी विधानपरिषद के सदस्य हैं. वह पांच बार गोरखपुर से सांसद रह चुके हैं....

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर साल 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों के नाम पर ‘वीर बाल दिवस’ मनाए जाने की घोषणा की है। दरअसल, यह मांग तीन साल पहले हरियाणा के जींद से उठी थी। इसको लेकर डीएवी संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. डीडी विद्यार्थी की ओर से तीन साल पहले प्रयास शुरू किए गए थे। इस पर बाल शौर्य सम्मान समिति के साथ ही समिति के अध्यक्ष डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने खुशी जताई है। कहा कि उस वक्त इस मांग को लेकर प्रधानमंत्री को सवा लाख पत्र भेजे गए थे।रविवार को अर्बन इस्टेट स्कूल स्थित डीएवी स्कूल में पत्रकारों से बातचीत में डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने कहा कि यह मुहिम पिछले तीन साल से निरंतर चलती रही है। पहली बार पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के शहीदी दिवस के मौके पर 19 दिसंबर 2018 को इसके लिए प्रयास आरंभ हुए। उस वक्त विद्यार्थियों की ओर से प्रतिदिन 500 पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए।कोरोना काल से पहले विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सवा लाख पत्र भेजे थे। 26 दिसंबर 2018 को डीएवी पब्लिक स्कूल में व 27 दिसंबर 2018 को कलीराम डीएवी पब्लिक स्कूल सफीदों में गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया था।उस वक्त मांग की गई कि देश और धर्म पर बलिदान होने वाले ज्ञात-अज्ञात बालकों की स्मृति में बाल बलिदान दिवस घोषित किया जाए। कहा कि 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है, जिसमें बालकों के बलिदान का कोई संदर्भ नहीं होता। दूसरी मांग यह रखी गई की बलिदानी बालकों के जीवन चरित्र स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिति की दोनों बातों को मानते हुए 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित किए जाने की बात कही है। 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित किए जाने पर बाल शौर्य सम्मान समिति ने पीएम की सराहना की है। समिति के अध्यक्ष डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने कहा कि देश व धर्म के नाम पर शहीद होने वाले बालकों की याद में शहीदी दिवस घोषित होना ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते उनकी यह मुहिम मंद पड़ गई थी, लेकिन गत वर्ष 2021 नए सिरे से इस मांग को बुलंद किया गया।यहां बातचीत में डॉ. विद्यार्थी ने कहा कि मांग को और अधिक मजबूती से उठाने के लिए जींद की सभी सामाजिक संस्थाओं को मिलाकर बाल शौर्य सम्मान समिति का गठन किया था।। 26 दिसंबर को जींद में प्रांत स्तरीय बाल बलिदान दिवस मनाने का भी फैसला लिया गया। बताया कि उन्होंने 110 बाल बलिदानियों के जीवन चरित्र की खोज की और छोटे बच्चे बड़े बलिदान में 52 बच्चे और नन्हे फरिश्ते नामक किताब में 58 बच्चों के जीवन चरित्र संग्रहित किए।गुरु गोविंद सिंह के साहबजादों के बलिदान दिवस को बाल बलिदान दिवस घोषित करने की मांग को जोरदार ढंग से उठाया गया। गत वर्ष 26 दिसंबर  को हुए कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी पहुंचे थे और उन्होंने बाल शौर्य सम्मान समिति की मांग का समर्थन किया था।डॉ. विद्यार्थी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के शहादत दिवस 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस और सभी बलिदानों के चरित्र भी पाठ्यक्रम में शामिल करने की घोषणा कर बाल शौर्य सम्मान समिति की मांग पूरी की है। डॉ. विद्यार्थी ने इस घोषणा के बाद गुरुद्वारा मंजी साहिब में माथा टेका और परमात्मा का धन्यवाद किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीर बाल दिवस घोषित करना जींद के लिए फक्र की बात है। जींद की कई संस्थाओं ने मिलकर इसके लिए काम किया। जींद के भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा के माध्यम से मांग मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंची। इसके बाद यह दिन आया है। ऐसे में देश के वीर बच्चों के लिए जींद की विशेष भूमिका रही है। -गुरजिंद्र सिंह, महासचिव, बालशौर्य सम्मान समिति...

जावेद हबीब के खिलाफ इंदौर में प्रदर्शन हुआ। हिंद राष्ट्र संगठन ने टॉयलेट्स पर हबीब के पोस्टर लगा दिए। पोस्टर को सड़क पर रखकर उस पर चप्पल और जूते भी मारे। संगठन ने जवाबे हबीब से सैलून में तोड़फोड़ की धमकी दी।हिंदू राष्ट्र संगठन के अध्यक्ष राजेश शिरोडकर के साथ कार्यकता ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के पास बने टॉयलेट में पहुंचे। संगठन के लोगों ने बताया कि हिंदू धर्म में महिलाओं का सिर पवित्र माना गया है। हबीब की यह हरकत गंदी है। उन्होंने कहा कि हबीब को कभी इंदौर की जमीन पर पैर नहीं रखने देंगे।हेयर ड्रेसर जावेद हबीब ने हाल में यूपी के मुजफ्फरनगर में एक महिला के सिर पर थूक दिया था। वह एक प्रोग्राम में महिला के बाल सेट कर रहे थे, तभी उन्होंने यह हरकत की। इसके बाद से उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं।...

देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है, जिसकी चपेट में बड़ी हस्तियां भी आ रही हैं। इसी क्रम में सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने सोमवार दोपहर खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही, जिस वजह से उनको घर पर ही आइसोलेट किया गया है। अभी दो दिन पहले केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनकी भी हालत स्थिर है।राजनाथ सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि मैं आज कोरोना पॉजिटिव आया हूं। मुझमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं, जिस वजह से घर पर ही आइसोलेट हूं। मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं, जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वो खुद को क्वारंटीन कर लें। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर अपना परीक्षण करवाएं। वहीं दूसरी ओर रक्षा मंत्री के पॉजिटिव पाए जाने पर बीजेपी के कई नेताओं ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।2 मार्च को लगवाई थी वैक्सीनआपको बता दें कि पिछले साल मार्च में पीएम मोदी ने दूसरे फेज के वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरूआत की थी। उस दौरान पहले दिन पीएम मोदी ने वैक्सीन लगवाई, जबकि दूसरे दिन 2 मार्च को राजनाथ सिंह ने वैक्सीन ली थी। तब उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि बस हो गया। आरआर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन मुझे लगाई गई। इस ड्राइव द्वारा देश को कोविड-19 मुक्त बनाने के भारत के संकल्प को मजबूत किया गया है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और परेशानी मुक्त है। बाद में उन्होंने दूसरी डोज भी ली। विशेषज्ञों के मुताबिक उन्होंने दोनों डोज ले रखी है, इस वजह से उनमें ज्यादा लक्षण नहीं हैं।तेजी से बढ़ रहा आंकड़ास्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के नए मामलों में 12.5 फीसदी का इजाफा हुआ है। जिस वजह से पिछले 24 घंटों में 1,79,723 नए मरीज सामने आए, जबकि 146 लोगों ने इस महामारी की वजह से जान गंवाई। राहत भरी बात ये है कि इसी अवधि में 46,569 मरीज ठीक भी हुए, ऐसे में एक्टिव केस की संख्या 7 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं अभी तक कोरोना से कुल 483,936 मौतें देश में हुई हैं।...

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिखा है। पत्र में राज्यों से हालात पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि मौजूदा स्थिति में कोरोना के मामलों में आए उछाल के बीच पांच से 10 फीसदी सक्रिय मामलों के ही अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता है।साथ ही उन्होंने पत्र में यह भी जिक्र किया है कि हालात तेजी से बदल रहे हैं और प्रतिदिन मामलों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ सकती है। हमें इसके लिए तैयार रहना होगा। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सलाह दी जाती है कि वे कुल मामलों की संख्या और सक्रिय मामलों की संख्या पर नजर बनाए रखें।मंत्रालय ने कहा कि इस निगरानी के आधार पर स्वास्थ्य कर्मियों की आवश्यकता और उनकी उपलब्धता की दैनिक आधार पर समीक्षा की जाए। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि वर्तमान स्थिति के मुताबिक, सक्रिय मामलों में से केवल 5-10 फीसदी लोगों को ही अस्पताल में भर्ती होने की दरकार पड़ रही है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि कोरोना की स्थिति बदल रही है और इसमें लगातार इजाफा हो रहा हो। सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी गई है कि वे सक्रिय मामलों की संख्या और कुल संख्या की स्थिति पर नजर रखें।बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 10 जनवरी के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 46,569 लोग रिकवर हो गए हैं। इस दौरान एक दिन में 146 लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई है। देश में कोविड-19 एक्टिव केसों की संख्या 7 लाख 23 हजार 619 है।...

हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन ने एक बार फिर मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का निर्णय ले लिया है। अंबाला में हड़ताल को लेकर हलचल शुरू हो गई है। एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉ. मुकेश ने बताया है कि स्टेट की वर्चुअल मीटिंग हुई थी। निर्णय लिया गया है कि 11 जनवरी को प्रदेशभर के डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे।दो दिन तक मांगों को लेकर कोई सहमति नहीं बनती तो समस्त डॉक्टर 14 जनवरी को संपूर्ण हड़ताल पर जाएंगे। उन्होंने बताया कि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के साथ मीटिंग में जिन मांगों पर सहमति बनी थी वो पूरी नहीं हुई है। 31 दिसंबर तक हड़ताल को स्थगित कर दिया था। दोबारा से यह निर्णय लिया गया है।स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे अस्पताल-डॉ. मुकेश ने बताया कि प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भारी कमी है। करीब 1800 डॉक्टरों की जरूरत है, लेकिन केवल 700 स्पेशलिस्ट ही काम कर रहे हैं। एक डॉक्टरों के पास जरूरत से ज्यादा मरीजों का भार है। ऐसे में कोरोना व ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर परेशानी बढ़ गई है। उनकी मांग है कि डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जाए। सीधे तौर पर एसएमओ की भर्ती को रोका जाए व पीजी पॉलिसी में बदलाव कर सरकारी डॉक्टरों के लिए 40 प्रतिशत कोटा हो, जैसे पहले होता था।अनिल विज ने 12 दिसंबर को की थी अंबाला में मीटिंग
डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल के साथ स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मीटिंग की थी। स्वास्थ्य मंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए मुख्यमंत्री से वार्ता कर हर संभव सहायता और समाधान का भरोसा दिलाया था। इसके बाद डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल ने हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया।...

भोपाल में ऑनलाइ फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है। आरोपी ने भोपाल के एक व्यापारी को कम कीमत में आईफोन और उसकी एक्सेसरीज से 7 लाख रुपए ऑनलाइन पेमेंट करवा लिया, लेकिन अब तक माल नहीं दिया। भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामल दर्ज किया। जांच में सामने आया कि आरोपी का ग्लोबल पार्टीकल स्टोर नाम से इंस्टाग्राम पर पेज है। इसी से वह लोगों को फंसाता है। वह मध्यप्रदेश समेत देश के कई इलाकों में इस तरह से व्यापारियों को ठग चुका है।शाजहांनाबाद निवासी 21 साल के जतिन बाधवानी पिता हरीश बाधवानी की ईदगाह हिल्स में मोबाइल की शॉप है। उन्होंने बताया कि पिछले साल उनकी इंस्टाग्राम पर ग्लोबल पार्टीकल स्टोर नाम की कंपनी चलाने वाले एक युवक से पहचान हुई। उसने बताया कि वह मार्केट रेट से कम दाम पर आईफोन और उसकी एक्सेसरीज की सप्लाई करता है। जतिन ने बताया कि वह दुकान बढ़ाने का विचार कर रहा था। ऐसे में उसने ट्रायल के तौर पर आरोपी से ऑनलाइन आईफोन के दो सेट खरीदे। यह मार्केट रेट से कम में मिल गए। ऐसे में उसने 7 लाख रुपए कीमत के अलग-अलग मॉडल के 30 से ज्यादा सेट बुक किए। आरोपी के कहने पर जतिन ने करीब 4 महीने पहले 7 लाख रुपए का पेमेंट कर दिया। इसके बाद भी उसे माल नहीं मिला।साइबर क्राइम ब्रांच के अनुसार आरोपी की लोकेशन साउथ की आई है। वह बीते 4 महीने जतिन को आज-कल आज-कल कर रहा है। अब तक की जांच में सामने आया है कि उसने भोपाल ही नहीं मध्यप्रदेश और देश में कई लोगों के इसी तरह ठगा है। वह उनसे इसी तरह रुपए ले चुका है, लेकिन माल नहीं दे रहा है।आरोपी ने इंस्टाग्राम पर एक पेज ग्लोबल पार्टीकल स्टोर नाम से बनाया है। इसमें वह आईफोन और उसकी एक्सेसरीज को मार्केट प्राइज से कम कीमत दिखाता है। पहले वह बातचीत करता है। व्यापारी उसकी बातों में आकर पहला छोटा ऑर्डर करता है। वह पहला ऑर्डर पूरा कर देता है। कम रुपयों में माल मिलने के कारण व्यापारी उसे अधिक कीमत का ऑर्डर दे देते हैं।...

भोपाल में एक कॉन्स्टेबल की नौकरी पर मूंछ भारी पड़ गई है। उसकी रौबदार मूंछ एयरफोर्स के जांबाज ग्रुप कैप्टन अभिनंदन की मूंछ जैसी है। उसके साथी उसे अभिनंदन भी कहते हैं। अब एक अफसर को उसकी मूंछ पसंद नहीं आई। उसे को-ऑपरेटिव फ्रॉड एवं लोक सेवा गारंटी के एआईजी प्रशांत शर्मा ने सस्पेंड कर दिया। उन्होंने कहा कि कॉन्स्टेबल राकेश राणा ने आदेश का पालन नहीं किया है। इधर, राकेश ने कहा कि सर, राजपूत हूं। नौकरी रहे या न रहे। मूंछें नहीं काटूंगा। सर, पुलिस की नौकरी में मूंछ अच्छी लगती है। लगता है कि ये पुलिस का जवान है।कॉन्स्टेबल राकेश राणा एमपी पूल भोपाल को-ऑपरेटिव फ्रॉड एवं लोक सेवा गारंटी के विशेष पुलिस महानिदेशक के वाहन चलाते थे। दो दिन पहले उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। इसके आदेश एआईजी प्रशांत शर्मा ने जारी किया है। आदेश में कहा गया कि आरक्षक चालक राकेश राणा का टर्नआउट चेक करने पर पाया गया कि उसके बाल बढ़े हुए हैं। मूंछ अजीब डिजाइन में गले पर है।जिससे टर्नआउट अत्यधिक भद्दा दिखाई दे रहे हैं। आरक्षक राकेश को टर्नआउट को ठीक करने के लिए बाल एंव मूंछ उचित ढंग से कटवाने के लिए निर्देश दिए गए थे। राकेश ने आदेश का पालन नहीं किया। यह यूनिफार्म सेवा में अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इस कारण उन्होंने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है।राकेश बोले- राजपूत हूं...
सर, मैं राजपूत हूं और मूंछ रखना मेरी शान है। नौकरी भले ही जाए पर मैं मूछें नहीं काटूंगा। मैं पहले से इसी तरह मूंछ रखे हुए हूं। पाकिस्तान सेना के हाथों पकड़ने जाने के बाद ग्रुप कैप्टन अभिनंदन एक पहचान बन गए थे। उसके बाद से ही लोग उन्हें भी उनकी मूंछ के कारण अभिनंदन कहने लगे। मुझे निलंबन का आदेश मंजूर है, लेकिन मूंछ नहीं हटाऊंगा।उत्तरप्रदेश के मेरठ में पिछले दिनों एसएसपी प्रभाकर चौधरी को कॉन्स्टेबल आकाश की मूंछें पसंद आ गईँ। उन्होंने आकाश को एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।...

मशहूर हेयर स्‍टाइलिस्‍ट जावेद हबीब द्वारा एक महिला के बाल संवारने के दौरान उसके सिर पर थूक देने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। अब इस मामले को लेकर राजधानी में हुजूर क्षेत्र से विधायक रामेश्‍वर शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जो हिंदुओं को अपमानित करते हैं और महिलाओं के बालों पर थूकते हैं, उन पर थूकने का समय आ गया है। उन्‍होंने शनिवार को ग्राम बूढ़ाखेड़ा में आयोजित एक समारोह के दौरान यह बात कही।रामेश्वर ने जावेद हबीब के संदर्भ में कहा कि जिनकी संस्कृति ही थूकने की है, उन पर थूकने का समय आ गया है। जो हमें अपना अपमानित करते हैं उन पर थूकने में कोई बुराई नहीं है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने एक कार्यक्रम के दौरान एक महिला के सिर पर थूक दिया था। सिर पर पानी लगाने के बजाय थूकने का वीडियो वायरल होने पर देशभर में बवाल मच गया था। लोगों ने उसकी जमकर आलोचना की थी इस वीडियो के बाद जावेद हबीब के खिलाफ कई जगह प्रदर्शन भी हो रहे हैं।कांग्रेस ने कहा भाजपा के सदस्य हैं जावेद हबीब,कांग्रेस नेता नरेश ज्ञानचंदानी ने कहा है कि प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब भाजपा से जुड़े हैं। सन 2019 में वे भाजपा में शामिल हो गए थे अब भाजपा नेता ही उनके बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। ज्ञानचंदानी ने कहा है कि किसी महिला के सिर पर थूकना उचित नहीं है लेकिन इस मामले में भाजपा को राजनीति करने के बजाए अपनी पार्टी के सदस्य पर कार्रवाई करना चाहिए।...

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। चुनाव उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होना है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि देश में 5 राज्यों के 690 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कराए जाएंगे। 18.34 करोड़ मतदाता चुनाव में हिस्सा लेंगे। कोरोना के बीच चुनाव कराने के लिए नया प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा।चुनाव के दौरान कोविड-19 से जुड़ा नया प्रोटोकॉल-सुशील चंद्रा ने कहा कि चुनाव के दौरान हमारी सुरक्षा सबसे जरूरी है। टीकाकरण अभियान तेज किया जा रहा है। सभी चुनावकर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना जरूरी है।वर्चुअल रैली के जरिए ही चुनाव प्रचार होगा। घर-घर प्रचार के लिए केवल 5 लोग जा सकेंगे। हर रैली से पहले उम्मीदवार से शपथ-पत्र लिया जाएगा।15 जनवरी तक किसी तरह की रैली, रोड शो और पदयात्रा नहीं होगी। नुक्कड़ सभा, बाइक रैली पर भी रोक रहेगी। प्रत्याशी जीत के बाद विजय जुलूस नहीं निकाल सकेंगे।कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ महामारी एक्ट, NDMA और IPC के धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।80 प्लस आयु वाले वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगों और कोरोनावायरस से प्रभावित लोगों को घर से वोट करने की सुविधा मिलेगी।2021 विधानसभा चुनाव के दौरान के कोविड प्रोटोकॉल,26 फरवरी, 2021 को 5 राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के विधानसभा चुनावों की घोषणा के दौरान आयोग ने कहा था कि उन सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा जो बिहार राज्य के विधानसभा चुनाव और 2020 में कई उप-चुनावों के दौरान किया गया था।राजनीतिक दलों और संबंधित उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी गतिविधियों के दौरान फेस मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग जैसी सभी कोविड-19 संबंधित आवश्यकताएं पूरी हों।सार्वजनिक संपर्क के दौरान निर्देशों का पालन न करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 के प्रावधानों के अनुसार भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 188 को लागू करने के अलावा कार्रवाई भी की जाएगी।आयोग ने मंच पर नेताओं द्वारा मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने में ढिलाई को गंभीरता से लिया था। आयोग ने कहा था कि कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले सभी उम्मीदवारों/स्टार प्रचारकों/राजनीतिक नेताओं की सार्वजनिक सभाओं, रैलियों आदि पर प्रतिबंध लगाने में संकोच नहीं करेगा।राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि राजनीतिक नेता/उम्मीदवार कोविड के प्रसार को नियंत्रित करने के लि अपने कर्तव्य का पालन करें। रैली और बैठकों में सभी समर्थकों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रेरित करें।चुनाव आयोग के 3 ऐप एक्टिव रहेंगे-Cvigil ऐप से चुनाव के दौरान होने वाली गड़बड़ी की फोटो खींचकर या वीडियो बनाकर ऐप पर अपलोड किया जा सकेगा। 100 मिनट के अंदर चुनाव आयोग इस पर एक्शन लेगा।
आपराधिक पृष्ठभूमि वाले सभी उम्मीदवारों की जानकारी know your candidate ऐप पर मिलेगी।...

शनिवार का दिन चुनाव आयोग को भी अच्छा लगा। सुबह बताया- दोपहर बाद 5 राज्यों में चुनावी तारीखें बताऊंगा।साढ़े तीन बजे मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र आए और बताने लगे- उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में वोटिंग होगी, 10 फरवरी से 7 मार्च तक। पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक साथ 14 फरवरी को वोटिंग करा लेंगे। बचा मणिपुर, तो वहां 27 फरवरी और 3 मार्च को वोट पड़ेंगे। सब जगह नतीजे की एक ही तारीख- 10 मार्च।अब जो बात सबसे अहम बोली…चुनाव लड़ने वालों के लिए1. 15 जनवरी तक कोई विजय जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। वर्चुअल रैली और डोर टू डोर प्रचार करने की इजाजत। डोर टू डोर प्रचार में भी केवल 5 लोग ही जा सकेंगे।2. 15 जनवरी के बाद कोरोना के हालात का रिव्यू किया जाएगा और फिर रैलियों व जनसभाओं पर फैसला लिया जाएगा। अगर रैलियों की इजाजत दी गई तो भी इसमें कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा।3. हर रैली से पहले चुनावी उम्मीदवार से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने का शपथ-पत्र लिया जाएगा।4. कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ महामारी एक्ट, NDMA और IPC के धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।5. राजनीतिक दलों को उम्मीदवारों और प्रत्याशियों को खुद भी अपना आपराधिक रिकॉर्ड बताना होगा।6. सभी दलों और प्रत्याशियों को हेट स्पीच, फेक न्यूज और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर बेहद सतर्क रहना होगा और इसकी निगरानी भी करनी होगी।7. प्रत्याशियों को ऑनलाइन नॉमिनेशन की सुविधा दी जाएगी।8. सभी दलों और प्रत्याशियों को चुनावी अपराध के संबंध में एडवाइजरी जारी की जाएगी। कोड ऑफ कंडक्ट का सख्ती से पालन करना होगा।चुनाव में हार-जीत तय करने वाले वोटर्स के लिए1. कोरोना संक्रमित भी वोट डाल सकेंगे। उनके लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा।2. 80 प्लस सीनियर सिटिजंस और दिव्यांगों के लिए डोर स्टेप वोटिंग की सुविधा।3. 16% पोलिंग बूथ बढ़ाए गए हैं। 2.15 लाख से ज्यादा पोलिंग स्टेशन बने हैं।4. एक पोलिंग स्टेशन पर मैक्सिमम वोटर्स की संख्या 1500 से घटाकर 1250 कर दी गई।5. महिला वोटर्स को बढ़ावा देने के लिए हर विधानसभा में कम से कम एक पोलिंग बूथ को एक्सक्लूसिवली महिलाएं ही मैनेज करेंगे।
6. वोटर्स अगर चुनाव में धांधली देंखे तो सी-विजिल (cVIGIL) ऐप पर शिकायत कर सकते हैं। आयोग तत्काल एक्शन लेगा।चुनाव करवाने वाले वर्कर्स के लिए 1. सभी चुनावकर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना जरूरी है। ऐहतियातन इन सभी को प्रिकॉशन डोज भी दी जाएगी। 2. सभी पोलिंग स्टेशन पर सैनिटाइजर्स, मास्क और थर्मल स्कैनर की सुविधा होगी। 3. कोरोना के मद्देनजर पोलिंग अफसर और बूथ दोनों को सुरक्षित रखा गया है। घबराने की बात नहीं है पर सावधानी बरतनी होगी।पंजाब में एक फेज में चुनाव होंगे। वोटिंग 14 फरवरी को होगी। यहां 2017 के विधानसभा चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुआई में कांग्रेस सरकार ने वापसी की थी। कांग्रेस ने भाजपा-अकाली सरकार को सत्ता से बेदखल किया था। कांग्रेस को इन चुनावों में 117 में से 77 सीटें यानी स्पष्ट बहुमत मिला था। 2019 के चुनाव में भी कांग्रेस ही सबसे ज्यादा सीटें हासिल करने वाली पार्टी थी। उसे लोकसभा चुनाव में 8 सीटें मिली थीं।उत्तराखंड में भाजपा को मिली थी जीत, इस बार बड़ी चुनौतीउत्तराखंड में भी एक ही फेज में 14 फरवरी को चुनाव होंगे। यहां पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिली थी। उसे 70 सीटों में से 57 सीटें मिली थीं। उसका वोट शेयर कांग्रेस के मुकाबले करीब दोगुना ज्यादा 61.7% था। इस बार के चुनाव में भाजपा को अंदरूनी कलह और मजबूत विपक्ष से निपटना होगा। हालांकि, यही चुनौती कांग्रेस के लिए भी है।कम सीटों के बावजूद भाजपा ने बनाई थी गोवा में सरकारगोवा में भी एक ही चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। 2017 के विधानसभा चुनाव में गोवा की 40 सीटों में से भाजपा ने 13 सीटें जीती थीं और कांग्रेस ने 17 पर सरकार बनाने के मामले में भाजपा ने बाजी मार ली थी। भाजपा ने एमएजी और अन्य पार्टियों के सहारे सरकार बना ली थी। पिछली बार आम आदमी पार्टी को कोई भी सीट नहीं मिली थी, जो इस बार पूरी ताकत से मैदान में उतरी है।मणिपुर में भी भाजपा को मिली थी जीत...

यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए… इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी  ने एक नई योजना की शुरू की है, इसके तहत अब आप पोस्ट ऑफिस  में भी ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।रेल टिकट बुक करने का सिस्टम आईआरसीटीसी के सहयोग से लागू किया जाएगा।वर्तमान में यह सुविधा उत्तर प्रदेश के 9147 पोस्ट ऑफिस में शुरू  की गई। मोदी सरकार ने यह कदम रेलवे काउंटर पर लगने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लिया है। यह कदम यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक माना जा रहा है, इस सुविधा का लाभ ग्रामीण डाक सेवक यानी जीडीएस द्वारा भी लिया जा सकेगा।रेलवे व संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव  ने बताया कि रेलवे के करीब 12 लाख और डाक विभाग के तीन लाख कर्मचारी मिलकर इस प्राथमिकता को पूरा करेंगे। रेल टिकट बुक करने का सिस्टम आईआरसीटीसी के सहयोग से लागू की जाएगी। डाकघरों के माध्यम से लोगों तक 50 से अधिक सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। यूपी के डाकघरों में अब रेलवे के टिकट भी बनवाए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त प्रदेश के 14553 डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर भी शुरू किए गए हैं।इसके अलावा भारतीय रेलवे ने 360 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसके साथ ही रेलवे कई ट्रेनों के रूट्स में भी बदलाव किए है और उन्हें रिशेड्यूल किया गया है। इसमें 346 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है, वहीं 20 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है। 5 जनवरी को 17 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है, वहीं 13 ट्रेंनों को रिशेड्यूल भी किया गया है। ट्रेनों की लिस्ट आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर देख सकते है।...

हरियाणा के करनाल जिले के दरड़ गांव में भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा मामले को ड्रामा बताया। उन्होंने कहा कि वे ऐसा करके पंजाब चुनाव में लाभ लेना चाहते हैं। पंजाब चुनाव में किसानों के चुनाव लड़ने और हरियाणा में पंचायत चुनाव पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। चढ़ूनी गांव दरड़ में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। वे सिख गुरु के सामने नत्मस्तक होने आए थे। चढ़ूनी ने कहा कि सतगुरु ने समाज के लिए पूरा परिवार कुर्बान किया था। इस आंदोलन में दरड़ गांव का पूरा सहयोग था। अहम भूमिका रही थी। सबसे ज्यादा भूमिका करनाल की ही रही है।सवाल : प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कमी पर क्या कहेंगे।
चढ़ूनी : यह उनका एडवरटाइजमेंट करना का अच्छा तरीका है। वे हेलिकॉप्टर में जा सकते थे। उनके जाने से पहले कोई सड़क रुक जाए। ऐसा संभव नहीं है। वह ऐसा करके चुनाव में फायदा उठाना चाहते हैं।सवाल : संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक कब होगी।चढ़ूनी : 15 जनवरी को समीक्षा बैठक है। इसमें चर्चा करेंगे कि अब तक किस मांग पर क्या हुआ। कितना आगे बढ़ा। कितना बाकी है।सवाल : पंजाब चुनाव में क्या मुद्दा रहेगा।चढ़ूनी : पंजाब में चुनाव को लेकर संयुक्त संघर्ष पार्टी बनाई है। हमारा मकसद है, जो कानून के हिसाब से जनता को लूट रहे हैं, उनका पर्दाफाश करना। हम कुछ ऐसा करेंगे, जिससे निचले आदमी को ज्यादा पैसा मिले। आमदन बढ़े। देश की अर्थव्यवस्था सुधरे। पढ़ाई फ्री की बात है, इलाज फ्री की बात है।सवाल : पंजाब चुनाव में कांग्रेस व आप पार्टी ने कई योजनाएं फ्री देने घोषणा की है।
चढ़ूनी : देखिए हम कहते हैं आमदन दो। वे कहते हैं पहले गरीबी दो, फिर भीख दो। पहले लोगों को गरीब बनाते हैं और फिर 5 किलो चावल देते हैं।सवाल : चुनाव में किसान किसे वोट देंगे।चढ़ूनी : किसानों को 6 हजार रुपए एक साल में दिया जा रहा है। मक्का में एक एकड़ से 22 हजार रुपए का नुकसान होता है। 6 हजार रुपए देकर हमें दया दिखा रहे हैं। किसान ऐसे वोट देने वाले नहीं है।सवाल : पंजाब में चुनाव कैसे लड़ा जाएगा।चढ़ूनी : देखिए कोशिश तो इकट्‌ठे करने की है। बाकी ऊपर वाले की मर्जी है। मैं चुनाव नहीं लडूंगा। चुनाव लड़वाएंगे।सवाल : हरियाणा के चुनाव को लेकर क्या निर्णय रहेगा।चढ़ूनी : हरियाणा में पंचायती चुनाव हैं। जिसने आंदोलन में ज्यादा हिस्सा लिया, उसको जिला परिषद का चुनाव लड़वाया जाएगा। जिसने आंदोलन में सहयोग नहीं किया उसको वाेट नहीं देंगे।सवाल : पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू करना कहां तक ठीक है।चढ़ूनी : सरकार है। मर्जी है। कुछ भी कर सकती है। राष्ट्रपति शासन लागू करे। ड्रामा किया गया है। सुरक्षा में कोई चूक नहीं है। सिर्फ दिखावा है कि प्रधानमंत्री रोक दिया। प्रधानमंत्री रोक दिया।...

इंदौर के विजय नगर में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा था। पुलिस ने गुरुवार को शगुन आर्केड बिल्डिंग में चल रहे स्पा सेंटर पर छापा मारा। यहां से 10 युवतियों और 8 युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें 7 युवतियां विदेशी हैं। पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पता चला है कि स्पा सेंटर का संचालक कस्टमर्स से 5 से 10 हजार रुपए तक वसूलता था। धंधे में शामिल युवतियों को कमीशन के तौर पर दो से तीन हजार रुपए देता था। इस धंधे के लिए उसने थाईलैंड की लड़कियों को भी नौकरी पर रखा था।क्राइम ब्रांच एसीपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि विजयनगर स्थित ATOMS SPA सेंटर में बॉडी मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार चलाया जा रहा है। यहां विदेशी युवतियों से भी धंधा करवाया जा रहा है। पुलिस ने उक्त सेंटर में छापा मारा। टीम जब भीतर पहुंची, तो केबिन में कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। केबिन में आपत्तिजनक सामग्री भी रखी थी। टीम ने सभी केबिन को सर्च किए, तो यहां से 10 युवतियों और 8 युवक पकड़ में आए। इसमें कुछ विदेशी युवतियां भी हैं।पुलिस के अनुसार संजय उक्त स्पा सेंटर का कर्ताधर्ता है। इसके अलावा पुलिस ने 8 युवक संस्कार सिंह (20 ) पुत्र सुरेश सिंह निवासी सतना, वरुण (34 ) पुत्र गुलाबचंद निवासी खंडवा, नीरज सेन (30) पुत्र सालिगराम सेन निवासी राजस्थान, विवेक (32) पुत्र जगदीश नामदेव निवासी खंडवा, अशोक (33 ) पुत्र सिंगला निवासी खंडवा, नमन (28) पुत्र मुरली लाल लड्ढा निवासी इंदौर, संदीप (24 ) पुत्र ओमप्रकाश निवासी बड़नगर और संजय (40 ) पुत्र प्रहलाद वर्मा निवासी इंदौर को पकड़ा है। संचालक संजय ने स्वीकार किया कि वह टोकन देकर ग्राहकों को अंदर भेजता था, जहां 2 से 3 हजार रुपए कमीशन युवतियों को देता था। वह ग्राहकों से 5 से 10 हजार रुपए वसूलता था।इंदौर के अलावा कुछ युवतियां थाईलैंड की रहने वाली हैं। थाईलैंड की युवतियों के पास से वीजा की भी जांच की जा रही है। पुलिस पता कर रही है कि वे आखिर बिना वीजा के भारत कैसे आईं। पता चला है कि स्पा संचालक के मालिक का नाम जिन्नी होना पता चला है। पुलिस की मानें, तो सभी 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से मोबाइल, नकदी और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।...

जैसलमेर में हेड कॉन्स्टेबल ने युवक को उलटा लटकाकर बेल्ट से पीट दिया। कॉन्स्टेबल के अलावा दो अन्य लोगों ने भी युवक को पीटा और गालियां दी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।वीडियो में पुलिस की वर्दी पहने नजर आ रहा व्यक्ति सांगड़ थाने का हेड काॅन्स्टेबल आसूराम है। एसपी डॉ. अजय सिंह को जब इसकी जानकारी दी गई तो उन्होंने एसएचओ सांगड़ को वीडियो भेजकर पुष्टि कराई। इसके बाद आसूराम को लाइन हाजिर किया जा रहा है। उसके खिलाफ विभागीय जांच बिठाई जा रही है। वीडियो में नजर आ रहे अन्य लोगों की भी पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।सांगड़ थाना एसएचओ सुमेर सिंह ने बताया कि वीडियो में नजर आ रहा युवक पाली थाने का एनडीपीएस मामले का अपराधी रावताराम है। हेड कॉन्स्टेबल आसूराम को 1 जनवरी को सूचना मिली थी कि कुछ युवक मुंबई से एक गाड़ी किराए पर लेकर आए हैं और वे गाड़ी में लगा जीपीएस हटाकर उसको चुराकर भाग रहे हैं। सुमेर सिंह के अनुसार आसूराम ने उन्हें बताया कि नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे आरोपियों को लखमणा गांव के पास पकड़ा। सभी को थाने लाया गया। उसके साथ उसके 2 साथी और भी थे। 2 जनवरी को पाली पुलिस को सौंप दिया गया। वीडियो में अन्य लोगों की जानकारी मांगने पर उन्होंने बताने से इनकार कर दिया।हेड कांस्टेबल ने रावताराम को बेल्ट से पीटने की बात नहीं बताई। बताया जा रहा है कि उस समय बाकी दो आरोपी गाड़ी में बैठे थे। वहीं हेड कांस्टेबल ने उसे गाड़ी से उतारकर पीटा।...

20 हजार से ज्यादा नए केस के साथ मुंबई में कोरोना संक्रमण भयावह रूप ले चुका है। इसके बाद एक बार फिर मुंबई में लॉकडाउन का खतरा मंडराने लगा है। मुंबई में गुरुवार को कोरोना के 20,181 नए मामले दर्ज किए गए, यह संख्‍या बुधवार को दर्ज किए गए मामलों से करीब पांच हजार ज्‍यादा है। सोमवार को मुंबई (BMC) की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा था कि एक दिन में 20 हजार से ज्यादा केस सामने आने एक बाद मुंबई में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया जाएगा। इसके बाद माना जा रहा है कि आज शहर में लॉकडाउन को लेकर कोई फैसला हो सकता है।महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को कहा कि मुंबई में लॉकडाउन लगाने को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज फैसला लेंगे। गुरुवार को NCP प्रमुख शरद पवार की स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव और कुछ दूसरे अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई थी, जिसमें लॉकडाउन के मुद्दे पर चर्चा हुई थी। लॉकडाउन लगाया जाएगा या नहीं, सवाल पर टोपे ने कहा कि 'सरकार मुंबई के आंकड़ों को बहुत ध्यान से देख रही है और इस पर आखिरी फैसला मुख्यमंत्री लेंगे।'मुंबई के 85 प्रतिशत नए मरीजों में नहीं कोई लक्षण,BMC के मुताबिक, 20,181 संक्रमितों में से 85 फीसदी (17154) बिना लक्षण के मरीज हैं। गुरुवार को 1170 मरीजों को अस्‍पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी, जबकि 106 को ऑक्‍सीजन सपोर्ट पर थे। इन मामलों के साथ ही महानगर मुंबई में एक्टिव मरीजों की संख्‍या 79,260 पहुंच गई है। मुंबई में अब तक 16,388 लोगों को कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवानी पड़ी है।
धारावी में सबसे ज्यादा मरीज मिले,एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में भी बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 107 नए मरीज मिले हैं। धारावी में एक दिन में मिला संक्रमितों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। पहली और दूसरी लहर के दौरान भी इतने ज्यादा मरीज नहीं मिले थे। धारावी के आलावा दादर में 223 और माहिम में 308 नए मामले दर्ज किए गए हैं।महाराष्ट्र में मिले 36 हजार से ज्यादा मरीज,महाराष्‍ट्र राज्‍य में 24 घंटों में कोरोना के 36265 नए केस दर्ज किए गए और इस अवधि के दौरान 13 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई। महाराष्‍ट्र में गुरुवार को दर्ज कोरोना मामलों में से 79 ओमिक्रॉन वैरिएंट के हैं।...

जम्मू कश्मीर में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी ने सामान्य जनजीवन को पटरी से उतार दिया है। कश्मीर में बर्फबारी हो रही है वहीं आने वाले दिनों बारिश होने का भी अनुमान है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बर्फबारी का असर कश्मीर में सड़क के साथ-साथ हवाई सफर पर भी पड़ा है। कई उड़ाने बर्फबारी की वजह से रद्द करनी पड़ी हैं।मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट,श्रीनगर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के मौसम को लेकर ऑरेंज वेदर वार्निंग जारी की है। विभाग ने बताया है कि कल बहुत भारी बर्फबारी और के साथ बारिश हुई। वहीं इस सप्ताह के आने वाले दिनों (7-8 जनवरी) को भी भारी वर्षा की संभावना है। ऐसे में ये अलर्ट जारी किया जा रहा है।आज 8 उड़ाने रद्द,मौसम विभाग की ओर से भी जम्मू-कश्मीर में 8 जनवरी तक बर्फबारी की एडवाइजरी पहले ही जारी की गई है। विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में व्यापक बारिश और हिमपात हो सकता है। वहीं श्रीनगर में बर्फबारी और लो विजिबिलिटी के चलते उड़ानों को रद्द करना पड़ रहा है। बुधवार को श्रीनगर एयरपोर्ट ने ट्वीट कर बतायाहै कि आज आज की आठ उड़ानें रद्द कर दी गईं है।...

देश में कई जगह लोगों ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है, वहीं बिहार के मधेपुरा जिले में 84 साल के बुजुर्ग को कोरोना का टीका लेने की सनक सवार है। मंडल का दावा है कि वह अब तक 12 बार वैक्सीन ले चुका है। उसका यह भी कहना है कि इससे काफी फायदा हुआ है। कई तरह का दर्द भी खत्म हो गया है। वहीं, यह मामला सामने आते ही सिविल सर्जन (CS) ने कहा है कि पूरे मामले की जांच होगी। बुजुर्ग क्यों बार-बार वैक्सीन ले रहे हैं। यह जांच का विषय है।12 वीं बार भी डोज लेने पहुंचा था PHC,ब्रह्मदेव मंडल ने 12वां डोज मंगलवार को चौसा PHC में लिया। इसकी माने तो 13 फरवरी 2021 से अब तक उसने वैक्सीन की 12 डोज ले ली है। 13 फरवरी को उसने पहला डोज पुरैनी PHC में लगवाया था, दूसरा डोज भी 13 मार्च को पुरैनी PHC में ही लगवाया था। तीसरा 19 मई को औराय उप स्वास्थ्य केंद्र में लगवाया। वैक्सीनेशन कैंप पर हुआ,चौथा 16 जून को भूपेंद्र भगत के कोटा पर लगे कैंप में लगवाया। पांचवां 24 जुलाई को पुरैनी बड़ी हॉट स्कूल पर लगे कैंप में लगवाया। छठा 31 अगस्त को नाथबाबा स्थान कैंप में, सातवां 11 सितंबर को बड़ी हाट स्कूल पर ही, आठवां वैक्सीनेशन 22 सितंबर को बड़ी हाट स्कूल पर लिया। इसके बाद नौंवां डोज 24 सितंबर को स्वास्थ्य उप केंद्र कलासन जाकर लिया गया।मोबाइल नंबर भी बदला गया,10वां वैक्सीनेशन खगड़िया जिले के परबत्ता में लिया गया। वहीं, 11 वां वैक्सीन ब्रह्मदेव मंडल ने भागलपुर के कहलगांव में लिया। यहां उन्होंने दूसरा मोबाइल नंबर दिया है। नाम नहीं छापने की शर्त पर स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मियों ने बताया कि ऑफलाइन कैंपों में लोग ऐसी गड़बड़ी कर सकते हैं, क्योंकि कैंप में उनका आधार नंबर और मोबाइल नंबर लिया जाता है। बाद में कंप्यूटर में फीड करते हैं। मैच नहीं होने पर रिजेक्ट भी कर दिया जाता है। यही वजह है कि कभी-कभी फीड, डाटा और वैक्सिन सेंटर पर रजिस्टर के डाटा अंतर भी सामने आते हैं।डायरी में नोट किया गया है तारीख-मोबाइल नंबर बदल देने से एक व्यक्ति कई बार वैक्सीन ले सकता है। इस घटना को सीएस डॉ. अमरेंद्र प्रताप शाही ने अनोखा बताया और मामले की जांच करने की बात कही। पड़ताल किया तो ब्रह्मदेव मंडल का प्रमाणपत्र 24/7/21 को जेनरेट हुआ है, जिसमें पहले डेट की तिथि 13/4/21 लिखा हुआ है। जबकि, उसकी सूची में 13/4 डेट है ही नहीं। ब्रह्मदेव मंडल ने याद रखने के लिए अपने प्रत्येक डोज की तिथि, स्थान और समय भी नोट कर रखा है।...

इंदौर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने चौंकाने वाला फैसला सुनाया है। 27 साल छोटी पत्नी से 67 साल का ज्वेलर पति रिलेशन बनाते समय दांत गड़ाता था। कोर्ट ने कहा- इसकी बत्तीसी निकालो। पत्नी ने दिसंबर में पति के खिलाफ अननैचुरल सेक्स का केस दर्ज कराया था। आरोपी से पत्नी 27 साल छोटी है। उसका आरोप है कि रिलेशन बनाते वक्त पति उसे काटता है। कोर्ट ने केस को महिला संबंधी गंभीर अपराध मानते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। पुलिस को उसकी नकली बत्तीसी जब्त करने को कहा है। आरोपी गुजरात का रहने वाला है।महिला की ओर से एडवोकेट कृष्ण कुमार कुम्हारे ने पैरवी की। उन्होंने महिला पर की गई हैवानियत के फोटो और चोट के निशान कोर्ट के समक्ष रखे थे। कोर्ट ने महिलाओं की गरिमा का हवाला देते हुए आरोपी को जल्द पेश करने की बात कही है।महिला पुलिस ने दिसंबर 2021 में ज्वेलर्स को आरोपी बनाया था। उसकी पत्नी ने अननैचुरल सेक्स को लेकर बयान दर्ज कराए थे। पत्नी ने आंतरिक अंगों पर नकली दांतों से काटने के घाव की शिकायत की थी।पीड़िता ने बताया था कि ज्वेलर की पहली पत्नी की कोरोना काल में मौत हो गई थी। वह खुद भी अपने पहले पति से काफी समय से अलग थी। रिश्तेदारों के जरिए से ज्वेलर का रिश्ता उसके पास आया था। अक्टूबर 2021 में दोनों ने शादी रचा ली थी। शादी की पहली रात ही उसने गलत तरीके से रिलेशन बनाए थे। इसके बाद से वह बार-बार ऐसा करने लगा। इससे वह दिसंबर की शुरुआत में गुजरात से इंदौर अपने घर आ गई। आरोपी 7 दिसंबर के बाद से ही फरार चल रहा है।...

 यूपी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की ओर से आयोजित महिला मैराथन में बड़ा हादसा हो गया। बरेली में कांग्रेस द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ में भगदड़ मच गई। इसमें कई लड़कियां दबकर घायल हो गईं। कांग्रेस ने अपने नारे ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ को बढ़ावा देने के लिए कई जिलों में रैलियों का आयोजन किया। इसी ते तहत बरेली में महिला मैराथन (women marathan) का आयोजन किया था, जिसमें स्कूल की लड़कियों को बुलाया गया था। लेकिन अव्यवस्था की वजह से भगदड़ मच गई और मासूम लड़कियों की जान खतरे में पड़ गई। वहीं, मामले की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल इस घटना के बाद घायल छात्राओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।उधर, कांग्रेस की मैराथन रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक को लेकर कांग्रेसी नेता मीडिया कर्मियों से ही उलझ गए और धक्का मुक्की करने लगे। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने इस हादसे को लेकर कहा, ”जब वैष्णो देवी में भगदड़ मच सकती है ये तो बच्चियां है, ये इंसानी फितरत होती है। लेकिन मैं मीडियाकर्मियों से माफी मांगती हूं। ये साजिश भी हो सकती है, कांग्रेस के बढ़ते जनाधार की वजह से इस तरह की साजिश हो सकती है।”वहीं यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा, “यह बीजेपी सरकार द्वारा रची गई साजिश थी। स्थानीय जिला प्रशासन को पता था कि मैराथन हो रही है, लेकिन उन्होंने सहयोग नहीं किया। यह स्थिति स्थानीय प्रशासन की ओर से ढिलाई का नतीजा है।”...

समरानियां मे मंगलवार को आयोजित नसबंदी शिविर में महिलाओं को नसबंदी के बाद अस्पताल में तेज ठंड के बीच बेड तक नसीब नहीं हो रहे है। ऑपरेशन के बाद उन्हें कड़ाके की ठंड के बीच जमीन पर लिटाया जा रहा है।बारां जिले के समरानियां के सरकारी अस्पताल में महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन किया गया था। मेडिकल डिपार्टमेंट की लापरवाही के चलते 9 डिग्री पारे के बीच महिलाओं को नसबंदी ऑपरेशन के बाद पलंग की जगह जमीन पर लेटा दिया गया। अस्पताल की ठंडी फर्श पर महिलाओं को रजाई और दरी के सहारे एक साथ लेटा दिया गया। अस्पताल की लापरवाही के चलते आशा सहयोगिनी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आशा सहयोगिनी गांव से महिलाओं को समझाइश कर अस्पताल में नसबंदी ऑपरेशन के लिए लेकर पहुंचती है, लेकिन यहां की अव्यवस्थाओं के चलते महिलाएं अस्पताल आने से इंकार कर देती है। अस्पताल की लापरवाही के कारण आए दिन नसबंदी के बाद महिलाओं को इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।डिप्टी सीएचएमओ बारां डॉ. सीताराम मीणा का कहना है कि कई जगह पर अधिक संख्या में नसबंदी के लिए महिलाओं का जाने के कारण बेड कम पड़ जाते है। जिसके चलते जमीन पर लिटाना पड़ता है।...

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. फिलहाल केजरीवाल होम आइसोलेशन में हैं. बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 4099 नए मरीज मिले थे, वहीं संक्रमण ददर अब 6.46 फीसदी पहुंच गई है.केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मुझे कोरोना संक्रमण हुआ है, लक्षण हल्के हैं. मैंने फिलहाल खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है.जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना टेस्ट करा लें.'...

सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री मोदी को काला झंडा दिखाकर चर्चा में आईं कांग्रेस नेता रीता यादव को सोमवार देर शाम बदमाशों ने गोली मार दी थी। अब पुलिस जांच में घटना संदिग्ध पाई गई है। एडिशनल एसपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि रीता यादव ने कल थाना चांदा में अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारने मारे जाने की FIR दर्ज कराई थी।जांच में पाया गया है कि रीता यादव मुस्तकीम नामक ड्राइवर की बोलेरो किराए पर लेकर सुल्तानपुर आईं थीं। यहां से वापस लौटते समय लंभुआ हाईवे के पास इन्हें तीन अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारे जाने का दावा किया गया। पीड़िता, उनके ड्राइवर से की गई पूछताछ, घटनास्थल के निरीक्षण और पैर में गोली लगने के स्थान का निरीक्षण करने के बाद घटना प्रथम दृष्टया संदेहास्पद है और गहराई से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का सही अनावरण होगा।PM की रैली में काले झंडे दिखाने के बाद चर्चा में आईं,सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री मोदी को काला झंडा दिखाकर चर्चा में आईं कांग्रेस नेता रीता यादव को सोमवार देर शाम बदमाशों ने गोली मार दी। गोली उसके पैर में लगी है। उन्हें सीएचसी लंभुआ में भर्ती कराया गया है, लेकिन डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया है। सीओ सतीश चंद शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। साथ ही रीता के बयान दर्ज किए हैं। रीता ने 17 दिन पहले कांग्रेस जॉइन किया था। 17 दिसंबर को लखनऊ में प्रियंका गांधी से भी रीता यादव ने मुलाकात की थी।गाड़ी रोककर जान से मारने की धमकी दी,होश आने के बाद रीता ने बताया कि मैं पोस्टर-बैनर बनवाने गई थी। वहां से घर जा रही थी। रास्ते में हाईवे पर लंभुआ के पास तीन लोगों ने ओवरटेक करके मेरी बोलेरो को रोका और गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। मेरे ड्राइवर की कनपटी पर पिस्टल लगा दिया। मैंने जब उन्हें इस पर तमाचा मारा तो उन्होंने मुझे गोली मार दी और भाग निकले।कांग्रेस नेत्री रीता यादव को गोली मारे जाने के मामले में मंगलवार कोकांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर हमला बोला। दो घंटे के अंदर यूपी कांग्रेस ने दो ट्‌वीट किए। दोनों ही ट्वीट में कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को निशाना बनाया है़। ट्वीट में लिखा गया है़ कि "प्रधानमंत्री को काला झंडा दिखाने वाली कांग्रेस नेता रीता यादव को सुल्तानपुर में गोली मार दी गई। उसी क्षेत्र में गुंडाराज की केंद्रीय संरक्षक बनकर स्मृति ईरानी बता रही हैं कि उन्हें एक महिला को गोली मारे जाने से नहीं, जंगलराज से नहीं, महिलाओं के सशक्तिकरण से बड़ी परेशानी है।...

देश में जिस वैक्सीन का अब तक बच्चों पर ट्रायल नहीं हुआ वो बिहार के 2 बच्चों को लगा दी गई। मामला नालंदा का है जहां दो भाइयों को कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड का टीका लगा दिया गया। इसके बाद जब बच्चों ने इस बारे में स्वास्थ्य कर्मचारी से पूछा तो उसने कह दिया कोविशील्ड लेने से कोई परेशानी नहीं होगी। पीयूष रंजन और आर्यन किरण दोनों बिहारशरीफ की प्रोफेसर कॉलोनी के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि हमने कल कोवैक्सीन का स्लॉट बुक करावाया था।
इसके बाद आज हम 10 बजे के करीब नालंदा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित टीकाकरण केंद्र IMA हॉल गए थे। जहां सारी प्रक्रिया होने के बाद हमने टीका लगवाया। टीकाकरण के बाद पता चला कि उसे और उसके भाई को कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड का टीका लगा दिया गया है।किशोर के पिता प्रियरंजन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने घोर लापरवाही बरती गई है इस मामले में जब वह सीएस कार्यालय गए तो उन्हें डेढ़ घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा गया। इसके बाद बोला गया कि अगर कोई परेशानी होगी तो उनके घर मेडिकल टीम को भेज दी जाएगी। अब उनके माता-पिता को अनहोनी की चिंता सता रही है। उन्हें डर लग रहा है कि उनके बेटों को कुछ हो ना जाए। किशोर के पिता ने कहा कि एक तो वैक्सीन देने में लापरवाही बरती गई दूसरा जो सर्टिफिकेट जनरेट किया गया है उसमें भी कोविशील्ड की जगह कोवैक्सीन ही दर्शाया गया है।सीएस ने कहा- कर्मी से मांगा है स्पष्टीकरण,पिता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग खुद को सुरक्षित और किशोर एवं किशोरों को असुरक्षित करने में लगा है। जब हम लोगों ने इसकी शिकायत की तो आनन-फानन में टीका देने वाले दोनों कर्मियों को वहां से हटा दिया गया। इस पर क्या कार्रवाई हुई उन्हें नहीं पता। सीएस डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी मिली है। टीका देने वाले कर्मी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

दरअसल जो पूर्व में टीका दे रही थी वह कोरोना पॉजिटिव हो गई थी। उसकी जगह पर आई नई जीएनएम से यह गलती हुई है। किशोर के परिजनों को आश्वस्त कर दिया गया है। उन्हें स्वास्थ विभाग का नंबर उपलब्ध करा दिया गया है। किसी भी तरह की परेशानी होने पर 24 घंटे मेडिकल सेवा उनके लिए उपलब्ध करा दी गई है।...

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे नवा रायपुर इलाके में किसानों का आंदोलन शुरू हो गया है। सैकड़ों महिलाएं और पुरुष सोमवार को न्यू रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (NRDA) का दफ्तर घेरने पहुंच गए। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। सड़क पर बैठकर ही धरना देना शुरू कर दिया।लोगों की भीड़ जुटने की खबर पाते ही आसपास के थानों से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। लोगों को हटाने की कोशिश की गई, मगर संख्या में ज्यादा महिलाओं ने सड़क से उठने की बात पर इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती धरना जारी रहेगा। आसपास के किसान नेता भी इस आंदोलन में शामिल होने पहुंचे हैं और लोगों को संबोधित करते हुए अपने हक को छीन कर लेने का दम भर रहे हैं।इस वजह से आंदोलन,नवा रायपुर प्रभावित किसान कल्याण संघ के नेता साकेत चंद्राकर ने बताया कि 27 गांव की जमीन लेकर नवा रायपुर इलाका डेवलप किया गया। अपनी जमीन देने वाले किसानों को आज तक अपने हक के लिए भटकना पड़ रहा है। हम सभी चाहते हैं कि किसानों को चार गुना मुआवजा दिया जाए, हर परिवार को 1200 स्क्वायर फीट जमीन दी जाए, जिन किसान परिवारों ने अपनी जमीन एनआरडीए को दी उनके बेरोजगार युवकों को रोजगार दिया जाए।साकेत ने बताया कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले भी किसान इन मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। तब कांग्रेस पार्टी ने इन मांगों को पूरा करने का वादा किया था। मगर बीते 3 सालों से वादे पूरे नहीं हुए। हर साल प्रभावित किसानों को 15000 रुपए भी एनआरडीए की तरफ से दिए जाते थे, जो पिछले 3 सालों से नहीं मिले हैं। साकेत ने बताया कि इस वजह से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और अब सभी ने आंदोलन का रुख अख्तियार किया है। जब तक मांगें पूरी नहीं कर दी जाती तब तक इसी तरह से आंदोलन चलता रहेगा।...

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक भ्रूण (अर्धविकसित शिशु) को कुत्तों ने नोच खाया। लोगों को इस बात का पता तब चला जब लोगों ने कुत्तों को एक तालाब किनारे उस खाते हुए देखा। जिसके बाद एक कुत्ता उसका एक टांग लिए मोहल्ले की तरफ चला गया। यह देखकर सब दंग रह गए। फिर पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे मकेश्वर वार्ड की है। मकई तालाब किनारे अर्धविकसित बच्चा झाड़ी में मिला, जिसे कुत्तों का झुंड खा रहा था। आसपास के लोगों ने कुत्तों को भगाया, तो एक कुत्ता टांग लेकर इधर-उधर भागने लगे। बाद में कुत्ता उसे बीच मोहल्ले में छोड़कर भाग गया। वो काफी देर तक मुंह में टांग लिए यहां वहां घूम रहा था।घटना के बाद वार्ड पार्षद प्रकाश सिन्हा ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। टीआई भुनेश्वर नाग सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। सड़क पर पड़े शिशु के टांग को अब पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।पुलिस अफसरों के मुताबिक अवैध संबंध के चलते अर्ध विकसित भ्रूण को फेंक दिया गया होगा, जिसके चलते आवारा कुत्तों ने बच्चे को नोच खाया। भ्रूण के पैर को देख कर 24 घंटे पुराना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही इसका खुलासा होगा। बच्चे को किसने फेंका इसकी जांच की जा रही है।...

पत्नी की तेरहवीं पर मेरठ में डॉक्टर पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला का अपने पति से घर बनवाने को लेकर नोकझोंक हुई थी। इसके बाद महिला ने 28 दिसंबर को घर में पंखे से लटककर फांसी लगाकर जान दे दी थी। रविवार को महिला का तेरहवीं का कार्यक्रम था। इसके बाद देर रात डॉक्टर ने भी उसी पंखे से फांसी लगा ली।सोमवार को जब बेटा वैभवदीप पिता के कमरे में पहुंचा तो पिता का शव पंखे से लटक रहा था। उसके बाद घर में कोहराम मच गया। फिलहाल, परिजनों ने इस मामले में कोई भी तहरीर नहीं दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पत्नी चाहती थी घर बने, पति चाहता था नर्सिंग होम बनाना,परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी में बीके शर्मा (58 साल) बीएएमएस डॉक्टर थे। वह अपनी पत्नी लोकेश शर्मा (55 साल) के साथ रहते थे। उनके दो बेटे हैं, लेकिन दोनों अलग-अलग रहते हैं। पुलिस ने बताया कि पिछले एक माह से दंपति में विवाद चल रहा था। वजह यह है कि डॉक्टर शर्मा ने कुछ जमीन खरीदी थी, जिस पर वह नर्सिंग होम बनवाना चाहते थे।,वहीं, महिला मकान बनाने की बात कहती थी। उनका मानना था कि इससे वह ज्यादा पैसे कमा सकेंगे और बाद में बड़ा घर बना सकेंगे। मगर, महिला चाहती थी कि चाहें जैसा भी हो, अब उसका अपना घर होना चाहिए। इसी बात को लेकर जब विवाद बढ़ गया, तो 28 दिसंबर को डॉक्टर की पत्नी लोकेश शर्मा ने जान दे दी।तनाव में थे डॉक्टर शर्मा-पुलिस ने बताया कि महिला के मायके पक्ष के लोग डॉक्टर पर उत्पीड़न का आरोप लगा रहे थे। इस वजह से डॉक्टर भी तनाव में थे। एक तरफ पत्नी की मौत हो गई और दूसरी तरफ डॉक्टर के ससुराल पक्ष के लोग पुलिस कार्रवाई कराने की बात कह रहे थे। पुलिस ने बताया कि रविवार को महिला की तेरहवीं पर रिश्तेदार घर पर आए हुए थे। इस दौरान डॉक्टर बृजेश शर्मा रोते हुए कहने लगे कि मैं ज्यादा दिन जिंदा नहीं रह सकता हूं।...

हरियाणा के हिसार में 20 साल की युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। वारदात करने वाला युवती का प्रेमी है और कई महीने से उसके साथ सहमति संबंध में रह रहा था। आरोपी योगेश मलिक ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसे कई दिन अपने साथ रखा और उसका शारीरिक शोषण किया। 15 दिन से आरोपी योगेश मलिक ने फोन बंद कर रखा है और पीड़ित युवती को छोड़कर भाग गया।महिला थाना पुलिस ने मामले में पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित युवती ने बताया कि वह आरोपी योगेश मलिक के साथ एक साल से सहमति संबंध में रह रही थी। 5 महीने तक वह आरोपी के साथ चंडीगढ़ में रही। वहां योगेश मलिक ने शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म किया।पीड़िता के अनुसार आरोपी 15 दिसंबर को उसे छोड़कर भाग गया और अपना नंबर भी बंद कर लिया है। आरोपी के घरवाले भी उसके साथ बात नहीं करवा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।...

कोरोना संक्रमण और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) ने 10वीं और 12वीं क्लास को छोड़कर सभी क्लास के लिए स्कूल 31 जनवरी तक बंद कर दिए हैं। ये क्लासेस ऑनलाइन चलेंगी।15 से 18 की उम्र वाले स्टूडेंट्स को स्कूल में कैम्प लगने की सूरत में यहां आकर वैक्सीन लगवाना होगा, चाहे वे किसी भी क्लास में हों। महाराष्ट्र में इस समय सबसे ज्यादा 510 ओमिक्रॉन मामले हैं। कोरोना के रोजाना के मामले भी यहीं सबसे ज्यादा मिल रहे हैं। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा काे ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कोरोना पॉजिटिव हुए; पत्नी, बेटी समेत 18 संक्रमित,बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनके साथ उनकी पत्नी, बेटी समेत परिवार के कई सदस्य, निजी सचिव और सुरक्षा गार्ड भी पॉजिटिव पाए गए हैं। कुल 18 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी लोग गया के महकार गांव के आवास में आइसोलेशन में हैं। कोरोना की दूसरी लहर में भी मांझी संक्रमित हुए थे।तीसरी वेव में संक्रमण की रफ्तार बेहद डरावनी; एक हफ्ते में 200% नए केस बढ़े, पिछली वेव से यह 262 गुना तेज-देश में कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार दूसरी लहर की तुलना में बेहद तेज है। दूसरी वेव की शुरुआत पिछले साल 12 फरवरी से हुई थी। तब एक हफ्ते में नए केस में 0.76% की बढ़ोतरी हुई थी। तीसरी वेव की बात करें तो इसमें नए केस के आंकड़ों में एक हफ्ते के अंदर करीब 199% की बढ़ोतरी देखी गई है। इसका मतलब यह कि इसकी रफ्तार पिछली वेव से करीब 262 गुना (199/0.76=262) ज्यादा है।...

भोपाल शहर के बागसेवनियां में चार साल की एक मासूम बच्ची पर पांच आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। इससे बच्ची लहूलुहान हो गई। एक राहगीर ने कुत्तों को भगाया, तब जाकर बच्ची की जान बच सकी। इस मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने जवाब तलब भोपाल शहर के बागसेवनियां के अंजलि विहार फेस-2 में चार साल की एक मासूम बच्ची पर पांच आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। इससे बच्ची लहूलुहान हो गई। एक राहगीर ने कुत्तों को भगाया, तब जाकर बच्ची की जान बच सकी। इस मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने जवाब तलब किया है।जानकारी के अनुसार घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। बच्ची के पिता घटनास्थल के पास निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करते हैं। एक घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना रिकॉर्ड हो गई। सीसीटीवी में दिख रही फुटेज के अनुसार बच्ची पास ही खेल रही थी, तभी आवारा कुत्तों के एक झुंड ने बच्ची पर अचानक हमला कर दिया और उसे बुरी तरह नोंच डाला। बच्ची को सिर, कान और हाथ में गहरे जख्म हुए हैं और शरीर मे कई जगह चोट भी लगी है। बच्ची को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद इस गंभीर मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने नगर निगम, आयुक्त भोपाल एवं जिला प्रशासन भोपाल के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अगले सात दिन में इस घटना पर जवाब मांगा है। आयोग द्वारा भेजे नोटिस में नगर निगम, आयुक्त भोपाल को निम्न बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी देने को कहा गया है। वर्ष 2021 में कितने आवारा कुत्तों को स्टरलाईज्ड किया गया? इसकी वार्डवार जानकारी दें। कितने रैबिड आवारा कुत्तों को शहर की सड़कों से बाहर किया गया? एनीमल बर्थ कन्ट्रोल (डाग्स) नियम के तहत मॉनिटरिंग कमेटी की मासिक बैठकों की कॉपी। आवारा कुत्तों के काटने की घटनाओं का वार्डवार विवरण और प्रत्येक घटना पर निगम द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी। वर्तमान घटना में पीड़ित बच्ची के पिता को दी गई क्षतिपूर्ति राशि, वर्तमान घटना में पीड़ित बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट की कॉपी मांगी गई है। इस मामले में सात दिन में जवाब देने का कहा गया है।
...

हरियाणा के पलवल में विधवा महिला के साथ हथियार के बल पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने और विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला आया है। परिजनों ने आरोपी को मौके पर पकड़ा तो उसके हथियारबंद साथी उसे जबरन छुड़वा कर ले गए। हथीन थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 4 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।हथीन थाना प्रभारी जसवीर ने बताया कि एक विधवा महिला ने दी शिकायत में कहा है कि उसके पति की 2013 में मौत हो गई थी। जिसके बाद से वह अपने बच्चों के साथ घर में अकेली रहती है। वह अपने घर के बरामदे में लेटी हुई थी तथा बच्चे घर के अंदर थे। उसी दौरान अल्ताफ हाथ में देशी कट्टा लेकर घर के अंदर घुस आया और उसे अकेली देखकर उसके साथ दुष्कर्म किया।हथियारबंद दोस्त आए,पीड़िता का शोर सुनकर परिवार के लोग आ गए, जिन्होंने आरोपी को पकड़ लिया। लेकिन उसी दौरान आरोपी के साथी हकमुद्दीन, कल्लू व इमरत भी हाथों में अवैध देशी कट्टा लेकर वहां आ गए और उनके साथ मारपीट कर अल्ताफ को छुड़ाकर ले गए। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसे इस बारे में शिकायत करने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी देकर गए है।

पुलिस ने पीड़िता विधवा की शिकायत पर चारों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका था।...

जिले के करैरा कस्बे में एक लड़की की छोटी बहन का उसके साथ पढ़ने वाली छात्रा से झगड़ा हो गया था। झगड़े में एक लड़की ने दूसरी लड़की को चांटा मार दिया। चांटा खाने वाली लड़की ने यह बात अपनी बड़ी बहन को बताई तो वह करैरा तहसील क्षेत्र में स्थित छोटी बहन की कोचिंग पर पहुंच गई।बड़ी बहन कोचिंग पहुंची और छोटी बहन को चांटा मारने वाली लड़की से बदला लिया। उसने न सिर्फ उसको चांटा मारा बल्कि उसका हाथ पकड़ बहन से चप्पल भी मरवाई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया। मामले में किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।...

इंदौर में ईसाई दंपती पर 400 से ज्यादा आदिवासियों के धर्मांतरण का प्रयास करने का आरोप लगा है। तेजाजी नगर इलाके में न्यू ईयर की रात ईसाई दंपती ने 400 से ज्यादा आदिवासियों को जुटाया था। हिंदू जागरण मंच ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस पहुंची, तब तक ईसाई दंपती और मौके पर जुटे लोग भाग निकले। पुलिस ने दंपती के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। अपनी सफाई में दंपती का कहना था कि उन्होंने गरीबों की दावत रखी थी।TI आरडी कानवा के मुताबिक अम्बामुलिया निवासी मनीष और उसकी पत्नी मनीषा पर कार्रवाई की गई है। सनावदिया ग्राम के पैरामेडिकल कॉलेज में आदिवासियों को खाने और प्रेयर के लिए जमा किया गया था। हिंदू जागरण मंच ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस पहुंची तो यहां जुटे लोग भाग चुके थे। मनीष और उसकी पत्नी मनीषा की जानकारी निकालकर दोनों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।मनीष एक NGO चलाता है। ईसाई धर्म का प्रचारक भी है। हिंदू जागरण मंच के सदस्य जब पहुंचे, तो उसने यहां नए साल पर गरीबों को खाना खिलाने की बात कही। हिंदूवादी नेताओं का आरोप है कि लोगों को खाने के साथ प्रेयर के लिए जुटाया गया था।...

 खाने-पीने का सामान ऑनलाइन मंगाना नए साल की शुरुआत यानी आज से महंगा होने जा रहा है. खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाली स्विगी और जोमैटो जैसी कंपनियों को अब ग्राहकों से पांच प्रतिशत कर जुटाना होगा और उसे सरकार के पास जमा करना होगा. ऐसे फूड वेंडर जो अभी माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे से बाहर हैं, यदि वे ग्राहकों को ऑनलाइन ऑर्डर के जरिये आपूर्ति करते हैं तो उन्हें जीएसटी देना होगा.अभी जीएसटी के तहत पंजीकृत रेस्तरां ग्राहकों से कर वसूलते हैं और सरकार के पास जमा कराते हैं. इसके अलावा शनिवार से ही ऐप आधारित कैब सेवा कंपनियों मसलन उबर और ओला को भी दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बुकिंग पर पांच प्रतिशत जीएसटी का संग्रह करना होगा. वहीं आज ही से सभी जूते-चप्पलों (फुटवियर) पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. यानी सभी दाम के फुटवियर पर 12 प्रतिशत की जीएसटी दर लागू होगी.नए साल की शुरुआत से जीएसटी में ये बदलाव लागू हो रहे हैं. इसके अलावा कर अपवंचना रोकने के लिए जीएसटी कानून में संशोधन किया गया है. इसके तहत इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) अब सिर्फ एक बार मिलेगा. करदाता के जीएसटीआर 2बी (खरीद रिटर्न) में क्रेडिट दर्ज होने के बाद इसे दिया जाएगा. जीएसटी नियमों के तहत पहले पांच प्रतिशत का अस्थायी क्रेडिट दिया जाता था. एक जनवरी, 2022 से इसकी अनुमति नहीं होगी.ईवाई इंडिया के कर भागीदार विपिन सपरा ने कहा कि इस बदलाव का करदाताओं की कार्यशील पूंजी पर तत्काल प्रभाव पड़ेगा, जो अभी तक 105 प्रतिशत के क्रेडिट का लाभ ले रहे थे. इस बदलाव से अब उद्योग के लिए भी यह जरूरी हो जाएगा कि वे सही और अनुपालन वाले वेंडरों से खरीद करें. नए साल से कर अपवंचना रोकने के उपायों के तहत जीएसटी रिफंड के लिए आधार सत्यापन को भी अनिवार्य किया गया है. इसमें ऐसी इकाइयां जिन्होंने कर का भुगतान नहीं किया है और पिछले महीने के लिए जीएसटीआर-3बी जमा कराया है, उन्हें जीएसटीआर-1 दाखिल करने की सुविधा नहीं होगी....

सोशल मीडिया में 15 सेकंड का एक वीडियो सामने आया है। उसके हाथ बांधकर लोग हरी मिर्च खिला रहे हैं। घटना गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र की है, जहां लोगों ने नशे में चाकू के साथ दो लोगों को पकड़ा था। मगर, वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक दिख रहा है, जिसके हाथ भीड़ ने रस्सी से बांध दिए थे। इसके बाद उसको हरी मिर्च खिलाई जा रही थी।लोगों का कहना था कि वह नशे में था और उसका नशा उतारने के लिए उन्होंने ऐसा किया। पुलिस का कहना है कि इस तरह का वीडियो जरूर सामने आया है। मगर, उक्त व्यक्ति को प्रताड़ित करने वाले इस वीडियो में दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। वीडियो में यह जरूर दिख रहा है कि उसके इर्द-गिर्द कई युवक खड़े हुए हैं, जो उसको लगातार उसे हरी मिर्च खिला रहे हैं।दोनों युवकों को पुलिस थाने ले गई थी। उनकी पहचान नितिन शर्मा और सोनू के रूप में हुई। वे दिल्ली में करावलनगर के रहने वाले हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब कोई वीडियो नहीं बना रहा था। अब वीडियो वायरल हुआ है, तो इसकी जांच कराई जाएगी।इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि चाकू सहित पकड़ा गया व्यक्ति ज्यादा नशे में था। लोग उसका नाम-पता उगलवाने की कोशिश कर रहे थे। उसका नशा कम करने के लिए देसी नुस्खा आजमाया गया। इसलिए उसको हरी मिर्च खिलाई गई।...

वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के डाकबंगला चौराहे पर प्रेमी-प्रेमिका का हाईवोल्टेज ड्रामा देखा गया। जहां दोनों बीच सड़क पर गाली-गलौज और हाथापाई कर रहे थे। ऐसे में दोनों को लड़ता देख वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जब लोग वहां पहुंचे तो पता चला कि प्रेमी जोड़ा किसी बात को लेकर झगड़ रहे थे। वहीं, हंगामे और बवाल करते लड़की के परिजन लगातार पुलिस को बुलाने की बात कह हंगामा करते दिखे।प्रेमिका ने प्रेमी की जमकर की धुनाई,छपरा से हाजीपुर पहुंचे इस लड़के ने बताया की लड़की उसकी प्रेमिका है। दोनों के बीच पिछले 3 साल से चक्कर चल रहा था। लेकिन इस बीच प्रेमिका किसी और लड़के से भी बात करने लगी थी। इसको लेकर प्रेमी बात करने के लिए छपरा से हाजीपुर आया था। वहीं, लड़की ने बात करने के बदले बीच सड़क उसकी जमकर पिटाई कर दी। लड़की और उसकी मां ने पूरी भीड़ के सामने उसे गंदी-गंदी गालियां भी दी और कई थप्पड़ जड़ दिए।इधर, हंगामे की वजह से व्यस्त सड़क पर जाम के हालात बन गए। अंत में पुलिस ने लोगों को खदेड़ कर वहां से भगाया। वहीं मौके पर पुलिस के पहुंचते ही दोनों लोग फरार हो गए।...

देवास के नेमावर में छह महीने पहले प्रेमिका, उसकी मां, बहन समेत पांच की हत्या में सीबीआई जांच होने जा रही है। इस परिवार की एकमात्र जीवित बची सदस्य भारती कास्डे है, जिसने सरकार को चैलेंज किया है। उसने इंसाफ के लिए न्याय यात्रा निकालने का फैसला किया है। इससे मध्य प्रदेश सरकार हिल गई है। भारती ने कहा कि मैं न्याय यात्रा की ओर कदम बढ़ाने के बाद किसी सूरत में पीछे नहीं हटूंगी। वारदात के बाद से मुझे कई बार धमकियां मिली हैं। उसने कहा कि सरकार कितना भी डराए, मैं पीछे नहीं हटूंगी और न्याय यात्रा निकाल कर ही रहूंगी। उधर, सरकार ने ताबड़तोड़ सीबीआई जांच की सिफारिश भी कर दी है।भारती ने परिवार के लापता होने से लेकर न्याय यात्रा निकालने तक की कहानी बयां की। उसने कहा, ‘मैं गरीब परिवार से हूं। इस कारण मुझे नेमावर से दूर पीथमपुर में नौकरी करनी पड़ती थी। 14 मई 2021 को मैंने घर आकर मम्मी को फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों को कॉल किया, लेकिन फोन तब भी नहीं लगा। जब दूसरे दिन भी कॉल नहीं लगा तो 16 मई को मैंने चचेरे भाई संतोष को फोन कर पूरी बात बताई। उसके दोस्त को नेमावर बस स्टैंड स्थित घर भेजा। यहां पड़ोसियों का कहना था कि 13 मई की रात चार पहिया वाहन में परिवार के सभी सदस्यों को जाते देखा है। इसके बाद मैं 17 मई को नेमावर पहुंची।पड़ोसियों से जानकारी जुटाई, लेकिन गांव में किसी को कुछ नहीं पता था। इसके बाद थाने पहुंची। यहां गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 17 मई की शाम पुलिस घर पहुंची। ताला तोड़ने के बाद घर के अंदर पहुंचे तो देखा सारा सामान व्यवस्थित है।’हत्यांकाड में खुलासा हुआ था कि मुख्य आरोपी सुरेंद्र केसरिया हिंदू संगठन का पदाधिकारी है। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 5 लोगों की हत्या की और शव खेत में दफना दिए। मुख्य आरोपी का मृतक रूपाली के साथ प्रेम प्रसंग था। सुरेंद्र की शादी कहीं और तय हो गई थी। प्रेमिका रूपाली उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। सुरेंद्र ने अपने भाई वीरेंद्र राजपूत, 2 नौकरों और 2 दोस्तों की मदद से रूपाली, मां ममता बाई, बहन दिव्या, ममता की भतीजी के बेटे पवन और पूजा की हत्या कर दी और दफन कर दिया। भारती इस परिवार में अकेली बची है।लापता हुई रूपाली के फोन से आया SMS19 मई की सुबह लापता रूपाली के मोबाइल फोन से मैसेज आता है, जिसमें लिखा रहता है कि दीदी आप हमारी चिंता मत करना, हम लोग दूर चले गए। इसके बाद लगातार भारती, रूपाली से मैसेज से बात करती रही, लेकिन फोन नहीं लग रहा था। सिर्फ मैसेज आ रहे थे। भारती ने तुरंत थाने जाकर पुलिस वालों को बताया कि रूपाली का मोबाइल चालू हो गया है। लोकेशन ट्रेस कर सकते हैं, लेकिन किसी ने नहीं सुनी और उसे भगा दिया। 19 मई की शाम थाने से फोन आया कि सुरेंद्र को बुलवा लिया है। तुम भी आ जाओ। आमने-सामने बात कर लो। इसके बाद सुरेंद्र ने भारती को फोन दिखाते हुए कहा कि देखो इसमें यह तुम्हारी बहन का मैसेज है... तुम्हारा भाई उसे मारता है।भारती के पड़ोसियों को कहना था कि 11 मई को सुरेंद्र के पिता उनके घर पहुंचे थे, जहां परिवार को धमकाते हुए कहा था कि रूपाली को समझा दो वरना परिवार को खत्म कर देंगे, लेकिन पड़ोसी पुलिस को कोई भी बयान देने से लगातार बच रहे थे। सुरेंद्र राजपूत की राजनीतिक में पकड़ होने के कारण गांव में उनका दबदबा था और कोई भी व्यक्ति उनके खिलाफ बोलने को तैयार नहीं था।भारती ने कहा कि वर्तमान में आरोपी सलाखों के पीछे हैं, लेकिन जब तक उन्हें फांसी नहीं होती, लड़ती रहूंगी। इस न्याय यात्रा को लेकर भारती का कहना है कि राजनीतिक संरक्षण के कारण आरोपी लंबे समय तक सलाखों के बाहर रहे। अन्य बेटियों के साथ इस तरह की घटना न हो, इसलिए वह न्याय यात्रा निकाल रही है।इंदौर की रीटा डांगरे भी हैं साथ16 अक्टूबर 2016 में लापता हुई कांग्रेस नेत्री ट्विंकल डांगरे की मां रीटा डांगरे भी भारती का साथ दे रही हैं। उनका कहना है कि हम इस तरह की घटना से जूझ चुके हैं।​ भारती की तकलीफ को समझते हैं। ट्विंकल की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भाजपा नेता जगदीश करोतिया, उनके बेटे और कुछ अन्य को आरोपी बनाया गया था।...

इस बार असली P पर छापा,अखिलेश के करीबी पुष्पराज के घर और दफ्तरों पर छापा, लखनऊ सहित 50 जगहों पर IT की सर्चिंगइत्र कारोबारयों के यहां रेड के बाद लगभग 20 कारोबारियों ने अपने ऑफिस नही खोले। बता दें कि कानपुर में महावीर जैन के आनंदपुरी स्थित घर पर इनकम टैक्स की रेड चल रही है। आनंदपुरी निवासी कारोबारी अनूप जैन समेत एक्सप्रेस-वे रोड, स्वरूप नगर और आर्य नगर में सर्चिंग चल रही है। एक्सप्रेस-वे, नयागंज, घंटाघर और बिरहा रोड स्थिति पर कारोबारियों के कार्यालय आज बंद है।पड़ोसियों के मुताबिक, पुष्पराज घर में ही हैं। टीम ने जिस घर पर रेड डाली है, यहां उनका भाई अतुल जैन अपनी फैमिली के साथ रहता है। पुष्पराज की फैमिली मुंबई में रहती है। इनकी कोई संतान नहीं है। कन्नौज में उसके दो घर हैं। बता दें, पीयूष जैन का घर भी इसी छिपट्‌टी मोहल्ले में है, जो पुष्पराज के घर से महज 100 मीटर दूर है।
...

ग्वालियर में 21 वर्षीय युवती से एक युवक ने दोस्ती की और फिर प्यार का झांसा देकर उसके साथ गलत काम किया। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के जिन्नातो की मस्जिद के पास की है। जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उससे शादी का वादा किया और दो साल शोषण के बाद अब शादी से इनकार कर दिया। धोखे की शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र जिन्नातो की मस्जिद निवासी 21 वर्षीय युवती थाने पहुंची। उसने शिकायत की दो साल पहले उसकी दोस्ती असरफ खान पुत्र कल्लन खान से हुई। दोस्ती के बाद असरफ ने उससे प्यार का इजहार किया और शादी करने का वादा किया। इसके बाद वह मिलने जुलने लगे और एक दिन जब वह अपने घर पर अकेली थी तो असरफ उससे मिलने आया और अकेला देखकर उसके साथ गलत काम किया। जब उसने विरोध किया तो शादी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद भी वह शादी करने के नाम पर शोषण करता रहा।कुछ दिन पहले असरफ रायपुर चला गया और जब उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया और उसे धमकी दी कि अगर उसने इसके बारे में किसी को बताया तो वह उसे और उसके परिजनों को जान से मार देगा।सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार का कहना है कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।...

 जनवरी 2022 से देश में कुछ बदलाव होने वाले हैं। इन बदलावों से आम लोगों से लेकर कारोबारी तक प्रभावित होंगे। 1 जनवरी 2022 से कई चीजों पर टैक्स (GST) बढ़ रहा है। लिहाजा कपड़े व जूते चप्पल खरीदने से लेकर कैब की ऑनलाइन बुकिंग तक आपको महंगी पड़ने वाली है।कपड़े और फुटवेयर खरीदना महंगा होगा
1 जनवरी से कपड़े और फुटवेयर पर 12% GST लगेगा। भारत सरकार ने कपड़ा, रेडीमेड और फुटवेयर पर 7% GST बढ़ा दी है। 1 जनवरी से रेडीमेड गारमेंट्स पर GST की दर 5% से बढ़कर 12% हो जाएगी। इससे रेडीमेड गारमेंट्स की कीमतें बढ़ेंगी। ऐसे में नए साल से रेडीमेट गारमेंट्स खरीदने के लिए ग्राहकों को अधिक पैसे चुकाने पड़ जाएंगे।ऑटो रिक्शा या कैब बुक करना पड़ेगा महंगाइसके अलावा ऑनलाइन तरीके से ऑटो रिक्शा या कैब बुकिंग पर 5% GST लगेगा। यानी ओला, उबर जैसे ऐप बेस्ड कैब सर्विस प्रोवाइडर प्लेटफॉर्म से ऑटो रिक्शा बुक करना अब महंगा हो जाएगा। हालांकि ऑफलाइन तरीके से ऑटो रिक्शा के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा। उसे टैक्स से बाहर रखा गया है।नए साल से फूड डिलीवरी ऐप्स जैसे जोमैटो और स्विगी पर भी 5% GST लगेगा। हालांकि यूजर्स पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि यह पहले ही क्लियर किया जा चुका है कि सरकार यह टैक्स ग्राहकों से नहीं, बल्कि ऐप कंपनियों से वसूलेगी।हालांकि ऐसा देखा जाता है कि अगर सरकार की ओर से किसी कंपनी पर कोई टैक्स लगाया जाता है तो ऐप कंपनियां किसी ना किसी तरीके से उसे ग्राहकों से ही वसूलती हैं। ऐसे में नए साल में ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना महंगा हो सकता है।टैक्स चोरी रोकने के लिए उठाए कदमटैक्स चोरी रोकने के लिए नए साल में कुछ और कदम उठाए जाएंगे। इनमें GST रिफंड पाने के लिए आधार वैरिफिकेशन अनिवार्य करना, जिन व्यवसायों ने टैक्स अदा नहीं किए हैं, उनकी GSTR-1 फाइलिंग सुविधा पर रोक लगाना आदि शामिल है।...

छत्तीसगढ़ में आयोजित धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली देने वाले कालीचरण को छतरपुर के खजुराहो के रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी पर मध्यप्रदेश सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने इंटर स्टेट प्रोटोकॉल को तोड़ा है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा बताएं गांधीजी को गाली देने वाले से खुश हैं या दुखी। नियम के तहत कार्रवाई हुई है। कालीचरण के परिवार और वकील को गिरफ्तारी की जानकारी दे दी है। उसे जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा।रायपुर पुलिस की 7 सदस्यीय टीम ने कालीचरण को गुरुवार सुबह 4 बजे खजुराहो से 25 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम में लॉज से गिरफ्तार किया। उसने छिपने के लिए एक कॉटेज भी बुक कराया था। रायपुर पुलिस की तीन टीमें कालीचरण की तलाश में छत्तीसगढ़ से रवाना हुई थीं। इसमें एक टीम महाराष्ट्र, दूसरी मध्य प्रदेश और तीसरी टीम दिल्ली दिल्ली गई थी। कालीचरण महाराज के खिलाफ रायपुर में धारा 505 (2) और धारा 294 के तहत केस दर्ज किया गया था। रायपुर के पूर्व महापौर और मौजूदा सभापति प्रमोद दुबे ने उनके ऊपर FIR दर्ज करवाई थी।कालीचरण की गिरफ्तारी के बाद छतरपुर पुलिस एक्टिव हुई है। बमीठा थाना पुलिस ने लॉज संचालक भागचंद्र शिवहरे को लिया हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने लॉज की ली तलाशी ली है।नरोत्तम का भूपेश पर पलटवारछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान के बाद एमपी के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा-कालीचरण ने जो बोला वह आपत्तिजनक था। जिस तरीके से उनकी गिरफ्तारी की गई, उस पर भी आपत्ति है। हम गलत को गलत ही कह रहे हैं। रात के 3 बजे किसी नक्सली को पुलिस नहीं उठाया। स्थानीय पुलिस थाने को सूचना देकर उठा लेते। गिरफ्तारी के बाद थाने को सूचना दे देते। छत्तीसगढ़ पुलिस के तरीके पर आपत्ति है। यह संघीय ढांचे के खिलाफ है। यदि ऐसा होगा तो किसी भी राज्य की पुलिस कहीं भी घुस जाएगी और अफरा-तफरी का माहौल बन जाएगा।गिरफ्तारी से पहले कालीचरण का एक बयान सामने आया था। इसमें वह कह रहा है कि गांधी के बारे में अपशब्द कहने पर मेरे ऊपर FIR हुई। मैं गांधी से नफरत करता हूं, मेरे हृदय में गांधी के प्रति तिरस्कार है, इसलिए मुझे FIR का कोई पछतावा नहीं है। कालीचरण ने गोडसे को अपने ताजा बयानों में महात्मा बताते हुए कहा कि मैं गोडसे को कोटि-कोटि नमस्कार करता हूं। उनके चरणों में मेरा साष्टांग प्रणाम है।रायपुर में आयोजित हुई धर्म संसद के समापन के दिन शनिवार को महाराष्ट्र से आए कालीचरण ने मंच से गांधीजी के बारे में गलत बातें कहीं। उन्होंने कहा था कि इस्लाम का मकसद राजनीति के जरिए राष्ट्र पर कब्जा करना है। सन् 1947 में हमने अपनी आंखों से देखा कि कैसे पाकिस्तान और बांग्लादेश पर कब्जा किया गया। मोहनदास करमचंद गांधी ने उस वक्त देश का सत्यानाश किया। नमस्कार है नाथूराम गोडसे को, जिन्होंने उन्हें मार दिया।...

मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। इंदौर शहर में ओमिक्रॉन के नए मरीज मिले है। इसको लेकर सरकार भी सतर्क है। नए मरीजों में लक्षण, किस तरह का इलाज और आम जनता को सावधानी रखने को लेकर चिरायु अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के सीएमडी डॉ. अजय गोयनका से दैनिक भास्कर ने बात की। गोयनका ने कहा कि ओमिक्रॉन तेजी से फैलता जरूर है, लेकिन इसकी सीवियरिटी कम है। हमारे देश में अधिक उम्र, कम इम्यूनिटी जनसंख्या और डायबिटिक अनकंट्रोल मरीज ज्यादा हैं। इसलिए ज्यादा सावधान रहने की जरूरत हैं।प्रदेश में नए कोरोना मरीजों में किस प्रकार के लक्षण है?कोविड वायरस की फैमिली एक ही है। इनमें अल्फा, डेल्टा या ओमिक्रॉन के सिम्टम्स सर्दी, खांसी, हल्का बुखार, तेज बुखार, सर दर्द, बॉडी में दर्द ही रहते हैं। ओमिक्रॉन थोड़ा चेंज कैरेक्टर में है। इसमें फर्क यह है कि पहले के वायरस से फैलने में तेज दौड़ रहा है। वहीं, डेल्टा वायरस बहुत जल्दी लोगों को सीरियस कर देता था। ऐसा अलग-अलग देशों में देखा गया है कि सीरियसनेस में ओमिक्रॉन में कम केस देखने को मिल रहे हैं।नए आ रहे मरीजों में इलाज का प्रोटोकॉल क्या अपनाया जा रहा है?वायरस के कारण बॉडी में होने वाले बदलाव का इलाज होता है। उसका ट्रीटमेंट डॉक्टर करते आ रहे हैं।वैक्सीन लगाने वाले भी संक्रमित हो रहे है‌‌‌?1918 में इन्फ्लूएंजा महामारी आई थी। उस समय भी वायरस हर साल और 6 महीने में अपना स्ट्रेन बदल लेता था। इसमें दूसरा वायरस अपना कैरेक्टर चेंज करके आ जाता है। उस समय वैक्सीन को बार-बार चेंज करना पड़ा था। इस बार कोविड-19 के अंदर भी अलग-अलग किस्म के वैक्सीन आए। लोगों ने दो-दो और तीन-तीन डोज लगवा लिए हैं, लेकिन अभी यह बहुत दावे से कह देना बहुत मुश्किल है। कोविड वायरस ने अपना कैरेक्टर चेंज कर लिया है तो क्या वैक्सीन का कैरेक्टर भी चेंज करना है। अभी इस पर कुछ कहना ठीक नहीं है।ओमिक्रॉन के प्रदेश में मामले आ चुके है। आप इसे कैसे देखते है?अलग-अलग देश के अंदर अलग-अलग उम्र के लोग है। उनका खाने-पीने, इम्यूनिटी, प्रोटीन लेवल और स्ट्रेंथ में भी अंतर है। हमारे देश में ओमिक्रॉन आ गया है। वह हमारी जनसंख्या में भी वैसे ही बढ़ेगा जैसे दूसरे देशों में बढ रह है। इसका कारण हमारे यहां पर ओल्ड एज, लेस इम्यूनिटी जनसंख्या और डायबिटिक अनकंट्रोल, अनकंट्रोल हाइपरटेंशन के बहुत मरीज है। साथ ही हमारे यहां साफ-सफाई से जीना नहीं जानते। हमें स्किन डिजीज को क्लीन करना चाहिए। इंफेक्शन बॉडी में होगा तो कोविड को बढ़ने और दूसरी बीमारी फैलने में आसानी होती है।सरकार बच्चों के वैक्सीनेशन को कैसे देखते है?सरकार 15 से 18 साल का वैक्सीनेशन कर रही है। 15 साल का बच्चा फुल ग्रोन अप है। उसका वजन 50 किलो से ऊपर है। मुझे ऐसा लगता है कि हम बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं कर रहे है। आज भी हमारी चिंता 0 से 15 बहुत ज्यादा है कि उनका वैक्सीनेशन करना है कि नहीं करना है?लोगों को क्या सावधानी रखनी चाहिए?सभी लोग वैक्सीन लगाए। घर से बाहर निकलने पर मास्क पहने और सबसे जरूरी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। यदि आप ट्रेवल करके आ रहे हैं। किसी प्रकार के सिम्टम्स है तो अपने आप को आईसोलेट कर लें। और अपनी कोरोना जांच जरूर कराएं।चिरायु में कोरोना के कितने मरीज भर्ती है? उनकी क्या स्थिति है?अभी हमारे यहां पर 7 कोरोना मरीज का इलाज चल रहा है। इनकी उम्र 45 से 70 के बीच में है। हमारे यहां एक महीने से वेंटिलेटर पर भर्ती मरीज अब ठीक हो रहा है। एक 75 वर्षीय महिला भी रिकवर हो रही है। एक मरीज अभी ऑक्सीजन पर है। बाकी सभी मरीज ठीक है।...

छिंदवाड़ा के एक युवक का मौत से पहले का वीडियो सामने आया है। उसे अंदाजा भी नहीं था कि एक छोटी सी चुभन उसकी जान ले लेगी। उमरेठ तहसील के मानकादेही खुर्द में एक युवक रसेल वाइपर प्रजाति के सांप को पकड़ कर उससे खेल रहा था, तभी उसके बाएं हाथ में सांप ने काट लिया। नागपुर के अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। छिंदवाड़ा शहर से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम मानकादेही खुर्द में रहने वाला युवक मनोज युवनाती ने अपने ही गांव में एक मकान से रसेल वाइपर को पकड़ लिया और उसे अपने हाथों में लेकर उसके साथ खिलवाड़ करने लगा। सांप से खेलते हुए इस युवक को मौके पर मौजूद लोगों ने समझाया भी कि वह इसके साथ खिलवाड़ न करें लेकिन युवक नहीं माना तभी उसके बाएं हाथ मे सांप ने उसे काट लिया। सांप ने युवक को काटा तो उसने रसेल वाइपर को छोड़ दिया।उसकी हालत बिगड़ने लगी आनन फानन में प्रत्यक्षदर्शियों ने 108 एंबुलेंस की मदद से युवक को जिला चिकित्सालय भिजवाया। हालत बिगड़ने पर उसे नागपुर रेफर कर दिया गया और नागपुर पहुंचने से पहले युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। इस पूरे घटनाक्रम को प्रत्यक्षदर्शियों में से किसी युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे युवक सांप के साथ खिलवाड़ कर रहा था, जो उस पर भारी पड़ गया।सर्पमित्र नहीं था युवक-ग्रामीणों के मुताबिक जिस युवक को सांप ने काटा है वह पेशे से सर्पमित्र नहीं था लेकिन वह इस तरह से सांप से खिलवाड़ कर रहा था कि जैसे वह है सांप पकड़ने का हुनर जानता हो, इस घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में लिया है।तीन माह पहले भी हुई थी स्नेक कैचर की मौत-छिंदवाड़ा में तीन माह पहले भी एक स्नेक कैचर की मौत का वीडियो सामने आया था। परासिया के न्यूटन में सर्पमित्र संतराम (43) ईंट के ढेर के पास से कोबरा प्रजाति के सांप को पकड़ने पहुंचा था। कुछ देर सांप के साथ खेलने के दौरान जैसे ही वह डिब्बे में बंद कर रहा था तो उसने काट लिया। बेहोश होने के बाद संतराम ने दम तोड़ दिया था।...

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सफर अब पूरी तरह अनसेफ हो गया है। गुरुग्राम से लेकर राजस्थान के नीमराणा तक हर दिन हाईवे पर लूटपाट की वारदातें हो रही है। सबसे ज्यादा वारदातें रेवाड़ी के धारूहेड़ा एरिया में पड़ने वाले हाईवे पर अंजाम दी जा रही है। मंगलवार की रात भी बदमाशों ने हाईवे पर बाथरूम करने के लिए रूके फ्लिपकार्ट कंपनी के प्लानिंग हेड को लूट लिया। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार, मूलरूप से सिरसा जिला निवासी विजय वर्मा गुरुग्राम के बिलासपुर स्थित फ्लिपकार्ट कंपनी में बतौर प्लानिंग हेड कार्यरत है। फिलहाल वह अपने परिवार के साथ धारूहेड़ा के विपुल गार्डन सोसायटी में रहते है। मंगलवार की रात वह अपनी ब्रेजा कार में सवार होकर कंपनी से वापस विपुल गार्डन स्थित फ्लेट पर आ रहे थे। धारूहेड़ा फ्लाइओवर के नीचे सर्विस रोड पर जाम लगा हुआ था, जिसके चलते उन्होंने पुल के नीचे से रॉन्ग साइड कार को मोड़ लिया। उसके बाद पुल से करीब 100 मीटर आगे चलते ही सर्विस रोड पर उन्होंने अपनी कार को रोक लिया और बाथरूम करने के लिए सड़क के किनारे गए।बाथरूम कर जैसे ही वह वापस आया तो कार की पिछली सीट पर एक अनजान व्यक्ति बैठा हुआ मिला। इससे पहले वह कुछ समझ पाते बदमाश ने सीधे उसकी गर्दन पर चाकू लगा दिया और फिर जबरन गाड़ी को 200 मीटर आगे सुनसान जगह पार्क के पास ले गया। वहां पहले से 3 और बदमाश खड़े हुए थे। बदमाशों ने विजय वर्मा को कार से नीचे उतारकर बुरी तरह ईंट-पत्थरों से पीटा और कार में रखा लेपटॉप, मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, कंपनी के जरूरी कागजातों के अलावा नकदी से भरा पर्स लूट लिया। उसके बाद बदमाश विजय को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।किसी तरह विजय वर्मा हाईवे पर पहुंचे और फिर पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी भी की, लेकिन बदमाशों को पता नहीं चल पाया। विजय वर्मा को पहले इलाज के लिए धारूहेड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं धारूहेड़ा थाना पुलिस ने विजय वर्मा की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।...

देवास के नेमावर में आदिवासी नरसंहार में 6 महीने बाद नया मोड़ आ गया है। परिवार में एक मात्र जीवित बची लड़की भारती कास्डे की न्याय यात्रा की चेतावनी के बाद शिवराज सरकार में हड़कंप मच गया। सरकार ने ताबड़तोड़ सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। भारती का कहना है कि यह मात्र एक पड़ाव है, पूरा न्याय नहीं है। 1 जनवरी से न्याय के लिए ये यात्रा निकाली जाएगी।इससे पहले सरकार ने पीड़ित परिवार को 41 लाख रुपए का मुआवजा देकर इस परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की थी। आरोपियों के घर पर बुलडोजर तक चलवाया। बावजूद इस मामले में राजनीति नहीं थमी। भीम आर्मी ने पूरे प्रदेश में आंदोलन किया। साथ ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने वहां जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे।सरकार के इस हत्याकांड की सीबीआई जांच के प्रस्ताव ने सभी को चौंका दिया है। विपक्ष घटना के बाद से ही इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही थी। आदिवासी वोटरों को लुभाने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। 2023 में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर सरकार इस समुदाय को नाराज नहीं करना चाहती है। नेमावर के आसपास आदिवासियों की आबादी अच्छी खासी है। इस घटना को लेकर उनमें काफी नाराजगी थी। खासकर नेमावर के पास खरगोन, हरदा, बागली, खंडवा, खालवा, औरर आष्टा में इस समुदाय की अच्छी संख्या है।
क जनवरी से होगी शुरू, 6 जनवरीे को पहुंचेगी भोपालसामूहिक नरसंहार में परिवार की एक लड़की भारती कास्डे जीवित बची थी। न्याय पाने के लिए वह 1 जनवरी से न्याय यात्रा निकाल रही है। दैनिक भास्कर से बातचीत में भारती ने कहा कि 'मुझे आपसे ही सीबीआई जांच की सिफारिश की घोषणा के बारे में पता चला है। इसके अलावा अधिकृत जानकारी नहीं है। जहां तक न्याय यात्रा का सवाल है, तो वह तो जरूर निकाली जाएगी। क्योंकि सीबीआई जांच पूरा न्याय नहीं है। प्रदेश में ऐसी घटनाएं और न हों, इसके लिए भी यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा 1 जनवरी को नेमावर से निकलकर 6 जनवरी को भोपाल पहुंचेगी।पुलिस हत्याकांड की गुत्थी नहीं सुलझा पाईदेवास जिले के नेमावर में 5 आदिवासियों की हत्या की गुत्थी पुलिस अभी तक नहीं सुलझा पाई है। कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने इसे प्रेम-प्रसंग का मामला बताया था। इसे लेकर प्रदेश में राजनीति भी खूब हुई थी। आरोपियों के संबंध प्रदेश के कुछ नेताओं के साथ सामने आ रहे थे। अब शिवराज सरकार ने करीब छह महीने के बाद इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने का फैसला लिया है।13 मई 2021 को नेमावर से आदिवासी परिवार के पांच सदस्य ममता, रूपाली, दिव्या, पूजा और पवन लापता हो गए। इसे लेकर थाने में शिकायत की गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी, मगर कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पा रहे थे। 30 जून यानी 49 दिन बाद मेला रोड स्थित एक गड्ढे से पांच मानव कंकाल बरामद किए गए। इन्हें आठ फीट गहरे गड्ढे में गाड़ दिया गया था। कंकाल मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शव को गलाने के लिए नमक डाला गया था।इस हत्यांकाड में खुलासा हुआ था कि मुख्य आरोपी सुरेंद्र केसरिया हिन्दू संगठन का पदाधिकारी है। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 5 लोगों की हत्या की और शव खेत में दफना दिए थे। मुख्य आरोपी का मृतक रूपाली के साथ प्रेम प्रसंग था। वही, सुरेंद्र की शादी कही और तय हो गई। प्रेमिका रूपाली उसे शादी के लिए तंग कर रही थी। उसे रास्ते से हटाने के लिए सुरेंद्र ने अपने भाई वीरेंद्र राजपूत, 2 नौकरों और 2 दोस्तों की मदद से परिवार की हत्या कर दी और जमीन में दफन कर दिया।शव मिलने के बाद इसे लेकर सियासी पारा बढ़ गया। आरोपी सुरेंद्र पुलिस को गुमराह करने के लिए रूपाली (मृतक) के मोबाइल से उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर परिवार के सकुशल होने की स्टेटस अपडेट करता रहा। हालांकि, बार-बार एक ही फोटो पोस्ट करने पर पुलिस को शक हुआ और पूरे मामले का 30 जून को खुलासा हुआ था।आदिवासी बहुल में 84 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 84 में से 34 सीट पर जीत हासिल की थी। वहीं, 2013 में इस इलाके में 59 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी। 2018 में पार्टी को 25 सीटों पर नुकसान हुआ है। वहीं, जिन सीटों पर आदिवासी उम्मीदवारों की जीत और हार तय करते हैं, वहां सिर्फ बीजेपी को 16 सीटों पर ही जीत मिली है। 2013 की तुलना में 18 सीट कम है। अब सरकार आदिवासी जनाधार को वापस बीजेपी के पाले में लाने की कोशिश में जुटी है।...

एक मां को पालतू कुत्ते ने काट लिया। तब मां ने अपने बेटे से कहा-इसे भगा दो। मगर, बेटे ने कुत्ते को भगाने के बजाय फांसी लगाकर खुद की जान ले ली। मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर का है। बेटे ने कुत्ते के साथ फांसी लगाई थी, मगर कुत्ता बच गया।मां को बेटे की खुदकुशी का तब पता चला, जब कुत्ता भौंकने लगायह मामला विश्वनाथ कॉलोनी का है, जहां 38 साल के कमलेश का शव मंगलवार को फंदे से लटका मिला। उसने यह फंदा भी डॉगी की जंजीर से ही बनाया। मां को बेटे की खुदकुशी का तब पता चला, जब डॉगी जोर-जोर से भौंकने लगा। दरअसल, कुत्ते ने युवक की मां को काट लिया था, इसलिए वह उसे घर में रखना नहीं चाहती थी। इसी बात को लेकर मां-बेटे में विवाद हुआ था।कमलेश 65 साल की मां शांति मसीही और अपने डॉगी के साथ रहता था। डॉगी ने मां के हाथ में काट लिया। इसके बाद उन्होंने बेटे से कहा कि अब यह कुत्ता हमें ही काटने लगा है इसलिए उसे घर से भगा दो। इस पर मां ने बेटे से कहा कि मां खुद मर जाऊंगा पर डॉगी को न मारूंगा और न ही भगाऊंगा। जब मां ने भला-बुरा कहा तो बेटा गुस्से में बाहर चला गया। बाद में जब कुत्ते के भौंकने की आवाज आई तो पता चला कि बेटा मर चुका है। उसकी गोद में उस वक्त कुत्ता भी था।...

झारखंड में अपने दो साल पूरे होने पर सोरेन सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग को सस्ते पेट्रोल का तोहफा दिया है। CM हेमंत सोरेन ने बुधवार को राज्य के गरीब, मजदूर और मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों को 26 जनवरी से 25 रुपए सस्ता पेट्रोल दिए जाने की घोषणा की।उन्होंने फिलहाल यह नहीं बताया है कि सस्ते पेट्रोल के वितरण की क्या व्यवस्था होगी और लाभार्थी कैसे तय होंगे? हालांकि CM सोरेन ने यह जरूर बताया कि सरकार को इस योजना के लिए अलग से किसी प्रकार का कोई कर्ज नहीं लेना होगा। अपने नए संसाधन से सरकार राजस्व बढ़ाने में जुटी हुई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संसाधन जैसे-जैसे बढ़ेंगे, राज्य के अन्य लोगों को भी पेट्रोल के दाम में राहत दी जाएगी।स्टूडेंट्स के लिए भी क्रेडिट कार्ड की सुविधा,झारखंड में गठबंधन सरकार के दो साल पूरा होने पर मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सोरेन ने स्टूडेंट्स को भी लुभाने वाली घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार बहुत जल्द स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (SCC) भी लाने जा रही है। इसके माध्यम से मेधावी छात्रों को मदद की जाएगी।उन्होंने बताया कि राज्य के SC-ST बच्चों समेत अन्य बच्चों को लोन लेने में परेशानी होती है। इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उस समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए अगर कानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी तो सरकार लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के मुद्दे पर भी सरकार गंभीर है। सरकार जल्द इस संबंध में भी निर्णय लेगी।75 रुपए प्रति लीटर तक मिल सकता है पेट्रोल,अभी झारखंड में पेट्रोल 98.52 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है, लेकिन CM हेमंत सोरेन की घोषणा के बाद यदि इसमें 25 रुपए कम किए जाएं तो पेट्रोल के दाम 75.52 रुपए प्रति लीटर रह जाते हैं।हालांकि वैट और अन्य टैक्स में छूट के आधार पर सही मायने में तय होगा कि यह छूट 25 रुपए ही होगी या इससे ज्यादा की रहेगी। एक्सपर्टस का कहना है कि सही कीमत की जानकारी सरकार की तरफ से इस योजना को लागू करने की कार्यप्रणाली घोषित करने के बाद ही मिल पाएगी।
2 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का किया शिलान्यास,कार्यक्रम के दौरान CM ने 2 हजार 965 करोड़ 22 लाख रुपए की 20 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसमें रांची के कांटाटोली फ्लाइओवर, ट्रांसपोर्ट नगर के शिलान्यास के अलावा पेयजल व स्वच्छता विभाग समेत अन्य विभागों की कई जरूरी योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।सभी अनुबंधकर्मियों की समस्या का होगा समाधान,कार्यक्रम में CM हेमंत सोरेन ने कहा कि अनुबंधकर्मियों की समस्या का संज्ञान सरकार को है। उनकी समस्याओं का समाधान सड़कों पर उतरने से नहीं, वार्ता करने से होगा। आप आइए सरकार आपके साथ बात करने के लिए तैयार है। धरना-प्रदर्शन में समय बर्बाद करने से राज्य का विकास नहीं होगा। काम करने से राज्य का विकास होगा। आप विश्वास रखिए ये सरकार हर समस्या का समाधान करना चाहती है। समाधान न्यायसंगत और राज्य हित में हो। समाधान राज्य को आगे बढ़ाने वाला हो।...

मथुरा जिले के एक गांव में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. इस मामले में एक आरोपी को पांच बंदूक, तीन तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.पुलिस अधीक्षक (देहात) श्रीष चंद्र ने बताया, थाना शेरगढ़ पुलिस ने जंघावली गांव में चल रही अवैध असलहा बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है.घटनास्थल से पांच बंदूक, तीन तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस बरामद की गई है. छापे के दौरान एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि जंघावली गांव में हथियार फैक्टरी होने की जानकारी मिली थी जिसकी पुष्टि होने पर शनिवार रात करीब दो बजे छापेमारी की कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि मौके से सोनू (निवासी मंसा टीला गांव, थाना हाइवे) को गिरफ्तार किया गया है जबकि झबरू नामक आरोपी फरार हो गया. ग्रोवर ने बताया कि झबरू को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है....

जमुई में पति, पत्नी और वो की अनोखी कहानी सामने आई है। दो साल की शादीशुदा जिंदगी में काम के दौरान प्रेमी की एंट्री होती है। जब यह बात पति को मालूम पड़ी तो उसने उसकी बॉयफ्रेंड के साथ शादी करा दी। पढ़िए; विकास, शिवानी और नाबालिग प्रेमी की पूरी कहानी...दरअसल, यह पूरी कहानी सोनो प्रखंड के बलथर गांव के विकास दास की है। विकास बेंगलुरु में जॉब करता है। दो साल पहले शिवानी से उसकी शादी हुई थी। वह अपनी पत्नी के साथ एक कंपनी में काम करता था। वहीं, जमुई का एक नाबालिग भी काम कर रहा था। इस दौरान शिवानी की नजदीकी उसके साथ बढ़ गई। दोनों के बीच धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ा। वह चोरी छिपे एक-दूसरे से मिलते भी थे।वहीं, इस बीच शिवानी विकास के साथ मायूस रहने लगी। यह बात पति ने महसूस करना शुरू कर दिया। तभी एक दिन उसको पत्नी की तस्वीर नाबालिग के साथ मिल गई। इस पर उसको शक हुआ तो खोजबीन शुरू कर दी। एक दिन दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया। फिर क्या था शिवानी से पूछताछ की। तब उसने सब सच्चाई बयां कर दी।विकास की सख्ती पर शिवानी जहर खाने की जिद करने लगी। तब जाकर विकास ने दोनों को एक करने का निर्णय लिया और उसके नाबालिग प्रेमी को बुलाया। फिर दोनों से साथ बैठाकर पूछताछ की और शादी करा दी। शादी का बकायदा उसने वीडियो भी बनाया, ताकि आगे चलकर उसे परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। वहीं, प्रेमी को पाकर शिवानी खुशी से झूम उठी। उसने वीडियो में भी अपनी मर्जी से शादी करने की बात कबूल की है। अब दोनों एक साथ रह रहे हैं। वहीं, पति ने विदा करते समय भावुक होकर कहा- 'जाओ, दोनों खुश रहो। खुश होकर जिंदगी जीओ।'विकास की यह दूसरी शादी थी। पहली पत्नी की बीमारी से मौत होने के बाद विकास ने दूसरी शादी की थी, पर शिवानी की कहानी सामने आने के बाद उसने पत्नी को उसके प्रेमी से मिलाने का निश्चय किया। 25 दिसंबर को अपने सामने ही शादी करवा दी। इसके बाद पत्नी को उसके प्रेमी के साथ खुशी-खुशी विदा कर दिया।...

हरियाणा के रोहतक में गर्भपात कराने के बड़े खेल का भंडाफोड़ हुआ है। यहां एक दाई धड़ल्ले से अवैध क्लीनिक चला रही थी, क्लीनिक पर गर्भपात के लिए आने वाली महिलाओं से पैसे लेकर अपनी पहचान की एक रिटायर्ड सर्जन महिला डॉक्टर के पास भेज देती थी। सिविल सर्जन के निर्देशन में PNDT टीम ने फर्जी ग्राहक के माध्यम से दोनों को रंगे हाथों दबोच लिया। क्लीनिक को सील कर सभी दवाइयां बरामद कर ली हैं। दाई और आरोपी महिला डॉक्टर पुलिस की गिरफ्त में हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है।कुछ दिन पहले रोहतक के सिविल सर्जन डॉ. जेएस पुनिया को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में एक जगह पर गर्भपात करवाने का खेल चल रहा है। उन्होंने डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सत्यवान के नेतृत्व में टीम बनाई। टीम के गठन के बाद मामले की पूरी जानकारी जुटाई। एक गर्भवती महिला को डिकॉय पेशेंट बनाकर टीम ने मदद ली। टीम के कहने पर महिला भगत सिंह कॉलोनी में संतोष नाम की दाई के अवैध क्लीनिक पर पहुंची। दाई संतोष ने महिला से गर्भपात के लिए 20 हजार रुपये की मांग की। 10 हजार रुपये एडवांस में ले लिए। रुपये लेने के बाद उसे सेक्टर-2 के एक मकान का पता दिया और वहां अगली सुबह पहुंचने के लिए कहा।आरोपी सर्जन सिविल अस्पताल से रिटायर्ड,बताए पते के घर में पहुंची गर्भवती महिला को वहां सिविल अस्पताल से रिटायर्ड हो चुकीं सर्जन डॉ. पूनम मिली। डॉ. पूनम ने जैसे ही महिला को गर्भपात की दवाइयां दीं, टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसके घर पर मौजूद सभी दवाओं को भी बरामद कर लिया।दाई के अवैध क्लीनिक पर भी उसी समय छापा मारकर दाई को गिरफ्तार कर लिया। उसके क्लीनिक को सील कर दिया। दोनों को शहर के थाना अर्बन स्टेट में पूछताछ के लिए लाया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी दाई व महिला डॉक्टर से पूछताछ कर जांच की जा रही है। इनके गिरोह में और कौन-कौन शामिल है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।...

हरियाणा के करनाल में नगर निगम के वरिष्ठ अभियंता (SE) दीपक को रिश्वत लेने के वीडियो भेज कर ब्लैकमेल करने के प्रयास के मामले से CIA पुलिस ने मंगलवार को पर्दा हटा दिया। खुलासा हुआ है कि SE को विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप पर वीडियो भेजने वाला उनके कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर शुभम और उसका साथी था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।वायरल करने की धमकी-इंस्पेक्टर मोहन लाल ने बताया कि सिविल लाइन थाना में 17 दिसंबर को नगर निगम के SE दीपक ने शिकायत देकर एक नंबर से कार्यालय में पैसे लेने का वीडियो डाल कर पैसे की डिमांड करने का आरोप लगाया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसके पास वीडियो भेज कर पैसों की डिमांड की गई है। साथ ही लोकल चैनल पर वायरल करने की धमकी दी गई। जांच की गई तो पता चला कि मैसेज व्हाट्सएप पर विदेशी नंबरों से भेजे जा रहे हैं। पुलिस ने इसके बाद ब्लैकमेलर तक पहुंचने के प्रयास शुरू कर दिए।पुलिस ने अब इस मामले में दो युवकों को कैथल से गिरफ्तार किया है। इनमें एक शुभम SE कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर हैं, जबकि दूसरा उसका साथी है। दोनों ने कई जगहों पर वीडियो को वायरल भी किया। वीडियो में SE का पीए ठेकेदार से पैसे ले रहा है। अब पुलिस इसकी भी जांच करेगी।ऐसा कई बार वीडियो में नजर आ रहा है, जिससे शहर में चर्चा है कि SE कार्यालय में ठेकेदारों से रिश्वत ली जा रही थी। फिलहाल दोनों आरोपियों का 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया जाएगा। रिमांड के दौरान पैसे कहां से आए थे, कौन दे रहा था, कौन ले रहा था, वीडियो किसने बनाया, कैसे बनाया, पूरे मामले की पूछताछ की जाएगी...

शनिवार की रात भिलाईबाजार पीएचसी के बाहर से दाे लाेगाें द्वारा स्कार्पियाे में अपहृत की गई नर्स ओम साहू नाटकीय ढंग से वापस लाैटी। रविवार की सुबह उसने जिला अस्पताल परिसर पहुंचकर अपने मोबाइल से स्वास्थ्य अधिकारियाें काे अपहरणकर्ताओं द्वारा छाेड़े जाने की जानकारी दी, जिन्हाेंने उसे पुलिस के पास जाकर सूचना देने काे कहा। तब वह एसपी ऑफिस पहुंची।रविवार काे अधिकारियाें के नहीं मिलने पर फिर से जिला अस्पताल परिसर के चाैकी में पहुंची। इस बीच अपहृत नर्स के जिला अस्पताल में हाेने की सूचना मिलने पर एसपी भाेजराम पटेल समेत पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे। महिला का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद उसे मानिकपुर चाैकी ले जाया गया। उससे घंटाे पूछताछ की गई। महिला एसआई भावना खंडारे ने उसका बयान दर्ज किया। हमारे सूत्राें के मुताबिक नर्स ने पुलिस काे बताया कि रात की ड्यूटी पर जाते समय करीब 8.30 बजे अस्पताल के बाहर 2 लाेगाें ने स्कार्पियाे में जबरन बिठाकर अज्ञात लाेगाें ने उसका अपहरण किया। इसके बाद उससे 2 कराेड़ की फिराैती मांगी गई। पुलिस काे नहीं बताने की धमकी भी दी। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद रात में एसपी भाेजराम पटेल समेत जिले के आला अधिकारियाें ने माैके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। मामले में केस दर्ज किया।...

प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने क्रिसमस के दिन दरियापुर थाना क्षेत्र स्थित परशुरामपुर पहुंचा। दोनों क्रिसमस सेलिब्रेशन की प्लानिंग में थे। इसी बीच गांव के कुछ युवकों ने उन्हें मुलाकात करते देखा और दोनों को पकड़ लिया। यह खबर आग की तरह गांव में फैली और सभी ग्रामीण एक जगह जुट गए। इसके बाद युवक को जबरन दूल्हा बनाया गया और उसकी प्रेमिका से शादी करा दी गई।लड़का-लड़की दोनों ही नाबालिग है। प्रेमी लाख मिन्नतें करता रहा पर किसी ने उसकी एक ना सुनी। मामला शनिवार का है। पर अब इस जबरन शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। इधर, प्रेमी जोड़े के परिजनों ने सोमवार को बैठक की। प्रेमी के परिजन शादी का विरोध करते दिखे और लड़के को वहीं छोड़ वापस चले गए।प्रेमी ने बताया कि लड़की से उसकी मुलाकात दो साल पहले हुई थी। दोनों कोचिंग में पढ़ने के दौरान एक दूसरे के नजदीक आए थे। दोनों अक्सर मिलते थे। पर 25 दिसंबर को ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ परशुरामपुर के शिव मंदिर में उनकी शादी करा दी।इस शादी के संबंध में लड़के के परिवार वालों ने दरियापुर थाने में एक आवेदन दिया है। इसमें लड़के को नाबालिग बताते हुए अपहरण कर विवाह कराने का जिक्र किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में मामला पूर्ण रूप से प्रेम-प्रसंग का है। दोनों पक्ष के परिजनों को बुलाया गया, जिसमें लड़के के पिता विवाह का विरोध करते हुए उसे छोड़ अपने घर चले गए। हालांकि लड़की पक्ष वाले लोग विवाह को मान्यता देते हुए लड़की को विदा करने पर तैयार हैं।...

शिवपुरी में ढाई साल की बच्ची के जिंदा जलने का मामला सामने आया है। यह दिल दहलाने वाली घटना शनिवार शाम करैरा थाने के सिल्लारपुर गांव में हुई। रविवार को मासूम के पिता अंगूरा आदिवासी पुलिस के पास पहुंचे, तो मामले का खुलासा हुआ। पिता का आरोप है कि टपरी में आग लगाई गई है। पुलिस ने बच्ची का पीएम करा कर मार्ग कायम कर लिया है।पिता बोला - टपरी के पास शराब पी रहे थे आरोपी,पिता अंगूरा ने बताया कि वह काम पर गया था। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे लौटा, तो बच्चे घर पर नहीं थे। पत्नी राधा से पूछा, तो उसने बाहर की ओर इशारा किया। इस पर मैं बाहर आया। देखा कि दोनों बेटी 4 साल की लक्ष्मी और ढाई साल की किरण पास ही मौजूद सरपंच की टपरी में खेल रही हैं। टपरी के पास ही तीन लोग शराब पार्टी कर रहे थे। इसके बाद मैं काम में लग गया। साढ़े 3 बजे के करीब बड़ी बेटी चीखती हुई दौड़कर आई और आग लगने की बात कही। इस पर मैं टपरी की ओर दौड़कर पहुंचा, तो छोटी बेटी जल चुकी थी।पुलिस ने बताया कि गांव वालों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। मामला संदिग्ध है। अब तक पिता ने बयान दर्ज नहीं कराया है। बयान के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है। करैरा एसडीओपी जीडी शर्मा ने बताया कि अभी मर्ग कायम किया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।...

ग्वालियर में दो तस्वीरें बहुत चर्चा में हैं। पहली- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पहली बार झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर जाकर हाथ जोड़ना और शीश झुकाना। दूसरी- एक कार्यक्रम के मंच पर कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का सिंधिया के पैर छूना।ग्वालियर में ज्योतिरादित्य ने सिंधिया परिवार का इतिहास बदलने की कोशिश की। उन्होंने वो कर दिया, जो अब तक सिंधिया घराने के किसी महाराज ने नहीं किया। ज्योतिरादित्य रविवार को भीड़ से अलग होकर अपने समर्थक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ अचानक झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पहुंच गए। समाधि के सामने हाथ जोड़े और शीश झुकाकर लक्ष्मीबाई को नमन किया। इतना ही नहीं, वहां 2 मिनट रुककर प्रार्थना की और पुष्पांजलि भी दी। समाधि की एक परिक्रमा भी लगाई। यहां कुछ देर ठहरने के बाद वह निकल गए। उनका यह वीडियो सोमवार सुबह सामने आया।यह किसी से छिपा नहीं है कि जब भी सन् 1857 की क्रांति और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की बात होती है तो सिंधिया परिवार की भूमिका उनके विरोधी के रूप में याद की जाती है। हिंदूवादी संगठन चुनावों में भी इसका जिक्र करते रहे हैं। वे इसे लक्ष्मीबाई के साथ सिंधिया परिवार की गद्दारी कहकर मुद्दे को हवा देते रहे हैं। हालांकि, ज्योतिरादित्य जब से कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं तब से ये कयास लगाए जा रहे थे कि क्या वे लक्ष्मीबाई की समाधि पर आएंगे?...

देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। कोविन (CoWIN) प्लेटफॉर्म चीफ डॉ. आरएस शर्मा ने बताया कि इसके लिए कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।डॉ. आरएस शर्मा ने बताया कि 10वीं का ID कार्ड भी रजिस्ट्रेशन के लिए आइडेंटिटी प्रूफ माना जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ स्टूडेंट्स के पास आधार कार्ड या फिर कोई दूसरा पहचान पत्र नहीं होगा।वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस,सबसे पहले कोविन ऐप पर जाएं। अपना मोबाइल नंबर डालें। OTP आएगा इसे डालकर लॉग इन करें।अब आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, NPR स्मार्ट कार्ड, वोटर ID, यूनीक डिसएबिलिटी ID या राशन कार्ड में से कोई एक फोटो ID प्रूफ को चुनें।अपने द्वारा चुनी गई ID का नंबर, नाम डालें। इसके बाद जेंडर और डेट ऑफ बर्थ को चुनें।मेंबर ऐड होने के बाद आप अपने निकटतम एरिया का पिन कोड डालें। वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट आ जाएगी।
अब वैक्सीनेशन की डेट, टाइम और वैक्सीन को सिलेक्ट करें। सेंटर पर जाकर वैक्सीनेशन कराएं।वैक्सीनेशन सेंटर पर आपको रिफरेंस ID और सीक्रेट कोड की जानकारी देनी होगी। जो आपको रजिस्ट्रेशन करने पर मिलती है।इसी तरह आप अपने लॉग इन से दूसरे मेंबर को जोड़कर उनके वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।कोवैक्सिन को 12 से 18 साल के बच्चों पर इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी,देश में अभी 15 से 18 साल के बच्चों को ही कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। उससे छोटी उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन पर सरकार ने फैसला नहीं लिया है।ड्रग्स कंट्रोलर ने भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को 12 से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी भले ही दे दी है, लेकिन सरकार ने अभी 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन ही शुरू करने का फैसला लिया है।
देश में करीब 10 करोड़ बच्चे 15-18 साल की उम्र के,ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, देश में करीब 10 करोड़ बच्चे 15-18 साल की उम्र के बीच के हैं। सरकार का प्रयास होगा कि जल्द से जल्द इन बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लगा दी जाए। मालूम हो कि देश में बच्चों की वैक्सीन की मांग लंबे अरसे से की जा रही है।
30 से ज्यादा देशों में बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही,दुनियाभर के 30 से भी ज्यादा देश अलग-अलग शर्तों के साथ बच्चों को कोरोना वैक्सीन दे रहे हैं। क्यूबा में 2 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है, तो वहीं साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और फिलिपींस में 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन हो रहा है।दूसरी और प्रिकॉशन डोज में 9 महीने का अंतर जरूरी,डॉ. आरएस शर्मा के अनुसार अगर आप 60 साल के हैं और दोनों डोज ले चुके हैं तो दूसरी डोज और जिस दिन आप रजिस्टर कर रहे हैं, उसके बीच का अंतर 9 महीने (39 सप्ताह) से अधिक है तो आप योग्य हैं। बता दें कि 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को 10 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज दी जाएगी। ...

 विधानसभा चुनाव लडने के लिये राजनीतिक मोर्चा बनाने वाले किसान संगठनों से दूरी बनाते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने रविवार को कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा कोई चुनाव नहीं लड रहा.यहां जाट समाज के प्रतिभा सम्मान में भाग लेने आये टिकैत ने संवाददाताओं द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर कहा कि आचार संहिता लगने के बाद बतायेंगे हमे वहां पर क्या करना है. हालांकि उन्होंने कहा कि ‘‘किसान किंग मेकर की भूमिका में रहेगा.जब उनसे पंजाब में विधानसभा चुनाव में संयुक्त मोर्चा के चुनाव लडने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा कोई चुनाव नहीं लड रहा.’’टिकैत ने कहा कि वह राजनीति में नहीं जायेंगे. उन्होंने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा पर कोई कार्रवाही नहीं होने पर भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मंत्री पर कार्रवाही की मांग को अनसुना किया जा रहा है...

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण इकाई का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम ब्रह्मोस इसलिए बनाना चाहते हैं ताकि दुनिया का कोई देश भारत पर बुरी नजर उठाकर देखने की जुर्रत न कर सके. रक्षामंत्री सिंह ने रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केंद्र तथा ब्रह्मोस विनिर्माण केंद्र के शिलान्यास के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'हम ब्रह्मोस मिसाइल बना रहे हैं, रक्षा के दूसरे उपकरण और हथियार बना रहे हैं तो दुनिया के किसी देश पर आक्रमण करने के लिए नहीं बना रहे हैं.' सिंह ने कहा कि हम तो हिंदुस्तान की धरती पर ब्रह्मोस इसलिए बनाना चाहते हैं कि भारत के पास कम से कम ऐसी ताकत हो कि दुनिया का कोई देश भारत की तरफ बुरी नजर उठाकर देखने की जुर्रत न करे.'पाकिस्तान का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि मैं उरी और पुलवामा की घटना की आपको याद दिलाना चाहता हूं, एक हमारा पड़ोसी देश है ...जिससे पुलवामा में जिस प्रकार की आतंकवादी वारदात को अंजाम दिया, उसके बाद हमारे प्रधानमंत्री ने फैसला लिया और हमने उस देश की धरती पर जाकर आतंकवादियों का सफाया किया.' राजनाथ ने जोर देकर कहा कि एयर स्ट्राइक में भी हमने कामयाबी हासिल की थी, हमने यह संदेश दे दिया कि अगर कोई हमपर बुरी नजर उठाकर देखेगा तो हम सीमा पार करके भी कार्रवाई कर सकते हैं, यह भारत की ताकत है. रक्षा मंत्री ने रक्षा परियोजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा, 'आज दोनों इकाइयों का यहां शिलान्यास हो रहा है.यह हमारे देश की सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. साथ ही रक्षा उत्पादन इकाई क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को एक विशेष स्थान बनाने में यह कामयाब होगा. उन्होंने कहा कि इनसे यहां के लोगों को रोजगार भी हासिल होगा और उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में एक नया अध्याय जुड़ जाएगा.’’राजनाथ सिंह ने रक्षा वैज्ञानिकों और अभियंताओं को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया और कहा, 'मैने कल्पना नहीं की थी कि छह आठ, दस माह में भी भूमि अधिग्रहण हो पाएगा लेकिन मुख्यमंत्री जी ने डेढ़ माह में इस परियोजना के लिए दो सौ एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है.' उन्होंने माफियाओं के दमन के लिए योगी की तारीफ करते हुए कहा कि 'हर काम में योगी जी दरियादिली दिखाते, लेकिन एक काम में कंजूसी करते हैं, 
...

गुजरात के डांग जिले में 14 वर्षीय लड़की के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है और तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह घटना करीब दो महीने पहले हुई थी, लेकिन हाल में यह सामने उस वक्त आई जब लड़की के एक रिश्तेदार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपराध का एक वीडियो देखा. उन्होंने कहा कि कथित कृत्य को एक आरोपी ने अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया था और बाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया. पुलिस निरीक्षक एन एच सवसेता ने बताया कि अहवा तालुका में लड़की से सबसे पहले एक नाबालिग दोस्त ने कथित तौर पर बलात्कार किया, जब वह एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद पड़ोसी गांव से उसके साथ घर वापस जा रहा था.अधिकारी ने बताया कि लड़के के आठ अन्य दोस्त, जो रास्ते में इंतजार कर रहे थे, बाद में उसे जबरदस्ती पास के जंगल में ले गए, जहां उनमें से दो ने कथित तौर पर उससे बलात्कार किया. उन्होंने बताया कि नौ आरोपियों में से छह 20-22 साल की उम्र के हैं और तीन नाबालिग हैं. साथ ही बताया कि एक आरोपी ने अपने मोबाइल फोन पर वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और कुछ लोगों को उस तरफ आते देख बाद में सारे दोस्त भाग गए. अधिकारी ने बताया कि जाने से पहले, उन्होंने लड़की को घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी दी. लड़की दो महीने तक चुप रही. हाल में, उसके एक रिश्तेदार ने सामूहिक बलात्कार का वीडियो देखा और उसके परिजन को इसकी सूचना दी. बाद में वे पुलिस के पास गए और 23 दिसंबर को एक प्राथमिकी दर्ज कीउन्होंने बताया कि सभी नौ आरोपियों को 24 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया. तीनों नाबालिगों के अभिभावकों ने जमानत हासिल कर ली, जबकि छह लोगों को एक अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया.’’ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 376 (डी) (ए) (नाबालिग से सामूहिक बलात्कार), 506 (2) (आपराधिक धमकी), 120 (बी) (आपराधिक षड्यंत्र) और 114 (अपराध के वक्त अपराध को उकसाने वाले की उपस्थिति) सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपियों पर यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत भी मामला दर्ज किया गया. मामले में जांच जारी है....

कोविड-19 महामारी के बीच अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार नकवी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘‘संकटमोचक नेता’’करार दिया और कहा कि उन्होंने इस ‘‘शताब्दी की सबसे बड़ी आपदा’’से दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को बाहर निकालने के लिए आगे बढ़कर कार्य किया है. महाराष्ट्र के धुले में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 संबंधी चुनौतियों के दौरान लोगों के स्वास्थ्य और कुशलक्षेम के लिए पर्याप्त सुविधाएं और संसाधन सुनिश्चित किए. उन्होंने कहा कि लोगों ने स्वयं पाबंदियों का अनुकरण किया जो मोदी के प्रति उनके विश्वास को प्रकट करता है. नकवी ने कहा कि ईश्वर की कृपा से हमारे पास मोदी जैसे संकटमोचक नेता हैं जिन्होंने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को शताब्दी की सबसे बड़ी आपदा से निकालने के लिए आगे बढ़कर काम किया है. उन्होंने कहा कि कुछ दल देश की प्रगति, समृद्धि और एकता को पटरी से उतारने का ‘‘पाप’’ कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमें ऐसे किरदारों से सतर्क रहने की जरूरत है जो दुनिया में भारत के बढ़ते सम्मान को अपनी साजिशों से नुकसान पहुंचाने का कोई मौका नहीं छोड़ते.’ भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को दलाली, भ्रष्टाचार, अपराध और सांप्रदायिकता की बाधाओं से निकालकर सुशासन के राजमर्ग पर ले जा रहे हैं. ...

पंजाब में स्वर्ण मंदिर में बेअदबी के आरोपी की एक सप्ताह बाद भी पहचान नहीं हो पा रही। पुलिस जहां सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है, वहीं अब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC ) ने आरोपी की पहचान के लिए 5 लाख रुपए के ईनाम की घोषणा कर दी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी का बायोमैट्रिक रिकॉर्ड जांच के लिए भेज दिया है।SGPC के प्रधान एडवोकेट एचएस धामी ने बताया कि बीते शनिवार सचखंड साहिब में हुई घटना से सिख श्रद्धालुओं को काफी दुख पहुंचा है। घटना के बाद आरोपी को वहीं उसके किए की सजा मिल चुकी है, लेकिन उसकी पहचान जरूरी है। आरोपी की पहचान या उसके परिवार को जानकारी देने वाले को SGPC की तरफ से 5 लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा।जानकारी देने वाले की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले की तह तक जाने के लिए आरोपी की पहचान होना बहुत ही जरूरी है। ताकि सच सामने आ सके।पुलिस नहीं कर पाई है आरोपी की पहचानडिप्टी सीएम सुखविंदर रंधावा की तरफ से डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर सिंह बंडाल के अंतर्गत SIT का गठन किया गया है। SIT को बने हुए 5 दिन बीत चुके हैं। दरबार साहिब के आसपास मार्केट में आरोपी नजर भी आया है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उसके अमृतसर पहुंचने और यहां कहां-कहां रुका, के बारे में जानकारी जुटाने में असफल रही है। जिसके बाद अब SGPC ने आप खुद आरोपी की पहचान के लिए कोशिश शुरू कर दी है।...

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को अवंतीपोरा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे जाने की सूचना है। इससे पहले शनिवार सुबह शोपियां के चौगाम इलाके में मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे। शुक्रवार को भी एक सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हुआ था। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में 36 घंटे में 5 आतंकी मारे गए हैं।अवंतीपोरा में हुए एनकाउंटर के बारे में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान की जा रही है। साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन भी जारी है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस, सेना और CRPF की जॉइंट टीम मिलकर इलाके की तलाशी कर रहे थे। जैसे ही टीम संदिग्ध जगह के पास पहुंची, आतंकियों ने उन पर फायरिंग की। सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में दो आतंकी मारे गए।शोपियां में एनकाउंटर में 2 आतंकी मारे गए। दोनों लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। मौके से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सुरक्षाबलों को शोपियां के चौगाम इलाके में दहशतगर्दों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर दी।...

उत्तराखंड के एक स्कूल में छुआछूत के दो मामले सामने आए हैं। चंपावत जिले के सुखीढांग गांव के सरकारी स्कूल में सवर्ण बच्चों ने दलित कुक के हाथ का बना खाना खाने से इनकार कर दिया था।अब इसी स्कूल में दलित बच्चों ने सवर्ण जाति की कुक का बना खाना खाने से इनकार किया है। यह खाना सरकार की ओर से स्कूलों में दिया जाने वाला मिड-डे-मील है। बच्चों का कहना है कि वे अपने घर से खाना लाएंगे।प्रिंसिपल की चिट्ठी से सामने आया मामलास्कूल के प्रिंसिपल प्रेम सिंह ने इस मामले की जानकारी शिक्षा विभाग को दी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी मामले की जांच कराने का आदेश दिया है। प्रिंसिपल की चिट्ठी में कहा गया है कि बच्चों के बीच इस तरह की चर्चा है कि अगर दलित कुक के तैयार किए खाने से सामान्य वर्ग के छात्र नफरत करते हैं, तो वे भी सामान्य वर्ग की कुक के हाथों से बना खाना नहीं खाएंगे। लंच के लिए वे अपने घर से खाना लेकर आएंगे।विरोध के बाद पुरानी कुक को हटाया गयायह मामला सामने आने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं के DIG नीलेश आनंद भरने को स्कूल का दौरा करने और घटना की जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। उत्तराखंड के इस स्कूल में कथित ऊंची जाति के छात्रों ने दलित कुक के पकाए गए भोजन को खाने से इनकार कर दिया था। ये छात्र लंच के लिए घर पर बना भोजन लेकर स्कूल आने लगे थे। इसे देखते हुए दलित महिला को नौकरी से हटा दिया गया था और उनकी जगह सामान्य वर्ग की महिला का नियुक्ति की गई थी।अफसरों की सफाई-गलत तरीके से हुई थी नियुक्तिपहली कुक को हटाने के बाद अफसरों ने सफाई दी थी कि कुक को उसकी नियुक्ति मानदंडों के तहत नहीं की गई थी। अफसरों का कहना था कि महिला को ऊंची जाति के छात्रों के बहिष्कार की वजह से नहीं हटाया गया था। अनुसूचित जाति की सुनीता देवी को कुछ दिनों पहले सुखीढांग इलाके के जौल गांव के सरकारी स्कूल में भोजन माता के तौर पर नियुक्त किया गया था। उन्हें कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए मिड डे मील तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी।पहले दिन खाया था सबने खाना, दूसरे दिन से किया विरोधप्रिंसिपल ने बताया कि सुनीता की ज्वाइनिंग के पहले दिन ऊंची जाति के स्टूडेंट्स ने भोजन किया था। हालांकि, दूसरे दिन से उन्होंने भोजन का बहिष्कार शुरू कर दिया। स्टूडेंट्स ऐसा क्यों कर रहे हैं, यह समझ से परे है। कुल 57 छात्रों में से अनुसूचित जाति के 16 बच्चों ने उसके हाथ से बना खाना खाया।स्टूडेंट के घरवालों का आरोप- योग्य महिला को नहीं चुनाभोजन का बहिष्कार करने वाले स्टूडेंट्स के पेरेंट्स ने इसे लेकर मैनेजमेंट कमेटी और प्रिंसिपल पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ऊंची जाति की योग्य कैंडिडेट को जानबूझकर नहीं चुना गया। स्कूल के अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र जोशी ने कहा, '25 नवंबर को हुई ओपन मीटिंग में हमने पुष्पा भट्ट को चुना था, जिनका बच्चा स्कूल में पढ़ता है। वह भी जरूरतमंद थीं, लेकिन प्रिंसिपल और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी ने उसे दरकिनार कर दिया और एक दलित महिला को भोजन माता नियुक्त किया।'...

देश के अलग-अलग हिस्सों में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि 10 राज्यों में स्पेशल टीमें तैनात की जाएंगी। ये वे राज्य हैं, जहां ओमिक्रॉन, कोरोना के केस बढ़ रहे हैं या फिर वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है। इन राज्यों में केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब शामिल हैं। ये टीमें तीन से पांच दिनों तक राज्यों में रहेंगी और वहां स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगी।कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, सर्विलांस, कंटेनमेंट ऑपरेशन पर नजर होगीमंत्रालय के अनुसार, ये टीमें खास तौर से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, सर्विलांस, कंटेनमेंट ऑपरेशन और कोरोना टेस्टिंग पर नजर रखेंगी। साथ ही जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए INSACOG नेटवर्क को सैंपल भेजने में शामिल होंगी। ये टीमें अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, एंबुलेंस, वेंटिलेटर और मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई भी सुनिश्चित करेंगी। इसके अलावा कोविड-19 वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने पर भी जोर होगा।हर शाम केंद्र और राज्य सरकारों को रिपोर्ट सौंपेंगीबयान में कहा गया है कि केंद्रीय टीमें हालात का आकलन करेंगी। बेहतर इलाज को लेकर सुझाव देंगी और पब्लिक हेल्थ प्रोग्राम को लेकर उठाए गए कदमों पर केंद्र और राज्य सरकारों को हर शाम 7 बजे तक रिपोर्ट सौंपेंगी।देश में ओमिक्रॉन के 438 केसदेश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 438 केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा 108 केस महाराष्ट्र में हैं। शनिवार को राजस्थान में 21 और केरल में 1 आमिक्रॉन पॉजिटिव केस मिला। वहीं, उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में राज्य के तीसरे ओमिक्रॉन केस की पुष्टि हुई। 15 दिसंबर को अमेरिका से लौटी युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले 17 दिसंबर की शामगाजियाबाद में बुजुर्ग दंपती ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिले थे।...

दिल्ली में सभी पात्र लोगों को टीके की पहली खुराक दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ताओं की शुक्रवार को प्रशंसा की. उन्होंने महानगर में चल रहे टीकाकरण अभियान के आंकड़े ट्विटर पर साझा किए.केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली में पात्र लोगों को टीके की पहली खुराक लग गई -- 148.33 लाख. चिकित्सकों, एएनएम, शिक्षकों, आशा, सीडीवी और अग्रिम मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं को सलाम. सभी डीएम, सीडीएमओ, डीआईओ और सभी जिले के पदाधिकारियों को बधाई.’’सरकारी आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक लग गई. कोविन पोर्टल के अनुसार दिल्ली में 1,48,27,546 लोगों को बृहस्पतिवार की शाम आठ बजे तक कोविड-19 की कम से कम एक खुराक लग चुकी थी....

मुंबई से सटे वकोला इलाके में एक रेस्तरां के कैशियर के साथ बुधवार को मारपीट करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वकोला थाने के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर विक्रम पाटिल मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं।उनके खिलाफ आरोप है कि उन्होंने बार बंद हो जाने के बाद फ्री में खाना और शराब मांगी थी और नहीं देने पर मारपीट की। पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले ने बताया कि आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिस थाने में अधिकारी तैनात है, उसी थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।रेस्टोरेंट बंद होने के बाद आये थे पुलिसकर्मी
स्वागत रेस्टोरेंट डाइनिंग बार के मालिक महेश शेट्टी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि बुधवार को कुछ पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में रात करीब 12.30 बजे पीछे के दरवाजे से रेस्टोरेंट में दाखिल हुए। रेस्टोरेंट बंद हो गया था और ज्यादातर स्टाफ घर जा चुका था। जब उन्हें बताया गया कि उनका स्टाफ घर के लिए रवाना हो गया है, तो उन्होंने कैशियर रामदास पाटिल (41) के साथ मारपीट की और उसे गाली दी। पुलिस अधिकारी की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई।मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डिप्टी कमिश्नर एस चैतन्य ने कहा कि पाटिल के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। निगम के प्रमुख शिवानंद शेट्टी ने कहा, 'इस तरह की चीजें न केवल पुलिस बल को बदनाम करती हैं, बल्कि व्यापारी वर्ग के मन में उनके प्रति अविश्वास भी पैदा होता है। हम चाहते हैं कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।'...

कपूरथला के निजामपुर मोड़ गुरुद्वारे में युवक की लिंचिंग ही साबित हुई। पुलिस ने केयरटेकर अमरजीत पर हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद जालंधर रेंज के IG जीएस ढिल्लो फिर सामने आए। उन्होंने कहा कि हमें यह घटना के दिन ही कत्ल लग रहा था। मरने वाला निहत्था था और कोई बेअदबी भी नहीं हुई थी।केस दर्ज करने के बाद हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट, जांच और एसएचओ के सुझाव की वजह से रुके थे। अब इस मामले में स्पष्ट हो गया है कि अमरजीत ने उस युवक के कत्ल की साजिश रची। पहले उसे पकड़ा और फिर अपने करीबियों को कत्ल के लिए बुलाया। उस दिन भी हमने कहा था कि बेअदबी नहीं हुई है। इस मामले की जांच की गई है। हो सकता है कि वह चोरी या किसी दूसरी वजह से घुसा हो।इससे पहले शुक्रवार सुबह CM चरणजीत चन्नी ने चंडीगढ़ में कहा था कि कपूरथला के निजामपुर मोड़ गुरुद्वारे में बेअदबी नहीं, बल्कि युवक की हत्या की गई थी। CM चन्नी के ऐलान के बाद पंजाब पुलिस ने गुरुद्वारे के केयर टेकर अमरजीत सिंह को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।अमृतसर के बाद कपूरथला में इस तरह के मामले आने से पंजाब पुलिस और राज्य सरकार की खासी किरकिरी हुई थी। शुरुआत में कपूरथला की घटना को बेअदबी का रूप देने की कोशिश हुई, लेकिन अब साफ हो गया है कि वहां युवक की हत्या हुई थी और यह लिंचिंग का ही मामला है।...

ओबीसी आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार शाम को मंत्रालय में बैठक बुलाई है। जिसमें पंचायत चुनाव में आरक्षण तय करने के लिए ट्रिपल टेस्ट को किस तरह लागू करने पर चर्चा होगी। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में स्थानीय चुनावों में 27% OBC के लिए आरक्षित सीटों के अध्यादेश को रद्द कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि ट्रिपल टेस्ट का पालन किए बिना आरक्षण के फैसले को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने देर शाम कों के साथ विधायक दल की बैठक भी बुलाई है। यह बैठक सीएम हाउस में होगी।मुख्यमंत्री ने पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्यों के साथ इस पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई है। पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म किए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विकल्पों पर चर्चा होगी। इससे साफ है कि सरकार अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने की तरफ कदम बढ़ा रही है। शिवराज सरकार को सुप्रीम कोर्ट से एक ओर झटका लग चुका है। कोर्ट ने सरकार द्वारा दायर पुनर्विचार याचिका की अर्जेंट हियरिंग करने से गुरूवार को इंकार कर दिया था। अब यह मामला 3 जनवरी को सुना जाएगा।
...

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरुवार को कहा कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव निकट आ रहे हैं, कुछ राष्ट्र विरोधी शक्तियां राज्य में अराजकता फैलाने के प्रयास कर रही हैं. चन्नी ने यह बात लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में हुए बम विस्फोट के बाद कही, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच घायल हो गए.मुख्यमंत्री ने यह आशंका भी व्यक्त की कि हो सकता है कि विस्फोट में मरने वाला व्यक्ति ही बम को संचालित कर रहा हो. चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,'जैसे-जैसे चुनाव निकट आ रहे हैं, कुछ राष्ट्र-विरोधी और राज्य-विरोधी शक्तियां इस तरह की घिनौनी हरकतें करने के प्रयास कर रही हैं और इसके लिए सरकार सतर्क है तथा लोगों को भी सावधान रहना चाहिए.' चन्नी ने कहा कि पहले बेअदबी के प्रयास भी किए गए थे, लेकिन वे सफल नहीं हुए. अब, इस विस्फोट को अंजाम दिया गया है. चन्नी, उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और राज्य के मंत्री भारत भूषण आशु लुधियाना के एक अस्पताल पहुंचे और विस्फोट में घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली....

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों और ओमीक्रोन खतरे के मद्देनजर दिल्ली सरकार दैनिक जांच क्षमता को बढ़ाकर तीन लाख करेगी और प्रतिदिन एक लाख मामलों से निपटने के वास्ते घर पर पृथक-वास प्रणाली को मजबूत बनाने का फैसला लिया गया है. इससे पहले दिन में, उन्होंने अपने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में दिल्ली में कोविड की स्थिति और ओमीक्रोन खतरे की समीक्षा की.मुख्यमंत्री ने कहा कि ओमीक्रोन संक्रमण तेजी से फैलता है और इसमें संक्रमण हल्का होता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घबराये नहीं क्योंकि दिल्ली सरकार संक्रमण की संख्या में वृद्धि होने पर इससे निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन से हल्का संक्रमण होता है, इसलिए हमने घर पर पृथक-वास प्रणाली को मजबूत बनाने का फैसला लिया है. लोगों से अपील है कि वे तत्काल अस्पताल न जाएं.’’ केजरीवाल ने कहा कि ओमीक्रोन संक्रमण के ज्यादातर मामलों में अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए घर पर पृथक-वास प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है और इसके लिए एक एजेंसी की सेवाएं ली जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि घर में पृथक-वास में मरीजों की निगरानी करने की क्षमता मौजूदा 1,100 मामलों से बढ़ाकर प्रतिदिन एक लाख की जाएगी. ...

बिहार में सैकड़ों लीटर शराब पी चुके और बांध ध्वस्त कर चुके चूहों का कारनामा एक बार फिर सामने आया है। यहां के जहानाबाद में चूहों ने एक डिजिटल एक्सरे मशीन ही कुतर डाली है, जो अभी तक उपयोग में भी नहीं लाई गई थी। इस घटना के सामने आने के बाद विपक्षी राजद ने नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी इसे लेकर तंज कसा है। बिहार की राजनीति और यहां की घटनाएं देश के बाकी हिस्सों से एकदम अलग रहती है। यहां के जहानाबाद में चूहों ने एक डिजिटल एक्स-रे मशीन कुतर डाली। इस पर विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सवाल उठाए हैं तो राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी 'मोटी तोंद वाले चूहे' पर तंज कसा है। राजद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में कहा गया, 'चूहों द्वारा भागलपुर में 100 करोड़ रुपये का बांध खाने के बाद, चूहों द्वारा पटना में नौ लाख लीटर शराब पीने के बाद, चूहों द्वारा करोड़ों रुपयों की दवाई पीने के बाद अब चूहे एक्स-रे मशीन खा गए। राजद के विधायक सतीश कुमार ने इन भ्रष्ट कागजी चूहों को गिरफ्तार करने की मांग की है।''अरे चूहे तेरी यारी गजब की है...'
इस ट्वीट पर रोहिणी आचार्य ने लिखा, 'कहीं ये वही मोटा तोंद वाला चूहा तो नहीं है।' इसके बाद एक अन्य ट्वीट में आचार्य ने लिखा, 'कभी बांध खा जाता है, कभी शराब पी जाता है, कभी दवाई पी जाता है, कभी मशीन खा जाता है? अरे चूहे तेरी यारी भी गजब की है! कभी तीन नंबरी पार्टी के मुखिया और उसके भ्रष्ट चेले-चपाटों, अफसरों को भी खाकर दिखाओ न!'बता दें कि बुधवार को जहानाबाद जिले के सुखदेव प्रसाद वर्मा रेफरल अस्पताल में स्थानीय विधायक सतीश कुमार पहुंचे थे। यहां उन्होंने देखा कि करीब 22 लाख रुपये की डिजिटल एक्स-रे मशीन को खराब स्थिति में पाया। इस मशीन को अगले साल 15 अगस्त से चालू किया जाना था। सवाल पूछने पर पता चला कि मशीन चूहों ने कुतर दी है और दूसरी मशीन मांगी गई है।मुख्यमंत्री से की इस्तीफे की मांग,इस पर बिफरे विधायक ने कहा कि मैं स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करूंगा और चूहों की गिरफ्तारी की मांग उठाऊंगा। उन्होंने कहा, प्रदेश में अजब स्थिति हो गई है। कहीं चूहे थानों में शराब पी जाते हैं तो कहीं बांध ध्वस्त कर देते हैं। अब एक्स-रे मशीन भी खा रहे हैं। जो चूहों को नियंत्रित नहीं कर सकता उसे सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है...

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने बुधवार को क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी है। बार और सिनेमाघर भी 50% कैपेसिटी के साथ ही खुलेंगे। इसके अलावा भीड़ के इकट्‌ठा होने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर भी रोक लगा दी गई है।दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने नए आदेश जारी कर दिए हैं। दिल्ली पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि आदेशों का सख्ती से पालन कराया जाए।इतनी सख्ती के बावजूद दिल्लीवाले कोरोना गाइडलाइन का ध्यान नहीं रख रहे हैं। यहां के सरोजनी नगर मार्केट का एक वीडियो सामने आया है, जहां सस्ते कंबल खरीदने के लिए इतनी भीड़ उमड़ी कि पैर रखने की जगह नहीं बची। लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरते नजर आए।24 घंटे में 125 नए केस आए, 6 महीने में सबसे ज्यादा,दिल्ली में बुधवार को 24 घंटे के अंदर कोरोना के 125 मामले दर्ज किए गए हैं। यह पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा हैं। दिल्ली में इस समय कोरोना के 624 एक्टिव केस हैं। पिछले पांच महीनों में यह सबसे ज्यादा हैं। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 0.2% और रिकवरी दर 98.21% है। बीते दिन 58 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक कोरोना के दिल्ली में 14,42,515 मामले सामने से दिल्ली में 25,102 लोगों की मौत हो चुकी है।राजधानी में 400-500 सैंपल के जीनोम सिक्वेंसिंग की क्षमताDDMA ने मार्केट ट्रेड एसोसिएशन को दुकानों पर 'नो मास्क, नो एंट्री' लागू करने का निर्देश दिया गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को बताया कि राजधानी में 400-500 सैंपल के जीनोम सिक्वेंसिंग की क्षमता है। आज से सभी कोरोना संक्रमितों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी, ताकि ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट के स्तर का सही पता लगाया जा सके।...

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि देश की बड़ी आबादी का अब तक टीकाकरण नहीं हुआ है और सरकार को बताना चाहिए कि लोगों को बूस्टर खुराक (टीके की तीसरी खुराक) देना कब शुरू किया जाएगा.उन्होंने टीकाकरण के आंकड़ों का एक चार्ट साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘बहुतायत आबादी का अब तक टीकाकरण नहीं हुआ है. सरकार बूस्टर खुराक देना कब शुरू करेगी?’’कांग्रेस नेता ने जो चार्ट साझा किया उसमें कहा गया है कि टीकाकरण की मौजूदा गति से 31 दिसंबर, 2021 तक देश की 42 प्रतिशत आबादी का ही टीकाकरण हो सकेगा और इस वर्ष के खत्म होने तक 60 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए इस साल के आखिरी सप्ताह में प्रतिदिन 6.1 करोड़ खुराक देनी पड़ेगी. इसमें यह भी दर्शाया गया है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान प्रतिदिन औसतन 58 लाख खुराक दी गई....

उत्तराखंड के चंपावत जिले में ऊंची जाति के छात्रों ने दलित महिला के पकाए गए भोजन को खाने से इनकार कर दिया है। इस पर राज्य में सामाजिक भेदभाव और जातिगत पूर्वाग्रह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। अनुसूचित जाति की सुनीता देवी को हाल ही में सुखीढांग इलाके के जौल गांव के गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल में भोजनमाता के तौर पर नियुक्त किया गया। उन्हें कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए मिड डे मील तैयार करने का काम सौंपा गया था।स्कूल के प्रिंसिपल प्रेम सिंह ने बताया कि सुनीता की ज्वाइनिंग के पहले दिन ऊंची जाति के स्टूडेंट्स ने भोजन किया था। हालांकि, दूसरे दिन से उन्होंने भोजन का बहिष्कार शुरू कर दिया। स्टूडेंट्स ऐसा क्यों कर रहे हैं, यह समझ से परे है। कुल 57 छात्रों में से अनुसूचित जाति के 16 बच्चों ने ही भोजन किया।प्रिंसिपल बोले- सरकारी मानदंडों के हिसाब से नियुक्ति हुईप्रिंसिपल सिंह ने कहा कि उन्हें सभी सरकारी मानदंडों के हिसाब से नियुक्त किया गया। उन्होंने बताया, 'हमें भोजनमाता के पद के लिए 11 आवेदन मिले थे। दिसंबर के पहले सप्ताह में आयोजित अभिभावक शिक्षक संघ और स्कूल प्रबंधन समिति की ओपन मीटिंग में उनका चयन किया गया था।'मालूम हो कि सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स की अटेंडेंस बढ़ाने और उन्हें पौष्टिक आहार देने के लिए मिड डे मील की व्यवस्था की गई है। सुखीढांग हाई स्कूल में रसोइयों के दो पद हैं। शकुंतला देवी के रिटायर होने के बाद सुनीता देवी की नियुक्ति हुई।ऊंची जाति के योग्य कैंडिडेट को नहीं चुनने का आरोप,भोजन का बहिष्कार करने वाले स्टूडेंट्स के पेरेंट्स ने इसे लेकर मैनेजमेंट कमेटी और प्रिंसिपल पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ऊंची जाति के योग्य कैंडिडेट को जानबूझकर नहीं चुना गया। स्कूल के अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र जोशी ने कहा, "25 नवंबर को हुई ओपन मीटिंग में हमने पुष्पा भट्ट को चुना था, जिनका बच्चा स्कूल में पढ़ता है। वह भी जरूरतमंद थीं, लेकिन प्रिंसिपल और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी ने उसे दरकिनार कर दिया और एक दलित महिला को भोजनमाता नियुक्त किया।"...

कोरोना संक्रमण को लेकर रिसर्च में हैरान कर देने वाली जानकारियां सामने आई हैं। लंदन की यूनिवर्सिटी के रिसर्च में सामने आया है कि कोविड-19 संक्रमण स्पर्म की क्वालिटी को डैमेज करता है। संक्रमित के ठीक होने के बाद भी महीनों तक उसके स्पर्म पर इसका असर रहता है।पीरियल कॉलेज ऑफ लंदन ने बेल्जियम के 120 कोरोना संक्रमितों पर रिसर्च के बाद ये जानकारी दी है। सभी संक्रमितों की उम्र 35 साल के आसपास थी। सभी को ठीक हुए 1 से 2 महीने का समय ही बीता था। रिसर्च के मुताबिक कोरोना वायरस पुरुषों की स्पर्म मोटिलिटी और स्पर्म काउंट पर बुरा प्रभाव डालता है।जब 1 महीने पहले ठीक हुए मरीजों के स्पर्म की जांच की गई तो सामने आया कि 60% मरीजों की स्पर्म मोटिलिटी और 37% के स्पर्म काउंट पर असर पड़ा। जब 1 से 2 महीने के अंदर दोबारा जांच की गई तो 37% की स्पर्म मोटिलिटी और 29% का स्पर्म काउंट प्रभावित मिला। वहीं, 2 महीने बाद जांच करने पर 28% की स्पर्म मोटिलिटी और 6% का स्पर्म काउंट कम मिला।रिसर्च में यह भी सामने आया है कि ओमिक्रॉन, डेल्टा जितना ही खतरनाक है। 2 लाख कोरोना संक्रमितों पर यह रिसर्च किया गया। इसमें से करीब 11,329 लोग ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित थे। रिसर्च के मुताबिक दूसरे कोरोना वैरिएंट से संक्रमित मरीज को दोबारा संक्रमित होने के खिलाफ 6 महीने तक 85% सुरक्षा मिलती थी, लेकिन ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज को मिलने वाली सुरक्षा 19% तक हो सकती है। ओमिक्रॉन से दोबारा संक्रमित होने का खतरा डेल्टा के मुकाबले 5.4% ज्यादा है।...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर कटाक्ष करते हुए मंगलवार को कहा कि महिलाएं शादी की उम्र 21 साल करने संबंधी सरकार के फैसले से खुश हैं, लेकिन इससे कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है. मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए गए 30 लाख घरों में से 25 लाख उत्तर प्रदेश में महिलाओं के नाम पर पंजीकृत हैं. उन्होंने कहा कि यह "महिलाओं के सच्चे सशक्तिकरण" के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.’’ उन्होंने कहा कि कन्याओं को आगे पढ़ने और बढ़ने के लिए अवसर मिले, इसलिए केंद्र ने उनके विवाह की आयु 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष करने का प्रयास किया. लेकिन किसको इससे तकलीफ हो रही है, यह सब देख रहे हैं.मोदी ने राज्य की पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल पहले राज्य की सत्ता में ‘गुंडों’ की हनक हुआ करती थी, लेकिन मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने उन गुंडों को उनकी सही जगह पहुंचा दिया है. प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिला लाभार्थियों के खातों में हजारों करोड़ रुपये हस्तांतरित करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच साल पहले राज्य में गुंडों से सबसे अधिक परेशान यहां की बहन बेटियां होती थीं. उन्हें सड़क पर निकलना मुश्किल हुआ करता था. स्कूल कॉलेज जाना मुश्किल था. थाने जाने पर अपराधी की सिफारिश में फोन आ जाता था. प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत देशभर के घरों की ड्रोन से तस्वीर लेकर घर के मालिक को संपत्ति के कागज दिये जा रहे है जिसमें घरों की महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए भी महिलाओं को बराबर का भागीदार बनाया जा रहा है और मुद्रा योजना में मिले कुल ऋण में से लगभग 70 प्रतिशत ऋण महिलाओं को दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह वास्तव में राष्ट्रीय सहायता समूह है. प्रधानमंत्री ने यहां 1,60,000 स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी दो लाख महिलाओं के खाते में 1,000 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की. साथ ही मुख्यमंत्री सुमंगला योजना के तहत एक लाख एक हजार लाभार्थियों के खाते में 20 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की गई. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश के 45 जिलों के लिए 202 ‘टेक होम राशन संयंत्रों’ का उद्घाटन भी किया....

शीर्ष अदालत के न्यायाधीश और उच्चतम न्यायालय किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एस. रवींद्र भट्ट ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित बच्चों की मदद और निगरानी जारी रखने की जरूरत पर जोर दिया है. साथ ही, उन्होंने इन बच्चों के लिए ऐसे उपाय करने को कहा है जो भविष्य में इस तरह के प्रभावों को घटा सके.न्यायमूर्ति भट्ट ने बच्चों के संरक्षण के लिए समिति द्वारा आयोजित एक समीक्षा बैठक के दौरान ये टिप्पणियां कीं. बैठक का आयोजन 18 दिसंबर को किशोर न्याय अधिनियम और यौन अपराध रोकथाम अधिनियम के क्रियान्वयन का जायजा लेने के लिए भी किया गया था. बैठक में बच्चों की देखभाल और संरक्षण पर ध्यान केंद्रित किया गया, विशेष रूप से उन बच्चों की जो अनाथ, बेसहारा हैं या जिनके परिवार उनकी मदद नहीं करते.समिति के बयान के मुताबिक न्यायमूर्ति भट्ट ने कहा कि यौन शोषण से पीड़ित बच्चों पर मानसिक स्वास्थ्य प्रभाव के मुद्दे और कानून का सामना करने वाले बच्चों के पुनर्वास पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने बुनियादी ढांचा और प्रणाली विकसित करने की जरूरत पर जोर दिया जो कानूनी कार्यवाही खत्म होने के बाद इन बच्चों की मदद कर सके. 
उन्होंने राज्यों से प्रत्येक बच्चे की जरूरत, पृष्ठभूमि, हालात और परिपक्वता के स्तर के अनुरूप बाल हितैषी, लैंगिक रूप से संवेदनशील, सदमा कम करने वाली और परिप्रेक्ष्य अनुकूल न्याय एवं सामाजिक सेवाएं मुहैया करने का अनुरोध किया. न्यायमूति भट्ट ने विशेष रूप से अपने परिवार के साथ फिर से रहना शुरू कर चुके बच्चों के लिए निगरानी प्रणाली को मजबूत करने तथा पर्याप्त व्यक्तिगत देखभाल योजना की जरूरत सहित कुछ प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को भी रेखांकित किया....

पंजाब में विधानसभा चुनाव की घोषणा से लगभग 2 हफ्ते पहले कांग्रेस सरकार ने अचानक अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम मजीठिया पर केस दर्ज कर सबको चौंका दिया। कहने के लिए यह महज कानूनी कार्रवाई है, लेकिन इसके गहरे सियासी मायने लगाए जा रहे हैं।राज्य के पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल के साले और उनकी सांसद पत्नी हरसिमरत कौर बादल के सगे भाई हैं। ऐसे में कांग्रेस सरकार ने एक दांव से पूरे बादल परिवार को घेरने की तैयारी कर ली है।दरअसल चुनाव में सियासी छवि सबसे अहम होती है। सिद्धू-चन्नी की जोड़ी ने मजीठिया को ड्रग्स मामले में आरोपी बनाकर सीधे अकाली दल की साख पर हमला किया है। हालांकि यह दांव कितना प्रभावी होगा? यह सरकार की तरफ से आगे की कार्रवाई पर निर्भर करेगा। अगर यह सिर्फ केस दर्ज करने की खानापूर्ति साबित हुई तो यह दांव कांग्रेस पर उल्टा भी पड़ सकता है।...

राजस्थान के अधिकांश इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और चुरू व सीकर सहित कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है. इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पाले से फसलों को होने वाले नुकसान के बारे में किसानों को जागरूक करें व कृषि कार्यों के लिए बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें.वहीं, कड़ाके की सर्दी के कारण चार जिलों में मंगलवार को पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के लिए पड़े वोटों की गिनती का समय दो घंटे आगे बढ़ा दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर से आने वाली सर्द हवाओं के कारण राजस्थान के कई इलाके शीतलहर की चपेट में हैं. रविवार रात न्यूनतम तापमान फतेहपुर में शून्य से 1.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. इसी प्रकार करौली में (-) 0.1 डिग्री, सीकर व चुरू में (-) 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार रविवार रात को अलवर में 1.1 डिग्री, भीलवाड़ा में 1.4 डिग्री, अलवर में 1.6 डिग्री, संगरिया में 1.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 2.6 डिग्री, पिलानी में 3.3 डिग्री, ऐरनपुरा में 4.0 डिग्री, गंगानगर में 4.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. राज्य में अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री से लेकर 28.9 डिग्री के बीच है.वहीं, राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. मौसम विभाग ने राज्य गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, सीकर, झुंझुनू, नागौर व भरतपुर सहित अनेक जिलों में आगामी 24 घंटे के लिए भी शीत लहर चलने की चेतावनी देते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया है....

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती) को विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित करेंगे. योगी पहले चरण में लखनऊ में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी ईकाना स्टेडियम में अंतिम वर्ष के एक लाख युवाओं को मुफ्त मोबाइल और टैबलेट देंगे. कार्यक्रम में राज्य के हर जिले से बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं शामिल होंगे.एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने तकनीकी रूप से अद्यतन करने के लिए एक करोड़ युवाओं को मुफ्त स्मार्ट मोबाइल फोन और टैबलेट देने की घोषणा की है. इसके तहत पहले चरण में 25 दिसंबर को 60 हजार मोबाइल फोन और 40 हजार टैबलेट का वितरण करेंगे. बयान के मुताबिक पहले चरण में अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे एमए, बीए, बीएससी, आईटीआई, एमबीबीएस, एमडी, बीटेक, एमटेक, पीएचडी एमएसएमई और कौशल विकास आदि पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को प्राथमिकता मिलेगी....

बिहार के समस्तीपुर लोको डीजल शेड के एक इंजीनियर ने डिवीजन मैकेनिकल इंजीनियर का फर्जी कार्यालय आदेश दिखाकर पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के पास वर्षों से खड़ी छोटी लाइन का पुराना वाष्प इंजन (स्टीम इंजन) स्क्रैप माफिया के हाथ बेच डाला। मामला उजागर नहीं हो इसके लिए डीजल शेड पोस्ट पर कार्यरत एक दारोगा की मिलीभगत से शेड के आवक रजिस्टर पर एक पिकअप वैन का प्रवेश करने संबंधी एंट्री भी करवा दी, लेकिन ऑन ड्यूटी सिपाही संगीता कुमारी की रिपोर्ट पर जांच शुरू हुई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।इस मामले में पूर्णिया कोर्ट स्थित RPF के दारोगा एमएम रहमान के बयान पर मंडल के बनमनकी पोस्ट पर रविवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें इंजीनियर राजीव रंजन झा, हेल्पर सुशील यादव समेत सात लोगों को आरोपी बनाया गया है।उधर, DRM आलोक अग्रवाल के आदेश पर इंजीनियर और हेल्पर के अलावा डीजल शेड पोस्ट पर तैनात दारोगा वीरेंद्र द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामला उजागर होने के बाद से फरार चल रहे इंजीनियर आरआर झा की गिरफ्तारी के लिए RPF की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।14 दिसंबर 2021 को समस्तीपुर डीजल शेड के इंजीनियर राजीव रंजन झा, हेल्पर सुशील यादव के साथ पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के पास वर्षों से खड़ी पुराने स्टीम इंजन को गैस कटर से कटवा रहे थे। पूर्णिया आउट पोस्ट प्रभारी एमएम रहमान आर ने रोका तो इंजीनियर ने डीजल शेड के DME का पत्र दिखाते हुए RPF को लिखित रूप से मेमो दिया कि इंजन का स्क्रैप वापस डीजल शेड ले जाना है। अगले दिन सिपाही संगीता ने स्क्रैप लोड पिकअप के प्रवेश की एंट्री देखी, लेकिन स्क्रैप था ही नहीं। संगीता ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी।RPF की पूछताछ के दौरान DME ने कहा, 'इंजन का स्क्रैप लाने के लिए डीजल शेड से कोई आदेश जारी नहीं हुआ। सिपाही संगीता की सूचना के बाद स्क्रैप की खोज शुरू हुई।'मंडल सुरक्षा आयुक्त एके लाल ने बताया, 'एमएम रहमान ने डीजल शेड से जारी पत्र के बारे में जांच शुरू की तो शेड के DME ने इस तरह का कोई भी पत्र कार्यालय से जारी करने की बात से इनकार कर दिया। दो दिनों तक खोज के बाद भी कहीं स्क्रैप लोड वाहन की जानकारी नहीं मिली। फिर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।'...

चेन्नई में 11वीं की एक छात्रा ने सेक्शुअल हैरेसमेंट और शोषण से तंग आकर सुसाइड कर लिया। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें पूरी आपबीती लिखी है। इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत 21 साल के एक कॉलेज स्टूडेंट को अरेस्ट किया गया है। सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा है कि एक लड़की सिर्फ अपनी मां की कोख या फिर कब्र में ही सुरक्षित रहती है।छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि स्कूल सुरक्षित नहीं हैं। टीचर्स पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता। मानसिक रूप से परेशान होने की वजह से मैं न पढ़ पा रही हूं और न ही सो पा रही हूं। हर मां-बाप को अपने बच्चों और लड़कों को सिखाना चाहिए कि लड़कियों का सम्मान करें। सुसाइड नोट के आखिर में छात्रा ने अपने रिश्तेदारों और टीचर का जिक्र करते हुए लिखा- और यौन उत्पीड़न बंद करो। जस्टिस फॉर मी।इस मामले में अरेस्ट कॉलेज स्टूडेंट ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में आरोपी ने बताया कि उसने छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। वह पिछले दो हफ्ते से उसे परेशान कर रहा था। लगातार अश्लील और गंदे मैसेज भेजता था। आरोपी ने यह भी बताया कि 8 महीने पहले तक उन दोनों की बीच बहुत अच्छी दोस्ती थी।
पुलिस की जांच में पता चला है कि छात्रा और आरोपी लड़का दोनों एक ही स्कूल में थे। यहीं तीन साल पहले उनकी दोस्ती हुई थी। बाद में छात्रा गर्ल्स स्कूल चली गई, लेकिन इसके बाद दोनों इंस्टाग्राम पर दोस्त बन गए थे। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं और लोगों ने भी तो छात्रा को प्रताड़ित नहीं किया था।तमिलनाडु में बीते कुछ हफ्तों में सेक्शुअल हैरेसमेंट की वजह से चार लड़कियां सुसाइड कर चुकी हैं। इनमें दो मामलों में टीचर ही आरोपी थे। इस तरह की घटनाएं लगातार होने पर राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा था कि जब भी किसी की जान जाती है तो मुझे बहुत तकलीफ होती है। इस तरह के कदम उठाने की जगह पीड़ितों को आरोपियों की शिकायत दर्ज कर उन्हें सजा दिलानी चाहिए।...

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ( IPPB) ने पैसे निकालने और जमा करने के नियमों में बदलाव किया है। 1 जनवरी से खाताधारकों को एक तय सीमा से ज्यादा कैश निकालने और डिपॉजिट करने पर चार्ज देना होगा।इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के मुताबिक बेसिक सेविंग्स अकाउंट से हर महीने 4 बार कैश निकासी फ्री होगी। लेकिन इसके बाद हर निकासी पर 0.50% चार्ज देना होगा जो कम से कम 25 रुपए रुपए होगा। हालांकि बेसिंग सेविंग्स अकाउंट पर पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।25 हजार तक निकालने पर नहीं देना होगा कोई शुल्कबेसिक सेविंग अकाउंट के अलावा दूसरे सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में 10 हजार रुपए तक जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। 10 हजार के बाद 0.50% शुल्क लगाया जाएगा। जो न्यूनतम 25 रुपए प्रति लेनदेन होगा। बचत और चालू खातों में हर महीने 25 हजार रुपए तक की नकद निकासी मुफ्त होगी और उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 0.50% चार्ज देना होगा।ATM फ्री ट्रांजैक्शन के बाद कैश निकासी पर 21 रुपए लगेंगेRBI ने फ्री ट्रांजैक्शन के बाद कैश निकासी पर लगने वाले चार्ज को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। बैंक अभी ग्राहकों से 20 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन का चार्ज वसूलते हैं। इसमें टैक्स शामिल नहीं हैं। RBI ने कहा है कि इंटरचेंज फीस ज्यादा होने के कारण लागत की भरपाई के लिए बैंक ग्राहकों से फ्री ट्रांजैक्शन के बाद लिए जाने वाले चार्ज में बढ़ोतरी कर सकेंगे।RBI के मुताबिक, फ्री ट्रांजैक्शन के बाद बैंक अपने ग्राहकों से प्रति ट्रांजैक्शन 20 के स्थान पर 21 रुपए ले सकेंगे। इसमें टैक्स शामिल नहीं हैं। यह नियम 1 जनवरी 2022 से लागू होगा। एटीएम से कैश निकासी पर लिए जाने वाले चार्ज में करीब 7 साल बाद बढ़ोतरी की गई है।...

विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की जुबान शनिवार को फिर फिसल गई। इस बार निशाने पर ब्राह्मण हैं। पटना में भुइयां समाज के मंच से बोलते वक्त उन्होंने ब्राह्मण समाज के लिए बहुत गलत भाषा का इस्तेमाल किया। उनके इस बयान का वीडियो रविवार को वायरल हो गया। बयान पर बवाल मचने के बाद मांझी ने यूटर्न लिया और तुरंत माफी मांग ली।वीडियो में मांझी कह रहे हैं कि दलित समाज में आजकल सत्य नारायण भगवान की पूजा का प्रचलन काफी तेज हो गया है। जगह-जगह ब्राह्मण जाकर सत्य नारायण भगवान की पूजा कराते हैं। हमारे समाज में ब्राह्मण @#$%... (गाली) जाते हैं, लेकिन खाना नहीं खाते हैं। सिर्फ पैसा लेते हैं।मांझी के इस बयान के बाद उन्हीं की पार्टी HAM में खलबली मच गई है। राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान में बयान जारी कर कहा कि मांझी के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उनका यह मतलब नहीं था। उनका कहना था कि ब्राह्मण दलितों के घर में जाते हैं। उनके यहां खाना नहीं खाते। उनसे पैसा लेते हैं।मांझी ने पंडितों से मांगी माफीमांझी ने अपनी सफाई में कहा कि 'हमने अपने समाज के लोगों को ये कहा- आज आस्था के नाम पर करोडों-करोड़ों रुपए लुटाया जा रहा है। गरीब की जितनी भलाई होनी चाहिए, उतनी भलाई नहीं हो रही है। और आप लोग, जो शेड्यूल कास्ट के लोग हैं, पहले पूजा-पाठ में उतना विश्वास नहीं करते थे। पहले तो अपनी देवताओं की पूजा-पाठ करते थे। चाहे तुलसी हो, मां सबरी हों, दीना भगरी हों। ये सबकी पूजा करते थे।
लेकिन अब तो आपके यहां पंडित जी भी आते हैं और आप लोगों को लाज-शर्म नहीं लगता है कि वो कहते हैं कि हम खाएंगे नहीं, बाबू नगदे दे देना...उनसे पूजा करवाते हो। ये हमने कहा था और हम अपने समाज के लिए #@$% (गाली) शब्द का इस्तेमाल किया था। हमने पंडित जी के लिए नहीं किया था। अगर कहीं गलतफहमी हो गई हो तो हम माफी चाहते हैं।'...

दुनिया के 89 देशों में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट मिल चुका है और कम्युनिटी ट्रांसमिशन के चलते इसके केस 1.5 से 3 दिनों में दोगुने हो रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने यह जानकारी दी है। WHO ने सदस्य देशों को दी तकनीकी जानकारी में बताया है कि इस बात का प्रमाण मिला है कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है।चिंता की बात यह भी है कि ओमिक्रॉन उन देशों में तेजी से फैल रहा है, जहां आबादी में रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा है। हालांकि अब तक यह साफ नहीं है कि इस वायरस में इम्यूनिटी से बच निकलने की क्षमता है या इसकी संक्रामकता बढ़ गई है या ये भी हो सकता है कि इसके पीछे ये दोनों ही कारण हों।WHO ने कहा- हमने 26 नवंबर को ओमिक्रॉन को वैरिएंट ऑफ कंसर्न का दर्जा दिया था। हालांकि हमें नहीं पता कि यह नया वैरिएंट कितना गंभीर साबित हो सकता है। अभी तक इस वैरिएंट के बारे में बहुत कम डेटा मौजूद है, उसके हिसाब से कुछ कहना मुश्किल है। ओमिक्रॉन पर वैक्सीन के प्रभाव के बारे में भी अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।संगठन ने कहा कि राहत वाली बात बस यह है कि ओमिक्रॉन उतना घातक नहीं है, जितना कोरोना के पहले वाले वैरिएंट थे। हालांकि जिस गति से यह फैल रहा है उसे देखते हुए मास्क, सैनिटाइजेशन और भीड़ से बचने जैसे उपाय करते रहने की जरूरत है।मॉडर्ना के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. पॉल बर्टन ने कहा है कि अगर ओमिक्रॉन और डेल्टा स्ट्रेन मिलकर किसी को संक्रमित करते हैं तो कोरोना का नया सुपर वैरिएंट बन सकता है। ब्रिटेन में डेल्टा और ओमिक्रॉन की आउटब्रेक स्पीड ने सुपर-वैरिएंट की आशंका को बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों वायरस आपस में मिलकर जीन शेयर और स्वैप कर सकते हैं।
डॉ. बर्टन ने कहा कि आमतौर पर इंसान कोरोना के एक ही एक म्यूटेंट स्‍ट्रेन से संक्रमित होता है, पर कुछ खास मामलों में दो स्ट्रेन एक ही वक्त पर मरीज को संक्रमित करते हैं। अगर डेल्टा और ओमिक्रॉन दोनों एक सेल को संक्रमित करते हैं तो ये आपस में DNA की अदला-बदली कर सकते हैं। इन दोनों के मिलने से कोरोना का एक नया सुपर स्ट्रेन बन सकता है।भारत में लगातार 20 दिन से कोरोना के रोजाना 10 हजार से कम केस दर्ज हो रहे हैं। हालांकि इससे खतरा कम नहीं हो जाता है। नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि अगर हम ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के संक्रमण का पैमाना देखें और भारत की आबादी से उसकी तुलना करें तो कहा जा सकता है कि संक्रमण फैलने पर भारत में रोजाना 14 लाख तक केस आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हर केस की जीनोम सीक्वेंसिग नहीं की जा सकेगी।...

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शनिवार को गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की कोशिश करने वाले युवक की हत्या कर दी गई। युवक ने मंदिर में सचखंड साहिब के अंदर बने जंगले को पार कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान की कोशिश की। उसने वहां रखी तलवार भी उठा ली थी। वहां मौजूद सेवादारों ने युवक को दबोच लिया।सेवादारों ने उसे तुरंत शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के हवाले कर दिया। वहीं, SGPC पदाधिकारियों का कहना है कि मंदिर में मौजूद लोगों ने ही युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है।स्वर्ण मंदिर में सचखंड साहिब के अंदर शनिवार शाम करीब 6 बजे रहरास (शाम को किया जाने वाला श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ) चल रहा था। रोजाना की तरह संगत यहां माथा टेकने के लिए पहुंच रही थी। सचखंड साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे सुरक्षा के तौर पर जंगला बना हुआ है और उसके अंदर सिर्फ पाठी बैठकर पाठ करते हैं। संगत की कतार में शामिल युवक अपनी बारी आने पर सचखंड साहिब के अंदर पहुंचा और अचानक सुरक्षा के लिए लगाए गए जंगले को पार करते हुए गुरु ग्रंथ साहिब की ओर बढ़ा।उसके ऐसा करते ही वहां हड़कंप सा मच गया और सेवादारों ने तुरंत ही उसे पकड़ लिया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि युवक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने रखी तलवार उठाने का प्रयास किया। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि युवक गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष रखे फूल उठाने की कोशिश कर रहा था। सचखंड में मौजूद सेवादारों ने युवक को पकड़कर गोल्डन टेंपल में तैनात एसजीपीसी की टास्क फोर्स के हवाले कर दिया। टास्क फोर्स के सदस्य तुरंत युवक को बाहर ले गए।उधर, बेअदबी से गुस्साई सिख जत्थेबंदियों ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया है। जत्थेबंदियों की मांग है कि बेअदबी के आरोपी की बॉडी दिखाई जाए। बेअदबी करने वाले का शव पुलिस को नहीं सौंपा जाना चाहिए था।मौके के कुछ वीडियो सामने आए हैं। इसमें दिख रहा है कि गुस्साए लोग गेट तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान भीड़ धार्मिक नारे लगाती रही। अमृतसर के DCP परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि युवक का शव सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।गोल्डन टेंपल में हफ्तेभर में दूसरी घटना
15 दिसंबर को ही गोल्डन टेंपल में ही एक युवक ने गुटका साहिब पवित्र सरोवर में फेंक दिया था। गोल्डन टेंपल की परिक्रमा में मौजूद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के सेवादारों ने युवक को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिस युवक ने अपनी जेब से गुटका साहिब निकालकर सरोवर में फेंका, उसने अपने केस कटवाए हुए थे।युवक ने अपना नाम रणबीर सिंह बताया। एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिदर सिंह धामी ने पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पूरे मामले की गहन जांच की मांग की थी। एसजीपीसी प्रधान ने यहां तक कहा था कि यह अचानक हुई घटना नहीं है बल्कि सोची-समझी साजिश है और इसका मकसद सिखों की भावनाओं को भड़काकर माहौल खराब करना है। गुरबाणी की बेअदबी घटिया मानसिकता को दर्शाती है।...

केरल के कोझिकोड में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को आग लगा दी। उसके बाद उसने खुद को भी आग लगा ली। दोनों को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (KMCH) में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर रूप से झुलसने के कारण दोनों की मौत हो गई है। युवती की मौत शुक्रवार शाम और युवक की मौत शनिवार सुबह हुई। नंदू और कृष्णप्रिया स्थानीय रहवासी थे और रिलेशनशिप में थे।नंदू मोहनन (26) ने शुक्रवार को कृष्णप्रिया मनोज (22) के ऑफिस के बाहर पहुंचकर पहले उसे जबरदस्ती गले लगाया, फिर उसे चाकू मारा। इसके बाद उसने युवती पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी। फिर युवक ने खुद पर भी पेट्रोल डालकर आग लगा ली। कृष्णप्रिया थिक्काेड़ी ग्राम पंचायत में प्लानिंग विभाग में प्रोजेक्ट असिसटेंट के तौर पर काम करती थीं, जबकि नंदू दिहाड़ी मजदूर था।स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर दोनों पर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया लेकिन शाम को ही युवती की मौत हो गई। पय्योली पुलिस इंस्पेक्टर केसी सुभाष ने कहा कि युवती का शरीर 98% और युवक का शरीर 95% झुलस गया था। पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों के शरीर उनके परिवार वालों को सौंप दिए जाएंगे।कृष्णप्रिया के परिवार ने कहा कि दोनों के रिलेशनशिप में कुछ दिक्कतें थीं। नंदू दो दिन पहले ही कृष्णप्रिया के घर पर रिश्ते की बात करने गया था। कृष्णप्रिया के घरवालों ने कुछ और दिन सोचने का समय मांगा था। इसके बाद ही युवक ने यह कदम उठाया।...

दिल्ली के सरोजिनी नगर इलाके में घर में घुसकर लूटपाट करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान आरके पुरम निवासी शुभम (20), निजामुद्दीन निवासी आसिफ (19) और जामिया नगर निवासी मोहम्मद शरीफुल मुल्ला (41) के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने शुभम को उसके दो साथियों के साथ सरोजिनी नगर इलाके में लूट की स्कूटी चलाते हुए पकड़ा।मुख्य आरोपी शुभम ने अपनी गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया, क्योंकि वह उससे रूठी हुई थी। पुलिस ने बताया कि उन्होंने शुभम नाम के अपराधियों के करीब 150 डॉक्यूमेंट चेक किए और आरोपियों की पहचान की। इससे पहले शुभम के खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, आसिफ और मुल्ला के खिलाफ तीन-तीन मामले दर्ज हैं। उनके पास से दो स्कूटर, एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, कपड़े, जूते, बैग और एक कलाई घड़ी बरामद हुई।जेल में बाकी दोनों आरोपियों से मिला शुभम-पूछताछ में शुभम ने खुलासा किया कि उसे जुलाई में सरोजिनी नगर इलाके से मोबाइल फोन छीनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और नवंबर में छोड़ दिया गया था। पुलिस ने कहा कि जेल में उसकी दोस्ती आसिफ से हुई थी और जब वह बाहर आया तो फिर उससे मिला।पिस्तौल दिखाकर घर के अंदर घुसे बदमाश-पुलिस के मुताबिक सरोजनी नगर के रहने वाले आदित्य कुमार ने चोरी को लेकर मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई। कुमार पीतमपुरा में एक मल्टीनेशनल कंपनी के CEO हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जब वह अपने घर में अकेले थे तो कुछ लोगों ने उसके दरवाजे की घंटी बजाई। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो वो पिस्तौल दिखाकर जबरदस्ती अंदर घुस गए।मारपीट की और रस्सी से बांध दिया,पीड़ित कुमार के मुताबिक बदमाशों ने घर में घुसते ही उन्हें पीटना शुरू कर दिया। जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें रस्सी से बांध दिया और उनका लैपटॉप, मोबाइल फोन, कपड़े, जैकेट, जूते, कलाई घड़ी से भरा बैग और स्कूटर लेकर भाग गए। कुमार ने बताया कि कुछ समय बाद उन्होंने खुद को खोल लिया और कम्यूटर से ​​अपने रिश्तेदारों को फेसबुक पर फोन करके बुलाया।...

कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस के विधायक और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार ने महिलाओं को लेकर बेहद शर्मनाक बयान दिया है। गुरुवार को विधानसभा में कुमार ने कहा कि एक कहावत है कि जब रेप होना ही है तो लेट जाओ और इसके मजे लो। कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी इस बयान पर कोई एक्शन लेने की बजाय हंस पड़े।रमेश कुमार का यह बयान तब आया जब विधानसभा में MLA किसानों के मुद्दों पर बात करने के लिए स्पीकर से समय मांग रहे थे। स्पीकर विश्वेश्वरा हेगडे कागेरी ने कहा कि अगर सबको समय देंगे तो सत्र कैसे पूरा होगा। इसके बाद उन्होंने कहा, 'जो भी आप लोग तय करेंगे, मैं हां कर दूंगा। मैं सोच रहा हूं कि हम सब को इस परिस्थिति का आनंद लेना चाहिए। मैं इस सिस्टम को कंट्रोल या रेगुलेट नहीं हर सकता हूं। मेरी चिंता बस यह है कि सदन की कार्रवाई पूरी होनी चाहिए।'स्पीकर से कहा- आप मजे लीजिए,स्पीकर के ऐसा कहने के बाद रमेश कुमार ने उनकी तुलना रेप पीड़िता से करते हुए विवादित बयान दिया और स्पीकर से कहा कि आप की स्थिति भी ऐसी ही है, इसलिए मजे ले लीजिए। उनके बयान पर स्पीकर सहित कई सदस्य एक साथ हंस पड़े।स्मृति ईरानी और जया बच्चन ने कहा- बेहद शर्मनाक बयान-रमेश कुमार के बयान पर भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि विधानसभा में एक कांग्रेस नेता ने महिलाओं के बारे में ऐसा शर्मनाक बयान दिया है। सपा सांसद जया बच्चन ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक व्यवहार है। पार्टी को ऐसे बयान देने वालों से डील करना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि अगर आपकी विधानसभा या संसद में ऐसी मानसिकता वाले लोग बैठे हैं, तो बदलाव कैसे आएगा? हमें ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा देकर नजीर पेश करनी चाहिए ताकि फिर कोई ऐसी बात कहने की जुर्रत न करे। यह घिनौनी हरकत है, मैं शॉक्ड हूं।बयान देकर अपनी पार्टी में भी निशाना बने रमेश कुमार,LA का विवादित बयान कांग्रेस को नागवार गुजरा है। पार्टी ने कहा कि वह विधानसभा में ऐसी असभ्य भाषा के इस्तेमाल को बिलकुल सही नहीं समझती। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि स्पीकर और विधायक के बीच जो संवाद हुआ उसे पार्टी समर्थन नहीं देती है। स्पीकर और वरिष्ठ विधायकों का कर्तव्य बनता है कि वे रोल मॉडल बनें और ऐसे बर्ताव से दूर रहें।कांग्रेस के राज्यसभा नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा कि मैं ऐसे व्यवहार की भर्त्सना करता हूं। रमेश कुमार स्पीकर और मंत्री रह चुके हैं। उनकी बात मुझे अच्छी नहीं लगी। उन्होंने माफी जरूर मांग ली है, लेकिन ऐसा व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। हम महिलाओं का सम्मान करते हैं। स्पीकर उनकी बात पर हंस रहे थे। मैं इसका भी समर्थन नहीं करता।दिल्ली के NGO ने गवर्नर के पास शिकायत दर्ज कराईदिल्ली के एक NGO ने रेप वाले बयान को लेकर केआर रमेश के खिलाफ कर्नाटक के गवर्नर के पास शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने MLA के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और MLA के तौर पर उन्हें डिस्क्वालिफाई करने की मांग की है।विवाद बढ़ा तो बयान पर माफी मांगी,कर्नाटक विधानसभा में दिए गए MLA रमेश कुमार के बयान की जब चारों तरफ निंदा हुई, तो उन्होंने माफी मांग ली। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'विधानसभा में रेप पर दिए गए अपने बयान पर मैं माफी मांगता हूं। ऐसे गंभीर अपराध का जिक्र मजे के तौर पर करने का मेरा इरादा नहीं था। आगे से अपने शब्दों का चुनाव करते समय मैं सावधानी रखूंगा...

दिल्ली में बाइक सवार बदमाशों की हैवानियत का एक घटना  सामने आई है। घटना  में बदमाश एक महिला को घसीटते  रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनकी मंशा महिला का मोबाइल छीनने की थी। महिला ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो वे उसे 150 मीटर तक घसीटते ले गए। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।पीड़िता गुरुवार शाम 5 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद शालीमार बाग एरिया से घर लौट रही थी। वह यहां के फोर्टिस अस्पताल में काम करती है। इस दौरान स्कूटी पर सवार बदमाश उसके पास आए और मोबाइल छीनने की कोशिश की। अचानक हुई इस हरकत के बावजूद महिला अलर्ट हो गई और एक बदमाश की जैकेट पकड़ ली। बदमाशों ने पकड़े जाने के डर से स्पीड तेज कर दी। वे महिला को घसीटते हुए करीब 150 मीटर तक ले गए। आगे जाकर महिला सड़क पर गिर गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे सड़क पर पड़े देखा तो मदद के लिए दौड़े।महिला गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज फोर्टिस हॉस्पिटल में चल रहा है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस घटना के जो भी दोषी होंगे, उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
...

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को लड़कों और लड़कियों के लिए विवाह की न्यूनतम उम्र एक समान, यानी 21 साल करने के बिल को मंजूरी दे दी। यह कानून बना तो सभी धर्मों और वर्गों में लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र बदल जाएगी। ज्यादातर लोगों ने इस फैसले का समर्थन किया है, लेकिन झारखंड के एक मंत्री और उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के सांसद केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में हैं।झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाफिजुल हसन का कहना है कि सरकार को उम्र बढ़ाने के बजाय लड़कियों के लिए शादी की उम्र कम करनी चाहिए। आजकल लड़कियों की ग्रोथ को देखते हुए इसे घटाकर 16 साल कर दिया जाना चाहिए, अगर नहीं तो इसे 18 साल ही रहने दें। मंत्री के इस बयान का BJP ने विरोध किया है।वहीं, SP से संभल सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाई गई तो वह आवारगी करेंगीं। डॉ. बर्क ने कहा कि जल्दी शादी हो जाने से लड़कियां तमाम तरह के बुरे हालात से बच जाती हैं। वह संसद में लड़कियों की न्यूनतम उम्र बढ़ाने के बिल का पुरजोर विरोध करेंगे। डॉ. बर्क अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। BJP ने कहा- बयान आपत्तिजनकमंत्री के बयान का BJP ने विरोध किया है। विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक और बोकारो से विधायक विरंची नारायण ने कहा कि एक मंत्री को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। वे पार्टी के वरिष्ठ नेता भी हैं।देश में 23.3% लड़कियों की शादी 18 साल से कम उम्र में हो जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह प्रतिशत 27% है। यानी हर 4 में से एक लड़की का विवाह 18 साल से कम उम्र में होता है। हाल में आए राष्ट्रीय परिवार कल्याण सर्वेक्षण (NHFS)-5 के नतीजे बताते हैं कि झारखंड में 36.1% लड़कियों की शादी 18 साल से कम उम्र में हो जाती है।इस मामले में झारखंड अपने पड़ोसी बिहार और बंगाल से बेहतर हैं। NFHS-5 के आंकड़ों पर गौर करें तो पश्चिम बंगाल में 48.1, बिहार में 43.4 और झारखंड में 36.1% लड़कियां 18 साल की उम्र से पहले ब्याही जा रही हैं। कई राज्यों में ग्रामीण क्षेत्र में लड़कियों की कम उम्र में शादी का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2020 को लाल किले से स्वतंत्रता दिवस पर दिए भाषण में इसका ऐलान किया था। PM ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि सरकार बेटियों और बहनों के स्वास्थ्य को लेकर हमेशा से चिंतित रही है। बेटियों को कुपोषण से बचाने के लिए ये जरूरी है कि उनकी शादी सही उम्र में हो। अभी देश में लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 18 और लड़कों की 21 साल है।...

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को दो बड़े सुधारों से जुड़े विधेयकों को मंजूरी दे दी। पहला बड़ा सुधार लड़कियों के विवाह की उम्र से जुड़ा है। कैबिनेट ने लड़कों और लड़कियों के लिए विवाह की न्यूनतम उम्र एक समान, यानी 21 वर्ष करने के विधेयक को मंजूरी दे दी है। यह कानून लागू हुआ तो सभी धर्मों और वर्गों में लड़कियों के विवाह की न्यूनतम उम्र बदल जाएगी। वहीं, चुनाव सुधारों से जुड़े विधेयक को भी मंजूरी दे दी गई है।इस विधेयक के संसद से पास होने पर वोटर ID को आधार कार्ड से जोड़ने के साथ ही नए वोटरों को रजिस्ट्रेशन के ज्यादा मौके मिलेंगे। माना जा रहा है कि ये दोनों विधेयक संसद के मौजूदा सत्र में ही पेश किए जाएंगे। यह दोनों ही सुधार अपने आप में क्रांतिकारी माने जा रहे हैं। लड़कियों और लड़कों के विवाह की न्यूनतम उम्र एक समान करने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 में लालकिले से अपने संबोधन के दौरान की थी। वहीं, चुनाव सुधारों का मुद्दा चुनाव आयोग काफी समय से उठाता आ रहा है।4 कानूनों में संशोधन के साथ सभी धर्मों पर समान रूप से लागू करने की सिफारिश-लड़कियों के विवाह की न्यूनतम उम्र पर विचार के लिए जया जेटली की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया था जिसने अपनी रिपोर्ट पिछले साल दिसंबर में नीति आयोग को सुपुर्द की थी। टास्कफोर्स ने युवतियों की विवाह की उम्र बढ़ाकर 21 वर्ष करने का पूरा रोल आउट प्लान सौंपा था और इसे समान रूप से पूरे देश में सभी वर्गों पर लागू करने की मजबूत सिफारिश की है। मोदी सरकार के कार्यकाल में विवाह के संबंध यह दूसरा बड़ा सुधार है जो समान रूप से सभी धर्मों के लिए लागू होगा। इससे पहले NRI मैरिज को 30 दिन के भीतर पंजीकृत कराने का बड़ा कदम उठाया गया।
दिसंबर 2020 में टास्क फोर्स ने दी थी रिपोर्ट-10 सदस्यों की टास्क फोर्स ने देशभर के जाने-माने स्कॉलर्स, कानूनी विशेषज्ञों, नागरिक संगठनों के नेताओं से परामर्श किया। वेबिनार के जरिए देश में सीधे महिला प्रतिनिधियों से बातचीत कर रिपोर्ट को दिसंबर के अंतिम सप्ताह में सरकार के सुपुर्द कर दिया गया।इससे पहले 1978 में हुआ था विवाह कानून में संशोधन-टास्क फोर्स ने शादी की उम्र समान 21 साल रखने को लेकर 4 कानूनों में संशोधनों की सिफारिश की है। युवतियों की न्यूनतम उम्र में आखिरी बदलाव 1978 में किया गया था और इसके लिए शारदा एक्ट 1929 में परिवर्तन कर उम्र 15 से 18 की गई थी।18 से 21 वर्ष के बीच विवाह करने वाली लड़कियां 16 करोड़-UNICEF के अनुसार भारत में हर साल 15 लाख लड़कियों की शादी 18 साल से कम उम्र में हो होती है। जनगणना महापंजीयक के मुताबिक देश में 18 से 21 साल के बीच विवाह करने वाली युवतियों की संख्या करीब 16 करोड़ है।आधार से जोड़ने की व्यवस्था अभी वैकल्पिक होगी- आयोग ने मतदान पहचान पत्र को आधार से जोड़ने की सिफारिश की थी, ताकि मतदाता सूची को पारदर्शी और सटीक बनाया जा सके। फर्जी मतदाताओं या एक से अधिक जगह मतदाता सूची में दर्ज वोटरों को हटाने में भी मदद मिलेगी। चुनाव आयोग माइग्रेंट वर्करों को उनकी रिहायश के शहरों में वोट देने की मंशा रखता है और इससे यह कदम साकार हो सकेगा।वन नेशन वन डेटा की दिशा में भी यह बड़ा कदम होगा। जनप्रतिनिधि कानून में संशोधन करते हुए 1 जनवरी के बाद 18 साल के होने वाले युवाओं को साल में चार बार मतदान सूची में नाम दर्ज करने की अनुमति देने का प्रावधान भी इस विधेयक में होगा। अभी तक वे सिर्फ एक बार ही यह मौका हासिल करते हैं।...

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की भस्म आरती में हिंदू बनकर शामिल हुए मुस्लिम युवक को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। कर्नाटक का मोहम्मद यूनुस मुल्ला मुंबई की रहने वाली उसकी गर्लफ्रेंड खुशबू यादव के साथ उज्जैन आया था। उसके पास आधार कार्ड अभिषेक दुबे के नाम का था। इसी के जरिए उसने मंदिर में एंट्री की। आरती में रीति-रिवाजों का पालन ठीक ढंग से नहीं कर पाने पर मंदिर कर्मचारियों ने उसे पकड़कर पूछताछ की। आधार कार्ड की फोटो से चेहरा नहीं मिला। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि उसके पास मिला अभिषेक दुबे नाम का आधार कार्ड किसी दोस्त का है।खुशबू ने खुद को मुंबई में फैशन डिजाइनर बताया है। उसका कहना है कि यूनुस उसका वर्कर है। बुधवार सुबह की भस्म आरती में यूनुस ने अभिषेक दुबे नाम से बुकिंग कराई थीखुसबू ने यूनुस उसे अपना भाई ही बताती रही कर्मचारियों के पूछने पर भी युवती उसे अपना भाई ही बताती रही। जब यूनुस का असली आधार कार्ड सामने आया तो हकीकत सामने आई। पुलिस ने आरोपी पर धारा 420 में केस किया है।उज्जैन पुलिस ने मुंबई में रहने वाले खुशबू के पेरेंट्स को बुलाया था। गुरुवार दोपहर खुशबू की मां कार से आई और बेटी को लेकर मुंबई के लिए रवाना हो गई। CSP पल्लवी शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने नियमानुसार खुशबू को उनकी मां के सुपुर्द कर दिया है। ...

ओमिक्रॉन संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई में बचे हुए साल, यानी 31 दिसंबर तक धारा 144 लगा दी गई है। इस दौरान किसी भी सार्वजनिक सभा, रैली या प्रदर्शन की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा 5 से ज्यादा लोग एक जगह पर जमा नहीं हो सकेंगे। मुंबई पुलिस के इस एक्शन के बाद इस बार मुंबई में क्रिसमस और नए साल का जश्न फीका पड़ सकता है। नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को फील्ड, यानी सड़कों पर उतारा जा रहा है। बिना मास्क के घूमने वालों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा।मुंबई पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि किसी भी कार्यक्रम में केवल 50 फीसदी लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। इसमें भी वे ही लोग शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लगवाए हैं। आदेश में यह भी कहा गया है कि दुकान, प्रतिष्ठान, मॉल, कार्यक्रम और सभा में भी पूरी तरह वैक्सीन लगवा चुके लोग ही होने चाहिए। ऐसे स्थानों पर सभी आने वालों और ग्राहकों को कोरोना वैक्सीन भी लगाई जाएगी।
मुंबई पुलिस के मुताबिक, सभी सार्वजनिक परिवहन का उपयोग केवल पूरी तरह वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति ही कर पाएंगे। महाराष्ट्र में यात्रा करने वाले सभी लोगों को या तो वैक्सीन की दोनों डोज लगे होने चाहिए, या उनके पास 72 घंटे में की गई RT-PCR रिपोर्ट होनी चाहिए।मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस के 238 नए मामले सामने आए। इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,65,934 हो गई है। हालांकि, कल कोरोनावायरस से किसी की मौत दर्ज नहीं की गई है। अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 16,360 हो गई है। महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 32 मामले सामने आए हैं, इससे मुंबई महानगर क्षेत्र भी शामिल है।महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 4 नए मामलों की बुधवार को पुष्टि हुई है। इनमें से दो मरीज ओसमानाबाद और एक-एक मुंबई और बुलढाना के हैं। राज्य में अब तक 32 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 25 ठीक हो चुके हैं। बुलढाना में कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के पहले मामले की पुष्टि हुई। दुबई से लौटे 67 वर्षीय बुजुर्ग के इस वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।...

अगले 5 दिन में देश के कई हिस्से शीतलहर की चपेट में आ सकते हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को उत्तर भारत, सौराष्ट्र और कच्छ में कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान जताया है। विभाग ने अपने डेली बुलेटिन में कहा कि देश के कुछ हिस्सों में तापमान गिरना तय है। 17 से 21 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, सौराष्ट्र और कच्छ में शीतलहर के हालात बन सकते हैं। 18 से 21 दिसंबर तक उत्तरी राजस्थान में और 19 से 21 दिसंबर तक पश्चिम उत्तर प्रदेश में यही स्थिति रहेगी
अगले 4 से 5 दिन के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के अलावा गुजरात के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री सेंटीग्रेड गिर सकता है। पूर्वी भारत और महाराष्ट्र में यह गिरावट 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की रहेगी। अगले दो दिन पंजाब और हरियाणा में सुबह घने या बहुत घने कोहरे का अनुमान जताया गया है। उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 17 दिसंबर को बहुत घने कोहरे के हालात बनेंगे।दिल्ली में गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने हल्के बादल छाने और बारिश का भी अनुमान जताया है। इससे अगले दो-तीन दिनों में पारा कुछ डिग्री नीचे आएगा। गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। सुबह 8 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 यानी बहुत खराब रहा।उत्तरी कश्मीर में शीतलहर तेज हो गई है। टूरिस्ट प्लेस गुलमर्ग में इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है। स्कीइंग रिसॉर्ट में तो पारा शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। हालांकि घाटी के दक्षिण और मध्य क्षेत्रों में कुछ राहत है।श्रीनगर में बुधवार और गुरुवार की रात तापमान शून्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। यह पिछली रात के शून्य से 3.9 डिग्री सेल्सियस कम तापमान से 1.8 डिग्री की वृद्धि थी, जो इस सर्दी में ग्रीष्मकालीन राजधानी में सबसे ठंडा तापमान दर्ज किया गया था। अमरनाथ यात्रा के बेस कैंप पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.9 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के आसार-मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। गुरुवार या शुक्रवार को उत्तराखंड में भी बर्फ गिरने की आशंका है।...

राजस्थान के बारां, कोटा, गंगानगर और करौली जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान बुधवार को हो रहा है जहां सुबह दस बजे तक 12.94 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले.चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि मतदान बुधवार सुबह 7.30 बजे शुरू हुआ और सुबह 10 बजे तक 12.94 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रवक्ता के अनुसार मतदान शाम 5.30 बजे तक होगा. चुनाव आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान के लिए आवश्यक सभी व्यवस्था की हैं.मेहरा ने बताया कि दूसरे चरण में चार जिलों में 12 लाख 72 911 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. दूसरे चरण में 12 पंचायत समितियों के 240 वार्ड और उनसे संबंधित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव होंगे. उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों के लिए 827 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, जबकि दो उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं. दूसरे चरण के मतदान के लिए 1580 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं....

कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) की रिपोर्ट को लेकर बुधवार को लोकसभा में हंगामा किया जिसके चलते सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब आधे घंटे बाद अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.सदन की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के निकट पहुंच गए. कई सदस्यों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं. उन्होंने ‘वी वांट जस्टिस’, ‘मंत्री का इस्तीफा लो’ और ‘प्रधानमंत्री जवाब दो’ के नारे लगाए. एसआईटी की रिपोर्ट को लेकर ही आज सुबह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने कार्यस्थगन का नोटिस दिया था.लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल आगे बढ़ाया. विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के बीच ही रेल मंत्रालय और उपभोक्ता मामले एवं खाद्य मंत्रालय से संबंधित पूरक प्रश्न पूछे गए तथा संबंधित विभागों के मंत्रियों ने इन प्रश्नों के उत्तर दिए. बिरला ने विपक्षी सदस्यों से शांत होने की अपील करते हुए कहा कि यह अच्छी परंपरा नहीं है. प्रश्नकाल चलने दीजिए. मैंने आपका स्थगन प्रस्ताव अब तक खारिज नहीं किया है. आप लोग माननीय हैं, देश के लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं. अपने स्थान पर जाइए.इस बीच, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आसन के समीप बैठे अधिकारियों के निकट जाकर विपक्षी सदस्यों के नारेबाजी करने पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के निकट जाकर नारेबाजी करना ठीक नहीं है...कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है. अध्यक्ष जी, आप इनसे मास्क पहनने के लिए कहिए....

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में इंजीनियरिंग कॉलेज के एक शिक्षक को एक छात्रा को आपत्तिजनक संदेश भेजने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉ प्रवीण रंजन सिंह के अनुसार स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज के एक शिक्षक ने एक छात्रा को व्हाट्सऐप पर आपत्तिजनक संदेश भेजे थे. उन्होंने बताया कि इन संदेशों के स्क्रीन शॉट 13 दिसंबर को सार्वजनिक हो गए थे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है.घटना के विरोध में छात्रों ने प्रदर्शन किया जिसके चलते कॉलेज ने आरोपी शिक्षक को निष्कासित कर दिया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर बुधवार को आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया...

सरकार ने बुधवार को संसद में बताया कि संविधान के अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू एवं कश्मीर में अब तक इस केंद्र शासित प्रदेश के बाहर के व्यक्तियों ने कुल सात भूखंड खरीदे हैं और ये सभी भूखंड जम्मू डिवीजन में हैं. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी.
उनसे प्रश्न पूछा गया था कि क्या राज्य के बाहर के किसी व्यक्ति ने अब तक जम्मू एवं कश्मीर में जमीन खरीदी है और यदि खरीदी है तो इसका ब्योरा क्या है. इसके जवाब में राय ने कहा कि जम्मू और कश्मीर सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार, जम्मू और कश्मीर से बाहर के व्यक्तियों द्वारा कुल सात भखूंड खरीदे गए हैं. ये सभी सात भूखंड जम्मू डिवीजन में स्थित हैं. ज्ञात हो कि अगस्त, 2019 में केंद्र सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त कर दिया था और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था....

ऑनलाइन फूड डिलीवरी मंच जोमैटो ने मंगलवार को यूनिलीवर की पूर्व कार्यकारी अंजलि रवि कुमार को मुख्य सस्टेनेबिलिटी अधिकारी और नितिन सावरा को उप मुख्य वित्त अधिकारी  नियुक्त किया.जोमैटो ने एक बयान में कहा, कंपनी ने लगातार कॉरपोरेट स्थिरता पर ध्यान केंद्रित किया है और कुमार की नियुक्ति हमारी पहल को अगले स्तर तक ले जाने तथा और यह सुनिश्चित करने के लिए है कि हमारा विकास पर्यावरण और समाज दोनों के प्रति संवेदनशील हो.हार्वर्ड केनेडी स्कूल के पूर्व छात्र, कुमार ने यूनिलीवर में ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी डायरेक्टर के रूप में काम किया. उन्हें मोबाइल कौशल कार्यक्रम शुरू करने के लिए 2017 में यूनिलीवर ग्लोबल हीरोज अवार्ड मिला था. इस कार्यक्रम से पांच देशों में 10 लाख से अधिक महिलाएं जुड़ी. सावरा पहले ईवाई में साझेदार थे. वह अब जोमैटो के मुख्य वित्त अधिकारी अक्षंत गोयल के साथ काम करेंगे....

फतेहपुर जिले के एक गांव में नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी नौ साल की बेटी से कथित रूप से दुष्कर्म किया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खागा थाना के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) गया दत्त मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी नौ साल की बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म किया. बच्ची की चीख सुन कर आरोपी का बड़ा भाई मौके पर पहुंचा.आरोपी के बड़े भाई की शिकायत पर सोमवार को मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्‍होंने बताया कि पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाएगा. बच्ची की मां की दो-तीन साल पहले मौत हो चुकी है...

कोरोना वायरस के ओमीक्रान वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच भारत में महामारी के खिलाफ लड़ाई जारी है। देश में अब तक 55 प्रतिशत से ज्यादा वयस्क आबादी को कोरोना टीके की दोनों डोज़ दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक देश में 55.52 प्रतिशत वयस्कों का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है जबकि 87 प्रतिशत वयस्क आबादी को टीके की कम से कम एक डोज़ लग चुकी है। मांडविया ने एक ट्वीट में कहा कि 55 प्रतिशत से ज्यादा पात्र लोगों के पूर्ण टीकाकरण के साथ अब भारत ने कोविड के खिलाफ जंग में एक और मील का पत्थर पार कर लिया है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर दस्तक’ अभियान ने कोविड-19 के खिलाफ राष्ट्र की सामूहिक लड़ाई को और मजबूती दी है। बीते 24 घंटों में टीके की 66,98,601 खुराक दिए जाने के साथ ही भारत को कोविड-19 टीकाकरण बढ़कर 133.88 करोड़ पहुंच गया। मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि यह उपलब्धि 1,40,27,706 सत्रों में हासिल की गई।बता दें कि मंगलवार को कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कोविड-19 के 5,784 नए मामले आने और 252 मरीजों के जान गंवाने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,03,644 हुई जबकि मृतकों की संख्या 4,75,888 पर पहुंच गयी जबकि एक्टिव केस की संख्या घट कर 88,993 हो गयी जो 563 दिनों में सबसे कम है।...

इंडियन करेंसी नोट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर लगाने को लेकर कोलकाता हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। यह याचिका 95 साल के स्वतंत्रता सेनानी हरेन बागची बिस्वास ने दाखिल की है। इसमें महात्मा गांधी की तरह ही नोटों पर सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर लगाने की मांग की गई है। मामले पर हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई फरवरी में तय की है।भारतीय करेंसी नोटों पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर लगाए जाने की मांग करते हुए कोर्ट में याचिका दायर की गई है। 95 साल के स्वतंत्रता सेनानी हरेन बागची विश्वास ने कलकत्ता हाईकोर्ट में ये जनहित याचिका दायर की है। याचिका में उन्होंने कहा है कि नोटों पर महात्मा गांधी की तरह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर भी होनी चाहिए। उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से इस पर जवाब देने को कहा है। कोर्ट फरवरी, 2022 में मामले की अगली सुनवाई करेगा।हरेन विश्वास ने अपनी जनहित याचिका में कहा है कि केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उचित मान्यता नहीं दी है। ऐसे में भारतीय करेंसी नोट पर महात्मा गांधी की तरह ही नेताजी की तस्वीर छापी जानी चाहिए।
चीफ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज की खंडपीठ ने इस याचिका को सुना। कोर्ट में केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल वाई जे दस्तूर ने इसे लेकर हलफनामा दाखिल करने के लिए आठ सप्ताह का समय मांगा, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के आग्रह को स्वीकार करते हुए कोर्ट मामले की सुनवाई के लिए अगले साल 21 फरवरी की तारीख दी है। अब इस मामले की सुनवाई 21 फरवरी को होगी।...

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों को एक साल से अधिक समय तक चले उनके आंदोलन में मिली जीत पर शनिवार को बधाई दी. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि मैंने इतना लंबा और अनुशासित आंदोलन कभी नहीं देखा. एक साल से अधिक समय तक, किसानों ने सर्दी, गर्मी, बारिश, तूफान और कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए सड़क किनारे धरने में दिन-रात बिताए.विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा कि उन्हें सत्ता में बैठे लोगों की ओर से यातना और अपमान का सामना करना पड़ा. लाठियां, आंसू गैस, ठंडे पानी की बौछारों, लोहे की कीलों, बाड़बंदी का इस्तेमाल किया गया और फिर भी वे शांति, सच्चाई तथा अहिंसा पर अड़े रहे. इस जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि किसान अपने-अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं और हर जगह उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है....

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर की टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए जोधपुर तहसील कार्यालय के क्लर्क सहित तहसीलदार के ड्राइवर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 50000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी टीम ने इस मामले में तहसील कार्यालय के सामने फोटोकॉपी की दुकान चलाने वाले संचालक को भी गिरफ्तार किया है. एसीबी के अधिकारी ने बताया कि जमीन की तरमीम और मौका रिपोर्ट बनाने की एवज में तहसीलदार के नाम पर उसी के ड्राइवर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने परिवादी केवलराम से 50000 रुपये की मांग की थी शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने सोमवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया जहां फिलहाल एसीबी की टीम द्वारा तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और तहसीलदार की भूमिका के बारे में जांच की जा रही है.एसीबी के पुलिस निरीक्षक ने बताया कि 2 दिसंबर को परिवादी केवलराम ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दी कि बनाड़ क्षेत्र में उसकी जमीन है जहां कोर्ट के आदेश थे कि 60 दिन के भीतर उस जमीन मालिक को पट्टा दिया जाए और मामले में मौका रिपोर्ट तैयार करने के लिए तहसीलदार को कोर्ट के आदेश पर नियुक्त किया गया था लेकिन लंबे समय से तहसीलदार द्वारा मौका रिपोर्ट नहीं बनाई जा रही थी....

मुंबई पुलिस ने 25 साल की एक एक्ट्रेस को अपनी नाबालिग नौकरानी से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्सोवा पुलिस ने यह गिरफ्तारी नौकरानी के परिवार की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर की है।हालांकि एक्ट्रेस की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बॉलीवुड में फिलहाल पहचान करने के लिए संघर्ष कर रही यह एक्ट्रेस कई फिल्मों और सीरियल्स में छोटे-छोटे रोल कर चुकी है। यह एक्ट्रेस फिलहाल वर्सोवा इलाके में अकेली रहती है।नौकरानी का आरोप है कि एक्ट्रेस ने शराब के नशे में उसके साथ कई बार मारपीट की, लेकिन इस बार उसने उसे बिना कपड़ों के वीडियो बनवाने के लिए मजबूर करने की कोशिश की। इनकार करने पर सैंडल से मारपीट की गई।जब नौकरानी अपने घर पहुंची तो उसकी बहन ने चोट के निशान देखकर पूछताछ की। सारी जानकारी मिलने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत की। वर्सोवा पुलिस ने एक्ट्रेस के खिलाफ IPC की कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।...

हर हर महादेव, बम भोले और बाबा विश्वनाथ की जय... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जब वाराणसी की गलियों में निकले तो लोगों ने इन नारों के साथ उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से मोदी सीधे काल भैरव मंदिर पहुंचे। यहां पूजा की और निकल पड़े बनारस की गलियों में। काफी देर तक लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के बाद मोदी खिरकिया घाट से क्रूज में सवार होकर ललिता घाट पहुंचे और स्नान कर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्धाटन किया। गंगा में जल अर्पित किया, काशी की गलियों में चहलकदमी की, बाबा विश्वनाथ की पूजा की और उनका धाम बनाने वाले कारीगरों पर खुद पुष्पवर्षा की।46 मिनट की स्पीच दी तो उसमें भोजपुरी भी थी और हिंदी भी। काशी का जिक्र था तो कांजीपुरम का भी। इस स्पीच में मोदी ने वेद मंत्र भी पढ़े तो लोकतंत्र का भी जिक्र किया। जनता को संकल्प दिलाए तो यह भी बताना नहीं भूले कि पूरे देश का स्वरूप धारण किए काशी में कोई भी बिना महादेव की मर्जी के नहीं आता, जो होता है, वो महादेव की मर्जी से ही होता है।...

कर्नाटक सरकार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में राज्य में सख्त धर्मांतरण विरोधी कानून लाने की तैयारी कर रही है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को संकेत दिया कि धर्मांतरण विरोधी विधेयक के मसौदे को राज्य कैबिनेट से अनुमति मिलने के बाद इसे बेलगावी में विधानसभा के आगामी शीत सत्र के दौरान पेश किया जा सकता है। सत्र 13 दिसंबर से बेलगावी में शुरू होने वाला है।उधर, कांग्रेस ने इस बिल का विरोध करने का ऐलान किया है। पार्टी का कहना है कि यह बिल अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने के लिए लाया जा रहा है। कर्नाटक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि बिल का वह विरोध करेंगे।सूत्रों के मुताबिक नए कानून में जबरन धर्मांतरण में शामिल आरोपियों को 10 साल तक की सजा का प्रावधान होगा। नया कानून धर्म परिवर्तन से पहले एक मजिस्ट्रेट के समक्ष घोषणा को भी अनिवार्य बनाएगा। कानून जरूरत पड़ने पर अधिकारियों को पुलिस जांच करने की भी गुंजाइश देगा। बीजेपी बेलगावी सत्र के दौरान जबरन धर्मांतरण को रोकने के लिए विधेयक पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कानून का खाका तैयार है। बोम्मई सरकार ब्लूप्रिंट जांच के लिए भेज चुकी है। विधानसभा के इस सत्र की शुरुआत 13 दिसंबर से होने वाली है। इसी दौरान कैबिनेट की बैठक आयोजित की जा सकती है।मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग धर्म परिवर्तन पर प्रतिबंध चाहते हैं। इसे लेकर मसौदा विधेयक की विधि विभाग की ओर से समीक्षा की जा रही है। समीक्षा पूरी होने के बाद कैबिनेट बैठक में इसकी घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधि विभाग की ओर से प्रस्तावित मसौदा नियम को मंजूरी मिल सकती है और इसे चर्चा के लिए लाया जा सकता है। उनका कहना है कि प्रस्तावित कानून से किसी भी धर्म के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। उनका कहना है कि किसी गरीब को धर्म परिवर्तन कराने का लालच देना ठीक नहीं है।
उधर, कांग्रेस के स्टैंड पर भाजपा ने अपने ट्वीट में कहा कि धर्मांतरण विरोधी कानून का विरोध करने को लेकर कांग्रेस के भीतर एक प्रतिस्पर्धा है। कुछ दिन पहले विपक्ष के नेता सिद्धारमैया थे और अब कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार। पार्टी ने कहा कि विरोध में आश्चर्य की बात नहीं है।...

यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने बाबा रामदेव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गले मिलने वाली तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर तंज कसा। कांग्रेस नेता बी वी श्रीनिवास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक मुख्यमंत्री बन गया, एक सबसे बड़ा व्यापारी। अन्ना आंदोलन से आपको क्या मिला? दरअसल जन लोकपाल बिल की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने 2011 में अनशन शुरू किया था। बाद में सरकार ने जन लोकपाल के लिए एक कमेटी बनाने का ऐलान किया था। जिसके बाद अन्ना हजारे ने चार दिन से चल रहा अपना अनशन तोड़ दिया था। हालांकि बाद में जन लोकपाल विधेयक पास नहीं होने पर उन्होंने दोबारा आंदोलन शुरू किया। इसके बाद आनन फानन में सरकार ने लोकसभा में बिल पारित किया और आंदोलन ख़त्म हो गया।इस आंदोलन में अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, कुमार विश्वास, योगेंद्र यादव जैसे कई लोगों ने अन्ना का समर्थन किया। बाद में इन लोगों ने मिलकर आम आदमी पार्टी बनाई और दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर सरकार भी बनाई। अरविंद केजरीवाल इस सरकार के मुखिया बने। अन्ना आंदोलन से नेता बने अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री चुने गए। हालांकि आम आदमी पार्टी में बिखराव भी हुआ और आंदोलन के दौरान जुड़े कई लोग पार्टी छोड़ कर चले गए।...

आयात शुल्क में कमी के कारण खाद्य तेलों की कीमतों में पिछले एक महीने में 8-10 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। आने वाले महीनों में तिलहन के अधिक घरेलू उत्पादन और वैश्विक बाजारों में मंदी के रुख के कारण खाद्य तेलों के दाम 3-4 रुपये प्रति किलो और नीचे आ सकते हैं। उद्योग निकाय साल्वेंट एक्स्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) ने यह जानकारी दी है।एसईए के अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी ने एक बयान में कहा, ‘‘पाम, सोया और सूरजमुखी जैसे सभी तेलों की बहुत ऊंची अंतरराष्ट्रीय कीमतों के कारण पिछले कुछ महीने भारतीय खाद्य तेल उपभोक्ताओं के लिए काफी परेशानी भरे रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि एसईए ने दिवाली से पहले अपने सदस्यों को कीमतों को यथासंभव कम करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि केंद्र ने खाद्य तेलों पर आयात शुल्क भी कम कर दिया है।चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘हमें इस बात की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि कई उपायों के कारण पिछले 30 दिन में खाद्य तेल की कीमतों में लगभग 8-10 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई है।’’ एसईए ने कहा कि उसके सदस्य उपभोक्ताओं को कम कीमतों का लाभ देने के लिए पूर्व में भी तुरंत कदम उठाते रहे हैं।एसईए अध्यक्ष ने कहा कि उसके सदस्यों ने तेल की कम लागत का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए सहमति जताई है। हमें लगता है कि हमारे सदस्यों द्वारा निकट भविष्य में कीमतों में लगभग 3-4 रुपये प्रति किलोग्राम की और कमी की जाएगी। इससे हमारे खाद्य तेल उपभोक्ताओं को त्योहारी सीजन के दौरान राहत मिलनी चाहिये।लगभग 120 लाख टन सोयाबीन की फसल और 80 लाख टन से अधिक मूंगफली की फसल के साथ चतुर्वेदी ने उम्मीद जताई कि खाद्य तेलों की कीमतें अब नियंत्रण में रहेंगी। उन्होंने कहा कि सरसों तेल खली की इतनी अधिक मांग है कि किसानों को अच्छा दाम मिलने से आपूर्ति की स्थिति बेहतर हुई है और उन्होंने (किसानों ने) अब तक के सबसे अधिक रकबे (करीब 77.62 लाख हेक्टेयर) में सरसों की बुवाई की है। यह आंकड़ा पहले के मुकाबले लगभग 30 प्रतिशत ज्यादा है और आने वाले वर्ष में घरेलू सरसों तेल की उपलब्धता आठ से 10 लाख टन तक बढ़ सकती है।चतुर्वेदी ने कहा कि खाद्य तेल की कीमतों का वैश्विक रुख ‘अपेक्षाकृत मंदी वाला है और हमें लगता है कि कीमतों में गिरावट जारी रहेगी।’ एसईए के अनुसार, भारत की खाद्य तेलों के आयात पर निर्भरता लगभग 2.2-2.25 करोड़ टन की कुल खपत का लगभग 65 प्रतिशत है। मांग और घरेलू आपूर्ति के बीच की खाई को पाटने के लिए भारत 1.3-1.5 करोड़ टन खाद्य तेल का आयात करता है।पिछले दो विपणन वर्षों (नवंबर से अक्टूबर) के दौरान महामारी के कारण, आयात घटकर लगभग 1.3 करोड़ टन रह गया है। एसईए ने पिछले महीने कहा था, ‘‘वर्ष 2019-20 में आयात घटकर लगभग 71,600 करोड़ रुपये या 1.32 करोड़ टन तक नीचे चला गया था। वर्ष 2020-21 में भारत ने समान मात्रा में खाद्य तेलों का आयात किया, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें बढ़ने के कारण आयात खर्च 63 प्रतिशत बढ़कर 1.17 लाख करोड़ रुपये के उच्चस्तर पर जा पहुंचा।’’...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दावा किया कि उनकी सरकार कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में निशुल्क राशन वितरण महाभियान की शुरुआत करते हुए अपने संबोधन में दावा किया,वर्तमान में जब दुनिया में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका व्यक्त की जा रही है, केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार इसका मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हम मुफ्त में जांच, उपचार, कोरोना रोधी टीका और खाद्यान्न उपलब्ध कराने की योजना को बड़े पैमाने पर चला रहे हैं.योगी ने लोगों से कोविड-19 रोधी टीका लगवाने का आह्वान करते हुए यह भी दावा किया कि तीसरी लहर में एक बात देखने को मिल रही है कि अगर वायरस ने कहीं प्रभाव डाल भी दिया तो उसका उन लोगों पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है, जिन्होंने वैक्सीन लगवा रखी है. वैक्सीन एक सुरक्षा कवच है.मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत से लोगों ने कोरोना रोधी टीके का बड़ा दुष्प्रचार किया. उन लोगों से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती. वे कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई को कमजोर करने वाले लोग हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह चोरी-छुपे घर के अंदर टीका ले चुके होंगे मगर गरीबों को बहका रहे हैं कि कहीं अगर गरीब व्यक्ति ले लेगा तो ऐसा ना हो कि (सत्ता से) उनका वनवास हमेशा के लिए हो जाए....

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में गधी का दूध 10,000 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। दूध बेचने वालों का दावा है कि गधी का दूध पीने से शरीर में इम्यूनिटी बढ़ती है और इससे कोरोना जैसी महामारी से भी निपटा जा सकता है। यहां गधी का दूध लेने के लिए काफी संख्या में लोग आ रहे है।
जानकारी के मुताबिक, डिमांड बढ़ने के कारण आसपास के जिलों से भी लोग हिंगोली आकर गली-गली घूमकर गधी का दूध बेचने लगे हैं। दूध बेचने वालों कह रहे हैं कि एक चम्मच दूध पियो और हर तरह की बीमारी से मुक्ति पाओ। यह करिश्माई दूध है और इसे पीने से काफी फायदे होते हैं।गधी का दूध बेचने वालों का दावा है कि इससे बच्चों को निमोनिया नहीं होता। इसके अलावा बुखार, खांसी, कफ, जैसी बीमारी के साथ गधी का दूध कोरोना के मरीज की इम्यूनिटी बढ़ाने को काम करता है।...

दुष्कर्म की वारदात के बाद जन्मे बच्चे के पिता का पता लगाने के लिए उसका DNA टेस्ट कराने के लिए पीड़िता को मजबूर नहीं किया जा सकता। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने गुरुवार को एक अहम फैसले में यह बात कही। कोर्ट ने पॉक्सो कोर्ट के उस आदेश को भी खारिज कर दिया, जिसमें रेप पीड़िता के बच्चे के पिता का पता करने का आदेश दिया गया था।आदेश जस्टिस संगीता चंद्रा की एकल पीठ ने रेप पीड़िता की मां की ओर से दाखिल याचिका को मंजूर करते हुए दिया। कोर्ट ने कहा कि सवाल यह नहीं था कि अभियुक्त पीड़िता के बच्चे का पिता है या नहीं, बल्कि पॉक्सो कोर्ट को यह तय करना था कि अभियुक्त ने पीड़िता से रेप किया है या नहीं।2017 में सुल्तानपुर की कोतवाली देहात थाने में पीड़िता की मां ने FIR दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया था कि अभियुक्त ने उसकी 14 साल की बेटी का 7 महीने पहले रेप किया था। जिससे उसकी बेटी गर्भवती है। जांच के बाद पुलिस ने आरोप-पत्र दाखिल किया।अभियुक्त के किशोर होने से मामले की सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में शुरू हुई। इस दौरान पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया। पीड़िता और उसकी मां की गवाही होने के बाद अभियुक्त की ओर से एक प्रार्थना पत्र दिया गया। इसमें बच्चे के DNA टेस्ट की मांग की गई। इसे किशोर न्याय बोर्ड ने 25 मार्च, 2021 को खारिज कर दिया।पॉक्सो कोर्ट ने 25 जून को दिया था टेस्ट का आदेश,इसके बाद अभियुक्त ने पॉक्सो कोर्ट में अपील दाखिल की। पॉक्सो कोर्ट ने 25 जून को दिए आदेश में बच्चे का DNA टेस्ट का आदेश दे दिया। इसके खिलाफ पीड़िता की मां ने हाईकोर्ट का रुख किया। मां की तरफ से दाखिल याचिका में कहा गया कि पॉक्सो कोर्ट ने यह भी नहीं देखा कि उसके DNA टेस्ट का आदेश देने से कहीं बच्चे के नाजायज होने की घोषणा न हो जाए। साथ ही मां भी चरित्रहीन तो घोषित नहीं हो जाएगी।हाईकोर्ट ने आदेश को खारिज करते हुए कहा कि पीड़िता की सहमति के बिना बच्चे के DNA टेस्ट का आदेश नहीं दिया जा सकता था। यह हो सकता है कि DNA टेस्ट से इंकार करना पीड़िता के खिलाफ जाए, फिर भी बिना सहमति के DNA टेस्ट का आदेश देना कानूनी तौर पर ठीक नहीं है।...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कांन्फ्रेंसिग के जरिए समिट फार डेमोक्रेसी को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे इस शिखर सम्मेलन में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है। लोकतंत्र की भावना हमारी सभ्यता का अभिन्न अंग है। सदियों का प्रवासीय शासन भी भारतीय लोगों की लोकतांत्रिक भावना को नहीं दबा सका था। भारत की कहानी दुनिया के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि लोकतंत्र लागू किया जा सकता है। भारत में लोकतंत्र है और लोकतंत्र आगे भी जारी रहेगा।  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सदियों का औपनिवेशिक शासन भारतीय लोगों की लोकतांत्रिक भावना को दबा नहीं सका। इसने भारत की स्वतंत्रता के साथ फिर से पूर्ण अभिव्यक्ति पाई और पिछले 75 वर्षों में लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण में एक अद्वितीय कहानी रखी। बहुदलीय चुनाव, स्वतंत्र न्यायपालिका और स्वतंत्र मीडिया जैसी संरचनात्मक विशेषताएं लोकतंत्र के महत्वपूर्ण उपकरण हैं। हालांकि लोकतंत्र की मूल ताकत वह भावना और लोकाचार है जो हमारे नागरिकों और समाज में निहित है। दुनिया के विभिन्न हिस्सों ने लोकतांत्रिक विकास के विभिन्न रास्तों का अनुसरण किया है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम एक दूसरे से बहुत कुछ सीख सकते हैं। हम सभी को अपनी लोकतांत्रिक प्रथाओं और प्रणालियों में लगातार सुधार करने की आवश्यकता है। आज की सभा दुनिया के लोकतंत्रों के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए एक सामयिक मंच प्रदान करती है। इसमें भारत को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने और नवोन्मेषी, डिजिटल समाधानों के माध्यम से शासन के सभी क्षेत्रों में पारदर्शिता बढ़ाने में अपनी विशेषज्ञता साझा करने में खुशी होगी।...

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को पार्टी का महिला घोषणा पत्र ‘शक्ति विधान’ जारी किया. इसमें पुलिस बल में 25 फीसदी पदों पर महिलाओं को नौकरी देने, महिला सुरक्षा के लिए विशेष अधिकार प्राप्त आयोग के गठन और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई जैसे कई वादे किए गए हैं. वाड्रा ने पार्टी के राज्य मुख्यालय पर एक संवाददाता सम्मेलन में शक्ति विधान नाम से महिला घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि महिलाएं अपने हक के लिए लड़ने को तैयार हैं और इस भावना से हमने यह घोषणा पत्र बनाया है ताकि हम महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए लड़ने में मदद करें. उन्होंने बताया कि स्वाभिमान, स्वावलंबन, शिक्षा, सम्मान, सुरक्षा और सेहत के विषयों पर आधारित इस महिला घोषणापत्र से दूसरे राजनीतिक दलों पर भी राजनीति में महिलाओं की भागीदारी को गंभीरता से लेने का दबाव बनेगा.घोषणा पत्र में किए गए प्रमुख वादों का जिक्र करते हुए प्रियंका ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में पार्टी की सरकार बनने पर पुलिस बल में 25 प्रतिशत पदों पर महिलाओं को नौकरी दी जाएगी. इसके अलावा एक कानून बनाया जाएगा जिसमें बलात्कार जैसे अपराध की शिकायत के 10 दिन के अंदर अत्याचार अधिनियम की धारा 4 के तहत कार्रवाई न करने पर संबंधित अधिकारी के निलंबन का प्रावधान होगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए छह सदस्यीय विशेष अधिकार प्राप्त आयोग का गठन किया जाएगा. यह महिलाओं के खिलाफ अपराधों में आरोपी या प्रशासन द्वारा पीड़ित पक्ष को डराए- धमकाए जाने के आरोपों की जांच करेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने की शुरुआत की है और आगे इसे 50 प्रतिशत किया जाएगा. प्रियंका ने बताया कि घोषणापत्र में एलान किया गया है कि नए सरकारी पदों में आरक्षण प्रावधानों के अनुसार 40 फीसदी महिलाओं की नियुक्ति होगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण और कुटीर क्षेत्रों में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को हर महीने 10 हजार रुपये का न्यूनतम मानदेय दिया जाएगा. इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों को चार प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज, मनरेगा में महिलाओं को प्राथमिकता और 40 फीसदी कार्यों में आरक्षण दिया जाएगा. राज्य में राशन की 50 प्रतिशत दुकानों का प्रबंधन और संचालन भी महिलाएं ही करेंगी....

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों से अगवा की गई 12 लड़कियों को ‘ऑपरेशन स्माइल’ के तहत छुड़वाया गया है. शामली के पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि कैराना तथा आदर्श मंडी पुलिस थाने में चार-चार, कांधला, थाना भवन, बाबरी और गढ़ी पुख्ता में एक-एक लड़की के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी.उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 363 के तहत मामले दर्ज किए गए थे. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने लापता बच्चों की पहचान करने, उनका पता लगाने, छुड़वाने और उनके पुनर्वास के लिए सितंबर 2014 में 'ऑपरेशन स्माइल' शुरू किया था.इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे पूरे राज्य में लागू कर दिया था...

दिल्ली में रोहिणी जिला अदालत में अदालत कक्ष 102 के भीतर बृहस्पतिवार सुबह विस्फोट होने से एक व्यक्ति घायल हो गया. दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली पुलिस के जन संपर्क अधिकारी के अनुसार, ऐसी आशंका है कि एक लैपटॉप बैग में विस्फोट हुआ. यह विस्फोट पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे हुआ.उन्होंने कहा कि घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गयी है. फॉरेंसिक और एनएसजी के दल निरीक्षण और जांच कर रहे हैं. अदालत में कार्यवाही निलंबित कर दी गयी है. दमकल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पूर्वाह्न 10 बजकर 40 मिनट पर विस्फोट की जानकारी मिली जिसके बाद घटनास्थल पर सात अग्निशमन गाड़ियां भेजी गईं.यह घटना तब हुई जब कुछ महीने पहले 24 सितंबर को रोहिणी अदालत में वकील की वेशभूषा में आए दो लोगों ने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावर भी मारे गए थे जो गैंगस्टर गोगी के दुश्मन टिल्लू गिरोह के सदस्य थे....

 किसान आंदोलन खत्म होने पर केन्द्र सरकार का बयान सामने आया है. केन्द्र सरकार ने कहा कि MSP पर यथास्थिति बनी रहेगी,MSP पर कमेटी बनेगी. कमेटी में SKM,किसान संगठन,कृषि वैज्ञानिक शामिल होंगे. आंदोलन से संबंधित सारे केस वापस होंगे.मृत किसानों को मुआवजा मिलेगा. पराली जलाने पर कानूनी कार्रवाई नहीं होगी. बिजली बिल पर चर्चा के बाद बिल आएगा. केंद्र सरकार ने SKM की मांग मानी.इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा की आज हुई बैठक में आंदोलन खत्म करने का ऐलान किया गया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने अपने बयान में कहा कि किसान और सरकार के बीच सहमति बन गई है. बड़ी जीत लेकर जा रहे हैं. एक साल से ज्यादा आंदोलन चला हे. 15 जनवरी को SKM समीक्षा बैठक करेगा.आगे की रणनीति फिर तैयार करेंगे. किसानों ने एक साल तक संघर्ष किया.आज से आंदोलन खत्म करने का ऐलान करते हैं. किसान 11 दिसंबर से घर लौटना शुरू करेंगे. 15 दिसंबर से पंजाब में सभी आंदोलन खत्म होंगे. आजादी के बाद सबसे शांतिपूर्ण आंदोलन रहा. किसानों को बांटने की साजिशें भी हुई.13 दिसंबर को किसान स्वर्ण मंदिर जाएंगे. किसान मोर्चा हर माह बैठक करेगा. सरकार ने वादा तोड़ा तो फिर आंदोलन करेंगे. सरकार के एक्शन की समीक्षा करते रहेंगे. जिन्होंने आंदोलन में बलिदान दिया है,यह उनकी जीत है.किसानों के बलिदान से ही यह जीत मिली है....

भारत के पहले चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ (सीडीएस) बिपिन रावत और उनकी पत्नी का निधन हो गया है.तमिलनाडु में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. भारतीय वायु सेना ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.इस हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे, जिनमें से 13 की मौत हो गई है. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह इस हादसे में घायल हुए हैं. उनका इलाज किया जा रहा है.हेलिकॉप्टर हादसा बुधवार को तमिलनाडु में कुन्नूर के करीब हुआ.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं, सेना और पूर्व सैन्य अधिकारियों ने जनरल रावत और अन्य लोगों की मौत पर दुख जाहिर किया है. पाकिस्तान सेना और भारत स्थिति अमेरिकी दूतावास ने भी गहरी संवेदना जताई है.प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “मुझे तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर बहुत दुख है जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के दूसरे जवानों को खो दिया. उन्होंने पूरी लगन के साथ भारत की सेवा की. मरने वालों के परिजन के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. ”भारतीय वायु सेना के मुताबिक़ ये एमआई-17वी5 हेलिकॉप्टर था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिन में ही बिपिन रावत के घर जाकर उनके परिजन से मुलाक़ात की थी.इसके बाद सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे भी बिपिन रावत के घर पहुँचे थे.जनरल रावत को एक जनवरी, 2020 को देश का पहला चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ़ नियुक्त किया गया था.वायु सेना ने जानकारी दी है कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया गया है.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जाहिर की है. उन्होंने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना की है. उनका इलाज किया जा रहा है....

संयुक्त किसान मोर्चा ने बुधवार की बैठक के बाद बताया कि किसान आंदोलन पर फ़ैसला गुरुवार को होगा.बैठक के बाद एसकेएम के नेताओं ने बताया, "सरकार की ओर से जो ड्राफ़्ट आया था उसे हमने कुछ सुधारों की मांग के साथ उन्हें वापस लौटा दिया था. आज फिर ड्राफ़्ट आया है, उस पर हमारी तरफ़ से सहमति बन गई है. हमने एसकेएम की तरफ़ से उस पर सहमति जता दी है. एक बार सरकार की तरफ़ से आधिकारिक पत्र आ जाए तो हम कल इस पर फ़ैसला लेंगे."किसान नेताओं ने ज़ोर देकर कहा कि "आज जो ड्राफ़्ट आया है उस पर हमारी तरफ़ से सहमति बन गई है. हमने एसकेएम की तरफ़ से उस पर सहमति जता दी है."इससे पहले बुधवार की सुबह संयुक्त किसान मोर्चा की पाँच सदस्यीय कमिटी के सदस्य अशोक धावले ने कहा कि केंद्र ने किसानों को जो प्रस्ताव भेजा है, उसमें कुछ कमियां हैं, जिन्हें सुझावों के साथ सरकार को वापस भेजा गया है.उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार पंजाब सरकार की तरह आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को मुआवज़ा दे....

बीजिंग विंटर ओलंपिक्स का अमेरिका ने राजनयिक तौर पर बहिष्कार करने का फ़ैसला किया. अमेरिका के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भी कहा है कि वो भी बीजिंग विंटर ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार करेगा.अमेरिका के इस फ़ैसले पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. चीन ने कहा है कि अमेरिका को इसकी क़ीमत चुकानी पड़ेगी. हालाँकि चीन ने स्पष्ट नहीं किया है कि वो अमेरिका के ख़िलाफ़ किस तरह का क़दम उठाएगा.चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिजिअन ने मंगलवार को कहा, ''अमेरिका ने बीजिंग विंटर ओलंपिक में वैचारिक पूर्वाग्रह के कारण हस्तक्षेप करने की कोशिश की है. उसका यह फ़ैसला झूठ, अफ़वाह और कुटील मानसिकता के आधार पर है. विंटर ओलंपिक कोई राजनीतिक प्रदर्शन नहीं है लेकिन अमेरिकी हस्तक्षेप बताता है कि बीजिंग विंटर ओलंपिक को वो बाधित करना चाहता है.''ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि भारत भी अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के साथ चीन को लेकर यह क़दम उठाएगा. चीन के साथ पिछले एक साल से ज़्यादा वक़्त से सरहद पर तनाव है और दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने हैं. दोनों देशों के सैनिकों में हिंसक झड़प भी हो चुकी है और सैनिकों की मौत भी....

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को दोपहर 12:20 बजे सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। घने जंगलों में हुए इस हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 14 ऑफिशियल्स सवार थे। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, इनमें से 13 की मौत हो गई है। इनमें जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी शामिल हैं।हादसे में झुलसने की वजह से शवों की पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय कलेक्टर के मुताबिक हादसे में बचने वाला एकमात्र शख्स पुरुष है। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि शवों की पहचान के लिए DNA टेस्ट किया जाएगा।रावत वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती-हादसे के करीब एक घंटे बाद यह जानकारी दी गई कि जनरल रावत को वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया है। उनकी स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा है कि वे गंभीर रूप से घायल हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनरल रावत के दिल्ली स्थित घर उनके परिवार से मिलने पहुंचे। इस हादसे पर रक्षामंत्री संसद में गुरुवार को बयान देंगे। जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ हैं। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को यह पद संभाला। रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक सेना प्रमुख के पद पर रहे।घने जंगल और कम विजिबिलिटी हादसे की वजह-दिल्ली में उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि हादसे की वजह घने जंगल और कम विजिबिलिटी रहे। खराब मौसम के दौरान बादलों में विजिबिलिटी कम होने की वजह से हेलिकॉप्टर को कम ऊंचाई पर उड़ान भरनी पड़ी। लैंडिंग पॉइंट से दूरी कम होने की वजह से भी हेलिकॉप्टर काफी नीचे उड़ान भर रहा था। नीचे घने जंगल थे इसलिए क्रैश लैंडिंग भी फेल हो गई। इस हेलिकॉप्टर के पायलट ग्रुप कमांडर और सीओ रैंक के अधिकारी थे, ऐसे में मानवीय भूल की आशंका न के बराबर है।...

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि जनता में कांग्रेस की जयपुर में प्रस्तावित 'महंगाई हटाओ रैली' को लेकर बहुत उत्साह है और यह रैली केंद्र में सत्तारूढ़ राजग सरकार के पतन की शुरूआत होगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई बढ़ रही है और इससे हर व्यक्ति परेशान है.गहलोत ने रैली की तैयारियों को लेकर यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राज्य प्रभारी अजय माकन, प्रदेश गोविंद सिंह डोटासरा व अन्य पदाधिकारियों के साथ चर्चा की. बैठक के बाद गहलोत ने संवाददाताओं से कहा कि रैली की हमारी बहुत शानदार तैयारी चल रही है और यह एक ऐतिहासिक रैली होगी. सोनिया गांधी ने, राहुल गांधी ने सोच-समझकर जयपुर को चुना है. उन्होंने कहा कि महंगाई की मार देश में हर नागरिक पर पड़ रही है. महिलाएं बहुत दुःखी हैं, आम नागरिक दुःखी है, ये सरकार की आर्थिक नीतियों का परिणाम है कि आज महंगाई बढ़ती जा रही है, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते गए और महंगाई बढ़ती गई.मुख्यमंत्री ने कहा कि इसलिए मैंने कहा कि ये रैली जो है, इससे राजग .(राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन)सरकार के पतन की शुरुआत होगी और ये रैली राजस्थान में अगले चुनाव में कांग्रेस जीते उसकी शुरुआत भी होगी. उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर जनता में बहुत शानदार उत्साह है, भारी संख्या में लोग आएंगे, एक संदेश देंगे पूरे देशवासियों को कि जयपुर की रैली राजग के पतन की शुरुआत की रैली करके आए हैं हम लोग. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में 12 दिसंबर को 'महंगाई हटाओ रैली' आहूत की है. यह रैली पहले दिल्ली में होनी थी जो अब जयपुर में होगी....

भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने पशुओं के खिलाफ क्रूरता को रोकने के लिए सख्त कानूनी प्रावधान की मांग करते हुए मंगलवार को लोकसभा में कहा कि पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 में जरूरी संशोधन किए जाएं. उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया.उत्तर प्रदेश के मथुरा से लोकसभा सदस्य हेमा मालिनी ने पशुओं के खिलाफ क्रूरता के कुछ चर्चित हालिया मामलों का उल्लेख किया.उन्होंने कहा कि पशुओं के खिलाफ क्रूरता के कई मामले सामने आए हैं.1960 का पशु क्ररता विरोधी कानून बहुत पुराना है. इसमें ज्यादा संशोधन नहीं हुआ.उनके मुताबिक, सरकार को बहुत सारे सुझाव मिले कि पशुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में मौजूदा जुर्माने को बढ़ाया जाए तथा जरूरी संशोधन किया जाए.शून्यकाल में ही भाजपा के संजय सेठ ने कहा कि भारत को ‘इंडिया’ नहीं कहा जाना चाहिए क्योंकि यह देश की गौरवशाली संस्कृति का अपमान है.उन्होंने कहा कि जब इस देश का नाम आदिकाल से भारत रहा तो फिर इंडिया क्यों कहा जाए. अंग्रेजों ने सिंधु को हिंदू कहा,इस तरह से भारत का नाम हिंदुस्तान पड़ गया.फिर अंग्रेजों को हिंदुस्तान कहने में दिक्कत हुई तो उन्होंने इसे इंडिया कहना शुरू कर दिया. इंडिया कहना भारत की गौरवशाली संस्कृति का अपमान है. भारत का नाम भारत हो, इंडिया नहीं कहा जाए...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर करारा हमला करते हुए कहा कि अपनी तिजोरी भरने और आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए सत्ता चाह रहे ‘लाल टोपी’ वाले लोग उत्तर प्रदेश के लिए ‘खतरे की घंटी’ हैं.प्रधानमंत्री ने गोरखपुर में एम्स, खाद कारखाने और आईसीएमआर के क्षेत्रीय केंद्र का लोकार्पण करने के बाद अपने संबोधन में पूर्ववर्ती सपा सरकार पर एम्स के लिए जमीन देने में आनाकानी करने का आरोप लगाया और कहा कि लोहिया जी और जयप्रकाश नारायण के आदर्शों और अनुशासन को यह लोग कब से छोड़ चुके हैं. आज पूरा उत्तर प्रदेश अच्छी तरह जानता है कि ‘लाल टोपी’ वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, उनको आपके दुख तकलीफ से कोई लेना देना नहीं है.मोदी ने सपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए. घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए. लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, उन्हें जेल से छुड़ाने के लिए इसलिए याद रखिये कि लाल टोपी वाले ‘यूपी के लिए रेड अलर्ट’ हैं, यानी ‘खतरे की घंटी’ हैं. गौरतलब है कि लाल टोपी समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की पहचान है.मोदी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान नहीं भूल सकते कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार से पहले की जो सरकारें थीं, उन्होंने कैसे गन्ना किसानों को पैसे के भुगतान में रुला दिया था. किस्तों में जो पैसा मिलता था, उसमें भी महीनों का अंतर होता था. उत्तर प्रदेश में चीनी मिलों को लेकर कैसे-कैसे खेल होते थे. क्या-क्या घोटाले किए थे. इससे पूरे उत्तर प्रदेश के लोग अच्छी तरह परिचित हैं.मोदी ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार आपकी सेवा करने में जुटी है. आपको विरासत में जो मुसीबतें मिली हैं, हम नहीं चाहते कि वह मुसीबतें विरासत में आपकी संतानों को मिलने की नौबत आये. पहले की सरकारों के वह दिन भी देश ने देखे हैं जब अनाज होते हुए भी गरीबों को नहीं मिलता था. आज हमारी सरकार ने सरकारी गोदाम गरीबों के लिए खोल दिए हैं. और योगी जी पूरी ताकत से हर घर तक अन्न पहुंचाने में जुटे हुए हैं. इसका लाभ उत्तर प्रदेश के लगभग 15 करोड़ लोगों को हो रहा है....

​वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवारको कहा कि इस वित्त वर्ष में अक्टूबर महीने तक देश की 61 कंपनियों ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के जरिये 52,759 करोड़ रुपये जुटाए.उन्होंने लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह भी बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में अक्टूबर महीने तक जो 61 कंपनियां आईपीओ लेकर आईं, उनमें 34 लघु एवं मध्यम उपक्रम (SME) थे. सीतारमण ने बताया कि विनिर्माण और सेवा क्षेत्र की कई कंपनियां शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के लिए आ रही हैं. उनके मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में 56 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये बाजार से 31,060 करोड़ रुपये जुटाए और इनमें से 27 कंपनियां एसएमई थीं.वित्त मंत्री ने लिखित उत्तर में कहा कि 61 कंपनियों में 35 कंपनियों के आईपीओ 100 करोड़ रुपये से कम थे. सीतारमण ने बताया कि इस वित्त वर्ष में आईपीओ लाने वाली कंपनियों में से 10 स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र और छह सीमेंट/निर्माण क्षेत्र की हैं. एक अन्य प्रश्न के उत्तर में वित्त मंत्री ने ‘वन 97 कम्युनिकेशंस’ के आईपीओ को लेकर कहा कि कंपनी को उम्मीद से अधिक अभिदान प्राप्त हुआ...

जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार से इतर बिहार सरकार ने अपना निर्णय ले लिया है। राज्य सरकार अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराएगी। इसका ऐलान सोमवार को CM नीतीश कुमार ने किया। जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, तैयारी हो चुकी है। बारीक तरीके से जातीय जनगणना कराई जाएगी।बिहार सरकार पारदर्शी तरीके से इसे कराएगी। किसी भी प्रकार की चूक नहीं की जाएगी। ऑल पार्टी मीटिंग करके इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा। तमाम सियासी पार्टियों की सहमति हो गई है। हम जल्द सर्वदलीय बैठक करने जा रहे हैं। डिप्टी सीएम और अपनी पार्टी के सभी लोगों से बात कर चुके हैं। जल्द एक तारीख तय कर मीटिंग की जाएगी।'बता दें, इससे पहले कर्नाटक अपने स्तर से जातीय जनगणना करा चुका है। अब जातीय जनगणना कराने वाला बिहार देश का दूसरा राज्य होगा।कोई चीज मिस नहीं होगी: CM-CM नीतीश ने कहा, 'इसमें सब लोगों की राय जरूरी है। जातीय जनगणना कैसे करानी है, कब करानी है, किस माध्यम से कराएंगे, यह सब मीटिंग में सबसे राय लेकर तय किया जाएगा। सबकी सहमति से जो बात निकलेगी उसी आधार पर कराई जाएगी। यह बहुत ठीक ढंग से कराया जाएगा ताकि कोई चीज मिस न हो।'...

फोन टैपिंग केस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा से आज दिल्ली क्राइम ब्रांच ने तीन घंटे तक पूछताछ की है। दिल्ली क्राइम ब्रांच के रोहिणी ऑफिस में लोकेश शर्मा से पहली बाार पूछताछ हुई। क्राइम ब्रांच ने सीएम के ओएसडी से ऑडियो के सोर्स से लेकर फोन टैपिंग मामले से जुड़े 25 साल पूछे। मुख्य फोकस विधायक खरीद फरोख्त से जुड़े ऑडियो के सोर्स से जुड़ा था। हाईकोर्ट ने 13 जनवरी तक लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है।केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत पर इसी साल 25 मार्च को सीएम के OSD लोकेश शर्मा और पुलिस अफसरों के खिलाफ फोन टैपिंग, ऑडियो वायरल करके छवि खराब करने के मामले में केस दर्ज किया था। लोकेश शर्मा ने इस FIR को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी हुई है। हाईकोर्ट में अब तक तीन बार सुनवाई हो चुकी है, लोकेश शर्मा को 13 जनवरी तक हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर राहत मिली है।धारीवाल के बयान को आधार बनाकर सीएम के ओएसडी के खिलाफ मामलासचिन पायलट कैंप की जुलाई 2020 में हुई बगावत के समय से फोन टैपिंग विवाद चल रहा है, लेकिन इस साल मार्च में विधानसभा के एक सवाल के जवाब के बाद इसने तूल पकड़ा। विधानसभा में इस मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ। विधानासभा में फोन टैपिंग मुद्दे पर ससंदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने माना था कि विधायकों की खरीद फरोख्त की बातचीत से जुड़े ऑडियो सीएम के ओएसडी के पास कहीं से आए, उसने आगे भेज दिए। वह आगे क्यों नहीं भेजेगा? धारीवाल ने विधिक प्रक्रिया अपनाकर कुछ लोगों के फोन टैप करने का बयान दिया था। धारीवाल के इस बयान के आधार पर ही केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एफआईआर दर्ज करवाई थी।पायलट कैंप की बगावत के समय सीएम खेमे की तरफ से जारी ऑडियो में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत और कांग्रेस विधायक भवंरलाल शर्मा,मंत्री विश्वेंद्र सिंह की आवाज होने का दावा किया गया था। बीेजेपी ने इसी दवे पर फोन टैप के आरोप लगाए।ऑडियो कहां से आए, सोर्स के बारे में पूछताछ
मुख्यमंत्री के ओएसडी से क्राइम ब्रांच ने विधायक खरीद फरोख्त मामले से जुड़े ऑडियो के बारे में पूछताछ की। ऑडियो कहां से आया। वायरल ऑडियो का सोर्स फोन टैपिंग है या इसमें शामिल किसी व्यक्ति ने फोन रिकॉर्ड किया है, उस पर सवाल पूछे गए। ऑडियो टेप किसके कहने पर आग भेजे और मीडिया को किसके कहने पर भेजे गए। पूरे मामले में सरकार की क्या भूमिका थी। ...

राजस्थान के सिरोही के टैक्सी ड्राइवर और कैसेट रिकॉर्डिंग करने वाले 2 भाइयों ने 20 लाख इंवेस्टर के 14 हजार करोड़ रुपए हजम करके देश का सबसे बड़ा को-ऑपरेटिव घोटाला किया था। दोनों भाइयों ने आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी बनाकर स्कैम को अंजाम दिया। फर्जी कंपनी बनाकर अपने परिवार वालों को मुकेश अंबानी से भी ज्यादा सैलरी बांटी। 19 साल पुराने इस घोटाले की परतें 3 साल पहले खुली थीं। पिछले दिनों राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश ने पीड़ितों को थोड़ी राहत दी है। इससे उनके पैसे वापस मिलने की कुछ उम्मीद बंधी है...

हिमाचल के कुल्लू के अटल टनल रोहतांग से वाहनों के गुजरने का विंटर सीजन में रिकॉर्ड टूट गया है। 24 घंटे में 4 दिसंबर सुबह 8 बजे से लेकर 5 दिसंबर सुबह 8 बजे तक अटल टनल से 6419 वाहनों की आवाजाही हुई है। जबकि इससे पहले विंटर सीजन में वर्ष 2020 में 27 दिसंबर को रिकॉर्ड बना था, उस दौरान 27 दिसंबर को 24 घंटे के दौरान 5450 वाहनों की आवाजाही हुई थी।बाहरी राज्यों के 1156 वाहन भी गुजरे-पिछला यह रिकाॅर्ड 4 दिसंबर को 24 घंटे के भीतर 6419 वाहनों के गुजर जाने से टूट गया है। इन 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश के 2038 वाहन टनल के माध्यम से लाहुल में प्रवेश हुए और बाहरी राज्य के 1156 वाहन गुजरे। जबकि 1800 वाहन हिमाचल नंबर के लाहुल से बाहर हुए और बाहरी राज्य के 1425 वाहन टनल से बाहर निकले।...

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PPCC) के प्रधान नवजोत सिद्धू रविवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास के बाहर गेस्ट टीचर्स के धरने में शामिल हुए। यहां उन्होंने आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। सिद्धू ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में झूठ का मायाजाल फैला रखा है, वह इसे भेदने के लिए ही यहां आए हैं। उनकी सारी पोल पटि्टयां खोलकर ही जाएंगे।केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए सिद्धू ने कहा कि स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों में दिल्ली सरकार ने अपने लोगों को लगा रखा है, जिन्हें हर महीने पांच लाख रुपए मिलते हैं। यहां अध्यापकों को पूरा वेतन नहीं मिल रहा और मुंह खोलने पर उन्हें नौकरियों से निकाला जा रहा है।8 लाख का वादा, दीं 440 नौकरियां-उन्होंने कहा कि ट्विटर पर जो डेटा डाला है, फिगर्स दिए हैं, वह हकीकत है। केजरीवाल ने दिल्ली में 2013 में वादा किया था कि ठेके पर काम करने वालों को पक्का करेंगे। लेकिन कोई भी कर्मचारी पक्का नहीं हुआ। 2015 के विधानसभा चुनाव में 8 लाख नौकरियों का वादा किया था और केवल 440 नौकरियां दीं। झूठ का मॉडल दिखाकर लोगों को गुमराह करने वाले भौखले बांस की तरह खोखली बातें तो ऊंची-ऊंची करते हैं और पंजाब में जाकर शिगूफे छोड़ते हैं कि अध्यापकों को पक्का करेंगे। केजरीवाल पहले अपना घर तो संभाल लें। आज 22 हजार गेस्ट अध्यापक दिल्ली में सड़कों पर है।पंजाब की महिलाओं को भीख नहीं चाहिएमहिला सशक्तिकरण पर दिल्ली सरकार को घेरते हुए कहा कि सिद्धू ने कहा कि केजरीवाल पहले यह बताएं कि उनकी कैबिनेट में कितनी महिलाएं हैं। पंजाब में महिलाओं को एक-एक हजार रुपए देने के कोरे वादे करने वाले केजरीवाल बताएं कि दिल्ली में कितनी महिलाओं को उन्होंने राशि दी है। पंजाब की महिलाओं को आत्मनिर्भरता चाहिए, भीख नहीं। मजीठिया का नाम लिए बिना सिद्धू ने कहा कि हम पंजाब में नशे के सौदागरों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और केजरीवाल उनसे माफी मांग रहे हैं...

पंजाब के विवादित सिंगर शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला पंजाब कांग्रेस में शामिल हो गए है। शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में CM चरणजीत चन्नी, प्रधान नवजोत सिद्धू और मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने उन्हें पार्टी का हिस्सा बनाया।सिद्धू मूसेवाला की अच्छी फैन फॉलोइंग है, जिसे भुनाने के लिए ट्रांसपोर्ट मंत्री राजा वड़िंग के जरिए मूसेवाला को कांग्रेस में लाया गया है। मूसेवाला ने बठिंडा और मानसा में कांग्रेस की चुनावी राजनीति में सक्रिय होने की दिलचस्पी दिखाई है।सिद्धू मूसेवाला पहले ही राजनीति में आने की इच्छा जता चुके हैं। वह मानसा से कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ सकते हैं। बाकी पंजाब में कांग्रेस उनसे प्रचार कराएगी। उनकी मां चरण कौर गांव की सरपंच भी हैं। मूसेवाला की कांग्रेस से पहले भी नजदीकियां रही है। हालांकि उन्हें कोई सियासी तजुर्बा नहीं है​​​​, लेकिन मूसेवाला की पंजाब और खास तौर पर मालवा में अच्छी पकड़ है।सारी दुनिया में पंजाबियों का नाम रोशन किया। 4 साल बाद जिंदगी में नया कदम ले रहा। नई दुनिया की शुरूआत कर रहा हूं। मेरा राजनीति को लेकर कोई बड़ा रूझान नहीं रहा। लोग नाम होने पर अपनी समस्या का समाधान चाहते हैं। मानसा और बठिंडा एरिया के साथ मैं अटैच रहा हूं।मानसा कभी आगे नहीं आ सका। मैं किसी रूतबे या वाहवाही के लिए राजनीति में नहीं आया। मुझसे एक वर्ग जुड़ा है, जिसे मुझसे उम्मीद है। सिस्टम को ठीक करने के लिए उसका हिस्सा बनना बहुत जरूरी है। मैं इस पार्टी के जरिए अपनी आवाज उठाऊंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आम घरों से उठे लोग हैं। मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की तारीफ की। मैं पंजाब और दुनिया के लोगों से अपील करूंगा कि मुझे आशीर्वाद दें कि मैं आम लोगों का सहारा बन सकूं।
पंजाब में कलाकारों-गायकों का चुनावी करियर-पंजाब में सिंगर और कलाकार चुनावी मैदान में आते रहे हैं। मशहूर कॉमेडियन भगवंत मान आम आदमी पार्टी के सांसद है। गायक हंसराज हंस दिल्ली से भाजपा सांसद और मोहम्मद सदीक भी फरीदकोट से सांसद हैं। अनमोल गगन मान भी आप में हैं। गुरप्रीत घुग्गी भी सियासत में आए थे, लेकिन अब आम आदमी पार्टी से किनारा कर गए हैं। बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना और सनी देयोल पर भी भाजपा गुरदासपुर से दांव खेल चुकी है। जस्सी जसराज, सतविंदर बिट्‌टी भी सियासत में आ चुके हैं।अब बॉलीवुड स्टार सोनू सूद पर नजर-अब सबकी नजर बॉलीवुड स्टार सोनू सूद पर टिकी हुई है। सोनू सूद ने बहन मालविका सूद के मोगा से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। हालांकि अभी पार्टी नहीं चुनी है। उनकी सीएम चन्नी, अरविंद केजरीवाल, सुखबीर बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात हो चुकी है।एक्शन में नजर आ रही पंजाब कांग्रेस-अभी तक संगठन और सरकार के झगड़े में फंसी कांग्रेस अब एक्शन में नजर आ रही है। सीएम चन्नी लगातार दूसरे दिन कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने अपनी 70 दिन की सरकार का रिपोर्ट कार्ड दिया था। वह लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं। वहीं पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू भी लगातार रैलियां कर कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं।राहुल गांधी से मीटिंग के बाद चुनावी मूड में कांग्रेस
राहुल गांधी ने दो दिन पहले दिल्ली में सीएम चरणजीत चन्नी और नवजोत सिद्धू से मीटिंग की थी। पहले कांग्रेस किसान आंदोलन पर दांव खेलने की फिराक में थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक कृषि कानून वापस ले लिए। इसके बाद आंदोलन खत्म होने की संभावना जताई जा रही है। अब कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने और वर्करों को लामबंद करने के लिए सियासी दांव खेलने शुरू कर दिए हैं।...

कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे के बीच भारत में भी बूस्टर डोज लगाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है। इंडियन सार्स-कोविड-2 जेनेटिक कंसोर्शियम के साइंटिस्ट्स ने 40 साल से ऊपर के लोगों के लिए बूस्टर डोज की सिफारिश की है। कंसोर्शियम ने अपनी बुलेटिन में कहा है कि 40 साल से ऊपर की उम्र वालों को बूस्टर डोज लगाई जाए। इसमें फोकस उन पर रखा जाए, जिन्हें खतरा ज्यादा है। बता दें कि INSACOG कोरोना वायरस के जीनोम वैरिएशंस पर नजर रखने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाई गईं लैब्स की टॉप बॉडी है।पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के माइक्रो वायरोलॉजी विभाग के पूर्व HOD प्रोफेसर डॉ. सत्येंद्र सिंह ने बताया कि जिन लोगों को सेकेंड डोज लिए 6 से 9 महीने हो गए हैं उन्हें बूस्टर डोज देना चाहिए, क्योंकि 6 से 9 महीने में एंटीबॉडी फॉल पर होती है। यही कारण है कि इन्फ्लुएंजा वैक्सीन जो हम लोग लेते हैं उसका भी एक साल में डोज दिया जाता है।देश की कोविड टास्क फोर्स के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा है कि सरकार गंभीर रोगियों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए वैक्सीन की एडिशनल डोज (बूस्टर डोज) पर नई पॉलिसी लाने जा रही है। नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप (NTAG) इस पॉलिसी को 2 हफ्ते में तैयार करेगा। NTAG देश के 44 करोड़ बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए भी नई पॉलिसी लाने जा रहा है।...

आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता अलका लांबा पंजाब में दो दिन की यात्रा पर हैं। यहां पर उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री का आड़े हाथों लेते हुए महा ठग तक कह दिया है। अरविंद केजरीवाल जो दावे पंजाब में कर रहे हैं, वैसे ही दावे उनकी ओर से दिल्ली में किए गए थे, जो अब वहां के लोग भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में फ्री बिजली ही सबसे बड़ी ठगी है। वहां पर प्रत्येक व्यक्ति को 2000 रुपए माह का बिल देना ही पड़ता है। दिल्ली में हवा, पानी दूषित है और अपराध चरम पर है। यही नहीं दिल्ली में एक साल से लोकायुक्त को ही नहीं लगाया गया है और इनके ही 87 विधायकों के खिलाफ मामले सुनवाई के लिए लंबित पड़े हैं। अरविंद केजरीवाल पंजाब में आकर पंजाब की बहु बेटियों का सरकार आने पर 1 हजार रुपए भत्ता देने की बात कर रहे हैं, मगर दिल्ली में ऐसा क्यों नहीं करते हैं। पंजाब के लोगों को सवाल उठाना चाहिए कि वह पहले दिल्ली में कैबिनेट की बैठब बुलाएं और वहां की महिलाओं को जरूर 1 हजार रुपए भत्ता दें और फिर फरवरी में आकर यहां से वोट ले लें। पंजाब के लोग देश का पेट भरते हैं और यहां पर ऐसे एलान की जरूरत नहीं हैं।तीन माह के बिल लेकर आए केजरीवाल, पूरे 12 माह के लेकर आएं तो मानूंगी
अरविंद केजरीवाल कुछ दिन पहले पंजाब आए और अपने साथ 1 लाख बिजली के बिल लेकर आए जिसका बिल जीरो था। अलका लांबा ने कहा कि यह सबसे बड़ी ठगी है। उन्होंने बताया कि जो बिल वह लेकर आए थे वह मात्र सर्दी के तीन माह के बिल थे। बाकी के 9 माह के बिल भी लेकर आते तो मान लेती। क्योंकि दिल्ली में 200 यूनिट फ्री, 201 पर आधा बिल और 401 पर 6 रुपए 50 पैसे प्रति युनिट के हिसाब से पैसे लिए जाते हैं। गर्मी में हर व्यक्ति को बिल देना पड़ता है। यानिकि 2000 रुपए हर व्यक्ति को प्रति माह बिल देना ही पड़ता है।कहां गई स्वराज की किताब, जिसके बलबूते वोट मांगे थेअलका लांबा ने आम आदमी पार्टी द्वारा जारी की गई किताब सवराज भी दिखाई, उन्होंने कहा कि इसी किताब के सहारे ही तो दिल्ली में वोट मांगे गए थे। जो बातें इसमें लिखी हैं, वह पूरी नहीं हुई हैं और लोग वहां ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं । यही नहीं अब उनके सिर पर स्फेद टोपी, जिसकी एक साइड स्वराज और दूसरी तरफ लोकपाल बिल लिखा होता है वह नहीं दिख रही है। अब दोबारा आएं तो इस किताब और टोपी के बारे में सवाल जरूर होने चाहिएं।मात्र पंजाब से वोट लेकर राष्ट्रीय पार्टी बनाना ही सपना,अलका लांबा ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना मात्र पंजाब से वोट लेकर अपनी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाने का ही सपना है और कुछ भी नहीं है। वह दिल्ली के लोगों को ठगने के बद पंजाब आ रहा है और अब तो थोड़ी बहुत पंजाबी भी सीख ली है और वोट पंजाब के लिए नहीं बल्कि अपने लिए मांग रहा है और शायद भगवंत मान को पीछे छोड़कर खुद मुख्यमंत्री बनना चाहता है। नहीं तो हिम्मत है तो भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा एलाने।...

कंगना रनोट को पंजाब के रोपड़ टोल प्लाजा में भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ा। कंगना ने ही सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि जब वे मनाली से चंडीगढ़ जा रहीं थीं, तब उन्हें चंडीगढ़-ऊना नेशनल हाइवे पर कीरतपुर साहिब में किसानों ने रोक लिया था। उन्होंने घटना का वीडियो भी शेयर किया और लिखा, "जैसे ही पंजाब में कदम रखा, भीड़ ने हमला कर दिया। वे लोग कह रहे हैं कि वे किसान हैं।'कंगना के मुताबिक, भीड़ उनसे माफी मांगने को कह रही थी। करीब एक घंटे तक कंगना को भीड़ ने घेरे रखा। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर घटना का वीडियो शेयर किया है।मनाली से चंडीगढ़ जा रही थीं कंगना
कंगना चंडीगढ़ जा रही थीं, जहां रोपड़ टोल प्लाजा, चंडीगढ़-उना हाईवे पर जाम लगाकर उन्हें रोक लिया गया। किसानों के अलावा यहां बड़ी तादाद में पुलिस भी मौजूद था। लेकिन भीड़ कंगना की गाड़ी को आगे नहीं जाने दे रही थी। वे उनसे माफी की मांग कर रहे थे।विरोध के लिए किसानों के इकट्ठा होने का पता चलते ही पुलिस ने टोल से 200 मीटर पहले कंगना के काफिले को मोरिंडा के गांवों में घुसा दिया। गांवों के रास्ते फिर उन्हें हाइवे पर लाया गया। हालांकि अब किसान मोहाली में विरोध करने के लिए इकट्‌ठा हो रहे हैं।पंजाब पुलिस के बताने पर चला किसानों को पता-जिस वक्त घेराव हुआ, कंगना के आगे उनकी सिक्योरिटी की पायलट के साथ आगे पंजाब पुलिस की भी दो गाड़ियां लगी हुई थीं। इसके बावजूद पुलिस विरोध को नहीं रोक सकी। वह लगातार मांग कर रहे थे कि कंगना अपनी गाड़ी से बाहर निकले और पंजाबियों और खासकर सिखों और महिलाओं से माफी मांगे।वीडियो में कहा- खुलेआम मॉब लिंचिंग हो रही हैशेयर किए वीडियो में कंगना कह रही हैं कि मैं अभी हिमाचल से निकली हूं, क्योंकि मेरी फ्लाइट कैंसिल हो गई है। यहां पंजाब में आते ही भीड़ ने मुझे रोक लिया है। वो खुद को किसान कह रहे हैं। गंदी गालियां दे रहे हैं। जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। तो क्या इस देश में सरेआम इस तरह की मॉब लिंचिंग हो रही है। अगर मेरे साथ सिक्योरिटी न हो तो मेरे साथ क्या होगा। यह अविश्वसनीय है। ये क्या व्यवहार है। इतनी सारी पुलिस है फिर भी मुझे निकलने नहीं दिया जा रहा है। बहुत से लोग मेरे नाम से राजनीति खेल रहे हैं। उसी का नतीजा है कि पूरी तरह से भीड़ ने मेरी गाड़ी को घेर लिया है। अगर यहां पुलिस न हो तो यहां खुलेआम लिंचिंग हो।...

मध्यप्रदेश में पहली बार एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल को सरकार ने जेंडर चेंज कराने की इजाजत दी है। राज्य के होम डिपार्टमेंट ने बुधवार को इसके लिए परमिशन लेटर जारी किया। जेंडर चेंज कराने की प्रोसेस पूरी होने के बाद महिला की पहचान पुरुष कॉन्स्टेबल के रूप में होगी। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि मध्यप्रदेश का यह पहला केस है, जिसमें सरकार ने अपने किसी कर्मचारी को जेंडर बदलने की अनुमति दी है।डॉ. राजौरा ने बताया कि महिला कॉन्स्टेबल अमिता (परिवर्तित नाम) प्रदेश के एक जिले में पदस्थ है। उसे बचपन से ही ‘जेंडर आइडेंटिटी डिसआर्डर’ की प्रॉब्लम थी। इसकी पुष्टि राष्ट्रीय स्तर के मनोचिकित्सकों की तरफ से की गई थी। इस बीमारी से उसे शरीर और लैंगिक स्वभाव मिसमैच लगता था। कॉन्स्टेबल ने जेंडर परिवर्तन के लिए पुलिस मुख्यालय को आवेदन दिया था। मुख्यालय ने गृह विभाग से इसके लिए अनुमति मांगी थी। प्रक्रिया पूरी होने के बाद 1 दिसंबर को अनुमति दी गई। अब महिला कॉन्स्टेबल जेंडर चेंज करा सकेगी।क्या होता है आइडेंटिटी डिसऑर्डर या जेंडर डिसफोरिया?आइडेंटिटी डिसऑर्डर (identity disorder) या जेंडर डिसफोरिया (gender dysphoria) होने पर एक लड़का, लड़की की तरह और एक लड़की, लड़के की तरह व्यवहार करती है। दोनों ही अपोजिट जेंडर के अनुसार अपनी जिंदगी जीना चाहते हैं। दोनों ही अपोजिट बर्ताव में खुद को ज्यादा सहज महसूस करते हैं। मध्य प्रदेश की महिला कॉन्स्टेबल भी पुरुषों की तरह ही ड्यूटी करती है।कब से दिखने लगते हैं इसके लक्षण?आइडेंटिटी डिसऑर्डर या जेंडर डिसफोरिया के लक्षण कुछ बच्चों में तो बचपन से ही दिखना शुरू हो जाते हैं, लेकिन ज्यादातर रिपोर्ट में यह सामने आया है कि इन आदतों को 10-12 साल के बच्चों में आसानी से देखा जा सकता है। अगर वह आइडेंटिटी डिसऑर्डर (identity disorder) या जेंडर डिसफोरिया से ग्रस्त है, जैसे कोई पुरुष है तो वह महिलाओं की तरह कपड़े पहनना, मेकअप करना और इशारे करता है। वहीं महिला पुरुष की तरह आचरण करती है। जेंडर चेंज कराने के इस ऑपरेशन में लगभग 5-6 घंटे का समय लगता है। इस दौरान ब्रेस्ट, जननांग और चेहरे की सर्जरी की जाती है।ऑपरेशन के बाद क्या बदलाव आते हैं?
कुछ लोग इस सर्जरी के बाद सेक्स लाइफ को लेकर चिंता करते हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे परेशानी हो। ऑपरेशन के बाद लोगों की सेक्स लाइफ (Sex Life) भी पहले की तरह सामान्य होती है। पुरुष से महिला बनने वाले मां तो नहीं बन सकते, लेकिन सरोगेसी (Surrogacy) या बच्चा गोद ले सकते हैं। ऑपरेशन के बाद कम से कम एक साल तक हार्मोनल थेरेपी लेनी पड़ती है। कुछ केस में पूरी जिंदगी भी हार्मोनल थेरेपी लेने की जरूरत पड़ सकती है।जानिए, जेंडर चेंज कराने की प्रक्रिया-जेंडर चेंज कराने की प्रक्रिया आसान नहीं है। महिला कॉन्स्टेबल को पौने तीन साल बाद इसकी अनुमति मिली है। इसके लिए यदि आप सरकारी कर्मचारी हैं, तो पहले विभाग के पास आवेदन करना पड़ेगा। आम आदमी को संबंधित कलेक्टर के पास आवेदन करना पड़ेगा। इसके बाद डॉक्टरों की टीम जांच कर रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट के बाद गजट में प्रकाशन होगा। इसके साथ ही अखबार में इसका इश्तहार भी प्रकाशन कराना होगा। इसके बाद गृह विभाग आखिरी अनुमति देगा।2 फरवरी 2019 को दिया था एसपी को आवेदन-जेंडर चेंज कराने के लिए महिला कॉन्स्टेबल ने 2 फरवरी 2019 को एसपी को आवेदन दिया था। उसने आवेदन में महाराष्ट्र के बीड़ जिले की 29 वर्षीय महिला कॉन्स्टेबल ललिता साल्वे, रेलवे के सीनियर इंजीनियर राजेश पांडे के फैसले को आधार बनाया। दोनों को जेंडर चेंज करने की अनुमति मिल चुकी थी। महिला कॉन्स्टेबल के आवेदन को एसपी ने पुलिस मुख्यालय को भेजा। मार्च 2021 में आवेदन गृह विभाग के पास पहुंचा। गृह विभाग ने 1 दिसंबर को इसकी अनुमति दे दी।...

जियो के ग्राहक को आज से रिचार्ज करने पर 21% ज्यादा देना होगा, यानी जिस रिचार्ज पर पहले आप 75 रुपए का पेमेंट करते थे उसके लिए आज से 91 रुपए चुकाने होंगे। कंपनी दो दिन पहले ही पहले ही अपने प्रीपेड प्लान को महंगा करने का ऐलान किया था। एयरटेल की कीमत बढ़ाते ही मानों टेलीकॉम कंपनी के दाम बढ़ाने की लाइन लग गई। इसके पहले एयरटेल और Vi (वोडाफोन-आइडिया) भी अपने रीचार्ज प्लान महंगे कर चुके हैं। नई कीमतों का असर जियो के 44 करोड़ यूजर पर होगा।129 रुपए वाला प्लान अब 155 में,129 रुपए वाला प्लान 155 रुपए, 399 वाला प्लान 479 रुपए, 1,299 वाला प्लान 1,559 रुपए और 2,399 वाला प्लान अब 2,879 रुपए में मिलेगा। डेटा टॉप-अप की कीमत भी बढ़ाई गई है। अब 6GB डेटा के लिए 51 के बजाय 61, 12GB के लिए 101 के बजाय 121 रुपए और 50GB के लिए 251 रुपए के बजाय 301 रुपए खर्च करने होंगे।जियो ही सबसे सस्ता-रेट बढ़ने के बाद भी अगर हम एयरटेल, Vi और जियो के प्लान्स की तुलना करें तो पाएंगे कि जियो के प्लान्स बाकी दोनों कंपनियों से सस्ते हैं। एयरटेल और Vi के ज्यादातर प्लान्स के रेट एक जैसे ही हैं।टैरिफ प्लान महंगे करने पर टेलिकॉम मामलों के एक्सपर्ट और कॉमफर्स्ट के डायरेक्टर, महेश उप्पल ने कहा, "भारत में टेलिकॉम कंपनियों के सामने दो प्रॉब्लम हैं। पहली- कंपनियों का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) दुनियाभर में सबसे कम हमारे यहां है। कंपनियां चाहती हैं कि किसी तरह से ARPU में बढ़ोतरी हो। अब इसे बढ़ाने वाली कंपनी के सामने चैलेंज ये है कि यदि कॉम्पिटिटर ने दाम नहीं बढ़ाए, तो उसके बिजनेस पर असर पड़ेगा।दूसरी प्रॉब्लम ये है कि देश के लोगों के लिए दाम काफी मायने रखते हैं। कई ग्राहक टेलिकॉम का खर्च एक लेवल तक ही रखना चाहते हैं। कंपनियों के लिए अच्छी बात ये है कि अब मार्केट में कॉम्पिटिशन कम है और कंपनियां डेटा रेवेन्यू पर फोकस कर सकती हैं।...

दिल्ली सरकार ने महीने के पहले दिन आम आदमी को सस्ते पेट्रोल का तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने पेट्रोल पर वैट को 30% से घटाकर 19.40% कर दिया है। इससे दिल्ली में पेट्रोल 8 रुपए तक सस्ता हो जाएगा। हालांकि डीजल पर वसूले जाने वाले वैट में कोई कटौती नहीं की गई है। दिल्ली में अभी पेट्रोल 103.97 और डीजल 86.67 रुपए लीटर बिक रहे हैं। नए दाम आज रात से लागू होंगे।पेट्रोल-डीजल GST के दायरे में नहीं आते हैं, इसलिए इस पर केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकार की ओर से वैट आदि लगाए जाते हैं। ऐसे में जब राज्य सरकार अपने हक का वैट कम कर देती है तो फ्यूल के रेट में कमी आ जाती है और ऐसा ही दिल्ली में हुआ है।पेट्रोल का बेस प्राइज 47.93 और डीजल का 49.33 रुपए है। केंद्र सरकार पेट्रोल पर 27.90 और डीजल पर 21.80 रुपए एक्साइज ड्यूटी वसूलती है। इसके बाद इनको मिलाकर पेट्रोल-डीजल की जो कीमत होती है उस पर राज्य सरकारें अपने हिसाब से वैट टैक्स वसूलती हैं। इससे इनके दाम बेस प्राइज से 2 गुना से भी ज्यादा बढ़ जाते हैं।पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने 3 नवंबर को पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। इसके बाद कर्नाटक, पुडुचेरी, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड, त्रिपुरा, असम, सिक्किम, बिहार, मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात, दादरा एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और लद्दाख इस पर वैट में कटौती कर चुके हैं। इससे आम आदमी को थोड़ी राहत मिली है।
...

 बरेली जिले में एक वकील को 12 वर्षीय एक लड़की से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि दर्ज शिकायत के मुताबिक मंगलवार को शहर के एक इलाके में 12 वर्षीय लड़की घर के बाहर खेल रही थी. उसी वक्त हजियापुर में रहने वाला 28 वर्षीय तरुण कुर्मी उर्फ गोविंदा वहां पहुंचा और वह लड़की को अपने दफ्तर ले गया और उससे दुष्कर्म किया.सजवान ने बताया कि आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर लड़की को उसके मां-बाप को जान से मारने की धमकी दी. आरोपी के धमकाने से लड़की बहुत डर गई कि वह अपने घर जाने के बजाय बुआ के यहां जा पहुंची. वहां लड़की ने बुआ को पूरी घटना की जानकारी दी तो उन्होंने उसके पिता को फोन करके बताया.पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है....

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने रविवार को कहा कि वह राज्य में नियमित तौर पर कोविड-19 स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और यहां संक्रमण के मामलों में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि कुछ देशों में कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन के सामने आने के मद्देनजर प्रशासन सतर्क है. ओमीक्रोन की पहचान के बाद नए दिशानिर्देश जारी करने के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य का महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा पहले से ही लागू है, जिसके तहत कोविड-19 स्थिति के मद्देनजर या तो राहत दी जाती है या प्रतिबंध लगाए जाते हैं.राज्य सरकार ने लॉकडाउन को महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा नाम दिया है. संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य में तीन मई, 2021 को प्रतिबंध लगाए गए थे और समय-समय पर इसे बढ़ाया जाता रहा. प्रतिबंधों को 31 दिसंबर तक बढ़ाया गया है. खट्टर ने यहां संवाददाताओं को बताया कि हमने महामारी अलर्ट जारी किया. हमें आगे राहत देने के संबंध में कई सुझाव मिले हैं लेकिन हमने नए स्वरूप के मद्देनजर ऐसा नहीं किया.उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में अगले महीने वार्षिक गीता महोत्सव समेत मेलों और बड़े समारोहों की अनुमति देने के लिए जिलों के उपायुक्तों को पहले कोविड-19 नियमों का अनुपालन और एहितयात सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि मैं कोविड-19 के दैनिक मामलों पर नियमित नजर रख रहा हूं. अब तक मामलों में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई है....

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रमों से बाल विवाह पर रोक लगती है और दहेज की कुप्रथा पर भी इससे अंकुश लगता है. गोरखपुर मंडल के गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर जिले के 2,503 जोड़ों के लिए सोमवार को कुशीनगर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित करते हुए योगी ने जब सामूहिक विवाह कार्यक्रम के माध्यम से कोई कन्या वैवाहिक बंधन में बंधती है तो दो चीजें होती हैं, एक तो बाल विवाह नहीं हो सकता और दूसरा दहेज की कुप्रथा पर भी प्रहार होता है.उन्होंने दावा किया, हमारी सरकार में अपने-पराए का भेद समाप्त हुआ है. आज का ये सामूहिक विवाह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबके प्रयास का परिणाम है. उन्होंने पूर्ववर्ती सपा और बसपा की सरकारों को लक्ष्य करते हुए कहा कि पिछली सरकारों में सरकार की योजनाओं का लाभ न किसान को और न ही युवाओं को मिल पाता था लेकिन 2017 के बाद प्रदेश के अंदर हर गरीब को शासन की योजनाओं के साथ जोड़ा गया और उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.योगी ने कहा कि 2503 कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कन्यादान की रस्म को देखने का लोगों को अवसर मिला है और इसमें न जाति, न मत और मजहब, न क्षेत्र और न भाषा का भेद है. विभागीय योजना के अंतर्गत जो भी आया, उन्हें इसका लाभ मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने इस सामूहिक विभाग के लिए श्रम विभाग और श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के प्रयासों की सराहना की और नव वर वधुओं को आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कि जिनके अभिभावक इस बात के लिए चिंतित होते थे कि शादी में खर्च होने वाली इतनी बड़ी रकम कहां से लाएंगे, इस पर उप्र सरकार के श्रम और सेवायोजन विभाग ने पूरे कार्यक्रम को जितने भव्य तरीके से संपन्न किया है वह अभिनंदनीय है....

शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा ने अपने सांसदों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और तृणमूल सांसद डोला सेन सहित अपने 12 सदस्यों को मौजूदा सत्र के शेष भाग के लिए निलंबित कर दिया। इनके खिलाफ मानसून सत्र के दौरान 11 अगस्त को अनुशासनहीनता फैलाने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है।प्रियंका चतुर्वेदी और डोना सेन के अलावा सोमवार को निलंबित किए गए सांसदों में एलाराम करीम (सीपीएम), कांग्रेस की फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, आर. बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रसाद सिंह, CPI के बिनॉय विश्वम, टीएमसी के शांता छेत्री और शिवसेना के अनिल देसाई शामिल हैं। निलंबन नोटिस में कहा गया है कि सांसदों ने 11 अगस्त को मानसून सत्र के आखिरी दिन अपने हिंसक व्यवहार से और सुरक्षाकर्मियों पर जान-बूझकर किए गए हमलों से सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है।
...

हैदराबाद के एक अस्पताल में हार्ट पेशेंट का इलाज करते वक्त एक डॉक्टर को ही कार्डियक अरेस्ट आ गया। इससे उनकी अस्पताल में ही मौत हो गई। जिस मरीज का डॉक्टर इलाज कर रहे थे, उसने भी थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया। डॉक्टर की उम्र 40 साल बताई जा रही है।हैदराबाद में गुजाला इलाके के रहने वाले 60 साल के जगिया नाइक को रविवार सुबह हार्ट अटैक आया था। उन्हें इलाज के लिए गांधारी मंडल के एसवी श्रीजा नर्सिंग होम लाया गया। अस्पताल के ICU में डॉ. लक्ष्मण उनका इलाज करने पहुंचे थे। डॉ. लक्ष्मण पेशेंट का इलाज कर ही रहे थे, तभी उन्हें कार्डियक अरेस्ट आ गया और वे गिर पड़े।इलाज नहीं मिलने पर मरीज ने भी तोड़ा दम-कार्डियक अरेस्ट के बाद डॉ. लक्ष्मण के साथियों ने इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इसके बाद अस्पताल के कर्मचारी उनकी बॉडी को ICU से बाहर ले गए। इस बीच, इलाज करवा रहे नाइक की हालत भी बिगड़ गई। मरीज का परिवार उन्हें दूसरे अस्पताल ले गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया।

 ...

पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ ने फिर सियासी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में ड्रामा अब नई पॉलिटिकल करेंसी बन चुकी है, जो क्रिप्टो करेंसी की तरह है। यह बिकती तो ज्यादा है लेकिन उसकी विश्वसनीयता नहीं है। जाखड़ का यह तंज पंजाब कांग्रेस के मौजूदा प्रधान नवजोत सिद्धू से जोड़कर देखा जा रहा है।
सिद्धू पर अक्सर विरोधी भी ड्रामा पॉलिटिक्स करने के आरोप लगाते रहे हैं। जाखड़ को हटाकर ही सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का नया प्रधान बनाया गया था। इससे पहले पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह भी कह चुके कि सिद्धू भीड़ तो इकट्‌ठी कर सकते हैं, लेकिन वोट नहीं जुटा सकते।जाखड़ पंजाब कांग्रेस के दिग्गज हिंदू चेहरा हैं। हालांकि अचानक उन्हें बिना विवाद या वजह के हटा दिया गया। उनकी जगह सिद्धू प्रधान बन गए। कांग्रेस ने पार्टी प्रधान जट्‌ट सिख नवजोत सिद्धू और चरणजीत चन्नी को सिख अनुसूचित जाति का पहला CM बना दिया, जिससे जट्‌ट सिख और अनुसूचित जाति वोट बैंक पर तो निशाना लग गया, लेकिन संगठन से सरकार तक कांग्रेस में हिंदू नेता नजरअंदाज हो गए। जिसके बाद कांग्रेस के पंजाब इंचार्ज हरीश चौधरी ने जाखड़ को मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। उनके बाद कांग्रेस में हिंदुओं का कोई बड़ा चेहरा नजर नहीं आ रहा, जो आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल का तोड़ बन सके।सुनील जाखड़ सिद्धू को उन्हीं की तरह जवाब दे रहे हैं। सिद्धू ने दो दिन पहले अमृतसर में कहा कि जाखड़ ने पहले उनकी तरह मुद्दे नहीं उठाए। सिर्फ ट्वीट करते हैं। जाखड़ ने सिद्धू के बयान की वीडियो ट्वीट कर शायराना अंदाज में जवाब दिया। जाखड़ ने लिखा ' बुत हम को कहे काफिर, अल्लाह की मर्जी है, सूरज में लगे धब्बा, फितरत के करिश्मे हैं, बरकत जो नहीं होती, नीयत की खराबी है। इससे पहले वह सीएम चरणजीत चन्नी और नवजोत सिद्धू के केदारनाथ जाने पर उन्हें राजनीतिक तीर्थयात्री बता चुके हैं।...

UP में वाराणसी के लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल में क्लास-3 की बच्ची के साथ रेप मामले में 9 साल की बच्ची ने घर जाकर अपनी मम्मी को जो बताया, वही FIR में भी दर्ज है। उसने बताया कि टॉयलेट में पहुंचते ही स्वीपर अंकल ने दरवाजा बंद करके मेरा मुंह बंद कर दिया। उसने कहा कि अगर किसी से कुछ बताया तो बहुत मार पड़ेगी। इसी वजह से मैं डर गई थी। घर जाकर मम्मी से दर्द बयां किया।FIR के अनुसार बीती 26 नवंबर को बेटी सुबह करीब 7 बजे के घर से स्कूल के लिए निकली थी। दोपहर 1:30 बजे के करीब बेटी घर आई। घर आते ही अपनी मां को देखकर वह रोने लगी और बताई कि जिस फ्लोर पर उसका क्लास है, वहां टॉयलेट नहीं है। इसी वजह से दूसरे फ्लोर पर स्थित टॉयलेट में उसे जाना पड़ा। वहां टॉयलेट साफ कर रहे एक अंकल ने उसके साथ गलत काम किया।छात्रा के अनुसार, वह दूसरे फ्लोर पर बने टॉयलेट में गई तो वहां पहले से ही एक अंकल साफ-सफाई कर रहे थे। उन्होंने पूछा कि कहां जाना है तो छात्रा ने बताया कि टॉयलेट जाना है। इस पर अंकल ने कहा कि इधर आओ और इस टॉयलेट में जाओ। वह टॉयलेट के अंदर गई तो अंकल ने दरवाजा बंद कर दिया और उसे पकड़ कर उसका मुंह दबा दिया। इसके बाद अंकल ने उसके साथ गंदी हरकत की। वह रोने लगी और अंकल से छोड़ देने को कही, लेकिन वह नहीं माने। फिर अंकल ने उसे धमकाया कि अगर किसी से कुछ भी बताओगी तो बहुत मारेंगे। इस वजह से वह और भी डर गई थी और स्कूल में किसी से कुछ कहने की उसकी हिम्मत नहीं हो पाई।स्कूल स्टाफ ने स्वीपर की पहचान बताईछात्रा के पिता के अनुसार उनकी बेटी के साथ हुई दरिंदगी की जानकारी उन्हें अपनी पत्नी से मिली। पत्नी के मुंह से सब सुनकर वह सन्न रह गए। उनकी बेटी बीते 3 साल से लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल में पढ़ रही थी। आनन-फानन वह भागकर स्कूल गए और वहां स्वीपर के बारे में उन्होंने पूछताछ की। स्कूल स्टाफ से पता लगा कि आरोपी स्वीपर पसियाना गली, बौलिया निवासी अजय कुमार उर्फ सिंकू है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना देकर सिगरा थाने में FIR दर्ज कराई और तब जाकर आरोपी पकड़ा गया।DCP वरुणा जोन विक्रांत के अनुसार, आरोपी अजय के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-376 और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 की धारा 5, 6, 15 व 16 के तहत सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। जिला और सत्र न्यायाधीश से अपील कर इस मुकदमे का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर द्वारा गठित SIT जांच कर यह रिपोर्ट देगी कि इस घटना में स्कूल प्रबंधन से कहां चूक हुई और उनकी क्या गलती है?...

 कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए स्कूलों को केवल 50 फीसदी उपस्थित के साथ खोलने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसके साथ स्कूलों को ऑनलाइन क्लास चलाना अनिवार्य होगा जिससे बच्चों के पास पढ़ाई का विकल्प रहे। इसके साथबच्चों को स्कूल आने के लिए पेरेंट्स की सहमति अनिवार्य होगी।नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पर हाईलेवल बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “हमने तय किया है कि कल सोमवार से स्कूल खुलेंगे लेकिन बच्चों की उपस्थिति 50% ही रखी जाएगी। यानी सप्ताह के 6 दिनों में बच्चे 3 दिन ही स्कूल जाएंगे। 50% बच्चे 3 दिन और दूसरे 50% बच्चे 3 दिन स्कूल पहुंचेंगे। स्कूलों को विकल्प के तौर पर ऑनलाइन क्लास भी जारी रखने होंगे”।हमने तय किया है कि कल सोमवार से स्कूल खुलेंगे लेकिन बच्चों की उपस्थिति 50% ही रखी जाएगी। यानी सप्ताह के 6 दिनों में बच्चे 3 दिन ही स्कूल जाएंगे। 50% बच्चे 3 दिन और दूसरे 50% बच्चे 3 दिन स्कूल पहुंचेंगे। स्कूलों को विकल्प के तौर पर ऑनलाइन क्लास भी जारी रखने होंगे। इसके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के आने के बाद सरकार ने पिछले एक महीने में प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों की जांच होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग पिछले 1 महीने में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से दूसरे देशों से मध्यप्रदेश आए हैं, उनकी जांच भारत सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के आधार पर होगी। यदि उनमें कोई भी लक्षण दिखते हैं, तो उन्हें आइसोलेट किया जाएगा। जिनोम सीक्वेंसिंग के सैंपल की संख्या भी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
...

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रविवार को आग्रह किया कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप से प्रभावित देशों से भारत आने वाली उड़ानों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाए.केजरीवाल ने एक पत्र में लिखा, हमारे देश ने पिछले डेढ़ साल में कोरोना वायरस के खिलाफ मुश्किल लड़ाई लड़ी है. काफी कठिनाइयों के बाद और हमारे लाखों कोविड योद्धाओं की नि:स्वार्थ सेवा के कारण हमारा देश कोरोना वायरस से उबर पाया है.उन्होंने प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में लिखा, हमें डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) द्वारा हाल में पहचाने गए इस नए चिंताजनक स्वरूप को भारत में आने से रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाना चाहिए.मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप इन क्षेत्रों से आने वाली उड़ानों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाएं. यदि कोई संक्रमित व्यक्ति भारत आ गया, तो इस संबंध में कोई भी देरी घातक साबित हो सकती है....

हैदराबाद के मंसूराबाद से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपनी जरा सी लापरवाही से अपने 4साल के मासूम को हमेशा के लिए खो दिया। दरअसल, हैरान करने वाली इस घटना में पिता ने गलती से अपने ही मासूम पर कार चढ़ा दी, जिससे उसकी मौत हो गई।खबरों के अनुसार, घटना हैदराबाद के एलबी नगर की है, जिसे देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बच्चा घर के बाहर खेलता हुआ दिखाई दे रहा है।इसी दौरान गलती से कार को आगे बढ़ा देने से मासूम बुरी तरह घायल हो गया, जिसे बाद में डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।...

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस  कोविड-19 के मामले कुछ सामान्य होने के बाद राज्य सरकार ने 1 दिसंबर से छोटे बच्चों के स्कूलों को खोलने का फैसला किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में पहली से चौथी कक्षा के बच्चों के स्कूल और शहरी क्षेत्रों में पहली से सातवीं कक्षा के बच्चों के स्कूल खुलेंगे।खबरों के अनुसार, राज्य की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कैबिनेट में चर्चा के बाद राज्य में छोटे बच्चों के स्कूलों को खोलने पर फैसला लिया गया है। बाल चिकित्सा टास्क फोर्स भी इस चर्चा में शामिल थी।उन्होंने कहा कि हम स्कूलों को सुरक्षित माहौल में सभी कोविड-19 के दिशा निर्देशों के मद्देनजर खोलने जा रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई सुरक्षित माहौल में होगी।उल्‍लेखनीय है कि मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में 8वीं से 12वीं तक की कक्षाएं पहले से ही शुरू हैं, वहीं राज्य के कई ग्रामीण इलाकों में 5वीं से 12वीं तक की कक्षाएं भी बहाल हो चुकी हैं।
...

देश की राजधानी दिल्‍ली इस वक्‍त वायु प्रदूषण की जबरदस्‍त चपेट में है। इसको लेकर दिल्ली के प्रर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पिछले 3-4 दिनों से प्रदूषण का स्तर कम हो रहा था, लेकिन आज फिर से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी दिख रही है। इसके मद्देनजर आज से कंस्ट्रक्शन का काम रोका जा रहा है। साथ ही मजदूरों को आर्थिक मदद दी जाएगी।इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकारी कॉलोनियों से प्राइवेट बसें चलाई जाएंगी। पास के मेट्रो स्टेशन से शटल बस सर्विस शुरू होगी जिससे लोग मेट्रो से आएं और आसानी से दफ्तर पहुंचें। उनकी कॉलोनियों से भी बस सेवा शुरू की जाएगी जिससे लोग अपने निजी वाहन से ना आएं।वहीं दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वायु प्रदूषण के कारण कंस्ट्रक्शन गतिविधियों पर रोक के मद्देनजर मैंने आज मजदूरों के बैंक खातों में 5-5 हजार रुपए जमा करने का आदेश दिया है। हम श्रमिकों को उनके न्यूनतम वेतन के अनुसार मुआवजा भी देंगे, वहीं कई निर्माण स्थल ऐसे हैं जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं है तो वहां कैंप लगा कर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।उच्चतम न्यायालय ने खराब होती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में निर्माण गतिविधियों पर फिर से प्रतिबंध लगा दिया है। न्यायालय ने राज्यों को निर्देश दिया कि निर्माण गतिविधियों पर रोक रहने की अवधि के दौरान वे श्रमिकों को श्रम उपकर के तौर पर एकत्रित धनराशि में से गुजारा भत्ता दें।प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण, न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की विशेष पीठ का अंतरिम आदेश बुधवार रात को अपलोड किया गया। इसमें पीठ ने एनसीआर और इर्दगिर्द के इलाकों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट इन दी एनसीआर एंड एड्जॉइनिंग एरियाज) को निर्देश दिया कि वह वायु प्रदूषण के रिकॉर्ड किए गए स्तरों पर पिछले वर्षों के उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर वायु गुणवत्ता का एक वैज्ञानिक अध्ययन करे।शीर्ष न्यायालय ने याचिका पर सुनवाई की अगली तारीख 29 नवंबर तय करते हुए इस बीच केंद्र सरकार, दिल्ली-एनसीआर राज्यों और आयोग को हालात से निबटने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश दिया। पीठ ने बुधवार को पूछा कि आखिर दिल्लीवासी बहुत खराब वायु गुणवत्ता का नुकसान क्यों उठाएं। उसने कहा कि हालात बेहद गंभीर होने से पहले ही एहतियाती कदम उठाए जाएं। यह आदेश आदित्य दुबे नाम के व्यक्ति की याचिका पर दिया गया जिसमें दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की गई थी।दिल्ली में हवा की गुणवत्ता फिर हुई खराब: दिल्ली में गुरुवार को सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 390 दर्ज किए जाने के साथ ही वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को 24 घंटे का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 361 था। वायु गुणवत्ता सूचकांक, फरीदाबाद में 394, गाजियाबाद में 362, गुरुग्राम में 322 और नोएडा में 330 दर्ज किया गया।एक्यूआई को 0 और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 9।7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।अधिकतम तापमान के 28 डिग्री सेल्सियस के आसापास रहने का अनुमान है। सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 95 प्रतिशत रहा। मौसम वैज्ञानिकों ने दिल्ली में गुरुवार को आसमान आमतौर पर साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया है।...

 उच्च न्यायालय ने तीन साल की बच्ची से बलात्कार और हत्या के जुर्म में 30 वर्षीय व्यक्ति को दी गई मौत की सजा को बृहस्पतिवार को बरकरार रखते हुए कहा कि दोषी ने एक भीषण और बर्बर कृत्य किया तथा बालिका की सुरक्षा समाज में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. न्यायमूर्ति साधना जाधव और न्यायमूर्ति पृथ्वीराज चव्हाण की पीठ ने मार्च 2019 में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत मामलों की सुनवाई के लिए निर्धारित एक विशेष अदालत द्वारा रामकीरत गौड़ को सुनाई गई मौत की सजा की पुष्टि की.पीठ ने कहा कि दोषी द्वारा किया गया कृत्य भीषण, बर्बर और मानव चेतना को झकझोर देने वाला था, और यह दुर्लभ से दुर्लभतम की श्रेणी में आता है. अदालत ने कहा कि एक बालिका की सुरक्षा समाज के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. अदालत ने कहा कि आरोपी का कृत्य वीभत्स था और उसने राक्षसी रवैया दिखाया. यह एक जघन्य अपराध है. यह अकल्पनीय है कि अपने पालतू जानवर के साथ खेलने वाली हंसमुख, खिलखिलाती बच्ची एक आदमी में वासना की भावनाओं को भड़काएगी, जो खुद दो बेटियों और एक बेटे का पिता है.अदालत ने कहा कि उसने व्यक्तिगत रूप से आरोपी से बात की और उसने कोई पछतावा नहीं प्रकट किया.ठाणे जिले में सितंबर 2013 में पीड़िता के घर के आसपास की एक इमारत में चौकीदार के रूप में काम करने वाले गौड़ पर तीन साल की बच्ची से बलात्कार करने और फिर उसकी हत्या करने का आरोप था. बच्ची का शव पास के तालाब से बरामद किया गया था. अदालत ने अपने फैसले में कहा कि गुलाब की एक कली खिलने से पहले ही कुचल दी गई, एक पतंग जब उड़ने वाली थी तो उसकी डोर कट गई, एक फूल को कुचल दिया गया. अदालत ने कहा कि एक बच्ची अपने छोटे कुत्ते के साथ खेल रही थी और मासूम जब अपनी ही दुनिया में मगन थी, तब उसे देखकर एक धूर्त आदमी की वासना की आग भड़क उठी. पीठ ने कहा कि अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची को मारने से पहले उससे बेरहमी से मारपीट की गई थी.पीठ ने कहा कि अभियोजन पक्ष द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य के अनुसार, दोषी को आखिरी बार उस बच्ची के साथ देखा गया था जो उसके तुरंत बाद मृत मिली थी और कुत्ता दोषी के घर के बगल में एक कमरे की खिड़की से बंधा पाया गया था. अदालत ने फैसले में कहा कि मौजूदा मामले में दोषी के राक्षसी कृत्य को देखते हुए यह स्पष्ट है कि अपीलकर्ता (गौड़) ने एक पल के लिए भी बच्ची के अनमोल जीवन के बारे में नहीं सोचा. उसे एक पल के लिए भी अहसास नहीं हुआ कि वह खुद दो बेटियों का पिता है, जिनकी आगे की जिंदगी है
...

 भारत में हर तरफ महंगाई तेजी से बढ़ती जा रही है। आटा-दाल से लेकर टमाटर तक कई चीजें महंगी हो गई है। अक्टूबर में भारत की रिटेल मुद्रास्फीति अक्टूबर में 5.3% से घटकर 4.4% हो गई, लेकिन ईंधन की कीमतें बढ़कर 13.6 फीसदी हो गईं।फिच की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले कुछ महीनों में मुद्रास्फीति का औसत 5.2% है, जो 2021 के पूर्वानुमान 5.5% से थोड़ा कम है। ऐसा नहीं है कि महंगाई की चपेट में सिर्फ भारत है।महंगा हुआ आटा और तेल : कोरोना से पहले सरसों तेल का 15 किलो का डिब्बा 1200 रुपए में आता था। दिल्ली में अब यह 2800-3000 रुपए पर मिल रहा है। 50 किलो का आटा जो पहले 1000 रुपए का मिल रहा था, अब इसके दाम बढ़कर 2200-2500 रुपए का हो गए।लाल हुआ टमाटर : भारी बारिश की वजह से केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और ‍तमिलनाडु में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे। देखते ही देखते यहां टमाटर की कीमतें 100 रुपए के पार पहुंच गई।गैस सिलेंडर के बढ़े दाम : 1 नवंबर को देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 268 रुपए प्रति सिलेंडर तक बढ़ा दिए थे। दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 268 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़कर 2000.50 रुपए हो गई।सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल : हालांकि नवंबर की शुरुआत में केंद्र सरकार और 22 से ज्यादा राज्य सरकारों द्वारा पेट्रोल-डीजल से टैक्स में कमी से लोगों को कुछ राहत भी मिली। सरकार द्वारा रणनीतिक भंडार से 50 लाख बैरल कच्चे तेल की निकासी के बाद इसके दाम और कम होने की संभावना है।...

इंदौर। शहर में देर रात एक बाइक सवार को युवती को लिफ्ट देना भारी पड़ गया। बाइक पर बैठी लड़की ने उसके गले पर ब्लेड अड़ाई और खुद को कॉलगर्ल बताकर 3 हजार रुपए की डिमांड की। बाइक सवार किसी तरह अपनी बाइक छोड़कर भागा और जब लौटकर वापस आया तो युवती भाग चुकी थी।
खबरों के अनुसार, समाजवाद नगर निवासी 50 वर्षीय प्रकाश तिवारी मंगलवार देर रात किराने का सामान लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में जवाहर मार्ग पर एक युवती ने उनसे लिफ्ट मांगी।उन्‍होंने युवती को बैठाकर जैसे ही बाइक आगे बढ़ाई, पीछे से युवती ने ब्लेड अड़ाकर कहा कि वह कॉलगर्ल है और उसे 3 हजार रुपए चाहिए, नहीं तो शोर मचाकर बदनाम कर दूंगी।इसके बाद तिवारी ने एक जगह बाइक रोकी और बाइक छोड़कर भाग गए। कुछ देर बाद जब वे अपनी बाइक के पास दोबारा गए तो उस पर रखा हुआ बैग और वह महिला दोनों गायब थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
...

राजस्‍थान सरकार में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि वे अपने राज्‍य की सड़कें कैटरीना कैफ के गाल जैसी खूबसूरत बनाएंगे।उल्लेखनीय है कि बिहार व राजस्‍थान ही नहीं, मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ़ और यूपी के मंत्री व नेता भी हेमा मालिनी पर ऐसे बयान देते रहे हैं।बताया जाता है कि मंगलवार को झुंझनू में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि सड़कें बननी चाहिए हेमा मालिनी के गाल जैसी। लेकिन बाद में मंत्री ने यह कहा कि हेमा मालिनी तो अब बूढ़ी हो गई हैं। लोगों से पूछा कि आजकल कौन अभिनेत्री है। लोगों ने कहा-कटरीना कैफ।इस पर मंत्री ने पीडब्‍ल्‍यूडी के अधीक्षण अभियंता से कहा कि सुनो एसई साहब, सड़कें कटरीना कैफ के गालों जैसी बननी चाहिए।...

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने तीनों नए कृषि कानूनों की वापसी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. पीएम मोदी ने मोदी ने पांच दिन पहले गुरु पर्व के दिन इन तीनों कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था. उसके बाद आज कैबिनेट बैठक में किसान कानून वापसी वाले बिल पर मुहर लग गई. कैबिनेट ने  कृषि बिल वापस लेने का प्रस्ताव पास कर दिया है.  कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब कानून वापसी के प्रस्ताव को संसद के शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों में पारित करवाया जाएगा. इसके बाद तीनों कृषि कानून खत्म हो जाएंगे. संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवम्बर से शुरू हो रहा है. संसदीय नियमों के मुताबिक किसी भी पुराने कानून को वापस लेने की भी वही प्रक्रिया है जो किसी नए कानून को बनाने की है. प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि सरकार ये कानून किसानों के हित में नेक नीयत से लाई थी, लेकिन हम कुछ किसानों को समझाने में नाकाम रहे. आपको बता दें कि तीनों नए कृषि कानूनों को 17 सितंबर, 2020 को लोकसभा ने मंजूर किया था. राष्ट्रपति ने तीनों कानूनों के प्रस्ताव पर 27 सिंतबर को दस्तखत किए थे. इसके बाद से ही किसान संगठनों ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया था. ...

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के स्कूल संचालक आनंद प्रकाश चौकसे ने अपना घर बिल्कुल ताजमहल की तरह बनवाया है। 3 साल में बनकर तैयार हुए 4 बेडरूम वाले इस घर को चौकसे ने अपने पत्नी मंजूषा को तोहफे में दिया है। इसमें एक बड़ा हॉल, 2 बेडरूम नीचे और 2 बेडरूम ऊपर हैं। इसके अलावा किचन, लाइब्रेरी और मेडिटेशन रूम भी है।घर को इंडियन कंस्ट्रक्टिंग अल्ट्राटेक आउट स्टैंडिंग स्ट्रक्चर ऑफ मध्यप्रदेश का अवॉर्ड मिल चुका है।आगरा में बने असली ताजमहल को मुगल शासक शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज के लिए बनवाया था। मुमताज की मौत 14वें प्रसव के दौरान बुरहानपुर के ही एक महल में हुई थी। 6 महीने तक मुमताज का पार्थिव शरीर बुरहानपुर के आहुखाना में सुरक्षित रखा गया था। शाहजहां पहले बुरहानपुर से गुजरने वाली ताप्ती नदी के किनारे ताजमहल बनवाना चाहते थे, लेकिन किन्हीं कारणों से उन्हें बुरहानपुर की जगह आगरा में बनवाना पड़ा।चौकसे बताते हैं कि उनके मन में इस बात की कसक थी कि बुरहानपुर में ताजमहल क्यों नहीं बन सका, इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी को शाहजहां की तरह ताजमहल गिफ्ट करने के बारे में ठान लिया। इस घर को बनाने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन आनंद के अटूट विश्वास के कारण ताजमहल जैसा मकान बनाने में कामयाबी मिल गई।आगरा जाकर पहले ताजमहल देखा, फिर इंजीनियरों से कहा- वैसा ही घर बनाएंताजमहल जैसा घर बनाने वाले कंसल्टिंग इंजीनियर प्रवीण चौकसे ने बताया- आनंद चौकसे ने उन्हें ताजमहल जैसा मकान बनाने को कहा था। यह मुश्किल काम था। आनंद और उनकी पत्नी ताजमहल देखने आगरा गए थे। लौटने के बाद इंजीनियरों से ताजमहल जैसा ही घर बनाने को कहा। इसके बाद इंजीनियर प्रवीण चौकसे ने भी आगरा जाकर ताजमहल देखा।आनंद चौकसे ने औरंगाबाद के दौलताबाद में ताजमहल की तरह बने मकबरे को भी देखा था। पहले आनंद ने इंजीनियरों को 80 फीट ऊंचा यूनीक घर बनाने के लिए कहा था, लेकिन अनुमति न मिलने के कारण उन्होंने ताजमहल जैसा घर बनाने का असाइनमेंट दिया। इंजीनियरों ने कहा कि इस्लामिक माइथोलॉजी के अनुसार ताजमहल मकबरा है। इन सब तर्कों को दरकिनार करते हुए आनंद चौकसे ने ताजमहल जैसा ही घर बनाने को कहा।जीनियरों ने इंटरनेट के जरिए ताजमहल की 3डी इमेज निकाली। फिर इसे बनाना शुरू किया। 3 साल में घर बनकर तैयार हुआ। असली ताजमहल की तुलना में यह घर एक तिहाई क्षेत्रफल में फैला है। इंजीनियर प्रवीण चौकसे के मुताबिक, इस घर का क्षेत्रफल मीनार सहित 90 बाय 90 का है। बेसिक स्ट्रक्चर 60 बाय 60 का है। गुंबद 29 फीट ऊंची रखी गई है।...

 2019 में पुलवामा में 5 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने वाले शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा मंर्णोपरांत शोर्य चक्र  से सम्मानित किया गया है। सोमवार को दिल्ली में आयोजित अलंकरण समारोह में उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट नीतिका कौल और मां ने राष्ट्रपति से पुरस्कार ग्रहण किया। दून निवासी विभूति ढौंडियाल ने पुलवामा हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ चले ऑपरेशन में 5 आतंकवादियों को मार गिराया था।वर्तमान में उनके घर में मां सरोज, पत्नी नितिका और सबसे छोटी बहन वैष्णवी हैं। सबसे बड़ी बहन पूजा की शादी हो चुकी है। उनके पति विकास नौटियाल सेना में कर्नल हैं। उनसे छोटी बहन प्रियंका शादी के बाद अमेरिका में रहती हैं। शहीद मेजर विभूति को बचपन से ही सेना में जाने का जुनून था। पति के नक्शेकदम पर चलते हुए नितिका कौल ने भी सेना में अधिकारी का पद हासिल कर सेना की ही वर्दी पहनी है।मेजर विभूति के शहीद होने के बाद पत्नी निकिता ने पति के सपने को पूरा करने के लिए सेना में जाने का निश्चय किया था जिसे उन्होंने सच भी कर दिखाया। निकिता ने दिसंबर 2019 में इलाहाबाद में वूमेन एंट्री स्कीम की परीक्षा दी थी। इसके बाद चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) से निकिता को कॉल लेटर आया और ट्रेनिंग पूरी कर निकिता ओटीए की पासिंग आउट परेड में बतौर लेफ्टिनेंट आधिकारिक रूप से सेना में शामिल हो गईं।मेजर विभूति की शादी 18 अप्रैल 2018 को हुई थी। 19 अप्रैल को पहली बार पत्नी निकिता को लेकर वह देहरादून के डंगवाल मार्ग स्थित अपने घर पहुंचे थे। इसके ठीक 10 माह बाद मेजर विभूति शहीद हो गए थे।
...

सीए ने 14 साल तक कॉरपोरेट में विभिन्न स्तरों पर काम किया और फिर अपना जमा जमाया काम छोड़ स्टार्ट अप के तहत एक मधुमक्खी पालन केंद्र शुरू किया। उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर न सिर्फ इस स्टार्टअप को सफल बनाया बल्कि 'प्रॉमिसिंग स्टार्ट अप ऑफ़ द ईयर' पुरस्कार भी प्राप्त किया।प्रतीक ने स्टार्टअप ने कम समय में लाखों रुपए के कारोबार के साथ एक कंपनी की स्थापना की है। उन्होंने मधुमक्खी पालन के पारंपरिक तरीके को बदलकर नए उत्पाद लॉन्च किए हैं। 15 लाख रुपए के निवेश के साथ, उसने मात्र 6 महीने में 30 लाख रुपए के बाजार मूल्यांकन के साथ एक कंपनी की स्थापना की।उन्होंने बताया कि मैंने करीब 1 साल पहले अगस्त 2020 में बी बेस प्रा. लिमिटेड की स्थापना की थी। अपनी एक साल की छोटी यात्रा में हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिली और इंडियन शेवरले फोरम से 'प्रोमिसिंग स्टार्ट अप ऑफ द ईयर' का पुरस्कार भी मिला।उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 'गो ग्लोबल अवार्ड' से खाद्य और स्नैक्स की श्रेणी में 'फ्रंटरनर' पुरस्कार वाशिंगटन डीसी में दिया गया जो कंपनी, हमारे और देश के लिए गर्व की बात है।पुरस्कार समिति के क्रिस्टल पेरकॉन ने कहा कि यह पुरस्कार प्राप्त करना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। दुनिया भर के 178 देशों से कुल 6,416 सबमिशन आए।कोविड महामारी के बीच, बी-बेस जैसे स्टार्ट-अप ने किसान समुदाय की मदद करने के लिए नेतृत्व, नवाचार और साहस दिखाया है। पहले कभी नहीं देखा। बी -बेस टीम अब एक नई दिशा में है। आगे बढ़ने और स्वास्थ्य और खुशी में अधिक से अधिक योगदान देने और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ते हुए।प्रतीक ने कहा कि मैंने 2006 में अपनी चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई पूरी की और 14 साल तक कॉरपोरेट में विभिन्न स्तरों पर काम किया, कैडिला, टोरेंट के साथ-साथ मोटिफ इंडिया इंफोटेक और स्टरलाइट टेक्नोलॉजी जैसी कंपनियों में सीए के रूप में काम किया, लेकिन मेरे पास एक विचार था।बाद में, हम चारों ने मिलकर बीईई बेस प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी रजिस्टर की। कंपनी अदरक, अजवाइन, पर्पल, सौंफ, केसर और लीची फ्लेवर सहित कई तरह के फ्लेवर्ड ऑर्गेनिक शहद का उत्पादन करती है। साथ ही वैक्स, चॉकलेट हनी, हनी चॉकलेट ट्रफल, हनी फील्ड चॉकलेट जैसे उत्पाद भी तैयार किए जाते हैं।
...

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि यदि पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में आती है, तो राज्य में हर महिला के खाते में 1,000 रुपए प्रतिमाह भेजे जाएंगे।केजरीवाल ने मुफ्त सेवाओं के अपने वादों की सूची में एक और वादा जोड़ते हुए कहा कि मैं आज एक घोषणा करना चाहता हूं। पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी। हम राज्य में 18 साल से अधिक आयु की हर महिला के खाते में हर महीने 1,000 रुपए भेजेंगे।उन्होंने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिन बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन मिल रही है, उन्हें भी यह राशि दी जाएगी। केजरीवाल 2 दिवसीय दौरे पर सोमवार को पंजाब आए हैं। 'आप' के 'मिशन पंजाब' के तहत केजरीवाल आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए समर्थन जुटाने के मकसद से अगले 1 महीने में राज्य के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।'आप' का गठन 2012 में हुआ था और यह पिछले विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी दल बनी थी, लेकिन पार्टी नेताओं ने स्वीकार किया था कि उन्हें पंजाब में पार्टी से और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के सत्ता में आने पर पंजाब में हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त 24 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने और सरकारी अस्पतालों में उपचार एवं दवाएं नि:शुल्क मुहैया कराने का भी वादा किया है।
...

कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को आरोप लगाया कि 3 काले कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा के बावजूद केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी, गरीबों के लिए खाद्य सुरक्षा, सरकारी खरीदारी और सार्वजनिक वितरण प्रणाली को समाप्त करने की कुटिल साजिश जारी रखेगी।
सिद्धू ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाला कानून बनाने को लेकर सरकार ने अभी तक कुछ नहीं कहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि सरकार ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है।सिद्धू ने ट्वीट किया, आज हम केंद्र के तीन काले कानूनों के खिलाफ हमारी जीत की खुशी मना रहे हैं। हमारा वास्तविक काम अब शुरू हुआ है। केंद्र सरकार की कृषि कानूनों के बिना एमएसपी को समाप्त करने, गरीबों के लिए खाद्य सुरक्षा समाप्त करने, सरकारी खरीदारी समाप्त करने और पीडीएस को समाप्त करने की कुटिल साजिश जारी रहेगी। यह योजना अब गोपनीय होगी और अधिक खतरनाक होगी।पूर्व क्रिकेटर सिद्धू ने एक अन्य ट्वीट किया, खरीद, भंडारण और खुदरा क्षेत्र को निजी पूंजीपतियों के हाथों में सौंपने की केंद्र की योजना अब भी जारी है। एमएसपी विधेयक को लेकर केंद्र ने कुछ नहीं कहा है। हम जून 2020 की स्थिति में वापस लौट आए हैं। छोटे किसानों को कॉर्पोरेट अधिग्रहण से बचाने के लिए पंजाब सरकार के समर्थन की जरूरत है- पंजाब मॉडल ही एकमात्र रास्ता है।इससे पहले, सिद्धू ने शुक्रवार को तीन कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की घोषणा को सही दिशा में उठाया गया कदम करार दिया था। उन्होंने साथ ही कहा था कि एमएसपी कृषि कानूनों से कहीं बड़ा मुद्दा है।किसान उपज व्‍यापार एवं वाणिज्‍य (संवर्धन एवं सुविधा) विधेयक, 2020, किसानों (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) का मूल्‍य आश्‍वासन अनुबंध एवं कृषि सेवाएं विधेयक, 2020 और आवश्‍यक वस्‍तु (संशोधन) विधेयक, 2020 के खिलाफ कई किसान नवंबर 2020 से प्रदर्शन कर रहे हैं...

 भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अप्रैल, 2017 से लेकर दिसंबर, 2019 के दौरान प्रधानमंत्री जन-धन योजना के खाताधारकों से डिजिटल भुगतान के एवज में वसूले गए 164 करोड़ रुपए के अनुचित शुल्क को अभी तक लौटाया नहीं है।भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-मुंबई की तरफ से जन-धन खाता योजना पर तैयार एक रिपोर्ट के मुताबिक इस शुल्क राशि को वापस लौटाने का सरकार से निर्देश मिलने के बाद भी अभी तक सिर्फ 90 करोड़ रुपए ही खाताधारकों को लौटाए गए हैं। अभी 164 करोड़ रुपए की राशि लौटाई जानी बाकी है।इस रिपोर्ट के मुताबिक, एसबीआई ने अप्रैल, 2017 से लेकर सितंबर, 2020 के दौरान जन-धन योजना के तहत खोले गए साधारण बचत खातों से यूपीआई एवं रुपे लेनदेन के एवज में कुल 254 करोड़ रुपए से अधिक शुल्क वसूला था। इसमें प्रति लेनदेन बैंक ने खाताधारकों से 17.70 रुपए का शुल्क लिया था।इस बारे में स्पष्टीकरण के लिए भेजे गए सवालों का देश के सबसे बड़े बैंक ने कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि यह तथ्य है कि किसी भी दूसरे बैंक के उलट एसबीआई ने जन-धन खाताधारकों द्वारा डिजिटल लेनदेन करने पर शुल्क वसूलना शुरू कर दिया था। एक महीने में चार से अधिक निकासी करने पर बैंक 17.70 रुपए प्रति लेनदेन का शुल्क ले रहा था।एसबीआई के इस कदम ने सरकार के आह्वान पर डिजिटल लेनदेन करने वाले जन-धन खाताधारकों पर प्रतिकूल असर डाला। इस रिपोर्ट के मुताबिक, एसबीआई के इस रवैए की अगस्त, 2020 में वित्त मंत्रालय से शिकायत की गई थी जिसने फौरन कदम उठाया।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 30 अगस्त, 2020 को बैंकों के लिए यह परामर्श जारी किया कि एक जनवरी, 2020 से खाताधारकों से लिए गए शुल्क को वापस कर दिया जाए। इसके अलावा भविष्य में इस तरह का कोई शुल्क नहीं वसूलने को भी कहा गया।इस निर्देश के बाद एसबीआई ने 17 फरवरी, 2021 को जन-धन खाताधारकों से डिजिटल लेनदेन के एवज में लिए गए शुल्क को लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। रिपोर्ट तैयार करने वाले सांख्यिकी प्रोफेसर आशीष दास कहते हैं कि अब भी इन खाताधारकों के 164 करोड़ रुपए लौटाए जाने बाकी हैं।...

रविवार को तीर्थनगरी के दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले हरिद्वार में ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा यूनियन के साथ बैठक की। इस बैठक में केजरीवाल ने कहा कि आप एक बार उत्तराखंड में हमें मौका दें, फिर आप दूसरी पार्टियों को वोट देना ही भूल जाएंगे।
केजरीवाल ने कहा कि इस बार उत्तराखंड के लोग भी मन बना चुके हैं कि राज्य में नई पार्टी को मौका देना चाहिए। दिल्ली की तरह ही यहां की जनता का भी भला हो। उन्होंने कहा कि 2020 के चुनावों में मैंने दिल्ली में कहा था कि अगर मैंने काम नहीं किया है तो मुझे वोट न दें।चुनाव से पहले यह कहने की किसी की हिम्मत नहीं है। आज मैं आपसे हमें एक मौका देने के लिए कहता हूं, जिसके बाद आप अन्य पार्टियों को वोट देना बंद कर देंगे। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत में ऑटो चालकों का 70 प्रतिशत योगदान रहा है। दिल्ली के ऑटो वाले मुझे अपना भाई मानते हैं। वह ऑटो वाले हमारे मुरीद हैं।केजरीवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में हमने ऑटो चालकों के खाते में करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए जमा किए। यहां मैं आप लोगों के साथ रिश्ता बनाने आया हूं, आपको भाई बनाने आया हूं। आपकी सारी समस्याओं की जिम्मेदारी अब मेरी है। यहां बैठक खत्म होने के बाद केजरीवाल ऑटो में बैठकर रवाना हुए।...

 विवादास्पद कृषि कानूनों की वापसी सहित विभिन्न मांगों को लेकर 1 वर्ष से अधिक समय से आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने लखनऊ में सोमवार को किसान महापंचायतबुलाई है। इसमें एसकेएम आगे की रणनीति पर विचार करेगा। इसके बाद 26 नवंबर को गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की बैठक होगी।किसान संगठनों का कहना है कि एक तरफ लखनऊ में महापंचायत होगी तो वहीं आंदोलन के एक साल पूरा होने के मौके पर 26 नवंबर को दिल्ली की सीमाओं पर किसान जुटेंगे। इस मौके पर किसानों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा जाएगा।तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की केंद्र की घोषणा के बावजूद किसान नेताओं का कहना है कि जब तक सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी देने वाला कानून नहीं बनाती है तथा लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा 'टेनी' को बर्खास्त नहीं करती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।इस बीच लखनऊ में आयोजित किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए प्रदेश के जिलों से किसानों का दल रवाना होने लगा है। लखनऊ के बंगला बाजार (पुरानी जेल रोड) स्थित इको गार्डन में होने वाली महापंचायत में आने वाले किसानों के खाने-पीने के लिए आयोजकों ने इंतजाम किया है।संयुक्त किसान मोर्चा के एक नेता ने बताया कि महापंचायत स्‍थल पर तीन बड़े लंगर लगाए गए हैं और जरूरत के हिसाब से एक और बड़ा लंगर लगाया जाएगा। किसानों को पीने के पानी के लिए टैंकर और पानी की बोतलों का इंतजाम किया गया है।उधर, पुलिस ने भी इस आयोजन की सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारी की है। लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने रविवार को बताया कि सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त किये गये हैं और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि यातायात प्रबंधन के लिए भी व्यापक तैयारी की गई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा करते हुए कहा था कि इसके लिए संसद के आगामी सत्र में विधेयक लाया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार को लखनऊ के इको गार्डन में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत के लिए किसानों से यहां आने की अपील की है।उन्होंने 'चलो लखनऊ-चलो लखनऊ' नारे के साथ रविवार को ट्वीट किया कि सरकार द्वारा जिन कृषि सुधारों की बात की जा रही है, वे नकली एवं बनावटी हैं। इन सुधारों से किसानों की बदहाली रुकने वाली नहीं है। कृषि एवं किसानों के लिए न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य को कानून बनाना सबसे बड़ा सुधार होगा।'इस संदर्भ में भाकियू की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष हरनाम सिंह वर्मा ने रविवार को कहा कि 'प्रधानमंत्री ने तीन कानूनों को वापस लेने की घोषणा जरूर कर दी है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वह न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर कब कानून बनाएंगे।' वर्मा ने कहा कि जब तक एमएसपी को कानून बनाने और अजय कुमार को बर्खास्त करने के लिए कदम नहीं उठाया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।'उन्होंने कहा कि किसान महापंचायत में और भी कई बिंदुओं पर चर्चा होगी, जैसे कि भाजपा ने कहा था कि सरकार बनने के बाद किसानों को गन्‍ना मूल्‍य का भुगतान 14 दिन के भीतर किया जाएगा, लेकिन यह व्यवस्था आज तक लागू नहीं हो सकी और साढ़े चार वर्ष में गन्‍ना मूल्‍य में मात्र 25 रुपये की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि एसकेएम महापंचायत में आगे के कार्यक्रमों के बारे में फैसला लेगा।इस बीच प्रदेश के जिलों से किसानों का दल लखनऊ के लिए रवाना होने लगा है। मुजफ्फरनगर से मिली खबर के अनुसार भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में समर्थकों का दल भाकियू के जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में लखनऊ पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से नौचंदी एक्सप्रेस से किसान रवाना होंगे।इस बीच भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि तीन कृषि कानून निरस्त करने की घोषणा के बावजूद आंदोलन जारी है। उन्होंने कहा कि लखनऊ महापंचायत के बाद 26 नवंबर को गाजीपुर बार्डर पर किसानों की बैठक होगी।...

क्रूज डग्स के मामले में आर्यन खान और उनके 2 साथियों की जमानत मंजूर करने के बाद बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने शनिवार को फैसले की विस्‍तृत कॉपी जारी की। अदालत ने कहा कि आर्यन खान के मोबाइल फोन से लिए गए व्हाट्सऐप चैट से पता चलता है कि ऐसा कुछ आपत्तिजनक नहीं पाया गया, जो दिखाता हो कि उसने, मर्चेंट और धमेचा और मामले के अन्य आरोपियों ने अपराध करने की साजिश रची हो।खबरों के अनुसार, क्रूज ड्रग्स के मामले में बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया आरोपियों के खिलाफ ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे यह साबित हो सके कि उन्होंने ड्रग्स से संबंधित कोई अपराध करने की साजिश रची थी। अदालत ने कहा कि आर्यन के फोन से जो व्हाट्सअप चैट सामने आए हैं, उनमें ऐसी कोई भी आपत्तिजनक बात सामने नहीं आई है।इसके साथ ही अदालत ने आदेश में यह भी कहा कि तीनों आरोपी पहले ही लगभग 25 दिनों तक जेल में रह चुके हैं। इस दौरान अभियोजन पक्ष ने उनका मेडिकल परीक्षण भी नहीं करवाया, जिससे यह पता चल सके कि उन्होंने ड्रग्स का सेवन किया था या नहीं।...

 दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 10 साल पुराने डीजल वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने का रास्ता साफ कर दिया है। यह देशभर में इस तरह का पहला कदम है। सरकार के इस फैसले से दिल्ली में मौजूद 3 लाख डीजल वाहनों का फायदा होगा जो 10 साल या उससे अधिक पुराने हैं।दिल्ली सरकार ने राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने और इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाने के लिए दो महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसके तहत पुराने डीजल वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलकर 10 साल बाद भी सड़क पर चलाया जा सकेगा।इलेक्ट्रिक-लाइट कमर्शियल व्हीकल्स (ई-एलसीवी) को अब तय समय पर मार्ग प्रतिबंधों और आइडल पार्किंग पर प्रतिबंध से छूट दी जाएगी।दिल्ली में आइडल पार्किंग प्रतिबंध प्रदूषण को कम करने और शहर में भीड़भाड़ कम करने के लिए सभी माल वाहनों पर लागू होते हैं।
मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली में अब इंजन को बदलकर इलेक्ट्रिक रेट्रोफिटिंग कर सकते हैं। वाहन अगर फिट पाए जाते हैं तो, वाहन मालिक डीजल इंजन को इलेक्ट्रिक इंजन में बदलवा सकते हैं, इंजन का बदलाव तभी होगा, जब टेस्टिंग एजेंसी उसे अप्रूव करेगा। अप्रूव होने के बाद ही वाहन मालिक अपने इंजन को चेंज करने समर्थ होंगे, एक बार इलेक्ट्रिक इंजन फीट होने के बाद, वाहन मालिक 10 साल से अधिक पुरानी वाहन को भी चला सकते हैं।उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक, 10 साल से ज्यादा पुराने रजिस्टर्ड डीजल वाहन और 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहन दिल्ली-NCR में नहीं चलाए जा सकते हैं।...

पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ शहर में पुलिस कॉन्स्टेबलों की भर्ती के लिए शुक्रवार को लिखित परीक्षा हुई थी। इस एग्जाम के दौरान एक हाईटेक मुन्नाभाई यानी नकलची को पुलिस ने एग्जामिनेशन सेंटर में जाने से पहले ही पकड़ लिया। यह मास्क के अंदर एक हियरिंग डिवाइस लगाकर आया था। इस डिवाइस में एक बैटरी, एक कैमरा और एक सिम कार्ड सेट इनबिल्ट किया गया था। हालांकि, वह फोटो लाने के बहाने वहां से निकल भागा। फिलहाल उसकी तलाश जारी है।घटना हिंजेवाड़ी के ब्लू रिच सेंटर की है। पिंपरी चिंचवाड़ के पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार को 720 पुलिस कॉन्स्टेबलों की भर्ती के लिए 80 केंद्रों पर लिखित परीक्षा की गई थी। हर केंद्र के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। इस एग्जाम में लगभग 1.89 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।मास्क देखकर कॉन्स्टेबल को शक हुआकमिश्नर ने बताया कि हमने इस तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए अलग से एक दस्ता बनाया था। यह दस्ता चेकिंग के साथ उसके वीडियो भी शूट कर रहा था और इसी दौरान हमने एक हाईटेक मुन्नाभाई को पकड़ा। मास्क को देख चेकिंग के लिए मौके पर खड़े एक कॉन्स्टेबल को शक हुआ और आरोपी को रोक लिया गया।पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश ने आगे बताया कि लिखित परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को अंदर जाते हुए हमने आरोपी को रोका और शक होने पर उससे मास्क उतारने को कहा। इसके बाद वह एडमिट कार्ड में फोटो चिपकाने और पेन लाने की बात कह वहां से चला गया। जब वह काफी देर तक नहीं आया तो ड्यूटी पर मौजूद एक सब इंस्पेक्टर ने उसके मास्क को टच किया तो वह हार्ड नजर आया। इसके बाद मास्क के अंदर की लेयर को हटाया गया और उसके अंदर एक मोबाइल फोन पैनल बैटरी के साथ फिट था।सिम कार्ड से आरोपी की पहचान हुई,पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश ने बताया कि हम आरोपी के बेहद करीब हैं। मास्क में लगे सिम कार्ड से उसकी पहचान हो चुकी है। हम चाहते हैं कि वह सरेंडर कर दे ताकि उसकी सजा कम हो सके। मास्क के अंदर से एक सिम कार्ड, बैटरी और कैमरा मिला है। इसे देख ऐसा लगता है कि यह एग्जाम के दौरान इसकी तस्वीरें बाहर भेजता और फिर वहां से सॉल्वर इसके कान में जवाब बताता। फिलहाल यह पहली बार है जब मास्क में इस तरह के डिवाइस को फिट किया गया है।पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश ने आगे बताया कि लिखित परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को अंदर जाते हुए हमने आरोपी को रोका और शक होने पर उससे मास्क उतारने को कहा। इसके बाद वह एडमिट कार्ड में फोटो चिपकाने और पेन लाने की बात कह वहां से चला गया। जब वह काफी देर तक नहीं आया तो ड्यूटी पर मौजूद एक सब इंस्पेक्टर ने उसके मास्क को टच किया तो वह हार्ड नजर आया। इसके बाद मास्क के अंदर की लेयर को हटाया गया और उसके अंदर एक मोबाइल फोन पैनल बैटरी के साथ फिट था।सिम कार्ड से आरोपी की पहचान हुई,पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश ने बताया कि हम आरोपी के बेहद करीब हैं। मास्क में लगे सिम कार्ड से उसकी पहचान हो चुकी है। हम चाहते हैं कि वह सरेंडर कर दे ताकि उसकी सजा कम हो सके। मास्क के अंदर से एक सिम कार्ड, बैटरी और कैमरा मिला है। इसे देख ऐसा लगता है कि यह एग्जाम के दौरान इसकी तस्वीरें बाहर भेजता और फिर वहां से सॉल्वर इसके कान में जवाब बताता। फिलहाल यह पहली बार है जब मास्क में इस तरह के डिवाइस को फिट किया गया है।...

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को एक बार फिर विवादित बयान देते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान को बड़ा भाई बता दिया। सिद्धू के इस बयान पर बवाल मच गया।करतारपुर कॉरिडोर से गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू ने पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया है। सिद्धू के साथ इस दौरे पर पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी,मंत्री परगट सिंह, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, कार्यकारी प्रधान कुलजीत नागरा, पवन गोयल भी गए हैं।भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा ‍कि आज सिद्धू ने इमरान खान को ‘बड़ा भाई’ कहकर संबोधित किया और कहा कि मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं। ये करोड़ों हिंदुस्तानियों के लिए चिंता का विषय है।पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेता और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान जाएं और इमरान खान का महिमामंडन न करें, पाकिस्तान की स्तुति न करें ऐसा हो नहीं सकता।भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का ये एक प्रकार का तरीका है। सलमान खर्शीद, मणिशंकर अय्यर, राशिद अल्वी और इन सबके ऊपर राहुल गांधी, ये सभी हिंदू और हिंदुत्व को गाली देते हैं। वहीं सिद्धू पाकिस्तान के हित में बयान देते हैं। ये कोई इत्तेफाक नहीं है।...

भोपाल। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से  पारिवारिक विवाद में ससुर द्वारा बहू पर तलवार से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है, जिसमें बचाव के दौरान बहू के दोनों हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।खबरों के अनुसार, मध्य प्रदेश के विदिशा की रहने वाली एक महिला पर उसके ससुर ने पारिवारिक झगड़े में तलवार से जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में महिला के दोनों हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गए। दोनों हाथ की खून की नसें कलाई के पास से कट गईं और हड्डी भी टूट गईं।
बाद में महिला की हालत गंभीर होते देख डॉक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया। इसके बाद महिला को नर्मदा ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां डॉक्‍टरों की टीम ने तुरंत ऑपेरशन कर महिला की कलाई से लटके हाथ को बचा लिया, साथ ही उसके चेहरे पर आए गंभीर घावों का भी इलाज किया। इस तरह डॉक्‍टर महिला के दोनों हाथ बचाने में सफल रहे।...


महाराजगंज के परसा मलिक थाना क्षेत्र के महदेइया गांव में एक पुजारी और एक साध्वी की कथित तौर पर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार रात की है और ग्रामीणों को शुक्रवार की सुबह मंदिर में दोनों के शव पड़े मिले जहां वे रहते थे,ग्रामीणों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी.पुलिस ने कहा कि मंदिर में लगी एक मूर्ति का इस्तेमाल कर दोनों के सिर पर हमला किया गया था. उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है. ग्रामीणों के अनुसार महदेइया गांव निवासी राम रतन मिश्रा (73) ने गांव में ही एक मंदिर बनवाया था. वह वहीं रहते थे और पुजारी की तरह काम करते थे. पिछले ढाई दशक से मंदिर में पूजा करने वाली नेपाल की रहने वाली कलावती (68) भी वहां रह रही थी और लोग उसे साध्वी के नाम से पुकारते थे, इन दोनों की गुरुवार रात को हत्या कर दी गई. ...

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फरवरी 2025 को यमुना को स्नान योग्य मानक तक बनाने के लिए उनकी सरकार ने 6 सूत्री एक्शन प्लान तैयार किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्रवाई सूत्र के लिए विशिष्ट लक्ष्य तय किए गए हैं, मैं व्यक्तिगत रूप से प्रगति की निगरानी करूंगा।केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने कहा कि नए मलजल उपचार संयंत्र बनाए जा रहे हैं और पुराने संयंत्र को तकनीकी रूप से उन्नत किया जाएगा। इससे हमारी मलजल उपचार क्षमता लगभग 600 मिलियन गैलन प्रतिदिन (MGD) अपशिष्ट जल से बढ़कर 750 एमजीडी- 800 MGD हो जाएगी।उन्होंने कहा कि यमुना में जिन चार प्रमुख नालों नजफगढ़, बादशाहपुर, सप्लीमेंट्री और गाजीपुर का पानी आता है, उनकों उनके मूल स्थान पर ही उपचारित किया जा रहा है। सरकार यमुना में औद्योगिक कचरे का निर्वहन करने वाले उद्योगों को बंद कर देगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘झुग्गी-झोपड़ी’ से आने वाले अपशिष्ट जल को सीवर नेटवर्क से जोड़ा जाएगा, जिनका पानी अभी यमुना में जाता है।
सरकार उन क्षेत्रों में घरेलू ‘कनेक्शन’ उपलब्ध कराएगी जहां सीवर नेटवर्क है। पहले उपभोक्ताओं को ‘कनेक्शन’ खुद लेना पड़ता था।...

 पाकिस्तान में कई दुष्कर्मों के दोषी यौन अपराधियों को संसद द्वारा एक नया कानून पारित करने के बाद रासायनिक तरीकों से नपुंसक बनाए जाने का सामना करना पड़ सकता है। इस कदम का उद्देश्य सजा में तेजी लाना और कड़ी सजा देना है।यह विधेयक देश में महिलाओं और बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं में हालिया वृद्धि और अपराध पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने की बढ़ती मांगों के खिलाफ सार्वजनिक आक्रोश के फलस्वरूप लाया गया है।राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के पाकिस्तानी मंत्रिमंडल द्वारा पारित अध्यादेश पर मुहर लगाने के लगभग एक साल बाद यह विधेयक पारित हुआ है। विधेयक में दोषी की सहमति से उसे रासायनिक तौर पर नपुंसक बनाने और त्वरित सुनवाई के लिए विशेष अदालतों के गठन का आह्वान किया गया है।‘डान’ अखबार के मुताबिक आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक 2021 विधेयक को बुधवार को संसद के संयुक्त सत्र में 33 अन्य विधेयकों के साथ पारित कर दिया गया। अखबार ने बताया कि यह पाकिस्तान दंड संहिता, 1860 और दंड प्रक्रिया संहिता, 1898 में संशोधन करना चाहता है।विधेयक के मुताबिक, रासायनिक तौर पर नपुंसक बनाना एक ऐसी प्रक्रिया है जिसे प्रधानमंत्री द्वारा बनाए गए नियमों द्वारा विधिवत अधिसूचित किया जाता है, जिसके तहत एक व्यक्ति को अपने जीवन की किसी भी अवधि के लिए संभोग करने में असमर्थ बना दिया जाता है, जैसा कि अदालत द्वारा दवाओं के प्रशासन के माध्यम से निर्धारित किया जा सकता है जो एक अधिसूचित चिकित्सा बोर्ड के माध्यम से किया जाएगा।जमात-ए-इस्लामी के सांसद मुश्ताक अहमद ने इस विधेयक का विरोध किया और इसे गैर-इस्लामी और शरिया के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि दुष्कर्मी को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए लेकिन शरिया में कहीं नपुंसक बनाए जाने का उल्लेख नहीं है।रासायनिक रूप से नपुंसक बनाना यौन क्रिया को कम करने के लिए दवाओं का उपयोग है। मीडिया की खबरों के मुताबिक, दक्षिण कोरिया, पोलैंड, चेक गणराज्य और अमेरिका के कुछ राज्यों में यह सजा का कानूनी रूप है।
आलोचकों का कहना है कि पाकिस्तान में यौन उत्पीड़न या बलात्कार के चार प्रतिशत से भी कम मामलों में दोषसिद्धि होती है।...

हरियाणा में सोनीपत के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक विधवा ने कथित तौर पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी मिलने के बाद आत्महत्या कर ली. आरोप है कि पहले युवक ने पीड़िता के साथ दोस्ती की और फिर उसके साथ बलात्कार कर वीडियो बना लिया तथा उसे वायरल करने की धमकी देने लगा. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस के मुताबिक, सोनीपत के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की रहने वाली विधवा महिला ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने मृतका की बहन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 376, 377 और 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. सिविल लाइन थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली और इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी दीपक को भी गिरफ्तार किया है.  मामले की गहनता से जांच की जा रही है....

​उत्तर प्रदेश एटीएस और नोएडा पुलिस ने यहां सेक्टर 63 में चल रहे फर्जी अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि इसके मुख्य संचालक समेत दो लोग फरार हैं.इस एक्सचेंज से विदेश से आने वाले फोन कॉल को लोकल में बदलकर ट्रांसफर किया जा रहा था.  इस मामले में फेस-3 थाने में भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि टाटा टेली सर्विसेज लिमिटेड के अधिकारियों की तरफ से यह सूचना दी गई कि सेक्टर-63 में गुजरात के वडोदरा निवासी सुलेमान रशीद अली के नाम से आईटी कंपनी का कॉल सेंटर खोलने के लिए कनेक्शन दिया गया था, लेकिन इसमें छेड़छाड़ कर अवैध रूप से विदेशी कॉल को लोकल कॉल दिखाकर भारत में ट्रांसफर किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि सूचना के बाद उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने नोएडा पुलिस और दूरसंचार विभाग के साथ मिलकर बुधवार रात कंपनी में जांच की तो पता चला कि यहां अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज चलाया जा रहा है. इसका संचालन सदरपुर सेक्टर-45 निवासी बिट्टू कुमार कर रहा था जो मूलरूप से बिहार का रहने वाला है. मुख्य संचालक हारून ठेकेदार है तथा वह किसी और जगह से इस एक्सचेंज का संचालन कर रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया है. उसे गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है...

उल्लेखनीय है कि हत्या, सड़ चुके शव और संदिग्ध मौत की स्थिति में मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम किया जाता है।नए नियम के अनुसार कानून-व्यवस्था की स्थिति न हो, तब तक हत्या, आत्महत्या, बलात्कार, क्षत-विक्षत शव जैसे मामलों में रात के समय पोस्टमार्टम नहीं किया जाएगा। किसी भी प्रकार के संदेह को दूर करने और कानूनी मदद के लिए पोस्टमॉर्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी।...

महामारी के दौरान देश में बड़ी संख्‍या में लोगों ने अपनों को खो दिया। इस बीच कई बच्‍चे अनाथ भी हो गए हैं। ऐसे बच्चों के लिए एम्‍प्‍लॉई पेंशन स्कीम (EPS) के तहत आर्थिक मदद मिलती है। आइए, जानते हैं क्‍या हो सकता है फायदा और कितनी मिलेगी पेंशन...खबरों के अनुसार, एम्‍प्‍लॉई प्रॉविडेंड फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने ट्वीट कर एम्‍प्‍लॉई पेंशन स्कीम (EPS) स्कीम के तहत कोविड-19 महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को मिलने वाले फायदों के बारे में बताया है। हालांकि ये फायदा उन अनाथ बच्चों को मिलेगा, जिनके माता-पिता में से कोई एक या दोनों नौकरी पेशा थे और ईपीएस मेंबर रहे हों।अनाथ बच्चों को मिलने वाली पेंशन की राशि मासिक विधवा पेंशन की 75 फीसदी होगी। यह राशि कम से कम 750 रुपएप्रति महीना होगी। एक समय पर 2 अनाथ बच्चों में से प्रत्येक को 750 रुपए प्रति महीना पेंशन मिलेगी। इस स्कीम के तहत अनाथ बच्चों को 25 साल की उम्र तक पेंशन दी जाएगी। वहीं अगर बच्चे किसी अक्षमता से पीड़ित हैं तो उन्हें जीवनभर पेंशन दी जाएगी।योजना के लिए कंपनी की ओर से कर्मचारी के वेतन से कोई राशि नहीं काटी जाती है, बल्कि कंपनी के योगदान का कुछ हिस्सा ईपीएस में जमा किया जाता है। नए नियम के तहत 15 हजार रुपए तक बेसिक सैलरी वालों को ये सुविधा मिलती है। नए नियम के मुताबिक सैलरी का 8.33 फीसदी हिस्सा ईपीएस में जमा किया जाता है। इसके अनुसार, 15 हजार रुपए बेसिक सैलरी होने पर कंपनी ईपीएस में 1250 रुपए जमा कराती है।...

 राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर उच्‍चतम न्‍यायालय की फटकार के बाद केजरीवाल सरकार इस पर काबू पाने के लिए दिल्‍ली-एनसीआर में पूर्ण लॉकडाउन लगाने को तैयार है। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार इससे निपटने के लिए अपने स्तर से कई फैसले ले रही है। सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द इस समस्या से निपटा जाए।खबरों के अनुसार, दिल्‍ली में बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए केजरीवाल सरकार ने उच्‍चतम न्‍यायालय में अपने हलफनामे में कहा था कि उनकी सरकार पूर्ण लॉकडाउन लगाने को तैयार है। गौरतलब है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मामले को देखते हुए उच्‍चतम न्‍यायालय ने दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई थी। सुनवाई के दौरान उच्‍चतम न्‍यायालय ने कहा था कि अगर जरूरत पड़े तो दो दिन का लॉकडाउन लगा दें।गौरतलब है कि उच्‍चतम न्‍यायालय की ओर से मिले आदेश के बाद दिल्ली सरकार ने शनिवार को आपातकालीन बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उच्‍चतम न्‍यायालय की ओर से पूर्ण लॉकडाउन का सुझाव दिया है। कोर्ट के आदेश को लेकर हम प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। तैयार प्रस्ताव को उच्‍चतम न्‍यायालय के सामने रखेंगे।
...

चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने देश के 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 76 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। खबरों के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी कि है कि सीबीआई ने 83 आरोपियों के खिलाफ 23 अलग मामले दर्ज किए हैं, जिनके ऊपर ऑनलाइन चाइल्ड सेक्चुअल एब्यूज और शोषण के आरोप लगे हैं।उन्होंने आग कहा कि देश के 14 राज्यों में आंध्रप्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में छापेमारी अभी जारी है।हाल ही में सामने आए एनसीआरबी के आंकड़ों से पता चला है कि देश में बच्चों के खिलाफ साइबर अपराधों में 2019 की तुलना में 2020 में 400 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। इनमें से अधिकांश मामले दिखाने वाली सामग्री के प्रकाशन और प्रसारण से संबंधित हैं। बच्चों के खिलाफ ऑनलाइन अपराध के सबसे ज्यादा 170 मामले उत्तरप्रदेश से सामने आए हैं। इसके बाद कर्नाटक और महाराष्ट्र का नंबर आता है।...

दुनियाभर में कोरोनावायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए एक बार फिर कोविड के बूस्टर डोज की चर्चाएं तेज हो गई है। भारत में भी कोरोना के बूस्टर डोज की तैयारियां शुरू हो गई है।देश में कोविड -19 वैक्सीन की बूस्टर खुराक देने पर एक नीति दस्तावेज जारी करेगा। वैक्‍सीन पर विशेषज्ञों के समूह के प्रमुख डॉ एनके अरोड़ा के हवाले से कहा कि भारत जल्द ही कोविड -19 वैक्सीन की बूस्टर खुराक (तीसरी खुराक) देने पर एक नीति दस्तावेज जारी करेगा।अरोरा ने कहा कि हम पिछले 3 हफ्तों से इसके पॉलिसी डाक्यूमेंट पर काम कर रहे हैं और इसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। हालांकि उन्होंने लोगों से अभी गलत तरीके से बूस्टर डोज नहीं लेने की भी अपील की।विशेषज्ञ पहले ही कह चुके हैं कि अगर कोरोना वायरस में बदलाव होता है तो कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज की आवश्यकता होगी। इस साल कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने देश में काफी तबाही मचाई थी और अभी भी कई देशों में इसका कहर जारी है।उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्‍यमंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों से टीकाकरण का दायरा बढ़ाने और 12 करोड़ से अधिक उन लाभार्थियों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया, जिन्हें टीके की दूसरी खुराक लेनी है। हालांकि उनका कहना है कि कोरोना से लड़ाई अंतिम चरण में है।उन्होंने कहा कि जहां टीकाकरण रोग की गंभीरता को कम करता है। वहीं कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन कर यह सुनिश्चित करें कि देश द्वारा अब तक सामूहिक रूप से किए गए लाभ व्यर्थ नहीं जाए और कोविड-19 मामलों में कोई अन्य वृद्धि नहीं हो।...

जिले में बीती रात पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े में एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस अधीक्षक (देहात) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि घटना बरेली जिले के भुता थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मठकापुर में हुई. उन्होंने कहा कि बच्चे के पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी. उन्होंने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि गुरुवार देर रात बंटू गंगवार और उसकी पत्नी जयंती के बीच झगड़ा हो गया तथा इस दौरान बंटू ने पत्नी से मारपीट की. उन्होंने कहा कि इसके बाद गुस्से में आई जयंती ने अपने दो साल के बेटे बालकृष्ण और छह माह की बेटी कोमल की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिए हैं और मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है....

आम आदमी पार्टी ने 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए अपने 10 उम्मीदवारों की पहली सूची की शुक्रवार को घोषणा की.सभी 10 उम्मीदवार मौजूदा विधायक हैं. पार्टी द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की गई सूची के अनुसार, आप के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा को दिर्बा सीट से टिकट दिया गया है, जबकि अमन अरोड़ा सुनाम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. जगरांव सीट से सरवजीत कौर मानुके और तलवंडी साबो से बलजिंदर कौर चुनाव लड़ेंगी.सूची के अनुसार गढ़शंकर सीट से जय किशन, निहाल सिंह वाला से मंजीत बिलासपुर, कोटकपूरा से कुलतार सिंह संधवान, बुढलाडा से बुधराम, बरनाला से गुरमीत सिंह मीत हेयर और महल कलां से कुलवंत पंडूरी को टिकट दिया गया है. राज्य की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने है. निर्वाचन आयोग ने अभी तक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है...

नागपुर निवासी 21 वर्षीय एक युवती को कथित तौर पर बंधक बनाकर उससे बच्चा पैदा करने के मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश के उज्जैन जिला निवासी एक दंपति सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि नागपुर निवासी युवती को 16 माह तक बंदी बनाकर रखने, उसके साथ बलात्कार करने और उसे बच्चा पैदा करने के लिए विवश करने के आरोप में जिले के काठ बड़ौदा गांव के पूर्व उपसरपंच राजपाल सिंह (38), उसकी पत्नी चंद्रकांता (26), उसके रिश्तेदार वीरेंद्र, कृष्णपाल और दलाल के रूप में काम करने वाले अर्जुन नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राजपाल को गिरफ्तार कर लिया है.अधिकारी ने कहा कि मामला तब सामने आया जब राजपाल ने छह नवंबर को पीड़ित महिला को उज्जैन शहर के देवास गेट बस अड्डे पर बेहोशी की हालत में छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि होश में आने के बाद पीड़िता ने बृहस्पतिवार को पुलिस को आपबीती सुनाई और शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि राजपाल ने एक महिला की मदद से 16 महीने पहले पीड़िता को खरीदा था और उसे उज्जैन लाया था. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपने दोनों बच्चों की मौत होने और पत्नी की नसबंदी होने के कारण राजपाल तथा उसकी पत्नी ने पीड़िता से बच्चा पैदा कराने के लिए यह साजिश रची थी. उन्होंने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि इसके लिए दंपति ने पीड़िता को बंदी बना लिया और उससे बच्चा पैदा करने के लिए उसके साथ राजपाल ने बलात्कार किया.उन्होंने बताया कि पीड़िता ने 25 अक्टूबर को एक बच्चे को जन्म दिया जिसके बाद दंपति ने छह नवंबर को इस महिला को बस अड्डे पर छोड़ दिया. अधिकारी ने कहा कि राजपाल ने पीड़िता की किस तरह खरीद-फरोख्त की, इसकी जांच के लिए पुलिस का एक दल नागपुर भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि मामले में शेष चार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं...

तमिलनाडु में गुरुवार को पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, दिल्ली से चेन्नई के लिए चली एयर इंडिया की फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी। विमान में 429 लोग सवार थे। फ्लाइट चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरने ही वाली थी कि अचानक करीब 50 मीटर की दूरी से पायलट ने देखा कि रनवे पर पानी भरा हुआ है। पायलट और को-पायलट ने फौरन विमान की लैंडिंग टालते हुए उसे हैदराबाद की ओर मोड़ दिया। पायलट की इस सूझबूझ ने एक बड़े हादसे को टाल दिया।पैसेंजर्स ने की तारीफ-पायलट के अचानक लिए गए फैसले से पहले तो पैसेंजर्स हैरान हुए, लेकिन जब उन्हें पूरे वाकये की जानकारी दी गई तो उन्होंने विमान के पायलट कैप्टन महापात्रा और को-पायलट राजा पोन्नूस्वामी की जमकर तारीफ की।एक पैसेंजर आर राजगोपालन ने लिखा- स्मार्ट पायलट कैप्टन महापात्रा और को-पायलट राजा पोन्नूस्वामी की सूझबूझ से चेन्नई एयरपोर्ट पर बड़ी दुर्घटना टल गई। उन्होंने एयर इंडिया और सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते हुए उनकी प्रशंसा की।तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के कुछ जिलों में पिछले एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। आलम ये है कि सड़क, गली-मोहल्लों से लेकर एयरपोर्ट और रिहायशी इलाकों तक में पानी जमा हो गया है। यहां NDRF और SDRF की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। 14 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोगों के लापता होने की भी खबर है।भारी बारिश को देखते हुए चेन्नई एयरपोर्ट को गुरुवार शाम 6 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया था। बाद में इसे फिर से शुरू कर दिया गया। इससे कई शेड्यूल्ड फ्लाइट्स लेट हुई हैं। कुछ के कैंसल होने की भी खबर सामने आ रही है।...

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट कविता कौशिकसोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कविता अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं और हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं। लेकिन वह इन दिनों एक नेक काम की वजह से सुर्खियों में हैं।दरअसल, कविता कौशिक ने अपने लंबे घने खूबसूरत बालों को एक नेक काम की वजह से कटवा दिया है। कविता ने अपने बालों को कैंसर मरीजों के लिए विग बनाने के लिए दान कर दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके दी है।इस वीडियो में कविता कौशिक एक सैलून में बैठी नजर आ रही हैं और उन्होंने कटे हुए बाल अपने हाथ में पकड़े हुए हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कविता ने लिखा, 'और ये कैंसर पेशेंट के लिए विग बनाने के लिए डोनेट किया है। मेरा नया लुक, वेट करो यार।'कविता कौशिक के इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स कमेंट करके जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। कविता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, नर्वस… लेकिन नए लुक के लिए एक्साइटेड हूं। कविता कौशिक के बेटे रेयान भी नेशनल कैंसर डे के मौके पर अपने बालों को कैंसर के मरीजो के लिए डोनेट कर चुके हैं। गाइडलाइन्स के मुताबिक जितने लंबे बाल चाहिए थे उसके लिए रेयान ने करीब 2 साल तक अपने बाल बढ़ाए थे।
...

नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 में एक युवती के साथ कथित तौर पर तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि युवती की मां ने मामले की शिकायत थाना सेक्टर 39 पुलिस में की है. शिकायत के अनुसार सेक्टर 45 में रहने वाली 18 वर्षीय एक युवती की काफी दिनों से छोटू नामक युवक से दोस्ती थी और बीती रात छोटू युवती के घर आया तथा उसे बात करने के बहाने घर से बाहर ले गया. उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार छोटू ने युवती को एक मंदिर के पीछे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके दो दोस्तों ने भी युवती के साथ गलत हरकत की.पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है और पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और वहां पर फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई है. ...

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश की बेटियों को लेकर बड़ा फैसला लिया। मृतक आश्रित कोटे पर अब विवाहित बेटियां भी सरकारी नौकरी पा सकेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है।राज्य में अब मृतक आश्रित कोटे पर अनुकंपा के आधार पर पुत्र, विवाहित पुत्र व अविवाहित बेटियों को नौकरी देने की व्यवस्था थी।विवाहित पुत्रियों के लिए व्यवस्था न होने पर इनको मृतक आश्रित कोटे पर अनुकंपा के आधार पर नौकरियां नहीं मिल पा रही थीं। कुछ मामलों में तो इकलौटी विवाहित बेटी होने के चलते परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।प्रदेश में अभी तक मृतक आश्रित कोटे पर अनुकंपा के आधार पर पुत्र, विवाहित पुत्र व अविवाहित बेटियों को नौकरी देने की व्यवस्था थी।विवाहित पुत्रियों के लिए व्यवस्था न होने पर इनको मृतक आश्रित कोटे पर अनुकंपा के आधार पर नौकरियां नहीं मिल पा रही थीं। कुछ मामलों में तो इकलौटी विवाहित बेटी होने के चलते परिवारों दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।...

 बाजार में दीपावली से पहले धनतेरस की सकारात्मक शुरुआत हुई और महामारी के चलते लागू प्रतिबंधों में ढील के साथ मांग में तेजी देखने को मिली. 
धनतेरस के मौके पर सोना और चांदी की खरीदारी भी तेज है, सोने की कीमतों में नरमी से भी खरीदारी बढ़ी. हिंदू मान्यता के अनुसार धनतेरस को कीमती धातुओं से लेकर बर्तनों तक की खरीदारी के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है. व्यापारियों को उम्मीद है कि सोने की बिक्री महामारी से पहले के स्तर को हासिल कर लेगी. 
व्यापारियों ने यह भी कहा कि सुबह 11.30 बजे (मुहूर्त समय) के बाद बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ी और यह सिलसिला बुधवार सुबह तक जारी रहेगा. सोने की कीमत मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में 46,000-47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (करों को छोड़कर) के दायरे में थीं, जो इस साल अगस्त में 57,000 रुपये से अधिक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी. हालांकि, सोने की दर अभी भी धनतेरस 2020 के भाव 39,240 रुपये प्रति 10 ग्राम की तुलना में 17.5 प्रतिशत अधिक है. एक अनुमान के मुताबिक धनतेरस के दिन 100-150 टन सोना (महामारी से पहले के वर्षों में) बेचा जाता है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) के क्षेत्रीय सीईओ (भारत) सोमसुंदरम पी आर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मांग में कमी, कीमतों में नरमी और अच्छे मानसून के साथ ही लॉकडाउन संबंधी प्रतिबंधों में राहत से मांग में जोरदार उछाल की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि यह तिमाही हाल के वर्षों में सबसे बेहतरीन तिमाही होगी. ...

पटना में भाजपा की रैली के दौरान हुए ब्लास्ट में 4 आतंकियों को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई गई है।एनआईए की कोर्ट ने आतंकियों को सजा सुनाई है। 2013 में पटना में हुंकार रैली के दौरान धमाके हुए थे।27 अक्टूबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में हुए सीरियल धमाकों ने राजधानी को ही नहीं बल्कि पूरे बिहार को हिलाकर रख दिया था।एनआईए कोर्टने 4 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई। इनमें 2 दोषियों को उम्रकैद। 2 दोषियों को 10-10 साल की सजा सुनाई गई है।
ये धमाके उस समय हुए थे जब गांधी मैदान में बीजेपी की हुंकार रैली थी, जिसमें शामिल होने के लिए मौजूदा प्रधानमंत्री उस समय बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पटना आने वाले थे।मोदी के पटना पहुंचने के पहले ही आतंकियों ने बीजेपी समर्थकों से खचाखच भरे गांधी मैदान में सीरियल ब्लास्ट किए। इसमें 6 लोगों की जान चली गई थी।इन धमाकों से पहले पटना जंक्शन के टॉयलेट में भी विस्फोट हुआ था। लगातार धमाकों के बावजूद नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित किया था।...

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने एक दंपति को गोद ली हुई संतान के यौन शोषण और मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस साल सितंबर में 17 वर्षीय लड़की एक नहर के पास बेसुध पायी गई थी.एक गैर सरकारी संगठन ने उसका उपचार कराया और 25 सितंबर को उसे उसके पालक माता पिता के पास भेज दिया. बाद में शिकायत मिलने पर एनजीओ ने पालक अभिभावक से पूछताछ की और किशोरी को बचाया. चिकित्सकीय जांच में पाया गया कि लड़की का यौन शोषण हुआ था. भोपा थाने की पुलिस ने छह अक्टूबर को लड़की का पालन करने वाले माता पिता के विरुद्ध, भारतीय दंड संहिता और ‘यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण’ कानून (पॉक्सो) के तहत एक मामला दर्ज किया.पुलिस ने बताया कि आरोपियों को रविवार शाम को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार पीड़िता के असली पिता की मौत हो चुकी और उसकी मां दूसरी शादी कर कहीं और चली गई है. इस समय पीड़िता आश्रय गृह में है...

अयोध्या। फैजाबाद में पंजाब नेशनल बैंक की सहानगंज शाखा की उप प्रबंधक शनिवार को अपने किराए के मकान में फंदे से लटकी पाई गईं। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें 2 पुलिसकर्मियों को इससे लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। पुलिस के अनुसार श्रद्धा गुप्ता (32) ने 2015 में क्लर्क के तौर पर बैंक में नौकरी शुरू की थी, इसके बाद उन्होंने विभागीय परीक्षा पास की और उनकी पदोन्नति हुई। वह 2018 से फैजाबाद में पदस्थ थीं।उन्होंने बताया कि गुप्ता अविवाहित थीं और लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके से थीं और अपने परिवार से मिलने वहां जाती थीं।पुलिस ने बताया कि आज सुबह जब दूधवाला आया और उसने दरवाजा खटखटाया,अंदर से कोई जवाब नहीं पा कर उसने मकान मालिक को इसकी जानकारी दी। दुरवाजा नहीं खुलने पर उन्होंने झांक कर अंदर देखा तो उसे फंदे से लटका पाया।पुलिस ने बताया कि उन्हें एक नोट भी मिला है,जो कथित तौर पर उसका सुसाइड नोट है,जिसमें उसने एक पुलिस अधिकारी ,एक कांस्टेबल और एक अन्य व्यक्ति को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि उसने अरोप क्या लगाए हैं।इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'जिस प्रकार से अयोध्या में महिला पीएनबी कर्मचारी ने अपने सुसाइड नोट में पुलिसकर्मियों पर सीधे आरोप लगाए हैं, वह उत्तर प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था की कड़वी सच्चाई है। यह बेहद गंभीर मुद्दा है कि इसमें एक आईपीएस अधिकारी का नाम भी सामने आ रहा है। इसकी उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिए।...

 दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति ने फैसला किया है कि नए बनने वाले महाविद्यालयों और केंद्रों के नाम विनायक दामोदर सावरकर और दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के नाम पर होंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि यह निर्णय विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद में लिया गया। सूत्रों ने बताया कि परिषद ने तीन सदस्यों- सीमा दास, राजपाल सिंह पवार और अधिवक्ता अशोक अग्रवाल की असहमति के बावजूद सहायक प्राध्यापक के चुनाव और नियुक्ति में प्रस्तावित बदलाव को मंजूरी दे दी गई।सूत्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की अगस्त में हुई बैठक में फैसला किया गया कि इन महाविद्यालयों/ केंद्र का नाम सुषमा स्वराज, स्वामी विवेकानंद, वीडी सावरकर और सरदार पटेल पर रखा जाएगा।उन्होंने बताया कि परिषद ने अटल बिहारी वाजपेयी, सावित्री बाई फुले, अरुण जेटली, चौधरी ब्रह्म प्रकाश और सीडी देशमुख का नाम सुझाया था। परिषद ने नामों पर अंतिम फैसले के लिए कुलपति को अधिकृत किया था।DU ने जारी की चौथी कट-ऑफ सूची : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शनिवार को अपनी चौथी कट-ऑफ सूची जारी की। हालांकि पूर्व में जारी सूचियों में अधिक मांग वाले कॉलेजों जैसे हिंदू कॉलेज और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में अनारक्षित श्रेणी की सीटें पहले ही भर चुकी हैं। पहली कट-ऑफ सूची एक अक्टूबर को जारी होने के बाद से 63,504 छात्र फीस जमा कर प्रवेश पा चुके हैं।हंसराज कॉलेज में बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र, बीए (ऑनर्स) इतिहास और बीकॉम (ऑनर्स) पाठ्यक्रमों में दाखिले जारी हैं जबकि अनारक्षित श्रेणी में अन्य अधिकतर कोर्स के लिए प्रवेश बंद कर दिया गया है।वहीं हिंदू कॉलेज ने पहली कट-ऑफ सूची के बाद बीए (ऑनर्स) दर्शनशास्त्र में प्रवेश बंद कर दिया था, हालांकि इसे 97.75 प्रतिशत की कट-ऑफ के साथ विशेष सूची के तहत खोला गया था। प्रवेश के लिए आवश्यक न्यूनतम अंकों में 0.25 प्रतिशत की कमी की गई है। इस कॉलेज में अन्य कोर्स के लिए प्रवेश बंद कर दिया गया है।किरोड़ी मल कॉलेज में बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र, बीए (ऑनर्स) इतिहास, बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी और बीकॉम (ऑनर्स) कोर्स में प्रवेश अभी जारी है। श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए बीकॉम (ऑनर्स) और अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में दाखिला प्रक्रिया बंद कर दी है।...

भाजपा युवा मोर्चा के नेता मोहित कंबोज ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिकके खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत की है। बॉम्बे हाईकोर्ट में नवाब मलिक के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का दावा भी किया है।ड्रग्स मामले में नवाब मलिक लगातार मोहित पर आरोप लगा रहे थे। इस पर भाजपा नेता ने उन्हें नोटिस भेजकर बिना सबूत मानहानिकारक बयान देने से बचने को कहा था। इसके बाद भी नवाब मलिक ने अपने हमले जारी रखे।उल्लेखनीय है कि अभिनेता शाहरुख के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही नवाब मलिक एनसीबी के झोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगातार हमले कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मोहित कंबोज पर भी गंभीर आरोप लगाए। मलिक ने दावा किया था कि क्रूज से एनसीबी ने 11 लोगों को पकड़ा था। इनमें से 3 लोगों को किसी भाजपा नेता के फोन पर छोड़ दिया गया था। छोड़े गए लोगों में मोहित का साला भी था।हाईकोर्ट में मुकदमा दायर करते हुए मोहित ने खुद को भाजपा नेता के साथ ही कारोबारी भी बताया है। मोहित ने कहा कि नवाब मलिक के बयान से उनकी छवि धुमिल हुई है।...

 पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर से सटे राजौरी जिला के नौशहरा सेक्टर में एलओसी के पास रहस्यमयी परिस्थितियों में हुए विस्फोट में भारतीय सेना का एक अफसर और एक जवान शहीद हो गया है। तीन जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए कमान अस्पताल उधमपुर रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को नौशहरा के कलाल सेक्टर में एलओसी के समीप रहस्यमयी विस्फोट हुआ। इसमें सेना के लेफ्टिनेंट रैंक का अधिकारी और 4 जवान घायल हो गए हैं। घायलों जवानों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उधमपुर स्थित सेना के कमान अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया लेकिन बीच रास्ते में ही दोनों जवानों की हालत बिगड़ गई और कुछ देर में ही शहीद हो गए।सूत्रों के मुताबिक विस्फोट किस चीज से हुआ इसकी भी जांच की जा रही है। नौशहरा सेक्टर के कलाल इलाके में जिस जगह यह हादसा हुआ है, सूत्रों के मुताबिक वहां पर सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इसमें बड़ी संख्या में जवान लगे हुए थे।हालांकि विस्फोट और उसके नतीजे में घायल व शहीद होने वाले अफसर व जवान के प्रति सेना की ओर से समाचार भिजवाए जाने तक कोई आधिकारिक वक्तव्य जारी नहीं किया गया था और न ही इसकी पुष्टि की गई थी।...

1 नवंबर से बैंकों में पैसा जमा करने से लेकर पैसे निकालने तक का चार्ज लगेगा, रेलवे के टाइम टेबल में भी बदलाव होगा। इसके अतिरिक्त गैस सिलेंडर बुकिंग के नियमों में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जानिए क्या-क्या बदलने वाला है-पैसे निकालने पर लगेगा चार्ज : अब आपको बैंकों में पैसा जमा करने और निकालने पर चार्ज देना होगा।(BoB) ने इसकी शुरुआत की है। बैंक निर्धारित सीमा से अधिक बैंकिंग करने पर अलग से चार्ज लगेगा। 1 नवंबर से ग्राहकों को लोन खाते के लिए 150 रुपए चुकाने होंगे। साथ ही खाताधारकों के लिए तीन गुना तक पैसा जमा करना मुफ्त होगा, लेकिन अगर ग्राहक चौथी बार पैसा जमा करते हैं तो उन्हें 40 रुपए चुकाने होंगे।1 नवंबर से कुछ आईफोन और एंड्रॉयड फोन्स पर 1 नवंबर से व्हाट्‍सएप काम करना बंद कर देगा। व्हाट्सऐप पर दी गई जानकारी के मुताबिक 1 नवंबर से फेसबुक के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड 4.0.3 Ice Cream Sandwich, iOS 9, और KaiOS 2.5.0 को सपोर्ट नहीं करेगा।1 नवंबर से भारतीय रेलवे (Indian Railway) ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव होने जा रहा है। पहले 1 अक्टूबर से ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव होने वाला था, लेकिन किन्हीं कारणों से 31 अक्टूबर की तारीख आगे तय की गई है। अब 1 नवंबर से नई समय सारिणी लागू की जाएगी। 13 हजार यात्री ट्रेनों के समय और 7 हजार मालगाड़ी के समय बदलेंगे।देश में चलने वाली करीब 30 राजधानी ट्रेनों का समय भी 1 नवंबर से बदल जाएगा।रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव : 1 नवंबर से रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। LPG की कीमतों में बढ़ोतरी की जा सकती है। खबरों के मुताबिक LPG की बिक्री पर होने वाले नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार एक बार फिर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को बढ़ा सकती है।...

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह यहां वेटिकन सिटी पहुंच कर ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस से बहुत गर्मजोशी से मुलाकात की और उन्हें भारत की यात्रा के लिए आमंत्रित किया। यह बैठक करीब 20 मिनट के लिए तय थी लेकिन यह करीब एक घंटे तक चली।मोदी स्थानीय समयानुसार करीब साढ़े आठ बजे वेटिकन के प्रांगण में पहुंचे जहां वेटिकन के वरिष्ठ अधिकारियों से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी के साथ आए प्रतिनिधिमंडल विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल थे।पीएम मोदी ने जब पोप से मुलाकात की तो पोप ने उन्हें गले लगा लिया। दोनों के चेहरों में गहरी आत्मीयता, परस्पर सम्मान और प्रेम की भावना झलक रही थी।मोदी सबसे पहले पोप से एकांत में मिले और फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक में शामिल हुए। परंपरा के अनुसार पोप के साथ बैठक का कोई पूर्व निर्धारित एजेंडा तय नहीं होता है।बैठक के बाद पीए मोदी ने कहा कि पोप फ्रांसिस के साथ बहुत ही अच्छी मुलाकात रही। उन्होंने अनेकानेक मुद्दों पर बात की और उन्हें भारत आने का न्योता दिया।प्रधानमंत्री एवं पोप के बीच सामान्य वैश्विक परिदृश्य एवं मुद्दों तथा अन्य तमाम विषयों पर अच्छी चर्चा हुई। जलवायु परिवर्तन एवं गरीबी उन्मूलन जैसे ऐसे मुद्दों पर बातचीत हुई जिससे विश्व बेहतर बनता है। कोविड महामारी एवं स्वास्थ्य संबंधी विषयों तथा शांति एवं स्थिरता बरकरार रखने के लिए विश्व के विभिन्न देशों के मिलजुल कर काम करने के तरीके पर भी बातचीत हुई।...

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट रूप से कह दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई न सिर्फ सीमा के इस ओर की जाएगी, बल्कि जरूरत पड़ने पर उस ओर भी की जाएगी।उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि लोग कहा करते थे कि यदि अनुच्छेद 370 हट जाएगा, तो पूरा कश्मीर धधक उठेगा...कुल मिलाकर जम्मू कश्मीर कुछ घटनाओं को छोड़ कर शांतिपूर्ण है। जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ जिलों में इस साल जून से घुसपैठ की कोशिशों में वृद्धि हुई है, जिसके परिणामस्वरूप अलग-अलग मुठभेड़ में नौ आतंकवादी मारे गए।सिंह ने कहा कि यह सच है कि हमारी शत्रु ताकतें बेचैन हैं। मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के हौसले पस्त हो गए हैं। भारतीय थल सेना जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिलों- पुंछ और राजौरी में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए 11 अक्टूबर से व्यापक तलाश अभियान चला रही है।रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान काफी कोशिश करने के बावजूद भी कश्मीर मुद्दे पर कोई समर्थन हासिल नहीं कर पाया। सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को नए सिरे से गढ़ा और परिभाषित किया है। याद करिए कि पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान आतंकवादियों के खिलाफ किस तरह का नरम रवैया रखा गया था।उन्होंने कहा कि यदि आतंकवादी हमले की घटनाएं होती थीं तब पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने या नहीं खेलने की बात हुआ करती थी। मंत्री ने कहा कि स्थिति अब बदल गई है। हमारी सरकार ने दो टूक कह दिया है कि आतंकवाद और वार्ता साथ-साथ नहीं चल सकती। पिछले कुछ वर्षों से हमने पाकिस्तान के साथ वार्ता करना बंद कर दिया है।उन्होंने कहा कि अब हम (क्रिकेट) मैच खेलने या नहीं खेलने के बारे में बात नहीं करते। इसके बजाय हमने स्पष्ट रूप से कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी- 'सीमा के इस ओर भी और जरूरत पड़ने पर सीमा के उस ओर भी।’...

जेल अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि आर्यन की रिहाईआज नहीं हो पाएगी।रिलीज ऑर्डर समय पर जेल नहीं पहुंच पाने के कारण आज उनकी रिहाई नहीं हो पाई। उनके जमानत के कागजात पर फिल्म अभिनेत्री और शाहरुख की दोस्त जूही चावला ने हस्ताक्षर किए।इससे पहले जमानत ऑर्डर सेशंस कोर्ट ले जाया, जहां से वह समय पर जेल नहीं पहुंच पाया। जमानत पेटी में 5.30 बजे तक बेल ऑर्डर पहुंचने पर ही जेल से रिहाई संभव हो पाती है।गुरुवार को वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी की दलीलों को स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट ने आर्यन को जमानत दे दी थी, लेकिन बाद की कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने के कारण उनकी रिहाई नहीं हो पाई।
क्या कहा जेल अधिकारी ने : जेल अधिकारी ने कहा कि रिहाई के कागजात हमारे पास समय पर नहीं पहुंचे इसलिए आर्यन को आज की रात जेल में ही गुजारनी होगी। किसी के लिए कोई विशेष बर्ताव नहीं किया जाएगा।...

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने खिलाफ दर्ज एक आपराधिक मानहानि मामले के सिलसिले में बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को गुजरात के सूरत शहर में एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुए. यह मामला ‘मोदी’ उपनाम पर उनकी टिप्पणी से संबद्ध है. यह तीसरा मौका है जब कांग्रेस सांसद 2019 के मामले के सिलसिले में अदालत में उपस्थित हुए. अदालत ने 26 अक्टूबर को राहुल को 29 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे के बीच अदालत में उपस्थित होने का निर्देश दिया था. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दोपहर में सूरत हवाई अड्डा पहुंचे और वहां से शहर के अठवालाइंस इलाके में स्थित अदालत के लिए रवाना हुए.मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ए एन दवे ने दो नये गवाहों की गवाही के बाद राहुल से अपना आगे का बयान दर्ज कराने के लिए 29 अक्टूबर को अदालत में उपस्थित होने का निर्देश दिया था. इससे पहले, कांग्रेस नेता 24 जून को अदालत में उपस्थित हुए थे. उल्लेखनीय है कि केरल के वायनाड से सांसद राहुल इससे पहले अक्टूबर 2019 में अदालत में उपस्थित हुए थे और अपनी टिप्पणी के लिए दोषी नहीं होने की बात कही थी. सूरत से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पूर्णेश मोदी ने अप्रैल 2019 में राहुल के खिलाफ मानहानि से संबद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत एक शिकायत दायर की थी. विधायक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि राहुल ने 2019 में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कथित तौर पर यह कह कर पूरे ‘मोदी समुदाय’ का अपमान किया कि ‘इन सब चोरों का एक ही उपनाम (सरनेम) मोदी कैसे है? पूर्णेश मोदी अभी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल नीत गुजरात सरकार में मंत्री हैं. राहुल ने लोकसभा चुनावों से पहले 13 अप्रैल 2019 को कर्नाटक के कोलार में एक रैली में कथित तौर पर कहा था, ‘‘नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी...इन सारे मोदी का एक ही उपनाम कैसे है...

अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता में आई तो वह 'इंस्पेक्टर राज' को खत्म कर देगी और राज्य में उद्योगों के फलने-फूलने के लिए अनुकूल माहौल तथा व्यापारियों को विकास में भागीदार बनाएगी. उन्होंने आप के सत्ता में आने पर कारोबारियों और व्यापारियों के लंबित वैट रिफंड को तीन-चार महीने में खत्म करने तथा राज्य में उद्योगों को चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराने का भी वादा किया.अपनी दो दिवसीय पंजाब यात्रा के अंतिम दिन बठिंडा में कारोबारियों तथा व्यापारियों की एक सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारा लक्ष्य एक समृद्ध पंजाब बनाना और इसे प्रगति की ओर ले जाना है. हम एक अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाएंगे.' अपने दौरे के पहले दिन केजरीवाल ने मनसा में किसानों से मुलाकात की थी. उन्होंने पिछले महीने लुधियाना में उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी. आप के पंजाब मामलों के प्रभारी राघव चड्ढा, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल चीमा, आप की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष तथा सांसद भगवंत मान और विधायक अमन अरोड़ा बठिंडा में हुए इस कार्यक्रम में मौजूद थे.केजरीवाल ने कहा कि आप साफ इरादे से काम करती है. उन्होंने कहा कि हम आपको दिल्ली की तरह पंजाब में एक ईमानदार सरकार देंगे. हमने दिल्ली में इंस्पेक्टर राज और रेड राज को खत्म कर दिया है. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी कहा है कि वह व्यापारियों को राज्य के विकास में भागीदार बनाएंगे और 'इंस्पेक्टर राज' को खत्म करेंगे. उन्होंने पूछा, 'वह अब तक ऐसा क्यों नहीं कर पाए? क्योंकि उनका कोई इरादा नहीं है, उनकी मंशा खराब है.' केजरीवाल ने कहा कि जब हमने दिल्ली में अपने 49 दिनों के कार्यकाल (राष्ट्रीय राजधानी में आप का पहला कार्यकाल) के दौरान इतनी सारी चीजें कीं, तो चन्नी क्यों नहीं कर पाए? इसलिए मैं कहता हूं कि आम आदमी पार्टी की नकल करना आसान है, लेकिन अमल करना मुश्किल है.' कथित 'गुंडा टैक्स' के बारे में कुछ व्यापारियों की चिंताओं का जवाब देते हुए, उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद, आप यह सुनिश्चित करेगी कि व्यापारी बिना किसी डर के अपना व्यवसाय चला सकें. उन्होंने कहा, 'पंजाब में हमारी सरकार बनने के बाद 1 अप्रैल, 2022 से हमारी जिम्मेदारी होगी कि हम हर व्यवसायी की सुरक्षा सुनिश्चित करें.'
...

देश के अन्य राज्यों में आतंकी घटनाओं या उपद्रव के बाद अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट को बंद करवाया जाता है। सुप्रीम कोर्ट ने भी अति-आवश्यक परिस्थितियों में नेट बंदी के आदेश दे रखे है, लेकिन राजस्थान में कोई भी छोटा हो या बड़ा एग्जाम हो, नेटबंद कराना सरकारों और प्रशासन ने अधिकार समझ लिया है। पिछले 32 दिनों में 3 बड़े एग्जाम (रीट 2021, पटवारी और RAS) में 4 बार नेट बंद कर दिया गया। नकल रोकने में विफल सरकार के पास इसके अलावा कोई हथियार नहीं बचा है। दैनिक भास्कर ने लगातार हो रही नेटबंदी के बाद पड़ताल की तो सामने आया कि इस मामले में राजस्थान का जम्मू-कश्मीर के बाद दूसरा नंबर है।राजस्थान में पिछले 10 सालों में 78 बार इंटरनेट बंद किया जा चुका है। जम्मू-कश्मीर संवेदनशील इलाका है, वहां आतंकी घटनाएं होने पर नेट बंद होना आम बात है, लेकिन चिंता की बात है कि राजस्थान में कोई भी परीक्षा कराने के लिए सरकार को इंटरनेट बंद करवाना पड़ता है। इसके बावजूद 3 परीक्षाओं में नकल गैंग के करीब 70 से ज्यादा गिरफ्तारियां हुईं। नीट, रीट और एसआई भर्ती परीक्षा भी पेपर लीक और नकल गिरोह के कारण विवादों में आई।सरकार ने इंटरनेट बंदी को लेकर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीते 32 दिनों में देखें तो परीक्षा के लिए 5 दिन इंटरनेट बंद किया। रीट परीक्षा में 26 सितंबर को नेटबंदी की गई। इसके बाद 23 व 24 अक्टूबर को भी पटवारी परीक्षा में इंटरनेट बंद कर दिया गया। अब 27 अक्टूबर को आरएएस-प्री एग्जाम में भी इंटरनेट बंद कर दिया गया। परीक्षाओं में नकल गिरोह रोकना सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है। बड़ा सवाल है कि इंटरनेट बंद करने के बाद भी नकल को रोकना मुश्किल हो रहा है। इससे पहले भी हुई परीक्षाओं में और सांप्रदायिक दंगों में इंटरनेट बंद हो चुका है।...

 ISI महिलाओं के जरिए लगातार भारतीय लोगों को फंसाने की कोशिश कर रही है। जोधपुर में पंद्रह दिन पहले जासूसी करते पकड़े गए मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के कर्मचारी के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस कर्मचारी को पाकिस्तान की जिस महिला एजेंट ने जाल में फंसाया था, उसी महिला एजेंट ने ओडिशा के बालासोर में भी दो लोगों को हनीट्रैप का शिकार बनाया था।ओडिशा का बालासोर भारतीय मिसाइलों का मुख्य परीक्षण स्थल है। देश में विकसित सभी मिसाइलों का यहां पर ही परीक्षण होता आया है। हाल ही में वहां ठेके पर कार्यरत एक कर्मचारी को जासूसी के मामले में पकड़ा गया। उससे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर चार और को भी पकड़ा गया। इस दौरान राजस्थान में भी एक जासूस अलग से पकड़ा गया।राजस्थान की क्राइम ब्रांच ने ओडिशा की क्राइम ब्रांच पुलिस से संपर्क साधकर दोनों मामलों के तार जोड़ने का प्रयास किया। इसमें चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। ओडिशा में और जोधपुर में जासूसी करते पकड़े गए 3 लोगों को पाकिस्तान में बैठी आईएसआई की एक ही महिला एजेंट ने अपनी खूबसूरती के जाल में फंसाया था। जो तीनों से अश्लील चैटिंग करती थी।...

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार दिल्ली पुलिस उपनिरीक्षक के आवास पर छापे के दौरान 1.12 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि मैदान गढ़ी थाने में तैनात भोजराज सिंह को बुधवार को 50 हजार रुपये की कथित रूप से रिश्वत लेते पकड़ा गया था. अधिकारियों ने कहा कि उनकी कार की तलाशी के दौरान, सीबीआई ने 5.47 लाख रुपये से अधिक नकद बरामद किया, जबकि उनके आवास पर तलाशी के दौरान 1.07 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए. सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि मैदान गढ़ी पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक के खिलाफ शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि उसने शिकायतकर्ता और उसके दोस्त को पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में सहयोग करने और जमानत याचिकाओं का विरोध नहीं करने के लिए शुरू में पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी और बाद में गत 27 अक्टूबर को कम से कम दो लाख रुपये देने को कहा था. अधिकारियों ने बताया कि आरोपों की पुष्टि के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए सिंह को गिरफ्तार कर लिया. जोशी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को दिल्ली की संबंधित अदालत में पेश किया जाएगा....

 बॉम्बे हाई कोर्ट ने क्रूज पोत पर मादक पदार्थ मामले में आर्यन खान को जमानत दे दी है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन खान को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है. 
आर्यन के साथ ही इस मामले के अन्‍य दो आरोपियों अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी कोर्ट से जमानत मिल गई है,आपको बता दें आर्यन खान और अन्‍य आरोपियों की जमानत याचिका पर  बॉम्बे हाई कोर्ट में बुधवार को भी सुनवाई पूरी नहीं हो सकी थी.मुंबई तट के नजदीक क्रूज जहाज पर एनसीबी की छापेमारी के दौरान मादक पदार्थ मिलने के मामले में तीन अक्टूबर को आर्यन खान (23), मर्चेंट और धमेचा को अन्य के साथ गिरफ्तार किया गया था. एनडीपीएस मामलों की विशेष अदालत द्वारा जमानत अर्जी खारिज किए जाने के बाद पिछले सप्ताह उन्होंने उच्च न्यायालय का रुख किया था....

केरल में पिछले 24 घंटे में 9 हजार 445 नए मामले सामने आए, जबकि 93 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 6 हजा 723 लोग रिकवर हुए। राज्य में 76 हजार 554 लोग इस बीमारी से रिकवर भी हुए।दिल्ली में कोविड-19 के 38 नए मामले : दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 38 नए मामले आए। हालांकि, गत 24 घंटे के दौरान किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई और संक्रमण दर गिरकर 0.06 प्रतिशत पर आ गई है। यह जानकारी दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गई।
दिल्ली में इस महीने कोविड-19 से केवल 4 मरीजों की मौत हुई है जबकि पिछले महीने 5 मरीजों ने महामारी में यहां जान गंवाई थी। बुलेटिन के अनुसार गत 24 घंटे के दौरान 13 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई है। नए मामले आने के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 14,39,709 हो गई है, जिनमें से 14.14 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में महामारी से कुल 25,091 लोगों ने जान गंवाई है।स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 59,909 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 44,065 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर पद्धति से की गई।ओडिशा में 500 के पार : ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 549 नए मामले सामने आए जो कि मंगलवार की तुलना में 116 ज्यादा हैं। एक सप्ताह के भीतर फिर संक्रमण के दैनिक मामले 500 के पार चले गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि एक किशोर समेत 2 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,318 हो गई। वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,39,818 हो गई। राज्य में मंगलवार को 433 नए मामले सामने आए थे।वहीं सोमवार को 425, रविवार को 447, शनिवार को 441, शुक्रवार को 467 और बृहस्पतिवार को 524 मामले सामने आए थे। नए मरीजों में से 70 बच्चे और नाबालिग हैं और खुर्दा जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 296 मामले सामने आए हैं। राज्य में 4,673 मरीजों का उपचार चल रहा है।...

छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे अनूपपुर के बिजुरी कस्बे में पेट्रोल पंप के मालिक अभिषेक जायसवाल ने फोन पर बताया कि मंगलवार को 36 पैसे की वृद्धि के बाद पेट्रोल कीमत 120.4 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल की कीमत 37 पैसे की वृद्धि के बाद 109.17 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है।जायसवाल ने कहा कि पेट्रोलियम जिला मुख्यालय से लगभग 250 किलोमीटर दूर जबलपुर तेल डिपो से अनूपपुर लाया जाता है इसलिए उच्च परिवहन लागत के कारण राज्य के अन्य हिस्सों की तुलना में जिले में ईंधन महंगा है।बालाघाट में लालबर्रा रोड पर एक पेट्रोल पंप के मालिक रवि वैद्य ने बताया कि बालाघाट में पेट्रोल और डीजल की कीमत 37 पैसे की बढ़ोतरी के बाद क्रमश: 119.23 रुपए और 108.20 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है।इस बीच, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पेट्रोल पंप के मालिक ने कहा कि मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 36 पैसे की वृद्धि के बाद 116.62 रुपए प्रति लीटर और डीजल में 37 पैसे के वृद्धि के बाद 106.01 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है।पेट्रोल पंप मालिकों के अनुसार सीमावर्ती जिलों में ईंधन का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है क्योंकि ज्यादातर वाहन मालिक महाराष्ट्र या छत्तीसगढ़ से ईंधन भरना पसंद करते हैं क्योंकि वहां पेट्रोल और डीजल सस्ता है।
...

बुलंदशहर में 13 वर्षीय किशोरी की चिकित्सकीय जांच में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने इस संबंधी मामले में दर्ज प्राथमिकी में बलात्कार के आरोप भी जोड़ दिए हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.नाबालिग से उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया. किशोरी के शरीर पर जख्म के निशान भी हैं और आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या करने की भी कोशिश की. किशोरी का फिलहाल दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह घटना 15 अक्टूबर को उस समय हुई थी, जब पीड़िता के अभिभावक खेत में काम करने गए थे और वह घर के बाहर खेल रही थी, तभी करीब 12 बजे 45 वर्षीय पड़ोसी किशोरी को अपने घर ले गया और वहां उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया. नाबालिग के परिवार की शिकायत पर अहदमगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चिकित्सकीय जांच में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद प्राथमिकी में दुष्कर्म के आरोप भी जोड़ दिए गए है. पीड़ित परिवार को लक्ष्मीबाई योजना के तहत वित्तीय सहायता देने के लिए भी प्रस्ताव तैयार किया गया है. दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पुलिस को इस मामले में दुष्कर्म से संबंधित धारा जोड़ने का निर्देश देने की अपील की थी...

 कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को पार्टी के भीतर अनुशासन एवं एकजुटता बनाए रखने पर जोर दिया और कहा कि पार्टी में राज्य स्तर के नेताओं के बीच नीतिगत मुद्दों पर स्पष्टता एवं समन्वय का अभाव दिखता है.पार्टी महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि अगर लड़ाई जीतनी है तो जनता के समक्ष भाजपा तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के .
उन्होंने कहा कि हमें भाजपा / आरएसएस के द्वेषपूर्ण दुष्प्रचार के खिलाफ लड़ना है. अगर यह लड़ाई जीतनी है तो हमें पूरे संकल्प के साथ यह करना होगा और जनता के समक्ष उनके झूठ को बेनकाब करना होगा. सोनिया गांधी ने जोर देकर कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी रोजाना विभिन्न मुद्दों पर महत्वपूर्ण और विस्तृत बयान जारी करती है. परंतु यह अनुभव किया गया है कि ब्लॉक और जिला स्तर के हमारे कार्यकर्ताओं तक यह नहीं पहुंचता. नीतिगत मुद्दे हैं जिन पर पर मुझे पार्टी नेताओं से कहा कि आपको हमारे कार्यकर्ताओं को इस तरह प्रशिक्षित करना होगा कि वह भाजपा / आरएसएस की ओर से चलाए जा रहे दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार का मुकाबला कर सकें. आपको हमारे कार्यकर्ताओं को ऐसे भी प्रशिक्षित करना है कि वह कांग्रेस की विचारधारा को बरकरार रखते हुए, और आगे बढ़ाते हुए, लड़ाई लड़ें. सोनिया गांधी ने कहा कि हमारा अपना इतिहास इस तथ्य का साक्षी है कि अगर अन्याय और असमानता के खिलाफ संगठन को सफल होना है, अगर कमजोरों के अधिकारों के लिए प्रभावी पैरोकार बनना है तो इसे जमीनी स्तर पर व्यापक आंदोलन का रूप लेना होगा.उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने हमारी संस्थाओं को नष्ट करने का प्रयास किया है ताकि वह जवाबदेही से बच सके. उसने संविधान के आधारभूत मूल्यों को कमजोर करने का प्रयास किया है ताकि वह खुद के लिए निचले स्तर के लिए मानक रख सके. उसने हमारे लोकतंत्र की बुनियादी बातों को सवालों को घेरे में खड़ा किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमें सरकार के दमन के शिकार पीड़ितों के लिए अपनी लड़ाई को दोगुनी ताकत देनी चाहिए, चाहे वह हमारे किसान और खेतिहर मजदूर हों, रोजगार के लिए लड़ते युवा हों, छोटे एवं मझोले कारोबारी हों या फिर हमारे वंचित भाई-बहन हों. उन्होंने यह भी कहा कि इस वादे को सही मायने में सार्थक बनाने के लिए संगठन में समाज के सभी हिस्सों को ज्यादा प्रतिनिधित्व देना होगा....

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ऐलान किया कि उनकी सरकार 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' के तहत अब दिल्ली वासियों को अयोध्या के भी नि:शुल्क दर्शन कराएगी. केजरीवाल ने मंगलवार को अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर और राम जन्मभूमि स्थल जाकर दर्शन किए. मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली में हम मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना चला रहे हैं. इसके तहत हम दिल्ली के लोगों को वैष्णो देवी, रामेश्वरम, द्वारकापुरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा और वृंदावन समेत विभिन्न तीर्थ स्थलों की नि:शुल्क यात्रा कराते हैं. अब हम दिल्ली वासियों को अयोध्या के भी मुफ्त दर्शन कराएंगे.केजरीवाल ने कहा कि इस सिलसिले में बुधवार को दिल्ली सरकार की विशेष कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें इस फैसले पर मुहर लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली के लोग भी राम जन्म भूमि अयोध्या के दर्शन कर सकेंगे. तीर्थ यात्रा योजना के तहत दिल्ली वासियों को वातानुकूलित रेलगाड़ियों से ले जाकर तीर्थ स्थलों पर वातानुकूलित होटलों में ठहराया जाता है. इसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाती है. इस सवाल पर कि क्या उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा दिया है, केजरीवाल ने कहा कि मैंने भी राम मंदिर के लिए चंदा दिया है लेकिन दान को हमेशा गोपनीय रखा जाना चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि मैंने भगवान राम से प्रार्थना की है कि देश के सभी लोग खुशहाल जिंदगी जियें, कोविड-19 महामारी का अंत हो और आने वाले समय में देश में सही मायनों में विकास नजर आए. मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे रामलला के आगे शीश नवाने का मौका मिला. मैं दुआ करता हूं कि हर किसी को यह अवसर मिले....

प्रियंका गांधी इन दिनों देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस में नई जान फूंकने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। विधानसभा चुनाव से पहले लखीमपुर हिंसा को लेकर प्रियंका की अगुवाई में कांग्रेस राज्य की भाजपा सरकार पर हमलवार है। लखीमपुर हिंसा में किसानों की मौत मामले को लेकर प्रियंका गांधी योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देना चाह रही है।मंगलवार को लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों के अंतिम अरदास कार्यक्रम में शामिल होने प्रियंका गांधी लखीमपुर पहुंची। यह लखीमपुर हिंसा के बाद प्रियंका गांधी का दूसरा दौरा था, पूरे मामले पर अन्य विपक्षी दलों की तुलना में कांग्रेस काफी अक्रामक नजर आ रही है।प्रियंका लगातार लखीमपुर का दौरा कर किसानों के मुद्दे के सहारे प्रदेश में कांग्रेस को नई ऊर्जा देने की कोशिश में जुटी है। लखीमपुर हिंसा को लेकर केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्ती की मांग को लेकर लखनऊ में प्रियंका गांधी ने तीन घंटे तक मौन धरना भी दिया।उत्तर प्रदेश के 2022 के चुनाव कांग्रेस और प्रियंका की राजनीति को लेकर बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे है। प्रियंका गांधी ने पिछले दिनों बनारस से कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद कर यह साफ कर दिया है कि कांग्रेस अकेले दम पर उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में उतरने जा रही है।उत्तर प्रदेश की राजनीति की करीब से देखने वाले वरिष्ठ पत्रकार रामदत्त त्रिपाठी कहते हैं कि प्रियंका जो कुछ भी कर रही है वह राजनीति में विपक्ष पार्टी होने के नाते पूरी तरह सही है लेकिन प्रियंका की इस कवायद का उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के भविष्य पर कोई असर पड़ेगा यह कहना मुश्किल है।लखीमपुर हिंसा पर प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी की तुलना इंदिरा गांधी से करने के सवाल पर रामदत्त त्रिपाठी कहते हैं कि उस वक्त की कांग्रेस की तुलना आज की कांग्रेस से नहीं की जा सकती है। इंदिरा गांधी के समय कांग्रेस का एक मजबूत संगठन जो आज पूरी तरह बिखर चुका है और नहीं के बराबर है।वहीं आज कांग्रेस में आज पॉलिसी पैरालिसिस जैसी परिस्थिति है। भविष्य का राजनीति को लेकर कांग्रेस में कोई नीति नजर नहीं आती हैं। कांग्रेस में लंबे समय से राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नहीं होने से भी कार्यकर्ताओं के मन में एक बड़ा सवाल है।
...

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक दिल दहलाने वाला सामने आया है। यहां 17 साल की एक किशोरी के साथ पहले उसके पिता ने पोर्न दिखाकर दुष्कर्म किया फिर कई साल तक 27 लोगों ने उसके साथ दरिंदगी की।पुलिस में दर्ज शिकायत में किशोरी ने आरोप लगाया है कि उसके समेत 28 लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायत में किशोरी ने जिन लोगों पर आरोप लगाए हैं, उनमें समाजवादी पार्टी (SP)और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता भी शामिल हैं। किशोरी के मुताबिक ये लोग सालों तक उसके साथ दुष्कर्म करते रहे। इस बीच, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस को की गई शिकायत के मुताबिक किशोरी ने आरोप लगाया कि जिस वह छठी कक्षा में पढ़ती थी तब उसके पिता ने अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की थी, लेकिन उसके विरोध के चलते पिता ऐसा नहीं कर पाया।इसके बाद पिता उसे गाड़ी सिखाने के बहाने दूर ले गया और खेत में उसके साथ दुष्कर्म किया। पिता ने अपने कृत्य को छिपाने के लिए लड़की को धमकी भी दी कि यदि उसने किसी को इसके बारे में बताया तो वह लड़की की मां को जान से मार देगा।लड़की के मुताबिक इसके बाद पिता की शह पर उसके साथ दुष्कर्म का सिलसिला शुरू हो गया और हर कोई नया व्यक्ति उसके साथ दुष्कर्म करता था। अपने साथ हुई हैवानियत की कहानी पुलिस को बताते हुए लड़की ने कहा कि कुछ दिन तिलक यादव नाम के व्यक्ति ने उसके साथ बुरी तरह दुष्कर्म किया। तिलक के साथ उसके रिश्तेदारों ने भी बलात्कार किया।शिकायत के आधार पर ललितपुर पुलिस ने भादंसं की धारा 354, 376-डी, 323, 506 एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एफआईआर में लड़की के पिता, सपा नेता तिलक यादव, राजेश जैन जोझिया, बसपा नेता दीपक अहिरवार, महेंद्र यादव, अरविंद यादव, प्रबोध तिवारी, सोनू समैया, महेंद्र दुबे, नीरज तिवारी, महेंद्र सिंघई, कोमलकांत सिंघई, श्यामा, पप्पू, मुन्ना, आकाश, महक, बंटी, नीतू, शरद, मंजू और कुछ अज्ञात लोगों के नाम शामिल हैं।...

सरकार ने बुधवार को पाम, सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल की कच्ची किस्मों पर मार्च, 2022 तक के लिए कृषि उपकर में कटौती की। इसके अलावा इन पर कृषि उपकर में भी कटौती की गई है। यह एक ऐसा कदम है, जो त्योहारी मौसम में खाद्य तेलों की कीमतों को कम करने और घरेलू उपलब्धता को बढ़ाने में मदद करेगा।
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने एक अधिसूचना में कहा कि शुल्क में कटौती 14 अक्टूबर से प्रभावी होगी और 31 मार्च, 2022 तक लागू रहेगी। कच्चे पाम तेल पर अब 7.5 प्रतिशत का कृषि अवसंरचना विकास उपकर (एआईडीसी) लगेगा, जबकि कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल के लिए यह दर पांच प्रतिशत होगी।इस कटौती के बाद पाम, सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल की कच्ची किस्मों पर प्रभावी सीमा शुल्क क्रमशः 8.25 प्रतिशत, 5.5 प्रतिशत और 5.5 प्रतिशत होगा। इसके अलावा सूरजमुखी, सोयाबीन, पामोलिन और पाम तेल की परिष्कृत किस्मों पर मूल सीमा शुल्क मौजूदा 32.5 प्रतिशत से घटाकर 17.5 प्रतिशत कर दिया गया है।सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक बीवी मेहता ने कहा, घरेलू बाजार और त्योहारी मौसम में खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी के कारण सरकार ने खाद्य तेलों पर आयात शुल्क घटा दिया है...

 केरल की एक सत्र अदालत ने कोबरा सांप का इस्तेमाल कर पत्नी की हत्या के मामले में पति को उम्रकैद की सजा सुनाई है।अदालत ने 11 अक्टूबर को सूरज एस कुमार को कोबरा का इस्तेमाल कर हत्या करने, जहर देने, सबूत मिटाने और हत्या के प्रयास का दोषी ठहराया था।सजा सुनाने वाले अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनोज एम ने कहा कि मामला दुर्लभ से दुर्लभतम है, लेकिन दोषी की उम्र (28 साल) को देखते हुए उसे मृत्युदंड के बजाय उम्रकैद की सजा देने का फैसला किया है। अदालत में मौजूद एक वकील ने यह जानकारी दी।वकील ने यह भी कहा कि अदालत ने कुमार को हत्या के प्रयास के अपराध में उम्रकैद, जहर देने के मामले में 10 साल और सबूत नष्ट करने के लिए सात साल की सजा सुनाई। वकील ने बताया कि अदालत ने दोषी पर कुल 5.85 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। सूरज ने पिछले साल मई में अपनी पत्नी उथरा को सोते समय कोबरा से डसवाकर मार डाला था।...

। लखीमपुर खीरी कांड में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। एफआईआर में मंत्री पुत्र आशीष को मुख्‍य आरोपी बनाया गया है। उस पर धारा 302 के अलावा अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।एसआईटी ने आशीष से पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन उसे ‍3 दिन की ही रिमांड मिली। रिमांड अर्जी पर दोपहर 2 बजे से सुनवाई होनी थी, लेकिनव्‍यवधान के चलते ढाई बजे सुनवाई शुरू हो सकी।दरअसल, आशीष मिश्रा को कोर्ट में नहीं बुलाया गया था। उसकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। तकनीकी कारणों से व्यवधान आने के कारण सुनवाई थोड़ी देर के लिए रुक गई थी। सुनवाई के दौरान पुलिस की तरफ से कहा गया कि आशीष मिश्रा से सिर्फ 12 घंटे पूछताछ हो पाई है। इसलिए 14 दिन की पुलिस रिमांड चाहिए।उल्लेखनीय है कि लखीमपुर में वाहन से कुचलकर 4 किसानों की मौत हो गई थी, जबकि इसके बाद हुई हिंसा में एक पत्रकार समेत 4 लोगों की मौत हो गई थी।...

देश में कोयले की अपर्याप्त आपूर्ति के मद्देनजर कुछ हिस्सों में बिजली की कमी की आशंकाओं के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यहां ऊर्जा मंत्री आरके सिंह और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ स्थिति की समीक्षा की। नॉर्थ ब्लॉक में दोपहर बाद हुई बैठक में राष्ट्रीय ताप ऊर्जा निगम (एनटीपीसी) के अधिकारी भी मौजूद थे।बैठक के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालां‍कि सूत्रों का कहना है कि सिंह और जोशी ने गृह मंत्री को देश में कोयले की आपूर्ति और बिजली की वस्तु स्थिति से अवगत कराया।सिंह ने रविवार को बिजली की आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा के बाद बिजली आपूर्ति बाधित होने की आशंकाओं को निराधार करार दिया था। कोयला मंत्रालय की ओर से भी सभी संयंत्रों में कोयले की आपूर्ति की जानकारी ली गई थी।इसके बाद कहा गया कि देश में कोयले का पर्याप्त भंडार है और कोयले की कमी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होने की बात सही नहीं है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति में कमी के मद्देनजर राजधानी में बिजली की कमी की आशंका व्यक्त की थी।...

देश के कई इलाकों में अत्यधिक वर्षा के कारण कोयला की आवाजाही प्रभावित होने से राजस्थान, दिल्ली और पंजाब समेत कई राज्यों में बिजली संकट गहरा गया है. आयातित कोयला कीमतों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की वजह से आयातित कोयला आधारित बिजली संयंत्र अपनी क्षमता के आधे से भी कम बिजली का उत्पादन कर रहे हैं. इन दो कारणों से बिजली उत्पादन क्षेत्र दोहरे दबाव में है.देश में इस वर्ष कोयला का हालांकि रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है, लेकिन अत्यधिक वर्षा ने कोयला खदानों से बिजली उत्पादन इकाइयों तक ईंधन की आवाजाही को ख़ासा प्रभावित किया है. गुजरात, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में बिजली उत्पादन पर इसका गहरा असर पड़ा है. कोयला संकट के कारण पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, झारखंड, बिहार और आंध्रप्रदेश में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है.एक तरफ बिजली उत्पादकों और वितरकों ने केवल दो दिन का कोयला बचा होने का दावा करते हुए जहां बिजली कटौती की चेतावनी दी है, वही कोयला मंत्रालय का कहना है कि देश में पर्याप्त कोयले का भंडार है और माल की लगतार भरपाई की जा रही है. इसके अलावा बिजली उत्पन्न करने के लिए आयातित कोयले का उपयोग करने वाले बिजली संयंत्रों ने कीमतों में उछाल के कारण या तो उत्पादन कम कर दिया है या पूरी तरह से बंद कर दिया है.खदानों से बिजली संयंत्रों तक कोयला पहुंचना परेशानी रही:गुजरात को 1850, पंजाब को 475, राजस्थान को 380, महाराष्ट्र को 760 और हरियाणा को 380 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करने वाली टाटा पावर ने गुजरात के मुंद्रा में अपने आयातित कोयला आधारित बिजली संयंत्र से उत्पादन बंद कर दिया है. अडाणी पावर की मुंद्रा इकाई को भी इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कोयला मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि खदानों में लगभग चार करोड़ टन और बिजली संयंत्रों में 75 लाख टन का भंडार है. खदानों से बिजली संयंत्रों तक कोयला पहुंचना परेशानी रही है क्योंकि अत्यधिक बारिश के कारण खदानों में पानी भर गया है. लेकिन अब इसे निपटाया जा रहा है और बिजली संयंत्रों को कोयला की आपूर्ति बढ़ रही है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बिजली संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र को एक पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से इस स्थिति पर नजर रख रहे हैं और ऐसी स्थिति न आए इसके लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने भी प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि कटाई के अंतिम चरण में अधिक पानी की आवश्यकता होती है और यदि पानी नहीं मिलता, तो खेत सूख जाते हैं और किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है. इस संबंध में टाटा पावर के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमने मुंद्रा स्थित अपने बिजली संयंत्र में उत्पादन बंद कर दिया है. आयातित कोयले की उच्च लागत के कारण वर्तमान बिजली खरीद करार के तहत बिजली की आपूर्ति करना असंभव जैसा है. अडाणी पावर ने इस संकट पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी....

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी बड़े मुद्दे पर फैसला लेने से पहले 2 से 3 बार बैठक करते हैं। वे विरोधी की बात भी धैर्य के साथ सुनते हैं। यह बात रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने संसद टीवी को इंटरव्यू देते हुए कही।गृहमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के काम करने के अंदाज को काफी करीब से देखा है। किसी मसले पर जब कोई बैठक होती है तो मोदीजी कम बोलते हैं। उन्होंने मोदी जैसा अच्छा श्रोता नहीं देखा। उन्होंने कहा कि पीएम पर निरंकुश होने का जो आरोप विपक्ष लगाता है, वह निराधार है।किसानों की बेहतरी के लिए लाए कृषि सुधान कानून-शाह ने कहा कि मोदी अच्छी सलाह देने वाले लोगों की बातों को प्राथमिकता देते हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता कि सलाह देने वाला व्यक्ति कौन है। उनकी आलोचना करने वाले भी इस बात को मानते हैं कि इससे पहले किसी कैबिनेट ने इतने स्वतंत्र रूप से कभी काम नहीं किया।अमित शाह ने कृषि सुधार कानूनों के मुद्दे पर भी पीएम मोदी का बचाव किया। उन्होंने कहा कि इस कानून के बारे में चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है। गृहमंत्री ने बिल को किसानों के लिए उठाया गया जरूरी कदम करार दिया।मोदी के मन की बात: युवा पीढ़ी लौटा रही खादी का गौरव-1.5 लाख करोड़ किसानों के खाते में जा रहेशाह ने कहा कि 11 करोड़ किसानों को हर साल 6 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। इसका मतलब है किसानों को हर साल 1.5 लाख करोड़ रुपए मिल रहे हैं। कुछ समय पहले यूपीए सरकार ने 60 हजार करोड़ का लोन माफ किया था। यह पैसे बैंकों को तो मिल गए थे, लेकिन किसानों के हाथों में कुछ नहीं आया था, लेकिन एनडीए सरकार द्वारा दिए गए 1.5 लाख करोड़ सीधे किसानों तक पहुंचे हैं।शाह ने कहा कि किसानों के पास एवरेज 1.5 से 2 एकड़ जमीन है। इस पर खेती करने के लिए 6 हजार रु. दिए जा रहे हैं, जिससे किसानों को लोन नहीं लेना पड़ रहा है।प्रशासन की बारीकियों को समझते हैं मोदीiशाह ने मोदी की लीडरशिप पर उठने वाले सवालों पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मोदी ने जब गुजरात की कमान संभाली, वहां भाजपा की हालत अच्छी नहीं थी। जिम्मेदारी लेने के बाद उन्होंने पार्टी को नई दिशा दी। मोदी प्रशासन की बारीकियों को अच्छी तरह से समझते हैं।...

 देश में कोयले के उत्पादन में कमी से इसका स्टॉक लगभग खत्म होने के कगार पर है। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कोयला उपभोगकर्ता है। भारत में 70 ‍प्रतिशत बिजली उत्पादन कोयले से होता है। केंद्रीय ग्रिड ऑपरेटर के आंकड़े के अनुसार भारत के 135 बिजली संयंत्रों में से आधे से अधिक देश की करीब 70 प्रतिशत बिजली की आपूर्ति करते हैं।कोयले की कमी को लेकर राज्यों और केंद्र सरकार में तकरार भी चल रही है।इनके पास तीन दिनों से कम समय का ईंधन स्‍टॉक बचा है। ऐसे में देश में बिजली संकट गहरा सकता है। दिल्ली और उत्तरप्रदेश में आने वाले दिनों में भयावह बिजली संकट हो सकता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के कोयला संकट का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने दिल्ली में हो रही कोयले की कमी का जिक्र किया है। आखिर देश में क्यों आया कोयला संकट और क्या है राज्यों की तैयारी-बिलकुल भी कोयला नहीं : दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पूरे देश में कोयले से चलने वाले पावर प्लांट में कोयले की बहुत कमी है। दिल्ली को जिन प्लांट से बिजली आती है, उनमें 1 दिन का स्टॉक बचा है। कोयला ‍बिलकुल नहीं है। केंद्र सरकार से अपील है रेलवे वैगन का इस्तेमाल कर कोयला जल्द पहुंचाया जाए।क्या हैं यूपी के हाल : उत्तरप्रदेश कोयले की कमी की वजह से करीब 2000 मेगावाट क्षमता की इकाइयां बंद करनी पड़ी हैं। उत्तरप्रदेश में बिजली की कटौती भी की जा रही है। उत्तरप्रदेश में बिजली की मांग लगभग 17000 मेगावाट है। जबकि मौजूदा समय में 15000 मेगावाट के आसपास बिजली उपलब्ध है। ऐसे में 1000 से 1500 मेगावाट तक की कटौती की जा रही है, इसका कारण कोयले की कमी माना जा रहा है। उत्तरप्रदेश के बिजली मंत्री का कहना है कि वे केंद्र सरकार पर निर्भर हैं। नवरात्रि और त्योहारों के समय रात में बिजली कटौती पर जनता में भी काफी रोष है।
प्रमुख शहरों में कटौती करेगा राजस्थान : राजस्‍थान सरकार ने शुक्रवार ऐलान किया था कि कोयले की देशव्‍यापी कमी के चलते एक घंटे की बिजली की कटौती की जाएगी। राजस्थान सरकार द्वारा संचालित सेवा ने कहा कि 10 प्रमुख शहरों में कटौती की जाएगी, जहां पर लाखों लोग रहते हैं।क्यों बढ़ रही है कोयले की कीमतें : कोरोना महामारी की दूसरी लहर कमजोर होने के बाद औद्योगिक गतिविधियों में तेजी आने से देश के साथ ही पूरी दुनिया में बिजली की मांग में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। आंकड़ों की बात करें तो 2019 के मुकाबले इस वर्ष के अगस्‍त-सितंबर माह में कोयले की खपत भी करीब 18 प्रतिशत तक बढ़ गई है। चूंकि मांग पूरी दुनिया में बढ़ी है, इसके चलते वैश्विक स्तर पर कोयले की कीमतों में 40 प्रतिशत इजाफा हुआ। इससे भारत का कोयला आयात गिरकर 2 साल के निम्नतम स्तर पर आ गया। इंडोनेशिया से ही आने वाले कोयले की कीमत करीब 60 डॉलर प्रतिटन से बढ़कर 200 डॉलर प्रति टन तक जा पहुंची है। भारत अपनी कोयला डिमांड का 30 प्रतिशत देश के बाहर से पूरा करता है।इन देशों से करता है आयात : भारत का 20 लाख टन कोयला चीन के पोर्ट पर महीनों से फंसा हुआ है। यह कोयला भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मंगवाया था। भारत को इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से भी कोयले का आयात करना पड़ता है। भारत में कुल आयातित होने वाले कोयले का 70 प्रतिशत ऑस्ट्रेलिया से आता है। दक्षिण भारत के बिजलीघर, झारखंड या छत्तीसगढ़ से कोयला मंगाने की बजाय ऑस्ट्रेलिया से कोयला मंगाते हैं।बारिश भी बनी मुसीबत : देश में कुल कोयला डिमांड का 70 फीसदी भारत के कोयला रिजर्व या प्रॉडक्शन से पूरा होता है। देश में करीब 300 अरब टन कोयले का भंडार है। देश की लगभग तीन चौथाई कोयले की जरूरत घरेलू खानों से पूरी होती है, लेकिन भारी बारिश के चलते उनमें और ट्रांसपोर्ट रूट पर पानी भर गया है। ऐसे में कोयले से पावर प्लांट्स चलाने वाली कंपनियों के सामने दुविधा यह है कि नीलामी में जो भी कोयला मिले, उसके लिए ज्यादा प्रीमियम दें या विदेशी बाजार से मंगाएं, जहां पहले से कीमत रिकॉर्ड हाईलेवल पर है। खबरों के मुताबिक बारिश के चलते खानों में पानी भर जाने से पावर प्लांट्स को रोज 60 से 80 हजार टन कम कोयला मिल रहा है।बकाया भुगतान का असर :कोल इंडिया लिमिटेड सरकारी कोयला कंपनी है, जो देश में खनन होने वाले कोयले में लगभग 80 प्रतिशत का योगदान देती है। कोल इंडिया ने भी कोयले की कीमत बढ़ा दी। कई सरकारी पावर जनरेशन कंपनियों की ओर से कोल इंडिया को भुगतान नहीं किया गया है।स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड्स पर भी कोल इंडिया का बकाया है। अगस्त माह में कोयला, खनन और संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में जानकारी दी थी कि 31 मार्च 2021 तक स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड और सरकारी पावर जनरेशन कंपनियों पर कोल इंडिया का कुल मिलाकर 21,619.71 करोड़ रुपए का बकाया था। बकाए का सीधा असर सप्लाई पर पड़ा है।...

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए एक अहम फैसला लिया है। राज्‍य की उद्धव ठाकरे सरकार ने कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने रेजीडेंट डॉक्टरों के लिए विशेष प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है।खबरों के अनुसार, महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे सभी सरकारी और नगर पालिका मेडिकल कॉलेजों के रेजीडेंट डॉक्टरों को 1.21 लाख रुपए विशेष प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि राज्य में कोरोना मरीजों का ग्राफ लगातार गिर रहा है।कोरोनावायरस संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र देश में अव्वल रहा था। जब कोरोना संक्रमण चरम पर था, यहां सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। देश में सबसे अधिक मौतें भी इसी राज्य में हुई हैं। हालांकि वर्तमान में केरल में ही सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं।...

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरेंगी। लखीमपुर की घटना के लिए न्याय की आवाज काशी से बुलंद होगी।  10 अक्तूबर को रोहनिया के जगतपुर इंटर कॉलेज में होने वाली प्रतिज्ञा रैली को कांग्रेस ने किसान न्याय रैली नाम दे दिया है। रैली किसानों को न्याय दिलाने और उनकी लड़ाई पर केंद्रित होगी। लखीमपुरी खीरी कांड के बाद कांग्रेस ने रैली का नाम 24 घंटे पहले बदलने का निर्णय लिया। किसान न्याय रैली के घोषणा पत्र में प्रियंका ने कहा है कि किसानों को दबाने और कुचलने की भाजपा सरकारों की मंशा हम पूरी नहीं होने देंगे। बता दें लखीमपुर हिंसा के बाद विपक्ष के तमाम बड़े नेता योगी सरकार को कटघड़े में खड़ा कर रहे हैं। इस पूरे राजनैतिक घटनाक्रम में कांग्रेस सबसे ज्यादा मुखर रही। तमाम विपक्षी दलों के बड़े चेहरों के बीच प्रियंका गांधी ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई और योगी सरकार को लखीमपुर जाने की इजाजत देनी पड़ी। इसी बात का फायदा उठाने के लिए कांग्रेस ने बनारस में पूर्व निर्धारित प्रतिज्ञा रैली का नाम अब बदल कर किसान न्याय रैली कर दिया है। प्रियंका गांधी की रैली रोहनिया के जगतपुर डिग्री कॉलेज में होनी है।प्रियंका गांधी की रैली भव्य बनाने के लिए सलमान खुर्शीद, इमरान प्रतापगढ़ी, अजय लल्लू, राजेश तिवारी, प्रमोद तिवारी बनारस पहुंच चुके हैं। स्थानी कांग्रेसी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।  सचिव राजेश तिवारी और पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्र ने रैली स्थल का लिया।  पूर्व विधायक अजय राय ने बताया कि कांग्रेस महासचिव बाबा श्री काशी विश्वनाथ, मां कुष्मांडा, बाबा काल भैरव दरबार का दर्शन करेंगी। इसके बाद वह किसान न्याय रैली में चुनावी शंखनाद करेंगी। रैली स्थल पर राष्ट्रीय सचिव बाजीराव खाड़े, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह, नरसिंह नारायण त्रिपाठी मौजूद रहे।
...

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की मुंबई इकाई ने शुक्रवार को एक सहायक पुलिस आयुक्त को कथित तौर पर 40,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मेघवाड़ी संभाग में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त सुजाता पाटिल ने एक शिकायतकर्ता से कथित तौर पर एक लाख रुपये की मांग की थी.उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता अधिकारी की मांग नहीं मानना ​​चाहती थी, लिहाजा उसने एसीबी से संपर्क किया. अधिकारी ने बताया कि सत्यापन के बाद एसीबी अधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिसकर्मी के कार्यालय में जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 40,000 रुपये लेते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि पाटिल के कार्यालय में तलाशी चल रही है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.
...

देश में दैनिक मामलों में कुछ कमी जरूर आई है, लेकिन आने वाले त्योहारों को देखते हुए केंद्र सरकार ने जनता को आगाह किया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि हम अभी यह ना समझें कि कोविड ख़त्म हो चुका है।हमारे सामने कोविड की कई सारी चुनौतियां हैं और हमें उस पर काम करने की आवश्यकता है। हमें अभी भी कोविड व्यवहार को बनाए रखना है। अग्रवाल ने कहा कि 5 राज्य ऐसे हैं जहां अभी भी 10,000 एक्टिव केसेस बने हुए हैं।केरल में 1,22,000 के करीब सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र में 36,000 के करीब सक्रिय मामले हैं। तमिलनाडु, मिज़ोरम और कर्नाटक में भी सक्रिय मामले अधिक संख्या में हैं।अग्रवाल ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,000 के करीब मामले दर्ज़ किए गए हैं। आज भी देश में हर रोज़ औसतन 20,000 के करीब मामले आ रहे हैं। पिछले हफ्ते 56% कोविड मामले केरल से दर्ज़ किए गए हैं।...

 उत्तराखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 35 ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान बातों ही बातों में आगामी चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार की उपलब्धियों का भी बखान कर चुनावी बिसात बिछाने का प्रयास करते दिखे। कार्यक्रम के दौरान करीब 15 से 20 मिनट के संबोधन में वे 10 से अधिक मिनट उत्तराखंड के विकास कार्यों का बखान करते दिखे।आम चुनाव से ठीक पूर्व कुछ महीनों पहले ही उत्तराखंड आकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री समेत सभी नेताओं की तारीफ कर योजनाओं का बखान करना इस बात की ओर भी इशारा कर रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके जरिए चुनाव का नैरेटिव सेट करने की कोशिश की है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इस बार टोक्‍यो ओलंपिक में देवभूमि ने अपना झंडा गाड़ दिया।पीएम ने कहा उत्तराखंड के गठन के बाद मेरी यात्रा शुरू हुई, पहले सीएम फिर पीएम पद पर पहुंचने की उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी।उन्होंने कहा, केदार धाम की भव्यता को और बढ़ाया जा रहा है, वहां श्रद्धालुओं के लिए नई सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।वो भी कई बार ड्रोन कैमरे के माध्यम से कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते रहते हैं। चार धाम को जोड़ने वाली ऑल वेदर रोड पर काम तेजी से चल रहा है। चार धाम परियोजना देश और दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहुत बड़ी सुविधा तो बना ही रही है, गढ़वाल और कुमाऊं के चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों को भी आपस में जोड़ रही है। कुमाऊं में क्षेत्र के विकास से ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन से उत्तराखंड की रेल कनेक्टिविटी को विस्तार मिलेगा।
एयर कनेक्टिविटी का लाभ उत्तराखंड को मिला है। उत्तराखंड में हेलीपोर्ट को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, पानी की कनेक्टिवटी भी बढ़ रही, आज उत्तराखंड के 7 लाख 10 हज़ार से ज्यादा घर में नल से जल पहुंचा। जल जीवन मिशन से हो रहा पानी कनेक्शन महिलाओं को राहत दे रहा।हमारी सरकार अब पूर्व फौजियों के हितों को लेकर भी गंभीर है। हमारी सरकार है जिसने वन रैंक वन पेंशन को लागू किया। हमारे मुख्यमंत्री भी फौजी के बेटे हैं। वन रैंक वन पेंशन में कितनी बड़ी मदद दी है। हमारी सरकार ने नेशनल वॉर मेमोरियल बनाया।पीएम के अनुसार, उत्तराखंड अपने गठन के 25 वर्ष में प्रवेश करेगा। केंद्र में जो सरकार है उत्तराखंड की इस नई टीम को पूरी मदद दे रही है। केंद्र और राज्य सरकार के साझा प्रयास यहां के लोगों के सपनों को पूरा करने का बहुत बड़ा आधार विकास का यही डबल इंजन उत्तराखंड को नई बुलंदी देने वाला है।...

मनु भाकर, रिदम सांगवान और नामया कपूर की तिकड़ी ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में भारत के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया. देश को 20वां पदक पुरूष ट्रैप टीम स्पर्धा में मिला जिसमें भारतीयों को फाइनल में इटली से 4-6 से हार के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा. बख्तयारूद्दीन मालेक, शार्दुल विहान और विवान कपूर की जोड़ी ने क्वालीफिकेशन में सात टीमों में दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल के लिये क्वालीफाई किया था, जिसमें उन्होंने 525 में से 473 अंक जुटाये थे. इटली ने क्वालीफिकेशन में 486 के स्कोर से शीर्ष पर रहकर क्वालीफाई किया था. इससे पहले मनु ने इस स्पर्धा में चौथा स्वर्ण जीता और उसने एक कांस्य पदक भी जीता है ।वहीं 14 वर्ष की कपूर का यह दूसरा स्वर्ण है. उसने 25 मीटर पिस्टल व्यक्तिगत वर्ग में भी स्वर्ण जीता था. भारत ने पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में रजत जीता जब आदर्श सिंह अमेरिका के हेनरी टर्नर लेवेरेट से फाइनल में हार गए. भारत अब तक नौ स्वर्ण, आठ रजत और तीन कांस्य जीतकर अंकतालिका में शीर्ष पर है. अमेरिका छह स्वर्ण और कुल 19 पदक के साथ दूसरे स्थान पर है. मनु, रिदम और कपूर के लिये मुकाबला आसान रहा. उन्होंने जल्दी ही 10 . 4 की बढत बना ली और रैपिड फायर शॉट्स के बाद यह बढत 16 . 4 की हो गई. क्वालीफिकेशन में भी भारतीय टीम 878 स्कोर करके शीर्ष पर रही थी. दूसरे दौर में भी अव्वल रहकर उन्होंने स्वर्ण पदक के मुकाबले में जगह बनाई. पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर में छह खिलाड़ियों में तीन भारतीय थे. आदर्श सिंह के अलावा जुड़वा भाई उदयवीर और विजयवीर सिद्धू ने भी फाइनल में जगह बनाई थी. क्वालीफिकेशन में उदयवीर 577 स्कोर करके चौथे स्थान पर रहे थे जबकि आदर्श 574 स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर थे. विजयवीर 572 स्कोर करके छठे स्थान पर रहे. फाइनल में हालांकि विजयवीर और उदयवीर सबसे पहले बाहर हुए. आदर्श ने पहली दो सीरिज में परफेक्ट 10 स्कोर किया. इसके बाद अमेरिका के टर्नर ने दबदबा बनाया और 40 में से 32 निशाने सटीक लगाकर स्वर्ण जीता. आदर्श ने 28 के साथ रजत हासिल किया

...

माखनलाल बिंदरू की बेटी डॉ. श्रद्धा बिंदरू ने कहा है कि मेरे पिता जो कि एक कश्मीरी पंडित हैं, वे कभी नहीं मरेंगे। उन्होंने कहा कि आतंकी सिर्फ शरीर को मार सकते हैं पर मेरे पिता हमेशा आत्मा के रूप में जीवित रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो सामने आओ, तुम लोग केवल पत्थर फेंक सकते हो या पीछे से गोली चला सकते हो।तुमने एक शरीर उड़ा दिया लेकिन मैं अपने पिता की बेटी हूं, आ मेरे सामने और सामना कर। गौरतलब है कि कश्मीर में आतंकियों ने मंगलवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर तीन व्यक्तियों को मौत के घाट उतार दिया। इन हमलों में तीन नागरिकों की मौत हो गई।श्रद्धा ने घाटी में बेगुनाहों का खून बहा रहे कायर आतंकवादियों और पथराव करने वालों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि ‘मैं अपने पिता की कश्मीरी हिंदू बेटी हूं। आओ और मेरा सामना करो अगर तुममें हिम्मत है।’श्रद्धा बिंदरू ने पिता के अंतिम संस्कार से पहले पत्रकारों से जिस बेबाकी से बात की, उसने सभी को अपना कायल कर दिया। कश्मीरी पंडित बेटी की इस बहादुरी को हर किसी ने सराहा। श्रद्धा ने कहा कि आतंकी अगर सोचते हैं तो उन्होंने कश्मीरी पंडित को मारकर उनके परिवार को डरा दिया है तो वे गलत हैं। उनके पिता ने जो शिक्षा और संस्कार दिए हैं, वह उन्हें झुकने नहीं देंगे। वे अपने पिता को आंसू बहाते हुए विदा नहीं करेंगी।मेरे पिता ने उस दौरान भी कश्मीर को नहीं छोड़ा जब बाकी पलायन कर गए थे। वे और उनका भाई अपने स्कूल-कॉलेजों में अकेले हिन्दू थे, जो बेबाकी से पढ़ाई करने के लिए जाया करते थे। हमें गर्व है कि मेरे पिता ने हमें अच्छी शिक्षा दी।श्रद्धा बिंदरू ने आतंकवादियों से कहा कि वे पत्थरों और बंदूकों के बजाय शिक्षा से लड़ें। ‘वह कौन है जिसने मेरे पिता को मार डाला, मेरे सामने आओ, तुम्हारे पास कुछ शिक्षा है? मेरे पिता ने मुझे शिक्षा दी, राजनेताओं ने आपको बंदूकें और पत्थर दिए, आप बंदूक और पत्थरों से लड़ना चाहते हैं। आपको यह समझना होगा कि आपका इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर कश्मीर के लिए बेहतरी चाहते हो तो सामने आओ और शिक्षा से लड़ो’।उन्होंने यह भी कहा कि मेरे पिता एक फाइटर थे। वे हमेशा कहा करते थे कि जब उनकी मौत होगी, उनके पांव में जूते होंगे। वे हिन्दू हैं परंतु कुरान भी पढ़ती हैं उसमें लिखा है कि केवल शरीर मरता है आत्मा अमर है। वह शरीर को चोले की तरह बदलती है। आतंकवादियों ने जिस बिंदरु को मारा वह केवल शरीर था, उनकी पवित्र आत्मा आज भी उनके साथ है। मैं उसी बिंदरू की बेटी हूं, मैं यहां खड़ी हुई जिस किसी में भी हिम्मत है, मेरे सामने आए और मुझसे बात करे। मैं उसका जवाब दूंगी।...

 दिल्ली के आईटीओ इलाके में एक महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म में कथित संलिप्तता होने को लेकर एक ऑटोरिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. यूपी की रहने वाली हैं महिला:पीड़िता (27) ने पुलिस को दिए अपने बयान में आरोप लगाया कि शनिवार सुबह कश्मीरी गेट के लिए पूर्वोत्तर दिल्ली के खजूरी खास इलाके से वाहन में चढ़ने के बाद ऑटोरिक्शा चालक और तीन अन्य लोगों ने उसके साथ आईटीओ के पास दुष्कर्म किया. महिला ने पुलिस को बताया कि ऑटोरिक्शा चालक ने इसके बाद उसे कश्मीरी गेट छोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक पीड़िता उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और किसी काम से दिल्ली आई थी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि उसे आईटीओ-यमुना पुल के पास एक कमरे में ले जाया गया, जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. आईपी एस्टेट थाने में महिला की शिकायत के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी मेडिकल जांच भी कराई गई. पुलिस ने कहा कि महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है, अन्य फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. ...

यहां की एक अदालत ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान तथा दो अन्य को एक क्रूज जहाज से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किये जाने के सिलसिले में सात अक्टूबर तक स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में भेज दिया.एनसीबी को रविवार को दी गई एक दिन की हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद तीनों को अदालत में पेश किया गया. एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज़ जहाज पर छापेमारी के बाद इन लोगों को गिरफ्तार किया था.मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों की हिरासत के संबंध में अभी भी सुनवाई चल रही है.अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आर एम नेर्लिकर ने कहा कि मामले में जांच की बहुत जरूरत है और इस पहलू पर विचार करते हुए, एनसीबी के समक्ष आरोपियों की उपस्थिति आवश्यक है. अदालत ने कहा कि तथ्य यह है कि मामले में सह-आरोपी के पास से मादक पदार्थ पाये गये थे और ये तीनों आरोपी (आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा) उनके साथ थे. जांच की आवश्यकता है और इसलिए अभियोजन और आरोपियों दोनों के लिए अपनी बेगुनाही साबित करना उपयोगी है.आर्यन खान और दो अन्य - मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को रविवार की शाम को गिरफ्तार कर एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया था, जिसने उन्हें सोमवार तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया.छह अन्य आरोपियों की पहचान नूपुर सतीजा, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा और उपनगर जुहू के एक मादक पदार्थ तस्कर के तौर पर हुई है. इन लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया गया था और सोमवार को मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष पेश किया गया.एनसीबी ने सोमवार को आर्यन खान, मर्चेंट और धमेचा को 11 अक्टूबर तक और हिरासत में दिये जाने का अनुरोध इस आधार पर किया कि एजेंसी सभी गिरफ्तार आरोपियों का आपस में आमना-सामना कराना चाहती है.एनसीबी द्वारा मांगी गई हिरासत का विरोध करते हुए, आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने दलील दी कि उनके मुवक्किल का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और उन्होंने अच्छा आचरण दिखाया है. मानशिंदे ने कहा कि जब छापेमारी की जा रही थी, तब आर्यन खान एनसीबी अधिकारियों से दूर नहीं भागे थे और उन्हें उनकी तलाशी लेने की अनुमति दी थी.गौरतलब है कि आर्यन खान और अन्य आरोपियों को शनिवार देर रात एनसीबी के अधिकारियों ने मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज जहाज पर छापा मारने के बाद हिरासत में लिया था...

इंदौर में दो दिन पहले लापता 47 वर्षीय टायर कारोबारी की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में इस व्यक्ति के कर्मचारी और उसकी पत्नी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, टायर कारोबारी अपने कर्मचारी की पत्नी पर अवैध रिश्ता बरकरार रखने का कथित रूप से दबाव बना रहा था और इससे परेशान दम्पति ने उसे साजिश के तहत जंगल में एक पर्यटन स्थल पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी.पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने संवाददाताओं को बताया कि लसूड़िया क्षेत्र में रहने वाले टायर कारोबारी अशोक कुमार वर्मा (47) शनिवार को लापता हो गए थे. उन्होंने बताया कि वर्मा का शव इंदौर से करीब 25 किलोमीटर दूर सिमरोल के जंगलों में पर्यटन स्थल पर सोमवार को मिला और गोली मारकर उनकी हत्या के आरोप में उनके एक कर्मचारी तथा उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. बागरी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इस कर्मचारी की पत्नी से टायर कारोबारी के कुछ समय पहले तक अवैध संबंध थे. लेकिन कर्मचारी को यह बात पता चलने के बाद उसकी पत्नी ने कारोबारी से यह संबंध खत्म कर दिया था.उन्होंने बताया कि आरोपियों का कहना है कि टायर कारोबारी ने अपने कर्मचारी की पत्नी को 25 सितंबर को सिमरोल के जंगलों में ले जाकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया था और वह उसे लगातार परेशान करते हुए नाजायज रिश्ता बरकरार रखने का दबाव बना रहा था. बागरी ने आरोपियों के बयानों के हवाले से बताया कि टायर कारोबारी से परेशान दम्पति उसे साजिश के तहत शनिवार को मोटरसाइकिल पर बैठाकर सिमरोल के जंगलों में ले गए जहां उनके कर्मचारी ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच के जरिये समूचे घटनाक्रम और आरोपी दम्पति के बयानों की तसदीक कर रही है. ...

​केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को कहा कि देश की 70 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दे दी गई है. 
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया कि सशक्त राष्ट्र, तेज टीकाकरण: भारत ने 70 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दे दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. भारत इसे बनाए रखें चलिए कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ें. सुबह सात बजे तक की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में टीकों की 23,46,176 खुराकें दी गईं और इसी के साथ अब तक दी गई खुराकों की संख्या 90.79 करोड़ को पार कर गई है. मंत्रालय ने बताया कि देश भर में टीकाकरण के 88,05,668 सत्र हुए. अधिकारियों के मुताबिक 25 प्रतिशत आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है. राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास टीकों की 5,67,37,905 खुराकें मौजूद है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार एक माह में प्रतिदिन औसतन दी जाने वाली खुराकों की संख्या बढ़ी है. मई में 19.69 लाख खुराक दी गई,जो जून में बढ़कर 39.89 लाख हो गई. वहीं जुलाई में यह संख्या 43.41 लाख और अगस्त में 59.19 लाख पर पहुंच गई. सितंबर में प्रतिदिन औसतन 79.08 लाख खुराकें दी गईं....

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पतंजलि के ए​​क गुरुकुल में एक संन्यासिनी ने रविवार तड़के इमारत की पांचवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बहादराबाद क्षेत्र में स्थित गुरुकुल में रहने वाली 24 वर्षीय देवाज्ञा सुबह चार बजे पांचवीं मंजिल से कथित तौर से कूद गई. देवाज्ञा को एक निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.देवाज्ञा के पास से एक पत्र बरामद हुआ है जिसमें उसने अपने आध्यात्मिक झुकाव के बारे में लिखा है. हालांकि पुलिस ने कहा कि उसकी मौत के पीछे का सही कारण जांच के बाद ही पता चलेगा. मृतका मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की निवासी है. पुलिस ने बताया कि उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी....

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना में 6 किसानों की मौत हो गई है। इनमें से 2 की मौत गाड़ी से कुचलकर हुई, जबकि 4 की मौत गाड़ी पलटने से हुई। घटना में 8 किसान घायल भी बताए गए हैं। इस घटना के बाद गुस्साए किसानों ने मंत्री के बेटे की गाड़ी समेत दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।6 किसानों की मौत की जानकारी मिलते ही भड़के लोग,जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा और UP के डिप्टी CM केशव मौर्य एक कार्यक्रम के लिए लखीमपुर खीरी पहुंचे थे। जब इसकी जानकारी कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को लगी, तो वे हेलिपैड पर पहुंच गए। किसानों ने रविवार सुबह 8 बजे ही हेलिपेड पर कब्जा कर लिया था।इसके बाद, दोपहर करीब 2.45 बजे सड़क के रास्ते मिश्रा और मौर्य का काफिला तिकोनिया चौराहे से गुजरा, तो किसान उन्हें काले झंडे दिखाने दौड़ पड़े। इसी दौरान काफिले में शामिल अजय मिश्रा के बेटे अभिषेक ने अपनी गाड़ी किसानों पर चढ़ा दी। यह देखकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अभिषेक मिश्रा की गाड़ी समेत दो गाड़ियों में आग लगा दीमंत्री के बेटे अभिषेक की गाड़ी रोकने की कोशिश में एक महिला सिपाही समेत 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इधर, घटना की जानकारी मिलते मुख्यमंत्री योगी ने ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को लखीमपुर भेजा है। ​रेंज IG लक्ष्मी सिंह भी लखनऊ से लखीमपुर के लिए रवाना हो गई हैं। इधर, BKU के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी गाजीपुर बॉर्डर से लखीमपुर के लिए रवाना हो गए हैं।...

शाहरुख खान के बेटे आर्यन को ड्रग्स केस में अरेस्ट किया गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रविवार को यह कार्रवाई की। आर्यन के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा को भी अरेस्ट किया गया है। तीनों को शाम 7 बजे हॉलिडे कोर्ट में पेश किया जा सकता है। आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे किला कोर्ट पहुंच गए हैं। मानशिंदे मशहूर क्रिमिनल लॉयर हैं।इससे पहले आर्यन से हिरासत में लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफिस में करीब 4 घंटे पूछताछ की गई। यहां से आर्यन समेत तीनों आरोपियों को मेडिकल टेस्ट के लिए जेजे हॉस्पिटल ले जाया गया। टीम उन्हें हॉस्पिटल के इमरजेंसी गेट से अंदर ले गई। मेडिकल टेस्ट के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम तीनों को वापस ऑफिस ले गई।तीनों से ड्रग्स और 1.33 लाख रुपए बरामद-बताया जाता है कि आर्यन, अरबाज और मुनमुन के पास से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम MD, 21 ग्राम चरस, MDMA की 22 गोलियां और 1.33 लाख रुपए मिले हैं। इस मामले में 2 लड़कियों समेत 5 लोग अब भी हिरासत में हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि ड्रग पैडलर को भी पूछताछ के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफिस लाया गया है।यह ड्रग्स पार्टी मुंबई के पास 'कॉर्डेलिया द इम्प्रेस' क्रूज पर चल रही थी। जिस वक्त नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापा मारा, उस वक्त पार्टी में 600 लोग शामिल थे। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सूत्रों के मुताबिक आर्यन भी उस क्रूज पर मौजूद थे, जहां यह रेव पार्टी चल रही थी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने ड्रग्स ली थी या नहीं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रेव पार्टी के ऑर्गेनाइजर्स को पूछताछ के लिए बुलाया है।फिलहाल ये लोग पूछताछ के दायरे में-1. मुनमुन धमीचा 2. नुपुर सारिका 3. इस्मीत सिंह 4. मोहक जसवाल 5. विक्रांत छोकर 6. गोमित चोपड़ा 7. आर्यन खान 8. अरबाज मर्चेंट...

 दिल्ली सरकार की तरफ से चलाए जा रहे डेंगू विरोधी महाअभियान ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार डेंगू पर वार’ में इस सप्ताह दिल्ली में रह रहा हर परिवार हिस्सा लेगा।दिल्ली का हर परिवार, रविवार को सुबह 10 बजे अपने व्यस्त दिनचर्या में से 10 मिनट का समय निकालकर अपने घर और आसपास इकट्ठे साफ पानी की जांच करेगा और इकट्ठा साफ पानी को बदलकर या उसमें पेट्रोल या तेल डाल कर डेंगू के खिलाफ हमला बोलेगा। दिल्ली सरकार की तरफ से डेंगू के खिलाफ ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार डेंगू पर वार’ महा अभियान चलाया जा रहा है।साथ ही, परिवार के सदस्य अपने परिचितों को कॉल कर इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित भी करेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को डेंगू से बचाने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से चलाए जा रहे इस अभियान का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि दिल्ली को डेंगू से बचाने के लिए दिल्ली के हर परिवार को अपने घर और आसपास में चेकिंग करनी है कि कहीं साफ पानी इकट्ठा तो नहीं, अगर है, तो उसे उड़ेल दें, बदल दें या उसमें थोड़ा तेल डाल दें। आइए, हम सब मिलकर दिल्ली को डेंगू मुक्त बनाएं।सरकार ने इस सप्ताह दिल्ली के हर परिवार को अभियान में शामिल करने का लक्ष्य रखा है। दिल्ली सरकार ने इस बार थीम की टैग लाइन ‘ दिल्ली का हर परिवार, मिलकर करेगा डेंगू पर वार’ दी है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली में रह रहे हर परिवार से बढ़-चढ़ कर इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील की है।गौरतलब है कि गत वर्षों की तरह, इस बार भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने दिल्ली में डेंगू को खत्म करने के लिए ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार डेंगू पर वार’ महा अभियान शुरू की है। दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, विधायक और अधिकारी भी हर रविवार को अभियान में हिस्सा लेकर अपने-अपने घरों में जमा साफ पानी की सफाई करते हैं।साथ ही दिल्ली सरकार विभिन्न माध्यमों के जरिए दिल्ली में रह रहे सभी नागरिकों से अभियान के साथ जुड़कर हर सप्ताह अपने घर के कूलर, गमलों आदि का साफ पानी बदलने और आसपास जमा पानी की सफाई करने के लिए जागरूक कर रही है। साथ ही अपील की जा रही है कि हम सभी को मिलकर हर हाल में मच्छरों को पनपने से रोकना है। 10 हफ्तों तक हम सब को ऐसा करना है और डेंगू को हराना है।हर साल डेंगू के सबसे ज्यादा मामले 1 सितंबर से 15 नवंबर के बीच आते हैं। डेंगू का मच्छर केवल साफ पानी में पैदा होता है। साफ पानी के अंदर डेंगू के अंडे पैदा होते हैं और वो अंडे 8 से 10 दिन के अंदर मच्छर में बदल जाते हैं। अगर हम 8 दिन से पहले उस पानी को बदल दें और उस अंडे को नष्ट कर दें, तो मच्छर पैदा ही नहीं होंगे। यह मच्छर 200 मीटर से ज्यादा नहीं उड़ सकते।अगर आपके घर में डेंगू होता है, तो आप यह मानकर चलें कि मच्छर आसपास ही पैदा हुआ है। लिहाजा, डेंगू को खत्म करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में रहने वाले हर व्यक्ति को 10 हफ्तों तक केवल 10-10 मिनट देने की अपील की जा रही है। अगर हर दिल्ली वासी अपने घर और आसपास इकट्ठे साफ पानी की अच्छे से जांच कर लें और यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पड़ोसियों ने भी अपने घर में जांच कर ली है, तो डेंगू से सुरक्षित रह सकते हैं।...

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि सरकार ने अभी तक एयर इंडिया पर कोई फैसला नहीं लिया है और एयरलाइन के अधिग्रहण के लिए अंतिम विजेता का चयन निर्धारित प्रक्रिया के जरिये किया जाएगा. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं एक दिन पहले से दुबई में हूं और मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई निर्णय हुआ है. बेशक बोलियां आमंत्रित की गई थीं और इनका मूल्यांकन अधिकारियों द्वारा और नियत समय में किया जाता है. इसके लिए एक पूरी तरह से निर्धारित प्रक्रिया है जिसके माध्यम से अंतिम विजेता का चयन किया जाएगा.वह उन मीडिया खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि जिनमें कहा गया था कि टाटा कर्ज में डूबी एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए शीर्ष बोलीदाता के रूप में उभरी हैसरकार की ओर से निजीकरण का दायित्य संभालने वाले निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा था कि केंद्र ने अब तक एयर इंडिया के लिए किसी वित्तीय बोली को मंजूरी नहीं दी है. उन्होंने ट्वीट किया, एयर इंडिया के विनिवेश के मामले में भारत सरकार द्वारा वित्तीय बोलियों को मंजूरी देने वाली मीडिया रिपोर्ट गलत हैं. मीडिया को सरकार के फैसले के बारे में सूचित किया जाएगा.संयुक्त अरब अमीरात के साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कपड़ा, रत्न एवं आभूषण, फार्मा और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में भारतीय कारोबारियों के लिए काफी अवसर हैं. उन्होंने कहा कि वस्तुओं और सेवाओं दोनों क्षेत्रों में जबर्दस्तसंभावनाएं हैं. निवेश पर उन्होंने कहा कि हमें भारतीय व्यवसायों को यूएई के साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना होगा...

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि केंद्र के नि:शुल्क माध्यम और राज्यों की सीधी खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 टीके की 88.14 करोड़ से अधिक खुराकें प्रदान की जा चुकी हैं. टीके की 5.28 करोड़ से अधिक अप्रयुक्त खुराकें अभी भी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं. मंत्रालय ने कहा कि सरकार के (नि:शुल्क माध्यम) और राज्यों की सीधी खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को वैक्सीन की कुल 88,14,50,515 खुराकें प्रदान की गई हैं. केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है. मंत्रालय ने कहा कि अधिक टीकों की उपलब्धता, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए टीका उपलब्धता की अग्रिम दृश्यता और टीका आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करने के लिए टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है. इसने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में, सरकार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मुफ्त में कोविड-19 टीके उपलब्ध करा रही है. मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के सार्वभौमिकरण के तहत, केंद्र देश में टीका निर्माताओं द्वारा उत्पादित किए जा रहे टीकों का 75 प्रतिशत की खरीद कर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नि:शुल्क आपूर्ति करेगा....

यूपीएससी-2020 में टॉप कर IAS अफसर बनने वाले टॉपर्स इन दिनों परेशान है। परेशानी की वजह इन टॉपर्स के सोशल मीडिया पर बने फेक अकाउंट है। यूपीएससी में टॉप करने वाले टॉपर्स के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इतने फेक अकाउंट हो गए है कि वह अब परेशान हो गए है। दिलचस्प बात यह है कि इन टॉपर्स अब तक सोशल मीडिया से या तो दूरी बना कर रखे थे या बहुत कम सक्रिय थे। वहीं अब यूपीएससी में टॉप करने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हो रहे है पोस्ट से भी परेशान है।UPSC-2020 में टॉप करने वाले शुभम कुमार अपने फेक अकाउंट से इतना परेशान हो गए है कि उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि वह ट्विटर पर हैं. उनके सिर्फ पांच हज़ार के करीब फॉलोवर्स हैं, लेकिन उनके नाम से जो फर्जी अकाउंट चल रहा है, उस पर काफी ज्यादा फॉलोवर हो चुके हैं।शुभम कहते हैं कि वह फेसबुक, यूट्यूब पर नहीं हैं, लेकिन उनके नाम के पेज बने हैं और कोई खुद ही पब्लिसिटी करने में जुटा है। शुभम का कहना है कि उनका ट्विटर पर अकाउंट @SHUBHAMKR_IAS के नाम से है, बाकी सभी फर्ज़ी नाम से चल रहे हैं।वहीं यूपीएससी में सेंकड टॉपर भोपाल की जागृति अवस्थी भी सोशल मीडिया पर बने फेक अकाउंट से परेशान है। जागृति कहती हैं कि वह अभी सोशल मीडिया पर किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं है लेकिन उनके सोशल मीडिया पर कई फेक अकाउंट है।यूपीएससी में दूसरा स्थान हासिल करने वाली जागृति कहती है कि तैयारी के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से भी पूरी तरह दूरी बना कर रखी। उनका मानना है कि सोशल मीडिया से इंफॉर्मेशन तो मिलती है, लेकिन वह डिस्ट्रैक्शन का कारण भी बनता है।इसके साथ यूपीएससी-2020 में तीसरे स्थान पर रहने वाली अंकित जैन सोशल मीडिया पर बने अपने फर्जी अकाउंट को लेकर अब कानूनी कदम उठाने पर विचार कर रही है। अंकिता जैन ट्विटर के साथ इंस्टाग्राम पर बने अपने फर्जी अकाउंट से परेशान है। इतना ही नहीं अंकिता जैन को फेक अकाउंट से ही रिक्वेस्ट मिल रही है।अंकित जैन इंस्टाग्राम पर बन रहे लगातार अपने अकाउंट को लेकर लोगों को बराबर जागरुक भी कर रही है। वहींं सोशल मीडिया के जानकर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट को एक गंभीर अपराध बताते हुए कहते हैं कि हैकर्स इसके जरिए लोगों को अपना निशाना भी बनाते है।...

 भारत के कोरोनावायरस  सर्टिफिकेट को मान्यता नहीं देने से नाराज भारत ने ब्रिटेन को करारा जवाब दिया है। अब ब्रिटेन से आने वाले लोगों को 10 दिन के लिए आवश्यक रूप से क्वारंटाइन रहना होगा।दरसअल, भारत ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि ब्रिटेन ने भारत के कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट को अब तक मान्यता नहीं दी है। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन ने कोविशील्ड वैक्सीन को मंजूरी प्राप्त टीकों से बाहर रखा था। उस समय भी भारत ने ब्रिटेन को चेतावनी थी। इसके बाद ब्रिटेन ने वैक्सीन को तो मंजूरी दे दी, लेकिन सर्टिफिकेट पर सवाल उठा दिया था।भारत ने वैक्सीनेशन के स्टेटस का भी कोई प्रावधान नहीं रखा है। यदि आने वाले यात्री ने कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लगवा लिए हैं तो भी उन्हें क्वारंटाइन रहना होगा। ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट भी जरूरी होगी।भारत सरकार ने स्वास्थ्य मंत्रालय और उड्‍डयन मंत्रालय को से नए नियमों को लागू करने के लिए कहा है। इनमें ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद एक आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा। यात्रियों को भारत आने के 8 दिनों के बाद एक बार फिर से इस टेस्ट से गुजरना होगा। इसके साथ ही यात्रियों को अनिवार्य रूप से 10 दिन तक क्वारंटाइन रहना होगा।...

 सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली में ‘सत्याग्रह’ करने की अनुमति मांग रहे किसानों के एक संगठन से कहा कि आपने शहर को पंगु बना दिया है और अब आप अंदर आकर प्रदर्शन करना चाहते हैं।शीर्ष अदालत ने किसानों के संगठन से कहा कि नागरिकों के पास आजादी से और बिना किसी डर के घूमने के समान अधिकार हैं। उनकी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक बार जब आपने तीन कृषि कानूनों को लेकर अदालत का रुख कर लिया तो न्यायिक व्यवस्था में विश्वास रखिए और मामले पर फैसला आने दीजिए। किसान संगठन ने अदालत से जंतर-मंतर पर ‘सत्याग्रह’ करने की अनुमति मांगी थी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर आप किसान विरोध प्रदर्शन का हिस्सा नहीं हैं, तो एक यह घोषणा करते हुए हलफनामा दायर करें कि आप उस विरोध का हिस्सा नहीं हैं, जिसने शहर की सीमाओं पर राष्ट्रीय राजमार्गों को रोका है।
...

 सरकार ने गुरुवार को कहा कि देश की वयस्क आबादी में से 69 प्रतिशत को कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक, जबकि 25 प्रतिशत को दोनों खुराक लग चुकी है. इसने यह भी कहा जनसंख्या के बढ़ते घनत्व ने भी कोविड-19 के प्रसार की गुंजाइश बढ़ाई है और अनावश्यक यात्रा टालना तथा त्योहार छोटे स्तर पर मनाना विवेकपूर्ण होगा. सरकार ने कहा कि कोविड-19 टीके की 64.1 प्रतिशत खुराक ग्रामीण इलाकों में दी गई, जबकि 35 प्रतिशत शहरी इलाकों में दी गई है. इसने कहा कि कुल 67.4 लाख खुराक (करीब 0.88प्रतिशत) उन टीकाकरण केंद्रों पर दी गई, जो ग्रामीण/शहरी के रूप में सूचीबद्ध नहीं किये गये हैं.सरकार ने कहा कि पिछले हफ्ते सामने आए कोविड के कुल मामलों में 59.66 प्रतशित केरल से थे और राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक है. इसने यह भी कहा कि कोविड-19 जांच की संख्या नहीं घटी है और देश में प्रतिदिन 15-16 लाख जांच की जा रही है. सरकार ने कहा कि 15 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण की साप्ताहिक संक्रमण दर पांच से 10 प्रतिशत के बीच है जबकि 30 जिलों में यह 10 प्रतिशत से अधिक है. जायडस कैडिला के कोविड-19 टीके पर सरकार ने कहा कि ‘जायकोव-डी’ तीन खुराक वाला बगैर सुई वाला टीका है और इसकी कीमत वर्तमान में लगाये जा रहे टीकों से अलग निर्धारित की जाएगी. इसने कहा कि इसकी कीमत निर्धारित करने पर विनिर्माता के साथ बातचीत की जा रही है. ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि विपरीत विचारधाराओं के बावजूद आपसी विश्वास लोकतंत्र की बहुत बड़ी ताकत है. राजस्थान के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में चार नए चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला और पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से राज्य के विकास के लिए विभिन्न परियोजनाओं की मांग के जवाब में प्रधानमंत्री ने यह बात कही. साथ ही मोदी ने उनपर विश्वास जताने के लिए मुख्यमंत्री का शुक्रिया भी किया.मोदी ने कहा कि अभी जब मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री जी को सुन रहा था. तो उन्होंने एक लंबी सूची कामों की बता दी. मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं कि उनका मुझपर इतना भरोसा है. लोकतंत्र में यही बहुत बड़ी ताकत है.प्रधानमंत्री ने कहा कि गहलोत की राजनीतिक विचारधारा और पार्टी अलग है लेकिन इसके बावजूद उन्हे मुझपर भरोसा है और उसी के कारण आज उन्होनें दिल खोलकर के बहुत सी बातें रखी हैं.उन्होंने कहा कि ये दोस्ती, ये विश्वास, ये भरोसा.. ये लोकतंत्र की बहुत बड़ी ताकत है. इससे पहले अपने संबोधन में गहलोत ने प्रधानमंत्री के समक्ष राज्य के विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं की शुरुआत करने की मांग की. उन्होंने बताया कि राजस्थान ऐसा राज्य बनेगा, जहां 33 जिलों में 30 चिकित्सा महाविद्यालय बनने जा रहे हैं. इनमें से 15 अस्पतालों का संचालन शुरू हो गया है जबकि 15 चिकित्सा महाविद्यालय 2023 तक आरंभ हो जाएंगे. इनमें से चार चिकित्सा महाविद्यालयों का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को किया. गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी से राज्य के अति पिछड़े तीन जिलों जालोर, प्रतापगढ़ एवं राजसमंद में भी चिकित्सा महाविद्यालय मंजूर करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इससे राजस्थान के हर जिले में चिकित्सा महाविद्यालय खुलने का इतिहास बनेगा. उन्होंने केंद्र व राज्य के संयुक्त उपक्रम वाली दवा निर्माता कंपनी आरडीपीएल को भी पुनर्जीवित करने की मांग की....

कोरोना महामारी के बीच त्योहारी सीजन को देखते हुए राजधानी में छठी से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने का फैसला टाल दिया गया है। अब त्योहारी सीजन के बाद ही स्कूल खोले जाएंगे। वहीं, रामलीला मंचन व दुर्गा पूजन आयोजन को कोरोना नियमों के पालन की शर्त पर मंजूरी दे दी गई है। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में ये निर्णय लिए गए।डीडीएमए के मुताबिक, दिल्ली में कोविड बहुत हद तक काबू में है, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि दिवाली के बाद शेष कक्षाओं के लिए भी स्कूल फिर से खोल दिए जाएंगे। इससे पहले डीडीएमए ने 9वीं से 12वीं कक्षा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को एक सितंबर को फिर खोलने की अनुमति दी थी। बैठक के दौरान दिल्ली पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को त्योहारी सीजन के दौरान कोरोना नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए निर्देश दिया गया है। इसके तहत त्योहारी सीजन के दौरान एक ही स्थान पर जमा होने वाली भीड़ से बचाव करने के साथ दशहरा व दूर्गा पूजन में सामाजिक दूरी का पालन कराने को कहा गया है।डीडीएमए ने बैठक में स्पष्ट किया कि रामलीला मंचन व दूर्गा पूजन के दौरान मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। आयोजन स्थल पर केवल सीटों की संख्या के अनुसार ही लोगों को आने की अनुमति होगी। किसी भी तरह के खाने-पीने के स्टॉल लगाने की भी इजाजत नहीं है। आयोजकों को सुनिश्चित करना होगा कि वहां 100 फीसदी लोगों ने मास्क लगा रखा हो। वहीं, आयोजन स्थल पर प्रवेश व निकासी के लिए अलग से गेट बनाने होंगे। डीडीएमए आयोजन के लिए जल्द ही मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी जारी करेगा। पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी आयोजन स्थल पर कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराएंगे।
...

 मोदी सरकार ने शुक्रवार से वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक ऐसा रोजगार एक्सचेंज खोलने जा रही है जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को उनके हिसाब की नए सिरे से नौकरी दी जाएगी। यह एक्सचेंज 1 अक्टूबर से काम करना शुरू कर देगा।इस रोजगार एक्सचेंज में सीनियर सिटीजन अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि देश में पहली बार वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस तरह का रोजगार एक्सचेंज खोला जा रहा है। इसके लिए एक पोर्टल शुरू करने के साथ ही सरकार ने एक हेल्पलाइन 14567 की शुरुआत भी की है।अगर किसी व्यक्ति की उम्र 60 साल से अधिक है और वह नौकरी करना चाहता है तो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (MoSJ&E) की अगुवाई में खुल रहे 'सीनियर एबल सिटीजन्स फॉर री-एम्प्लॉयमेंट इन डिगनिटी' पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है।इस पोर्टल पर सीनियर सिटीजन को आवेदन के साथ अपने एजुकेशन, अनुभव, स्किल, रुचियों आदि की पूरी जानकारी देनी होगी। मंत्रालय ने साफ किया है कि यह एक्सचेंज रोजगार की गारंटी नहीं दे रहा है। रोजगार देना या ना देना, यह कंपनी पर निर्भर करेगा।...

विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में जारी कलह का कांग्रेस की 'सेहत' पर खतरनाक असर होता दिख रहा है। कैप्टन अमरिंदर को जिस तरह मुख्‍यमंत्री पद से हटाया गया है, उससे कांग्रेस के पुराने नेताओं में खासी नाराजगी देखने को मिल रही हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद और मनीष तिवारी कांग्रेस नेतृत्व पर ही सवाल उठा दिया है।दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू के दबाव में जिस तरह अमरिंदर सिंह को मुख्‍यमंत्री पद से हटाया गया उससे पार्टी के भीतर ही घमासान शुरू हो गया है। 'जी-23' के नेताओं में शुमार कपिल सिब्बल का कहना है कि वे उस पार्टी का हिस्सा हैं, जिसका गौरवशाली इतिहास रहा है। फिलहाल जो पार्टी की स्थिति है, उसे देख नहीं सकते। उन्होंने कहा कि हम 'जी हुजूर 23' नहीं हैं।उन्होंने कहा कि लोग हमें छोड़ रहे हैं। सुष्मिता जी चली गईं, फलेरियो चले गए, सिंधिया चले गए, जितिन प्रसाद चले गए, केरल से सुधीरन चले गए। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर ये लोग जा क्यों रहे हैं? इसी तरह के सवाल अन्य वरिष्ठ नेता भी उठा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने भी कार्यसमिति बैठक बुलाने की मांग की है।क्या कांग्रेस सच में डूबता जहाज है...इसी तरह एक अन्य वरिष्ठ नेता और कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी पंजाब कांग्रेस के घटनाक्रम पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि पंजाब में जो कुछ भी चल रहा है उससे सबसे ज्यादा खुशी पाकिस्तान को हो रही होगी। तिवारी ने इशारों ही इशारों में कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब के मामले को बुरी तरह हैंडल किया गया, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।दरअसल, पंजाब में जिस तरह के हालात बन रहे हैं, वहां कांग्रेस की वापसी अब मुश्किल दिख रही है। इसी तरह राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस आपसी कलह में उलझी हुई है। राजस्थान में जहां सचिन पायलट ने अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, वहीं छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव ने भूपेश बघेल की नाक में दम कर रखा है।अध्यक्ष विहीन (राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से श्रीमती सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्‍यक्ष हैं) कांग्रेस में राजनीतिक संकट दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के प्रदर्शन के बाद कांग्रेस का आत्मविश्वास लौटा था। इसके बाद उसने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा को हराकर सत्ता हासिल की थी। हालांकि मध्यप्रदेश में आंतरिक कलह के चलते सत्ता उसके हाथ से फिसल गई। यदि यही स्थिति रही तो कांग्रेस के हाथ से एक-एक करके अन्य राज्य भी फिसल सकते हैं। लोकसभा में तो वैसे भी उसकी स्थिति अच्छी नहीं है।...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे विस्तार के दौरान अपने मंत्रिमंडल में शामिल किए गए सात नए मंत्रियों को सोमवार को विभाग आवंटित कर दिए. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि प्रदेश मंत्रिमंडल में रविवार को शामिल हुए सभी नए सदस्यों को आज विभागों का दायित्व प्राप्त हो गया है.उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद को प्राविधिक शिक्षा विभाग का दायित्व प्रदान किया गया है. इसके अलावा राज्य मंत्री पल्टू राम को सैनिक कल्‍याण, होमगार्ड, प्रान्‍तीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, राज्य मंत्री संगीता बलवंत को सहकारिता विभाग, धर्मवीर प्रजापति को औद्योगिक विकास विभाग का दायित्व दिया गया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार को राजस्‍व विभाग, संजीव कुमार को समाज कल्‍याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्‍याण विभाग और दिनेश खटीक को जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. योगी ने सभी मंत्रियों को बेहतर कार्यकाल की शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि सभी नवनियुक्त मंत्रियों के कुशल, अनुभवी एवं कर्मठ नेतृत्व में संबंधित विभाग विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेंगे. ...

पंजाब सियासी घटनाक्रम में नया मोड़ आ गया. नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा दिया. नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी को भेजी अपनी चिट्ठी में कहा है कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है, मैं पंजाब के भविष्य को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं. इसीलिए मैं पंजाब प्रदेश अध्यक्ष के पद से तुरंत इस्तीफा देता हूं.कांग्रेस आलाकमान की प्रतिष्ठा को जबरदस्त धक्का लगा है. अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे से धक्का लगा है. खास तौर पर राहुल और प्रियंका की 'इमेज' को धक्का लगा है. मुख्य तौर पर इन दोनों ने पंजाब की 'डील' की थी, लेकिन 8-10 दिन में ही सारी डील बिखर गई .एक तरफ सिद्धू ने इस्तीफा दिया. दूसरी तरफ कैप्टन अमरिंदर भाजपा के द्वार पहुंच रहे है. आज शाम कैप्टन अमित शाह से मुलाकात कर सकते है. वहीं सोनिया और राहुल चंडीगढ़ से फ्लाइट में दिल्ली आ रहे है....

 केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सोमवार को असम से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए. असम से इस सीट के लिए सोनोवाल एकमात्र उम्मीदवार थे और नाम वापस लेने के आखिरी दिन निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें संसद के उच्च सदन के लिए निर्वाचित घोषित किया. इसके साथ, असम से राज्यसभा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सीटों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी जबकि उसके सहयोगी असम गण परिषद के पास राज्यसभा की एक सीट है. असम में राज्यसभा की कुल सात सीटें हैं, जिनमें से दो सीटें कांग्रेस के पास हैं और एक सीट पर निर्दलीय सदस्य है.सोनोवाल ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भबेश कालिता के साथ दोपहर में राज्य विधानसभा परिसर से निर्वाचन अधिकारी से चुनाव प्रमाण पत्र लिया. इसके बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सोनोवाल ने कहा कि वह राज्य और लोगों की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री सहित भाजपा नेतृत्व को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मैं असम के लोगों और विशेष रूप से माजुली का मुझ पर अटूट विश्वास और भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद व्यक्त करता हूं. सोनोवाल (59) को जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में बंदरगाह, जहाजरानी और आयुष मंत्री के रूप में शामिल किया गया था. इससे उनका सांसद बनना आवश्यक हो गया था.पूर्व मुख्यमंत्री सोनोवाल ने जिस सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, वह असम विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत डेमरी के उच्च सदन से इस्तीफा देने के कारण खाली हुयी थी. डेमरी ने विधानसभा चुनाव में निर्वाचित होने के बाद उच्च सदन से इस्तीफा दिया था. सोनोवाल भी मई में लगातार दूसरी बार माजुली से विधानसभा के लिए चुने गए थे, लेकिन हिमंत बिस्व सरमा के मुख्यमंत्री बनने के बाद वे नयी दिल्ली लौट गए. विपक्षी दलों ने राज्यसभा सीट के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया था क्योंकि उनके पास पर्याप्त संख्याबल नहीं था. 126 सदस्यीय असम विधानसभा में, सत्तारूढ़ भाजपा के पास 60 विधायक हैं. सोनोवाल के राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद यह संख्या घटकर 59 रह जाएगी. भाजपा की सहयोगी अगप और यूपीपीएल के पास क्रमशः नौ और पांच विधायक हैं. ...

 पंजाब में दो खेमों में बंटी कांग्रेस में खींचतान जारी है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को इस्तीफे के लिए फोन किया था।खबरों के अनुसार 60 विधायकों ने कैप्टन से नाराजगी को लेकर आम आदमी पार्टी में जाने की धमकी दी थी। खबरों के अनुसार विधायकों की धमकी के बाद अमरिंदर सिंह को हटाने का फैसला किया गया।राज्य कांग्रेस में पिछले कुछ माह से तेज हुआ घमासान मचा हुआ था। आलाकमान के निर्देश के बावजूद प्रदेश प्रभारी हरीश रावत से नाराज विधायकों की बैठकें हुईं तथा दोनों धड़ों के बीच तालमेल बनाने की कोशिश हुई लेकिन घमासान तेज होता गया। आज रावत तथा अजय माकन और हरीश चौधरी पंजाब पहुंचे। मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदरसिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को अपना इस्तीफा सौंप दिया।इस्तीफे के बाद कैप्टन सिंह ने कहा कि मैंने सुबह सोनिया गांधी को बता दिया था कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं। सिंह के बेटे रणिंदर सिंह ने भी ट्‍वीट कर अपने पिता के इस्तीफे की बात कही था।नाराजगी भरे लहजे में कैप्टन ने कहा कि दो महीने में 3 बार विधायकों की बैठक की गई। उन्होंने कहा कि तीसरी बार विधायकों से बात हो रही है। सिंह ने कहा कि मेरी बेइज्जती की गई है।उन्होंने कहा कि सरकार चलाने को मेरे ऊपर संदेह किया गया। आलाकमान जिसको चाहे सीएम बनाए, लेकिन मैं नए सीएम को कबूल नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि भविष्य की राजनीति के लिए मैं अपने साथियों से बात करूंगा। इस्तीफे से पहले भी सिंह ने कहा था कि पद हटाना उनका अपमान होगा। हालांकि उन्होंने कहा कि मैं अभी कांग्रेस में हूं, लेकिन मेरे रास्ते खुले हैं। सभी विकल्पों पर विचार करूंगा।
चंडीगढ़ में शनिवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नया नेता कैप्टन सिंह का समर्थक होगा या फिर पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का।...

 पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने इस पद के लिए नवजोत सिंह सिद्धू के नाम की संभावना का विरोध करते हुए शनिवार को कहा कि जो एक मंत्रालय ठीक से नहीं चला सके, वो भला राज्य क्या चलाएंगे।अमरिंदर सिंह ने एक निजी चैनल के साथ बातचीत में यह दावा भी किया कि अगर सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो वह पंजाब का बेड़ा गर्ग कर देंगे।उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे वक्त की है, जब चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो रही है। इस बैठक में नए नेता के बारे में फैसला होने की संभावना है। यह पूछे जाने पर कि क्या सिद्धू मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें स्वीकार होंगे, तो अमरिंदर सिंह ने इसका ना में जवाब दिया।
उन्होंने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एक मंत्रालय तो चला नहीं सके, राज्य क्या चलाएंगे। सब बर्बाद कर देंगे। उनकी कुव्वत नहीं है। पूरे राज्य का बेड़ा गर्क कर देंगे...

भारतीय डाक विभाग वरिष्ठ नागरिकों को कई तरह की सेवाएं प्रदान करता है। इनमें से सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस)। वरिष्ठ नागरिकों के बीच ये दोनों योजनाएं काफी लोकप्रिय हैं।भारतीय डाक विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों में
60 वर्ष से ऊपर के निवेशकों को राहत देने के लिए किसी भी ब्रांच में जाने की आवश्यकता के बिना अपने निवेश खातों से आंशिक रूप से धन निकालने की अनुमति प्रदान की है। इसके अनुसार वरिष्ठ खुद नागरिक अपने ओर से पैसे लाने के लिए एक अधिकृत व्यक्ति को भेज सकते हैं। इंडिया पोस्ट ने वृद्ध पेशनभोगियों के लिए यह सुविधा शुरू की है, जो अपने अकाउंट से संबंधी पैसे निकालने या किसी और गतिविधि के लिए सक्षम नहीं हैं। हालांकि यह सुविधा केवल साक्षर वरिष्ठ नागरिक ही उठा सकते हैं। पीपीएफ फंड निकालने की प्रक्रिया इस प्रकार है।SB-12 फॉर्म भरें और उस पर अपनी साइन करें। केवल साक्षर वरिष्ठ नागरिक ही इस सुविधा का उपयोग कर सकेंगे। उत्तरजीवी के मामले में वह कर्मियों को अधिकृत करने के लिए फॉर्म पर हस्ताक्षर कर सकता है।खाता बंद करने या आंशिक निकासी के लिए खाताधारकों को एसबी-7 फॉर्म या एसबी -7 बी फॉर्म पर भी हस्ताक्षर करने की आवश्यकता होती है।व्यक्ति को खाताधारक के साथ-साथ अधिकृत व्यक्ति के आईडी और पते के प्रमाण की एक स्व-सत्यापित प्रति भी प्रस्तुत करनी होगीव्यक्ति को पैसे निकालने के लिए पासबुक भी जमा करना होगा।पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों द्वारा खाताधारकों के हस्ताक्षर का मिलान करने और फिर फंड जारी करने के बाद लेनदेन को अंतिम रूप दिया जाएगा।...

लखनऊ में जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) काउंसिल की 45वीं बैठक खत्म हो गई है। बैठक में पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल करने का प्रस्ताव नहीं रखा गया और न ही इस पर कोई चर्चा हुई। इससे देश में पेट्रोल और डीजल के भाव कम होने की उम्‍मीदें टूट गई हैं। बैठक में 48 से ज्यादा वस्तुओं पर टैक्स दरों की समीक्षा हुई।बैठक में बायोडीजल पर जीएसटी घटाकर 5 फीसदी करने को मंजूरी मिली है। मेटल पर जीएसटी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने पर भी फैसला हुआ है। अभी बैठक को लेकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाली हैं।सरकार ने 'एक देश-एक दाम' के तहत पेट्रोल-डीजल, नेचुरल गैस और एविएशन टर्बाइन फ्यूल (विमान ईंधन) को GST के दायरे में लाने पर विचार किया था। बैठक में 48 से ज्यादा वस्तुओं पर टैक्स दरों की समीक्षा हुई।इससे पहले पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के नाम पर कई राज्य इसके विरोध में खड़े हो गए थे। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखंड, छत्तीसगढ़, केरल समेत ज्यादातर राज्यों ने पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे से बाहर ही रखने को कहा है।ऐसे में ये प्रस्ताव खारिज हो सकता है। दरअसल, वित्तीय वर्ष 2019-20 में पेट्रोलियम पदार्थों से राज्य व केंद्र सरकार को 5.55 लाख करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था। इसमें पेट्रोल व डीजल से ही सबसे ज्यादा राजस्व सरकारों को मिला।देश में जीएसटी एक जुलाई, 2017 को लागू हुआ था। इसके तहत केंद्र और राज्यों के अलग-अलग टैक्स को खत्म कर एक टैक्स जीएसटी लागू किया किया गया था। हालांकि पेट्रोल, डीजल, विमान ईंधन, नेचुरल गैस और कच्चे तेल को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया था। बैठक में 7 राज्यों के उप मुख्यमंत्री शामिल हुए।...

आज शुक्रवार को पूरा देश पीएम मोदी का 71वां जन्मदिन मना रहा है। इस अवसर पर पर रिकॉर्ड कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। केंद्र सरकार देश में कोरोना को21 जून को 88.09 लाख और 27 अगस्त को 1.03 करोड़ का देश में कोरोना के खिलाफ रिकॉर्ड-टीकाकरण हुआ था। इसी कड़ी में आज मोदी के जन्मदिन पर भी रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है।मोदी के जन्मदिन के मौके पर मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत दोपहर 1.30 बजे तक ही देश में 2 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लग चुकी हैं। शुक्रवार को 1 लाख से ज्यादा स्थानों पर वैक्सीन लगाई जा रही हैं। पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर देशभर में रिकॉर्ड डेढ़ करोड़ कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं। वहीं, इसके साथ ही कई जगह रक्त दान शिविर भी लगाए गए हैं।केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया है कि चलो #वैक्सीन सेवा करेंजिन्होंने टीके की डोज नहीं ली है वो ले लें और उन्हें (पीएम मोदी) जन्मदिन का गिफ्ट दें।भाजपा इस अवसर पर 20 दिन का मेगा इवेंट आयोजित कर रही है। इस इवेंट को सेवा और समर्पण अभियान नाम दिया गया है। आज से शुरू हुआ ये अभियान 7 अक्टूबर तक चलेगा।...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश की 100 प्रतिशत पात्र आबादी को कोरोनारोधी टीकों की पहली खुराक लगाए जाने को सोमवार को राज्य सरकार की कुशलता और जन-जन की जागरूकता का परिणाम बताया और कहा कि इसकी बदौलत ही यह पहाड़ी राज्य 100 साल की सबसे बड़ी, कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में चैंपियन बनकर उभरा है।प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों और कोविड-19 टीकाकरण के लाभार्थियों से संवाद के दौरान यह बात कही। ज्ञात हो कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य है जहां अब तक सभी पात्र लोगों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है।
इस उपलक्ष्य पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री ने कहा कि जो हिमाचल प्रदेश कभी छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए संघर्ष करता था वह आज विकास की नयी गाथा लिख रहा है। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ देवी-देवताओं के आशीर्वाद से, हिमाचल सरकार की कुशलता से और हिमाचल प्रदेश के जन-जन की जागरूकता से संभव हो पाया। हिमाचल प्रदेश ने एक टीम के रूप में काम करके यह उपलब्धि हासिल की है। 100 वर्ष की सबसे बड़ी महामारी के विरुद्ध लड़ाई में हिमाचल प्रदेश चैंपियन बन कर सामने आया है।प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने न सिर्फ अपनी पूरी पात्र आबादी को कोरोन रोधी टीके की पहली खुराक दी है बल्कि दूसरी खुराक के मामले में भी वह लगभग एक तिहाई आबादी को टीका लगा चुका है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों की इस सफलता ने देश का आत्मविश्वास भी बढ़ाया है और आत्मनिर्भर होन कितन जरूरी है, यह भी याद दिलाया है।उन्होंने कहा कि 130 करोड़ भारतीयों के विश्वास और आत्मनिर्भरता का ही परिणाम है कि भारत आज एक दिन में सवा करोड़ टीके लगाकर रिकॉर्ड बन रहा है। उन्होंने कहा कि जितने टीके भारत आज एक दिन में लगा रहा है, वह कई देशों की पूरी आबादी से भी ज्यादा हैं। भारत के टीकाकरण अभियान की सफलता प्रत्येक भारतवासी के परिश्रम और पराक्रम की पराकाष्ठा का परिणाम है।...

इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को कहा कि उन्होंने रसोई गैस की कमरतोड़ महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए डाक विभाग की 'माय स्टाम्प' योजना के तहत 2 खास डाक टिकट बनवाए हैं।कांग्रेस नेताओं ने बताया कि इनमें से एक डाक टिकट पर वह कार्टून छपा है, जिसमें एक परेशान आम आदमी रसोई गैस सिलेंडर पर सवार 'महंगाई की डायन' को ढोता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस नेताओं के मुताबिक दूसरे डाक टिकट पर रसोई गैस सिलेंडर की तस्वीर पर 'अबकी बार, 1,000 पार' का नारा लिखकर इस घरेलू ईंधन के दाम लगातार बढ़ाए जाने की ओर ध्यान खींचा गया है।कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा की मौजूदगी में दोनों डाक टिकट मीडिया के सामने पेश किए। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक खंडेलवाल ने बताया कि हमने खासकर रसोई गैस की कमरतोड़ महंगाई पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए डाक विभाग की माय स्टाम्प योजना के तहत निर्धारित शुल्क चुकाकर ये दोनों डाक टिकट बनवाए हैं।उन्होंने कहा कि रसोई गैस और आम जरूरत की अन्य चीजों की आसमान छूती महंगाई पर विरोध जताने के लिए राज्य के कांग्रेस कार्यकर्ता दोनों डाक टिकट लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठियां भेजने का अभियान शुरू करेंगे। इस बीच डाक विभाग के एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि वे कांग्रेस द्वारा मीडिया के सामने पेश दोनों डाक टिकटों के बारे में संबंधित अफसरों से जानकारी ले रहे हैं।गौरतलब है कि डाक टिकटों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए डाक विभाग 'माय स्टाम्प' योजना चला रहा है। 'माय स्टाम्प', निजी पसंद पर आधारित (पर्सनलाइज्ड) डाक टिकटों की शीट है। इस योजना के जरिए ग्राहक निर्धारित शुल्क चुकाकर डाक टिकट पर अपनी या अपने प्रियजनों की तस्वीर अथवा धरोहर भवनों, उनके प्रतीक चिह्नों आदि की फोटो छपवा सकते हैं।...

टोक्यो पैरालंपिक में भारत के पैरालंपियन्स ने लगातार इतिहास रचा। जन्माष्टमी पर्व के दिन 5 मेडल अपने नाम कर के रियो पैरालंपिक्स में किए प्रदर्शन (4 मेडल) को सुधारा इसके बाद पहली बार 10 मेडल जीते, फिर 15 और भारत 20 मेडल के आंकड़े तक पहुंच ही जाता लेकिन अंतिम दिन मेडल की संथ्या 19 रही।रालंपियन्स का यह प्रदर्शन लंबे समय तक याद रखा जाएगा क्योंकि यह ना केवल पैरालंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है बल्कि टोक्यो पैरालंपिक में पदकों की यह संख्या पिछले सभी पदकों की कुल संख्या से ज्यादा है। इस पैरालंपिक से पहले भारत ने कुल 12 मेडल जीते थे।इसके अलावा रियो में पैरालंपियन्स (4)ने ओलंपियन्स (2) से दोगुने मेडल्स जीते थे। लेकिन टोक्यो में तो पैरालंपियन्स और ओलंपियन्स में बहुत अंतर दिखा। पैरालंपियन्स ने (19 मेडल) लगभग तिगुने मेडल ओलंपियन्स (7) से जीते।हर तीसरे पैरालंपियन ने जीता पदक-ओलंपिक की तरह पैरालंपिक में भी भारत ने अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा था। कुल 54 पैरा एथलीट भारत के लिए विभिन्न खेलों में जी जान लड़ा रहे थे और इनमें से 19 खिलाड़ियो ने मेडल अपने नाम किया। अगर अनुपात की तुलना की जाए तो 54 खिलाड़ियों में से 19 खिलाड़ी पदक लाने में सफल हुआ है। इसका मतलब यह निकाला जा सकता है कि (19/54)हर तीसरे खिलाड़ी के पास (3.5) पदक आया है।वहीं टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 128 खिलाड़ियों का दल भेजा था और भारत 7 मेडल जीतने में सक्षम हुआ था। इसका अनुपात अगर देखें तो 7/128 का है जो पैरालंपियन्स के अनुपात से कहीं नीचे है।अगर मेडल के आधार पर भी इस तुलना को आगे बढाए तो पैरालंपियन्स ने ओलंपियन्स से ज्यादा गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर रायफल में भारत को टोक्यो पैरालंपिक का पहला गोल्ड मेडल दिलाया था। वहीं सुमित अंतिल ने 68 मीटर तक भाला फेंक कर भारत को टोक्यो पैरालंपिक्स में दूसरा गोल़्ड मेडल जिताया। इसके बाद मनीष नरवाल ने शूटिंग में 10 मीटर एयर रायफल में गोल्ड जीता। पैरालंपिक में पहली बार खेले जा रहे बैडमिंटन में भारत ने 2 गोल्ड मेडल जीते। पहले प्रमोद भगत एसएल3 वर्ग में और फिर अंतिम दिन कृष्णा नागर ने SH-6 कैटेगरी में गोल्ड जीता।भारत को टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड के लिए आखिरी दिन का इंतजार करना पड़ा जब नीरज चोपड़ा ने 87.58 की दूरी तक भाला फेंक कर जैवलिन थ्रो में भारत को गोल्डमेडलजिताया। यह ओलंपिक के एथलेटिक्स में भारत का पहला मेडल भी था।पैरालंपियन-8 सिल्वर, ओलंपियन- 2 सिल्वर-टोक्यो पैरालंपियन ने सिल्वर मेडल की झड़ी लगा दी। सबसे पहले भाविनाबेन पटेल में फाइनल में पहुंचकर अपना सिल्वर मेडल पक्का किया। इसके बाद निशाद ने ऊंचीकूद टी47 स्पर्धा में रजत पदक जीता। मरियप्पन ने भी ऊंची कूद में सिल्वर मेडल जीता देवेंद्र झांझरिया ने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता वहीं योगेश ने डिस्कस थ्रो में रजत पदक हासिल किया। निशानेबाज सिंहराज अडाना ने 50मीटर मिश्रित शूटिंग में सिल्वर मेडल जीता। टी 64 वर्ग ऊंची कूद में प्रवीण कुमार ने सिल्वर मेडल जीता। नोएडा के डीएम सुहास यथिराज ने बैडमिंटन के एसएल 4 में अंतिम दिन सिल्वर मेडल जीता।ओलंपियन्स की बात करें तो भारत के लिए 49 किलोग्राम वर्ग में मीराबाई चानू ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। इसके बाद पहलवानी में रवि दहिया ने भारत के लिए दूसरा सिल्वर मेडल जीता।पैरालंपियन-6 ब्रॉन्ज, ओलंपियन- 4 ब्रॉन्ज-ब्रॉन्ज मेडल में भी पैरालंपियन्स ओलंपियन्स पर 20 साबित हुए। सुंदर सिंह गुर्जर ने भाला फेंक की एफ16 स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता। सिंहराज अडाना ने 10 मीटर एयर रायफल की एसएच 1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। अवनि लेखरा ने 50 मीटर एयर रायफल में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। टी-63 वर्ग में शरद कुमार ने कांस्य पदक जीता। बैडमिंटन की एस एल 3 स्पर्धा में मनोज सरकार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। तीरंदाज हरविंदर सिंह ने शूट ऑफ में कांस्य पदक जीता।पहली बार भारत ने पैरालंपिक के 4 खेलों में अपने पदकों का खाता खोला। इसकी शुरुआत भाविना बेन पटेल ने टेबल टेनिस में सिल्वर मेडल जीतकर की। वहीं निशानेबाद अवनि लेखरा ने ना केवल पहला गोल्ड बल्कि भारत के लिए पैरालंपिक में पहला मेडल भी दिलाया।इसके बाद तीरंदाजी में हरविंदर सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का खाता खोला। प्रमोद भगत भारत के ही नहीं मेडल जीतने वाले दुनिया के पहले पैरा बैडमिंटन एथलीट बने। बैडमिंटन पहली बार पैरालंपिक में शामिल हुआ था और भारत के पास इस तर अब तक इस खेल में सर्वाधिक मेडल (4) है।...

टोक्यो पैरालिंपिक में जयपुर के बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर ने दुनियाभर में भारत का नाम रोशन कर दिया है। एक्स SH-6 कैटेगरी में हुए रोमांचक मुकाबले में कृष्णा ने हांगकांग के चू मान केई को करारी शिकस्त देकर गोल्ड मेडल जीत लिया है। कृष्णा राजस्थान के दूसरे खिलाड़ी है, जिन्होंने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले शूटिंग में अवनि लेखरा ने गोल्ड जीता था।इससे पहले कृष्णा नागर ने शनिवार को ग्रेट ब्रिटेन के क्रिस्टन कूंब्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। कृष्णा पैरालिंपिक में मेडल लाने वाले राजस्थान से चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। कृष्णा ने अपने खेल से ब्रिटेन के खिलाड़ी को काफी परेशान किया। उन्होंने पहला गेम 21-10 और दूसरा गेम 21-11 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई। कृष्णा के शॉट्स के वैरिएशन का विरोधी के पास कोई जवाब नहीं था।SH-6 कैटेगरी में वह खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, जिनकी लंबाई नहीं बढ़ती। कृष्णा की भी लंबाई नहीं बढ़ रही थी। 2 साल की उम्र कृष्णा की रही होगी, तभी उसकी इस बीमारी के बारे में परिवार को पता चला। धीरे-धीरे कृष्ण बड़ा हुआ। उसने खुद को पूरी तरह खेल को समर्पित कर दिया। वह रोज घर से 13 किमी दूर स्टेडियम जाकर ट्रेनिंग किया करता था।कृष्णा के फाइनल में पहुंचने पर जयपुर के प्रतापनगर सेक्टर 6 में उनके परिवार में खुशी का माहौल है। कृष्णा के पिता सुनील नागर ने बताया कि लंबे वक्त से कृष्णा हर दिन पैरालिंपिक के लिए मेहनत कर रहा था। उसी का नतीजा है कि आज उसने में मेडल जीता है। हमें पूरी उम्मीद है कि कृष्णा भविष्य में भी अच्छा परफॉर्म कर भारत का नाम दुनिया में रोशन करेगा।...

इस्राइली नागरिक छह सितंबर को नववर्ष मनाते हैं। दिल्ली में इस मौके पर दूतावास में लोगों की भारी भीड़ जुटती है। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि आतंकी दूतावास में घुसकर इस्राइली नागरिकों और यहूदियों को निशाना बनाने की फिराक में हैं।राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले के इनपुट मिले हैं। खुफिया एजेंसियों ने पुलिस को अलर्ट किया है कि आतंकी इस्राइली दूतावास पर हमला कर सकते हैं। शनिवार से ही इस्राइली दूतावास व इससे जुड़े संगठनों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। पूरी नई दिल्ली इलाके में पिकेट लगाकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि दूतावास और इसके आसपास के क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। स्थानीय पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों को भी सुरक्षा में तैनात किया गया है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, छह सितंबर को इस्राइली नागरिक नववर्ष मनाते हैं। इस मौके पर दूतावास में लोगों की भारी भीड़ जुटती है। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि आतंकी दूतावास में घुसकर इस्राइली नागरिकों और यहूदियों को निशाना बनाने की फिराक में हैं। खुफिया विभाग द्वारा यह जानकारी सुरक्षा एजेंसियों से साझा की गई, जिसके बाद तुरंत पुलिस ने इस्राइली दूतावास, वाणिज्य दूतावास और उनके कर्मचारियों के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी। नई दिल्ली आने वाले सभी रास्तों पर पिकेट लगाकर वाहनों की तलाशी ली जा रही है। पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों को भी जगह-जगह तैनात कर दिया गया है।
...

​ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार घर पर ही सेवाओं की आपूर्ति योजना को सुदृढ़ करेगी और अपने अस्पतालों में 6,800 नए बिस्तर बढ़ाएगी. मयूर विहार फेज-एक फ्लाईओवर पर क्लोवरलीफ रैम्प, सर्विस रोड और साइकिल मार्ग का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बारापुला परियोजना अगले डेढ़ साल में पूरी हो जाएगी. 130 करोड़ रुपये की निविदा जारी करने का निर्णय:-केजरीवाल के अनुसार मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (HIMS) के लिए एक निजी कंपनी को 130 करोड़ रुपये की निविदा जारी करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि इस परियोजना से लोगों को अब अस्पतालों में लंबी क़तारों में नहीं लगना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि घर पर सेवाओं की आपूर्ति योजना को मजबूती प्रदान करने के लिए निविदा जारी कर सरकार दो 'वेंडर' काम पर रखेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मौजूदा समय में 10,000 बिस्तर हैं. अगले छह महीने में इनमें 70 फ़ीसदी की वृद्धि कर 6,800 बिस्तर और जोड़े जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 स्थिति नियंत्रण में है और सरकार इस पर करीबी निगाह रख रही है...

 दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोशल मीडिया मध्यवर्ती संस्थानों के लिए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों को चुनौती देते हुए फेसबुक और व्हाट्सऐप की ओर से दायर याचिकाओं पर शुक्रवार को केंद्र से जवाब मांगा जिसके तहत मैसेजिंग ऐप के लिए यह पता लगाना जरूरी है कि किसी संदेश की शुरुआत किसने की।
इन याचिकाओं के जरिए नए नियमों को इस आधार पर चुनौती दी गई है कि वे निजता के अधिकार का उल्लंघन करते हैं और असंवैधानिक हैं। मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने नोटिस जारी करके केंद्र को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के माध्यम से याचिका के साथ ही नियमों के कार्यान्वयन पर रोक लगाने के लिए अर्जी पर भी जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।अदालत ने मामले को 22 अक्टूबर को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। केंद्र के वकील ने मुख्य अधिवक्ता उपलब्ध नहीं होने के आधार पर सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध किया, जिसका वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी ने विरोध किया, जो क्रमशः व्हाट्सऐप और फेसबुक की ओर से पेश हुए थे।फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी, व्हाट्सऐप ने अपनी याचिका में कहा कि मध्यवर्ती संस्थानों के वास्ते सरकार या अदालत के आदेश पर भारत में किसी संदेश की शुरुआत करने वाले की पहचान करने की आवश्यकता ‘एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन’ और इसके लाभों को जोखिम में डालती है।व्हाट्सऐप एलएलसी ने उच्च न्यायालय से मध्यवर्ती संस्थानों के लिए नियमों के नियम 4(2) को असंवैधानिक, आईटी अधिनियम का अधिकारातीत और अवैध घोषित करने का आग्रह किया है और अनुरोध किया है कि नियम 4(2) के किसी भी कथित गैर-अनुपालन के लिए उस पर कोई आपराधिक दायित्व नहीं लगाया जाए, जिसके तहत संदेश की शुरुआत करने वाले की पहचान करने की आवश्यकता है।व्हाट्सऐप ने कहा कि संदेश की शुरुआत करने वाले का पता लगाने वाला प्रावधान असंवैधानिक है और निजता के मौलिक अधिकार के खिलाफ है। याचिका में कहा गया है कि संदेश की शुरुआत करने वाले का पता लगाने की आवश्यकता कंपनी को अपनी मैसेजिंग सेवा पर ‘एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन’ के साथ ही इसमें अंतर्निहित गोपनीयता सिद्धांत को तोड़ने के लिए मजबूर करती है और उन लाखों नागरिकों के गोपनीयता के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करती है, जो निजी और सुरक्षित रूप से संवाद के लिए व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं।इसमें कहा गया है कि व्हाट्सऐप सरकारी अधिकारियों, कानून प्रवर्तक प्राधिकारियों, पत्रकारों, जातीय या धार्मिक समूहों के सदस्यों, विद्वानों, शिक्षकों, छात्रों और इस तरह के लोगों को प्रतिशोध के डर के बिना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अपने अधिकार का प्रयोग करने में सक्षम बनाता है।
इसमें कहा गया है, व्हाट्सऐप डॉक्टरों और रोगियों को पूरी गोपनीयता के साथ गोपनीय स्वास्थ्य को लेकर चर्चा करना सक्षम बनाता है, मुवक्किलों को इस आश्वासन के साथ अपने वकीलों के साथ संवाद करने में सक्षम बनाता है कि उनके संचार सुरक्षित हैं, साथ ही वित्तीय और सरकारी संस्थानों को यह विश्वास दिलाता है कि वे सुरक्षित रूप से संवाद कर सकते हैं और उनकी बातचीत तक कोई और पहुंच नहीं बना सकता।याचिका में कहा गया है, संदेश की शुरुआत करने वाले का पता लगाने के आदेश से यह अनुमान लगाना मुश्किल होगा कि कौनसा संदेश इसके दायरे में आ सकता है। इसलिए, याचिकाकर्ता को सरकार के अनुरोध पर भारत में उसे मंच पर भेजे गए प्रत्‍येक संदेश की शुरुआत करने वाले की पहचान करने की क्षमता का निर्माण करने के लिए मजबूर होना होगा।यह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और इसके अंतर्निहित गोपनीयता सिद्धांतों को तोड़ेगा और उपयोगकर्ताओं की निजता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करेगा। इसमें दावा किया गया है कि नियम 4(2) केएस पुट्टस्वामी मामले के फैसले में उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित तीन-भाग परीक्षण- वैधता, आवश्यकता और आनुपातिकता को संतुष्ट किए बिना निजता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करता है।...

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ के जवान एक लड़की को पटरियों के बीच से निकलकर उसे सुरक्षित ले जा रहे हैं। इस दौरान लड़की के फटे कपड़े देखकर एक सीआईएसएफ का जवान अपनी वर्दी उतारकर उस लड़की के शरीर को ढंक देता है। लड़की की मान-सम्मान की रक्षा के लिए उठाए गए इस कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है। उसे पुरस्कार देने की मांग भी की जा रही हैघटना बीते दिनों कीहै। मेट्रो की ब्लू लाइन के जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर एक युवती खुदकुशी करने के मकसद से चलती ट्रेन के सामने कूद पड़ी। लेकिन इससे पहले कि वह ट्रेन की चपेट में आ पाती, ट्रेन ऑपरेटर ने उसे देख लिया और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, लेकिन तब तक युवती का पैर और कमर के नीचे का कुछ हिस्सा ट्रेन की चपेट में आ गया था जिससे वह घायल हो गई थी। उसके कपड़े भी ट्रैक और ट्रेन के बीच में फंसने की वजह से फट गए थे।
...

चित्रकूट (उत्‍तर प्रदेश)। चित्रकूट जिले की सदर कोतवाली कर्वी क्षेत्र के रामघाट में मिट्टी के दीपक बेचने वाली 2 दलित किशोरियों के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में गुरुवार को एक अधेड़ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।सदर कोतवाली कर्वी के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि 13 और 15 साल की दो दलित किशोरियों के साथ बुधवार की शाम एक खंडहर में बलात्कार मामले में दीपचंद्र (52) को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि नाबालिग दलित लड़कियां कामदगिरि परिक्रमा के रामघाट में रोजाना मिट्टी के दीए (दीपक) बेचती थी और इस वजह से आरोपी से उनकी जान-पहचान थी। आरोपी अधेड़ बुधवार की शाम दोनों किशोरियों को फुसलाकर एक खंडहर में ले गया और उनके साथ बलात्कार किया।एसएचओ ने बताया कि गुरुवार को आरोपी अधेड़ को बलात्कार, एससीएसटी और पॉक्सो अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों पीड़िताओं को चिकित्सीय जांच के लिए शुक्रवार को सरकारी अस्पताल भेजा गया।...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले पूर्व आईपीएस  अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह पुलिस से अरेस्ट वारंट और FIR की कॉपी मांगते दिख रहे हैं। पुलिस अमिताभ को घसीटते हुए हजरतगंज थाने ले जा रही है और वह इसका विरोध कर रहे हैं। थाने के अंदर का भी एक वीडियो सामने आया है। इसमें अमिताभ की चीखें सुनाई दे रही हैं।अमिताभ ठाकुर पर रेप के आरोपी BSP सांसद अतुल राय का साथ देने का आरोप है। रेप पीड़िता और उसके गवाह दोस्त सत्यम राय ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर 16 अगस्त को वीडियो बनाकर अमिताभ ठाकुर पर आरोप लगाया था। इसके बाद दोनों ने आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की थी। इलाज के दौरान पिछली 21 अगस्त को गवाह और 24 अगस्त को रेप पीड़िता की भी मौत हो गई थी।शुक्रवार को ही नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया था-अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को ही अमिताभ ठाकुर ने अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया था। उन्होंने पार्टी का नाम 'अधिकार सेना' रखा है। अमिताभ ने गोरखपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वे 21 अगस्त को गोरखपुर में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोककर हाउस अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद उनसे कई बार इस मामले में पूछताछ भी हो चुकी है।रेप पीड़िता ने LIVE वीडियो बनाने के बाद लगाई थी आग,सुप्रीम कोर्ट के बाहर आग लगाने वाली पीड़िता के साथ इस मामले का मुख्य गवाह सत्यम भी था। पीड़िता और उसके साथी ने आग लगाने से पहले वीडियो LIVE किया था। इसमें दोनों ने कहा था कि वे सरकारी तंत्र से प्रताड़ित होने के बाद निराश हो चुके हैं।सांसद अतुल राय ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए उन्हें खूब प्रताड़ित किया। पुलिस और जजों की मिलीभगत से उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है। इसी वजह से वह और उसके साथ हुई घटना का गवाह आत्मदाह के लिए मजबूर हुए हैं।वीडियो में पीड़िता के दोस्त ने कहा था कि उन लोगों ने पैसों का प्रलोभन छोड़कर भूखे-प्यासे रहकर अतुल राय के खिलाफ कानूनी लड़ाई जारी रखी थी, ताकि कानून और पुलिस व्यवस्था में लोगों का भरोसा बढ़े। अब हम लोग एक नेक्सस में फंस गए हैं। हम लोगों के पास भी अगर राजनीतिक आश्रय होता, तो शायद हमें इस कदर परेशान नहीं होना पड़ता।दोनों ने अमिताभ ठाकुर का नाम लिया था
सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो बनाते समय दोनों ने कहा था कि अतुल राय के इशारे पर वाराणसी के पूर्व SSP अमित पाठक, पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर, निलंबित डिप्टी SP अमरेश सिंह बघेल, दरोगा संजय राय और उसके बेटे समेत कुछ जज उनके पीछे पड़े हुए हैं।पीड़िता और उसके दोस्त ने आरोप लगाया था कि कोर्ट के ट्रायल के दौरान अमिताभ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मामले को हल्का करने का प्रयास किया और लोगों को मिस गाइड करने लगे। ये भी आरोप लगाया कि इन सभी की मिलीभगत से दोनों (रेप पीड़िता और उसके गवाह) पर फर्जी प्रकरण दर्ज हुए। महिला को चरित्रहीन साबित करने की कोशिश की गई।...

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के मामलों में फिर बढ़ोतरी हो रही है। केंद्र सरकार ने कहा है कि टीकाकरण के बावजूद मास्क लगाते रहना जरूरी है, क्योंकि वैक्सीन कोरोना से लड़ने में सहायता करता है, लेकिन यह संक्रमण से बचाव की गारंटी नहीं देता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं है और आने वाले कई त्योहारों की वजह से सितंबर और अक्टूबर के महीने महामारी प्रबंधन को लेकर बेहद खास हैं।स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना प्रबंधन के लिए सितंबर और अक्टूबर के महीने बेहद महत्वपूर्ण होंगे और त्योहारों को कोरोना नियमों का पालन करते हुए मनाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि देश में अभी भी कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है।भूषण ने कहा कि हम अभी भी अपने देश में COVID-19 के दूसरे उछाल के बीच में हैं। दूसरी लहर अभी भी खत्म नहीं हुई है। इसलिए हमें सभी जरूरी सावधानियां बरतनी है, खासकर इस अनुभव कोउन्होंने आगे कहा कि आने वाले महीनों सितंबर और अक्टूबर हमारे लिए अहम होंगे, क्योंकि हम कुछ त्योहार मनाने जा रहे हैं। इसलिए हमें त्योहार कोविड-उपयुक्त व्यवहार के साथ मनाना होगा।58 प्रतिशत मामले केरल से : भूषण ने कहा ‍कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 46,000 नए मामले सामने आए। इनमें से 58% मामले केरल से सामने आए हैं।बाकी राज्यों में अभी भी कोविड के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश ऐसे राज्य हैं जिसमें कोविड के सक्रिय मामले 10,000 से 1,00,000 के बीच हैं। देश में कुल सक्रिय मामलों का केरल में 51%, महाराष्ट्र में 16% और बाकी 3 राज्य (कर्नाटक, तमिलनाडू और आंध्रप्रदेश) का 4%-5% योगदान है।केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि हमने अब तक 46.69 करोड़ लोगों को देशभर में कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ दी है इनमें से 13.70 करोड़ लोगों को दूसरी डोज़ भी दी जा चुकी है। कुल 60 करोड़ से ज़्यादा डोज़ लगाई गई हैं। पिछले 24 घंटों में 80 लाख डोज़ दी हैं। आज अब तक 47 लाख डोज़ दी गई पार किया 50 करोड़ कोविड-19 नमूनों के परीक्षण का आंकड़ाCoronaVirus India Update : 2 दिन में बढ़े कोरोना के 21 हजार से ज्यादा नए मामले, केरल का हाल-बेहालराज ही रह जाएगा कोरोना? चीन गए WHO के वैज्ञानिक की चेतावनी- बंद हो रहे रास्तेMP ने 1 दिन में सर्वाधिक वैक्सीनेशन का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा, 23 लाख टीके लगाए गएकेंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि हमने अब तक 46.69 करोड़ लोगों को देशभर में कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ दी है इनमें से 13.70 करोड़ लोगों को दूसरी डोज़ भी दी जा चुकी है। कुल 60 करोड़ से ज़्यादा डोज़ लगाई गई हैं। पिछले 24 घंटों में 80 लाख डोज़ दी हैं। आज अब तक 47 लाख डोज़ दी गई।
...

 कोरोनावायरस महामारी के बीच कई राज्यों में स्कूलों को खोल दिया गया है। इस बीच मुंबई के बोर्डिंग स्कूल में 22 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। मीडिया खबरों के मुताबिक 22 संक्रमितों में 15 बच्चे हैं।मुंबई में बोर्डिंग स्कूल में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बीएमसी ने बोर्डिंग स्कूल को सील कर दिया है। खबरों के अनुसार कोरोना संक्रमित में शामिल 4 बच्चों की उम्र 12 वर्ष से कम बताई जा रही है। बच्चों को कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है।...

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने मैसूर    में हुई सामूहिक बलात्कार की घटना को गंभीरता से लिया है और अपराधियों को जल्द पकड़कर कानून में दायरे में लाया जाएगा. राष्ट्रीय राजधानी के दो दिवसीय दौरे पर आये बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, मेरी सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है. अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा और कानून के दायरे में लाया जाएगा. मैसुरु में चामुडी हिल के निकट पांच लोगों ने एक कॉलेज छात्रा से मंगलवार को कथित रूप से बलात्कार किया और यह मामला बुधवार को सामने आया. आरोपियों ने लड़की के पुरुष मित्र पर भी हमला किया, पीड़िता और उसके मित्र का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है....

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में भीड़ द्वारा नाम पूछे जाने के बाद पीटे गए चूड़ी विक्रेता को पुलिस ने 13 वर्षीय स्कूली छात्रा के कथित लैंगिक उत्पीड़न तथा पहचान से जुड़े दस्तावेजों की जालसाजी के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने संवाददाताओं को बताया कि मूलतः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के रहने वाले चूड़ी विक्रेता तस्लीम अली (25) को कक्षा छह में पढ़ने वाली छात्रा के कथित लैंगिक उत्पीड़न तथा अन्य आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया.लोक अभियोजन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने विशेष एहतियात बरतते हुए अली को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये विशेष न्यायाधीश (लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) सुमन श्रीवास्तव के सामने पेश किया जहां से उसे तीन सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.पुलिस अधीक्षक बागरी ने बताया कि अली के सामान में मिले अलग-अलग नाम वाले दो आधार कार्ड की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है और पुलिस की एक टीम हरदोई भेजी गई है.उन्होंने बताया कि चूड़ी विक्रेता के सामान में जला हुआ मतदाता परिचय पत्र भी मिला है जिस पर धारक का नाम स्पष्ट नहीं है, लेकिन धारक के पिता के कॉलम में मोहन सिंह छपा दिखाई दे रहा है. पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि नाबालिग स्कूली छात्रा ने अली के खिलाफ सोमवार को शहर के बाणगंगा थाने में इस आरोप में मामला दर्ज कराया कि वह अपना नाम गोलू पिता मोहनसिंह बताकर रविवार दोपहर चूड़ियां बेचने उसके घर आया और उसने उसे "बहुत सुंदर" बताते हुए बुरी नीयत से उसके शरीर को छुआ.अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि अली द्वारा जल्दबाजी में छोड़ दी गई थैली से दो आधार कार्ड मिले हैं और इनमें से एक में इसके धारक के नाम के रूप में असलीम पिता मोरसिंह छपा है, जबकि दूसरे आधार कार्ड में तस्लीम पिता मोहर अली अंकित है. स्कूली छात्रा की शिकायत पर अली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने से पहले, सामाजिक और सियासी गलियारों में उस वीडियो को लेकर खूब बवाल मचा था जिसमें गोविंद नगर में जुटी भीड़ में शामिल लोग इस चूड़ी विक्रेता को पीटते दिखाई दे रहे हैं, जबकि वह उनसे छोड़ देने का आग्रह कर रहा है. घटना के दूसरे वीडियो में चूड़ी विक्रेता को पीट रहा एक व्यक्ति उस पर महिलाओं से छेड़-छाड़ का आरोप लगाते हुए मौके पर मौजूद अन्य लोगों को उसकी पिटाई करने के लिए उकसा रहा है.पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद अली ने रविवार देर रात शहर के सेंट्रल कोतवाली थाने में इस आरोप को लेकर मामला दर्ज कराया था कि भीड़ में शामिल पांच-छह लोगों ने उसका नाम पूछा और जब उसने अपना नाम बताया, तो उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि चूड़ी विक्रेता ने मामला दर्ज कराते वक्त यह आरोप भी लगाया था कि उसे पीटने वाले लोगों ने उसके लिए सांप्रदायिक तौर पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और उससे 10,000 रुपए की नकदी, मोबाइल फोन, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के साथ ही करीब 25,000 रुपए मूल्य की चूड़ियां छीन लीं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीड़ में शामिल चार लोगों को चूड़ी विक्रेता से मारपीट के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. ...

शादियों में दुल्हनों की ग्रैंड एंट्री तो आपने देखी और सुनी होगी, लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं एक दुल्हन की ग्रैंड विदाई। विदाई में न आंसू था, न गम... बल्कि दुल्हन से लेकर उसके परिवार वाले मुस्कुरा रहे थे और लड़की महिंद्रा थार चलाते हुए अपने ससुराल के लिए विदा हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।सच में कश्मीरी दुल्हन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दुल्हन अपने ससुराल जा रही है। वीडियो की खासियत है कि विदाई के वक्त दुल्हन ही गाड़ी ड्राइव करती है और दूल्हा उसके बगल में बैठा है। वीडियो को बुधवार की शाम तक 8 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही है।दरअसल सना शबनम, जो कि 22 अगस्त को बारामुला जिले के डेलिना के शेख आमिर के साथ शादी के बंधन में बंधी थी, ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है, जब से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्हें शादी के दिन महिंद्रा थार में दूल्हे को ससुराल ले जाते हुए दिखाया गया है।सोशल मीडिया पर दुल्हन से जुड़े दो से तीन वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में दिख रहा है कि दुल्हान गाड़ी ड्राइव करती है। दूसरे वीडियो में वो गाड़ी के साथ गेट से एंटर करती हुई दिख रही है। बगल में बैठा दूल्हा ये देखकर मुस्कुराता हैहालांकि हिन्दुस्तान में शादी का दिन पारंपरिक रूप से दुल्हन के लिए परिवार को विदाई देने के दुख का पर्याय रहा है। पर सना के लिए यह अवसर रूढ़िवादिता को तोड़ने के लिए उपयुक्त था।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकी शादी रविवार को हुई थी। ये उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के हैं। दूल्हा-दुल्हन दोनों कश्मीर के रहने वाले हैं। इस वीडियो को अहमद अली फैयाज ने शेयर किया है।दूल्हा और दुल्हन को अपनी शादी की पोशाक में देखा जा सकता है और वे सभी मुस्कुरा रहे हैं। वीडियो में दुल्हन खुशी खुशी अपने ससुराल जा रही है। वीडियो में दिख रहा है कि दुल्हन महिंद्रा थार चला रही है। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, एक दुल्हन दूल्हे के साथ ससुराल जाती है।कपल कश्मीर के ही हैं। दूल्हे का भाई जम्मू कश्मीर पुलिस में कार्यरत है और दूल्हा खुद कांग्रेस का नेता है। कांग्रेस नेता की शादी कश्मीर के ही रहने वाली एक लड़की से दो दिन पहले हुई और विदाई के दौरान दुल्हन ने जो अलग तरीका अपनाया वह कश्मीर के लिए पहला था।लहंगा पहने दुल्हन महिंद्रा थार की ड्राइविंग सीट पर बैठी और बगल में दूल्हा बैठा था। दुल्हन खुद गाड़ी को ड्राइव करते हुए मंडप से विदा हुई। वह गाड़ी चलाते हुए ही अपने ससुराल पहुंची। ससुराल के गेट पर खड़े लोगों ने दुल्हन का जोरदार स्वागत किया।पत्रकारों से बात करते हुए दूल्हे आमिर ने, जो पेशे से वकील हैं कांग्रेसी नेता भी हैं, कहा कि मैं अपने जीवन के विशेष दिन पर उन्हें विशेष महसूस कराने के लिए कुछ अलग करना चाहता था। मैं कश्मीरी विवाहों की सदियों पुरानी रूढ़िवादिता को तोड़ना चाहता था, जहां हमेशा दूल्हे की तरफ से ही कोई व्यक्ति होता है, जो कार चलाता है। जाहिर तौर पर हर कोई हैरान था। लोग हैरान और थोड़े भ्रमित थे, लेकिन कुल मिलाकर काफी सपोर्टिव थे।...

 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन (एनएमपी) नीति को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए दावा किया कि यह देश की संपत्ति बेचने की साजिश है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या भाजपा की संपत्ति नहीं हैं.तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने एनएमपी को चौंकाने वाला और दुर्भाग्यपूर्ण फैसला करार देते हुए आरोप लगाया कि इन संपत्तियों को बेचने से मिले पैसों का इस्तेमाल चुनाव के दौरान विपक्षी दलों के खिलाफ किया जाएगा. ममता ने राज्य सचिवालय नबन्ना में पत्रकारों से कहा कि हम इस चौंकाने वाले और दुर्भाग्यपूर्ण फैसले की निंदा करते हैं. ये संपत्ति देश की हैं.ये न तो मोदी की संपत्ति हैं और न ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की. वे (केंद्र सरकार) अपनी मर्जी से देश की संपत्ति को नहीं बेच सकते. उन्होंने कहा कि पूरा देश इस जनविरोधी फैसले का विरोध करेगा और एक साथ खड़ा होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा को शर्म आनी चाहिए. किसी ने उन्हें हमारे देश की संपत्ति बेचने का अधिकार नहीं दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को छह लाख करोड़ रुपये की राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन की घोषणा की थी....

 केरल में कोरोनावायरस कोरोनावायरस  केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। 26 अगस्त को यहां रिकॉर्ड 31 हजार मामले सामने आए हैं, जबकि 215 लोगों की मौत हो गई।रिपोर्ट्‍स के मुताबिक इस दौरान 20 हजार 271 लोग रिकवर भी हुए हैं। राज्य में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 19.03 फीसदी हो गया है। आपको बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले केरल से ही आ रहे हैं, जबकि पहली लहर के दौरान केरल कोरोना से लड़ाई में एक मॉडल के रूप में उभरा था, लेकिन दूसरी लहर में वहां हालात ज्यादा खराब हो गए।कर्नाटक में 1200 से ज्यादा : दक्षिण के ही एक अन्य राज्यकर्नाटक में 1 हजार 224 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 22 लोगों की मौत हुई है। इस अवधि में 1 हजार 6668 लोग रिकवर भी हुए हैं। राज्य में एक्टिव केस 19 हजार से ज्यादा हैं, जबकि 28 लाख 85 हजार 700 लोग रिकवर हो चुके हैं। मृतकों की संख्‍या बढ़कर 37 हजार 206 हो चुकी है।...

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयरों में लाभ से मंगलवार को सेंसेक्स 403 अंक की छलांग के साथ अपने नए उच्चस्तर पर पहुंच गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 403.19 अंक या 0.73 प्रतिशत के लाभ से अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 55,958.98 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128.15 अंक या 0.78 प्रतिशत के लाभ के साथ 16,624.60 अंक के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व का शेयर आठ प्रतिशत चढ़ गया. टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के शेयर भी लाभ में रहे. फाइजर और बायोएनटेक के टीके को पूर्ण मंजूरी:वहीं दूसरी ओर नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस, एचडीएफसी तथा एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट आई. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बड़े बाजारों में मजबूत सुधार तथा अनुकूल वैश्विक रुख से दलाल स्ट्रीट में धारणा बेहतर हुई. धातु, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों की अगुवाई में बाजार चढ़ गया. नायर ने कहा कि अमेरिका खाद्य एवं दवा प्रशासन ने फाइजर और बायोएनटेक के कोविड-19 टीके को पूर्ण मंजूरी दे दी है. इससे टीकाकरण तेज होने की उम्मीद है.विशेषज्ञों का कहना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को महत्वाकांक्षी छह लाख करोड़ रुपये की राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन (NMP) का अनावरण किया. इससे भी बाजार धारणा को बल मिला. अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए. दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69.15 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया...

 प्रवर्तन निदेशालय ने 200 करोड़ रुपये की उगाही मामले में चेन्नई में छापेमारी कर करोड़ों का बंगला और 16 महंगी कारें जब्त की है.
ये सब सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल में बैठ कर की गई 200 करोड़ रुपये की उगाही से बनाया था. इस मामले में एजेंसी ने सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना मारिया पॉल से पूछताछ भी की. लीना मलयालम फिल्मों की हिरोइन हैं और हिंदी फिल्म 'मद्रास कैफे' में भी काम कर चुकी हैं. ईडी मनी लॉड्रिंग मामले में किसी आरोपी की जांच कर रही थी, उसी दौरान कुछ फोन कॉल्स एजेंसी की पकड़ में आए. कॉल पर एक आदमी खुद को सरकारी अधिकारी बता जांच को खत्म करवाने की बात कर रहा था, जिसके बाद ईडी ने इस मामले की जांच शुरू की. जांच में पता चला कि जो फोन कॉल्स सरकारी अधिकारी के नाम से आ रही है वो दरअसल VoIP कॉल है, जिसे Spoof किया गया है. यानी नंबर किसका था ये पता नहीं चल पा रहा था,लेकिन जांच जारी रखी और पता चला कि ये फोन कॉल्स दिल्ली की जेल में बंद एक शातिर अपराधी कर रहा है और अपराधी का नाम है सुकेश चंद्रशेखर जो जयललिता की मौत के बाद AIADMK पार्टी निशान चुनाव अधिकारियों को रिश्वत दे शशिकला को दिलाने की कोशिश के आरोप में रोहिणी जेल में बंद है.अपराधी का पता लगते ही ईडी ने सबसे पहले पीड़ित से बात कर मामला दर्ज करवाने के लिए कहा, क्योंकि इस तरह के मामलों की ईडी सीधे तौर पर जांच नहीं कर सकती. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने शिकायत मिलते ही तुरंत मामला दर्ज कर दीपक रामदानी और प्रदीप रामदानी को गिरफ्तार किया, जो सुकेश के लिए पैसे ले रहे थे और जेल में छापा मार कर दो मोबाइल जब्त किए, जिनके जरिए सुकेश फोन कर रहा था. सुकेश की जेल में मदद करने के आरोप में दो जेलकर्मी भी गिरफतार किए गए हैं....

भारत ने अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने के मिशन को 'ऑपरेशन देवी शक्ति' नाम दिया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यह नाम ट्वीट करने के साथ वायुसेना, एअर इंडिया और अपने मंत्रालय के 'अथक प्रयासों' को सलाम किया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के मुताबिक, तालिबान के कब्ज़े के बाद से भारत 626 लोगों को निकाल चुका है।...

 हरियाणा के गुरुग्राम में नरसंहार का खौफनाक मामला सामने आया है. जहां अवैध संबंधों के शक में पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मरने वालों में एक पुरुष, दो महिलाएं, और 2 बच्चे शामिल हैं. बताया जा रहा है कि मकान मालिक को अपनी बहू पर किरायेदार के साथ संबंधों का शक था. गुस्साए मकान मालिक ने इस वारदात को अंजाम दे दिया.यह वारदात गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क थाना क्षेत्र में हुई.जान गंवाने वालों में ज्यादातर किरायेदार हैं. हत्या के आरोपी मकान मालिक को अपनी पुत्रवधु और किरायेदार के बीच अनैतिक संबंध होने का शक था. शक के बिनाह पर ही पांच लोगों की हत्या कर दी गई. मकान मालिक ने अपनी बहू समेत पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद नजदीक के थाने में सरेंडर कर दिया. ख़बर के मुताबिक आरोपी के मुंह से हत्या की बात कुबूल करते ही पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. पांचों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. हत्या का आरोपी रिटायर्ड फौजी है. वहीं इस वारदात के बारे में सुनकर पड़ोस के लोग दहशत में हैं. गुरुग्राम के पुलिस उपायुक्त दीपक सहारन ने बताया कि मामले की छानबीच की जा रही है. आरोपी मकान मालिक ने हत्या को क्यों अंजाम दिया, इसका पता लगाया जा रहा है....

विदेश मंत्रालय संसद में विपक्षी दलों के नेताओं को अफगानिस्तान के हालात और वहां से भारतीय नागरिकों को वापस लाने तथा भारतीय हितों की रक्षा से संबंधित जानकारी देगा। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी इस बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के घटनाक्रम के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया है कि वह विपक्षी दलों के सदन में नेताओं को इस बारे में जानकारी दें। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी इस संबंध में आगे की जानकारी देंगे। उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से घटनाक्रम तेजी से बदला है और भारत पिछले कुछ दिनों से अपने राजनयिकों सहित वहां फंसे नागरिकों को निकाल रहा है। विपक्ष ने सरकार से इस बारे में स्थिति को स्पष्ट करने की मांग की है।...

आयकर विभाग के नए पोर्टल में शुरुआत से ही दिक्कतें आ रही हैं। यह पोर्टल करीब 2 माह पहले शुरू हुआ था, लेकिन पोर्टल में अब भी समस्याएं आ रही हैं। पोर्टल को आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस ने बनाया है।अब वित्त मंत्रालय ने इन्फोसिस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सलिल पारेख को तलब किया है। मंत्रालय ने पारेख से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के समक्ष यह स्पष्ट करने को कहा है कि दो महीने बाद भी पोर्टल ठीक से काम क्यों नहीं कर रहा है।
यह पोर्टल 21 अगस्त से ‘उपलब्ध नहीं’ है। इसी के मद्देनजर वित्त मंत्रालय इन्फोसिस के शीर्ष कार्यकारी से पूछेगा कि कैसे कई तरह की अड़चनों की वजह से पोर्टल का सुगम परिचालन प्रभावित हो रहा है।आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘वित्त मंत्रालय ने इन्फोसिस के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ सलिल पारेख को 23 अगस्त को तलब किया है। पारेख को वित्त मंत्री के समक्ष बताना होगा कि कैसे इस ई-फाइलिंग पोर्टल में समस्याएं जारी हैं। 21 अगस्त से तो यह पोर्टल उपलब्ध नहीं है। आयकर रिटर्न दाखिल करने के इस नए पोर्टल की शुरुआत सात जून को हुई थी। शुरुआत से ही इसमें दिक्कतें आ रही हैं।जनवरी, 2019 से जून, 2021 के दौरान सरकार ने इन्फोसिस को पोर्टल के विकास के लिए 164.5 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। ...

हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के 2 बार के मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का यहां नरौरा गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे राजवीर ने उन्‍हें मुखाग्नि दी।कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार बुलंदशहर के नरौरा गांव में हुआ। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।इनके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पूर्व मंत्री उमा भारती, राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री यानी कि केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा मौजूद थे। अंतिम समय तक कल्याण सिंह के आखिरी दर्शन के लिए हजारों लोगों की भीड़ लगी रही।
रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए विधान भवन और प्रदेश भाजपा कार्यालय में भी रखा गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अलीगढ़ में ही मौजूद हैं। वह रातभर यहीं रुके थे।उल्‍लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार की रात लखनऊ के एसजीपीजीआई में निधन हो गया था। वे 89 वर्ष के थे। वे पिछले काफी समय से बीमार थे।...

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस में देश के पहले स्मॉग टॉवर का उद्घाटन किया और कहा कि यह एक मील का पत्थर साबित होगा और अगर यह पायलट परियोजना सफल रहती है तो शहर में ऐसे कई टॉवर स्थापित किए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 2014 से राष्ट्रीय राजधानी में पीएम2.5 की सांद्रता 150 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से घटकर 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रह गई है और पीएम10 की मात्रा 300 माइक्रोग्राम/मी³ से घटकर 150 माइक्रोग्राम/मी³ हो गई है। यह बीते 5 बरस में किए गए प्रयासों का परिणाम है।केजरीवाल ने कहा कि यह देश में इस तरह का पहला स्मॉग टॉवर है। यह एक नई तकनीक है। हमने इसका अमेरिका से आयात किया है। यह संरचना ऊपर से प्रदूषित हवा को सोख लेगी और नीचे से स्वच्छ हवा छोड़ेगी। यह प्रति सेकंड 1,000 क्यूबिक मीटर हवा को शुद्ध करेगा।उन्होंने कहा कि चूंकि यह एक नई तकनीक है इसलिए इसे प्रायोगिक आधार पर लागू किया जा रहा है। टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (टीपीएल) ने आईआईटी-बॉम्बे और आईआईटी-दिल्ली के तकनीकी सहयोग से स्मॉग टॉवर का निर्माण किया, जो इसके डेटा का विश्लेषण करेगा। एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड परियोजना प्रबंधन सलाहकार है। केजरीवाल ने कहा कि विशेषज्ञ स्मॉग टॉवर के कामकाज का विश्लेषण करेंगे और हमें बताएंगे कि क्या यह प्रभावी है? यदि यह सफल होता है तो पूरी दिल्ली में ऐसे कई स्मॉग टॉवर लगाए जा सकते हैं। यदि नहीं, तो हम किसी अन्य तकनीक पर काम करेंगे। मुझे लगता है कि यह मील का पत्थर साबित होगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि डेटा विश्लेषण तुरंत शुरू हो जाएगा। शुरुआती रुझान 1 महीने के भीतर उपलब्ध होंगे। मैं भी यह जानने के लिए उत्साहित हूं कि हम सफल हुए या नहीं? अधिकारियों के अनुसार 24 मीटर से अधिक ऊंचे टॉवर से लगभग 1 किमी के दायरे में वायु गुणवत्ता में सुधार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि 'स्मॉग टॉवर' की स्थापना प्रायोगिक परियोजना के तहत की गई है। अगर यह सफल रही तो दिल्ली के अन्य इलाकों में भी इसकी स्थापना की जाएगी। दिल्ली कैबिनेट ने पिछले साल अक्टूबर में स्मॉग टॉवर परियोजना को मंजूरी दी थी। 2 साल का पायलट अध्ययन स्मॉग टॉवर की प्रभावशीलता का पता लगाएगा।एक अधिकारी ने कहा कि इसके संचालन की निगरानी के लिए साइट पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। आनंद विहार में केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया एक और 25 मीटर लंबा स्मॉग टॉवर 31 अगस्त तक चालू होने की उम्मीद है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति कनॉट प्लेस में स्मॉग टॉवर के लिए नोडल एजेंसी है जबकि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आनंद विहार में एक टॉवर की नोडल एजेंसी है।2 टॉवरों में संयुक्त राज्य अमेरिका में मिनेसोटा विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों द्वारा विकसित 1,200 एयर फिल्टर होंगे जिसने चीन के जियान में 100 मीटर के स्मॉग टॉवर को डिजाइन करने में भी मदद की है। 22-22 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए स्मॉग टॉवरों से 1 किलोमीटर के दायरे में पीएम 2.5 के संकेंद्रण को 70 प्रतिशत तक कम करने का अनुमान है। उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल जनवरी में केंद्र सरकार को आनंद विहार में प्रदूषण कम करने के लिए एक स्मॉग टॉवर बनाने और दिल्ली सरकार को 3 महीने में कनॉट प्लेस में इस तरह की एक और संरचना स्थापित करने का निर्देश दिया था।...

दवा कंपनी जायडस कैडिला ने शनिवार को कहा कि उसे सितंबर के मध्य से अंत तक अपने कोरोनावायरस कोविड-19 टीके जायकोव-डी की आपूर्ति शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी ने बताया कि इस टीके की खुराक कीमत की घोषणा अगले एक या दो सप्ताह में करेगी।जायडस कैडिला के स्वदेश में विकसित सूई रहित कोविड-19 रोधी टीके को भारत के औषधि महानियंत्रक ने शुक्रवार को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। इस टीके को 12-18 साल के आयु वर्ग को दिया जा सकता है।
जायडस कैडिला के प्रबंध निदेशक शरविल पटेल ने वर्चुअल माध्यम से कहा, आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिलने के बाद अब हम अपने टीके की आपूर्ति की कीमत और तरीके पर काम करने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे। अगले एक या दो सप्ताह में हम टीके की कीमत के बारे में बता सकेंगे।
उन्होंने कहा, कंपनी को उम्मीद है कि सितंबर के मध्य से अंत तक हम टीकों की आपूर्ति शुरू कर सकते हैं। जैसा कि मैंने कहा था कि हमें उत्पादन एक करोड़ खुराक तक बढ़ाने की जरूरत है। हमें विश्वास है कि अक्टूबर तक हम इसे हासिल कर सकते हैं।उन्होंने कहा, हमें विश्वास है कि अक्टूबर तक हम एक करोड़ टीकों का उत्पादन शुरू कर देंगे और इसका मतलब है कि जनवरी के अंत तक हमारे पास 4 से 5 करोड़ टीके का उत्पादन हो सकता है। टीकों का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसी कंपनी के साथ साझेदारी करने को लेकर पटेल ने कहा कि जायडस कैडिला सक्रिय रूप से भागीदारी के माध्यम से देश में और देश के बाहर भी उत्पादन में तेजी लाने पर विचार कर रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जायडस कैडिला के कोविड टीके जायकोव-डी को भारत के औषधि महानियंत्रक से मिली आपात इस्तेमाल की मंजूरी को एक बेहद महत्वपूर्ण क्षण बताया और कहा कि विश्व के पहले डीएनए-आधारित कोविड-19 रोधी टीके को मंजूरी मिलना भारत के वैज्ञानिकों के नवोन्मेषी उत्साह का प्रमाण है।
इससे पहले देश में पांच टीकों को मंजूरी मिली है। इनमें सीरम इंस्टिट्यूट का कोविशील्ड, भारत बायोटेक का कोवैक्सीन, रूसी टीका स्पूतनिक वी तथा अमेरिका का मॉडर्ना तथा जॉनसन एंड जॉनसन का टीका शामिल है। इन टीकों में से कोविशील्ड, कोवैक्सीन एवं स्पूतनिक वी का देश में इस्तेमाल हो रहा है। इस मंजूरी के साथ जायकोव-डी छठा टीका हो जाएगा।
...

श्रीनगर। अफगानिस्तान में तालिबान की जीत के बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती का लहजा और सख्त होता नजर आ रहा है। हाल ही में महबूबा ने बेतुका बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अपने पड़ोसी (अफगानिस्तान) को देखो, जहां से महाशक्ति अमेरिका को अपनी सेना वापस बुलानी पड़ी। हालांकि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद महबूबा मुफ्ती लगातार सरकार के खिलाफ आग उगल आ रही हैं।उन्‍होंने कुलगाम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी सरकार को चेतावनी दी। उन्‍होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि वे अपने पड़ोस (अफगानिस्तान) की ओर नजर घुमाएं, जहां सुपर पावर अमेरिका को भी बैग पैक करके भागने को मजबूर होना पड़ा है।महबूबा ने चेतावनी दी कि अगर उसने वाजपेयी डॉक्टरिन के तहत पाकिस्तान से दोबारा बातचीत शुरू नहीं की तो उसे भी ऐसे ही बर्बाद होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार कश्मीरियों के सब्र का इम्तेहान न ले। उसे एक दिन परास्त होना पड़ेगा।उन्‍होंने कहा, मैं बार बार कहती हूं, सुधर जाओ। पड़ोस में देखो क्या हो रहा है। अमेरिका को बोरिया-बिस्तर लेकर जाना पड़ा। जिस तरह से वाजपेयी जी ने बात शुरू की थी उसी तरह से बात शुरू करो, नहीं तो बहुत देर हो जाएगी। महबूबा ने कहा, जम्‍मू-कश्‍मीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए, इस गलती को सुधारो। लोग सोचते हैं कि ये क्या करेंगी, लेकिन कभी-कभी एक चींटी हाथी के सूंड में घुस जाती है तो उसका भी जीना मुश्किल कर देती है।उन्‍होंने चेताया कि कश्मीरी कमजोर नहीं हैं। वे बहादुर और धैर्यशील हैं। यह उनका साहस और धैर्य ही है कि उन्होंने अब तक बंदूक नहीं उठाई है, जिस दिन उनका धैर्य जवाब दे दिया, उस दिन सब कुछ खत्म हो जाएगा। महबूबा ने कहा कि कांग्रेस ने आज तक इस देश को बचाए रखा है, हालांकि कांग्रेस नेताओं से भी कई गलतियां हुई हैं, लेकिन उसने देश को एक बनाए रखा है।उन्‍होंने आरोप लगाया कि भाजपा देश के टुकड़े-टुकड़े करवाना चाहती है। भाजपा देश का तालिबानीकरण करने की कोशिश कर रही है। उन्‍होंने कहा कि जिस वक्त देश आजाद हुआ, उस वक्त मुस्लिम बहुल जम्मू कश्मीर एक स्वतंत्र रियासत था। पंडित नेहरू और कांग्रेस की नीतियों की वजह से जम्मू कश्मीर भारत में मिलने को तैयार हो गया।...

अलवर जिले में कोरोना के केस शून्य से वापस 3 से 4 रोजाना आने लगे हैं। दूसरी और कोरोना वैक्सीन के डोज भी नहीं हैं। जिसके कारण न वैक्सीन पर्याप्त लग रही न गाइडलाइन का पहले की तरह पालन हो रहा है। इस तरह की तस्वीर को देखकर एक्सपर्ट बार-बार चेता रहे हैं कि हर हाल में मास्क लगाकर रखें। गाइडलाइन का पालन करना सबके हित में है। अलवर जिले में शुक्रवार को 3 नए कोरोना के पॉजिटिव आए हैं। जबकि 18 व 19 अगस्त को 4-4 पॉजिटिव आए थे। इससे पहले कई दिन तक शून्य केस आते रहे हैं।अब जिले में स्कूल व कोचिंग भी गुपचुप खुलने लगे हैं। सरकार ने अभी तक पहली से 12वीं तक के स्कूल खोलने की अनुमति नहीं दी हैं। न ही कोचिंग खाेलने को कहा है। फिर भी जिले में कई जगहों पर कोचिंग में छात्र पढ़ते नजर आने लगे हैं।जिले में अब भी वैक्सीन का सबसे लम्बा इंतजार है। जब भी डोज आते हैं वैक्सीन केंद्रों की भीड़ नहीं टूटती है। हर केंद्र से काफी लोगों को बिना वैक्सीन के वापस लौटना पड़ता है। हालत ये हैं कि हजारों लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लग पा रहा। जबकि उनको पहला डोज लगवाए 84 से ज्यादा दिन हो चुके हैं। समय जिले के किसी भी अस्पताल में कोरोना के मरीज भर्ती नहीं हैं। फिर भी 23 एक्टिव केस हैं। ये केस भी पिछले कुछ दिनों में बढ़ गए हैं। एक बार तो जिले में कोरोना के एक्टिव केस 10 से भी कम हो गए थे।...

तालबानी आतंकियों के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह तस्वीर नूर मोहम्मद उर्फ अब्दुल हक की बताई जा रही है। नूर को लेकर यह खुलासा हुआ है कि यह वही व्यक्ति है जिसे 23 जून 2021 को नागपुर से डिपोर्ट कर अफगानिस्तान भेजा गया था। उसकी उम्र 30 साल की है। नूर तकरीबन 10 साल तक नागपुर में रूप बदल कर रहा था। नूर के आतंकी बनने की जानकारी मिलने के बाद अब नागपुर पुलिस फिर सक्रिय हो गई है और उसके यहां रहने के दौरान मिलने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है।नागपुर के दिघोरी इलाके में कई साल तक छिप कर रह रहे नूर मोहम्मद को 16 जून 2021 को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद हुए मेडिकल में उसकी बॉडी पर गोली के निशान मिले थे। उसके मोबाइल फोन से कई वीडियो भी मिले थे। अफगानिस्तान दूतावास की ओर से उसके तालिबानी होने की पुष्टि होने के बाद उसे यहां से डिपोर्ट कर उसके देश भेज दिया गया था।नागपुर पुलिस के मुताबिक, नूर साल 2010 में 6 महीने के टूरिस्ट वीजा पर यहां आया था। बाद में, उसने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में अपने लिए शरणार्थी का दर्जा मांगने के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसका आवेदन खारिज कर दिया गया था। तब से वह नागपुर में अवैध रूप से रह रहा था। नूर अविवाहित था और यहां कंबल बेचने का काम करता था। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके किराए के घर की तलाशी में पुलिस को ज्यादा कुछ नहीं मिला था।नूर का भाई था तालिबान का लड़ाका
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि नूर मोहम्मद का असली नाम अब्दुल हक है और उसका भाई तालिबान के साथ काम करता था। पिछले साल नूर ने धारदार हथियार के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। पकड़े जाने के बाद, पुलिस ने पाया कि उसके बाएं कंधे के पास गोली लगने के निशान थे। उसके सोशल मीडिया खातों की जांच की गई, तो यह पाया गया कि वह कुछ आतंकवादियों को फॉलो कर रहा था।नूर की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें वह LMG के साथ नजर आ रहा है। साथ में ही उसके गले और शरीर में बुलेट बेल्ट बंधे हुए हैं। नूर की यह तस्वीर सामने आने के बाद यह माना जा रहा है कि वह एक स्लीपर सेल के रूप में नागपुर में काम कर रहा था। नागपुर पुलिस सूत्रों के मुताबिक, NIA और महाराष्ट्र ATS ने नूर की जानकारी नागपुर पुलिस से ली है और वह जहां रहता था वहां की फिर से जांच करने को कहा है।नागपुर पुलिस के स्पेशल ब्रांच के DCP बसवराज तेली ने कहा है कि उनके विभाग के पास ऐसी कोई तकनीक नहीं है, जिससे ये पता लगाया जा सके कि ये तस्वीर नूर मोहम्मद की ही है। उन्होंने कहा, अभी इस मामले में कुछ कह पाना ठीक नहीं है।...

भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनी जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन जायकोव-डी को DGCI ने शुक्रवार को इमरजेंसी यूज के लिए अप्रूवल दे दिया है। ये दुनिया की पहली DNA बेस्ड वैक्सीन है। यह वैक्सीन 12 साल और उससे ज्यादा उम्र के बच्चों और बड़ों को लगाई जा सकेगी।जाइडस कैडिला के मुताबिक, उसने भारत में अब तक 50 से ज्यादा सेंटर पर वैक्सीन के लिए सबसे बड़ा क्लिनिकल ट्रायल किया है। यह देश में उपलब्ध चौथी वैक्सीन होगी। अब तक भारत में सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सिन और रूस की स्पुतनिक-V इस्तेमाल हो रही हैं।तीन डोज वाली होगी वैक्सीन-भारत में अभी लगाई जा रही तीनों वैक्सीन डबल डोज वाली हैं। जॉनसन एंड जॉनसन और स्पुतनिक लाइट जैसी सिंगल डोज वैक्सीन भी हैं, जो आने वाले महीनों में भारत में आ सकती है, लेकिन जायकोव-डी वैक्सीन इन सभी से अलग है। इस वैक्सीन के तीन डोज लगाए जाएंगे।फेज-1 और फेज-2 के ट्रायल के दौरान तीन डोज लगाने पर ये वैक्सीन ज्यादा समय तक इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग रखती है। हालांकि कैडिला इसके दो डोज की भी टेस्टिंग कर रही है। इससे जुड़े नतीजे भी जल्द आ सकते हैं।...

 ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत शुक्रवार को स्मार्ट हेल्थ कार्ड की शुरुआत की जिसके तहत करीब 3.5 करोड़ लोगों को राज्य और देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित 200 अस्पतालों में 'कैशलेस' स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।पटनायक ने इस अवसर पर मलकानगिरि जिले के बोंडा आदिवासी समुदाय की महिला शुक्री धनगद मांझी को एक कार्ड सौंपा। उन्होंने कहा कि 96 लाख परिवारों के करीब 3.5 करोड़ लोग नई स्वास्थ्य पहल से लाभान्वित होंगे और महिलाएं प्रतिवर्ष 10 लाख रुपए तक का 'कैशलेस' इलाज का लाभ उठा सकती हैं, वहीं परिवार के अन्य सदस्यों में से प्रत्येक को 5 लाख रुपए तक का लाभ मिलेगा। स्मार्ट हेल्थ कार्ड 1 सितंबर से प्रभावी होंगे। मांझी इस स्मार्ट स्वास्थ्य कार्ड योजना की पहली लाभार्थी बनीं।पटनायक ने कहा कि आदिवासी बहुल मलकानगिरि जिले में इस योजना के तहत कम से कम 1.55 लाख परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। हमारा स्मार्ट हेल्थ कार्ड आपकी पीड़ा को कम करेगा। आपके इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। इस प्रकार आप पैसे बचा सकते हैं और अपने परिवार की बेहतरी के लिए अपने बच्चों की शिक्षा पर अधिक पैसे खर्च कर सकते हैं। उन्होंने मलकानगिरि जिले में एक दूरस्थ स्थान पर कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद कहा कि यह पहल ओडिशा में लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर बदल सकती है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि पैसा इलाज में बाधा नहीं बन सके।...

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने 26 जुलाई को मिजोरम से लगी अंतरराज्यीय सीमा पर गोलीबारी में जान गंवाने वाले छह पुलिसकर्मियों के परिजनों को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र दिये.मुख्यमंत्री ने 10 मई को कार्यभार संभालने के बाद से उनके नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने से पहले नियुक्ति पत्र सौंपे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एक असाधारण परिस्थिति में मृत कर्मियों के परिजनों को सरकारी नौकरियों में नियुक्त करने का फैसला किया.जान गंवाने वाले सब-इंस्पेक्टर स्वप्न कुमार रॉय, कांस्टेबल मजरूल हक बरभुइया, नजमुल हुसैन और समसुज जमां बरभुइया की पत्नियों के साथ-साथ कांस्टेबल लिटन शुक्लाबैद्य की बहन और हवलदार श्याम सुंदर दुसाद के बेटे को नौकरी दी गई. अनुग्रह राशि के रूप में 50 लाख रुपये की राशि तुरंत परिवारों को सौंप दी गई और 75वें स्वतंत्रता दिवस पर सभी छह पुलिस शहीदों द्वारा किए गए बलिदान का सम्मान करने के लिए उन्हें मरणोपरांत संकट की स्थिति में मुख्यमंत्री के विशेष सेवा पदक से सम्मानित किया गया.सरमा ने कहा कि सरकार का यह कार्य राज्य की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के हित में और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के वास्ते निडर, ईमानदारी, गर्व और समर्पण की भावना के साथ कार्य करने के वास्ते पुलिस बल के मनोबल को बढ़ाने के लिए है. सरकार ने हमले में घायल हुए पुलिसकर्मियों को एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की है.बाद में कार्यक्रम स्थल पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराज्यीय सीमाओं पर शांति बनाए रखने के लिए सकारात्मक कदम उठाए गए हैं और राज्य सरकार ने अपनी एक इंच जमीन पर भी अतिक्रमण नहीं होने देने के लिए पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की है. उन्होंने कहा कि पिछले महीने के दौरान, राज्य सरकार ने विवाद को सुलझाने और शांति बनाए रखने के लिए कदम उठाने के वास्ते नागालैंड और मेघालय सरकारों के साथ वार्ता की है....

राज्य के जन स्वास्थ्य के निदेशक जी श्रीनिवास राव ने कहा कि यह कहा जा सकता है कि तेलंगाना में दूसरी लहर पूरी तरह से समाप्त हो गई है। अगर हम नए मामलों की संख्या, दैनिक संक्रमण दर और अस्पताल में भर्ती होने की दर जैसे विभिन्न मापदंडों को देखें, तो अब तक, कोरोनावायरस पूरे तेलंगाना में, सभी जिलों और सभी क्षेत्रों में पूरी तरह से नियंत्रण में है।उन्होंने कहा कि प्रशासन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क है और लोगों से सावधानियां बरतते रहने तथा कोई लापरवाही नहीं करने का आग्रह किया है। तेलंगाना में बुधवार को संक्रमण के 424 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल मामले 6,53,626 पहुंच गए हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि कोविड-19 की स्थिति काबू में है लेकिन कुछ जिलो में डेंगू और मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों के मामलों की खबर है...

पत्नी के घूंघट नहीं डालने पर एक पिता ने अपनी तीन साल की बेटी को कमरे से बाहर फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। तीन साल पहले इसी बेटी के जन्म पर ससुराल वालों ने उसे कार गिफ्ट की थी। बेटी की मौत के बाद पिता रातभर घर से फरार रहा। सुबह मासूम का अंतिम संस्कार कराते समय उसने गांववालों को बताया था कि वह बीमार थी।मृत बेटी के बगल में मां रातभर बिलखती रही। उसे अपने पीहरवालों को फोन तक नहीं करने दिया गया। अगले दिन महिला के भाई और अन्य लोग आए। इसके बाद महिला ने हिम्मत दिखाई और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। घटना 17 अगस्त की है। बेटी का अंतिम संस्कार अगले दिन किया गया। गुरुवार शाम बच्ची के आरोपी पिता और दादा को गिरफ्तार किया गया।बहरोड़ थाना अधिकारी प्रेमप्रकाश ने बताया कि गादोज गांव निवासी मोनिका यादव की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया है। मोनिका ने रिपोर्ट में बताया कि उसका पति प्रदीप यादव घर के अंदर रहने पर भी हमेशा घूंघट डालने के लिए कहता है। वह घूंघट भी करती थी, लेकिन 17 अगस्त की शाम को वह ननद के घर से गादोज लौटी थी। पति इस बात से नाराज हो गया कि उसने अपने ससुर के सामने पूरी तरह घूंघट नहीं डाला। उसने पत्नी से झगड़ा किया और उसकी पिटाई भी कर दी। थोड़ी देर बाद प्रदीप ने अपनी तीन साल की बेटी प्रियांशी को कमरे के भीतर से उछालते हुए बाहर फेक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।मां रातभर मृत बेटी को देख बिलखती रही-मोनिका दो महिलाओं के साथ बेटी को अस्पताल लेकर गई। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद रात को ही वह शव लेकर घर आ गई। उस समय पति प्रदीप यादव घर से चला गया था। मोनिका अपनी मृत बेटी को लेकर रातभर बिलखती रही।18 अगस्त को सुबह करीब साढ़े आठ बजे बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया। उस दौरान प्रदीप घर पहुंच गया था। उसने गांववालों को बताया था कि बेटी कई दिनों से बीमार थी, जिससे उसकी मौत हो गई है। कुछ देर बाद प्रदीप के ससुराल वालों तक खबर पहुंची तो वे गादोज आ गए। उसके बाद पूरे मामले का पता चला। मोनिका ने प्रदीप और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।जिस बेटी के जन्म पर मिली थी कार, उसी की जान ली-मोनिका ने पुलिस को बताया कि 2013 में उसकी शादी प्रदीप के साथ हुई थी। वह एक फैक्ट्री में काम करता है। 12वीं तक पढ़ा-लिखा है। मोनिका ग्रेजुएट है। शादी में परिवारवालों ने सामान और बाइक दी थी। प्रदीप दहेज की मांग को लेकर अक्सर झगड़ा करता था। उसकी एक 6 साल की एक और बेटी कशिश है।छोटी बेटी प्रियांशी का जन्म 2018 में हुआ था, तब पीहर वालों ने घर में कलह खत्म करने के लिए एक कार प्रदीप को गिफ्ट की थी। इसके बावजूद वह नहीं सुधरा तो रेवाड़ी में दो बार मामले दर्ज कराए। हालांकि, बाद में समझौता हो गया था।पुलिस को भरोसा- आरोपी जल्द गिरफ्तार होगाथाना अधिकारी प्रेमप्रकाश ने बताया कि हत्या के मामले में बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार के बारे में जांच की जा रही है। इसमें शामिल हुए लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।...

​तालिबान के आने के बाद सबसे बड़ा खतरा महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों के लिए है। अफगानिस्तान के तखर और बदख्शां प्रांत से ऐसी भी रिपोर्टें है कि तालिबान जवान लड़कियों से जबरदस्ती अपने लड़ाकों की शादी करा रहे हैं।डॉ. जावेद कहते हैं, ‘लड़कियों को जबरदस्ती उठाकर निकाह करने की रिपोर्टों की हम पुष्टि नहीं कर सके हैं, लेकिन उत्तरी अफगानिस्तान के एक दूरस्थ इलाके में तालिबान के एक कमांडर ने बुजुर्गों से कहा कि वो विधवा और शादी की उम्र लायक लड़कियों की लिस्ट सौंपे, उनका निकाह मुजाहिदों से कराया जाएगा। इसकी पुष्टि मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने की है।’डॉ. जावेद कहते हैं, ‘मेरे पास कंफर्म्ड रिपोर्ट है कि हजारा बहुल इलाकों से लोगों ने तालिबान के आने की आहट पर ही अपनी जवान लड़कियों को काबुल भेज दिया था, लेकिन अब उन्हें ये डर है कि वो कब तक काबुल में रहेंगी और वहां भी कब तक सुरक्षित हैं।’अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने कहा था कि वह अमन और चैन से हुकूमत करना चाहता है, लेकिन ये तालिबान है... इसकी कही हुई बातों और हकीकत में जमीन-आसमान का फर्क होता है। अफगानिस्तान के जमीनी हालात इस बात का सुबूत दे रहे हैं कि तालिबान सिर्फ खौफ और दहशत की भाषा जानता है।देश की सड़कों पर तालिबान खुले-आम बर्बरता दिखा रहे हैं। औरतें और बच्चे खून से लथपथ हैं। तालिबानी लड़ाके रॉकेट लॉन्चर्स लिए सड़कों पर गश्त लगा रहे हैं। लोगों पर डंडे और कोड़े बरसाए जा रहे हैं। पुरुषों का मुंह काला करके गले में रस्सी डाल कर उनकी परेड निकाली जा रही है। ‘तखार प्रांत में तालिबान ने हर परिवार को तालिबान से शादी करने के लिए एक लड़की देने के लिए कहा है। भले ही काबुल में अभी वो ऐसा न कर रहे हैं, लेकिन देश के दूसरे हिस्सों में तो कर ही रहे हैं। तालिबान या तो इन लड़कियों से शादी करेंगे या इन्हें अपने साथी आतंकवादियों को तोहफे के तौर पर सौंप देंगे। पहले भी वो लड़कियों को छीनकर आपस में बांट चुके हैं।’वे कहते हैं, ‘ये एक बेहद संवेदनशील मुद्दा है। यदि तालिबान ने रेप किया भी होगा तो इसकी पुष्टि करना बेहद मुश्किल होगा, क्योंकि पीड़ित इस बारे में मुंह नहीं खोलती हैं। अफगानिस्तान के समाज में इसे बेहद शर्मनाक माना जाता है। तालिबान के लड़ाके ये जानते हैं कि यदि वे रेप या गैंगरेप करते भी हैं तो पीड़ित कभी अपना मुंह नहीं खोलेंगी, लेकिन मैं ये मानता हूं कि तालिबान ने जैसे 1998 में रेप किए थे, वे ऐसा कर रहे होंगे।...

 दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने लोगों से दिल्ली बाल कल्याण कोष में दान करने और उन बच्चों का विवरण साझा करने का आग्रह किया है जो कोरोना वायरस महामारी के कारण अनाथ हो गए हैं या अपने माता-पिता में से किसी एक को खो दिया है.  महिला एवं बाल विकास विभाग ने कहा कि अगर आप किसी ऐसे बच्चे को जानते हैं जिसने कोविड-19 की वजह से माता-पिता या दोनों में किसी को खो दिया है, तो चाइल्डलाइन को 1098 पर कॉल करें या हमें ऐसे बच्चे का विवरण मेल करें. महिला एवं बाल विकास विभाग ने सार्वजनिक घोषणा के माध्यम से लोगों से कहा कि दिल्ली बाल कल्याण कोष में दान दें ताकि देखभाल के जरूरतमंद बच्चों की सलामती, उनका संरक्षण और पुनर्वास सुनिश्चित हो सके. विभाग के मुताबिक, लोग आवासीय देखभाल, निर्वाह सहायता, शिक्षा, चिकित्सा और मानसिक स्वास्थ्य, व्यावसायिक प्रशिक्षण और कौशल विकास, पालक देखभाल आदि जैसी बच्चों की जरूरतों को प्रायोजित कर सकते हैं. इससे यह भी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि भाई-बहन आपस में न बिछड़े या रिश्तेदारों की देखभाल से महरूम न हों. दिल्ली बाल संरक्षण आयोग (DCPCR)  के एक सर्वेक्षण के मुताबिक, पिछले साल मार्च में महामारी के शुरू होने के बाद दो हजार से अधिक बच्चों ने कोरोना वायरस के कारण अपने माता या पिता में से किसी को खोया है जबकि उनमें से 67 के दोनों माता-पिता की मौत हो चुकी है. बयान के मुताबिक, 651 बच्चों ने मांओं को खोया है जबकि 1311 बच्चों ने अपने पिताओं को खोया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐसे बच्चों के लिए प्रति माह 2,500 रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की थी जो उन्हें 25 साल की उम्र तक मिलती रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जून में ऐसे बच्चों के लिए कई कल्याणकारी उपायों की घोषणा की थी. ...

 घरेलू रसोई गैस एलपीजी की कीमत में बुधवार को 25 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई, जो लगातार दूसरे महीने सीधी वृद्धि है।तेल कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 859 रुपए प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर है। इससे पहले एक जुलाई को कीमतों में 25.50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी।गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस की दरों में एक अगस्त को इसी अनुपात में वृद्धि की गई थी, और अब सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि की गई है।उद्योग सूत्रों ने कहा कि सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत एक अगस्त को नहीं बढ़ाई गई, क्योंकि तब संसद का सत्र चल रहा था और ऐसे में विपक्ष सरकार पर हमला कर सकता था।सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में एक जनवरी से कुल 165 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हो चुकी है। घरेलू रसोई गैस की कीमत पिछले सात वर्षों में दोगुनी से अधिक हो गई है। एक मार्च 2014 को घरेलू गैस का खुदरा बिक्री मूल्य 410.5 रुपए प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) था।...

चीन, पाकिस्तान और रशिया का साथ होना और अमेरिका का साथ छोड़ देना चारों की मंशा पर सवाल उठाए जा सकते हैं। इस दुनिया में हर समस्या का समाधान है, परंतु यदि कोई समाधान चाहता ही नहीं है तो फिर कोई कुछ नहीं कर सकता। कोई तालिबान को आतंकवादी मानता है तो कोई विद्रोही। हालांकि असल में वह एक आतंकवादी संगठन ही है यह तय तब होता है जब कोई देश या लोग उसके जुल्म के शिकार होते हैं। कोई संगठन किसी महिला और बच्चों को मार दे तो उसे कैसे आप एक विद्रोही संगठन मान सकते हैं? खैर, अब हेडिंग पर आते हैं- तालिबान का खात्मा हो जाएगा यदि कर लिया ये एक काम तो, पर करेगा कौन?1. किसी भी विचारधारा को दबाने के दो रास्ते हैं- पहला शस्त्र और दूसरा तर्क। शस्त्र से दबाई गई विचारधारा बहुत जल्द ही जीवित होकर पुन: वर्चस्व में आ जाती है, जबकि तर्क द्वारा दबाई गई विचारधारा लंबे काल तक वर्चस्व में नहीं आती। परंतु लंबे काल बाद वह पुन: वर्चस्व में आ जाती है क्योंकि जिस तर्क से उसे दबाया गया उसी तर्क से उसे स्थापित भी किया जा सकता है। तब क्या हल है इसका.?2. तालिबान एक विचारधारा है। सभी तालिबान के खिलाफ लड़ते हैं परंतु विचारधारा के खिलाफ लड़ने के लिए न तो अफगानिस्तान के बुद्धि‍जीवियों के पास कोई योजना है और न विश्‍व के नेताओं के पास। विश्व के नेताओं को इसकी कोई चिंता नहीं है कि कोई देश किस तरह एक जहालत भरी जिंदगी में जी रहा है और अफगानिस्तान के बुद्धिजीवियों को भी इसकी चिंता नहीं सताती है कि देश को किस तरह से जहालत की जिंदगी से बाहार निकालें। अफगानिस्तान जाहिलपन का सबसे अच्छा उदाहरण है।3. किसी भी देश के भविष्य का आधार स्कूल में पढ़ाई जाने वाली 'शिक्षा पद्धति' होती है। शिक्षा ही उसे या देश को आगे ले जाती है और यही पीछे भी धकेलती है। जिन स्कूलों में सिर्फ धार्मिक पाठ ही प्रमुखता से पढ़ाया जाता है वहां के बच्चे कॉलेज तक आते-आते कट्टर नहीं बनेंगे तो क्या बनेंगे? किसी भी देश को यह देखना चाहिए कि हम कितने साइंटिस्ट पैदा कर रहे हैं, कितने खिलाड़ी पैदा कर रहे हैं और कितने अच्छे नोबेले साहित्यकारों को जन्म दे रहे हैं। यह तीन ऐसी बाते हैं जो व्यक्ति की सोच और देश को बदलने की क्षमता रखती है।5. सबसे जरूरी है इच्‍छाशक्ति जो विश्व के बड़े नेताओं के पास है भी तो वे उसे अपने राजनीतिक हित के अनुसार बदलते रहते हैं। जैसे चीन चाहता है कि आतंकवाद हमारे यहां नहीं हो लेकिन वह यह भी चाहता है कि आतंकवाद भारत में पनपता रहे या इसी आतंकवाद के माध्यम से भारत को दबाया जा सकता है। रशिया भी कुछ इसी तरह की सोच रखता है। ऐसे में आतंकवाद का भविष्य हमेशा से ही उज्जवल रहा है।6. कई लोग ऐसे भी हैं जो तालिबान में इसीलिए शामिल है क्योंकि ऐसा करके वे खुद को और अपने परिवार को सु‍रक्षित रख सकते हैं। उन्हें यदि सुरक्षा की गारंटी मिले तो वे कभी तालिबान को ज्वाइन नहीं करेंगे। लेकिन होता यह है कि अफगान नागरिकों को सुरक्षा देने वाला कोई और नहीं बाहर का देश होता और सबसे बड़ा संकट यह है कि तालिबान को सुरक्षा देने वाले साऊदी अरब, चीन और पाकिस्तान जैसे देश हैं। ऐसे में अफगान नागरिक यह भी चाहते हैं कि हमारी सुरक्षा हमारे ही नागरिकों के द्वारा हो और साथ ही पाकिस्तान का दखल बंद हो।7. अब सवाल यह उठता है कि किस तरह तालिबानी विचारधारा से लड़ा जाए? दरअसल, तालिबान के खिलाफ अफगानिस्तान के अधिकतर लोग हैं और बहुत से ऐसे लोग भी है जो पुराने वामपंथी हैं या रैशनलिज्म को मानने वाले लोग हैं। हालांकि विचारधारा के खिलाफ लड़ने की बात तो सभी करते हैं परंतु लड़ता हुआ कोई नहीं दिखाई देता। जो भी इस विचारधारा के खिलाफ जाता है तालिबान उसे मार देता है।8. हालांकि विचारधारा की लड़ाई के लिए आजकल कई सोशल प्लेटफॉर्म है। तालिबान जानना है कि हमें लोगों को इतना शिक्षित नहीं होने देना है कि वे सचाई को जाकर हमारे खिलाफ होने लगे। इसीलिए वह सभी तरह के संचार माध्यमों को अपने तरीके से संचालित करना चाहता है और घरों से रेडियो और टीवी जैसे उपकरण को हटाना चाहता है। हालांकि अब इंटनेट और सोशल मीडिया तालिबान के लिए सबसे बड़ा खतरा भी है।9. दुनिया ने अफगानी लोगों को एकजुट करके कभी कोई ऐसा प्लेटफॉर्म नहीं दिया और न ही सुरक्षा दी जो इस तरह की विचाराधारा से लड़ सके और खुद तालिबान की सोच को ही बदलने का प्रयास कर सके। अमेरिका जब तक अफगानिस्तान में रहा उसने यह प्रयास नहीं किया कि किस तरह तालिबानी सोच को बदला जाए। उसने यह प्रयास भी नहीं किया कि किस तरह अफगान को आधुनिक सोच का मुल्क बनाया जाए। सोच बदलेगी तो मुल्क बदलेगा। लोगों को कट्टरपंथी सोच से मुक्त करने के लिए सबसे जरूरी है कि हम बच्चों को साइंस की शिक्षा दें और उसके साथ अर्थ को भी जोड़े। जिस तरह सऊदी अरब ने आधुनिक विचारधारा के खिलाफ फंडिंग की, क्या दूसरे देश कट्टरपंथी विचारधारा के खिलाफ लड़ने के लिए फंडिंग नहीं कर सकते?10. एक दौर था जबकि सोवियत संघ ने सभी वामपंथियों को एकजुट करके एक नया अफगानिस्तान बनाया था। फिर अमेरिका, सऊदी अरब और पाकिस्तान ने कट्टरपंथी मुजाहिद्दिनों को बढ़ावा देकर सबकुछ बर्बाद कर दिया। दूसरे दौर में जब मुजाहिद्दिनों से तालिबान ने सत्ता हथिया ली तो अमेरिका ने बाद में तालिबान को मात्र 15 दिन में इसीलिए खत्म कर दिया क्योंकि उसने ओसामा बिन लादेन को शरण दे रखी थी। जब तालिबान को खत्म किया था तो अमेरिका ने उन लोगों को सत्ता हाथ में नहीं दी जो इसे अच्छे से चला सकते सकते थे, जैसे नॉर्दन अलायंस। नॉर्दन अलायंस कई सालों से तालिबान से लड़ रहा है लेकिन उसे ना तो रशिया ने मदद की और न अमेरिका ने। तब कैसे मुक्त होना अफगानिस्तान तालिबानी सोच से?11. उदाहरणार्थ, एक दौर था जब भारत की सभ्य विचारधारा को रुढ़िवादी घोषित करके यहां पर पाश्चात्य और वामपंथी विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए 2 फरवरी 1835 को ब्रिटेन की संसद में 'थॉमस बैबिंगटन मैकाले' ने एक प्रस्ताव रखा था। इसके बाद देश की लाख...

 अलवर एसीबी टीम ने बुधवार को मजदूर की मौत के बाद उसे मिलने वाली क्लेम राशि जारी करने के एवज में रिश्वत लेने वाले ईएसआईसी बहरोड़ के मैनेजर रामानंद खटीक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने काम के बदले 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। लेकिन बाद में 5 हजार में वह राजी हो गया। यह रिश्वत मृतक मजदूर को नियुक्त करने वाली कंपनी से मांगी गई थी।एसीबी के एएसपी विजय सिंह ने बताया कि नीमराणा के घिलोट में एक कंपनी में काम करने वाले मजदूर की 18 जून को मौत हो गई थी। मजदूर किसी दूसरे प्रदेश का रहने वाला है। वह प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए मजदूरी करने लगा था। उसकी मौत के बाद प्लेसमेंट कंपनी क्लेम के मामलों का निबटारा करके देती है। यह क्लेम कर्मचारी राज्य बीमा निगम ईएसआईसी से मिलना है। क्लेम राशि जारी करने के एवज में ईएसआईसी के मैनेजर रामानंद खटीक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।रिश्वत के लिए ऑफिस ही बुला लिया,बहरोड़ में जागुवास चौराहे पर ईएसआईसी का ऑफिस है। आरोपी ने कंपनी मैनेजर गुरुग्राम निवासी युद्धवीर यादव को रिश्वत देने के लिए ऑफिस ही बुला बुलाया। रिश्वत की राशि लेने के बाद एसीबी ने मैनेजर को ट्रैप कर लिया। एसीबी को देखकर एक बार तो मैनेजर बाहर की तरफ भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन उसे वहीं गिरफ्तार कर लिया गया।एसीबी के एएसपी विजय सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर प्रेमचंद और उनकी टीम यह कार्रवाई की है। मैनेजर जयपुर के कोटपूली के गोनेड़ा गांव का रहने वाला है। जिसने पहले 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। बाद में 5 हजार रुपए रिश्वत देना तय हुआ था।प्रति केस मांग रहा था 10 हजार-एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि ईएसआईसी के मैनेजर प्लेसमेंट एजेंसी के प्रतिनिधि से क्लेम के प्रति केस 10 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा था। कई दिन चक्कर कटाने के बाद में रिश्वत की राशि घटकर 5 हजार रूपए तय की गई। लेकिन ईएसआईसी का मैनेजर प्रत्येक क्लेम पर रिश्वत की मांग करता रहा। इसके बाद परिवादी ने एसीबी में शिकायत कर ट्रैप करवाया।...

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने पेट्रोल एवं डीजलों की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या इस मुद्दे पर संसद में चर्चा नहीं होने दी गई क्योंकि अब सरकार ने कह दिया कि पेट्रोलियम उत्पादों के दाम कम नहीं होंगे।उन्होंने ट्वीट किया, 'केंद्र सरकार ने संसद में महंगाई पर चर्चा नहीं होने दी और सत्र खत्म होते ही कह दिया कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं होंगे। संसद में इसीलिए महंगाई पर चर्चा नहीं होने दी गई? क्या पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं होने चाहिए?'प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर सर्वेक्षण के लिए यूजर के लिए दो सवाल भी रखे कि ‘क्या दाम कम होना चाहिए या दाम कम नहीं होने चाहिए?’गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को अब तक के सबसे उच्चस्तर पर पहुंचे पेट्रोल, डीजल के दाम में कमी के लिये उत्पाद शुल्क में कटौती से इनकार करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इन ईंधनों पर दी गई भारी सब्सिडी के एवज में किये जा रहे भुगतान के कारण उनके हाथ बंधे हुए हैं।...

आतंकियों ने कश्मीर में एक और भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है। आतंकियों की तलाश में इलाके में अभियान चलाया जा रहा है।
कश्मीर भाजपा इकाई ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि कुलगाम में जावेद अहमद डार की हत्या आतंकियों की हताशा को दर्शाता है। यह कायरतापूर्ण कृत्य है। जावदे के परिवार के साथ पार्टी की संवेदनाएं हैं। मारे गए जावेद अहमद डार विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रभारी थे। आतंकियों ने घर के बाहर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।जानकारी के अनुसार कुलगाम जिला के बराजलू बाजार में आज शाम को आतंकियों ने अचानक फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में 2 नागरिक घायल हो गए। इनमें से एक की पहचान भाजपा नेता जावेद अहमद के रूप में हुई है। जावेद ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जावेद कुलगाम निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा का प्रभारी था।पिछले एक सप्ताह में आतंकियों ने अपनी रणनीति में बदलाव लाते हुए अब राजनीतिक नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है।पिछले सप्ताह आतंकियों ने अनंतनाग जिला में भाजपा नेता गुलाम रसूल और उनकी पत्नी की घर में घुसकर हत्या कर दी थी जबकि कुछ दिनों के उपरांत ही आतंकियों ने राजौरी जिला में भाजपा नेता जसबीरसिंह के घर पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था।इसमें दो वर्ष वीर सिंह शहीद हो गया था जबकि 5 अन्य घायल हुए थे। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि कुलगाम में आतंकियों ने जावेद अहमद की हत्या कर दी, इस हमले की निडरता से निंदा करता हूं। जावेद के परिवार और सहयोगियों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।...

शायद ही किसी ने सोचा था कि दो दशक में 83 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत से तैयार और प्रशिक्षित अफगान सुरक्षा बलों के पांव तालिबान के सामने इतनी तेजी से पूरी तरह उखड़ जाएंगे। कई मामलों में तो अफगान सुरक्षा बलों की तरफ से एक गोली तक नहीं चलाई गई। ऐसे में सवाल उठता है कि अमेरिका के इस भारी-भरकम निवेश का फायदा किसे मिला, जवाब है तालिबान।उन्होंने अफगानिस्तान में सिर्फ राजनीतिक सत्ता पर ही कब्जा नहीं जमाया, उन्होंने अमेरिका से आए हथियार, गोलाबारूद, हेलिकॉप्टर आदि भी अपने कब्जे में ले लिए।तालिबान ने जब जिला केंद्रों की रक्षा में नाकाम अफगान बलों को रौंदा तो उनके साथ ही उनके आधुनिक सैन्य उपकरण व साजो-सामान पर भी कब्जा कर लिया। तालिबान को सबसे बड़ा फायदा तब हुआ जब प्रांतीय राजधानियों और सैन्य ठिकानों पर चौंकाने वाली गति से कब्जा करने के बाद उसकी पहुंच लड़ाकू विमानों तक हो गई। सप्ताहांत तक उसके पास काबुल का नियंत्रण भी आ गया।अमेरिका के एक अधिकारी ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की कि तालिबान के पास अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान में आपूर्ति किए गए हथियार व उपकरण अचानक बड़ी मात्रा में पहुंच गए हैं। इस मामले पर सार्वजनिक तौर पर चर्चा के लिए अधिकृत नहीं होने की वजह से अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बात की। यह अमेरिकी सेना और खुफिया एजेंसियों द्वारा अफगान सरकारी बलों की जीवटता को गलत तरीके से समझने के शर्मनाक परिणाम हैं। अफगान बलों ने तो कुछ मामलों में लड़ाई के बजाए अपने हथियारों और वाहनों के साथ आत्मसमर्पण करने का विकल्प चुना।एक स्थायी अफगान सेना और पुलिस बल तैयार करने में अमेरिका की विफलता और उनके पतन के कारणों का सैन्य विश्लेषकों द्वारा वर्षों तक अध्ययन किया जाएगा। बुनियादी आयाम हालांकि स्पष्ट हैं और जो इराक में हुआ उससे ज्यादा जुदा भी नहीं हैं। सेनाएं वास्तव में खोखली थीं। उनके पास उन्नत हथियार तो थे लेकिन लड़ाई के लिए जरूरी प्रेरणा व जज्बा नहीं था।रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के मुख्य प्रवक्ता जॉन किर्बी ने सोमवार को कहा कि रुपयों से आप इच्छाशक्ति नहीं खरीद सकते। आप नेतृत्व नहीं खरीद सकते। जॉर्ज बुश और ओबामा प्रशासन के दौरान अफगान युद्ध की प्रत्यक्ष रणनीति में मदद कर चुके सेना के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डोग ल्यूट ने कहा कि अफगान बलों को जो मिला वो मूर्त संसाधनों रूप में था, लेकिन उनके पास महत्वपूर्ण अमूर्त चीजों की कमी थी।उन्होंने कहा कि युद्ध का सिद्धांत कहता है- नैतिक कारक साधन संबंधी कारकों पर भारी पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि बलों और साजो-सामान की संख्या की तुलना में मनोबल, अनुशासन, नेतृत्व, इकाई संयोजन अधिक निर्णायक है। अफगान में बाहरी के तौर पर हम सामग्री व संसाधन उपलब्ध करा सकते हैं, लेकिन अमूर्त नैतिक कारक अफगान ही उपलब्ध करा सकते हैं।खुफिया एजेंसियों की नाकामी : इसके विपरीत अफगानिस्तान में तालिबान लड़ाके कम संख्या, कम उन्नत हथियारों और बिना हवाई शक्ति के बेहतर बल साबित हुए। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने उनकी श्रेष्ठता के दायरे को काफी हद तक कम करके आंका और राष्ट्रपति जो बाइडन के अप्रैल में सभी अमेरिकियों को वापस लाने की घोषणा के बावजूद, खुफिया एजेंसियां तालिबान के अंतिम हमले का अंदाजा नहीं लगा सकीं कि यह इतनी शानदार ढंग से सफल होगा।अफगानिस्तान में 2001 में युद्ध देख चुके क्रिस मिलर ने कहा कि अगर हम कार्रवाई के तौर पर उम्मीद का इस्तेमाल नहीं करते तो…हम यह समझ पाते कि अमेरिकी बलों की त्वरित वापसी से अफगान राष्ट्रीय बलों में यह संकेत गया है कि उन्हें छोड़ दिया जा रहा है। मिलर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के अंत में कार्यवाहक रक्षामंत्री भी रहे थे।विशेषज्ञों ने कहा था : आर्मी वॉर कॉलेज के रणनीतिक अध्ययन केंद्र के एक प्रोफेसर ने 2015 में पूर्व के युद्धों की सैन्य विफलताओं से सबक सीखने के बारे में लिखा था। उन्होंने अपनी किताब का उपशीर्षक रखा था- 'अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बल क्यों नहीं टिक पाएगा'।क्रिस मेसन ने लिखा कि अफगान युद्ध के भविष्य के संदर्भ में सीधे शब्दों में कहें तो वियतनाम और इराक में दो रणनीतिक चूक के बाद अमेरिका फिर नीचे की तरफ आ रहा है और इस बात का कोई व्यवहारिक तर्क नहीं है कि अफगानिस्तान में हालात क्यों अलग होंगे।अफगान सैन्य निर्माण की कवायद पूरी तरह से अमेरिकी उदारता पर निर्भर थी यहां तक कि पेंटागन ने अफगान सैनिकों के वेतन तक का भुगतान किया। कई बार यह रकम और ईंधन की अनकही मात्रा भ्रष्ट अधिकारियों और सरकारी पर्यवेक्षकों द्वारा हड़प ली जाती जो आंकड़ों में सैनिकों की मौजूदगी दिखाकर आने वाले डॉलर अपनी जेबों में डालते जाते थे।
...

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्‍य में कक्षा 1 से 5वीं और कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूलों को 2 चरणों में खोले जाने को लेकर आदेश जारी कर दिया है। वहीं कोचिंग संस्थानों को भी तत्काल प्रभाव से संचालित करने की अनुमति दे दी गई है।राज्य में कोरोनावायरस  कोविड 19 के कम होते मामलों को देखते हुए 23 अगस्त से 6 से 8वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोला जाएगा, वहीं 1 सितंबर से प्राइमरी स्कूलों को खोला जाएगा। साथ ही सरकार ने कोचिंग संस्थानों को संचालन के दौरान कोरोना के उचित नियमों का पालन करने का भी आदेश जारी किया गया है।...

अंतत: अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो ही गया। राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर चले गए और विदेशी नागरिकों समेत अफगानी नागरिकों में देश छोड़ने से होड़-सी मच गई है। देश में तालिबान की ताजपोशी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। तालिबान ने ऐलान कर दिया है कि अफगानिस्तान का नया नाम 'इस्लामिक अमीरात और अफगानिस्तान' होगा।अमेरिकी सेना के हटने के बाद यह तो तय था कि देर-सबेर अफगानिस्तान का कब्जा हो जाएगा, लेकिन इसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी कि तालिबान इतनी जल्दी देश पर काबिज हो जाएगा, खुद तालिबान को भी इसकी उम्मीद नहीं थी। तालिबान की ओर से संभावित राष्ट्रपति मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने कहा कि सभी लोगों के जान-माल की रक्षा की जाएगी। अगले कुछ दिनों में सब कंट्रोल में कर लिया जाएगा। मुल्ला ने कहा कि हमने सोचा नहीं था कि इतनी आसानी से और इतनी जल्दी जीत मिलेगी।दूसरी ओर, लोगों में तालिबान का इतना खौफ है कि उन्होंने टीवी, लैपटॉप और किताबें तक छिपा दी हैं। दूसरी ओर, यह भी खबर है कि ‍काबुल की दीवारों से महिलाओं के चित्रों को हटाया जा रहा है या साफ किया जा रहा है। लोगों को इस बात का भी डर है कि देश में एक बार फिर इस्लामिक कानून के तहत सजाएं देने का दौर शुरू हो जाएगा। महिलाएं बुर्के में ढंक जाएंगी, उनकी शिक्षा पर रोक लगा दी जाएगी। ऐसी ही और भी कई बातें हैं, जिनका डर लोगों के मन में बैठा हुआ है।कौन है तालिबान? : दुनिया का सबसे कुख्यात सशस्त्र संगठन है तालिबान। इसके कई आतंकवादी संगठनों से संबंध हैं। दरअसल, तालिबान पश्तो भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ होता है ज्ञानार्थी अर्थात विद्यार्थी। ऐसे छात्र, जो इस्लामिक कट्टरवाद में विश्वास रखते हैं। तालिबान का उदय 90 के दशक में उत्तरी पाकिस्तान में हुआ था जब अफगानिस्तान में सोवियत संघ की सेना वापस लौट रही थी। सोवियत सेनाओं के अफगानिस्तान से जाने के बाद वहां कई गुटों में आपसी संघर्ष शुरू हो गया था। इसी बीच तालिबान का उदय हुआ और गुटीय संघर्ष से परेशान अफगानी लोगों ने तालिबान का स्वागत किया।इस्लामिक कानून के तहत सजा :1998 में अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्से पर तालिबान का कब्जा हो गया था। एक समय वह भी आया जब तालिबान का 'भस्मासुर' स्वरूप सामने आया और जिन लोगों ने उसका स्वागत किया, वही उससे दुखी हो गए। तालिबानियों ने इस्लामिक कानून के तहत लोगों को सजा देना शुरू किया। इसके तहत हत्या के दोषियों को सार्वजनिक फांसी, चोरी के दोषियों के हाथ-पैर काटना आदि शामिल था। 2001 में अंतरराष्ट्रीय आलोचना के बावजूद तालिबान ने विश्व प्रसिद्ध बामियान बुद्ध प्रतिमाओं को नष्ट कर दिया।तालिबान के सत्ता में काबिज होने के बाद पुरुषों को दाढ़ी रखने के लिए कहा गया और स्त्रियों पर बुर्का पहनने के लिए दबाव बनाया गया। टीवी, सिनेमा और संगीत के प्रति भी कड़ा रुख अपनाया गया। 10 वर्ष से ज़्यादा उम्र की लड़कियों के स्कूल जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया।अमेरिका के आने के बाद तालिबान के पांव उखड़े, लेकिन अमेरिका के जाते ही एक बार फिर तालिबान जोर पकड़ने लगा है। अमेरिका के नेतृत्व वाली नाटो सेनाओं ने साल 2001 में तालिबान को अफगानिस्तान की सत्ता से बेदखल कर दिया था। इसके बाद के सालों में वह फिर लगातार शक्तिशाली होता गया है और अब उसने एक बार फिर अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा कर लिया है।
...

सुप्रीम कोर्ट के गेट संख्या डी के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सोमवार दोपहर एक महिला एवं पुरुष ने आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आग को बुझाया और दोनों को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पहुंचाया।दोनों का ही फिलहाल उपचार किया जा रहा है और पुलिस पूरे मामले को लेकर छानबीन कर रही है। जानकारी के मुताबिक दोपहर के समय एक महिला और पुरुष सुप्रीम कोर्ट के गेट पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने अपने ऊपर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली।यह देखकर तुरंत सुरक्षाकर्मी उधर की तरफ दौड़े और तत्काल आग को बुझाया। फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।...

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत जिले के पवनदीप राजन को रियलिटी शो इंडियन आयडल जीतने पर बधाई दी है. रविवार को पवनदीप को इंडियन आयडल के 12 वें सत्र का विजेता घोषित किया गया. मुख्यमंत्री ने राजन को उत्तराखंड का सपूत बताते हुए सोशल मीडिया में अपने पोस्ट में कहा, पवनदीप को इंडियन आयडल-2021 जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बाबा केदार से आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ. उन्होंने कहा कि पवनदीप ने अपनी गायिकी से इंडियन आयडल जीतने के साथ-साथ सभी देशवासियों के दिलों को जीतकर देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी एवं समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूँ. पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि अपनी अद्भुत गायन शैली से करोड़ों दिलों में अमिट छाप छोड़ने वाले उत्तराखंड देवभूमि के चंपावत क्षेत्र के पवनदीप को इंडियन आयडल-12 के विजेता बनने पर बहुत- बहुत बधाई.इसके अलावा, उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने भी पवनदीप राजन को बधाई दी है . आम लोगों ने भी फेसबुक और टि्वटर पर उनके लिए बधाई और शुभकामना संदेशों की झडी लगा दी है...

दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में वायु सेना के दो हेलिकॉप्टरों से की गई पुष्पवर्षा, “कोरोना योद्धाओं के लिए” समारोह स्थल पर बैठने की अलग व्यवस्था, विशिष्ट अतिथियों के रूप में शामिल ओलंपिक खिलाड़ी और शारीरिक दूरी का पालन कर रहे दर्शक मुख्य झलकियों में शामिल थे. कोरोना वायरस के कारण स्वतंत्रता दिवस समारोह में लगातार दूसरे वर्ष कमी की गई, जिसमें उपस्थित लोग मास्क पहने हुए थे और एक दूसरे से छह फुट की दूरी पर बैठे थे, जो महामारी के कारण नई सामान्य स्थिति को दर्शा रहे थे.स्कूली बच्चे, जो आमतौर पर राष्ट्रीय ध्वज के रंगों की पोशाक में कार्यक्रम में शामिल होते थे, इस बार भी मौजूद नहीं थे. इसकी बजाय 500 एनसीसी कैडेटों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था. लाल धारियों के साथ केसरिया साफा पहने, प्रधानमंत्री ने रविवार को लाल किले की प्राचीर से अपना लगातार आठवां भाषण दिया. लेफ्टिनेंट कमांडर पी प्रियंबदा साहू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री की मदद की. वार्षिक कार्यक्रम जिसमें सामान्य तौर पर हर आयु वर्ग के लोगों की भीड़ उमड़ती थी, उसमें लगातार दूसरे वर्ष निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए, दुनिया भर में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कटौती की गई.अतिथियों को हाथ से बने पंखों ने काफी राहत दी:अहातों और गलियारों में रंगीन कालीन, बैठने और चलने की जगहें अलग-अलग रंगों से चिह्नित और पोस्टरों में सामाजिक दूरी के मानदंड वाले संदेश जैसे छह फुट की दूरी बनाए रखें,मास्क पहनें, कार्यक्रम स्थल पर मुख्य रूप से नजर आए. कैबिनेट के सबसे वरिष्ठ मंत्री ऊपरी मंच पर बैठे थे. अतिथि, सुरक्षा स्टाफ, अति विशिष्ट व्यक्ति, सभी सुरक्षा नियमों के तहत मास्क लगाए हुए थे. उमस भरे मौसम के कारण अतिथियों को हाथ से बने पंखों ने काफी राहत दी जिन्हें स्थानीय उत्पादों को लोकप्रिय बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय दवारा आदिवासी कार्य मंत्रालय की एजेंसी ट्राईफेड द्वारा खरीदा गया था.मुख्य प्रवेश द्वार पर, सुरक्षा द्वारों के पास सैनिटाइजर डिस्पेंसर रखे गए थे. अंदर, कुर्सियों को सभी अहातों में सावधानीपूर्वक हिसाब से रखा गया था. जिस प्राचीर पर वीवीआईपी बैठे थे, वहां भी शारीरिक दूरी के नियम लागू थे. कार्यक्रम स्थल और शहर में अन्य जगहों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम लागू रहे. लाल किले पर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था थी. कार्यक्रम स्थल के चारों ओर एनएसजी स्नाइपर्स, स्वात कमांडो और पतंग पकड़ने वालों का एक सुरक्षा घेरा भी लगाया गया था और 350 से अधिक कैमरे लगाए गए थे.पुलिस के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में वायु सेना केंद्र पर हाल में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर ड्रोन रोधी प्रणालियां भी लाल किले पर लगाई गई थीं. उन्होंने बताया कि शारीरिक दूरी के मानदंडों का पालन करते हुए लगभग 5,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था. दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणों से लाल किले के मुख्य द्वार पर भित्तिचित्रों से सजे कंटेनर की एक विशाल दीवार खड़ी कर दी थी. कंटेनरों को इस तरह से रखा गया था कि जब प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित किया तो कोई भी किले के परिसर के अंदर नहीं देख पा रहा था.यह कदम तब उठाया गया, जब कृषि बिल का विरोध कर रहे कई किसान ट्रैक्टर चलाकर लाल किले में पहुंच गए थे और 26 जनवरी को स्मारक में प्रवेश कर वहां एक धार्मिक झंडा फहरा दिया था. पहली बार, जैसे ही प्रधानमंत्री ने तिरंगा फहराया, अमृत फॉर्मेशन में वायु सेना के दो एमआई-17 1वी हेलीकॉप्टरों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा की गई. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ओलंपिक में पदक जीतने वाले 32 एथलीटों और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के दो अधिकारियों को समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था....

देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को संबोधित किया। सबसे पहले उन्होंने देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दीं। कहा कि यह दिन हम सभी के लिए बहुत हर्ष और उल्लास का दिन है। इस साल के स्वाधीनता दिवस का खास महत्व है, क्योंकि इसी साल से हम सब अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।कई पीढ़ियों के ज्ञात और अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष से हमारी आजादी का सपना साकार हुआ था। उन सभी ने त्याग और बलिदान के अनूठे उदाहरण पेश किए। मैं उन सभी अमर सेनानियों की पावन स्मृति को नमन करता हूं। राष्ट्रपति ने इस दौरान टोक्यो ओलिंपिक की कामयाबी, कोरोना से उपजे संकट, किसान और वैक्सीनेशन अभियान पर बात की। पढ़िए राष्ट्रपति ने किस मुद्दे पर क्या कहा....हाल ही में हुए टोक्यो ओलिंपिक में भारत ने अपनी भागीदारी के 121 साल में सबसे ज्यादा मेडल जीतने का इतिहास रचा है। हमारी बेटियों ने कई रुकावटों को पार करते हुए खेल के मैदानों में विश्व स्तर की उत्कृष्टता हासिल की है। एजुकेशन से लेकर सेना, प्रयोगशालाओं से लेकर खेल के मैदानों तक हमारी बेटियां अपनी अलग पहचान बना रही हैं। बेटियों की इस कामयाबी में मुझे भविष्य के विकसित भारत की झलक दिखाई देती है। मैं हर माता-पिता से गुजारिश करता हूं कि वे ऐसी होनहार बेटियों के परिवारों से शिक्षा लें और अपनी बेटियों को भी आगे बढ़ने के मौके दें।महामारी की तीव्रता में कमी आई है, लेकिन इसका प्रभाव अभी खत्म नहीं हुआ है। इस साल आई महामारी की दूसरी लहर के विनाशकारी प्रभाव से हम अब तक उबर नहीं पाए हैं। पिछले साल सभी लोगों की कोशिशों से हम संक्रमण के प्रसार पर काबू पाने में सफल रहे थे। साल की शुरुआत में हम सब विश्वास से भरे थे, क्योंकि हमने इतिहास का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया था। फिर भी कोरोना-वायरस के नए रूपों से हमें दूसरी लहर का भयावह प्रकोप झेलना पड़ा। यह संकट का समय था। मैं सभी पीड़ित परिवारों के दुख में बराबर का भागीदार हूं।हर तरह के जोखिम उठाते हुए हमारे डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्यकर्मियों और दूसरे कोरोना वॉरियर्स की कोशिशों से कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाया जा रहा है। कोविड की दूसरी लहर से हमारी सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे पर बहुत दबाव पड़ा है। अब तक के अनुभव से यही सीख मिली है कि अभी हमें लगातार सावधानी बरतने की जरूरत है। हमारे देश में चल रहे विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 50 करोड़ से ज्यादा देशवासियों को वैक्सीन लग चुकी है। मैं सभी देशवासियों से आग्रह करता हूं कि वे जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगवा लें।मुझे इस बात की खुशी है कि सभी बाधाओं के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में खास तौर से कृषि के क्षेत्र में बढ़ोतरी जारी रही है।जब ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में सुधार होता है, तब उसका सकारात्मक प्रभाव देशवासियों की ईज ऑफ लिविंग पर भी पड़ता है।एग्रीकल्चरल मार्केटिंग में किए गए अनेक सुधारों से हमारे अन्नदाता किसान और भी मजबूत होंगे और उन्हें अपने उत्पादों की बेहतर कीमत मिलेगी।यह बात संतोषजनक है कि चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए एक साल की अवधि में ही 23,220 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।संसद हमारे लोकतंत्र का मंदिर है। यह सभी देशवासियों के लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारे लोकतंत्र का यह मंदिर जल्द ही एक नए भवन में स्थापित होने जा रहा है।सरकार ने इस विशेष वर्ष को यादगार बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। गगनयान मिशन उन अभियानों में विशेष महत्व रखता है।हमारे लिए गर्व की बात है कि भारत ने न केवल पेरिस जलवायु समझौते का पालन किया है, बल्कि जलवायु की रक्षा के लिए तय की गई प्रतिबद्धता से भी ज्यादा योगदान कर रहा है।अब जम्मू-कश्मीर में नवजागरण दिखाई दे रहा है। सरकार ने लोकतंत्र और कानून के शासन में विश्वास रखने वाले सभी पक्षों के साथ परामर्श की प्रक्रिया शुरू कर दी है।जम्मू-कश्मीर के निवासी विशेषकर युवा इस मौके का फायदा लें और लोकतांत्रिक संस्थाओं के माध्यम से अपनी आकांक्षाओं को साकार करने के लिए सक्रिय हों।कोरोना के संकट का सामना करने में लाखों लोगों ने अपनी परवाह न करते हुए मानवता के लिए निस्वार्थ भाव से दूसरों के स्वास्थ्य और प्राणों की रक्षा के लिए भारी जोखिम उठाए हैं।सभी कोविड योद्धाओं की मैं हृदय से सराहना करता हूं। कई कोविड वॉरियर्स को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। मैं उन सबकी स्मृति को नमन करता हूं।मेरा हर काम, देश के नाम। यह आदर्श-वाक्य हम सभी देशवासियों को मंत्र के रूप में आत्मसात कर लेना चाहिए। राष्ट्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण से काम करना चाहिए।मैं खासतौर से सशस्त्र बलों के वीर जवानों की सराहना करता हूं, जिन्होंने हमारी स्वतंत्रता की रक्षा की है, और जरूरत पड़ने पर बलिदान भी दिया है।मैं सभी प्रवासी भारतीयों की भी प्रशंसा करता हूं। उन्होंने जिस देश में भी घर बसाया है, वहां अपनी मातृभूमि की छवि को उज्ज्वल बनाए रखा है।मैं यह कामना करता हूं कि हमारे सभी देशवासी कोरोना महामारी के प्रकोप से मुक्त हों, सुख और समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ें।
ओलिंपिक पदक विजेताओं से कहा- आपकी उपलब्धि पर देश को गर्वराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में टोक्यो ओलंपिक-2020 के पदक विजेताओं से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने कहा कि टोक्यो में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मैं सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं। आपकी टीम ने ओलिंपिक के इतिहास में सबसे ज्यादा पदक जीते। पूरा देश इस उपलब्धि पर गर्व कर रहा है।...

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में चमकी बुखार से 2 और बच्चों की मौत हो गई है। यह अब तक 15वीं मौत है। मृतक बच्चा मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड के पोखरैरा गांव का रहने वाला था। बिहार में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम यान एईएस (चमकी बुखार) का कहर लगातार जारी है।इस बुखार के प्रकोप से अभी 15 बच्चों की मौत हो चुकी है। चमकी बुखार के इस साल एसकेएमसीएच में अब तक 40 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से अधिकांश मामले मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, वैशाली, पश्चिमी चंपारण और शिवहर जिलों के थे। मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की ओर से जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार इस साल 9 फरवरी को एसकेएमसीएच में पहला चमकी बुखार का मामला सामने आया था...

कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का असर कम होने पर कई राज्यों में स्कूलों को खोल दिया गया है। लेकिन इसके बाद स्‍कूलों में बच्‍चों के संक्रमित पाए जाने से चिंता बढ़ गई है। इस बीच परीक्षण के दौरान पंजाब में 33 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।पंजाब में स्‍कूलों के खुलने के साथ ही राज्य सरकार ने छात्रों का कोरोना परीक्षण भी शुरू किया है। इसी परीक्षण के दौरान पंजाब में 33 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के अनुसार, अब तक 21200 से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं। पंजाब के स्कूलों में रोजाना कम से कम 10,000 आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए।पंजाब के अलावा, पड़ोसी राज्यों हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में भी पिछले एक सप्ताह में छात्रों के कोरोना संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं। हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्कूलों को एक बार फिर 22 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया।...

तिरुवनंतपुर। केरल में कोरोनावायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
जानकारी के मुताबिक केरल में कोरोना के 20 हजार 452 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच, 16 हजार 856 लोग बीमारी से स्वस्‍थ्‍ हुए हैं, जबकि 114 लोगों की मौत हो गई।राज्य में फिलहाल 1 लाख 80 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 18 हजार 394 तक पहुंच चुका है। अब राज्य में रिकवर हुए लोगों की संख्‍या 34 लाख 53 हजार 174 हो गई है।वैक्सीनेशन के बाद भी संक्रमण : केरल में वैक्सीनेशन के बाद भी संक्रमण की खबरें आ रही हैं। केरल के करीब 9 जिलों में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके कई लोग कोविड पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अब तक संक्रमण के ऐसे 40 हजार केस सामने आ चुके हैं।
इसमें भी पथनमथिट्टा जिले की रिपोर्ट सबसे ज्यादा चिंताजनक है। यहां वैक्सीन की एक डोज लेने वाले 14 हजार 974 लोग, जबकि दोनों डोज लेने वाले 5 हजार 42 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।...

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एकल इस्तेमाल प्लास्टिक के रूप में चिह्नित किए गए प्लास्टिक के उत्पादन, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए संशोधित नियमों को अधिसूचित किया है। इस श्रेणी में एकल इस्तेमाल प्लास्टिक के बने प्लेट, कप, मिठाई के डिब्बों पर और सिगरेट के पैकेट पर चढ़ाई जाने वाली प्लास्टिक की परत भी शामिल हैं।बारह अगस्त को जारी अधिसूचना के मुताबिक, सामान ले जाने के लिए इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक बैग की मोटाई 30 सितंबर 2021 से 50 माइक्रॉन से बढ़ाकर 75 माइक्रॉन की जाएगी और 31 दिसंबर 2022 से यह मोटाई 120 माइक्रॉन होगी।अधिसूचना में कहा गया, एक जुलाई 2022 से पॉलिस्ट्रिन और लचीले पॉलिस्ट्रिन सहित एकल इस्तेमाल प्लास्टिक के उत्पादन, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री और इस्तेमाल पर रोक होगी। प्लास्टिक की डंडी युक्त ईयर बड, गुब्बारे की प्लास्टिक से बनी डंडी, प्लास्टिक के झंडे, लॉलीपॉप और आइसक्रीम की डंडी, सजावट में इस्तेमाल होने वाले पॉलिस्ट्रिन (थर्मेाकोल), प्लेट, कप, ग्लास, कटलरी जैसे कांटे, छुरी, चम्मच, चाकू, मिठाई के डिब्बों में इस्तेमाल प्लास्टिक, 100 माइक्रॉन से कम मोटे प्लास्टिक या पीवीसी के बैनर आदि पर रोक होगी।पर्यावरण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि चरणपद्ध तरीके से हटाए जाने वाले, चिह्नित एकल इस्तेमाल प्लास्टिक के दायरे से बाहर के प्लास्टिक कचरे को, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियम 2016 के तहत निर्माता, आयातक और ब्रांड मालिकों द्वारा विस्तारित उत्पादक जिम्मेदारी के चलते एकत्र कर उसका पर्यावरण अनुकूल प्रबंधन किया जाना चाहिए।...

अब बिना थाने जाए कहीं से भी एफआईआर दर्ज हो सकगी। आपको इसके लिए थाने जाने की आवश्यकता नहीं होगी। मध्यप्रदेश पुलिस नेe-FIR सुविधा की शुरुआत की है। इसका ट्रायल किया गया है। इस सुविधा का उद्देश्य ऑनलाइन FIR दर्ज करने में तेजी लाना है।पहली ऑनलाइन FIR छतरपुर में दर्ज की गई है। इसके लिए बस आपको आसान स्टेप्स अपनानी होगी। सबसे पहले आपको MP पुलिस की वेबसाइट mppolice.gov.in पर जाना होगा। इसमें होमपेज के राइट साइड “e-FIR” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।इसके अतिरिक्त एमपी पुलिस के नागरिक पोर्टल “citizen.mppolice.gov.in पर जाकर भी “e-FIR” ऑप्शन पर सीधे पहुंच सकते हैं। यहां e-FIR का पेज ओपन होगा। इसमें अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि जानकारी डालकर लॉगिन ID बनानी होगी। पासवर्ड जनरेट होगा। यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा।यहां एक फॉर्म ओपन होगा। इसमें घटना की पूरी जानकारी भरना होगी। यहां आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। इसके बाद नीचे दिए गए सब्मिट या ओके बटन पर क्लिक करना होगा।इस प्रकार आपकी शिकायत पुलिस तक पहुंच जाएगी। यहां आपको एप्लिकेशन नंबर मिलेगा। इसे डाउनलोड कर सकते हैं या इसका स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं। इसके बाद आपके द्वारा दी गई शिकायत का पुलिस वैरिफिकेशन करेगी। यह फोन पर या आपके घर आकर हो सकता है। वैरिफिकेशन के बाद आपको पुलिस की तरफ से FIR की ईमेल या SMS प्राप्त होगा। इसमें एक कॉपी FIR की होगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।छतरपुर में दर्ज हुई पहली शिकायत : मध्यप्रदेश के छतरपुर थाने में पहली ई-FIR दर्ज भी हो चुकी है। यहां रहने वाले राहुल सेन ने गुरुवार को ही वाहन चोरी की शिकायत की थी। पुलिस ने तत्काल सत्यापन के बाद केस भी दर्ज कर लिया है। एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि मामले में फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।देख सकते हैं शिकायत का स्टेटस : इसके लिए आपको वेबसाइट mppolice.gov.in पर जाना होगा।होमपेज पर “e-FIR” पर क्लिक करें। होमपेज पर Login बटन पर क्लिक करना होगा। यूजरनेम और पासवर्ड और Captcha कोड भरकर लॉगइन करना होगा। अब सिटीजन डैशबोर्ड खुल जाएगा।इसके बाद FIR पर क्लिक करें। एप्लिकेशन नंबर, जिला, पुलिस स्टेशन और साल दर्ज कर, Submit बटन पर क्लिक करें। अब आपको FIR का Status सामने स्क्रीन पर दिख जाएगा।
इन घटनाओं की कर सकते हैं शिकायत : वाहन चोरी (15 लाख से कम) हो।2. सामान्य चोरी (1 लाख से कम) हो।3. मामले में आरोपी अज्ञात हो।4. घटना में चोट/बल का प्रयोग न हुआ हो।क्या निर्धारित है समय : आप कभी भी एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं। इसमें समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन जितनी जल्दी शिकायत दर्ज कराएंगे तो अच्छा होगा। आयुवर्ग का भी कोई बंधन नहीं है।पहले थाने में शिकायत दर्ज की हो तो अगर किसी ने पहले थाने में शिकायती आवेदन दिया है या केस दर्ज नहीं हुआ है, तो भी ऑनलाइन कंप्लेन दर्ज करा सकते हैं। पुलिस घटना का सत्यापन करने के बाद ही FIR दर्ज करेगी। फिलहाल इस सेवा का उपयोग वाहन चोरी व साधारण चोरी के मामलों में ही किया जाएगा। बाद में इसका विस्तार किया जाएगा।
...

ट्‍विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी का कंपनी ने अमेरिका तबादला कर दिया है। अब वे अमेरिका में कंपनी का कामकाज देखेंगे।ट्‍विटर के वाइस प्रेसीडेंट (एशिया) यू सासामोटो ने बताया कि मनीष माहेश्वरी अब अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में वरिष्ठ निदेशक (रेवेन्यू स्ट्रेटेजी और ऑपरेशन) का काम देखेंगे। बताया जा रहा है कि देश में सोशल मीडिया को लेकर छिड़े घमासान के बीच ट्‍विटर ने यह बड़ा फैसला लिया है।बताया जा रहा है कि ट्‍विटर की वर्तमान सेल्स हेड कनिका मित्तल और वर्तमान बिजनेस हेड नेहा शर्मा कत्याल ट्‍विटर इंडिया को मिलकर लीड करेंगी। दोनों वाइस प्रेसीडेंट यू सासामोटो को रिपोर्ट करेंगी।...

अगर एक से ज्यादा बैंकों में आपका खाता है तो सावधान हो जाने की आवश्यकता है। इस स्थिति में न सिर्फ आपके साथ फ्रॉड होने की आशंका ज्यादा रहती है बल्कि रिटर्न फाइल करने में भी आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।वैसे भी देखा जाए तो हर बैंक का मेंटेनेंस चार्ज, डेबिट कार्ड चार्ज, SMS चार्ज, सर्विस चार्ज, मिनिमम बैलेंस चार्ज अलग-अलग होता है। जितने बैंकों में अकाउंट होंगे उतने तरह के चार्जेस चुकाने होंगे। आइए जानते है एक से अधिक बैंक अकाउंट होने की स्थिति में आपको क्या नुकसान हो सकते हैं...मिनिमम बैलेंस : अगर 1 से ज्यादा बैंक में आपका खाता है तो आपको मिनिमम बैलेंस मैंटेन करने में ज्यादा मशक्कत करना पड़ सकती है। इस चक्कर में आपका पैसा भी बैंक में फंसा रहता है। अगर मिनिमम बैलेंस मैंटेन नहीं किया तो आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है।निष्‍क्रिय खातों से हो सकते हैं फ्रॉड का शिकार : अगर किसी अकाउंट से 1 साल तक कोई ट्रांजेक्शन नहीं होता है तो वह निष्क्रिय हो जाता है। ऐसे बैंक अकाउंट के साथ धोखाधड़ी की संभावना भी अधिक रहती है। किसी भी सैलरी खाते में 3 महीने तक सैलरी नहीं आने पर वह अपने आप सेविंग अकाउंट में बदल जाता है। अगर आपने इस पर भी ध्यान नहीं दिया तो यह निष्क्रिय अकाउंट हो जाता है।इनवेस्टमेंट प्लानिंग पर असर : अगर आपके पास कई बैंकों में अकाउंट है तो इससे न सिर्फ आपको ब्याज का नुकसान होता है। बल्कि इससे आपकी इनवेस्टमेंट प्लानिंग पर भी बुरा असर पड़ सकता है।आर्थिक नुकसान : अगर आपके पास 2 बैंक अकाउंट है और आपने गलती से ऐसे अकाउंट से भुगतान किया जिसमें पैसे कम है तो आप पर कई तरह के चार्जेस लग जाते हैं। कई लोग SIP के माध्यम से Mutual Funds में निवेश करते हैं। अगर आपके अकाउंट में SIP की डेट पर पैसे नहीं है तो भारी जुर्माना लगता है। इसी तरह किसी Loan की EMI फेल होने पर भी आपको काफी आर्थिक नुकसान हो सकता है।आईटीआर फाइल करने में परेशानी : एक से ज्यादा बैंकों में अकाउंट होने पर इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते समय आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपने हर बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी उसमें देनी पड़ती है। एक अकाउंट होने पर यह काम आसानी से हो जाता है।कैसे बंद कर सकते हैं अकाउंट : खाता बंद करने के लिए जिस ब्रांच में आपका अकाउंट है वहां जाकर डी-लिंकिंग खाता फॉर्म भरना पड़ेगा। इस फॉर्म में खाता बंद करने की वजह बतानी होगी। अगर ज्वाइंट अकाउंट है तो फॉर्म पर सभी खाताधारकों के हस्ताक्षर जरूरी हैं।आपको एक दूसरा फॉर्म भी भरना होगा। इसमें आपको उस खाते की जानकारी देनी होगी, जिसमें आप बंद होने वाले अकाउंट के पैसे ट्रांसफर कराना चाहते हैं।एक साल से ज्यादा पुराने खाते को बंद कराने पर क्लोजर चार्ज नहीं लगता है।
...

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नवगठित दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड और इंटरनेशनल बैकलॉरिएट बोर्ड के बीच सहमति पत्र (MOU) पर हस्ताक्षर करने की बुधवार को घोषणा की जिससे सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए उच्चतम स्तर की शिक्षा सुविधाओं तक पहुंच का मार्ग प्रशस्त हो गया है। केजरीवाल ने कहा कि इंटरनेशनल बैकलॉरिएट बोर्ड पूरी दुनिया में मौजूद है और प्रत्येक माता-पिता का सपना अपने बच्चों को इस बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में भेजने का होता है।उन्होंने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एमओयू पर हस्ताक्षर होने से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा सुविधाओं तक पहुंच मिल पाएगी। भारत में दो तरह की शिक्षा प्रणालियां हैं-एक अमीरों के लिए और एक गरीबों के लिए। अमीर लोग अपने बच्चों को निजी स्कूलों में भेजते हैं, जबकि गरीब लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजते हैं।’’सरकारी स्कूलों में ढांचागत बदलाव के दिल्ली सरकार के कार्य का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरुआत में संबंधित कवायद 30 स्कूलों में शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ बच्चों के मूल्यांकन के बारे में निर्णय करेंगे और स्कूलों का निरीक्षण, सत्यापन तथा प्रमाणन करेंगे।...

खाने की डिलीवरी का काम करने वाले एक व्यक्ति को इस साल जनवरी में अपनी चार साल की भतीजी का यौन शोषण करने का दोषी पाए जाने पर बुधवार को एक स्थानीय अदालत ने 25 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई.प्रथम अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन सत्र न्यायाधीश सुनीता कूंचाला ने 28 वर्षीय व्यक्ति को ‘यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण’ कानून और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत दोषी पाया. अदालत ने उस पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.अभियोजन के अनुसार, आरोपी पीड़िता को अपने शयनकक्ष में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. बच्ची को घायल अवस्था में पाए जाने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया तथा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी को गिफ्तार किया गया....

भारतीय थलसेना ने 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों के तहत जम्मू-कश्मीर के मशहूर स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग में मंगलवार को 100 फुट ऊंचा तिरंगा राष्ट्र को समर्पित किया। श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता कर्नल एमरॉन मुसावी ने कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरा होने पर मनाए जा रहे समारोहों के तहत एक सादे समारोह में आज (मंगलवार को) गुलमर्ग में राष्ट्र को 100 फुट ऊंचा राष्ट्रध्वज समर्पित किया गया। समारोह की अध्यक्षता सेना कमांडर, उत्तरी कमान, लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने की।उन्होंने कहा कि बारामूला जिले के गुलमर्ग में यह ध्वज सैलानियों के आकर्षण का एक और केंद्र बनेगा। समारोह के दौरान सेना कमांडर ने कहा कि यह ध्वज उन अनगिनत कश्मीरियों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने राष्ट्र की एकता एवं अखंडता की रक्षा करते हुए बलिदान दिया है।प्रवक्ता ने कहा कि गुलमर्ग नियंत्रण रेखा पर स्थित उन स्थानों में एक था, जहां पाकिस्तानी सैनिकों ने 1965 में घुसपैठ की थी और एक युवा गड़रिया मोहम्मद दीन की सूझबूझ और उसके द्वारा तुरंत सुरक्षा बलों को इस बारे में सतर्क किए जाने पर भारतीय थलसेना को पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को परास्त करने में काफी मदद मिली थी। कर्नल मुसावी ने कहा कि जोशी ने राष्ट्र की सेवा में बलिदान देने वाले सैनिकों के परिजनों को भी सम्मानित किया।...

धरती का तापमान बढ़ने से भारत में कैसी तबाही होगी, इसकी आशंका अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने अपनी एक रिपोर्ट में जताई है। यह रिपोर्ट करीब 80 साल बाद यानी 2100 तक की तस्वीर दिखाती है। इसमें कहा गया है कि समुद्र का जलस्तर बढ़ने से भारत के 12 तटीय शहर 3 फीट तक पानी में डूब जाएंगे। ऐसा लगातार बढ़ती गर्मी से ध्रुवों पर जमी बर्फ के पिघलने से होगा।इसका असर भारत के ओखा, मोरमुगाओ, कंडला, भावनगर, मुंबई, मैंगलोर, चेन्नई, विशाखापट्टनम, तूतीकोरन, कोच्चि, पारादीप और पश्चिम बंगाल के किडरोपोर तटीय इलाके पर पड़ेगा। ऐसे में भविष्य में इन इलाकों में रह रहे लोगों को यह जगह छोड़नी पड़ सकती है।दरअसल, नासा ने एक सी लेवल प्रोजेक्शन टूल बनाया है। इससे समुद्री तटों पर आने वाली आपदा से वक्त रहते लोगों को निकालने और जरूरी इंतजाम करने में मदद मिलेगी। इस ऑनलाइन टूल के जरिए कोई भी भविष्य में आने वाली आपदा यानी बढ़ते समुद्री जलस्तर का पता कर सकेगा।नासा ने इंटर गवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज (IPCC) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कई शहरों के समुद्र में डूब जाने की चेतावनी दी है। IPCC की ये छठी एसेसमेंट रिपोर्ट है। इसे 9 अगस्त को जारी किया गया था। यह रिपोर्ट क्लाइमेट सिस्टम और क्लाइमेट चेंज के हालात को बेहतर तरीके से सामने रखती है।IPCC 1988 से वैश्विक स्तर पर क्लाइमेट चेंज का आकलन कर रही है। यह पैनल हर 5 से 7 साल में दुनियाभर में पर्यावरण की स्थिति की रिपोर्ट देता है। इस बार की रिपोर्ट बहुत भयानक हालात की ओर इशारा कर रही है।रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2100 तक दुनिया का तापमान काफी बढ़ जाएगा। लोगों को भयानक गर्मी झेलनी पड़ेगी। कार्बन उत्सर्जन और प्रदूषण नहीं रोका गया तो तापमान में औसतन 4.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। अगले दो दशक में तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा। इस तेजी से पारा चढ़ेगा तो ग्लेशियर भी पिघलेंगे। इनका पानी मैदानी और समुद्री इलाकों में तबाही लेकर आएगा।नासा के एडमिनिस्ट्रेटर बिल नेल्सन ने कहा कि सी लेवल प्रोजेक्शन टूल दुनियाभर के नेताओं और वैज्ञानिकों को यह बताने के लिए काफी है कि अगली सदी तक हमारे कई देशों की जमीन कम हो जाएगी। समुद्री जलस्तर इतना तेजी से बढ़ेगा कि उसे संभालना मुश्किल होगा। इसके उदाहरण सबके सामने हैं। कई द्वीप डूब चुके हैं। कई अन्य द्वीपों को समुद्र निगल जाएगा।भारत सहित एशिया महाद्वीप पर भी गहरे प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। हिमालयी क्षेत्र में ग्लेशियर से बनी झीलों के बार-बार फटने से निचले तटीय इलाकों को बाढ़ के अलावा कई बुरे असर झेलने पड़ेंगे। देश में अगले कुछ दशकों में सालाना औसत बारिश में इजाफा होगा। खासकर दक्षिणी प्रदेशों में हर साल बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है।वैज्ञानिकों का कहना है कि इंसानी दखल के चलते जिस तरह ग्लोबल वार्मिंग बढ़ी है, उससे धरती पर तेजी से बदलाव हो रहे हैं। पिछले 2000 साल में जो बदलाव हुए हैं, वे हैरान करने वाले हैं। 1750 के बाद से ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन तेजी से बढ़ा है। 2019 में एनवायरनमेंट में कार्बन डाइऑक्साइड का लेवल अब तक सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है।दूसरी ग्रीनहाउस गैसें जैसे मीथेन और नाइट्रस ऑक्साइड 2019 में इतना बढ़ गईं, जितना कि पिछले 80 लाख साल में नहीं रहीं। 1970 के दशक से धरती के गर्म होने की दर में तेजी से वृद्धि हुई है। पिछले 2000 साल में तापमान उतना नहीं बढ़ा, जितना पिछले 50 साल में बढ़ा है।...

चिराग पासवान को चाचा से धोखा मिला। इसके बाद से उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उन्हें बंगला खाली करने के लिए नोटिस मिला है।शहरी विकास मंत्रालय के तहत आने वाले संपदा निदेशालय की ओर से 14 जुलाई को यह आदेश जारी किया गया था इसके बाद चिराग ने थोड़ा समय मांगा है।
दिल्ली के 12, जनपथ स्थित इस बंगले में रामविलास पासवान 3 दशक से भी ज्यादा समय से रह रहे थे। खबरों के मुताबिक पिछले महीने ही चिराग पासवान ने शहरी विकास मंत्रालय से मकान खाली करने के लिए थोड़ा और वक्त मांगा था।इसके लिए उन्होंने शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात भी की थी। खबरों के मुताबिक अपने पिता रामविलास पासवान की पहली बरसी तक चिराग पासवान इसी बंगले में रहना चाहते हैं। 8 अक्टूबर को रामविलास पासवान की पहली बरसी होगी।...

खेलों का महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक 2020 समाप्त हो गया है और इंडिया का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों की घर वापसी हो गई है. दिल्ली के अशोका होटल में शाम 6.30 बजे से सभी पदक विजेताओं और अन्य खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित होगा. इंडिया ने टोक्यो ओलंपिक में कुल 7 पदक जीते हैं, जो किसी भी ओलंपिक का भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले भारत ने 2012 के लंदन ओलंपिक में 6 पदक जीते थे. इस बार भारत के खाते में गोल्ड मेडल भी आया है, जिस जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने दिलाया है. नीरज से पहले 2008 में अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता था. गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा जापान से दिल्ली पहुंचे. इस दौरान बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने नीरज का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत किया. कुश्ती में बॉन्ज पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया ओपन जीप से अशोका होटल जा रहे हैं. टोक्यो ओलंपिक में अपने प्रदर्शन पर एथलीट संदीप कुमार ने कहा कि देश सभी खिलाड़ियों को बहुत सम्मान दे रहा है और इस बार टोक्यो ओलंपिक में सभी खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.फाइनल मुकाबले तक कड़ी टक्कर देकर भारत ने दुनिया को दिखा दिया कि आगामी पेरिस ओलंपिक में भारत बहुत कुछ करके दिखाएगा. टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतकर वापस भारत लौटे रवि दहिया का स्वागत करने के लिए दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे उनके समर्थक व परिवारजन....

आयकर विभाग ने ‘फेसलेस’ या ई-आकलन योजना के तहत शिकायत दर्ज कराने के लिए शनिवार को करदाताओं के लिए 3 आधिकारिक ई-मेल आईडी जारी किए हैं। ई-आकलन योजना के तहत करदाता और कर अधिकारी का आमना-सामना नहीं होता।विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर एक मैसेज देते हुए कहा कि करदाताओं के चार्टर के साथ मेल करते हुए करदाता सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से, आयकर विभाग ने लंबित मामलों के संबंध में शिकायतें दर्ज करने के लिए फेसलेस योजना के तहत समर्पित ई-मेल आईडी बनाई है। विभाग ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए बनाई गई तीन अलग-अलग ई-मेल आईडी के तहत शिकायतें डाली जा सकती हैं।फेसलेस आकलर प्रणाली के तहत करदाता को आयकर से जुड़े कामों के लिए विभाग के कार्यालय जाने या विभाग के किसी अधिकारी से मिलने की जरूरत नहीं है। एक केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक-आधारित प्रणाली यह पूरा काम करेगी। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा 2019 में शुरू की गई थी।
...

ड्रोन हमलों के खतरे, कोरोना और आतंकी खतरों के बीच प्रदेश प्रशासन ने सभी सरकारी अफसरों से कहा है कि वे जम्मू तथा श्रीनगर में होने वाले समारोहों में उपस्थिति सुनिश्चित करें। यह आदेश अंडर सेक्रेटरी लेवल से ऊपर के अफसरों के लिए है। इस बार जम्मू में मुख्य समारोह एमएएम स्टेडियम में होना है जिसे सुरक्षा व्यवस्था के तहत सील कर दिया गया है।स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान आतंकी हमले की केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की चेतावनी को देखते हुए जम्मू पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस अफसरों और मुलाजिमों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा से आतंकियों के राज्य में घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर पाकिस्तान की सीमा से सटे क्षेत्रों और पंजाब से लगी सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। सबसे बड़ा खतरा ड्रोनों से है जिन्हें देखते ही उड़ा देने का आदेश दिया गया है।केंद्र शासित क्षेत्र प्रशासन ने कोरोनावायरस मामलों में कमी के बाद लोगों को समारोह में भाग लेने की अनुमति देने का फैसला किया है। वाहनों की जांच पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और जम्मू-पठानकोट तथा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशेष रूप से जांच की जा रही है। पुलिस ने सभी ट्रक ड्राइवरों और उनके सहायकों का रिकॉर्ड रखने के लिए एक मोबाइल ऐप भी बनाया है ताकि आतंकवादियों के प्रवेश और हथियारों की तस्करी को रोका जा सके।सीमा की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है और सभी सीमावर्ती सड़कों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल को तैनात किया गया है और 24 घंटे गश्त और गहन जांच का जिम्मा सौंपा गया है।जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर शांति सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह स्थल के आसपास विशेष प्रबंध किए गए हैं और शांति बनाए रखने के लिए लोगों से सहयोग मांगा गया है।सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू कश्मीर में पिछले एक माह से जो ड्रोन हमले हो रहे हैं उससे साफ जाहिर होता है कि आतंकियों के आका हताश हो चुके हैं। कुछ रेडियो संदेश भी पकड़े गए हैं, जो इस बात का संकेत कर रहे हैं कि बीते एक सप्ताह से अपनी मांद में छिपे आतंकियों को उस कश्मीर में बैठे उनके कमांडर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए लगातार कह रहे हैं।सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े अधिकारी ने बताया कि आतंकी अपनी उपस्थिति का अहसास कराने के लिए किसी सॉफ्ट टारगेट को चुन सकते हैं। वह किसी जगह ड्रोन से बम विस्फोट या सुरक्षाबलों के कैंपों पर हमला कर सकते हैं। आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की नए सिरे से समीक्षा कर आवश्यक सुधार किए गए हैं।...

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सामाजिक संगठन से जुड़ी महिला डीएम कार्यालय के सामने डीएम के खिलाफ कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठ गई है. महिलाओं ने गुरुवार को डीएम पर अभद्रता करने और कार्यालय से धक्का देकर बाहर निकालने का आरोप लगाया था. धरना दे रही सामाजिक संगठन से जुड़ी महिलाएं डीएम को हटाने की मांग कर रही है.सामाजिक संगठन से जुड़ी महिलाएं गुरुवार को जिलाधिकारी से संगठन की महिलाओं की प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति की मांग को लेकर मिलने आई थी. आरोप है कि जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने 71 साल की बुजुर्ग महिला समेत अन्य महिलाओं के साथ बेहद अभद्र व्यवहार किया था और सभी को कार्यालय के बाहर निकाल दिया था. इसके बाद महिलाओं ने जिला अधिकारी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर हंगामा किया. डीएम की गाड़ी का घेराव भी किया था.संगठन के जिला अध्यक्ष सावित्री शर्मा का कहना है कि उनकी उम्र 71 साल है लेकिन इसके बावजूद जिलाधिकारी ने उन्हें बेहद अपमानित किया. इसी बात से नाराज महिलाएं आज डीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गई. उनकी मांग है कि जब तक जिला अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती और उनको शाहजहांपुर से हटाया नहीं जाता तब तक उनका यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. ...

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उत्तर भारत के एक पान मसाला उत्पादन समूह पर छापेमारी में 400 करोड़ रुपए से अधिक के बेनामी लेनदेन पकड़े जाने की बात कही है. इनकम टैक्स विभाग ने गुरुवार को कानपुर, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और कोलकाता में कंपनी के 31 परिसरों में छापेमारी की. यह समूह रियल स्टेट बिजनेस भी करता है.सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने समूह के नाम का खुलासा किए बिना कहा, शुरुआती आंकड़े 400 करोड़ से अधिक के बेनामी लेनदेन की ओर इशारा कर रहे हैं. सीबीडीटी आईटी डिपार्टमेंट के लिए पॉलिसी तैयार करता है. सीबीडीटी की ओर से कहा गया है, समूह पान मसाला की बेनामी बिक्री और रियल स्टेट के बेनामी कारोबार से बड़ी रकम अर्जित कर रहा है. मुखौटा कंपनियों के माध्यम से पैसा वापस लाया जाता था.छापेमारी के दौरान 52 लाख रुपए कैश और 7 किलो सोना भी बरामद किया गया. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई में कागजों में मौजूद कंपनियों के नेटवर्क का पता चला, जिनके डायरेक्टर्स के पास कोई आर्थिक साधन नहीं है. इन कंपनियों ने रियल स्टेट समूह को तीन साल में 266 करोड़ रुपए का कथित लोन और अडवांस दिया. बयान में कहा गया है कि 115 मुखौटा कपनियों का नेटवर्क पाया गया है...

यूपी के शाहजहांपुर में 108 एम्बुलेंस ना मिलने से प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक महिला का रोड पर ही महिला पुलिस ने प्रसव कराया है. महिला तथा उसकी बच्ची की हालत ठीक है. प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र के बस अड्डे काहै.जहांजलालाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक गर्भवती महिला रोडवेज बस से शाहजहांपुर आई थी इसी दौरान बस से उतरते ही उसको प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. इस दौरान 108 एंबुलेंस को तत्काल फोन किया गया लेकिन वहां एंबुलेंस की व्यवस्था ना होने के चलते महिला के परिजन उसे रोडवेज बस स्टॉप के बाहर रोड पर ले आए.परिजनों ने बताया कि इसके बाद 112 पर कॉल कर सूचना दी गई जिसके बाद सूचना पर 112 कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो महिला काफी परेशान थी. इसी बीच महिला सिपाही बिंटू पुष्कर ने महिला की मां के सहयोग से रोडवेज बस स्टॉप के पास ही कपड़ों से महिला को ढककर प्रसव कराया जिसमें उसने एक बेटी को जन्म दिया है जो पूरी तरीके से स्वस्थ है. हीं मामले में एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि आपात परिस्थिति में प्रसव कराना आवश्यक था. इसलिए पुलिस ने रोड पर ही आवागमन रोक दिया था ताकि सुरक्षित प्रसव हो सके. इसके बाद महिला तथा उसके शिशु को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है. जहां दोनों स्वस्थ हैं. फिलहाल घटना के बाद परिजन ही नहीं जनपद के लोग भी महिला कांस्टेबल की सराहना कर रहे हैं....

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं से राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में युद्धस्तर पर जुटने का आह्वान किया.बागपत के दौरे पर आए योगी ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को बूथ स्तर तक बेहद मजबूत करने के निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव के लिए अभी से युद्धस्तर पर तैयारी की जाए.मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री योजना के तहत लोगों को नि:शुल्क दिए जाने वाले राशन वितरण पर कहा कि इस बार पांच अगस्त को सभी राशन डीलर्स के यहां पार्टी पदाधिकारियों द्वारा पहुँचकर राशन वितरण करवाया जाएगा. उपभोक्ताओं को अलग से एक बैग में राशन दिया जाएगा, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो भी लगी होगी.उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनें और उनका समाधान कराएं एवं लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने तथा टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें.योगी ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दावा किया कि बागपत ने पिछले चार साल में जितनी तरक्की की है उतनी पहले कभी नहीं हुई. प्रदेश में हुई एक लाख 33 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती में बागपत के लगभग हर गांव का नौजवान भर्ती हुआ है. उन्होंने कहा कि रमाला चीनी मिल दोगुनी क्षमता से चल रही है और मेरठ-बागपत-सोनीपत राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया है.इससे पहले, मुख्यमंत्री ने महिला अस्पताल पहुंचकर कोविड-19 टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने महिला अस्पताल के पास बन रहे आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी किया. वह महिला अस्पताल के पास बने पीकू सेंटर पहुंचे और सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही कोरोना की तीसरी लहर के आने से पहले सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के लिए निर्देश दिया.कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान सांसद सत्यपाल सिंह ने मुख्यमंत्री से बागपत के लिए कई विकास प्रस्ताव की मंजूरी मांगी. उन्‍होंने चीनी मिलकाविस्तारीकरण, रोडवेज बस अड्डे का निर्माण कराने व मीतली में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराने की मांग की. मुख्यमंत्री ने सभी मांगों पर विचार करने का आश्‍वासन दिया...

केंद्र सरकार ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में गुरुवार को ऐतिहासिक फैसला किया है। चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ी जातियों (OBC) को 27% और आर्थिक रूप से कमजोर कैंडिडेट्स को 10% आरक्षण दिया जाएगा। फैसला 2021-22 के सेशन से लागू होगा।हर साल ऑल इंडिया कोटा स्कीम (AIQ) के तहत MBBS, MS, BDS, MDS, डेंटल, मेडिकल और डिप्लोमा में 5,550 कैंडिडेट्स को इसका फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में 26 जुलाई को बैठक की थी और वे पहले भी इन वर्गों को आरक्षण दिए जाने की बात कह चुके थे। 26 जुलाई को हुई मीटिंग के 3 दिन बाद सरकार ने ये फैसला ले लिया है।इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि देश में पिछड़े और कमजोर आय वर्ग के उत्थान के लिए उन्हें आरक्षण देने को सरकार प्रतिबद्ध है।सरकार के इस फैसले के बाद एमबीबीएस में करीब 1,500 ओबीसी कैंडिडेट्स और पीजी में 2,500 ओबीसी कैंडिडेट्स को हर साल इस आरक्षण का लाभ मिलेगा। इसके अलावा एमबीबीएस में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 550 और पोस्ट ग्रेजुएशन में करीब 1,000 कैंडिडेट हर साल इस आरक्षण से लाभान्वित होंगे।
कोटा स्कीम 1986 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य दूसरे राज्य के स्टूडेंट्स को अन्य राज्यों में भी आरक्षण का लाभ उठाने में सक्षम बनाना था। साल 2008 तक ऑल इंडिया कोटा स्कीम में कोई आरक्षण नहीं था। लेकिन, साल 2007 में, सुप्रीम कोर्ट ने इस स्कीम में अनुसूचित जाति के लिए 15% और अनुसूचित जनजाति के लिए 7.5% आरक्षण की शुरुआत की थी।साल 2019 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंडिडेट्स को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए एक संवैधानिक संशोधन किया गया था। इसके मुताबिक मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में सीटें बढ़ाई गईं ताकि अनारक्षित वर्ग पर इसका कोई असर ना पड़े। लेकिन इस श्रेणी को ऑल इंडिया कोटा योजना में शामिल नहीं किया गया था।...

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के एक साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नई शिक्षा नीति को चरणबद्ध तरीके से लागू किया गया।नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मंजूरी मिले गुरुवार को एक साल पूरा हो गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एजुकेशन सेक्टर से जुड़े लोगों, टीचर्स और स्टूडेंट्स से सीधी बात की। इस दौरान उन्होंने दो बड़े ऐलान किए। पहला कि गांवों में भी बच्चों को प्ले स्कूल की सुविधा मिलेगी। अब तक यह कॉन्सेप्ट शहरों तक सीमित है। दूसरा कि इंजीनियरिंग के कोर्स का 11 भारतीय भाषाओं में ट्रांसलेशन के लिए टूल डेवलप किया जा चुका है। इससे इन भाषाओं के छात्रों को पढ़ाई में आसानी होगी।प्रधानमंत्री ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को एक साल पूरा होने पर सभी देशवासियों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बीते एक साल में आप सभी लोगों, शिक्षकों, प्रिंसिपल और नीतिकारों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को धरातल पर उतारने में मेहनत की है। कोरोना के इस काल में भी लाखों नागरिकों, शिक्षकों, राज्यों से सुझाव लेकर, टास्क फोर्स बनाकर शिक्षा नीति को लागू किया जा रहा है।1 साल में नई‍ शिक्षा नीति को धरातल पर उतारा।उन्होंने का कहा कि नए भारत के निर्माण में यह बड़ी भूमिका निभाएगी। यह बहुत अच्छा मिशन है।11 भाषाओं में होगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई। हंसते-खेलते पढ़ेंगे बच्चे।
पीएम ने कहा कि आधुनिक टेक्नोलॉजी परआधारित Academic Bank of credit सिस्टम से इस दिशा में विद्यार्थियों के लिए क्रांतिकारी बदलाव आने वाला है। अब हर युवा अपनी रुचि और सुविधा से कभी भी एक स्ट्रीम का चयन कर सकता है, छोड़ सकता है।ये महत्वपूर्ण अवसर ऐसे समय में आया है, जब देश आजादी के 75 साल का अमृत महोत्सव मना रहा है। ऐसे में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का इंप्लीमेंटेशन आजादी के अमृत महोत्सव का प्रमुख हिस्सा बन गया है।...

जम्मू। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में रात को बादलों ने जबरदस्त तबाही मचाई है। यह तबाही कितनी थी इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बादल फटने की तीन घटनाओं में 40 के करीब जो लोग लापता हुए थे उनमें से अभी तक सिर्फ 7 के ही शव मिल पाए हैं। कई मकान जमींदोज हो चुके हैं। एक पनबिजली परियोजना को भी क्षति पहुंची है।किश्तवाड़ जिले में बुधवार तड़के बादल फटने से 40 से अधिक लोग लापता हो गए हैं। इसके बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। अभी तक 7 लोगों के शव मिल चुके हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के किश्तवाड़ जिले के होंजर दचान गांव में बादल फट गया। पुलिस के दावानुसार बचाव दल ने मलवे में दबे 7 शव बरामद किए हैं जबकि 17 घायल लोगों को बचा लिया है। अभी भी गांव के 14 लोग लापता हैं।केंद्र सरकार भी इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए रखे हुए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को किश्तवाड़ और कारगिल में बादल फटने के बाद उत्पन्न स्थिति की जानकारी अपने ट्‍विटर हैंडल के जरिए देते हुए कहा कि किश्तवाड़ और कारगिल में बादल फटने के मद्देनजर केंद्र सरकार स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है। प्रभावित क्षेत्रों में हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।इस बीच लद्दाख के कारगिल जिले में भी बुधवार सुबह दो गांवों में बादल फटने की सूचना मिली है। बादलों के फटने के बाद नालों में आए उफान के कारण मिनी हाडड्रोपावर स्टेशन और कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है। सूत्रों के अनुसार इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। साथ ही बादल फटने के कारण हाईवे पर मलबा बिछ जाने के कारण करगिल-जंस्कार हाईवे बंद हो गया है, वहीं लद्दाख प्रशासन ने बारिश जारी रहने तक प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है।प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहला बादल कारगिल से लगभग 60 किलोमीटर दूर कारगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खंगराल गांव में फटा। इसके कुछ ही समय बाद कारगिल के ही सांकू डिवीजन से करीब चालीस किलोमीटर दूर जंस्कार हाईवे के पास स्थित सांगरा गांव में फटा।तीसरी घटना उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले के अलोसा अष्टांगू क्षेत्र की है। जहां के ऊपरी इलाके में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। गांवों के पैदल जाने के लिए रास्ते पर बना पुल पूरी तरह से बह गया है साथ ही कृषि और बागवानी क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। क्षेत्र में फसलें भी पूरी तरह से तबाह हो गई हैं।...

मोदी सरकार की ओर से बैंक ग्राहकों को बड़ी राहत दी गई है। केंद्रीय कैबिनेट ने बैंक डूबने की स्थिति में खाताधारकों को 90 दिन के अंदर 5 लाख रुपए तक की अपनी राशि हासिल करने की सुरक्षा देने को लेकर डीआईसीजीसी कानून में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
यह फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। सरकार के इस फैसले से उन ग्राहकों को राहत मिलेगी, जिनकी रकम किसी न किसी वजह से बंद हो चुके या लाइसेंस रद्द किए गए बैंकों में फंसी हुई है।मानसून सत्र में ही आएगा बिल : डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (डीआईसीजीसी) एक्ट में बदलाव को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार इस बिल को मानसून सत्र में लाएगी। डीआईसीजीसी कानून में संशोधन के साथ जमा बीमा का दायरा बढ़ जाएगा और इसके अंतर्गत 98.3 प्रतिशत बैंक खाताधारक पूरी तरह सुरक्षित हो जाएंगे।
90 दिन के अंदर पूरी हो जाएगी प्रक्रिया : वित्तमंत्री निर्मला सीतामरण बताया कि अब किसी बैंक के दिवालिया होने या उसका लाइसेंस रद्द होने या उस पर रिजर्व बैंक द्वारा कोई प्रतिबंध लगने पर 90 दिनों के अंदर खाताधारक को उसकी 5 लाख रुपए तक की जमा मिलने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।वित्तमंत्री ने बताया कि संकटग्रस्त बैंक के मामले में पहले 45 दिनों के अंदर उन सभी खातों की जानकारी जुटाई जाएगी। डीआईसीजीसी इन खातों को चेक करेगा और फिर अगले 45 दिनों के अंदर डिपॉजिटर्स को 5 लाख रुपए तक की राशि सौंपे जाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।सीतारमण ने कहा कि पहले बैंकों में जमा राशि के 100 रुपए के लिए 10 पैसे का प्रीमियम हुआ करता था। अब यह बढ़ाकर 12 पैसे किया गया है, लेकिन यह किसी भी समय प्रति 100 रुपए के लिए 15 पैसे से अधिक नहीं हो सकता है। डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन बिल 2021 के अंतर्गत सभी जमाओं का 98.3% कवर किया जाएगा और जमा मूल्य के संदर्भ में 50.9% जमा मूल्य को कवर किया जाएगा।...

भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी (75 किग्रा) ने बुधवार को यहां ओलंपिक खेलों में पदार्पण करते हुए शुरूआती मुकाबले में अल्जीरिया की इचरक चाएब को 5-0 से पराजित कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. तीस साल की भारतीय ने पूरे मुकाबले के दौरान अपने से 10 साल जूनियर प्रतिद्वंद्वी पर दबदबा बनाये रखा. दो बार की एशियाई चैम्पियन दाहिने हाथ के सीधे दमदार मुक्कों से नियंत्रण बनाये हुए थीं और उन्हें चाएब के रिंग में संतुलन की कमी का भी काफी फायदा मिला.तीनों राउंड में रानी का दबदबा रहा जबकि चाएब भी अपना पहला ओलंपिक खेल रही थीं लेकिन वह मुक्के सही जगह नहीं जड़ पा रही थीं. रानी ने विपक्षी से दूरी बनाकर चतुराई भरा प्रदर्शन किया. रानी ने पूरी बाउट के दौरान जवाबी हमले किये जबकि चाएब भी दमदार मुक्के लगाने का प्रयास कर रही थीं लेकिन वे अपने लक्ष्य से चूकते रहे.
रानी का ओलंपिक का सफर काफी मुश्किलों से भरा रहा है. वह कंधे की चोट से जूझती रहीं जिससे उनका करियर खत्म होने का भी डर बना हुआ था, उनका हाथ भी जल गया था. वित्तीय सहयोग की कमी के बावजूद वह यहां तक पहुंची हैं. उनके पिता पुलिस अधिकारी हैं जो उन्हें इस खेल में नहीं आने देना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि मुक्केबाजी आक्रामक लोगों के लिये ही है.उन्होंने पीटीआई को दिये साक्षात्कार में कहा था कि मार लग जायेगी. मेरे पिता ने यही कहा था. उन्होंने कहा था कि यह खेल मेरे लिये नहीं है क्योंकि उन्हें लगता था कि मुक्केबाजी केवल आक्रामक (गुस्सैल) लोग ही करते हैं. ...

नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बेसिक सैलरी का 28 फीसदी कर दिया है तथा 7 जुलाई 2021 को ही यह आदेश पारित कर दिया है। इस आदेश से कर्मचारियों को डबल फायदा मिलेगा। केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ाने के साथ ही सरकार ने एचआरए को भी रिवाइज किया है।एचआरए इसलिए बढ़ाया गया है, क्योंकि यह 25 फीसदी को पार कर गया है। वित्त मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार अब केंद्रीय कर्मचारियों को उनके शहर के मुताबिक 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी के हिसाब से एचआरए मिलेगा।एचआरए इसलिए बढ़ाया गया है, क्योंकि यह 25 फीसदी को पार कर गया है। वित्त मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार अब केंद्रीय कर्मचारियों को उनके शहर के मुताबिक 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी के हिसाब से एचआरए मिलेगा।वित्‍त मंत्रालय ने बताया है कि यह ऑर्डर रेलवे कर्मचारियों और सशस्त्र बलों के कर्मियों पर लागू नहीं होगा। इसके लिए रेलवे मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की ओर से अलग आदेश जारी किए जाएंगे।
...

पोर्न स्कैंडल में गिरफ्तारी के बाद राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी  के बीच भी तनातनी देखने को मिली है. अश्लील फिल्मों के निर्माण से जुड़े मामले में जब मुंबई पुलिस राज कुंद्रा को लेकर उनके घर जांच के लिए पहुंची तो शिल्पा शेट्टी सबके सामने ही उन पर बिफर पड़ीं. उन्होंने दो टूक सवाल दागा, जब हमारे पास सब कुछ है, तो फिर ये सब करने की क्या जरूरत थी? माना जा रहा है कि पोर्न फ़िल्म केस में गिरफ्तार राज कुंद्रा से उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी बुरी तरह आहत हैं. उन्हें रोज तमाम सवालों का सामना करना पड़ रहा है. ये वाकया शुक्रवार की शाम का है. जब मुम्बई पुलिस की टीम आरोपी राज कुंद्रा को उनके घर ले गई थी. टीम ने घर की तलाशी ली और शिल्पा शेट्टी का बयान भी दर्ज किया.अश्लील फ़िल्म कांड में पति का नाम आने से दुखी शिल्पा को पति को सामने देखते ही आंसू आ गए और वो बिफ़र पड़ीं. शिल्पा ने राज कुंद्रा से कहा, "हमारे पास ऊपर वाले का दिया सब कुछ है तो फिर ऐसी कौन सी जरूरत थी, जो ये सब करना पड़ा ? इससे परिवार का नाम भी खराब हुआ और मुझे कई प्रोजेक्ट छोड़ने पड़े"इस बीच राज कुंद्रा और रायन थोर्प की दूसरी बार पुलिस हिरासत खत्म हो रही है. पुलिस के मुताबिक, राज कुंद्रा जांच में सहयोग नही कर रहे हैं इसलिए पुलिस अदालत से कुंद्रा की पुलिस हिरासत बढ़ाने की मांग करेगी.  इसके साथ ही बांबे हाई कोर्ट में कुंद्रा की अर्जी पर सुनवाई होगी. राज कुंद्रा ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया है. मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच का कहना है कि कुंद्रा पोर्न फिल्म निर्माण में सक्रियता से लिप्त थे औऱ इसके लिए ब्रिटेन में अपने रिश्तेदार की एक कंपनी के साथ जुड़े हुए थे. मुंबई पुलिस ने कहा है कि उसके पास कुंद्रा की संलिप्तता को लेकर लेनदेन और इलेक्ट्रानिक साक्ष्य मौजूद हैं. मामले की जांच कर रही मुम्बई प्रॉपर्टी सेल मामले में  शिल्पा शेट्टी की भूमिका की भी जांच कर रही है. इसलिए अब तक दो बार शिल्पा शेट्टी से उनके घर पर ही पूछताछ हो चुकी है लेकिन अभी तक शिल्पा शेट्टी के खिलाफ सीधे कोई सबूत नही मिला है. ये भी साफ नही हो पाया  है कि वो अपने पति के अपराध में कथित रूप से शामिल होने के बारे में जानती थी या नही?...



किसी भी प्रकार के वन्य प्राणी को छेड़ना या चोट पहुंचाना एक अपराध माना जाता है। अक्सर लोग वन्य जीवों को अलग-अलग तरह से परेशान करते हैं। कई बार यह जानलेवा भी हो सकता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे आईएफएस प्रवीण कासवान ने अपने ट्‍विटर हैंडल पर शेयर किया है।यह वीडियो असम का बताया जा रहा है। गोलाघाट जिले में एक गुस्साए हाथी ने युवक की जान ले ली। यहां भीड़ हाथियों के झुंड को उकसा रही थी। इसी दौरान गजराज को गुस्सा आ गया और उसने युवक को अपने पैरों तले रौंद दिया। वीडियो में नजर आ रहा है कि हाथियों का एक झुंड सड़क पार कर रहा है। तभी वहां सड़क के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है। कुछ लोग सड़क पार कर रहे हाथियों को अचानक उकसाने लगते हैं।...

​कोरोना का जानलेवा कहर है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। खबर है कि मुलुंड (मुंबई) की एक डॉक्टर सृष्टि तीसरी बार कोरोना से संक्रमित हो गई है। वे जून 2020 से लेकर तीसरी बार संक्रमित हुई हैं तथा उन्हें इसी साल कोरोना की वैक्सीन लगी थी।संक्रमण के बाद चल रही स्टडी के तहत डॉक्टर सृष्टि के स्वैब सैम्पल्स को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए कलेक्ट किया गया था। चिकित्सकों के अनुसार तीसरी बार संक्रमण के पीछे कई कारण हो सकते हैं जिनमें से सार्स 2 वेरिएन्ट्स से लेकर इम्युनिटी लेवल या गलत डायग्नोस्टिक रिपोर्ट भी वजह हो सकती है। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया अब यह जांच की जाएगी कि वैक्सीनेशन के बावजूद वे संक्रमित कैसे हो गईं? ...

सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू ने खेल की दुनिया में देश का नाम रोशन किया है। आज चारों तरफ मीराबाई की वाहवाही की खबरें हैं। ऐसे में अब उनके नाम एक और उपलब्‍धि‍ जुड गई है।मणिपुर सरकार ने मीराबाई को पुलिस में एडिशनल एसपी के पद पर नियुक्त किया है। इसके साथ ही जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी लिकमबम को उपनिरीक्षक एसआई के पद पर पदोन्नत किया गया है।दरअसल 49 किलो ग्राम वर्ग में चीन की होऊ झिऊई ने कुल 210 किग्रा (स्नैच में 94 किग्रा, क्लीन एवं जर्क में 116 किग्रा) से स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। वहीं चानू ने क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा से कुल 202 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया है।बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में आज के दिन की शुरुआत भारत ने जीत के साथ की। भवानी देवी ने ट्यूनीशिया की बेन अजीजी को हराकर जीत हासिल की। देश ने पहली बार ओलंपिक में इस खेल के लिए क्वालिफाई किया है।...

नौकायन टीम के बाद भारत की एकमात्र भारोत्तोलक मीराबाई चानू सबसे पहले ओलंपिक के लिए टोक्यो पहुंची थी। टोक्यो पहुंचने के एक हफ्ते के अंदर उन्होंने मेडल जीत लिया था और ओलंपिक शुरु होने के 2 दिन बाद वह अपना काम खत्म करकेओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में 21 वर्षों का सूखा खत्म करने वाली मीराबाई चानू सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर मीराबाई चानू का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत हुआ और भारत माता के जय के नारे लगाए गए।उन्होंने यहां पहुंचने के बाद ट्वीट किया, ‘‘ इतने प्यार और समर्थन के बीच यहां वापस आकर खुशी हो रही है। बहुत - बहुत धन्यवाद।’’हवाई अड्डे से बाहर निकलते ही वहां इंतजार कर रहे रहे मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया, जिस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई। सुरक्षाकर्मियों ने हालांकि उनके आस-पास घेरा बनाकर रास्ता बनाया।उनका शाम को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने का कार्यक्रम है।भारत की धरती पर उतरने के बाद मीराबाई चानू ने पहला बयान भी दिया। उन्होंने कहा कि बहुत ही कठिन समय पर उनको प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मदद मिली थी और करीब एक घंटे के अंदर अंदर अमेरिका में प्रेक्टिस करने के लिए उनको कोच समेत भेज दिया गया था। कोविड काल में ऐसी त्वरित मदद के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यावद प्रेशित किया।चानू इससे पहले रियो ओलंपिक 2016 में भी पदक जीतने की दावेदार मानी जा रही थी लेकिन अपने 6 प्रयासों में से वह सिर्फ 1 बार ही वजन उठा पायी थी। इस अनुभव को साझा करते हुए मीराबाई ने कहा कि वह ठान चुकी थी कि जो गलती रियो ओलंपिक में हुई है वह टोक्यो में नहीं होने देंगी। उन्होंने अपनी ट्रेनिंग और तकनीक पूरी तरह से बदल दी थी।वह 48 किलो ग्राम मेें वैध वजन उठाने में नाकामयाब साबित हुई थी। भारत भी आ गई हैं।...

रायगढ़ जिले में 11 तथा वर्धा और अकोला में दो-दो लोगों के शव मिलने के बाद महाराष्ट्र में वर्षाजनित हादसों में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर सोमवार को 164 हो गई, जबकि 100 लोग अब भी लापता हैं।इस बीच, मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण यहां के कुछ मार्गों पर ट्रेन यातायात बाधित होने के चार दिन बाद पड़ोसी जिलों ठाणे, नासिक और पुणे के थाल और भोर घाट क्षेत्रों में सभी रेल लाइन पर सेवाएं सोमवार की सुबह बहाल कर दी गईं।
राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि प्रभावित क्षेत्रों से अभी तक 2,29,074 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। उसने बताया कि अब तक रायगढ़ जिले में 71, सतारा में 41, रत्नागिरी में 21, ठाणे में 12, कोल्हापुर में सात, मुंबई में चार और सिंधुदुर्ग, पुणे, वर्धा और अकोला में दो-दो लोगों की मौत हो चुकी है।राज्य सरकार ने बयान में बताया कि इसके अलावा बारिश संबंधी घटनाओं में 56 लोग घायल हुए हैं, जबकि 100 लोग अब भी लापता हैं। रायगढ़ में 53, सतारा में 27, रत्नागिरी में 14, ठाणे में चार और सिंधुदुर्ग एवं कोल्हापुर में एक-एक व्यक्ति के लापता होने की खबर मिली है। अब तक रायगढ़ में 34, मुंबई और रत्नागिरी में सात-सात, ठाणे में छह और सिंधुदुर्ग में दो लोग घायल हुए हैं।उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सोमवार को सांगली जिले के बारिश प्रभावित विभिन्न गांवों का दौरा किया और कुछ इलाकों में बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचने के लिए बचाव नौका का इस्तेमाल किया। पवार ने बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत भी की और उन्हें पुनर्वास और राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।...

संसद ने सोमवार को राष्ट्रीय खाद्य उद्यमिता और प्रबंध संस्थान विधेयक, 2021 को मंजूरी प्रदान कर दी जिसमें हरियाणा के कुंडली और तमिलनाडु के तंजावुर स्थित खाद्य प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दो संस्थानों को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा देने का प्रावधान किया गया है.लोकसभा में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने सोमवार को राष्ट्रीय खाद्य उद्यमिता और प्रबंध संस्थान विधेयक, 2021 पेश किया. सदन ने विभिन्न विषयों पर नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के बीच ही इस विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी. यह विधेयक मार्च महीने में राज्य सभा में पारित हो चुका है.विधेयक के दस्तावेज के अनुसार, इसके उपबंधों के अधीन रहते हुए प्रत्येक संस्थान कई शक्तियों का प्रयोग कर सकेगा. इसके तहत आहार विज्ञान और खाद्य प्रौद्योगिकी की ऐसी शाखाओं से और इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी विज्ञान एवं प्रबंध की ऐसी अन्य शाखाओं में ज्ञान के प्रसार का उपबंध किया गया है....

टोक्यो ओलम्पिक में रजत पदक जीत कर इतिहास बनाने वाली महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू चाहती है की उनके पदक के बाद देश की लड़कियों के सोच में बदलाव आए और ज्यादा से ज्यादा लडकियां खेलों में सामने आएंटोक्यो ओलम्पिक में रजत पदक जीत कर इतिहास बनाने वाली महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने  कहा कि उनके इस पदक के बाद देश की लड़कियों के सोच में बदलाव आएगा और ज्यादा से ज्यादा लडकियां खेलों में सामने आएंगी।रजत जीतने के बाद मीराबाई ने कहा कि पिछले रियो ओलम्पिक में उन्होंने जो गलतियां की थीं उससे उन्होंने सबक लेकर पिछले पांच वर्षों में सुधार किया जिसका अच्छा परिणाम सामने आया है। मीरा के साथ उनके कोच विजय भी बैठे हुए थे और उन्होंने कहा कि वह 2014 से मीरा के साथ टीम के रूप में जुड़े थे और रियो में उनसे उम्मीद थी लेकिन उन्होंने रियो की नाकामी के बाद उन्होंने मीरा के साथ कड़ी मेहनत कीऔर पिछली गलतियों को दूर करने पर काम किया।मीरा के गले में इस दौरान उनका रजत पदक टंगा हुआ था। उन्होंने बताया कि पिछले 5 वर्षों में वह सिर्फ 5 दिन के लिए अपने घर गयी थीं और इस दौरान उन्होंने अपना सारा ध्यान सिर्फ अपनी ट्रेनिंग पर लगा रखा था।इंफाल से 20 किमी दूर नोंगपोक काकचिंग गांव की रहवासी चानू ने कहा कि वह अब घर जाकर अपनी मां के हाथ का खाना पसंद करेंगी। उन्होंने बताया कि वह ठान चुकी थी कि जो गलती रियो ओलंपिक में हुई है वह टोक्यो में नहीं होने देंगी। उन्होंने अपनी ट्रेनिंग और तकनीक पूरी तरह से बदल दी थी।चानू इससे पहले रियो ओलंपिक 2016 में भी पदक जीतने की दावेदार मानी जा रही थी लेकिन अपने 6 प्रयासों में से वह सिर्फ 1 बार ही वजन उठा पायी थी। इस अनुभव को साझा करते हुए मीराबाई ने कहा कि उस दिन उन्हें कई सबक मिले और माना कि वह दिन उनका नहीं था।वह 48 किलो ग्राम मेें वैध वजन उठाने में नाकामयाब साबित हुई थी।इसके बाद उन्होंने कहा कि पदक जीतने का सपना उन्होंने साकार कर लिया है।कोरोना के कारण पूरे राज्य में लागू कर्फ्यू के बावजूद मीराबाई के अपने राज्य में कई स्थानों पर उनकी जीत का जश्न मनाया गया।मीराबाई के माता-पिता तथा परिवार के अन्य सदस्य यहां नोंगपोक काकचिंग में अपने घर पर टेलीविजन सेट से चिपके हुए थे और रजत पदक जीतते ही वे सभी खुशी से झूम उठे।वर्ष 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में चानू ने 48 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीता, वर्ष 2016 रियो ओलंपिक में भाग लिया, चानू ने अमेरिका के अनाहेम में वर्ष 2017 में आयोजित विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। वर्ष 2000 के ओलंपिक में मल्लेश्वरी के कांस्य पदक जीतने के बाद उन्होंने भारत को भारोत्तोलन में पदक दिलाया। चानू ने 84 किग्रा और 87 किग्रा भार उठाया।...

महामारी के दौर में जहां लोगों को घर से काम अर्थात वर्क फ्रॉम होम की आदत सी हो गई है, वहीं शुरुआत में सबने इस नए तरीके का जमकर लाभ भी उठाया। लेकिन क्‍या कोई अपनी शादी के समय भी ऑफिस का काम करे, ऐसा हो सकता है...जी हां, यह सच है, ऐसा हुआ है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।खबरों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि ऐसा कौन करता है। वायरल हो रहा यह वीडियो शादी के मंडप का है, जिसमें एक दूल्हा शादी की रस्मों के बीच हाथ में लैपटॉप और मोबाइल लिए शादी के मंडप में काम कर रहा है। वहीं दूल्हे के पास बैठे पंडितजी रस्मों की तैयारी कर रहे हैं।यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कई यूजर्स को हंसी आ रही है तो वहीं कई लोग वीडियो देखकर हैरान हैं। इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं।
...

कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक बार फिर देशवासियों को आगाह करते हुए कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है, लिहाजा उन्हें इससे जुड़े सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते रहना चाहिए. आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की ताजा कड़ी में देशवासियों को आने वाले पर्व व त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पर्व और उत्सवों के समय यह जरूर याद रखिएगा कि कोरोना अभी हमारे बीच से गया नहीं है. कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल आपको भूलने नहीं हैं. आप स्वस्थ और प्रसन्न रहें.उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है, लेकिन विशेषज्ञों ने महामारी की तीसरी लहर की आशंका जताई है. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 39,742 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,13,71,901 हो गए हैं. देश में अब तक इस महामारी से 4,20,551 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.मुख्‍य बिंदु
'मन की बात' में पीएम मोदी ने की देशवासियों से बातकहा-देश के विकास के लिए सभी एकजुट हों,15 अगस्त को देश आजादी के 75वें साल में प्रवेश कर रहा है
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मनाया जा रहा ‘‘अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम ना तो किसी सरकार का या फिर किसी राजनीतिक दल का है बल्कि देश की जनता का है। जैसे, देश की आजादी के मतवाले, स्वतंत्रता के लिए एकजुट हो गए थे वैसे ही हमें देश के विकास के लिए एकजुट होना है।...

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने पश्चिमी दिल्ली स्थित एक फैक्टरी में लगी आग के मामले में दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को फटकार लगायी और कहा कि प्रशासन ने मानव जीवन के प्रति लापरवाही बरती और पीड़ितों के परिवार को मुआवजा देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया.

सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों के लिए ​केवल 50,000 के मुआवजे का ऐलान वो भी नहीं दिया गया:
एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अगुवाई वाली पीठ ने आश्चर्य जताया कि छह लोगों की मौत होने के बावजूद हत्या के प्रयास के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया. पीठ ने कहा कि जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि प्रत्येक मृतक के परिजन के लिए केवल 50,000 रुपये का मुआवजा घोषित किया गया लेकिन वह भी नहीं दिया गया. ऐसे तथ्य मौत के मामलों में संबंधित प्रशासन की लापरवाही को दर्शाते हैं. और भी चौंकाने वाली बात यह है कि नोटिस के बावजूद, निदेशक औद्योगिक सुरक्षा और विचाराधीन इकाई ने पेश होने की भी परवाह नहीं की.

ड़ितों को एनजीटी अधिनियम की धारा 15 के तहत मुआवजा दिया जाना चाहिए:
पीठ ने कहा कि प्रथमदृष्टया पर्यावरण कानूनों का उल्लंघन हुआ है और पीड़ितों को एनजीटी अधिनियम की धारा 15 के तहत मुआवजा दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में अंतिम आदेश दिए जाने से पहले गतिविधि की वास्तविक स्थिति और कानून का किस तरह उल्लंघन किया गया, इस बारे में सही जानकारी मिलनी चाहिए. एनजीटी ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए अधिकारियों की एक समिति का गठन किया, जिसमें केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति, पश्चिमी दिल्ली के जिलाधिकारी, निदेशक औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य और बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त शामिल हैं.
...

 दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) द्वारा शनिवार को जारी नवीनतम अनलॉक दिशा-निर्देश के मुताबिक सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी में मेट्रो और सार्वजनिक बसों का परिचालन शत-प्रतिशत सीट क्षमता के साथ होगा, जबकि सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स 50 प्रतिशत क्षमता से खोले जा सकेंगे।दिल्ली में अप्रैल और मई महीने में कोरोनावायरस कोरोनावायरस की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण के मामलों और मौतों में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई थी। हालांकि पिछले कुछ हफ्तों में सुधार आया है, जिसके बाद सरकार चरणबद्ध तरीके से शहर को दोबारा खोल रही है।डीडीएमए द्वारा जारी नवीनतम अनलॉक दिशा-निर्देश के तहत राष्ट्रीय राजधानी की जीवनरेखा दिल्ली मेट्रो का परिचालन सोमवार से शत-प्रतिशत सीट क्षमता के साथ होगा, हालांकि यात्रियों को खड़े होकर सफर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।दिशा-निर्देश के मुताबिक, सिनेमा हॉल, थिएटर मल्टीप्लेक्स भी 26 जुलाई से 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे जबकि कारोबारी प्रदर्शनी लगाने की भी अनुमति दी गई है, लेकिन इनमें केवल कारोबारी आगंतुक ही शामिल हो सकेंगे, आम दर्शकों को इनमें प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।...

जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 11 अगस्त को चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। मंगलवार को शिक्षा मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है। एक ट्वीट में मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सभी राज्‍यों और केंद्र शासित राज्‍यों में जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 11 अगस्‍त को आयोजित की जाएगी।कुल 2,41,7009 छात्रों ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया है। देश के 11,182 केंद्रों पर एंट्रेंस टेस्‍ट आयोजित होगा और कुल 47,320 छात्रों का सिलेक्‍शन होगा। मिजोरम, नगालैंड और मेघालय को छोड़कर सभी राज्‍यों व केंद्र शासित राज्‍यों में चयन परीक्षा इससे पहले 16 मई 2021 को आयोजित होने वाली थी लेकिन इसे 19 जून 2021 तक के लिए टाल दिया गया था। बाद में इन दोनों तारीखों पर परीक्षा को स्‍थगित कर दिया गया और छात्रों को यह सूचित किया गया कि परीक्षा आयोजित होने से 15 दिन पहले परीक्षा की तारीख छात्रों को बता दी जाएगी।कुल 2,41,7009 छात्रों ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया है। देश के 11,182 केंद्रों पर एंट्रेंस टेस्‍ट आयोजित होगा और कुल 47,320 छात्रों का सिलेक्‍शन होगा। मिजोरम, नगालैंड और मेघालय को छोड़कर सभी राज्‍यों व केंद्र शासित राज्‍यों में चयन परीक्षा इससे पहले 16 मई 2021 को आयोजित होने वाली थी लेकिन इसे 19 जून 2021 तक के लिए टाल दिया गया था। बाद में इन दोनों तारीखों पर परीक्षा को स्‍थगित कर दिया गया और छात्रों को यह सूचित किया गया कि परीक्षा आयोजित होने से 15 दिन पहले परीक्षा की तारीख छात्रों को बता दी जाएगी।शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा तारीख की घोषणा करते हुए बताया कि इससे संबंधित आधिकारिक नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जारी किया जाएगा। छात्रों का एडमिट कार्ड भी परीक्षा से पहले जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा तारीख की घोषणा करते हुए बताया कि इससे संबंधित आधिकारिक नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जारी किया जाएगा। छात्रों का एडमिट कार्ड भी परीक्षा से पहले जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।...

लगातार ब्यूरोक्रेटिक उथलपुथल, केंद्र व अन्य राज्यों में प्रतिनियुक्ति और अफसरों की कमी के बीच प्रदेश में ऐसे 16 आईएएस अफसर हैं जिनका राज्य सरकार उपयोग ही नहीं कर पा रही है. इनमें 6 आईएएस तो अन्य राज्य सरकारों में डेप्यूटेशन पर चले गए हैं, 3 आईएएस लंबे अवकाश पर हैं तो वहीं 2019 बैच के 7 आईएएस पोस्टिंग तेरे इंतजार में एपीओ हैं. प्रदेश में आईएएस का स्वीकृत कैडर 313 का है जिसमें से कुल 245 आईएएस हैं. इनमें से भी ऐसे 16 आईएएस अफसर हैं जिनका राज्य सरकार उपयोग ही नहीं कर पा रही है. अन्य राज्यों में डेप्यूटेशन पर गए आईएएस-1. भानुप्रकाश येटूरू 2003 बैच के आईएएस हैं और 27 जून 2018 से डेप्यूटेशन पर आंध्रप्रदेश सरकार में काम कर रहे हैं.  2. 2004 बैच के IAS डॉक्टर रविकुमार सुरपुर 25 फरवरी 2019 से डेप्यूटेशन पर कर्नाटक सरकार में सेवाएं दे रहे हैं. 3. उधर 2004 बैच के ही आईएएस अंबरीश कुमार तो कोयंबटूर में ईशा आउटरीच में प्रोजेक्ट डायरेक्टर पद पर कार्यरत हैं।4. वहीं 2005 बैच की आईएएस पूनम की सेवाएं 27 अक्टूबर 2016 से 30 अक्टूबर 2021 तक बिहार सरकार को सौंप रखी हैं.  5. इसी तरह 2011 बैच के आईएएस H. गुइटे की सेवाएं 5 जून 2020 से मणिपुर सरकार को सौंप रखी हैं. 6. वहीं सिविल सेवा में टॉपर में शुमार 2016 बैच के आईएएस अतहर आमिर उल शफी खान 11 फरवरी 2021 से जम्मू कश्मीर सरकार में प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं दे रहे हैं.  लंबे अवकाश पर जानेवाले आईएएस अधिकारी-1. 2012 बैच के आईएएस विक्रम जिंदल 15 अगस्त 2018 से अवकाश पर हैं. वे अभी सेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में अध्ययन अवकाश पर हैं और यह अवकाश जुलाई 2021 में समाप्त हो रहा है.  2. गौरव अग्रवाल 2014 बैच के आईएएस हैं और 12 अप्रैल 2021 से अवकाश पर हैं. 3. टी. शुभमंगला 2018 बैच की आईएएस हैं और 14 अगस्त 2020 से मातृत्व अवकाश पर हैं.  इसमें हाल ही में अपना अवकाश बढ़वा चुके और अपनी डेप्यूटेशन अवधि समाप्त होने से पहले महाराष्ट्र कैडर में वापस जाने की इच्छा जता चुके वीरेंद्र सिंह को जोड़ दिया जाए तो यह संख्या 4 हो जाती है हालांकि डीओपी ने उन्हें सिविल लिस्ट में ऑन लीव अभी नहीं माना है जबकि उनके पद का अतिरिक्त चार्ज अन्य आईएएस को दे दिया गया है. 
बच्चों की किडनैपिंग पर सरकार बनाएं सख्त कानून, सुरक्षित करें देश का भविष्य! जयपुर के 7 वर्षीय स्वयं ने 'बच्चों की सरकार कैसी हो' में दिये अपने सुझाव
वहीं 2019 बैच के ये 7 आईएएस पोस्टिंग के इंतजार में 7 जुलाई 2021 से एपीओ हैं-1. कनिष्क कटारिया 2. राहुल जैन 3. सलोनी खेमका 4. ऋषव मंडल 5. गिरधर 6. धाईगुडे स्नेहल नाना 7. ललित गोयल,जल्द आईएएस की तबादला सूची जारी होने की चर्चा जोरों पर है और तब इन 7 आईएएस अधिकारियों को पोस्टिंग मिलने की संभावना है. बहरहाल कुछ आईएएस के निजी कारणों को प्राथमिकता देने और कुछ इस बारे में राज्य सरकार की ओर से पर्याप्त ध्यान न देने से काम कर रही ब्यूरोक्रेसी पर अतिरिक्त चार्ज का भार और बढ़ता जा रहा है.  ...

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुझाव दिया है कि राज्य में उपभोक्ताओं से बिजली बिल के बकाये की वसूली के कार्य में युवाओं को लगाया जाए और इसके एवज में उन्हें कुछ मानदेय दिया जाए. एक अधिकारी ने बृहस्प्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए एक बैठक में यह सुझाव दिया.बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली बिल की राशि एकत्र करने का कार्य प्रायोगिक आधार पर कुछ जिलों में युवाओं के समूह को सौंपा जा सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली चोरी और बिजली के तार चोरी करने वालों को तत्काल दंडित किया जाए और विभाग के अधिकारी ऐसे तत्वों पर नजर रखें.चौहान ने रखरखाव के मुद्दों, विशेष तौर पर बिजली आपूर्ति में रुकावट, ट्रांसफार्मर बदलने और बिजली गुल होने को गंभीरता से लिया और कहा कि इन मुद्दों पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कि बिजली चोरी रोकने के लिए नागरिकों को बिजली विभाग की गतिविधियों में शामिल किया जाना चाहिए और जागरूकता बढ़ाकर ट्रांसफार्मर का रखरखाव सुनिश्चित करना चाहिए...

आधार कार्ड हर भारतीय के लिए एक महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज है। भारत में बैंकिंग व्यवस्था से लेकर सरकारी कामकाज मेंआधार  कार्ड अनिवार्य हो गया है। आधार और पैन कार्ड को लिंक करवाना भी आवश्यक है। सरकार ने पेनकार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की अंतिम तारीख 30 सितंबर कर दी है।ऐसे में जिन लोगों ने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है, उन्हें यह काम जल्द से जल्द करना होगा। अगर आपने अभी तक अपने पैन को आधार से लिंक नहीं कराया है तो जल्दी इसे लिंक करा लें।अब इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के लिए भी पैन के साथ आधार नंबर देना जरूरी है।ऐसे लिंक करवा सकते हैं : आपका आधार , पैन से लिंक नहीं है तो आप इसे लिंक कर लें। इसके लिए सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई- फाइलिंग पोर्टल पर जाएं। इसके अलावा आप यहां क्लिक करके सीधे उस पेज पर जा सकते हैं। इसमें आधार लिंक ऑप्शन चुने और और मांगी गई जानकारी भरें। इसके बाद प्रोसेस पूरी कर दें। इसके बाद आपका आधार पैन कार्ड से लिंक हो जाएगा।मैसेज हो जाएगा लिंक : आप मैसेज के जरिए भी लिंक कर सकते हैं। इसके लिए कैपिटल लेटर में टाइप करें UIDPN और इसके बाद स्पेस देकर अपना 12 डिजिट का आधार नंबर और फिर स्पेस देकर 10 अंकों का पैन नंबर टाइप करें। इस SMS को 567678 या 56161 पर भेज दें।...

श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा के गोवर्धन में हर साल लगने वाले मुड़िया पूनो मेले के रद्द करने के बाद अब गिरिराज की सप्तकोसी परिक्रमा करने पर भी रोक लगा दी गई है।गोवर्धन में इस वर्ष मुड़िया पूनो मेला 20 से 24 जुलाई के बीच लगना था, किंतु कोरोनावायरस  महामारी के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने नागरिकों, संतों एवं महंतों की राय लेकर इस वर्ष का मुड़िया पूनो मेला रद्द कर दिया था। इस मेले का प्रमुख हिस्सा गिरिराज की सप्तकोसी परिक्रमा करना होता है, जिसमें लगभग डेढ करोड़ श्रद्धालु गिरिराज जी की परिक्रमा करते हैं।जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि परिक्रमा में आनेवाले भक्तों की भीड़ को रोकने के लिए 19 जुलाई से गोवर्धन जाने के सभी मार्गों को सील कर दिया जाएगा, जिससे कोई गोवर्धन न पहुंच सके। भीड़ को रोकने के लिए खड़ेसुरी और दंडौती परिक्रमा करने पर रोक लगा दी गई है।उन्होंने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार एक स्थान पर 50 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक है। इसलिए नागरिकों, संतों, महंतों, समाजसेवियों और व्यापारियों की राय लेकर गिरिराज की सप्तकोसी परिक्रमा पर रोक लगाई गई है। सभी लोग इस मत के थे कि गोवर्धन में महामारी का प्रकोप रोकने के लिए गिरिराज की सप्तकोसी परिक्रमा करने पर रोक लगनी चाहिए। इसी के अनुरूप परिक्रमा पर रोक लगाई गई है। व्यापारियों से राय लेकर 20 से 24 जुलाई तक बाजार भी बंद रखने का निर्णय लिया गया है।चहल ने बताया कि गोवर्धन के प्रमुख मंदिरों के सेवायतों से 19 जुलाई से इस दौरान दर्शन बंद का बोर्ड भी लगाने को कहा गया है। उनका यह भी कहना था कि राजस्थान के अधिकारियों से बातचीत कर इसमें सहयोग करने को कहा गया था तथा उन्होंने भीड़ को रोकने के लिए पूरी मदद करने को कहा है।चहल ने बताया कि गोवर्धन के प्रमुख मंदिरों के सेवायतों से 19 जुलाई से इस दौरान दर्शन बंद का बोर्ड भी लगाने को कहा गया है। उनका यह भी कहना था कि राजस्थान के अधिकारियों से बातचीत कर इसमें सहयोग करने को कहा गया था तथा उन्होंने भीड़ को रोकने के लिए पूरी मदद करने को कहा है।जिलाधिकारी ने बताया कि मेले के समापन पर निकलने वाली मुड़िया को निकालने पर कोई रोक नही है। इस मुड़िया में सनातन गेास्वामी के शिष्य और अनुयायी सिर मुड़ाकर गाते-बजाते गोवर्धन में मानसी गंगा की परिक्रमा करते हैं। उन्होने यह भी बताया कि मुड़िया देखने के लिए भीड़ नहीं इकट्‍ठा हो सकेगी।
...

महाराष्ट्र के अलीबाग में सरकारी अस्पताल में कोविड-19 मरीज ने किया डॉक्टर पर हमलाउन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार की सुबह अलीबाग सिविल अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले में डॉक्टर स्वपनदीप थाले को चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।उन्होंने बताया कि मरीज का पिछले चार दिन से अस्पताल में इलाज चल रहा था। राउंड पर आए डॉक्टर ने उससे कहा कि वह बार-बार ऑक्सीजन मास्क नहीं हटाएं। डॉक्टर के इस निर्देश से मरीज नाराज हो गया।पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में डॉक्टर जब कुर्सी पर बैठे थे तब मरीज पीछे से आया और सलाइन स्टैंड से उनके सिर पर हमला करने लगा। उन्होंने बताया कि घटना में घायल डॉक्टर को उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा-353 (जनसेवक को अपना कर्तव्य करने से जबरन रोकना या हमला करना) के तहत मरीज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ...

भारत सरकार के नव नियुक्त उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पदभार ग्रहण करने के पश्चात तुरंत ही एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं।सिंधिया ने अपने गृह राज्य मध्यप्रदेश के लिए स्पाइस जेट की 8 नई उड़ानों को मंजूरी प्रदान की है, जिसका संचालन आगामी 16 जुलाई से प्रारंभ होगा।इन उड़ानों को मंजूरी..अहमदाबाद-ग्वालियर
मुम्बई-ग्वालियर,ग्वालियर -पुणे एवं जबलपुर,सूरत-जबलपुर,उक्त उड़ानों के प्रारंभ होने के बाद रास्ट्रीय छितिज पर तेजी से मध्यप्रदेश के नागरिकों का संपर्क बढ़ने के साथ पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिल सकेगा।...

कोरोना ने देशभर में करीब 3 हजार से ज्यादा बच्चों के सिर से माता-पिता का साया छीन लिया है। कई राज्यों की सरकारों ने ऐसे बच्चों को आर्थिक सहायता देनी शुरू की है, लेकिन कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इन बच्चों के लिए चिंता जाहिर की है। उनका मानना है कि कोरोना का कहर कम होने के बाद इन पर ध्यान नहीं दिया जाएगा। आइए अलग-अलग राज्यों के कुछ ऐसे मामलों पर नजर डालते हैं, जिनमें कोरोना ने बच्चों से उनके परिवार को छीन लिया।14 साल की सोनाली रख रही भाई-बहनों का ध्यान-भारत के पूर्वी तट पर स्थित पट्टापुर गांव में एक छोटे लेकिन रंगों से दमकते मकान में सोनाली रेड्डी अपने छोटे भाई-बहनों के साथ रहती हैं। उन्हें खाना बनाकर खिलाने से लेकर रात में लोरी सुनाने की जिम्मेदारी भी सोनाली पर ही है। उन्हें डर है कि वे अनपे भाई-बहनों को मां क समान लाड़-प्यार नहीं दे पाएंगी।14 साल की सोनाली परिवार के पालक की भूमिका निभा रही है। कुछ वर्ष पहले बिजनेस में घाटा उठाने के बाद उसके पिता ने आत्महत्या कर ली थी। मई में कोरोना वायरस की विनाशकारी लहर के बीच संक्रमण से उसकी मां का निधन हो गया।सोनाली उन तीन हजार से अधिक बच्चों में शामिल हैं जो महामारी में अनाथ (राज्य सरकारों के अनुसार) हो गए हैं। इनमें से बहुत बच्चों के सामने मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। राज्य सरकारों ने हर अनाथ बच्चे के लिए 500 रु. से 5000 रु. हर माह सहायता देने की घोषणा की है। मुफ्त भोजन और शिक्षा की व्यवस्था अलग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के लिए सम्मान की जिंदगी और अच्छे अवसर उपलब्ध कराने का वादा किया है।वकीलों और एक्टिविस्ट के मुताबिक कोरोना से प्रभावित हुए बच्चों को सरकारी सहायता पाने के लिए मृत्यु प्रमाणपत्र जुटाना मुश्किल हो रहा है। कुछ बच्चों की स्कूल में वापसी कठिन होगी।सरकार से मिल र ही अनाथ पेंशन-पट्टापुर में सोनाली की दादी बच्चों के साथ रहने आ गई हैं। सोनाली बताती है, मां ने हम सबको तमाम कठिनाइयों से सुरक्षित रखा था। लगता है, वे अब भी हमारे साथ हैं। इस बीच सरकार ने बच्चों को अनाथ पेंशन का भुगतान कर दिया है। उनके नाम से बैंक खाते खोले गए हैं। उन्हें कई बोरा चावल भी दिया है।हैदराबाद के सात्विक रख रहे छोटी बहन का ध्यान-पट्टापुर से सैकड़ों किलोमीटर दूर हैदराबाद शहर में 13 वर्षीय सात्विक रेड्डी की स्थिति भी सोनाली जैसी है। उसकी तीन साल की बहन हनवी मम्मी, डैडी के बारे में पूछती है। सात्विक के पिता गोपाल, मां गीता और दादी की मई में वायरस से एक के बाद एक मौत हो गई।कोरोना ने छीन लिए यूपी के शावेज के माता-पिता-उत्तरप्रदेश के मुरादनगर में 18 साल के शावेज सैफी और उसकी छोटी बहन कहकशां की कहानी भी आंसुओं और गम के अंधेरे में डूबी है। शावेज के माता-पिता- शबनम और शमशाद अप्रैल में बीमार पड़े। उनके पास इलाज कराने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं था। कुछ दिन बाद माता-पिता की मृत्यु हो गई। शावेज पिता के साथ कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करता था।किराया ना चुकाने के कारण शावेज को मकान खाली करना पड़ा है। अब चाचा उसकी मदद करते हैं। वह कहकशां को पढ़ाना चाहता है। पट्टापुर की सोनाली, हैदराबाद के सात्विक और मुरादनगर के शावेज जैसे कई अनाथ बच्चे मुश्किलों से जूझ रहे हैं।दुनिया में सबसे अधिक बालवधुएं भारत में-दूरदराज के इलाकों में रहने वाले गरीब परिवारों के कई अनाथ बच्चों के बिकने और उनके बाल विवाह का खतरा है। देश में बड़े पैमाने पर बच्चों की तस्करी होती है। यूनिसेफ के अनुसार विश्व में सबसे अधिक बालिका वधुएं भारत में हैं।कुछ सामाजिक धारणाओं के कारण बच्चों को गोद लिए जाने का विकल्प भी मुश्किल है। महामारी से उभरे सामाजिक मुद्दों पर लिखने वाली दिल्ली यूनिवर्सिटी की कानून की छात्रा मेधा पांडे कहती हैं, देश में भयावह त्रासदी के बीच सरकार छवि बचाने की कोशिश में लगी है। मुसीबतजदा बच्चों के लिए सरकार ने एक छोटा उपसमूह बनाया है।...

उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए प्रस्तावित विधेयक को लेकर छिड़ी बहस के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि कानून बनाने से पहले सरकार को बताना चाहिए कि उसके मंत्रियों के कितने बच्चे हैं. कोविड-19 जांच केंद्रों का किया शुभारंभ:पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद अपनी पत्नी एवं पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद के साथ दो दिवसीय दौरे पर रविवार को फर्रुखाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 जांच केंद्रों का आरंभ किया. इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने से पहले यह सूचना देनी चाहिए कि उनके मंत्रियों के कितने बच्चे हैं, उसके बाद विधेयक लागू करना चाहिए.उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित जनसंख्या नियंत्रण विधेयक के एक मसौदे के अनुसार दो-बच्चों की नीति का उल्लंघन करने वाले को स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने, सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने, पदोन्नति और किसी भी प्रकार की सरकारी सब्सिडी प्राप्त करने का अधिकार नहीं होगा.राज्य विधि आयोग ने उत्तर प्रदेश जनसंख्या (नियंत्रण, स्थिरीकरण एवं कल्याण) विधेयक-2021 का प्रारूप तैयार कर लिया है. उत्तर प्रदेश राज्य विधि आयोग (यूपीएसएलसी) की वेबसाइट के अनुसार, राज्य विधि आयोग, उप्र राज्य की जनसंख्या के नियंत्रण, स्थिरीकरण और कल्याण पर काम कर रहा है और एक विधेयक का प्रारूप तैयार किया गया है. राज्य विधि आयोग ने इस विधेयक का प्रारूप अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है और 19 जुलाई तक जनता से इस पर राय मांगी गई है. विधेयक के प्रारूप के अनुसार इसमें दो से अधिक बच्चे होने पर सरकारी नौकरियों में आवेदन से लेकर स्थानीय निकायों में चुनाव लड़ने पर रोक लगाने का प्रस्ताव है तथा सरकारी योजनाओं का भी लाभ नहीं दिए जाने का जिक्र है.
...

 दिल्ली सरकार ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने की वजह से सोमवार को जनपथ बाजार अगले आदेश तक बंद कर दिया. एक आदेश में यह जानकारी दी गई. 

आदेश में दिल्ली सरकार ने कहा कि डीडीएमए के आदेश का उल्लंघन करने और कोविड-19 फैलने से रोकने के लिए उपयुक्त बर्ताव संबंधी नियमों का पालन नहीं करने के कारण जनपथ बाजार को अगले आदेश तक बंद किया जाता है. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के निदेशक (प्रवर्तन) और कनॉट प्लेस के थाना प्रभारी को निर्देश दिया जाता है कि वे आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करवाएं और अनुपालन रिपोर्ट दें. 

दिल्ली में 19 अप्रैल से 30 मई तक था लॉकडाउन: 
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण दिल्ली में 19 अप्रैल से 30 मई तक लॉकडाउन लगा था. दिल्ली सरकार की दिल्ली को फिर से खोलने की चरणबद्ध प्रक्रिया के तहत सात जून से बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई थी. कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करने पर डीडीएमए ने हाल के हफ्तों में लाजपत नगर, लक्ष्मी नगर, कमला नगर, सरोजिनी नगर के बाजारों और सदर बाजार तथा करोल बाग के बाजारों के कुछ हिस्सों को बंद कर दिया था....

 असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने उन सभी विधवाओं को 2.5 लाख रुपए की एक बार वित्तीय सहायता देने की योजना शुरू की है, जिनके पति की मृत्यु कोरोनावायरस  कोविड-19 की वजह से हुई, बशर्ते उनकी वार्षिक पारिवारिक आय पांच लाख रुपए से कम हो।‘मुख्यमंत्री कोविड-19 विधवा सहायता योजना’ के तहत मुख्यमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम में आठ जिलों की 176 ऐसी महिलाओं को चेक सौंपे। सरमा ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए अब तक 873 लाभार्थियों की पहचान की गई है और उन्हें अगले सप्ताह तक ज़िलों में राज्य के मंत्री चेक सौंपेंगे।उन्होंने कहा, यह हमारे लिए कोई खुश होने वाला कार्यक्रम नहीं है। जब कभी हम सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को आमंत्रित करते हैं, तो गर्व महसूस होता है, लेकिन आज के कार्यक्रम में न तो हमें गर्व है और न ही ख़ुशी।उन्होंने बताया कि असम में संक्रमण से 6,159 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 1,347 लोग अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे। मुख्यमंत्री ने कहा, हालांकि, हमने 873 विधवाओं की पहचान की है, लेकिन उम्मीद है कि यह संख्या कुल 2,000-2,500 के आसपास होगी। जिलों में नाम दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।सरमा ने कहा, मैंने वित्तमंत्री से कोविड-19 से प्रभावित अन्य परिवारों के लिए भी धन मुहैया कराने की अपील की है। वित्तमंत्री अजंता नियोग 16 जुलाई को राज्य का 2021-22 का बजट पेश करेंगी। विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा।...

भारतीय अर्थव्यवस्था के कोरोनावायरस के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, सीआईआई के सीईओ के सर्वे में 119 शीर्ष कंपनियों के विचारों को शामिल किया गया है। सर्वे से संकेत मिलता है कि दूसरी लहर के प्रभाव से अर्थव्यवस्था अधिक तेजी से उबरेगी।दूसरी लहर से आर्थिक गतिविधियां अधिक प्रभावित नहीं हुईं, क्योंकि इस दौरान लॉकडाउन भीड़भाड़ को कम करने के लिए लगाया गया था। पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर में लॉकडाउन का अर्थव्यवस्था की वृद्धि पर सीमित असर होगा।कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रभाव से तेजी से उबरने की उम्मीद है। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक सर्वे में कहा गया कि दूसरी लहर के दौरान लॉकडाउन मुख्य रूप से सामाजिक आयोजनों या भीड़भाड़ को सीमित करने के लिए लगाया गया था। इनसे आर्थिक गतिविधियां अधिक प्रभावित नहीं हुईं।सर्वे में कहा गय है कि दूसरी लहर के आर्थिक गतिविधियों पर प्रभाव को कम करने और उपभोक्ता धारणा को मजबूत करने के लिए टीकाकरण सबसे महत्वपूर्ण है। सर्वे में शामिल 60 प्रतिशत सीईओ ने कहा कि उनकी कंपनियों ने दूसरी लहर के दौरान अपने परिचालन को कम किया।सर्वे में शामिल 81 प्रतिशत सीईओ ने कहा कि दूसरी लहर से चालू साल की पहली छमाही में उनके क्षेत्र का निर्यात पिछले साल की समान अवधि की तुलना में अधिक प्रभावित नहीं होगा। सर्वे में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर बड़े प्रोत्साहनों तथा टीकाकरण की तेज रफ्तार से मांग की स्थिति बेहतर है।सर्वे में शामिल करीब 60 प्रतिशत मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) ने कहा कि उनकी कंपनी की बिक्री में सुधार महामारी की पहली लहर की तुलना में अधिक तेजी से होगा।
...

देश के कई राज्‍यों ने Covid की रोकथाम को लगाए प्रतिबंधों में अब ढील देनी शुरू कर दी है. हालांकि बाहरी राज्‍यों से आने वालों के लिए कुछ नियमों का पालन जरूर किया जा रहा है. कुछ राज्‍यों ने बाहरी राज्‍यों से आने वालों के लिए RTPCR टेस्‍ट करवाने को जरूरी बनाया हुआ है. वहीं कुछ राज्‍यों ने अपने यहां पर अन्‍य राज्‍यों से आने वालों के लिए E Pass को जरूरी बनाया हुआ है. यहां पर आपको ये भी बता दें कि भले ही राज्‍यों ने कोई भी नियम बनाया हो लेकिन सभी राज्‍य इस बात का विशेष ध्‍यान रख रहे हैं कि एक दूसरे से दूरी और मास्‍क लगाने के नियम का हर हाल में पालन किया जाए.वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों को बिना रिर्पोट के सफर करवाने पर सरकार कर रही विचार:आपको यहां पर ये भी बता दें कि सरकार इस बारे में भी विचार कर रही है कि जिन लोगों ने वैक्‍सीन की दोनों खुराक ले ली है उन्‍हें बिना RTPCR रिपोर्ट के विमान में सफर करने की इजाजत दी जाए. हालांकि इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है. इस पर अंतिम फैसला नागरिक उड्डयन मंत्रालय , संबंधित नोडल एजेंसी और विशेषज्ञों की राय पर किया जाएगा. लेकिन इसमें भी जनता के हितों को सर्वोच्‍च प्राथमिकता दी जाएगी.दिल्ली के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लेने का सर्टिफिकेट रखना होगा:राजधानी दिल्‍ली की ही बात करें तो यहां पर बाहरी राज्‍यों से आने वाले ऐसे लोगों को जिन्‍होंने वैक्‍सीन की दोनों या एक खुराक ले रखी है उसको अपने पास इसका सर्टिफिकेट रखना होगा. इसके अलावा कोई ऐसा व्‍यक्ति जो अपने निजी वाहन से दिल्‍ली से होकर अन्‍य राज्‍यों में जा रहा है उसको दिल्‍ली में रुकने नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा वो यात्री जो इसके लिए सरकारी परिवहन का इस्‍तेमाल कर रहे हैं उनका बस अड्डे पर RTPCR टेस्‍ट किया जाएगा. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से बाहर आने वालों का मौके पर ही होगा टेस्ट:इसी तरह से हवाई अड्डे और रेलवे स्‍टेशन पर बाहर से आने वालों का टेस्‍ट किया जाएगा. आपको बता दें दिलली ने 1 जून से ही कोरोना की रोकथाम को लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके तहत 7 जून से बाजारों को ऑड-इवेन के जरिए खोल दिया गया है.महाराष्‍ट्र में सीमा पर होगा टेस्ट:महाराष्‍ट्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बाहरी राज्‍यों से आने वालों के लिए राज्‍य की सीमा पर ही टेस्टिंग को जरूरी बनाया था. हालांकि यहां पर भी रेलवे स्‍टेशन, बस अड्डों और हवाई अड्डों पर टेस्टिंग और थर्मल स्‍केनिंग की जा रही है. संदेह होने पर यात्री को अपने खर्च पर RTPCR करानी अनिवार्य होगी.महाराष्ट्र के जिलों में आवागमन के लिए ईपास की सुविधा:राज्‍यों के जिलों में जाने के लिए भी ईपास की सुविधा दी गई है. यात्रियों को आरोग्‍य सेतू एप रखना जरूरी होगा. केरल, राजस्‍थान, गुजरात, दिल्‍ली और गोवा से आने वालों को अपनी आरटीपीसीआर टेस्‍ट दिखानी होगी. जिन लोगों के पास ये रिपोर्ट नहीं होगी उन्‍हें अपने खर्च पर ये करवानी होगी. भारतीय सेना के जवानों और नवजात बच्‍चों को इससे छूट दी गई है. हवाई यात्रा करने वालों को 48 घंटे के अंदर की अपनी RTPCR रिपोर्ट एयरपोर्ट पर दिखानी होगी.कनेगेटिव रिर्पोट वालों का नहीं होगा आरटीपीसीआर टेस्‍ट:बिहार में भी बाहरी राज्‍यों से आने वालों के लिए रेलवे स्‍टेशनों, बस अड्डों और हवाई अड्डे पर RTPCR टेस्‍ट कराना होगा. हालांकि जिन लोगों के पास अपनी कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट है उन्‍हें इसमें छूट भी है. साथ ही ऐसे लोगों को जिन्‍होंने वैक्‍सीन की दोनों या एक खुराक ले ली है उन्‍हें इसका सर्टिफिकेट भी दिखाना जरूरी है. आपको बता दें कि बिहार सरकार ने पहले राज्‍य की सीमा पर ही टेस्टिंग की सुविधा दी थी.राज्यों के आवागमन के लिए थर्मल स्केनिंग की सुविधा:
मध्‍य प्रदेश में बाहरी राज्‍यों से आने वालों को रेलवे स्‍टेशन, बस अड्डा और हवाई अड्डे पर थर्मल स्‍केनिंग से गुजरना होगा. यहां पर तापमान बढ़ा हुआ होने की सूरत में यात्री का RTPCR टेस्‍ट कराया जाएगा. 
...

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दुबग्गा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस और एटीएस की टीमों ने एक घर को घेर किया। बताया जा रहा है कि यहां एक घर में पुलिस और एटीएस को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। पूछताछ के बाद अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया गया है।दुबग्गा के पास काकोरी में एटीएस सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। यहां पर फरीदी नगर में कुछ संदिग्ध लोगों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस और एटीएस की टीमें पहुंची। बताया जा रहा है कि कि जिन दो लोगों को हिरासत में लिया गया है वे अलकायदा के आतंकी हैं। इनका हैंडलर पाकिस्तानऔरअफगानिस्तान सीमा से बताया जा रहा है।जिस घर में संदिग्ध छिपे होने की सूचना है। उन्हें घर के अंदर नजरबंद कर दिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। घर के चारों तरफ भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। घर के चारों तरफ से घेराबंदी की गई है। घर के आसपास की सड़कें बंद कर दी गईं हैं ताकि इलाके से कोई बाहर न आ सके और न ही बाहर का कोई शख्स अंदर जा सके।किसी बड़ी अनहोनी से बचने के लिए पुलिस और एटीएस की टीमों ने मकान के आसपास के इलाके को पहले ही खाली करा लिया है। लोगों को यहां आने-जाने से रोका जा रहा है। आसपास मकानों के लोगों को बाहर निकाल लिया गया हैबताया जा रहा है कि मौके पर एटीएस के कमांडो भी हैं। इसके साथ बम निरोधक दस्ता भी मौजूद है। आशंका है कि संदिग्धों के पास विस्फोटक सामग्री हो सकती है इसलिए एटीएस बम निरोधक दस्ता अपने साथ ले गई। मौके से कुछ विदेशी असलहे भी बरामद हुए हैं।बताया जा रहा है कि पुलिस और एटीएस ने जिस मकान को घेरा है, वह मकान मलिहाबाद के शाहिद नाम के युवक का है। कहा जा रहा है कि उसने यह मकान पंद्रह साल पहले खरीदा था। बीते दिनों यहां वसीम नाम का एक संदिग्ध युवक नजर आ रहा था...

लाउडस्पीकर, जेनरेटर सेट और पटाखों से ध्वनि प्रदूषण करने वालों की अब खैर नहीं है। ऐसे लोगों से निपटने के लिए अब 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक भारी-भरकम जुर्माने का प्रावधान किया गया है।दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने शनिवार को राजधानी में ध्वनि नियमों के उल्लंघन के लिए जुर्माने को संशोधित किया है। अब लाउडस्पीकरों और सार्वजनिक सूचना प्रणाली के माध्यम से शोर करने पर 10,000 रुपये तक का भारी जुर्माना लगाया जाएगा।आदेश के अनुसार, 1000 किलोवोल्ट-एम्पीयर (केवीए) से अधिक के डीजल जेनरेटर सेट के लिए 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और बिना पूर्व अनुमति के अधिक आवाज करने वाले निर्माण उपकरणों के लिए 50,000 रुपये का जुर्माना होगा।नए संशोधन के तहत ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले किसी भी माध्यम पर लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। साथ ही जेनरेटर सेटों के ध्वनि प्रदूषण के संबंध में कार्रवाई करने के भी आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा अब ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले प्लांट को भी जब्त कर लिया जाएगा। संशोधन के इस प्रस्ताव को एनजीटी ने भी स्वीकार कर लिया है।ध्वनि प्रदूषण के लिए नई जुर्माना दरों के अनुसार, अब यदि निर्माण उपकरण निर्धारित मानकों से अधिक ध्वनि करते हैं तो 50,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा और उपकरण भी जब्त किए जाएंगे।
इसके अलावा रिहायशी या कॉमर्शियल इलाकों में पटाखे जलाते हुए पाए जाने वालों पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि अगर साइलेंट जोन में पटाखे जलाए जा रहे हैं, तो वही जुर्माना 3000 रुपये होगा।इसके अलावा अगर सार्वजनिक रैलियों, शादी समारोहों और अन्य धार्मिक आयोजनों में पटाखों का इस्तेमाल किया जा रहा है तो रिहायशी और कॉमर्शियल जोन में 10,000 रुपये तक और साइलेंट जोन में 30,000 रुपये तक का जुर्माना होगा।13 अगस्त, 2020 को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) को यह सुनिश्चित करने के लिए और कदम उठाने के निर्देश दिए थे कि लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जमीनी स्तर ध्वनि प्रदूषण नियम लागू किए जाएं। ...

अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए चीन किसी भी हद तक जा सकता है। इसकी एक बानगी हाल ही में सामने आई है। चीन अपने सैनिकों को ताकतवर बनाने के लिए ऐसा काम कर रहा है जिससे अमेरिका की भी नींद उड़ जाएगी।अपने खतरनाक इरादे के तहत चीन अपने सैनिकों को ज्यादा क्षमतावान बनाने के लिए गर्भवती महिलाओं के जेनेटिक डेटा का चोरी-छिपे अध्ययन कर रहा है। जो बाइडन सरकार को अमेरिकी सलाहकार समूह ने यह जानकारी देते हुए सतर्क किया है। इनका कहना है कि भविष्य में जेनेटिक इंजीनियरिंग के जरिए चीन अपनी सेना को ज्यादा ताकतवर बना लेगा, जो कि अमेरिका के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकता है।एक रिपोर्ट के अनुसार चीनी कंपनी बीजीआई ग्रुप ने अब तक 80 लाख चीनी महिलाओं का डेटा अनैतिक ढंग से इकट्ठा कर लिया है। दरअसल यह कंपनी चीन समेत दुनियाभर में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्ण जांच (प्रीनेटल टेस्ट) कराने के लिए प्रसिद्ध है। इस जांच में यह पता लगाया जाता है कि कहीं भ्रूण में कोई जीन संबंधी दोष तो नहीं है। रिपोर्ट का दावा है कि इस जांच के बहाने बीजीआई ग्रुप ने बड़ी तादाद में गर्भवतियों का जीन डेटा एकत्र कर लिया है। जीन डेटा में महिला की उम्र, वजन, लंबाई व जन्म स्थान की जानकारी है। इस आधार पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए वह ऐसे मानव गुणों का पता लगा रहे हैं जिनसे आगे पैदा होने वाली आबादी के शारीरिक गुणों में बदलाव किया जा सकता है।अमेरिकी सरकार के सलाहकारों ने रिपोर्ट में कहा गया कि बड़ी तादाद में जीनोमिक डेटा तक पहुंच के जरिए चीन को आर्थिक और सैन्य लाभ मिल सकता है और इसके जरिए चीन संभावित रूप से आनुवांशिक रूप से उन्नत सैनिकों को विकसित कर सकता है। ये ऐसे सैनिक हो सकते हैं जिन्हें ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात करने पर सुनने व सांस लेने की क्षमता में अंतर नहीं आएगा। इस डाटा के जरिए चीन फार्मा क्षेत्र में वैश्विक दबदबा बनाकर या खाद्य आपूर्ति को निशाना बनाकर अमेरिका के सामने नई चुनौतियां खड़ी कर सकता है।...

कोरोना वायरस के केस बहुत हद तक कम होने लगे हैं। लेकिन अलग -अलग वेरिएंट के वायरस स्वास्थ्य विभाग की लगातार चुनौतियां बढा रहे हैं। लोग कोविड-19 के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस से नहीं उबर पा रहे हैं वहीं अब कप्पा वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। यह वायरस भी डेल्टा प्लस वेरिएंट की तरह खतरनाक बताया जा रहा है। क्या अब और सावधानी बरतने की जरूरत है जानते हैं क्या है-कप्पा वेरिएंटवेरिएंट, इसके लक्षण और उपचार।उत्तर प्रदेश में इस वेरिएंट की पुष्टि हुई है। इस वायरस से संक्रमित दो मरीजोंपुष्टि हुई है। वैज्ञानिकों के मुताबिक कप्पा वेरिएंट डेल्टा प्लस से भी अधिक खतरनाक है। अभी तक किए गए शोध में सामने आया कि डेल्टा प्लस करीब 60 फीसदी तक खतरनाक है।विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस वायरस के स्ट्रेन का नाम बी.1617.1 है। इसे कप्पा वेरिएंट कहा जाता है। वहीं डेल्टा प्लस को बी.1617.2 कहा जाता है।कप्पा वेरिएंट के लक्षण-डेल्टा प्लस वेरिएंट की तरह ही कप्पा वेरिएंट के लक्षण मिलते जुलते अभी तक सामने आए है। जी हां, कप्पा वेरिएंट से संक्रमितों में भी खांसी, बुखार, गंध चले जाना, स्वाद चले जाना जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं। यह वायरस भी अन्य वायरस की तरह म्यूटेंट हो सकता है। इसलिए लक्षण नजर आने पर लापरवाही नहीं करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।कप्पा वेरिएंट से बचाव के उपाय-डेल्टा प्लस की तरह कप्पा भी कोरोना का ही म्यूटेंट वायरस है। इसलिए किसी भी प्रकार के वायरस से बचाव के लिए- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।- डबल मास्क का उपयोग करें।- हैंड सैनिटाइज करते रहें।
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने डेल्टा प्लस वेरिएंट को ‘वेरिएंट आफ कंसर्न’ घोषित किया है। वहीं कप्पा वेरिएंट को ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ घोषित किया है। इसका मतलब अभी इस वेरिएंट पर शोध जारी है।...

 दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को शुक्रवार को 350 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। इस हेरोइन का मूल्य करीब 2500 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इसके साथ ही स्पेशल सेल ने एक इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चार लोगों में से तीन हरियाणा के रहने वाले हैं।दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की तरफ से यह अब तक पकड़े गए ड्रग के सबसे बड़े जखीरे में से एक है। इसके साथ ही पुलिस ने ड्रग के धंधे से जुड़े सबसे बड़े सिंडिकेट में से एक का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस इस मामले में नारको-टेररिज्म एंगल से भी जांच कर रही है। इस मामले में संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।पिछले महीने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया था। एनसीबी ने पुलिस ने आठ लोगों को 22 लाख साइकोट्रॉपिक टेबलेट और कम से कम 245 किलो इसी तरह के ड्रग भी जब्त किया था।...

2017 में अपनी मां की हत्या करने और फिर उनके दिल, गुर्दे और आंतें निकालकर उसमें नमक-मिर्च लगाकर खाने वाले शख्स को स्थानीय अदालत ने मौत की सजा सुनाई। महाराष्ट्र के कोल्हापुर की एक अदालत ने मां की बर्बरतापूर्वक हत्या के मामले में 35 वर्षीय शख्स को मौत की सजा सुनाई है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेश जाधव ने इसे दुर्लभतम मामला बताया और सुनील कुचिकोरवी को मृत्युदंड सुनाया। सजा सुनाते हुए जाधव ने कहा कि ऐसा जघन्य मामला आज तक देखने को नहीं मिला है। इसलिए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ये है पूरा मामला-अभियोजन पक्ष के अनुसार उसने अपनी 62 वर्षीय मां की हत्या की और उनके शव को चीरकर सारे अंग निकाल लिए। इसके नरभक्षण कृत्य होने का संदेह था, क्योंकि जब आरोपी पकड़ा गया था तो उसकी मां के अंग रसोई में नमक, तेल और मिर्च पाउडर लगे हुए पाए गए थे और उसके मुंह में खून था। बाद में उसने मां के अंग को खाने की बात कबूल भी की। लोक अभियोजक विवेक शुक्ला ने कहा कि घटना 28 अगस्त 2017 को हुई थी। वारदात के बाद से ही सुनील कुचिकोरवी जेल में बंद था। हालांकि, अभी सजा के खिलाफ अपील करने के उसके पास कई विकल्प मौजूद हैं।शराब के लिए पैसे नहीं देने पर की हत्या-दरअसल कुचिकोरवी शराब का आदी था। घटना वाले दिन उसने अपनी मां से शराब खरीदने के लिए कुछ पैसे मांगे थे और जब मां ने मना किया तो उसने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने उसके शरीर के दाहिने हिस्से को चीर दिया और दिल, किडनी, आंतों और अन्य अंगों को निकाल कर किचन के प्लेटफॉर्म पर रख दिया था। मामले में कम से कम 12 गवाहों से पूछताछ की गई और चूंकि कोई चश्मदीद गवाह नहीं था, इसलिए अदालत ने परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर कुचिकोरवी को दोषी करार दिया। अदालत ने मामले को दुर्लभतम मानते हुए उसे मौत की सजा सुनाई।
...

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड-19 के 80 फीसदी नए मामले 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 90 जिलों से आए, जो इन इलाकों में ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता की ओर इशारा कर रहे हैं। देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 66 जिलों में कोविड-19 संक्रमण दर आठ जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में 10 फीसदी से अधिक रही है। वहीं, प्रेसवार्ता में मौजूद रहे नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं में कोविड-19 होने से समय पूर्व प्रसव जैसे कुछ खतरे बढ़ सकते हैं, उनके लिए टीका लगवाना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण पर दिशानिर्देश मंत्रालय की ओर से जारी किए जा चुके हैं। तीन टीकों को उपयुक्त बताया गया है।उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों पर लोगों के कोविड प्रोटोकॉल का पालन किए बिना बड़ी संख्या में पहुंचने की घटनाएं चिंता का सबब हैं। हम इस समय सुरक्षा में लापरवाही नहीं कर सकते। पर्यटन स्थलों पर नया खतरा देखा जा रहा है जहां भीड़ एकत्र हो रही है और शारीरिक दूरी व मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। यह गंभीर चिंता का विषय है।वहीं, हाल ही में सामने आए कोरोना वायरस के नए लैम्ब्डा वेरिएंट को लेकर डॉ. पॉल ने कहा कि हमें ऐसे वेरिएंट को लेकर सतर्क रहना होगा। अभी तक के लिए, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि इस वेरिएंट की पहचान भारत में हुई है। 
...

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को थामने की तैयारियों में केंद्र की मोदी सरकार जुट गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदेश दिया है कि देश भर में 1500 ऑक्सीजन प्लांट्स लगाएं जाएं ताकि ऑक्सीजन की कमी न हो।शुक्रवार को ऑक्सीजन को लेकर अफसरों के साथ हुई हाईलेवल मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा कि वे सुनिश्चित करें कि ये जल्दी से जल्दी काम करना सुनिश्चित कर दें। इसके साथ ही बैठक में पीएम मोदी ने हॉस्पिटल स्टाफ को ऑक्सीजन प्लांट के संचालन और रखरखाव के लिए जरूरी ट्रेनिंग दिए जाने पर भी जोर दिया।इन ऑक्सीजन प्लांट्स की फंडिंग पीएम केयर्स फंड से की जाएगी। इससे देश में 4 लाख ऑक्सीजन बेड तैयार करने में मदद मिलेगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस अहम मीटिंग में कहा कि हर जिले में ऐसे कुछ लोग होने चाहिए, जिन्हें ऑक्सीजन प्लांट्स के संचालन और रखरखाव के लिहाज से ट्रेनिंग दी जाए।कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच केंद्र सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। देश में मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हाईलेवल मीटिंग की और 1,500 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने का आदेश दिया। इन प्लांट्स को देश भर के अलग-अलग हिस्सों में स्थापित किया जाएगा। पीएम मोदी ने इस मीटिंग में अधिकारियों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि ये जल्दी से जल्दी काम करना सुनिश्चित कर दें। इसके साथ ही मीटिंग में पीएम मोदी ने हॉस्पिटल स्टाफ को ऑक्सीजन प्लांट के संचालन और रखरखाव के लिए जरूरी ट्रेनिंग दिए जाने पर भी जोर दिया। इन ऑक्सीजन प्लांट्स की फंडिंग पीएम केयर्स फंड से की जाएगी। इससे देश में 4 लाख ऑक्सीजन बेड तैयार करने में मदद मिलेगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस अहम मीटिंग में कहा कि हर जिले में ऐसे कुछ लोग होने चाहिए, जिन्हें ऑक्सीजन प्लांट्स के संचालन और रखरखाव के लिहाज से ट्रेनिंग दी जाए। भारत में मार्च से लेकर मई तक चली कोरोना की दूसरी लहर में बड़े पैमाने पर कोरोना के केस मिले थे। यही नहीं पहली लहर के मुकाबले इस बार ऑक्सीजन की कमी के मामले बहुत ज्यादा देखने को मिले थे। वहीं मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु समेत देश के तमाम शहरों में मेडिकल ऑक्सीजन, वेंटिलेटर बेड्स आदि तक की कमी पड़ गई थी। अधिकारियों को PM ने दिया राज्य सरकारों संग काम का आदेश-इसके चलते सरकार को भी काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। शायद यही वजह है कि तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच पीएम मोदी ने यह मीटिंग की है और जल्दी से जल्दी ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित करने का आदेश दिया है। पीएम मोदी ने इस मीटिंग में कहा कि केंद्र सरकार के अधिकारियों को राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करना चाहिए और यह तय करना चाहिए कि अस्पतालों के स्टाफ की सही ट्रेनिंग हो सके। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकारों को नई तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर ऑक्सीजन प्लांट्स के कामकाज की मॉनिटरिंग की जा सके। कैबिनेट फेरबदल के बाद PM मोदी की कोरोना पर पहली मीटिंग-इस मीटिंग के दौरान अधिकारियों ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया कि उनका देश भर में 8,000 लोगों को ट्रेनिंग देने का टारगेट है। कैबिनेट के फेरबदल और विस्तार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से कोरोना को लेकर यह पहली हाई लेवल मीटिंग थी। बता दें कि कैबिनेट फेरबदल के तहत हेल्थ मिनिस्टर डॉ.  हर्षवर्धन को हटा दिया गया है और यह जिम्मेदारी अब मनसुख मांडविया को दी गई है।...

दिल्ली हाईकोर्ट ने समान नागरिक संहिता ( यूनिफॉर्म सिविल कोड ) को समय की जरुरत बताया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि देश में समान नागरिक संहिता की जरूरत है और इसे लाने का यही सही समय है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से इस मामले में जरूरी कदम उठाने को कहा है।मीणा जनजाति की एक महिला और उसके हिंदू पति के बीच तलाक के मुकदमे की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह टिप्पणी की। इस केस में पति हिन्दू मैरिज एक्ट के हिसाब से तलाक चाहता था, जबकि पत्नी का कहना था कि वह मीणा जनजाति की है, ऐसे में उस पर हिन्दू मैरिज एक्ट लागू नहीं होता। पत्नी ने मांग की थी कि उसके पति की तरफ से फैमिली कोर्ट में दायर तलाक की अर्जी खारिज की जाए। उसके पति ने हाईकोर्ट में पत्नी की इसी दलील के खिलाफ याचिका लगाई थी,हाई कोर्ट ने कहा कि भारतीय समाज में जाति, धर्म और समुदाय से जुड़े फर्क खत्म हो रहे हैं। इस बदलाव की वजह से दूसरे धर्म और दूसरी जातियों में शादी करने और फिर तलाक होने में दिक्कतें आ रही हैं। आज की युवा पीढ़ी को इन दिक्कतों से बचाने की जरूरत है। इस समय देश में समान नागरिक संहिता होनी चाहिए। आर्टिकल 44 में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर जो बात कही गई है, उसे हकीकत में बदलना होगा।क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड?-यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी देश के सभी नागरिकों के लिए एक जैसा पर्सनल लॉ। संविधान के आर्टिकल 44 के मुताबिक, यूनिफार्म सिविल कोड को लागू करना राज्य की ड्यूटी है। अभी हिंदू और मुसलमानों के लिए अलग-आग पर्सनल लॉ हैं। इसमें प्रॉपर्टी, शादी, तलाक और उत्तराधिकार जैसे मामले आते हैं। यूनिफॉर्म सिविल कोड पर पॉलिटिकल बहस होती रही है। अक्सर सेक्युलरिज्म से जुड़ी बहसों में भी इसे शामिल किया जाता रहा है। जो लोग इसके समर्थन या विरोध में हैं, उनकी इसके सोशल और रिलिजियस असर को लेकर अलग-अलग सोच है। भाजपा हमेशा से इसके फेवर में रही है, जबकि कांग्रेस विरोध करती रही है।दिल्ली हाईकोर्ट ने देश में समान नागरिक संहिता को लेकर अहम बात कही है। मीणा जनजाति की एक महिला और उसके हिंदू पति के बीच तलाक के मुकदमे की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह टिप्पणी की। हाईकोर्ट ने कहा कि देश में समान नागरिक संहिता की जरूरत है और इसे लाने का यही सही समय है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से इस मामले में जरूरी कदम उठाने को कहा है।इस केस में पति हिन्दू मैरिज एक्ट के हिसाब से तलाक चाहता था, जबकि पत्नी का कहना था कि वह मीणा जनजाति की है, ऐसे में उस पर हिन्दू मैरिज एक्ट लागू नहीं होता। पत्नी ने मांग की थी कि उसके पति की तरफ से फैमिली कोर्ट में दायर तलाक की अर्जी खारिज की जाए। उसके पति ने हाईकोर्ट में पत्नी की इसी दलील के खिलाफ याचिका लगाई थी।धर्म, जाति के अंतर खत्म हो रहे: कोर्ट
कोर्ट ने कहा कि भारतीय समाज में जाति, धर्म और समुदाय से जुड़े फर्क खत्म हो रहे हैं। इस बदलाव की वजह से दूसरे धर्म और दूसरी जातियों में शादी करने और फिर तलाक होने में दिक्कतें आ रही हैं। आज की युवा पीढ़ी को इन दिक्कतों से बचाने की जरूरत है। इस समय देश में समान नागरिक संहिता होनी चाहिए। आर्टिकल 44 में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर जो बात कही गई है, उसे हकीकत में बदलना होगा।क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड?संविधान के भाग 4 में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों का ब्योरा है। संविधान के आर्टिकल 36 से 51 के जरिए राज्य को कई मुद्दों पर सुझाव दिए गए हैं। इनमें उम्मीद जताई गई है कि राज्य अपनी नीतियां तय करते समय इन नीति निर्देशक तत्वों का ध्यान रखेंगे। इन्हीं में से आर्टिकल 44 राज्य को सही समय पर सभी धर्मों के लिए समान नागरिक संहिता बनाने का निर्देश देता है। आसान शब्दों में समझें, तो यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी देश के सभी नागरिकों के लिए एक जैसा पर्सनल लॉ और लागू करना राज्य की ड्यूटी है।देश में अभी क्या स्थिति है?-देश में अभी हिंदू और मुसलमानों के लिए अलग-अलग पर्सनल लॉ हैं। इसमें प्रॉपर्टी, शादी, तलाक और उत्तराधिकार जैसे मामले आते हैं। यूनिफॉर्म सिविल कोड पर पॉलिटिकल बहस होती रही है। अक्सर सेक्युलरिज्म से जुड़ी बहस में भी इसे शामिल किया जाता रहा है। जो लोग इसके समर्थन या विरोध में हैं, उनकी इसके सोशल और रिलीजियस असर को लेकर अलग-अलग सोच है। भाजपा हमेशा से इसके फेवर में रही है, जबकि कांग्रेस विरोध करती रही है।पहली बार कब सुर्खियों में आया?-1985 में शाहबानो केस के बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड सुर्खियों में आया। सुप्रीम कोर्ट ने तलाक के बाद शाहबानो के पूर्व पति को गुजारा भत्ता देने का ऑर्डर दिया था। इसी मामले में कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि पर्सनल लॉ में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होना चाहिए। राजीव गांधी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने के लिए संसद में बिल पास कराया था।...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कृषि और स्वास्थ्य क्षेत्रों के लिए बड़े पैकेज का ऐलान किया गया।केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में मंडी के जरिए किसानों तक 1 लाख करोड़ रुपए पहुंचाने की योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस से लड़ाई के लिए स्वास्थ्य पैकेज का ऐलान भी केंद्र की ओर से किया गया।बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि नए कानून से एपीएमसी खत्म हो जाएंगे। ऐसा बिलकुल भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मंडियों को और मजबूत किया जाएगा। तोमर ने कहा कि सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तौर पर एक लाख करोड़ की राशि जारी की थी अब एपीएमसी भी इस फ़ंड का इस्तेमाल कर सकेगी।वहीं, ‍नवनियुक्त केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्य क्षेत्र के 15 हजार करोड़ रुपए का फंड कोविड शुरू होने के समय दिया गया। इस फंड से कोविड हेल्थ सेंटर, केअर सेंटर और लैब अपग्रेड हुए। दूसरी लहर में जो समस्याएं आईं, वो आगे नहीं हों, इसके लिए सरकार ने 23 हजार करोड़ रुपए का दूसरा पैकेज जारी किया है।
...

मॉर्डना की वैक्सीन को भारत में मिली मंजूरी, जानिए कितनी है कारगर वैक्सीन हाल ही में भारत के औषधि महानियंत्रक ने मुंबई की दवा कंपनी सिप्ला  को इमरजेंसी इस्तेमाल करने के लिए मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन के आयात की अनुमति दी थी।अप्रूवल लेटर के मुताबिक, कंपनी को आगे वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू करने के पहले 100 लाभार्थियों में वैक्सीन का 7 दिनों का सुरक्षा मूल्यांकन  पेश करना होगा। अमेरिका की मॉडर्ना वैक्सीन को WHO की वैक्सीन की लिस्ट में शामिल है।कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पुतनिक के बाद मॉडर्ना की वैक्सीन भारत में उपलब्ध होने वाली कोरोना की चौथी वैक्सीन होगी। 2 डोज वाली मॉडर्ना को अमेरिका, यूरोप समेत कई क्षेत्रों में इस्तेमाल किया गया है। लेकिन भारत में इसकी कीमत और डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर कुछ दिकक्तों का सामना करना पड़ सकता है।भारत में मॉडर्ना को इमरजेंसी अप्रूवल तो दे दिया गया है, लेकिन सरकार अब तक कंपनी की इन्डेम्निटी यानी क्षतिपूर्ति से राहत वाली शर्त पर फैसला नहीं कर पाई है। सूत्रों की मानें, तो मॉडर्ना की इस शर्त पर अभी चर्चाओं का दौर चल रहा है। ऐसे में देश की पहली इंटरनेशनल वैक्सीन के जल्द भारत आने पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।दरअसल, मॉडर्ना ने शर्त रखी है कि उसे इन्डेम्निटी मिलेगी, तो ही वह वैक्सीन भारत भेजेगी। यह इन्डेम्निटी वैक्सीन कंपनियों को सब तरह की कानूनी जवाबदेही से मुक्त रखती है। अगर भविष्य में वैक्सीन की वजह से किसी तरह की गड़बड़ी हुई तो कंपनी से मुआवजा नहीं मांगा जा सकता। फाइजर ने भी भारत सरकार से ऐसी ही छूट मांगी है।अमेरिका समेत कई देशों में छूट मिलीदिसंबर 2020 में अमेरिका के एक कोर्ट ने फाइजर-मॉडर्ना को क्षतिपूर्ति से इम्यूनिटी दी। यानी वैक्सीन से हुए साइड इफेक्ट के लिए कंपनी से मुआवजा नहीं मांगा जा सकता। क्षतिपूर्ति से राहत या इन्डेम्निटी का मतलब है- किसी नुकसान के खिलाफ हर्जाने से छूट। अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में भी फाइजर-मॉडर्ना को ऐसी छूट मिली हुई है।तीन सवाल-जवाब में समझिए इन्डेम्निटी का गणित1. भारत में इन्डेम्निटी पर क्या है कानून?इस मामले में कानूनी प्रावधान बड़े ही साफ हैं। भारत के ड्रग कानूनों में किसी भी नई दवा या वैक्सीन को अप्रूवल देते समय कानूनी सुरक्षा या इन्डेम्निटी देने का प्रावधान नहीं है। अगर किसी दवा या वैक्सीन को इन्डेम्निटी दी जानी है तो जवाबदेही सरकार की बन जाएगी। सरकार और सप्लायर के कॉन्ट्रैक्ट के क्लॉज में इसका उल्लेख होगा।2. क्या भारत में उपलब्ध अन्य वैक्सीन पर कंपनियों की जवाबदेही है?हां। भारतीय ड्रग रेगुलेटर ने अब तक अप्रूव की गई तीनों वैक्सीन- कोवैक्सिन, कोवीशील्ड और स्पुतनिक V के लिए कंपनियों को इन्डेम्निटी नहीं दी है। यहां क्लिनिकल ट्रायल्स के लिए नियम साफ हैं। ट्रायल्स के दौरान किसी वॉलंटियर की मौत हो जाती है या उसे गंभीर चोट लगती है तो उसे मुआवजा मिलता है।3. इन्डेम्निटी का लोगों पर असर?इन्डेम्निटी के अभाव में विदेशी कंपनियां वैक्सीन की कीमतें बढ़ा सकती हैं। इन्डेम्निटी देकर सरकार वैक्सीन की कीमत और संख्या पर मोलभाव कर सकती है। यह भारत के टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि बच्चों को वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। चूंकि, फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीन अमेरिका समेत कुछ देशों में 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को भी लग रही है। सरकार 5 करोड़ डोज खरीदने का सोच रही है, जिनका इस्तेमाल बच्चों पर भी हो सकता है।मॉडर्ना की वैक्सीन के भारत में आने पर पेंच:अप्रूवल के बाद भी सरकार मंथन कर रही; कंपनी की शर्त- वह साइड इफेक्ट की जिम्मेदार नहीं होगी...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट  विस्तार का कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में बुधवार को पूरा हो गया. मोदी मंत्रिमंडल में 15 कैबिनेट, 28 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली. सर्वानंद सोनोवाल, नारायण राणे, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. अनुप्रिया पटेल,  कौशल किशोर आदि को राज्य मंत्री बनाया गया है. कई नए चेहरों की मंत्रिमंडल में एंट्री हुई है तो वहीं कई नेताओं ने शपथ ग्रहण समारोह शुरू होने से पहले  पहले मंत्री पद से इस्तीफा  दे दिया.मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह पहली दफा है जब कैबिनेट में फेरबदल हुआ. राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए गए शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी कैबिनेट और राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई. इस अवसर पर राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे.11.11 PM: नए केंद्रीय मंत्रिमंडल में 9 महिला मंत्री-मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले फेरबदल के बाद अब नए केंद्रीय मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद में अब कुल 9 महिला मंत्री हो गई हैं, जिनमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल हैं.नए कैबिनेट विस्तार के बाद अब गृह मंत्रालय (एमएचए) में भी तीन राज्य मंत्री (राज्य मंत्री) होंगे. ये राज्य मंत्री हैं वी मुरलीधरन, मीनाक्षी लेखी औरराजकुमार रंजन सिंह. इसी तरह विदेश मंत्रालय (MEA) में तीन राज्य मंत्री (MoS) नित्यानंद राय, अजय कुमार और निसिथ प्रमाणिक हो गए हैं. 9.49 PM: पीएम नरेंद्र मोदी के चहेते कहे जाने वाले भूपेंद्र यादव श्रम मंत्री होंगे. साथ ही उन्हें पर्यावरण मंत्रालय भी दिया गया लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस को खाद्य प्रसंस्करण मंत्री बनाया गया है. पूर्व में यह विभाग उनके भाई रामविलास पासवान भी संभाल चुके हैंमंत्रिमंडल विस्तार के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''मैं आज शपथ लेने वाले सभी सहयोगियों को बधाई देता हूं और उनके मंत्री कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं  देता हूं. हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और एक मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए काम करना जारी रखेंगे मंत्रिमंडल विस्तार पूरा होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शपथ लेने वाले मंत्रियों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ''मंत्रिपद की शपथ लेने व ''मंत्रिपद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को बधाई. मुझे विश्वास है कि मोदी जी के नेतृत्व में पूरा मंत्रिमंडल पूर्ण निष्ठा व समपर्ण से सरकार की कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने व आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदयोगदान देगा।''एक नजर में देखिए कौन बना कैबिनेट मंत्री और किसने ली राज्य मंत्री पद की शपथ-कैबिनेट मंत्री -1-नारायण राणे,2-सर्वानंद सोनोवाल,3-डॉ विरेंद्र कुमार,4-तिरादित्य सिंधिया ,5-राम चंद्र प्रताप सिंह --आरसीपी सिंह ,6-अश्विनी वैष्णव ,7-पशुपति कुमार पारस ,8-किरेन रिजिजू ,9-राज कुमार सिंह ,10-हरदीप सिंह पुरी ,11-मनसुख मंडाविया ,12-भूपेंद्र यादव ,13-पुरुषोत्तम रुपाला ,14-जी किशन रेड्डी ,15-अनुराग सिंह ठाकुर ,राज्य मंत्री ,16-पंकज चौधरी ,17-अनुप्रिया सिंह पटेल ,18-डॉ एसपी सिंह बघैल ,19-राजीव चंद्रशेखर ,20-शोभा करांदलाजे ,21-भानू प्रताप सिंह वर्मा ,22-दर्शना विक्रम जर्दोश,23-मीनाक्षी लेखी,24-अन्नपूर्णा देवी ,25-ए. नारायणस्वामी ,26-कौशल किशोर ,27-अजय भट्ट,28-बी एल वर्मा ,29-अजय कुमार ,30-देवुसिंह चौहान ,31-भगवंत खुबा,32-कपिल मोरेश्वर पाटिल ,32-कपिल मोरेश्वर पाटिल ,33-प्रतिमा भौमिक ,34-डॉ सुभाष सरकार ,35-भागवत किशन राव कराड ,36-डॉ राजकुमार रंजन सिंह ,37-भारती प्रवीण 37-भारती प्रवीण पवार 
38-विशेश्वर टुडु,39-शांतनु ठाकुर ,40-डॉ मुंजापारा महेंद्र भाई ,41-जॉन बार्ला ,42-डॉ एल मुरुगन ,43-निशिथ प्रमाणिक मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में 25 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली है, जबकि 28 को राज्य मंत्री बनाया गया है. 
...

अलवर के तिजारा के बैंगनहेडी गांव में पुलिस की स्पेशल टीम ने 30 साल के युवक असरुद्दीन को गिरफ्तार किया है। जो टेलीग्राम पर इस्लामिक मीडिया ग्रुप बनाकर आतंकी संगठन जैश ए माेहम्मद, अलकायदा व आईएसआईएस की नीतियों को प्रसारित करता था। मकसद था दूसरे लोग भी आतंकी संगठनों की नीतियों से प्रभावित हों और उनसे जुड़ें। इस युवक के पास पाकिस्तान, बर्मा व ईरान आदि देशों के नम्बर भी मिले हैं। पुलिस उस आधार पर अनुसंधान में जुटी है।मंगलवार देर रात भिवाड़ी व जयपुर की स्पेशल टीम ने बैंगनहेड़ी गांव में दबिश देकर युवक को गिरफ्तार किया था। एएसपी सिद्धांत शर्मा ने बताया कि युवक असरुद्दीन टेलीग्राम व वाट्सअप के ग्रुप बनाकर देश विरोधी एक्टिविटी के जरिए दूसरे लोगों का ब्रेन वॉश करने का काम कर रहा था। आंतकी संगठनों के विचारों को अपने ग्रुप में साझा करता था। जिसके आधार पर दूसरे लोगों को देश विरोधी गतिविधियों से जोड़ने का काम करने में लगा था।पुलिस ने बताया कि देश की एकता अखण्डता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने को लोगों को दुष्प्रेरित कर रहा था। वह पहले महाराष्ट्र जमात में गया था। वहां कश्मीर के कुछ लोगों के सम्पर्क में आया। जिनके विचारों से प्रभावित होकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जोड़ने लेगा। फिर आतंकी संगठनों के विचारों को ग्रुप में डालकर दूसरे लोगों का ब्रेन वाश करने का काम कर रहा था।तिजारा के बैंगनहेड़ी गांव में युवक को गिरफ्तार करने के बाद आसपास के गांवों में इसकी चर्चा रही। सुबह पुलिस के अधिकारियों से पूरे मामले का पता चला। इसके बाद असरुद्दीन के टेलीग्राम व वाट्सऐप के ग्रुप से जुड़े काफी लोग अलग भी हो गए हैं।इस मामले में भिवाड़ी पुलिस पूरी गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। ग्रुप के अन्य मैंबर व उनके जरिए साझा किए गए पोस्ट सहित अन्य जानकारी जुटाने में लगी है। उनके अन्य लोगों से सम्पर्क का भी पता लगाया जा रहा है। ताकि एंटी नेशनल एक्टिविटी में शामिल होने की पुष्टि हो सके। फिलहाल भी पुलिस मामले की जांच में लगी है।...

कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया। ममता पर यह जुर्माना इसलिए लगाया गया, क्योंकि ममता ने चुनाव से जुड़ी एक याचिका की सुनवाई को जस्टिस कौशिक चंदा की बेंच से हटाने की मांग की थी। ममता ने जस्टिस चंदा पर भाजपा से संबंधों का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि जस्टिस चंदा की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वे भाजपा नेताओं के साथ दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में उनका इस केस से जुड़े होना ठीक नहीं है।जस्टिस चंदा में इस मामले में 24 जून को फैसला रिजर्व रख लिया था। उन्होंने बुधवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि ममता ने न्यायपालिका की छवि धूमिल करने की कोशिश की है। हालांकि जस्टिस चंदा ने खुद ही इस केस से हटने फैसला लिया है। लेकिन उन्होंने कहा, 'यह समझ से परे है कि इस केस में हितों का टकराव है। दिक्कतें पैदा करने वालों को विवाद जारी रखने का मौका नहीं मिलना चाहिए। अगर केस के साथ अवांछित समस्या जारी रहती है तो यह न्याय के हितों के विपरीत होगा।'ये है पूरा मामला-2 मई को देश के 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आए थे। बंगाल में ममता नंदीग्राम सीट पर ‌BJP के शुभेंदु अधिकारी से 1956 वोटों से हार गईं। नतीजे के दिन ही ममता ने वोटों की दोबारा गिनती की मांग की, जिसे चुनाव आयोग ने नहीं माना।इसके बाद चुनावी नतीजों के खिलाफ ममता कलकत्ता हाईकोर्ट चली गईं। इस याचिका में उन्होंने शुभेंदु अधिकारी पर चुनाव में रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार और धर्म के आधार पर वोट मांगने के आरोप लगाए और चुनाव रद्द करने की मांग की।ममता की पारंपरिक सीट भवानीपुर खाली-नंदीग्राम में हार के बाद ममता ने 7 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद सबसे बड़ा सवाल यह था कि वह चुनाव कहां से लड़ेंगी। आखिरकार, उनकी पारंपरिक सीट भवानीपुर से जीते TMC के विधायक शोभन देव चटर्जी ने इस्तीफा दे दिया। यह तय है कि ममता यहीं से चुनाव लड़ेंगी। बंगाल में 2011 के विधानसभा चुनाव में भवानीपुर से तृणमूल के सुब्रत चुनाव जीते थे। उनके इस्तीफे के बाद ममता ने यहां उप-चुनाव लड़ा था और जीती थीं। 2016 में भी वे इसी सीट से लड़ीं और जीतीं थीं।ममता पर यह जुर्माना उनकी चुनाव याचिका की सुनवाई से जस्टिस कौशिक चंदा की बेंच को हटाने की मांग के बाद लगाया गया है। ममता ने जस्टिस चंदा पर भाजपा से संबंधों का आरोप लगाया था। अदालत ने मामले में टिप्पणी करते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने न्यायपालिका की छवि धूमिल करने की कोशिश की है।इस बीच कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति कौशिक चंदा नंदीग्राम विधानसभा सीट से भाजपा के शुभेंदु अधिकारी के निर्वाचन को चुनौती देने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की याचिका पर सुनवाई से बुधवार को अलग हो गए।न्यायमूर्ति चंदा के सुनवाई से अलग होने का अनुरोध करते हुए दावा किया गया था कि वह 2015 में भारत के अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल नियुक्त किए जाने तक भाजपा के सक्रिय सदस्य थे और चूंकि भाजपा के एक उम्मीदवार के निर्वाचन को चुनौती दी गई है, इसलिए फैसले में पूर्वाग्रह होने की आशंका है।न्यायमूर्ति चंदा ने कहा था कि वह भाजपा के विधिक प्रकोष्ठ के संयोजक कभी नहीं रहे, लेकिन पार्टी की ओर से अनेक मामलों में कलकत्ता उच्च न्यायालय में पेश हुए थे।बनर्जी के वकील ने उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर उनकी चुनाव याचिका को किसी दूसरी पीठ को सौंपने का अनुरोध किया था।
...

बॉलीवुड के 'ट्रेजेडी किंग' दिलीप कुमार का 7 जुलाई को सुबह करीब 7.30 बजे निधन हो गया। दिलीप कुमार बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उनके जाने से हिन्दी सिनेमा के एक युग का अंत हो गया।दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने कई सेलेब्स और राजनेता उनके घर पहुंचे थे। जिसके बाद दिलीप कुमार को राजकीय सम्मान के साथ जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। मुंबई पुलिस के जवानों ने फयर कर उन्हें आखिरी सलामी दी।सायरा बानो ने कब्रिस्तान जाकर अपने पति को अंतिम विदाई दी। दिलीप साहब के आखिरी वक्त तक सायरा बानो साए की तरह उनके साथ रहीं और नम आंखों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी।बता दें कि 44 साल की उम्र में दिलीप कुमार ने 22 साल की सायरा बानो से शादी की थी। 1996 में दोनों शादी के बंधन में बंधे। उसके बाद से अब तक दिलीप और सायरा बानो ने एक दूसरे हाथ नहीं छोडा था।बता दें कि दिलीप कुमार को जुहू स्थित कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पेशावर में हुआ था। उनका असली नाम मुहम्मद युसूफ खान था। दिलीप कुमार ने साल 1944 में फिल्म ज्वार-भाटा से बॉलीवुड करियरकीशुरुआत की थी।मुंबई पुलिस के जवानों ने फायर कर दिलीप कुमार को आखिरी सलामी दी। दिलीप साहब की पत्नी सायरा बानो ने भी कब्रिस्तान पहुंचकर उन्हें आखिरी सलाम किया। इस दौरान वे लगातार रो रही थीं।बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे दिलीप कुमार का निधन हो गया था। वे 98 साल के थे। उन्होंने मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। दोपहर में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, NCP प्रमुख शरद पवार और शाहरुख खान दिलीप साहब को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे थे।दिलीप कुमार की तबीयत लंबे समय से ठीक नहीं थी। उन्हें कई बार हॉस्पिटल में भी भर्ती करना पड़ा। उन्हें पिछले एक महीने में दो बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था।देश विदेश की हस्तियों ने शोक जतायापाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया।विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ दिलीप कुमार के घर पहुंचीं। कुछ देर बाद एक्टर अनुपम खेर भी यहां अंतिम दर्शन के लिए आए।
दिलीप कुमार के डॉक्टर जलील पारकर ने मीडिया से कहा, ‘दिलीप साहब उम्र से जुड़ी दिक्कतों का सामना कर रहे थे। ऐसे में इस वक्त यह पूछना ठीक नहीं है कि उन्हें किस तरह का ट्रीटमेंट दिया जा रहा था। आप रीजन ऑफ डेथ मत पूछिए। थोड़ी इज्जत दीजिए।’सलमान खान ने दिलीप कुमार के निधन पर दुख जताया। सलमान ने दिलीप कुमार के साथ की अपनी एक पुरानी फोटो भी सोशल मीडिया पर साझा की।डॉक्टर्स ने कहा- हम चाहते थे कि वे 100 साल की उम्र पूरी करेंदिलीप कुमार के डॉक्टर जलील पारकर ने कहा, ‘भगवान दिलीप साहब की आत्मा को शांति दे। जैसा आप सब जानते हैं कि दिलीप साहब सांस से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे थे। डॉक्टर्स उनके इलाज में लगे हुए थे। डॉ. नितिन गोखले भी मौजूद थे जो कि 21 सालों से उनका इलाज कर रहे थे। हम सब चाहते थे कि दिलीप साहब 100 साल की उम्र पूरी करें।'करीब 60 फिल्मों में काम कियादिलीप कुमार ने पांच दशक के करियर में करीब 60 फिल्मों में काम किया था। उनके बारे में एक बात और कही जाती है कि उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों को ठुकरा दिया था, क्योंकि उनका मानना था कि फिल्में कम हों, लेकिन बेहतर हों। कई लोग बताते हैं कि उन्हें इस बात का मलाल रहा था कि वे ‘प्यासा’ और ‘दीवार’ में काम नहीं कर पाए।बॉलीवुड में देविका रानी ने दिलीप कुमार को दिया था पहला ब्रेक; 22 साल की उम्र में पहली फिल्म के लिए 1250 रुपए मिले थे, उनकी कुछ हिट फिल्मों में 'ज्वार भाटा' (1944), 'अंदाज' (1949), 'आन' (1952), 'देवदास' (1955), 'आजाद' (1955), 'मुगल-ए-आजम' (1960), 'गंगा जमुना' (1961), 'क्रान्ति' (1981), 'कर्मा' (1986) और 'सौदागर' (1991) शामिल हैं।PM मोदी ने शोक जताया, सायरा से फोन पर बात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि दिलीप कुमार जी सिनेमा लेजेंड के तौर पर हमेशा याद रहेंगे। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए नुकसान है। प्रधानमंत्री ने दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो से भी फोन पर बात करके शोक संवेदना व्यक्त की है।कोरोना से दो भाइयों का इंतकाल हुआ
इससे पहले कोरोना की वजह से पिछले साल दिलीप कुमार के दो छोटे भाइयों का इंतकाल हो गया था। 21 अगस्त को 88 साल के असलम का और फिर 2 सितंबर को 90 साल के अहसान चल बसे। इसके चलते सायरा बानो और दिलीप कुमार ने 11 अक्टूबर को अपनी शादी की 54वीं सालगिरह का जश्न नहीं मनाया था।
पेशावर में हुआ था जन्म-दिलीप साहब का जन्म 11 दिसंबर 1922 को ब्रिटिश इंडिया के पेशावर (अब पाकिस्तान में) में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई नासिक में की थी। करीब 22 साल की उम्र में ही दिलीप कुमार को पहली फिल्म मिल गई थी। 1944 में उन्होंने फिल्म ज्वार भाटा में काम किया था, लेकिन यह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।पुश्तैनी हवेली को म्यूजियम बनते देखना चाहते थे दिलीप कुमार, पाकिस्तान सरकार और मौजूदा मालिकों के बीच उलझा रह गया मामला पद्म भूषण और पद्म विभूषण अवॉर्ड भी मिले-1991: पद्म भूषण,1994: दादासाहेब फाल्के,2015: पद्म विभूषण,10 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते,1954: बेस्ट एक्टर (दाग)
1956: बेस्ट एक्टर (अंदाज),1957: बेस्ट एक्टर (देवदास),1958: बेस्ट एक्टर (नया दौर),1961: बेस्ट एक्टर (कोहिनूर),1965: बेस्ट एक्टर (लीडर),1968: बेस्ट एक्टर (राम और श्याम),1983: बेस्ट एक्टर (शक्ति),1994: लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड,2005: स्पेशल अवार्ड,नेशनल अवॉर्ड,1961: सैकंड बेस्ट फीचर फिल्म (गंगा जमुना)1994: (दादासाहेब फाल्के सम्मान)2006: (स्पेशल लाइफ टाइम अ...

नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज पहला मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है। आज शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन में 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे शामिल किए जा रहे हैं तो कुछ दिग्गज चेहरों की छुट्टी भी कर दी गई है। मंत्रिमंडल में इस बार जहां युवाओं को प्रमुखता दी जा रही है तो महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा जातीय समीकरण को भी साधने की कोशिश की गई है। सूत्रों के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे युवा चेहरों को कैबिनेट में प्राथमिकता दी है और नए मंत्रिमंडल की औसत आयु 58 वर्ष होगी। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा गया है कि सरकार में कानून और अन्य तकनीकी विषयों के जानकारों की संख्या बढ़ाई जाए। 13 वकील, 6 चिकित्सक, 5 इंजीनियर और 7 लोक सेवकों को मंत्री पद दिया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार ने जहां एक तरफ उज्ज्वला योजना और प्रधानमंत्री जन-धन योजना के जरिए बड़ी संख्या में महिलाओं को पार्टी से जोड़ा है तो इस बार कैबिनेट में आधी आबादी की हिस्सेदारी काफी बढ़ाई जा रही है। बताया जा रहा है कि नए मंत्रिमंडल में रिकॉर्ड 11 महिला मंत्री होंगी। मोदी सरकार ने जातिगत समीकरण को साधने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। नए मंत्रिमंडल में रिकॉर्ड 27 ओबीसी मंत्री होंगे तो 5 अल्पसंख्यक मंत्री होंगे। नए मंत्रिमंडल में 12 एससी मंत्री और रिकॉर्ड 8 एसटी मंत्री होंगे।नए मंत्रिमंडल में अनुभव को भी तरजीह दी गई है। अब 46 मंत्री केंद्र सरकार में पूर्व अनुभव वाले होंगे, 4 पूर्व मुख्यमंत्री होंगे। इसके अलावा देश के लगभग हर हिस्से को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है। नए मंत्रिमंडल में 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से मंत्री होंगे। नए मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल, अवध, ब्रज, बुंदेलखंड, रुहेलखंड, पश्चिम प्रदेश व हरित प्रदेश से भी होंगे मंत्री। उत्तर-पूर्व के चार राज्यों से पांच मंत्री होंगे।...

 24 घंटे के अंदर 3 मासूम बच्चियों के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां मुरादाबाद में एक 16 साल की लड़की का उसके मां-बाप के सामने गैंगरेप किया गया और फिर एक अधेड़ से जबरन बच्ची की शादी करवा दी गई। उधर, प्रयागराज में एक 11 साल की बच्ची को मारने के बाद उसका हाथ काटकर खेत में फेंक दिया गया। बच्ची के साथ रेप की भी आशंका है। इसी तरह बांदा में तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ोसियों ने 5 साल की मासूम को मारकर नाले में फेंक दिया। 10 दिन पहले ही मासूम के पिता की भी मौत हो गई थी।मुरादाबाद : मां-बाप के सामने 8 लोगों ने लड़की का रेप किया-यहां 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ उसके मां- बाप के सामने 8 लोगों ने मिलकर रेप किया। लड़की के मां-बाप रो-रोकर बच्ची को छोड़ने की गुहार लगाते रहे, लेकिन हैवानों ने नहीं छोड़ा।आरोप है कि पीड़िता का भाई 10 दिन पहले गांव में ही रहने वाली अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया था।जब प्रेमी जोड़ा हाथ नहीं आया तो प्रेमिका के घर वालों ने सबक सिखाने के लिए लड़के के घरवालों को किडनैप कर लिया। सभी को अमरोहा लेकर गए। यहां मां-बाप के सामने ही प्रेमिका के दो भाइयों, तीन चाचाओं, पिता, एक मामा और एक अज्ञात ने प्रेमी की 16 साल की बहन के साथ रेप किया। इसके बाद जबरन बच्ची की शादी एक अधेड़ से करवा दी। मामले में पुलिस ने FIR दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।बांदा : 5 साल की बच्ची को मार डाला, नाले में मिली लाश-बांदा में तंत्र-मंत्र के चक्कर में 5 साल की मासूम को पड़ोसियों ने मार डाला। पुलिस ने बच्ची के कपड़ों को पड़ोसियों के घर और शव को नाले से बरामद किया है। आरोपी पड़ोसियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।घटना शहर कोतवाली के चमरौड़ी मोहल्ले की है। 5 साल की आरती घर के बाहर खेल रही थी। परिजनों के मुताबिक, काफी देर तक वह घर नहीं लौटी तो उससे ढूंढना शुरू किया। पुलिस को सूचना दी तो आसपास के घऱ में तलाशी ली गई। बच्ची कहीं नहीं मिली। आखिरी समय बच्ची को जिस घर के पास देखा गया था, पुलिस ने वहां सख्ती से पूछताछ की। छानबीन में घर के अंदर बच्ची के कपड़े मिल गए। कुछ ही दूरी पर नाले में उसका शव मिला।10 दिन पहले ही बच्ची के पिता की मौत हुई थी। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान का कहना है कि पूरे मामले में संदिग्ध पड़ोसियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा।प्रयागराज : बच्ची का हाथ खेत में और बाकी शरीर झाड़ियों में मिला-प्रयागराज में मंगलवार की दोपहर में 11 साल की बच्ची की लाश गांव के बाहर झाड़ी में मिली। उसका हाथ खेत में पाया गया। बच्ची तीन दिन से लापता थी। आशंका है कि रेप के बाद बच्ची की हत्या की गई है।गंगापार के सराय इनायत थाना अंतर्गत घरहरा चकिया गांव निवासी बलवंत प्रसाद मेहनत मजदूरी करता है।उसके दो बेटे व दो बेटियां है। तीसरे नम्बर की उसकी 11 साल की बेटी श्रद्धा 3 जुलाई को सुबह अपनी मां शकुंतला देवी के साथ शौच को गई थी। शौच के बाद शकुंतला वापस घर चली गई, जबकि बच्ची आम तोड़ने के लिए पास के बगीचे में रूक गई। जब काफी देर वह घर नहीं पहुंची तो घरवालों ने खोजबीन शुरू कर दी। परेशान परिजनों ने उसकी सराय इनायत थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। एसपी गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।...

एक तरफ गहलोत की जगह किसी और दलित नेता को मंत्री बना कर प्रधानमंत्री भाजपा की दलित राजनीति को नई धार देंगे और साथ ही अगर 2022 के राष्ट्रपति चुनाव में फिर किसी दलित को आगे करना हुआ तो थावरचंद गहलोत उसके दावेदार हो सकते हैं। जैसे 2016 में मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बिहार का राज्यपाल बनाकर 2017 में भाजपा ने उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया था।अब  थावरचंद के केंद्र से जाने के साथ ही सवाल उठने लगा है कि भाजपा का केंद्र सरकार में दलित चेहरा बनकर कौन सा नेता उभरेगा। चार-पांच नेताओं के नाम रानजीति  गलियारों में तैर रहे हैं। लेकिन दावे से ये कोई नहीं कह सकता है कि मोदी और शाह मंत्रिमंडल में किसे मौका देंगे। अपने कदमों और चयन से हमेशा चौंकाने वाले भाजपा के ये दोनों नेता इस बार भी कुछ ऐसा ही फैसला ले सकते हैं। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता गहलोत को राज्यपाल बनाए जाने के बाद से राज्यसभा में नेता सदन का पद भी खाली जाएगा। बता दें कि थावरचंद गहलोत ने 11 जून 2019 को पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की जगह नेता सदन के तौर पर शपथ ली थी। इसके साथ ही साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के पहले कार्यकाल में भी गहलोत को सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली थी।मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री गहलोत ने कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से पारिवारिक और स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए मंत्रिमंडल से खुद को मुक्त करने की इच्छा व्यक्त की थी। तब से ही गहलोत को राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा चल रही थी।  बेहद मृदुभाषी गहलोत प्रधानमंत्री मोदी के भी करीबी माने जाते हैं।वे 1996 से 2009 के दौरान शाजापुर लोकसभा सीट से सांसद रहे। 2012 में वे राज्यसभा सदस्य बने। 2018 में उन्हें फिर राज्यसभा के लिए चुना गया। राज्यसभा सदस्य के तौर पर उनका कार्यकाल 2024 में खत्म होगा। पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव से पहले तक भाजपा या आरएसएस के अंदर राष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार के नामों पर विचार होता था तो एक नाम थावरचंद गहलोत का भी लिया जाता था। उस दौरान माना जाता रहा कि मोदी अगर किसी दलित चेहरे को राष्ट्रपति भवन में भेजने का मन बनाते हैं तो गहलोत उनकी पसंद में से एक होंगे। लेकिन, कोविंद को प्रत्याशी बना दिया गया। 2018 में एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर भी थावचंद गहलोत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। गहलोत के ही विशेष प्रयास से केंद्र सरकार ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन लगाई थी।भाजपा के पास हैं कई चेहरे-वैसे तो भाजपा के पास केंद्र से लेकर राज्यों तक कई दलित चेहरे हैं। इनमें भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य, केंद्रीय राज्य मंत्री मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम , यूपी से सांसद विनोद सोनकर, सांसद रमाशंकर कठेरिया,पूर्व आईपीएस और दलित नेता बृजलाल, बीपी सरोज जैसे कद्दावर नेता हैं।मध्यप्रदेश से भाजपा के वरिष्ठ दलित नेता और उज्जैन से पूर्व सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय ने  भाजपा ही दलितों की वास्तविक प्रतिनिधि करने वाला दल है। आज देश में आरक्षित क्षेत्र में सबसे ज्यादा लोकसभा और विधानसभा सीटें भाजपा के पास ही हैं। वहीं, कौशांबी से सांसद विनोद सोनकर ने कहा, भाजपा बहुत बड़ी पार्टी हैं। यहां हर वर्ग हर समाज के लोगों की पर्याप्त संख्या हैं।उत्तर प्रदेश,पंजाब और उत्तराखंड चुनाव में दलितों की भूमिका अहम-सीएसडीएस के निदेशक संजय कुमार ने कहा, केंद्र में जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से पार्टी ने दलित वोट बैंक को अपने तरफ लाने के लिए कई प्रयास किए हैं। भाजपा हमेशा से दलित और लोअर ओबीसी क्लास के बीच अपनी पैठ बनाने की कोशिश करती आई है।  संजय कुमार कहते हैं कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी इन दोनों समुदाय के मतदाताओं को रुझाने में काफी हद तक सफल रही है। 
उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार में जरूर दलित चेहरों को आगे रखा जाएगा ताकि इस वोट बैंक पर पार्टी की पकड़ मजबूत रह सके। उन्होंने बताया कि, भाजपा का दलितों को अपने तरफ लाने का ही ये प्रयास है कि राष्ट्रपति के बाद कई लोगों को राज्यपाल बनाया और अब मंत्री बनाने की चर्चा हो रही है। उम्मीद है कि नए मंत्रिमंडल में दो से तीन दलित चेहरे जरूर होंगे। यूपी से भी एक दलित चेहरे को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।संजय कुमार बताते हैं कि उत्तर प्रदेश और पंजाब की राजनीति में दलित राजनीति का बहुत बड़ा वोट बैंक है। पंजाब में 27 फीसदी दलित समुदाय के लोग हैं। उत्तराखंड की राजनीति ब्राह्मण और राजपूत की होती है लेकिन यहां भी दलित समुदाय के लोग 20 फीसदी तक हैं। थावरचंद की जगह यूपी से किसी बड़े दलित चेहरे को मौका मिल सकता है। जिससे बसपा का वोट बैंक को तोड़ा जा सके और लोवर ओबीसी मतदाताओं पर पकड़ मजबूत हो सके। ...

देश में कोरोना के मामले कम होने पर केंद्र और राज्य सरकारों ने पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी। अनलॉक का असर ये हुआ कि कई लोग मनमानी करने लगे। बाजारों और टूरिस्ट प्लेस में भीड़ दिखाई देने लगी है। हालात ऐसे बने कि सरकार को इस पर चिंता जतानी पड़ गई।जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कोरोना के हालात पर होने वाली नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंगलवार को कहा कि कोरोना की दूसरी लहर सीमित दायरे में ही सही, लेकिन अब भी मौजूद है। हिल स्टेशनों पर भारी भीड़ का जिक्र कर उन्होंने कहा कि ऐसा करना अब तक के फायदे को कम कर सकता है। यदि प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाता है तो हम पाबंदियों में दी गई ढील को फिर से खत्म कर सकते हैं।सूत्रों के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने शिमला और मनाली में कोरोना गाइडलाइंस का बड़े पैमाने पर उल्लंघन करने को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार को पत्र भी लिखा है।सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वाले 73 जिलों और इनके राज्यों को भी पत्र लिखा गया है।ICMR के डायरेक्टर डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि हिल स्टेशनों से आ रहीं तस्वीरें भयावह हैं। लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जरूरी व्यवहार का ध्यान रखना चाहिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसी कुछ फोटो भी दिखाई गईं।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 9 दिन से लगातार 50 हजार से कम मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। देश में कोरोना वायरस के 80% नए मामले 90 जिलों से आ रहे हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, असम, कर्नाटक में ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। कुछ जिलों में ज्यादा संक्रमण देखा जाए तो हमें मानकर चलना पड़ेगा कि दूसरी लहर है। देश में कुछ​ जिले ऐसे हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा है।तीसरी लहर चुनौती नहीं, उसे रोकने के लिए क्या करेंगे यह अहमस्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भविष्य की चुनौती तीसरी लहर नहीं है, बल्कि ये है कि हम इस पर कैसे काम करते हैं। लहर के पहलू को उजागर करने के बजाय, हमें इसके प्रसार को रोकने के लिए सही व्यवहार और प्रतिबंधों पर ध्यान देना चाहिए।...

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिल्ली सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता’ योजना की शुरूआत की। इस दौरान सीएम ने कहा कि एक जिम्मेदार और संवेदनशील सरकार होने के नाते हमारा फर्ज है कि हम ऐसे परिवारों का साथ दें और उनकी मदद करें। योजना के तहत कोरोना से जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिवार को एकमुश्त 50 हजार रुपए की राशि दी जाएगी और उनके आश्रित को हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे। साथ ही, अनाथ हुए बच्चों को 25 साल की उम्र तक हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे।सीएम ने कहा कि हम लोगों के आवेदन करने का इंतजार नहीं करेंगे, बल्कि दिल्ली सरकार का प्रतिनिधि उनके घर जाकर खुद फार्म भरवाएंगे। सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिनिधि कागजों में कमियां नहीं निकालेंगे। अगर कागज पूरे नहीं हैं, तो उसे बनवाने की जिम्मेदारी भी प्रतिनिधि की होगी। कोरोना से जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिवार को हर हाल में मुआवजा मिलना चाहिए और यह मदद जल्द से जल्द पहुंचाई जाए, ताकि उन्हें शीघ्र राहत मिल सके। इस कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, मुख्य सचिव विजय देव समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बातौर मुख्य अतिथि योजना के पोर्टल को लांच करने के उपरांत कहा कि हम सब लोग जानते हैं कि किस तरह से पिछले डेढ़ साल से पूरी मानव जाति कोरोना महामारी से पीड़ित है। पिछले डेढ़ साल से केवल भारत में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के अंदर इस महामारी का प्रकोप है। हमारे देश के अंदर 2 लहर आ चुकी हैं। पहली लहर पिछले साल आई थी और दूसरी लहर अभी अप्रैल के महीने में आई थी। देश के लिए यह 2 लहर हो सकती है, लेकिन दिल्ली के लिए यह चौथी लहर थी। पिछले साल जून के महीने में पहली लहर आई, फिर सितंबर में दूसरी लहर आई, फिर नवंबर में तीसरी और अब यह चौथी लहर आई थी। दिल्ली में आई चौथी लहर बहुत ज्यादा गंभीर थी। एक तो यह बहुत ज्यादा तेजी से फैली और इससे बहुत ज्यादा लोग प्रभावित हुए। शायद ही कोई ऐसा परिवार बचा होगा, जिसमें किसी न किसी को इस चौथी लहर के दौरान कोरोना न हुआ हो। दूसरा यह कि यह लहर बहुत ज्यादा घातक थी और इस दौरान बहुत ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई।एक जिम्मेदार और संवेदनशील सरकार होने के नाते हमारा फर्ज है कि हम कोरोना से जान गंवा चुके लोगों के परिवारों का साथ दें और उनकी मदद करें। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों से ऐसे बहुत सारे मामले सुनने को मिले, जिसमें बच्चे अनाथ हो गए। अब उन बच्चों को पालने वाला कोई नहीं है। जिसमें परिवार का जो कमाने वाला सदस्य था, उनकी मृत्यु हो गई और अब घर चलाने वाला कोई नहीं है। ऐसे में एक जिम्मेदार और संवेदनशील सरकार होने के नाते हमारा फर्ज बनता है कि इस मुसीबत के मौके पर हम उन सब लोगों का साथ दें, उनके साथ खड़े हों और हमसे जो कुछ बन सकता है, हम उनके लिए करें। इस संबंध में अधिकारियों और लोगों के साथ काफी विचार-विमर्श व चर्चा हुई। इसके बाद यह योजना बनकर तैयार हुई। यह तय हुआ कि जिन-जिन लोगों के घर में कोरोना से मृत्यु हुई, उस हर व्यक्ति के परिवार को 50 हजार रुपए की एकमुश्त राशि दी जाए। इस सहायता राशि को देने के दौरान उनसे और कुछ नहीं पूछा जाएगा, अगर किसी की कोरोना से मृत्यु हुई है, तो उनको 50 हजार रुपए की एकमुश्त राशि दी जाएगी। इसके अलावा, जिन लोगों के घरों में कमाने वाले व्यक्ति की मौत हो गई है, उन लोगों को हर महीने एक निश्चित राशि का एक सहारा दिया जाए।कोरोना काल में जिन बच्चों ने अपने दोनों मां-बाप को खो दिया है। मान लीजिए कि बच्चों के मां-बाप में से कोई एक पहले से नहीं थे और दूसरे की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। यह जरूरी नहीं है कि दोनों की ही कोरोना से मौत हुई हो, अगर एक की भी कोरोना से मौत हो हुई है और बच्चा अनाथ हो गया है, तो उन सभी बच्चों को हर महीने 25 साल की उम्र तक के लिए 2500 रुपए दिए जाने का प्रावधान है। इस तरह, इस योजना के अंतर्गत सारी परिस्थितियों को कवर करने की कोशिश की गई है कि किस-किस परिस्थिति में लोगों को किस-किस तरह की दिक्कतें आ सकती हैं और उन हर परिस्थितियों को इसके अंदर शामिल करने की कोशिश की गई है। सभी किस्म के लोगों को सहायता पहुंचाने की कोशिश की गई है।सीएम ने आगे कहा कि आज यह पोर्टल लॉन्च हो गया है। अब जिन लोगों के घर में कोरोना की वजह से मौत हुई है, वे योजना का लाभ लेने के लिए 2 तरह से आवेदन कर सकते हैं। एक यह तरीका है कि वे खुद भी पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और दूसरा यह कि एक जिम्मेदार और संवेदनशील सरकार होने के नाते हम इंतजार नहीं कर रहे हैं कि लोग ही आवेदन करें। जिन-जिन लोगों के घर में मौत हुई है, उन सभी लोगों के घरों में दिल्ली सरकार का एक प्रतिनिधि जाएगा और वह प्रतिनिधि उन लोगों से यह फॉर्म भरवा कर रजिस्ट्रेशन करवाएगा।सीएम ने लोगों के घर जाने वाले सभी प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि जब आप लोगों के घर जाएंगे, तो आपको उनकी छानबीन (स्क्रुटनी) नहीं करनी है। आपको उनके कागजों में नुक्स नहीं निकालना है। आप उनके कागजों में कमियां निकालने के लिए नहीं जा रही है कि आपके पास सभी कागज नहीं है। इसलिए आपका केस हो ही नहीं सकता है और आवेदन को रद्द (रिजेक्ट) किया जाता है, यह किसी को नहीं करना है। हम उनके घर उनका काम करने जा रहे हैं। इसलिए कुछ भी करके सभी प्रतिनिधियों को यह करना है कि अगर कोरोना मौत हो गई है, तो उनको यह मुआवजा मिलना चाहिए। अगर उनके घर में किसी कागज की कमी है, तो वह कागज बनवाने की जिम्मेदारी उनके घर जाने वाले प्रतिनिधि की है। वह कागज बनवाने की जिम्मेदारी मेरी है, वह कागज बनवाने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है। सभी प्रतिनिधि वह सब नोट करके लाएंगे।सीएम ने कहा कि हम पूरी तरह से उस परिवार की मदद करेंगे, वह सारे कागज भी बनवाएंगे, उनका पंजीकरण भी करवाएंगे, फॉर्म भी भरवाएं...

इंदौर (मध्यप्रदेश)। निजी समस्याओं के चलते 26 वर्षीय व्यक्ति द्वारा अपनी नवविवाहिता पत्नी से कथित तौर पर दूर रहने के लिए खुद के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की जाली रिपोर्ट तैयार किए जाने का मामला सामने आया है। इंदौर के छोटी ग्वालटोली पुलिस थाने के प्रभारी संजय शुक्ला ने सोमवार को बताया कि इस जालसाजी के खुलासे पर शहर की एक निजी प्रयोगशाला की शिकायत पर 26 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 469 (किसी फर्म की ख्याति को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जालसाजी) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत आपराधिक मामला हाल ही में दर्ज किया गया है। यह व्यक्ति नजदीकी कस्बे महू का रहने वाला है।उन्होंने बताया कि आरोपी की फरवरी में शादी में हुई थी। लेकिन निजी समस्याओं के चलते उसने अपनी नवविवाहिता पत्नी से दूरी बना रखी थी। इस बात को लेकर पति-पत्नी में अनबन भी चल रही थी। शुक्ला ने बताया कि आरोपी ने इंदौर की एक निजी प्रयोगशाला की वेबसाइट से अन्य व्यक्ति के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट डाउनलोड की और जालसाजी के जरिये इसमें अपना नाम लिख दिया।उन्होंने बताया कि आरोपी ने यह जाली रिपोर्ट वॉट्सऐप के जरिए अपनी पत्नी तथा पिता को भेज दी और किसी को बिना बताए घर से गायब हो गया। शुक्ला ने कहा कि आरोपी की जाली रिपोर्ट मिलते ही उसके परिजनों का माथा ठनका, क्योंकि उसे कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं थे। बाद में परिजनों द्वारा निजी प्रयोगशाला से जानकारी लिए जाने पर इस व्यक्ति की जालसाजी का खुलासा हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में विस्तृत छानबीन जारी है और आरोपी को ढूंढे जाने के बाद उसे नोटिस दिया गया है कि जांच में उसकी जब भी जरूरत होगी, वह पुलिस के सामने हाजिर हो जाएगा...

भीमा कोरेगांव हिंसा केस में 8 महीने पहले मुंबई की तलोजा जेल भेजे गए एक्टिविस्ट फादर स्टेन स्वामी (84) का सोमवार को अस्पताल में निधन हो गया। वे लगातार गिरती सेहत का हवाला देकर जमानत की अपील कर रहे थे। उनके वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि रविवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। जहां उनकी हालत बिगड़ती गई। स्टेन के निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'फादर स्टेन स्वामी के निधन पर हार्दिक संवेदना। वह न्याय और मानवता के पात्र थे।'भीमा कोरेगांव हिंसा केस में नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) ने आरोप लगाए थे कि स्टेन के नक्सलियों से लिंक हैं और खासतौर पर वे प्रतिबंधित माओवादी संगठन के संपर्क में हैं। वे अक्टूबर 2020 से मुंबई की तलोजा जेल में बंद थे और लगातार उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी।हाईकोर्ट से स्टेन ने कहा था- जेल में स्वास्थ्य सुविधाएं खराब-स्टेन को मुंबई की तलोजा जेल भेजा गया था। यहां उन्होंने खराब स्वास्थ्य सुविधाओं की शिकायत की थी। तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद 28 मई को मुंबई हाईकोर्ट उन्हें अस्पताल भेजने का आदेश दिया था। होली फैमिली अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था। शनिवार को स्टेन के वकील ने हाईकोर्ट को बताया था कि उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है।इससे पहले मई में स्टेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अदालत से कहा था कि जेल में उनकी सेहत लगातार गिरती जा रही है। उन्होंने अंतरिम बेल की अपील करते हुए कहा था कि यही स्थिति लगातार जारी रही तो जल्द मेरी मौत हो जाएगी।स्टेन के अलावा उनके उनके दूसरे साथियों ने भी कहा था कि जेल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि जेल अधिकारी लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं, टेस्ट, सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी चीजों को नजरअंदाज कर रहे हैं।NIA ने किया था स्टेन की जमानत का विरोध-पिछले महीने NIA ने स्टेन स्वामी को जमानत दिए जाने का विरोध किया था। जांच एजेंसी ने कहा था कि उनकी तबीयत खराब होने का कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है। वो एक माओवादी हैं और उन्होंने देश में अस्थिरता लाने के लिए साजिश रची है। 31 दिसंबर 2017 को पुणे के नजदीक भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। NIA ने कहा था कि इस हिंसा से पहले एलगार परिषद की सभा हुई थी। इस दौरान स्टेन ने भड़काऊ भाषण दिया था। इसी से हिंसा भड़की।पार्किंसन बीमारी से जूझ रहे थे स्टेन स्वामी-स्‍वामी की तबीयत जब बहुत ज्‍यादा बिगड़ गई तो हाई कोर्ट के आदेश के बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। स्‍टेन स्‍वामी सुनने की क्षमता पूरी तरह खो चुके थे। वह लाइलाज पार्किंसन बीमारी से भी जूझ रहे थे। उन्‍हें स्‍पांडलाइटिस की समस्‍या थी। पिछले साल मई में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।5 दशक तक आदिवासियों के लिए काम किया-​​​​​​​आदिवासी अधिकारों के लिए लड़ने वाले स्टेन ने करीब 5 दशक तक झारखंड में काम किया था। उन्होंने विस्थापन, भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दों को लेकर संघर्ष किया। उन्होंने दावा किया था कि नक्सलियों के नाम पर 3000 लोगों को जेल भेजा गया। इनका केस अभी पेंडिंग है। स्टेन इनके लिए हाईकोर्ट में लड़ाई लड़ रहे थे।...

देश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है। केंद्र सरकार का कहना है कि यह अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। इस बीच SBI रिसर्च की रिपोर्ट में अगस्त तक तीसरी लहर आने का दावा किया गया है। कोविड-19: द रेस टू फिनिशिंग लाइन नाम से पब्लिश इस रिपोर्ट में कहा गया कि थर्ड वेव का पीक सितंबर में आएगा।
कोरोना की स्थिति पर SBI रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया था कि दूसरी लहर का पीक मई के तीसरे हफ्ते में आएगी। जबकि 6 मई को भारत में संक्रमण के क़रीब 4,14,000 नए मामले दर्ज किए गए थे। महामारी के दौरान एक दिन में संक्रमितों की ये सबसे अधिक संख्या रही। इस दौरान दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल जैसे बड़े राज्यों में हालात बेहद बुरे हो गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक तीसरी लहर का पीक दूसरी लहर के पीक से दोगुना या 1.7 गुना ज्यादा होगा।अगस्त के दूसरे पखवाड़े से बढ़ेंगे नए मामले-रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी के डेटा के मुताबिक, जुलाई के दूसरे हफ्ते तक रोजाना नए मामलों की संख्या 10 हजार तक आ जाएगी। यह अगस्त के दूसरे पखवाड़े से फिर बढ़ना शुरू होगी। देश में रविवार को 40,111 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 42,322 लोग ठीक भी हुए।कोरोना से मौत के मामलों में गिरावट-कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर कम भले हो गया लेकिन, यह अभी जारी है। हर रोज सैकड़ों लोग वायरस के संक्रमण से जान गंवा रहे हैं। रविवार को 725 लोगों की संक्रमण से मौत हुई। हालांकि, यह आंकड़ा 88 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 7 अप्रैल को 684 लोगों की मौत हुई थी।रविवार को देश में 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 10 से भी कम लोगों की जान गई। यानी यहां मौतों का आंकड़ा दहाई से भी कम रहा। वहीं, 7 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई।तीसरी लहर पर अक्टूबर-नवंबर तक का भी अनुमान-डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने पिछले साल कोरोना संक्रमण मामलों का अनुमान लगाने के लिए एक पैनल का गठन किया था। ये पैनल मैथमेटिकल मॉडल के जरिए अनुमान लगाता है। अब कोरोना की तीसरी लहर पर पैनल का मानना है कि अगर कोविड प्रोटोकॉल का ठीक तरह से पालन नहीं किया गया तो अक्टूबर-नवंबर में तीसरी लहर अपने पीक पर हो सकती है. हालांकि, वैज्ञानिकों का ये भी कहना है कि दूसरी लहर की तुलना में तीसरी लहर में हर दिन आने वाले नए मामलों की संख्या आधी हो सकती है।...

बिहार के लोगों को अनलॉक 4 में बड़ी राहत मिली है. नीतीश सरकार ने अनलॉक 4 के तहत स्कूल-कॉलेज समेत अन्य संस्थानों को भी खोलने का निर्णय लिया है. सोमवार को अनलॉक 4 के बारे में जानकारी देते हुए खुद सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि कोरोना की समीक्षा के बाद सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया हैय हालांकि इन ऑफिसों में केवल वैक्सीनेटेड लोग ही प्रवेश पा सकेंगे.बिहार सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए 11वीं और 12वीं तक के स्कूल समेत कॉलेज, टेक्निकल इंस्टीट्यूट, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान को 50 फ़ीसदी छात्रों की उपस्थिति के साथ खोलने का निर्णय लिया है. इसके अलावा रेस्टोरेंट और खाने की दुकान को भी खोलने की इजाजत देते हुए बिहार सरकार ने बड़ी छूट दी है. हालांकि रेस्टोरेंट्स और खाने की दुकान में दुकान की कुल क्षमता के 50 फ़ीसदी लोग ही बैठकर भोजन का आनंद ले सकेंगे.इससे पहले सोमवार को कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर हुई अहम बैठक में सीएम नीतीश कुमार समेत राज्य सरकार के कई मंत्री और पदाधिकारी शामिल हुए. पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद अनलॉक- 4 के नियम कानून को लागू करने का निर्णय लिया गया. अनलॉक 4 में भी पहले की तरह दुकानों को अल्टरनेट डे खोलने का आदेश दिया गया है. दुकानें शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी. अनलॉक 4 के दौरान भी रात में नाईट कर्फ्यू 9 बजे से लागू रहेगा. बिहार में अनलॉक-4 के नए नियम कानून अगले एक महीने के 7 जुलाई से लागू होंगे....

पंजाब के बटाला में रविवार सुबह एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है। यहां प्रेम प्रसंग को लेकर एक परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 2 जख्मियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं को आधार बनाकर जांच में जुटी है।मामला इलाके के गांव पुराना बल्लरवाल की है। मृतकों की पहचान मंगल सिंह (65) पुत्र उजागर सिंह, सुखविंदर सिंह (35) पुत्र मंगल सिंह, जसवीर सिंह (32) पुत्र मंगल सिंह और बबनदीप सिंह (22) पुत्र जसपाल सिंह के रूप में हुई है। इन्हीं के परिवार के हरमनदीप सिंह और जसप्रीत सिंह घायल हुए हैं। दोनों को पहले बटाला सिविल अस्पताल और फिर अमृतसर रेफर कर दिया गया। वहीं शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मार्चरी में रखवा दिया गया है।सूचना के बाद थाना घुमान की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। सिविल अस्पताल में भर्ती घायल हरमन सिंह, जसप्रीत सिंह और पीड़ितों के परिजनों ने बताया कि उनके भाई का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग था। आज सुबह लड़के का परिवार अपने खेतों में काम कर रहा था और इसी बीच लड़की के पिता और कुछ अन्य लोग वहां आ गए और अचानक उन्होंने हमला कर दिया।उधर इस बारे में DSP हरकिशन सिंह ने बताया कि बल्लरवाल गांव निवासी सुखविंदर सिंह सोनी ने एक ही परिवार के छह लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया। इनमें से दो की मौके पर ही, जबकि दो की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। दो घायलों का उपचार चल रहा है। घायलों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।...

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना से जान गंवाने वाले डॉक्टर, नर्स और दूसरे हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए भारत रत्न की मांग की है। उन्होंने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्‌ठी लिखकर ये डिमांड की। चिट्‌ठी में केजरीवाल ने कहा कि महामारी के समय हेल्थकेयर वर्कर्स ने जिस तरह देश की सेवा की है, उसे भुलाया नहीं जा सकता, इसलिए पूरी हेल्थकेयर कम्युनिटी को सम्मानित किया जाना चाहिए।मोदी को लिखी चिट्‌ठी में केजरीवाल ने कहा, 'मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि इस साल का भारत रत्न डॉक्टरों को दिया जाए। उन्हें सम्मानित करने का इससे अच्छा कोई और तरीका नहीं हो सकता।अब तक 1,492 डॉक्टरों की मौत
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक देश में कोरोना से अब तक 1,492 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा कई दूसरे हेल्थकेयर वर्कर्स की जान भी संक्रमण की वजह से गई है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार कोरोना से मरने वाले सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा दे रही है।पूरे देश को मिलेगी खुशी-केजरीवाल ने आगे कहा कि डॉक्टरों को भारत रत्न दिए जाने में कोई समस्या है तो उसे दूर किया जाना चाहिए। जरूरत पड़ने पर नियमों में बदलाव भी किया जा सकता है। पूरा देश इस समय डॉक्टरों का आभारी है। यदि उन्हें भारत रत्न दिया जाता है तो इससे पूरे देश को खुशी मिलेगी। 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे पर भी अरविंद केजरीवाल ने देश के कुछ डॉक्टरों के साथ वर्चुअल मीटिंग की थी।किन्हें दिया जाता है भारत रत्न?भारत रत्न देश का सर्वोच्च पुरस्कार है। ये कला, साहित्य, विज्ञान और सार्वजनिक सेवाओं में शानदार काम करने वालों को दिया जाता है। शर्त यह है कि काम में क्षेत्र, जाति, व्यवसाय, या लिंग के आधार पर भेदभाव न किया गया हो।चंडीगढ़ में किया था फ्री बिजली का वादा-इससे पहले केजरीवाल 29 जून को केजरीवाल ने चंडीगढ़ में एक रैली की थी। इस दौरान उन्होंने 3 बड़े चुनावी वादे किए। पहला- हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री। दूसरा- पुराने घरेलू बिल माफ। तीसरा- 24 घंटे पावर सप्लाई।केजरीवाल ने कहा था कि गरीबों के बिजली के बिल 70 हजार आ रहे हैं। उनका क्या दोष है। जिनके कनेक्शन काट दिए जा रहे हैं, उनके कनेक्शन जोड़े जाएंगे। पुराने घरेलू बिजली के बिल माफ होंगे। 300 यूनिट फ्री बिजली से 80% लोगों का बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। ये केजरीवाल की गारंटी है, कैप्टन के वादे नहीं।केजरीवाल ने ट्वीट किया कि इस वर्ष ‘भारतीय चिकित्सक’ को भारत रत्न मिलना चाहिए। ‘भारतीय चिकित्सक’ का मतलब सभी चिकित्सक, नर्स और पैरामेडिक्स हैं। शहीद हुए चिकित्सकों को यह सच्ची श्रद्धांजली होगी। अपनी जान और परिवार की चिंता किए बिना सेवा करने वालों का ये सम्मान होगा। पूरा देश इससे खुश होगा।’’भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) द्वारा मध्य जून में मुहैया कराए गए आंकड़ों के मुताबिक कुल 730 चिकित्सकों की जान कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान गई है।बिहार में सबसे अधिक 115 चिकित्सकों की कोविड-19 से मौत हुई है जबकि दिल्ली में 109, उत्तर प्रदेश में 79, पश्चिम बंगाल में 62, राजस्थान में 43, झारखंड में 39 और आंध्र प्रदेश में 38 चिकित्सकों ने महामारी से जान गंवाई है। आईएम के मुताबिक देश में कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान 748 चिकित्सकों की मौत हुई थी...

दिल्ली में रविवार को अनलॉक-6 की गाइडलाइन जारी की गई। एक और सहूलियत देते हुए बिना दर्शकों के स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को खोलने की मंजूरी दे दी गई है। हालांकि सिनेमा घर, थिएटर, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम और स्कूल-कॉलेज खोले जाने पर अभी भी रोक रहेगी। सामाजिक/राजनीतिक जमावड़े भी नहीं हो सकेंगे। इससे पहले दिल्ली में जिम और योग सेंटर खोलने की मंजूरी दी गई थी।दिल्ली में अब इनको छूट-1. योगा सेंटर और जिम 50% क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे।2. शादियों में 50 लोग मौजूद रह सकेंगे।3. सरकारी ऑफिस, ऑटोनोमस बॉडी, पीएसयू और कॉर्पोरेशन को 100% स्टाफ के साथ खोला जा सकेगा।4. प्राइवेट ऑफिस सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 50% स्टाफ के साथ खोले जा सकते हैं।5. दुकानें, रेसिडेंस कॉम्प्लेक्स, राशन स्टोर सुबह 10 से रात 8 बजे तक खोले जा सकेंगे।6. अनुमति प्राप्त साप्ताहिक बाजार 50% क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं।7. स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स।इन पर अब भी पाबंदी
1. स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, ट्रेनिंग सेंटर, कोचिंग इंस्टीट्यूट,2. सामाजिक, राजनीतिक, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम,3. स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, ऑडिटोरियम, असेंबलीपिछले हफ्ते किया था अनलॉक 5 का ऐलान-इससे पहले 27 जून को अनलॉक-5 का ऐलान किया गया था। तब जिम और योगा सेंटर 50% क्षमता के साथ खोलने की छूट दी गई थी। 21 जून को अनलॉक-4 का ऐलान किया गया था। तब पार्क और बार को 50% क्षमता के साथ खोला गया था।डीडीएमए ने कहा था कि दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक 50% क्षमता के साथ बीयर बार खुल सकेंगे। वहीं, सिनेमाघर, जिम, स्पा आदि खोलने पर अभी भी रोक रहेगी। इससे पहले राज्य सरकार ने 14 जून से कुछ चीजें छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों को शुरू करने की छूट दी थी।राजधानी में स्कूल, कॉलेज, एजुकेशनल, कोचिंग, ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोलने की इजाजत नहीं दी गई है। सभी समाजिक, राजनीतिक, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, एकेडमिक, सांस्कृतिक आयोजन भी नहीं किए जा सकेंगे। इंटरटेनमेंट पार्क, एम्यूजमेंट पार्क, वॉटर पार्क भी बंद रहेंगे।वहीं, दिल्ली मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन की बसों का 50 प्रतिशत क्षमता के साथ परिचालन होता रहेगा।उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते डीडीएमए ने जिम और योग संस्थानों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी थी। इसके साथ ही बारात घरों और होटलों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शादी समारोह आयोजित करने की इजाजत दी गई थी।
...

फ्रांस में जब से राफेल डील में कथित भ्रष्टाचार की जांच होने की बात सामने आई है, तब से ही भारत का सियासी पारा चढ़ गया है। राफेल डील की जांच को लेकर फ्रांस सरकार की ओर से जज की नियुक्ति के बाद कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रही है। राफेल डील की जेपीसी जांच कराने की मांग के बाद एक बार फिर से कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा है और कहा है कि केंद्र सरकार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सिर्फ एक नारा बनकर रह गया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि दाढ़ी में एक नहीं, कई तिनके हैं। भारतीय वायु सेना के लिए राफेल जेट खरीदने के लिए फ्रांसीसी निर्माता डसॉल्ट एविएशन के साथ सौदे पर केंद्र सरकार की सबसे कड़ी आलोचना करने वाली कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आजादी के बाद से सभी केंद्र सरकारों ने राष्ट्रीय सुरक्षा को एक गंभीर मुद्दा माना है और इसका राजनीतिकरण करने से परहेज किया है। मोदी सरकार ने भी कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और कोई समझौता नहीं होना चाहिए। मगर जब बात अपने उद्योगपति मित्रों की जेब भरने की आती है, तो पिछले सात वर्षों से उनकी प्राथमिकता क्रोनी कैपिटलिज्म रही है। जब उनकी (उद्योगपतियों की) जेब भरने की बात आती है, तो राष्ट्रीय सुरक्षा उनके (केंद्र) के लिए नारा बनकर रह जाता है। पवन खेड़ा ने आगे कहा कि फ्रांस में भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग और पक्षपात के संबंध में राफेल सौदे की जांच शुरू किए 24 घंटे हो गए हैं, पूरा देश दिल्ली की ओर देख रहा है कि आखिर भारत सरकार अभी भी चुप क्यों है। मगर अब तक इस पर केंद्र की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। राफेल क्या था? यह एक अंतर-सरकारी सौदा था। फ्रांस ने एक जांच शुरू की है। दूसरी तरफ, जांच के बारे में भूल जाओ, भारत सरकार ने एक भी टिप्पणी नहीं दी है। और यह वही सरकार है जो सिर्फ बात करने के लिए जानी जाती है। अब तक प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और कैबिनेट के अन्य सदस्य चुप हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस चुप्पी की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है। उन्होंने कहा कि जिसको पैसे मिले, जिसे लाभ हुआ वह जांच कर रहा है और जो पैसे दे रहा है उसके यहां जांच पर चुप्पी है। इस सरकार की चुप्पी से बड़ा कोई सबूत नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि यह बहुत शर्मनाक बात है कि चुनाव के अलावा यह सरकार कोई बात नहीं करती। मीडिया के सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि अगर हिम्मत है तो प्रधानमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और इन सवालों का जवाब दें फिर 2024 की बात करिए। 2021 तक आपने जो कांड किए हैं, अभी हम सिर्फ उसकी बात कर रहे हैं। उन्हें तमाम हथकंडे अपनाने दीजिए, अगर इनको दाढ़ी अच्छी नहीं लगती तो यह उनकी पार्टी का इंटरनल मैटर है। उनकी दाढ़ी पर हम क्या बोलें। जो तथ्यात्मक प्रश्न हैं, उऩका कब जवाब देंगे। उनकी दाढ़ी में देश को रुचि नहीं है। देश को रुचि है कि 570 करोड़ की चीज 1670 करोड़ में क्यों खरीदी गई। 126 के बदले सिर्फ 36 क्यों खरीदे गए। भ्रष्टाचार नहीं होने चाहिए, दलाल नहीं होने चाहिए, ये क्लॉज क्यों हटा दिए। क्यों आपने पुराने एग्रीमेंट से देश के पैसे बचाने वाले अहम क्लॉज हटा दिए। इससे स्पष्ट हो जाता है कि वाकई तिनका है। एक नहीं अनेक तिनके हैं। राफेल डील को लेकर कांग्रेस एक बार फिर अटैकिंग मोड पर आ गई है। राहुल गांधी ने रविवार को एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने पूछा कि जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की जांच से मोदी क्यों बचना चाहते हैं? उन्होंने चार ऑप्शन भी दिए।1. मोदी को अपराध बोध है।2. वो अपने मित्रों को बचाना चाहते हैं।3. जेपीसी को राज्यसभा सीट नहीं चाहिए।4. ये सभी विकल्प सही हैं।राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट की है। इसमें उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की है, एक व्यक्ति का आधा चेहरा है और जिसकी दाढ़ी में राफेल की फोटो है। राहुल ने लिखा है, चोर की दाढ़ी...। राहुल ने किसी का नाम तो यहां पर नहीं लिखा है। पर साफ दिख रहा है कि राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी दिखाई है।कांग्रेस ने कहा- फ्रांस ने जांच के आदेश दिए, दिल्ली चुप क्यों?कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि 59 हजार करोड़ की राफेल डील में मोदी JPC की जांच से क्यों बचना चाहते हैं। फ्रांस सरकार ने राफेल डील में भ्रष्टाचार, लोगों को प्रभावित करना, मनी लॉन्ड्रिंग और फेवरटिज्म जैसे आरोपों की जांच के लिए एक जज को अपॉइंट किया है। पूरी दुनिया और पूरा देश नई दिल्ली की तरफ देख रहा है। वो चुप क्यों हैं?सुप्रीम कोर्ट में है राफेल डील का मामला-फ्रांसीसी मीडिया में ये खबरें आई थीं कि राफेल डील में क्लाइंट को भारी-भरकम रकम दी गई। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दाखिल की गई थी। इसमें राफेल डील की स्वतंत्र जांच की मांग की गई थी। तब चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने कहा था कि इसकी सुनवाई बाद में की जाएगी। हालांकि उन्होंने किसी तारीख का जिक्र नहीं किया था।सुप्रीम कोर्ट ने दो साल पहले कोर्ट की निगरानी में राफेल डील की जांच की मांग से जुड़ी सभी याचिकाएं खारिज कर दी थीं। 14 दिसंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने इस डील की प्रॉसेस और पार्टनर चुनाव में किसी तरह के फेवर के आरोपों को बेबुनियाद बताया था।फ्रांसीसी मीडिया ने कहा था- 4.39 करोड़ रु. क्लाइंट को दिए गए-भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी AFA की जांच रिपोर्ट के हवाले से फ्रांसीसी मीडिया में एक रिपोर्ट पब्लिश की गई थी। इसके मुताबिक, दैसो एविएशन ने कुछ बोगस नजर आने वाले भुगतान किए हैं। कंपनी के 2017 के खातों के ऑडिट में 5 लाख 8 हजार 925 यूरो (4.39 करोड़ रुपए) क्लाइंट गिफ्ट के नाम पर खर्च दर्शाए गए। इतनी बड़ी रकम का कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया। मॉडल बनाने वाली कंपनी का मार्च 2017 का एक बिल ही दिखाया गया है।...

मध्यप्रदेश के आलीराजपुर में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवती को उसके ही भाई और पिता ने बेरहमी से पीटा। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वह बिना बताए मामा के यहां चली गई थी। घरवालों को शक हुआ कि वह भाग गई है। इसके बाद आरोपियों ने युवती को पेड़ से लटकाकर और जमीन पर पटक कर डंडों से बुरी तरह पीटा।युवती मिन्नतें करती रही, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा। आसपास के लोग भी तमाशबीन बनकर देखते रहे। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों पर महज जमानती धाराएं लगाकर पल्ला झाड़ लिया।घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर बोरी थाने के बड़े फुटतालाब गांव की है। गांव में रहने वाली नानसी (19) पिता केल सिंह की शादी पास के गावं भूरछेवड़ी में की गई थी। कुछ दिन पहले नानसी का पति मजदूरी करने के लिए गुजरात चला गया। वह पत्नी को ससुराल में ही छोड़ गया।इसी से नाराज होकर वह ससुराल में बिना बताए आंबी गांव में अपने मामा के यहां चली गई। यह बात नानसी के मायके वालों को पता चली। वह इस बात से बहुत नाराज थे। उन्हें लगा कि युवती घर से भाग गई है। वह उसे 28 जून को वापस फुटतालाब ले आए। इसके बाद इसी बात पर शाम करीब 5 बजे उसकी जमकर पिटाई की।पेड़ से लटकाया, फिर जमीन पर पटक कर मारा-नानसी के भाई कारम, दिनेश, उदय और पिता केलसिंह निनामा ने नानसी को कमरे से निकाला। पहले घर पर पीटा। मारते हुए उसे खेत पर ले गए। यहां उसे पेड़ से लटका दिया। इसके बाद डंडे से जमकर पिटाई की। वह गिड़गिड़ाती रही। इस पर भी आरोपियों का मन नहीं भरा। पेड़ से उतार कर जमीन पर लेटा कर भी जानवरों की तरह टूट पड़े।वहां मौजूद लोग भी तमाशबीन बनकर देखते रहे। आरोपियों ने युवती को मार-मारकर अधमरा कर दिया। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।पुलिस ने भी कर ली खानापूर्ति
युवती ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने भी मामले में सिर्फ खानापूर्ति कर ली। मामले में तीनों भाइयों और पिता पर जमानती धाराएं लगाकर गिरफ्तार कर लिया। एसपी पी विजय भगवानी का कहना है कि मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। फिलहाल आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
सरेराह पीटने का यह 6वां मामला-पिछले साल भी जिले में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। फरवरी 2020 में सोंडवा थाना क्षेत्र में लड़के के साथ भाग जाने की शंका में एक लड़की की चौराहे पर पिटाई कर उसके बाल काट दिए थे। एक अन्य मामला 16 फरवरी 2020 में भी आया था। चांदपुर थाना क्षेत्र के एक फलिए में जीजा और साली को पीटने का वीडियो वायरल हुआ था। फरियादी को लड़की भगाने के बाद सौदे के 25 हजार रुपए नहीं देने पर पीटा गया था।...

केंद्रीय कर्मचारियों  और केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों  को राहत देने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कई घोषणाएं की गई हैं. इससे करीब 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को फायदा होगा. इन घोषणाओं में महंगाई भत्ता यानी डीए, महंगाई राहत यानी डीआर  जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं.1. डीए और डीआर- केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने राज्यसभा में कहा था कि जुलाई से सातवें वित्त आयोग के अनुसार डीए और डीआर केंद्रीय कर्मचारियों को मिलना शुरू हो जाएगा. हालांकि सरकार की तरफ से इसको लेकर कोई नई घोषणा नहीं हुई है. नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम ने दावा किया है कि सितंबर महीने के वेतन में डीए और डीआर मिल सकता है.2. हाउस बिल्डिंग एडवांस (HBA)- सरकार की तरफ से हाउस बिल्डिंग एडवांस यानी एचबीए को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. जुलाई 2020 में केंद्र सरकार ने एचबीए ब्याज दर 7.9 फीसदी कर दिया था. ये दरें 31 मार्च 2022 तक लागू रहेंगी.3. यात्रा भत्ता (TA)- रिटायर हुए कर्मचारियों को अब 180 दिनों तक अपने टीए का विवरण जमा करना होगा. पहले यह समय सीमा 60 दिनों की थी. यह नया नियम 15 जून से लागू हुआ है.
4. ईमेल, व्हाट्सऐप और एसएमएस के जरिए मिलेगी पेंशन स्लिप- केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों कर्मचारियों को अब पेंशन स्लिप के लिए बैंकों के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे. केंद्र सरकार ने पेंशन जारी करने वाले बैंकों को कहा है कि वे पेंशनरों की पेंशन स्लिप उनके ईमेल, व्हाट्सऐप और एसएमएस के जरिए भेज सकते हैं. यह नया नियम 1 जुलाई से लागू हो चुका है.5. पेंशन को लेकर राहत- सरकार ने पारिवारिक पेंशन के नए नियमों के अनुसार अब मृत्यु प्रमाण पत्र मिलते ही पेंशन की सुविधा शुरू हो जाएगी. बाद की औपचारिकताएं बाद में भी पूरी की जा सकेंगी....

उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा को बंपर जीत मिली हैं. बीजेपी 75 में से 65 सीटों पर कब्जा करने में कामयाब हुई. वहीं सपा को 6 सीटों से संतोष करना पड़ा है और अन्य को 4 सीटें मिली हैं. 22 जिलों में पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। 21 सीट भाजपा के खाते में है जबकि 1 सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई थी. 53 सीटों पर वोटिंग हुई थी, जिसके चुनाव परिणाम आज घोषित कर दिये गए हैं. मार्च 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में मिली बंपर जीत भाजपा के लिए संजीवनी का काम कर सकती है. साथ ही सपा के लिए और मेहनत करने की जरूरत होगी.यूपी के 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए वोटिंग पूरी होने के बाद आज परिणाम घोषित कर दिये गए. यूपी में 53 सीटों पर शनिवार को वोटिंग हुई. उन पर ज्यादातर भाजपा और सपा आमने-सामने थीं, लेकिन सपा को भाजपा ने करारा झटका देते हुए एकतरफा जीत हासिल की. इनमें से 37 जिला पंचायत सीटें ऐसी थीं, जहां पर सिर्फ दो-दो उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में थे. दोनों ही दल के नेता अपनी-अपनी जीत के लिए जोड़-तोड़ से जुटे रहे, लेकिन बाजी मारी भाजपा ने और सपा को केवल छह सीटों से ही संतोष करना पड़ा.निर्विरोध चुनावों के बाद भी बचे हुए 53 जिलों में से समाजवादी पार्टी को 36 जिलों में भाजपा से आगे बताया जा रहा था. हालांकि, कई जिलों में समाजवादी पार्टी का गणित निर्दलीय तो कहीं बागियों ने बिगाड़ दिया. जिन 22 जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ, वहां पर समाजवादी पार्टी इटावा में मुश्किलों से निर्विरोध जीत सकी थी. बाकी 21 में भाजपा ने जीत दर्ज की है. पार्टी का दावा है कि भाजपा ने सत्ता पक्ष का दुरुपयोग कर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा किया है....

भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "मेरी पार्टी ने एक सामान्य से कार्यकर्ता को सेवा का अवसर दिया है. जनता के मुद्दों पर हम सबका सहयोग लेकर काम करेंगे."

पुष्कर सिंह धामी को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर पार्टी के सांसद अजय भट्ट ने कहा कि वह 'विनम्र और ईमानदार हैं और हमें इसी (फ़ैसले) की अपेक्षा थी.' उन्होंने दावा किया कि साल 2022 में पार्टी पहले से भी ज़्यादा बहुमत से जीतने वाली है.अजय भट्ट ने विधानमंडल दल के इस फ़ैसले को ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि पार्टी ने राज्य में एक युवा नेतृत्व दिया है.इससे पूर्व दोपहर तीन बजे विधानमंडल दल की बैठक हुई. जिसमें केंद्रीय नेताओं ने भी भाग लिया.हालांकि, शुक्रवार यानी 2 जुलाई का दिन कयासों और आशंकाओं के बीच ही गुज़रा.

पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें अपने कार्यकाल की उपलब्धियां तो गिनाईं लेकिन उन्होंने अपने इस्तीफ़े पर कुछ भी नहीं कहा. और फिर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के महज़ कुछ घंटों बाद ही उन्होंने राजभवन राजकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया.

हालांकि शनिवार को हुई विधानमंडल दल की बैठक की घोषणा उनके इस्तीफ़े से पहले ही की जा चुकी थी.कौन हैं पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के भावी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर ज़िले की खटीमा सीट से लगातार 2 बार के विधायक हैं.

और अब उनके नाम एक नया रिकॉर्ड जुड़ने जा रहा है. पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री होंगे. 45 साल की उम्र में वह राज्य की बागडोर संभालेंगे.पुष्कर धामी को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी का क़रीबी माना जाता है. जब भगत सिंह कोश्यारी मुख्यमंत्री थे तो पुष्कर धामी उनके ओएसडी हुआ करते थे.पुष्कर धामी अभी तक कभी भी किसी कैबिनेट मंत्री या राज्यमंत्री के पद पर नहीं रहे हैं. इसके अलावा सरकार चलाने का भी कोई अनुभव उनके पास नहीं है.पुष्कर धामी उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से आते हैं और राजपूत जाति से ताल्लुक़ रखते हैं.उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनते ही लगातार अपने विवादित बयानों से मीडिया में सुर्खियॉं बटोरने वाले तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को महज़ अपने 114 दिनों के कार्यकाल के बाद पद से इस्तीफ़ा दे दिया.

पिछले मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के इस्तीफ़े के बाद पौड़ी गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. संविधान के मुताबिक़, पद पर बने रहने के लिए उन्हें 6 महीने के भीतर यानी 10 सितंबर से पहले राज्य विधानसभा का सदस्य बनना था लेकिन उन्होंने शुक्रवार देर रात राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया.

इसके साथ ही उत्तराखंड बनने के तक़रीबन 21 सालों में 11वें मुख्यमंत्री को चुने जाने का रास्ता भी खुल गया.

9 नवंबर 2000 को अस्तित्व में आए उत्तराखंड में अब तक 10 मुख्यमंत्री बदल चुके हैं. इनमें से केवल नारायण दत्त तिवारी ही अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा कर पाए थे.

भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों को उत्तराखंड में शासन के लिए तक़रीबन 10-10 सालों का वक़्त मिला है जिसमें कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के 3 चेहरे दिए तो भाजपा अब तक 6 मुख्यमंत्री के चेहरे उतार चुकी है और अब सातवें की तैयारी है.

बीजेपी ने अपने पॉंच-पॉंच साल के दो शासनकालों में तीन-तीन मुख्यमंत्रियों को बदला है.

तीरथ सिंह रावत के इस इस्तीफ़े का कारण जनप्रतिनिधि क़ानून 1951 की धारा 151 ए के तहत बन गई एक संवैधानिक संकट की स्थित को बताया गया है, लेकिन जानकारों की राय है कि असल में बीजेपी ने यह क़दम संवैधानिक नहीं बल्कि एक राजनीतिक संकट के चलते उठाया है....

उत्तर प्रदेश  कुठौंद थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार रात चल रहे शादी समारोह में दुल्हन ने स्टेज पर जब यह बोला तो सभी भौचक्के रह गए। लोगों ने काफी मिन्नतें की, पर दुल्हन शादी के लिए राजी नहीं हुई और दिन भर पंचायत चलती रही। बात न बनने पर मामला थाने पहुंचा जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे का सामान वापस कर समझौता कर लिया और बारात लौट गई।कुठौंद थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने अपनी बहन की शादी वीरेंद्र उर्फ ईलू निवासी ग्राम खिल्ली मढ़ौरा थाना मोठ जिला झांसी के साथ तय की थी। तय तारीख पर 30 जून बुधवार रात को बारात आई और शादी का जश्न चल रहा था। दुल्हन भी स्टेज पर आ चुकी थी और जैसे ही दूल्हे ने घोड़ी पर शादी समारोह स्थल पर प्रवेश किया तो वह एक बार नहीं बल्कि तीन बार घोड़ी से गिर गया। जब दुल्हन पक्ष के लोगों ने उसे उठाया तो उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। यह सब नजारा स्टेज पर खड़ी दुल्हन देख रही थी। दूल्हे का यह रूप उसे रास नहीं आया और उसने साफ लफ्जों में मौजूद लोगों से कहा कि मैं जिंदगी भर कुँवारी रह लूंगी पर इस दूल्हे से शादी नहीं करूंगी।दुल्हन की यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए। पहले तो उसके परिजनों ने उसे काफी समझाया बुझाया पर वह राजी न हुई फिर दुल्हन की बात परिजनों को समझ आ गई तो उन लोगों ने भी शादी से इंकार कर दिया। पूरी रात और दिन भर दुल्हन और दूल्हा पक्ष में विवाद होता रहा। मामला कुठौंद थाने पहुंचा जहां दुल्हन के भाई ने दूल्हा और उसके घरवालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की । इस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। लड़का पक्ष ने मोटरसाइकिल सहित जो भी सामान मिला था, उसे वापस कर दिया और लड़की पक्ष ने भी जेवर लौटा दिए। दुल्हन की यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए। पहले तो उसके परिजनों ने उसे काफी समझाया बुझाया पर वह राजी न हुई फिर दुल्हन की बात परिजनों को समझ आ गई तो उन लोगों ने भी शादी से इंकार कर दिया। पूरी रात और दिन भर दुल्हन और दूल्हा पक्ष में विवाद होता रहा। मामला कुठौंद थाने पहुंचा जहां दुल्हन के भाई ने दूल्हा और उसके घरवालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की । इस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। लड़का पक्ष ने मोटरसाइकिल सहित जो भी सामान मिला था, उसे वापस कर दिया और लड़की पक्ष ने भी जेवर लौटा दिए। कुठौंद थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि मामला जानकारी में आया है। पहले तो उन्होंने भी शादी हो जाने पर जोर दिया पर जब मामले की हकीकत सामने आई तो वह दुल्हन की बात को सही मानते हुए दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया। दोनों पक्ष ने एक दूसरे के सामान वापस कर दिया।  
...

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की नियंत्रित होती स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार पांच जुलाई से कुछ और रियायतें देने जा रही है जिनके तहत सिनेमाघरों को भी कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ संचालन की अनुमति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने शुक्रवार को बताया कि मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम और स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप खोलने का निर्णय सरकार ने लिया है. इस बारे में विस्तृत आदेश बाद में जारी किया जाएगा.
उत्तराखंड: तीरथ सिंह रावत ने की इस्तीफे की पेशकश, संवैधानिक संकट पैदा होना बताई वजह उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिये कि कोरोना वायरस महामारी की नियंत्रित होती स्थिति को देखते हुए पांच जुलाई से मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम और स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ संचालन की अनुमति होगी. योगी ने कहा कि कोविड के कारण सिनेमाहॉल संचालकों के व्यवसाय पर असर पड़ा है और उनकी जरूरतों/समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए....

कोरोना काल में दिल्ली के अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है। कोरोना काल में आर्थिक तंगी झेल रहे अभिभावकों को राहत देते हुए दिल्ली सरकार ने सभी निजी स्कूलों को शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में वसूली गई फीस में 15 प्रतिशत की कटौती करने का आदेश दिया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि कोरोना काल में जब सभी अभिभावक आर्थिक तंगी से जूझ रहे है उस दौरान फीस में 15 प्रतिशत की कटौती उनके लिए बहुत बड़ी राहत होगी। स्कूल मैनेजमेंट अभिभावकों की आर्थिक तंगी के कारण बकाया फीस का भुगतान न करने के आधार पर स्कूल की किसी भी गतिविधि में विद्यार्थियों को भाग लेने से नहीं रोकेगा।उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए, यदि वित्त वर्ष 2020-21 में स्कूल की मासिक फीस 3000 रुपये रही है तो स्कूल उसमें 15 प्रतिशत की कटौती करने के बाद अभिभावकों से केवल 2550 रुपये वसूल सकेंगे। स्कूलों को यह निर्देश दिया गया है कि यदि उन्होंने अभिभावकों से इससे ज्यादा फीस ली है तो स्कूलों को वो फीस लौटानी होगा अथवा आगे की फीस में एडजस्ट करना होगा।

उच्च न्यायालय द्वारा निजी स्कूलों की फीस में 15 प्रतिशत की कटौती करने का आदेश कोरोना के समय में मुनाफाखोरी और व्यावसायीकरण को रोकने के लिए दिया गया है। दिल्ली सरकार का यह आदेश उन सभी 460 निजी स्कूलों के लिए है, जिन्होंने उच्च न्यायालय में अपील की थी। इन 460 स्कूलों के अतिरिक्त दिल्ली के बाकी सभी स्कूल दिल्ली सरकार द्वारा 18 अप्रैल 2020 और 28 अप्रैल 2020 में जारी किये गये फीस संबंधी निर्देश का पालन करेंगे।आदेश में कहा गया है कि छात्रों को फीस का भुगतान 6 महीने में मासिक किश्तों में करना होगा। इसके अलावा स्कूल अपनी तरफ से अगर कुछ और रियायतें दे सकता है। अगर कोई छात्र फीस देने में सक्षम नहीं है तो स्कूल ऐसे मामलों पर सहानुभूति दिखाए और अच्छे से विचार करे।...

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम शादी रचाकर मुंबई लौटी हैं. यहां आते ही उनके मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. यामी गौतम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है.एक्ट्रेस को ये समन फेमा के तहत कथित अनियमितताओं के संबंध में बयान दर्ज कराने के लिए भेजा गया है. ईडी ने कहा है कि अभिनेत्री अगले हफ्ते उनके सामने पेश होकर बयान दर्ज कराएं.आपको बता दें कि पिछले महीने चार जून को इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के डायरेक्टर आदित्य धर के साथ शादी रचा ली. आदित्य धर ने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को डायरेक्ट किया था और इसी फिल्म में यामी भी नज़र आईं थीं. इन दोनों सितारों ने परिवार की मौजूदगी में हिमाचल में शादी रचाई. बेहद सादे समारोह में ये फंक्शन हुआ.शादी के बाद कुछ ही दिनों पहले दोनों मुंबई लौटे हैं और काम शुरु किया है.
...

डॉक्टर्स डे  पर जहां आज लोग अपने परिचित डाक्टरों को बधाइयां दे रहे हैं, उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक डॉक्टर दंपती ने डॉक्टर्स डे पर मौत को गले लगा लिया है।दिल को दहला देने वाली यह घटना पुणे के वानवाड़ी इलाके की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, इस डॉक्टर दंपती ने पारिवारिक विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या  कर ली है। मृतक दंपती का नाम डॉ. निखिल शेंडकर और डॉ. अंकिता शेंडकर बताया जा रहा है।पत्नी की खुदकुशी के बाद पति ने मौत को गले लगाया-पुणे पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक बुधवार को 26 वर्षीय अंकिता ने करीब रात आठ बजे आत्महत्या की थी, उन्हें ससून अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।इसके बाद बाद गुरुवार सुबह 7 बजे निखिल ने भी खुदकुशी कर ली। आज डॉक्टर्स डे पर इस घटना की जानकारी सामने आई है। फिलहाल दोनों ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी पुख्ता जानकारी किसी के पास नहीं हैं।पुलिस ने बताया कि अंकिता BHMS डॉक्टर थीं और निखिल BAMS डॉक्टर थे। दोनों वानवड़ी इलाके के आजाद नगर में एक बंगले में रहते थे। पुलिस ने उनके परिजन को सूचित कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में अभी एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (ADR) दर्ज हुई है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजहों का खुलासा हो सकेगा।देर रात दोनों के बीच हुआ था झगड़ा-वानवाड़ी पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों के कॉल रिकॉर्ड की जांच के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि डॉक्टर दंपती के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। बात करने के दौरान डॉ. निखिल ने अंकिता का फोन काट दिया था। इसके बाद अंकिता ने अपने रूम में जाकर फांसी लगा ली। डॉ. निखिल देर शाम घर लौटे तो अंकिता का शव पंखे से लटका हुआ था। घटना से परेशान निखिल ने भी दूसरे कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली।सुबह नौकरानी आई तो मौत का पता चला-वानवाड़ी पुलिस स्टेशन के मुताबिक, घर पर काम करने वाले नौकरानी गुरुवार सुबह काम के लिए पहुंची तो काफी देर तक उनका दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद उसने पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों को इसकी जानकारी दी। उनमें से किसी ने फोन कर पुलिस स्टेशन को दरवाजा बंद होने की बात बताई और तकरीबन आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो दोनों के शव पंखे से लटके हुए मिले थे।...

कोरोना वायरस का कहर कम होने के बाद यूरोप जाने की चाहत रखने वाले भारतीयों के लिए टीकाकरण के बाद खड़ा हुआ संकट अब खत्म हो गया है। विदेश की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे भारतीय नागरिकों के लिए खुशखबर है। अब वे भारतीय यूरोपीय देशों की यात्रा पर जा सकेंगे। यूरोपीय संघ (ईयू) के सात देशों और स्विट्जरलैंड ने भारत की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को मान्यता दे दी है। यूरोपीय संघ की ओर से भारतीय वैक्सीन कोविशील्ड लगवाने वालों को ग्रीन पास न देने पर मचा बवाल अब थम गया है।  बता दें कि यूरोपीय संघ की ओर से भारतीय वैक्सीन कोविशील्ड को मंजूरी नहीं दी गई थी, जिससे इस वैक्सीन को लगवाने वालों को ग्रीन पास नहीं मिल रहा था। इस मामले को भारत सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया। यूरोपीय संघ के रुख से नाराज भारत ने चेतावनी दी है कि अगर वह भारतीय टीकों को मान्यता नहीं देता तो जवाबी कार्रवाई में भारत यूरोप से आने वाले यात्रियों के लिए 14 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य कर देगा।आज से प्रभाव में आएगी ग्रीन पास योजना-यूरोपीय संघ की डिजिटल कोविड प्रमाणपत्र योजना या 'ग्रीन पास' योजना गुरुवार से प्रभाव में आएगी, जिसके तहत कोविड-19 महामारी के दौरान स्वतंत्र आवाजाही की अनुमति होगी। इस रूपरेखा के तहत उन लोगों को ईयू के अंदर यात्रा पाबंदियों से छूट होगी, जिन्होंने यूरोपीय चिकित्सा एजेंसी (ईएमए) द्वारा अधिकृत टीके लगवाए हैं। अलग-अलग सदस्य राष्ट्रों को उन टीकों को स्वीकार करने की भी स्वतंत्रता है, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर या विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अधिकृत किया गया है।बता दें कि शुरुआत में यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) ने कोविशील्ड को मंजूरी न देने के पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि वैक्सीन के पास वर्तमान में यूरोपीय संघ में मार्केटिंग ऑथराइजेशन नहीं है। कहा था कि मैन्युफैक्चरिंग में जरा से अंतर के चलते तैयार उत्पाद में खासा अंतर हो सकता है क्योंकि टीके जैविक उत्पाद हैं। एजेंसी ने कहा कि यूरोपीय संघ के कानून में मैन्युफैक्चरिंग साइट्स और प्रोडक्शन प्रोसेस का मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। किसी भी वैक्सीन की क्लीयरेंस के लिए यह जरूरी है,कोविशील्ड को लेकर यूरोपीय संघ में घमासान जारी है. स्विट्जरलैंड और यूरोपीय संघ के सात देशों ने गुरुवार कोविशील्ड प्राप्त लोगों को यात्रा की अनुमति दे दी है. खास बात यह है कि एक दिन पहले ही भारत ने औपचारिक रूप से ईयू के सदस्यों से कोविशील्ड और कोवैक्सीन को पासपोर्ट लिस्ट में शामिल करने की अपील की थी. इसके अलावा बुधवार को केंद्र ने कहा था कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन को शामिल नहीं करने पर ईयू के नागरिकों के लिए अनिवार्य क्वारंटीन नियम लागू करने होंगे. पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में तैयार हुई इस वैक्सीन का टीका लेने वाले स्विट्जरलैंड में ग्रीन पास हासिल कर सकेंगे.गुरुवार को ऑस्ट्रिया, जर्मनी, स्लोवेनिया, ग्रीस, आईलैंड, आयरलैंड और स्पेन ने कोविशील्ड वैक्सीन को स्वीकार कर लिया है. भारत ने सदस्य देशों से कोविन पोर्टल के जरिए प्राप्त वैक्सीन सर्टिफिकेट को मंजूरी देने की अपील की थी. इस दौरान भारतीय अधिकारियों ने कहा था कि 'सर्टिफिकेट की वास्तविकता को कोविन के जरिए प्रमाणित किया जा सकता है....

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को डॉक्टर्स डे पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले डेढ़ साल में चिकित्सकों द्वारा दी गई सेवा अनुकरणीय है। मैं 130 करोड़ भारतीय की ओर से उन्हें धन्यवाद देता हूं।प्रधानमंत्री ने कहा कि डॉक्टर्स को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाता है, तो ऐसे ही नहीं कहा जाता। उन्होंने कहा कि कितने ही लोग ऐसे होंगे जिनका जीवन किसी संकट में पड़ा होगा, किसी बीमारी या दुर्घटना का शिकार हुआ होगा, या फिर कई बार हमें ऐसा लगने लगता है कि क्या हम किसी हमारे अपने को खो देंगे?पीएम मोदी ने कहा कि आज जब देश कोरोना से इतनी बड़ी जंग लड़ रहा है तो डॉक्टर्स ने दिन रात मेहनत करके, लाखों लोगों का जीवन बचाया है।उन्होंने कहा कि आज देश में तेजी से नए एम्स खोले जा रहे हैं, नए मेडिकल कॉलेज बनाएं जा रहे हैं, आधुनिक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा, किया जा रहा है। 2014 तक देश में केवल 6 एम्स थे, वहीं इन 7 वर्षों में 15 नए एम्स का काम शुरू हुआ। मेडिकल कॉलेज की संख्या भी लगभग डेढ़ गुना बढ़ी है।पीएम मोदी ने कहा ‍कि इस साल हेल्थ सेक्टर के लिए बजट का आवंटन दोगुने से भी ज्यादा यानि 2 लाख करोड़ रुपए से भी अधिक किया गया। हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए 50 हजार करोड़ रुपए की एक क्रेडिट गारंटी स्कीम लेकर आए हैं, जहां स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है।प्रधानमंत्री ने कहा कि इतने दशकों में जिस तरह का मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर देश में तैयार हुआ था, उसकी सीमाएं आप भलीभांति जानते हैं। पहले के समय में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को किस तरह नजरअंदाज किया गया था, उससे भी आप परिचित हैं।जाने-माने डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय की याद में आज हमारा देश डॉक्टर्स डे मना रहा है। एक जुलाई, 1882 को जन्मे डॉ. रॉय का निधन 1962 में एक जुलाई को ही हुआ था। वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भी। डॉक्टरी पढ़ाने वाले बड़े प्रोफेसर होने के बावजूद नर्स का भी काम कर लेने वाले डॉ. रॉय को याद करने का शायद इससे बेहतर समय कोई और नहीं हो सकता। कोरोना के इस भीषण दौर ने साबित कर दिया है कि ज्यादातर डॉक्टर सच में किसी भगवान से कम नहीं।राजस्थान में भीलवाड़ा के रहने वाले 25 साल के डॉ. विजय चौधरी ने कोरोना में अपने ही परिवार के आठ सदस्यों को खोया है। विजय कहते हैं कि डॉक्टरी की पढ़ाई ये सोच कर की थी कि मरीजों का इलाज उनके पास बैठकर इतमिनान से उनकी सब परेशानियां सुनकर करेंगे। लेकिन ड्यूटी की शुरुआत ही ऐसी हुई कि PPE किट पहनकर दूर से ही इलाज करना पड़ा, जो काफी ज्यादा मुश्किल था। विजय कहते हैं कि डॉक्टर होने के बावजूद मैने दूसरे मरीजों के अलावा अपने ही परिवार के लोगों के कोरोना से तड़पकर मरते देखा है।बेंगलुरु की रहने वाली 28 साल की डॉ. स्वाती भारद्वाज की पहली ड्यूटी राजस्थान के एसएमएस हॉस्पिटल से शुरू हुई। स्वाती कहती हैं कि मार्च 2020 से लेकर अब तक उनके पूरे डिपार्टमेंट के 150 से ज्यादा लोगों को कोरोना हुआ है और इनमें से कई लोग अब इस दुनिया में नहीं हैं। जब कोरोना की शुरुआत हुई तो लोकल डॉक्टर भी अपने घर नहीं जाते थे ताकि उनकी फैमिली इससे बची रहे।दिल्ली के हमदर्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस से डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाले डॉ. मोहम्मद शादाब खान की भी पहली ड्यूटी कोरोना मरीजों के इलाज के लिए वहीं के हकीम अब्दुल हमीद सेंटेनरी (HAHC) हॉस्पिटल में लगी थी। कोरोना के कठोर अनुभव ने उन्हें मरीजों के और करीब ला दिया है। उनका कहना है कि डॉक्टरों को मरीजों से ज्यादा से ज्यादा बात करनी चाहिए।वो याद करते हैं, "कोरोना की दूसरी लहर थी। पढ़ाई पूरी की थी। पहली जिम्मेदारी मिली वह भी इतनी बड़ी। जिस तेजी से मरीज आ रहे थे शुरुआत के कुछ दिनों बाद ही लगा कि मैं इसे डील नहीं कर पा रहा हूं। फिर सोचा यह आपदा तो पूरे देश पर अचानक पड़ी है, अगर हम हिम्मत हार गए तो बाकी लोगों का क्या होगा। सारी जिम्मेदारी हमारे कंधों पर थी। हम सभी डॉक्टर और स्टाफ एक दूसरे को मदद करते थे। परेशान होने पर एक दूसरे को मोटिवेट भी करते। हमें पता था कि यह एक ऐसी चीज है जो आज नहीं तो कल तो खत्म होगी ही, बस हमें डटे रहना है।”...

प्रयागराज में मंगलवार की रात दलित किशोरी के साथ गैंगरेप के प्रकरण में नया मोड़ सामने आ रहा है। घर से थोड़ी दूर पीपल के पेड़ के नीचे अर्धनग्न हालत में अचेत मिली 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी ने घटना के बाद आरोपियों की संख्या 6-7 बताई, फिर वह 3 हो गई और जब तहरीर देने की बात आई तो सिर्फ 2 लोगों का उसने नाम लिया। रेप की नामजद तहरीर भी सिर्फ दो लोगों के खिलाफ दी गई है। किशोरी किसके दबाव में आकर अपना बयान बदलती रही यह तो जांच का विषय है, लेकिन कुछ लोग दबी जुबान इसे आरोपियों व पुलिस का दबाव बता रहे हैं। हालांकि पुलिस ने नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी का मेडिकल भी कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।पिता ने कहा-साहब दबंगों ने हमारी बिटिया के साथ गलत किया, हम उन्हें छोड़ेंगे नहीं
साहब! हमारी बेटी के साथ गलत काम हुआ है। जिन लोगों ने यह किया है। वह गांव के दबंग लोग हैं। उनका पिछला रिकॉर्ड भी बहुत अच्छा नहीं है। कई लोगों से मारपीट और आगजनी की घटनाएं कर चुके हैं। उनकी दबंगई के आगे लोग उनसे लड़ना नहीं चाहते। इसी वजह से उन लोगों ने हमारी बेटी की इज़्ज़त लूट ली। क्योंकि उनको यह भरोसा है कि वह अपनी दबंगई और पैसे के बल पर सारे प्रकरण को रफा-दफा कर देंगे। साहब हम गरीब लोग हैं हमारे लिए बेटी की इज्जत ही सब कुछ है हम मर जाएंगे, लेकिन उनको छोड़ेंगे नहीं।खेत गई किशोरी अर्धनग्न हालत में अचेत मिली थी-प्रयागराज के यमुनापार में करछना कोतवाली अंतर्गत एक गांव की 16 वर्षीय दलित किशोरी मंगलवार देर शाम खेत की तरफ गई थी। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो घरवालों ने खोजबीन शुरू कर दी। करीब डेढ़ घंटे बाद वह खेत में बेहोशी हालत में पड़ी मिली। घरवालों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। शरीर पर कपड़े अस्त-व्यस्त थे। किशोरी अर्धनग्न दशा में थी। शरीर पर खरोच के निशान थे। उसे चारपाई पर लादकर परिवार के लोग घर ले आए उसके बाद पुलिस को सूचना दी।पिछले कई दिनों से हमारी बेटी को परेशान कर रहे थे आरोपी- लड़की के पिता ने कहा कि उसकी बेटी का पिछले कई दिनों से पीछा किया जा रहा था, लेकिन बिटिया ने डरवश घर में कुछ बताया नहीं। वही उसके लिए काल बन गया। अगर उसने बता दिया होता तो उसकी इज्जत बच जाती।छोटी बहन ने घर आकर बता दिया होता तो बच जाती इज्जत-पीड़िता अपनी छोटी बहन के साथ शौंच को गई थी। वह 13 साल की है। दोनों शौंच से लौट रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल से दोनों लड़के गुफरान और इरफान आए और दौड़ कर उसकी बड़ी बेटी को दबोच लिए। यह देख छोटी बेटी वहां से भाग निकली। छोटी बेटी ने घर आकर पहले तो किसी को कुछ बताया नहीं। बाद में अपनी बड़ी मां को बताया। बड़ी मां ने घरवालों को बताया, लेकिन तब तक 45 मिनट से ज्यादा का समय बीत गया था। हम लोग जब मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग चुके थे। बिटिया बेहोश हालत में वहां पर पड़ी थी।किशोरी को फोन करके आरोपियों ने बुलाया था-गांव के कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि किशोरी को फोन करके गांव के बाहर नहर के किनारे पीपल के पेड़ के नीचे किसी ने बुलाया था। जब वह पहुंची तो वहां एक-दो नहीं, बल्कि 6-7 लड़के थे। जिन्होंने उसके साथ गलत काम किया। अब लड़की और उसके घरवाले किसके दबाव में और क्यों बयान बदल रही है यह समझ से परे है। लड़की के पिता का कहना है कि नहीं वह दो लोग ही थे, हमारी लड़की को गलतफहमी हो गई थी, इसलिए पहले वह ज्यादा लोगों के नाम बता रही थी।बार-बार बयान पलटती रही किशोरी-गैंगरेप की सूचना पर पुलिस के पांव तले से जमीन खिसक गई। आला अधिकारियों का मजमा गांव में पहुंच गया। किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र करछना ले जाया गया। जहां होश आने पर किशोरी ने पहले कहा कि वह 3 लोगों को पहचानती है, बाकी तीन से चार लोग और थे, जिन्हें वह नहीं पहचानती। कुछ देर बाद उसने आरोपियों की संख्या 3 बताई, लेकिन जब पिता की तरफ से तहरीर दी गई तो उसमें गुफरान और इरफान का ही नाम था, जो उसी के गांव के रहने वाले हैं। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। किशोरी को रातों रात मेडिकल के लिए शहर भेज दिया गया था। दो समुदायों के बीच का मामला होने की वजह से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसलिए गांव में फोर्स लगा दी गई है। पुलिस का कहना है कि किशोरी ने शहर में जो बयान दिया है। उसमें उसने गैंगरेप के प्रयास की बात बताई है, न कि गैंगरेप होना बताया है।मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर बढ़ाई जाएंगी धाराएं-तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात की गई है। लड़की की मेडिकल रिपोर्ट अभी नहीं आई है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही गैंगरेप और गैंगरेप के प्रयास की पुष्टि हो पाएगी। इंस्पेक्टर करछना राकेश सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज हो चुका है। रेप की धारा लगाई गई है, बाकी मेडिकल रिपोर्ट में अगर गैंगरेप की पुष्टि होती है तो उसे गैंगरेप में बदल दिया जाएगा।प्रेम प्रसंग के एंगल पर भी जांच कर रही पुलिस-दलित किशोरी के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल पर भी जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को यह पता चला है कि किशोरी शौंच के बहाने अपने किसी दोस्त से मिलने गई थी। वहां पर दोस्त ने अपने साथियों को बुला लिया। जिन्होंने किशोरी के साथ रेप किया, जिससे स्थिति बिगड़ गई। हालांकि इस संबंध में भी कोई खुलकर कुछ नहीं बोल रहा है।पुलिस ने कहा- तहरीर के आधार पर कार्रवाई की गई-प्रयागराज रेंज के आईजी कवींद्र प्रताप सिंह का कहना है कि इस प्रकरण में अभी जांच चल रही है। हमें किशोरी के मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। यह संवेदनशील मामला है। इसपर बहुत कुछ अभी नहीं बोल सकते। किशोरी के बयान और पिता की तहरीर के आधार पर 2 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों को पकड़ लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। अगर इसमें और नाम सामने आते हैं तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।...

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट सस्पेंड होने के बाद ट्विटर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। देश का गलत नक्शा दिखाने पर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में ट्विटर के MD के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने भी चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े मामले में ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज किया है। अब दिल्ली पुलिस ने ट्विटर से उन अकाउंट की जानकारी मांगी है, जो चाइल्ड पोर्नोग्राफी का कंटेंट शेयर करते हैं।इस बीच, इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने ट्विटर पर अश्लील सामग्री का मामला उठाया है। आयोग ने कहा कि इस पर एक हफ्ते के भीतर एक्शन लिया जाए।ट्विटर ने कहा- चाइल्ड पोर्नोग्राफी के लिए हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी-राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने ये केस दर्ज किया था। आयोग ने कहा था कि हमें एक नाबालिग लड़की को ऑनलाइन धमकी दिए जाने की शिकायत मिली है। इसके अलावा हमें ट्विटर पर पोर्नोग्राफिक मैटीरियल भी मिला है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को किया कि इस मामले की जांच की जा रही है। उधर, ट्विटर ने इस शिकायत के बाद कहा कि पोर्नोग्राफिक कंटेंट को लेकर हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है।
अब तक ट्विटर पर 4 केस-गाजियाबाद पुलिस ने मुस्लिम बुजुर्ग से मारपीट और अभद्रता के मामले में ट्विटर के खिलाफ IPC की धारा 153, 153-A, 295-A, 505, 120-B, और 34 के तहत FIR दर्ज की थी। पुलिस ने 17 जून को ट्विटर इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी को 7 दिन में पुलिस के सामने पेश होने के लिए समन भेजा था।ट्विटर के MD मनीष माहेश्वरी पर दूसरी FIR भी उत्तर प्रदेश में ही मंगलवार को दर्ज हुई। अपनी साइट पर देश का गलत झंडा दिखाने पर बुलंदशहर में मामला दर्ज किया गया। इस मामले में बजरंग दल के नेता प्रवीण भाटी की तरफ से शिकायत की गई थी।ट्विटर पर तीसरी FIR मंगलवार को दिल्ली पुलिस के सायबर सेल ने दर्ज की। चाइल्ड पोर्नोग्राफिक कंटेट के मामले में यह केस राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की शिकायत पर दर्ज किया गया है।अपनी साइट पर देश का गलत नक्शा दिखाने के मामले में मंगलवार को ही मध्य प्रदेश पुलिस के सायबर सेल ने ट्विटर इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी के खिलाफ IT एक्ट के सेक्शन 505 के तहत केस दर्ज किया।कानून मंत्री का अकाउंट 1 घंटे ब्लॉक किया था-ट्विटर ने IT मंत्री रविशंकर प्रसाद का हैंडल 25 जून को सुबह एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया था। इसकी वजह ये बताई गई कि प्रसाद ने अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन किया है। हालांकि बाद में ट्विटर ने चेतावनी देते हुए रविशंकर प्रसाद का हैंडल फिर से खोल दिया था। इस मुद्दे को लेकर भी सरकार और ट्विटर में टकराव सामने आया था।...

कृषि कानून के विरोध में बीते सात महीने से दिल्ली की तमाम सीमाओं समेत यूपी गेट पर प्रदर्शन कर रहे किसानों की झड़प भाजपा समर्थकों से हो गई। बुधवार सुबह यूपी गेट पर किसान आंदोलन स्थल के अंदर भाजपा कार्यकर्ता पहुंच गए जिसके बाद उनके और किसानों के बीच मारपीट हो गई।हंगामे की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची है। खबर ये भी है कि इस घटना में भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी तोड़ी गई है। इस घटना के बाद गाजियाबाद एसएसपी कार्यालय पर भाजपाइयों ने जाम लगा दिया है। कहा जा रहा है कि किसानों द्वारा भाजपाइयों की गाड़ी में तोड़फोड़ करने के विरोध में ये जाम लगाया गया है।ये है मामला-भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशमंत्री अमित वाल्मीकि का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ता दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर खड़े थे। आराेप है कि दिल्ली से गाजियाबाद वाली लेन पर वाहनों का काफिला जब किसानों के मंच के सामने पहुंचा तो किसानों और भाजपाइयों में नोकझोंक हो गई। किसानों का आरोप है कि भाजपाइयों ने उन्हें अपशब्द कहे, जबकि  भाजपाइयों का आरोप है कि किसानों ने अभद्रता की है। भाजपाइयों का आरोप ये भी है कि किसानों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और कुछ गाड़ियों में ताेड़फाेड़ की। अब मामले में भाकियू की तरफ से भी पुलिस को शिकायत दी जा रही है।भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कही ये बात-भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता मंच पर कब्जा करना चाहते थे। यह लोग यहां बीते कई दिनों से आ रहे हैं और माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। राकेश टिकैत ने कड़े लहजे में कहा कि भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता को प्रदेश में नहीं जाने दिया जाएगा। गांवों में भाजपा के झंडे लगी गाड़ियों को नहीं चलने दिया जाएगा। राकेश टिकैत ने कहा कि यदि किसानों का मंच इतना पसंद है तो पार्टी को छोड़ कर आ जाएं किसान संगठन उनका स्वागत करेंगे। उन्होंने हंगामा और मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
...

देश भर में प्रवासी मजदूरों के लिए अच्छी खबर है कि सुप्रीम कोर्ट ने वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम लागू करने की डेडलाइन तय कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (29 जून) को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों आदेश देते हुए कहा कि एक देश, एक राशन कार्ड योजना 31 जुलाई तक लागू करने का निर्देश दिया जबकि केंद्र को कोविड-19 की स्थिति जारी रहने तक प्रवासी मजदूरों को फ्री वितरण के लिए सूखा राशन उपलब्ध कराने को कहा।न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने तीन कार्यकर्ताओं की याचिका पर कई निर्देश पारित किए जिसमें केंद्रों और राज्यों को प्रवासी मजदूरों के लिए खाद्य सुरक्षा, नकदी हस्तांतरण और अन्य कल्याणकारी उपाय सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया गया था। याचिका में कहा गया कि प्रवासी मजदूर कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कर्फ्यू और लॉकडाउन लगाए जाने के कारण संकट का सामना कर रहे हैं।पीठ ने केंद्र को 31 जुलाई तक असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के रजिस्ट्रशन के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) की मदद से एक पोर्टल विकसित करने को कहा ताकि कल्याण योजनाओं का लाभ उन्हें दिया जा सके।इसने राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों को संबंधित राज्यों में वैश्विक महामारी की स्थिति जारी रहने तक प्रवासी मजदूरों के लिए सामुदायिक रसोईघरों का संचालन करने का भी निर्देश दिया।पीठ ने महामारी की स्थिति बनी रहने तक प्रवासी मजदूरों के बीच मुफ्त वितरित करने के लिए केंद्र को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अनाज आवंटित करते रहने को कहा।कार्यकर्ता अंजली भारद्वाज, हर्ष मंदर और जगदीप छोकर ने प्रवासी मजदूरों के लिए कल्याणकारी उपायों को लागू करने के अनुरोध के साथ एक याचिका दायर की थी। वन नेशन-वन राशन कार्ड: पिछली सुनवाई में अदालत के सामने बंगाल ने कहा था कि आधार के सीडिंग इश्यू को लेकर हम अभी ये स्कीम अपने राज्य में लागू नहीं कर सके हैं। इस पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की थी और कहा था- इस पर कोई भी बहाना नहीं बनाना चाहिए। बंगाल को ये स्कीम लागू करनी चाहिए, क्योंकि ये उन मजदूरों की भलाई के लिए है, जिन्हें हर राज्य में राशन मिलेगा। सभी राज्यों को ये स्कीम आवश्यक तौर पर लागू करनी चाहिए।
रजिस्ट्रेशन सॉफ्टवेयर:-मजदूरों के रजिस्ट्रेशन के लिए सॉफ्टवेयर बनाने में देरी पर भी कोर्ट नाराज थी। कोर्ट ने कहा था कि इससे देशभर का एक डेटाबेस तैयार हो सकेगा। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से सवाल किया था कि सॉफ्टवेयर के न होने पर केंद्र नवंबर तक उन मजदूरों तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री राशन कैसे पहुंचाएगा, जिनका राशन कार्ड ही नहीं है? अभी भी सॉफ्टवेयर नहीं बन पाया है? अभी भी आपको 3-4 महीने क्यों चाहिए?मजदूरों को राहत पर की थी बड़ी टिप्पणी-प्रवासी मजदूरों के रोजगार और राशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पहले हुई सुनवाई में बड़ी टिप्पणी की थी। अदालत ने कहा था कि दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकारें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आने वाले जिलों में सामूहिक रसोई खोलें ताकि मजदूर और उनके परिवार दो वक्त का खाना खा सकें। प्रवासी मजदूर बिना पैसे और रोजगार के कैसे गुजर-बसर करेंगे? फिलहाल कुछ तो सहारा दिया जाना चाहिए। आपको कठोर सच्चाईयों को समझना ही होगा। तुरंत राहत को तुरंत दिया जाना जरूरी है।...

महामारी के दौर में सुप्रीम कोर्ट ने एक और बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने बुधवार को कहा कि कोरोना से मौत होने पर परिजन मुआवजे के हकदार हैं। सरकार उन्हें मुआवजा दे। मुआवजे की रकम कितनी होगी, ये सरकार तय करे। कोर्ट ने नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि वह मुआवजा दिए जाने की गाइडलाइन तय करे।SC ने दिए 3 और निर्देश-1. कोरोना से मौत होने पर डेथ सर्टिफिकेट जारी करने की व्यवस्था सरल हो। अधिकारी इसके लिए गाइडलाइन जारी करें।2. जैसा कि फाइनेंस कमीशन ने प्रस्ताव दिया था, उसके आधार पर केंद्र उस व्यक्ति के परिवार के लिए इंश्योरेंस स्कीम बनाए, जिसकी जान आपदा में चली गई।3. NDMA राहत के न्यूनतम मानकों को ध्यान में रखते हुए कोविड मृतकों के परिवारों के लिए गाइडलाइन 6 हफ्तों के भीतर जारी करे।
फैसले के दौरान कोर्ट की 2 अहम टिप्पणियां=NDMA पर: आपका कर्तव्य है कि आप राहत के न्यूनतम पैमाने बताएं। ऐसा कुछ भी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है जिससे पता चले कि कोविड पीड़ितों के लिए आपने ऐसी राहत या मुआवजे की कोई गाइडलाइन जारी की हो। आप अपना वैधानिक कर्तव्य निभाने में विफल रहे हैं।केंद्र पर: किसी भी देश के पास अपार संसाधन नहीं होते। मुआवजे जैसी चीज हालात और तथ्यों पर आधारित होती है। ऐसे में ये सही नहीं है कि हम केंद्र को निर्देश दें कि मुआवजे के लिए इतनी रकम तय कर दी जाए। ये रकम केंद्र को ही तय करनी होगी। आखिरकार प्राथमिकताएं केंद्र ही तय करता है।याचिका में की थी 4 लाख मुआवजे की अपील-जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एमआर शाह की बेंच ने गौरव बंसल बनाम केंद्र सरकार और रीपक कंसल बनाम केंद्र सरकार केस में ये फैसला सुनाया है। याचिकाकर्ता ने कहा था कि कोरोना संक्रमण और संक्रमण के बाद तबीयत खराब होने से जान गंवाने वाले परिवारों को 4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। याचिका में यह भी कहा था कि कोरोना से मौत होने पर डेथ सर्टिफिकेट जारी करने की प्रक्रिया सरल की जाए।एक दिन पहले प्रवासी मजदूरों पर दिया बड़ा फैसला-सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा था कि वे 31 जुलाई तक वन नेशन-वन राशन कार्ड स्कीम लागू करें, ताकि अपने राज्य से दूसरे राज्यों में गए प्रवासी मजदूरों को राशन आसानी से मिले। केंद्र को निर्देश दिए कि वो असंगठित मजदूरों के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल डेवलप करे, ताकि उन्हें स्कीमों का फायदा दिया जा सके। केंद्र राज्यों को राशन मुहैया कराए और राज्य तब तक कम्युनिटी किचन चलाएं, जब तक देश में महामारी से पनपे हालात खत्म नहीं हो जाते हैं।...

जम्मू कश्मीर में दो सिख लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में जिस लड़की के लापता होने के दावा किया जा रहा था अब उसने खुद वीडियो जारी कर सारे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. लड़की ने कहा कि मैंने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है और मेरे साथ किसी तरह की जबरदस्ती नहीं हुई है.'अपनी मर्जी से किया निकाह'-लड़की ने एक वीडियो में कहा कि यह मामला आज का नहीं है बल्कि 2012 में ही मैंने सिख धर्म छोड़कर इस्लाम कबूल कर लिया था. उन्होंने कहा कि न मेरा अपहरण हुआ है और न ही मेरे साथ किसी तरह की जबरदस्ती की गई है. सिख लड़ने ने बयान में कहा कि 2014 में अपने बैच मेट मुजफ्फर के साथ मैंने मर्जी से निकाह किया है.वीडियो में लड़की ने साफ किया कि वह कोई छोटी बच्ची नहीं है कि उसके साथ कोई ज्यादती की जाए बल्कि 28 साल की लड़की ने कहा कि मुझे अपने बारे में फैसला लेने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि मैं लापता या किडनेप नहीं हूं बल्कि परिवार के साथ हूं. 
'लड़के के खिलाफ बयान का दबाव'-उन्होंने बताया कि जब मैंने पुलिस की मदद लेनी चाही तो मेरे दस्तावेजों को ठीक से नहीं देखा गया और लिखित में मेरा बयान तक नहीं लिया. मेरे पति को जेल में डालकर मुझे मेरे परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया. इसके बाद घरवाले मुझे अमृतसर लेकर आ गए जहां मुझ पर दवाब बनाया जाने लगा.लड़की न दावा किया कि पंजाब में सिख समुदाय के लोगों ने मेरा ब्रेन वॉश करने की कोशिश की और मेरे मुस्लिम पति के खिलाफ बयान देने का दबाव बनाया. उन्होंने कहा कि मुझे पति के पास नहीं जाने दिया गया. साथ ही लगातार मुझे धमकियां मिल रही हैं कि अगर लड़के के खिलाफ बयान नहीं दिया तो गोली मार दी जाएगी वरना एडिट अटैक कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं जज के सामने जाने को तैयार हो गई.इसके बाद हाई कोर्ट में मैंने बयान दिया कि सब कुछ मेरी रजामंदी से हुआ है और मैं किसी बेगुनाह को फंसा नहीं सकती. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने भी मेरी बात को ध्यान से सुना और सारे दस्तावेज देखे. कोर्ट में मेरा बयान बगैर किसी दबाव के हुआ और मैंने वहां सब सच बताया. उन्होंने कहा कि मेरे पति पर लगाए गए आरोप झूठे हैं. -लड़की ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह एक निजी मामले है और इसे किसी भी रूप में धर्म या अल्पसंख्यक समुदाय से नहीं जोड़ा जा सकता. उन्होंने कहा कि मेरे निकाह को लेकर प्रोपगेंडा फैलाया जा रहा है और नफरत परोसी जा रही है. लड़ने ने कहा कि मुझे अपने अधिकार मालूम हैं और मेरे साथ कोई अन्याय नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी धर्मिक आजादी और बालिग को अपनी मर्जी से शादी का अधिकार देता है.अकाली नेता ने उठाया मुद्दा-इससे पहले अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया कि हाल में कश्मीर में चार सिख महिलाओं का जबरन निकाह कराया गया और उन्हें इस्लाम धर्म कबूल करवाया गया. उन्होंने महिलाओं को उनके परिवार को सौंपने और जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ एक कानून की मांग की है. इसके लिए उन्होंने श्रीनगर में सिख समुदाय के लोगों के साथ प्रदर्शन भी किया, साथ ही उप राज्यपाल से मुलाकात भी की है....

अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं, तो यह खबर आपके बहुत काम की है। SBI के ग्राहकों को 1 जुलाई से कुछ सेवाओं के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। एटीएम से पैसे निकालने और चेकबुक का इस्तेमाल करने को लेकर एसबीआई ने नियमों में बदलाव किया है।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बेसिक सेविंग डिपॉजिट (BSBD) अकाउंट के लिए कई तरह के शुल्क में बदलाव किया है। बैंक BSBD अकाउंट होल्डर्स से एक महीने में चार बार से ज्यादा कैश निकालने पर शुल्क वसूलेगा। इसके साथ ही बैंक 10 चेक से ज्यादा चेकबुक की लिए शुल्क लेगा। बैंक इन सेवाओं के लिए 15 रुपए से 75 रुपए का शुल्क 'एडिशनल वैल्यू एडेड सर्विस' शुल्क के रूप में लेगा।जानकारी के लिए बता दें कि, SBI BSBD खाताधारकों को एक वित्तवर्ष में चेक लीफ फ्री दी जाती है, इस पर कोई शुल्क नहीं लगता है। लेकिन नए नियमों के मुताबिक अगली 10 लीफ के लिए 40 रुपए प्लस जीएसटी चार्ज किया जाएगा। वहीं, 25 चेक वाली चेकबुक पर 75 रुपए चार्ज किए जाएंगे। इसके अलावा इमरजेंसी चेकबुक पर 50 रुपए और जीएसटी चार्ज देना होगा। हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों को चेकबुक पर नए सेवा शुल्क से छुट दी जाएगी।


BSBD खाताधारकों द्वारा घर और अपनी या अन्य बैंक ब्रांच से पैसा निकालने पर शुल्क नहीं होगा।...

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  ने सोमवार को आर्थिक राहत पैकेज का एलान किया। इससे कोरोना की मार से बेहाल अर्थव्यवस्था को सहारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि कुल 8 उपायों का एलान किया जा रहा है। इसमें से 4 उपाय बिल्कुल नए हैं। इसमें हेल्थ से जुड़ा एक नया राहत पैकेज भी शामिल है।वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दिन में 3 बजे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर्थिक राहत पैकेज का एलान किया। इस दौरान उनके साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। सरकार ने 1.1 लाख करोड़ रुपये का फंड क्रेडिट गारंटी योजना के लिए आवंटित किया है। कोविड से प्रभावित क्षेत्रों को इससे मदद मिलेगी। 8 महानगरों को छोडकर दूसरे शहरों में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर  के लिए सरकार 50,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके तहत सरकार कम ब्याज दर पर लोन देगी। स्कीम के तहत 100 करोड़ रुपये का अधिकतम लोन होगा। इस लोन पर सरकार की गारंटी भी होगी।पिछले साल भी सरकार ने क्रेडिट गारंटी योजना का एलान किया था। इस बार ईसीएलजीएस स्कीम के तहत 1.5 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त लोन का प्रावधान किया गया है। क्रेडिट गारंटी स्कीम से 25 लाख छोटे उद्यमियों को इसका फायदा मिलेगा। इसमें ब्याज की दर एमसीएलआर प्लस 2 फीसदी होगा। इसकी समय अवधि अधिकतम 3 साल की होगी। इसका लाभ 31 मार्च 2022 तक उठाया जा सकता है।पर्यटन के क्षेत्र के लिए भी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत टूरिस्ट गाइड और इस तरह के दूसरे के लोगों के लिए मदद दी जाएगी। इसका लाभ 11,000 टूरिस्ट गाइड को मिलेगा। एक लाख रुपये तक की सहायता टूरिस्ट गाइड को दी जाएगी। टूरिस्ट एजेंसी को 10 लाख रुपये तक की मदद दी जाएगी।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पर्यटन के एक और बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत आने वाले पहले 5 लाख टूरिस्ट को वीजा शुल्क  नहीं देना पड़ेगा। 1.93 लाख पर्यटक 2019 में भारत आए। ऐसे टूरिस्ट औसतन 21 दिन भारत में रुकता है। वह प्रतिदिन औसतन 2400 रुपये खर्च करता है। यह स्कीम अगले साल 31 मार्च तक जारी रहेगी। इस पर कुल 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वीजा शुल्क से छूट सिर्फ एक बार मिलेगी।

वित्त मंत्री ने आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (ABRY) से जुड़ी बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस योजना का मकसद नए रोजगार का सृजन करना था। यह भी सुनिश्चित करना था कि जिन लोगों की नौकरी चली गई है, उन्हें फिर से रोजगार मिल सके। यह स्कीम 30 जून 2021 तक थी। अब इस योजना की अवधि अगले साल 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। इस योजना के तहत नियोक्ता और कर्मचारी के हिस्से का पीएफ योगदान सरकार करती है।सरकार की तरफ से रबी सीजन 2021-22 में 432.48 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है। इसके अलावा न्यूट्रिएंट आधारित सब्सिडी को 42,275 करोड़ रुपये किया गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पिछले साल गरीब आय वर्ग के लोगों को गेहूं, चावल और चना दिया गया था। इस साल भी कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए इस स्कीम की अवधि इस साल नवंबर तक बढ़ाई जा रही है। इस पर 93869 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।बच्चों के लिए अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए सरकार बड़ा निवेश करेगी। इसके लिए 23,220 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके तहत बच्चों के लिए आईसीयू बेड सहित अन्य सुविधाएं बनाई जाएंगी। यह रकम अगले साल 31 मार्च तक खर्च होगी। पिछले साल भी सरकार ने अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए 15000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था।

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुना करने पर ध्यान दे रही है। इसके लिए ज्यादा पोषक तत्व वाली बायो फसल तैयार करने पर काम चल रहा है। आईसीएआर ने इसे तैयार किया है। इससे कुपोषण की समस्या दूर करने में मदद मिलेगी। इसके लिए अनाज की 21 किस्में तैयार की गई हैं।उत्तरपूर्वी राज्यों के किसानों के लिए भी वित्त मंत्री ने उपायों का एलान किया। 70.45 करोड़ रुपये का पैकेज इस क्षेत्र के लिए दिया गया है। इससे उत्तरपूर्वी राज्यों के किसानों के लिए फसल की अच्छी कीमत मिल सकेगी। इसके लिए इस रकम से बुनियादी सुविधाओं का विकास होगा। इससे बिचौलियों को खत्म कर किसानों को बेहतर कीमत दिलाने पर फोकस होगा।

वित्त मंत्री ने एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए भी बड़े कदम की घोषणा की। 33,000 करोड़ रुपये की मदद से एनईआईए के जरिए निर्यात बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। यह प्रोजेक्ट एक्सपोर्ट के लिए होगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया के तहत सभी गांवों को ब्रॉडबैंड के तहत लाया जाएगा। 19041 करोड़ रुपये का खर्च होगा। इससे उन गांवों को भी इंटरनेट से जोड़ दिया जाएगा। भारतनेट के पीपीपी मॉडल के तहत 16 राज्यों में इस योजना को लागू किया जा रहा है।

पीएलआई स्कीम की अवधि एक साल के लिए बढ़ाई गई। अब यह स्कीम पांच साल के लिए है। अब यह स्कीम वित्त वर्ष 2025-2026 तक जारी रहेगी। इस स्कीम के तहत देश में उत्पादों के निर्माण पर कंपनियों को इंसेंटिव दी जाती है। सरकार ने बिजली क्षेत्र में भी सुधार के लिए कदम उठाने का ऐलान किया। इसके लिए समार्ट मीटर लगाने पर जोर होगा।पिछले साल भी सरकार ने इकोनॉमी को मजबूती देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का एलान किया था। उद्योग सहित कई जानकारों को सरकार की तरफ से राहत पैकेज की उम्मीद थी। उनका मानना था कि कोरोना की दूसरी लहर से बेहाल घरेलू अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए सरकार को राहत पैकेज लानी चाहिए।
...

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां 8 दिन पहले अगवा हुए एक कोल्ड स्टोरेज मालिक के इकलौते बेटे की हत्या कर दी गई। वारदात को उसके दोस्तों ने ही दो करोड़ रुपए की फिरौती के लिए अंजाम दिया। अपहरण के कुछ घंटों बाद ही आरोपियों ने कार के अंदर उसकी हत्या कर दी, शव को एक बैग में डाला और कोरोना मृतक बताकर श्मशान घाट पर PPE किट पहनकर जला दिया। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।21 जून की रात लापता हुआ था-आगरा के दयालबाग इलाके में रहने वाले सुरेश चौहान बड़े कारोबारी हैं। उनका बेटा सचिन (25) 21 जून की रात लोअर टी-शर्ट पहन कर टहलने निकला था। इसके बाद से वह लापता हो गया। काफी देर तक जब नहीं आया तो परिवार वालों ने आसपास तलाश की। सचिन के दोस्तों को फोन किया, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो न्यू आगरा थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।दो करोड़ की फिरौती मांगी गई-सचिन इकलौता था और पिता बडे़ कारोबारी थे। ऐसे में पुलिस ने अपहरण के एंगल से जांच शुरू की। इस बीच, सचिन के पिता से दो करोड़ की फिरौती भी मांगी गई। हत्यारों ने यह फिरौती कैसे मांगी इसका पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। फिरौती मांगने से अपहरण का मामला क्लियर हो गया। पुलिस के साथ STF भी इस केस की जांच में जुट गई।अगवा करने में दिक्क्त नहीं हुई, क्योंकि सचिन आरोपियों को जानता थाSTF प्रभारी हुकुम सिंह ने बताया कि रविवार रात सचिन के अपहरण के मामले में कमलानगर के रहने वाले हैप्पी खन्ना को पकड़ा गया। उससे पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। हैप्पी ने बताया कि उसने सुमित असवानी, मनोज बंसल और रिंकू के साथ मिलकर रिंकू की कार से सचिन को घर के पास से अगवा किया था। सचिन उन्हें पहचानता था इसलिए कोई चीख-पुकार नहीं हुई थी। कार में ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी।कोरोना महामारी का फायदा उठाया था-हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने के लिए आरोपियों ने कोरोना का फायदा उठाया। वे किट बैग में लाश को पैक कर PPE किट पहनाकर बल्केश्वर शमशान घाट गए और वहां कोविड से मौत और मृतक का नाम रवि वर्मा बताकर शव का अन्तिम संस्कार करवा दिया था। PPE किट से लोग उन्हें पहचान नहीं पाए और कोरोना का नाम सुनकर कोई शव के पास तक नहीं आया।बिजनेस पार्टनर था मास्टरमाइंड-पुलिस ने बताया कि दयालबाग निवासी हर्ष चौहान, सचिन और उसके पिता सुरेश चौहान के साथ पार्टनरशिप में ठेकेदारी करता था। इधर, कोरोना मे उसका काफी घाटा हुआ था। सचिन के ठेकेदार दोस्त सुमित असवानी का सचिन के ऊपर 40 लाख रुपया बकाया था और काफी समय से मांगने पर भी उसे वापस नहीं मिल पा रहा था।हर्ष ने सुमित को साजिश में शामिल किया और वादा किया कि अपहरण के बाद वो मध्यस्थता करवाकर दो करोड़ की फिरौती दिलवा देगा। इसमें से एक करोड़ उसका होगा और एक करोड़ उसे दे देगा। किसी कारण से अगर फिरौती नहीं मिली तो भी वह सुमित को उसका सचिन पर बकाया 40 लाख रुपया दे देगा। इसके बाद सुमित ने अपने साथियों रिंकू, मनोज और हैप्पी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।सचिन के पिता बोले- लेनदेन का पता नहीं-सचिन के पिता सुरेश चौहान ने बताया कि उन्हें लेनदेन की जानकारी नहीं है। पुलिस जांच कर रही है। "मेरे परिवार का इकलौता चिराग बुझाने वालों को सजा जरूर दिलवाऊंगा।"सुरेश चौहान का बरहन में कोल्ड स्टोरेज है। इसके आलवा, वह जिला पंचायत के सरकारी ठेकेदार हैं। सचिन उन्हीं के साथ काम करता था।...

 महाराष्ट्र राज्य सरकार ने राज्य में कोरोनावायरस के डेल्टा प्लस संस्करण और तीसरी लहर की चेतावनी के मद्देनजर सोमवार से कोविड-19 प्रतिबंधों को सख्त कर दिया है।सूत्रों ने बताया कि राज्य के 33 जिलों में आज से तीन स्तरीय प्रतिबंध लागू किए गए है। उन्होंने कहा कि इन जिलों में शनिवार और रविवार को सभी दुकानें और सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी। राज्य में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग कक्षाएं बंद रहेंगी लेकिन ऑनलाइन शिक्षण की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में धरना, आंदोलन, रैलियां और भूख हड़ताल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।सूत्रों ने बताया कि सभी तरह की दुकानें सोमवार से शुक्रवार सुबह 7 बजे से 4 बजे तक खुलेंगी। निर्धारित समय के बाद केवल आपाताकलीन सेवाओं को अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि निजी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 4 बजे तक काम करेंगे जबकि सरकारी कार्यालय आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे। मॉल और सिनेमाघर पूरी तरह से बंद रहेंगे। रेस्टॉरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ निर्धारित समय तक काम करेंगे, डोर-टू-डोर सेवा जारी रहेगी। सार्वजनिक परिवहन शत-प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ शुरू होगी।सार्वजनिक स्थानों, खुले स्थानों पर सुबह 5 से 9 बजे तक व्यायाम, पैदल या साइकल चलाने की अनुमति होगी जबकि नाई की दुकानें और ब्यूटी पार्लर दोपहर 4 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे। शादी में केवल 50 लोगों और अंतिम संस्कार में 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति है। उन्होंने कहा कि सभी उद्योग कोविड नियमों का पालन करेंगे।...

 उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले के एक गांव में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पत्नी द्वारा पति के चेहरे पर गर्म तेल फेंके जाने का मामला सामने आया है।रिफाइनरी थाने के प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि यह घटना नगला पोहपी गांव की है, जहां मोनू और उसकी पत्नी हाजरा के बीच घर के खर्चों को लेकर विवाद हो गया और गुस्से में हाजरा ने सरसों का गर्म तेल पति के चेहरे पर डाल दिया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। पड़ोसी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।उन्होंने बताया कि फिलहाल पीड़ित खतरे से बाहर है। हाजरा से उसकी शादी 3 साल पहले हुई थी और महिला की यह दूसरी शादी है। भाटी ने कहा कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है और शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।...

केंद्र सरकार ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि प्रधानमंत्री ने 13 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से अनुरोध प्राप्त करने के बाद सात जून को संशोधित टीकाकरण नीति की घोषणा की थी। इसके पीछे उद्देश्य यह था कि असाधारण और अभूतपूर्व परिस्थिति में कम से कम समय में अधिकतम टीकाकरण हो। साथ ही सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 12 से  18 साल के बच्चों पर टीके का क्लीनिकल ट्रायल भी पूरा हो गया है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अतिरिक्त हलफनामा दायर कर कहा है कि इस वर्ष के अंत तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों (93-94 करोड़) को कोविड-19 का टीका लगाने के लिए 186 से 188 करोड़ खुराक की जरूरत है। लिहाजा अगस्त से दिसंबर के बीच करीब 135 करोड़ खुराक की व्यवस्था की जाएगी।सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर के केंद्र सरकार ने कहा कि 31 जुलाई तक कुल 51.6 करोड़ खुराक का खाका पहले से तैयार कर लिया गया है। शेष 135 खुराक के लिए अगस्त से दिसंबर के बीच कोविशील्ड की 50 करोड़ खुराक, कोवैक्सीन की 40 करोड़, बायो ई सब यूनिट वैक्सीन 30 करोड़, जायडस कैडिला डीएनए वैक्सीन पांच करोड़ और स्पूतनिक-वी की 10 करोड़ खुराक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।बच्चों के लिए जल्द ही कई टीके-केंद्र ने हलफनामे में यह भी कहा कि बच्चों में कोविड संक्रमण की आशंका के मद्देनजर राज्यों को आवश्यक तैयारी के लिए कहा गया है। बच्चों के लिए जल्द ही कई टीके उपलब्ध होंगे। 12 मई को भारत के औषधि महानियंत्रक ने भारत बायोटेक को दो से 18 साल तक के बच्चों पर टीके के ट्रायल की इजाजत दी है। डीएनए टीका विकसित कर रहे जाइडस कैडिला ने भी 12 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए अपना क्लीनिकल परीक्षण समाप्त कर लिया है।केंद्र सरकार ने अपने हलफनामे में अभी कहां है कि ऐसा कोई वैज्ञानिक अध्ययन उपलब्ध नहीं है जो यह प्रमाणित करें कि कोविड-19 का खतरा किसी खास आयुवर्ग के लिए हैं। लेकिन बच्चों में कोविड के संक्रमण की आशंका के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्यों को आवश्यक तैयारी करने के लिए कहा है।पंजीकरण जरूरी नहींं-केंद्र सरकार ने कहा है कि टीका लेने के लिए कोविन एप पर पूर्व पंजीकरण की आवश्यक नहीं है। लोग टीकाकरण केंद्र जाकर भी सीधा टीका लगवा सकते हैं। सरकार ने बताया है कि 23 मई तक ऐसे करीब 1.5 लाख लोगों को ठीक लगाया जा चुका है जिनके पास पहचान पत्र नहीं थे।केंद्र ने बताया है कि अब तक 45 से अधिक उम्र के 44.2 फीसदी लोगों और 18-44 आयुवर्ग के बीच के 13 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। अब तक टीका के योग्य लोगों में से करीब 27.3 फ़ीसदी लोगों को पहली खुराक लग चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने उठाया था सवाल-मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान केंद्र की टीकाकरण नीति पर सवाल उठाया था। सुप्रीम कोर्ट ने यह सवाल उठाया था कि आखिर केंद्र व राज्य सरकारों के लिए वैक्सीन की अलग-अलग कीमत क्यों है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि क्यों नहीं केंद्र सरकार वैक्सीन खरीद ले और राज्यों में वितरित करें। सुप्रीम कोर्ट के इस टिप्पणी के कुछ दिनों बाद केंद्र सरकार ने अपनी नीति में बदलाव कर दिया था।केंद्र सरकार ने अब 75 फ़ीसदी टीका खुद खरीदने का फैसला किया है और केंद्र सरकार ही राज्यों को वैक्सीन उपलब्ध कराएगी और वैक्सीन लोगों को मुफ्त में लगाए जाएंगे। हालांकि 25 फीसदी वैक्सीन निजी अस्पतालों के लिए है।क्या है नई नीति : केंद्र अब 75 फ़ीसदी टीका खुद खरीद कर निशुल्क राज्यों को दे रहा है। शेष 25 फीसदी टीके निजी अस्पताल खरीद रहे हैं।ऐसे करेंगे पर्याप्त टीकों की व्यवस्था
51.6 करोड़ टीके 31 जुलाई तक जुटाने का खाका है तैयार135 करोड़ की शेष खुराक मिलेगी अगस्त से दिसंबर के बीच 50 करोड़ कोविशील्ड और 40 करोड़ होंगी कोवॉक्सिन की खुराक-30 करोड़ बायो-ई और 5 करोड़ खुराक मिलेंगी जायडस कैडिला से10 करोड़ खुराक की व्यवस्था स्पूतनिक-वी से की जाएगी
...

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने जम्मू में इंडियन एयरफोर्स (IAF) स्टेशन में हुए धमाके को आतंकवादी हमला बताया है। उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि ड्रोन के जरिए IED धमाका किया गया है। दिलबाग सिंह ने कहा है कि ड्रोन को ही IED बम के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। घटनास्थल से इसके टुकड़े बरामद हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि आतंकवादियों ने भीड़ में धमाके की भी साजिश रची थी, जिसे नाकाम कर दिया गया है।डीजीपी ने कहा है कि जम्मू पुलिस ने 5-6 किलो का एक IED बम बरामद किया है। यह लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी से बरामद हुआ है और किसी भीड़ वाले इलाके में इससे धमाके की योजना बनाई गई थी। इस बरामदगी से बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया गया है। हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। दूसरी एजेंसियों के साथ पुलिस भी जांच में जुटी है। एफआईआर दर्ज की गई है और जांच जारी है।एक टीवी न्यूज चैनल से डीजीपी के हवाले से कहा है कि हमले की साजिश सीमा पार (पाकिस्तान) से रची गई है और इसे अंजाम देने वाले सीमा के भीतर ही मौजूद हैं। पुलिस, आईएएफ और दूसरी एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। अभी तक दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।जम्मू में उच्च सुरक्षा वाले हवाईअड्डे के एयरफोर्स टेक्निकल एरिया में रविवार तड़के विस्फोटक से लदे दो ड्रोन गिरे जिससे धमाका हुआ। अधिकारियों ने बताया कि पहला विस्फोट तड़के एक बजकर 40 मिनट के आसपास हुआ जिससे हवाई प्रतिष्ठान के तकनीकी क्षेत्र में एक इमारत की छत ढह गई। इस स्थान की देखरेख का जिम्मा वायुसेना उठाती है और दूसरा विस्फोट छह मिनट बाद जमीन पर हुआ। विस्फोट में वायुसेना के दो कर्मी घायल हो गए।जम्मू हवाईअड्डे और अंतरराष्ट्रीय सीमा के बीच हवाई दूरी 14 किलोमीटर है। जांच में जुटे अधिकारी दोनों ड्रोन के हवाई मार्ग का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यालय ने बताया कि उन्होंने वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से विस्फोटों के संबंध में बात की। भारतीय वायुसेना ने ट्वीट किया कि जम्मू वायुसेना स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में रविवार तड़के "कम तीव्रता वाले दो विस्फोट" होने की सूचना मिली। ट्वीट में कहा गया, ''इनमें से एक विस्फोट में एक इमारत की छत को मामूली नुकसान पहुंचा, जबकि दूसरा विस्फोट खुले क्षेत्र में हुआ। किसी भी उपकरण को कोई नुकसान नहीं हुआ। असैन्य एजेंसियों के साथ मिलकर जांच की जा रही है।'' इसमें कहा गया कि एयर मार्शल विक्रम सिंह स्थिति का जायजा लेने जम्मू पहुंच रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि हवाई प्रतिष्ठान में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और भारतीय वायुसेना के अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक हुई। वायुसेना, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) सहित विभिन्न एजेंसियों की जांच टीम भी हवाई प्रतिष्ठान पहुंच गई हैं। उल्लेखनीय है कि जम्मू हवाईअड्डा एक असैन्य हवाईअड्डा है और एटीसी (वायु यातायात नियंत्रण) भारतीय वायुसेना के अधीन है। जम्मू हवाईअड्डे के निदेशक प्रवत रंजन बेउरिया ने बताया कि विस्फोट के कारण उड़ानों के परिचालन में दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने कहा, ''जम्मू से आने-जाने वाली उड़ानों का तय कार्यक्रम के मुताबिक परिचालन हो रहा है।''...

टेलीकॉम और रिटेल सेक्टर में झंडे गाड़ने के बाद, रिलायंस अब सोलर एनर्जी क्षेत्र की शक्ल बदलने जा रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की गुरुवार को हुई आम सालाना बैठक में मुकेश अंबानी ने अगले 3 वर्षों में एंड टू एंड रिन्यूएबल एनर्जी इकोसिस्टम पर 75 हजार करोड़ रु. के निवेश की घोषणा की। चीन को टक्कर देने के लिए रिलायंस गुजरात के जामनगर में 5 हजार एकड़ में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स बनाएगा।भारत के सोलर एनर्जी मार्केट पर चीनी कंपनियों का कब्जा है। सोलर सेल, सोलर पैनल और सोलर माड्यूल्स की कुल मांग का करीब 80 फीसदी चीन से आयात होता है। कोविड से पहले वर्ष 2018-19 में देश में 2.16 अरब डॉलर का सोलर इक्विमेंट चीन से मंगवाया गया। ऐसा नहीं है कि भारत में सोलर उपकरण नहीं बनते, पर चीनी माल के सामने वे टिक नहीं पाते, क्योंकि चीनी उपकरण 30 से 40 प्रतिशत सस्ते बैठते हैं। इतना ही नहीं, सोलर सेल बनने के काम में आने वाला पोलीसिलिकॉन मटेरियल के 64% हिस्से पर भी चीनी कंपनियां काबिज हैं।रिलायंस के मैदान में उतरने से स्थितियों बदलने की उम्मीद है। 2030 तक रिलायंस ने 100 गीगावॉट सोलर एनर्जी प्रोड्यूस करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए रिलायंस 4 मेगा फैक्टरी लगाएगा जिनमें से एक सोलर मॉड्यूल फोटोवोल्टिक मॉड्यूल बनाएगी। दूसरी, एनर्जी के स्टोरेज के लिए अत्याधुनिक एनर्जी स्टोरेज बैटरी बनाने का काम करेगी। तीसरी, ग्रीन हाइड्रोजन के प्रोडक्शन के लिए एक इलेक्ट्रोलाइजर बनाएगी। चौथी, हाइड्रोजन को एनर्जी में बदलने के लिए फ्यूल सेल बनाएगी।सोलर एनर्जी के लिए रिलायंस ने एंड टू एंड अप्रोच को अपनाया है, जो कारगर सिद्ध हो सकती है। मेगा कारखानों के अलावा रिलायंस प्रोजेक्ट और वित्तीय प्रबंधन के लिए 2 डिवीजन भी बनाएगा जिनमें से एक रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को बनाने और प्रबंधन का काम देखेगा। जबकि दूसरा डिवीजन रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के वित्तीय प्रबंधन पर नजर रखेगा। मतलब साफ है कि कच्चे माल से लेकर अक्षय ऊर्जा उपकरणों के प्रोडक्शन से लेकर बड़े प्रोजेक्ट्स के निर्माण और उनके वित्तीय प्रबंधन का पूरा काम एक ही छत के नीते होगा। जाहिर है इससे लागत में कमी आएगी और रिलायंस चीनी कंपनियों को टक्कर दे पाएगी।रिन्यूएबल एनर्जी पर बोलते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारे सभी उत्पाद 'मेड इन इंडिया, बाय इंडिया, फॉर इंडिया एंड द वर्ल्ड' होंगे। रिलायंस, गुजरात और भारत को विश्व सोलर और हाइड्रोजन मानचित्र पर स्थापित करेगा। अगर हम सोलर एनर्जी का सही उपयोग कर पाए तो भारत फॉसिल फ्यूल के नेट इंपोर्टर के स्थान पर सोलर एनर्जी का नेट एक्सपोर्टर बन सकता है। रिलायंस अपने न्यू एनर्जी बिजनेस को सही मायने में ग्लोबल बिजनेस बनाना चाहती है। हमने विश्वस्तर पर कुछ बेहतरीन टैलेंट के साथ रिलायंस न्यू एनर्जी काउंसिल की स्थापना की है।रिलायंस की सोलर एनर्जी का एक हिस्सा रूफ-टॉप सोलर और गांवों में सोलर एनर्जी के उत्पादन से आएगा। गांवों में सोलर एनर्जी के प्रोडक्शन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलने की उम्मीद है। रिलायंस का इरादा सोलर मॉड्यूल की कीमत दुनिया में सबसे कम रखने का है ताकि सोलर एनर्जी को किफायती बनाया जा सके। उधर सरकार भी सोलर ऊर्जा को लेकर खासी गंभीर दिखाई देती है। सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा, रूफ टॉप सौर, सोलर पार्क जैसी अनेक योजनाएं चलाई हुई हैं।...

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को आगाह किया कि वे यह समझने की भूल ना करें कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी खत्म हो गई है।
मोदी ने कहा कि यह वायरस अपना स्वरूप बदलता है, इसलिए इससे बचाव के लिए कोरोना वायरस संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन करना और टीका लगवाना ही उपाय है। प्रधानमंत्री ने आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 78वीं कड़ी में लोगों के साथ अपने विचार साझा करते हुए टीकों को लेकर लोगों की आशंका दूर करने की कोशिश की और उनसे भ्रम में ना पड़ने एवं अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की।लोगों का भ्रम दूर करने के लिए प्रधानमंत्री ने अपना उदाहरण दिया और कहा, ‘मैंने दोनों खुराक ली हैं। मेरी माताजी लगभग 100 साल की हैं। उन्होंने भी दोनों खुराक ले ली हैं, इसलिए टीकों को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें।‘उन्होंने कहा कि इस भ्रम में मत रहिए कि कोरोना वायरस समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि यह बीमारी ऐसी है... यह बहुरुपिया है... रूप बदलती है... नए-नए रंग-रूप लेकर पहुंच जाती है। इससे बचाव के हमारे पास दो ही रास्ते हैं। पहला रास्ता है- कोरोना वायरस संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन करना और दूसरा रास्ता है टीकाकरण का।मध्य प्रदेश के बेतूल जिले के एक गांव के लोगों से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने अपील की कि वे बेहिचक टीका लगवाएं और अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें।प्रधानमंत्री ने कहा कि वैज्ञानिकों ने बहुत मेहनत करके और साल भर की मेहनत के बाद टीका बनाया है। इसलिए हमें विज्ञान पर भरोसा करना चाहिए, अपने वैज्ञानिकों पर भरोसा करना चाहिए। झूठ फैलाने वाले लोगों को समझाना चाहिए कि ऐसा नहीं होता है।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई जारी है और इस जंग में देश आए दिन कई असाधारण मुकाम भी हासिल कर रहा है। उन्होंने इस कड़ी में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के पहले दिन 21 जून को 86 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ्त टीका लगाए जाने का जिक्र किया।मोदी ने कहा कि टीका नहीं लेना बहुत खतरनाक हो सकता है और इससे ना सिर्फ एक व्यक्ति अपनी जान को खतरे में डालता है, बल्कि अपने परिवार और गांव को भी खतरे में डालता है। उन्होंने कहा कि देश के कई ऐसे गांव हैं जहां शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है या फिर इसके करीब है। प्रधानमंत्री ने इस सिलसिले में कश्मीर के बांदीपोरा जिले और नगालैंड के तीन गांवों का उदाहरण दिया।...

दुनियाभर में धीरे-धीरे कोरोना वायरस की मामले तो कम हुए, लेकिन नए वैरिएंट्‍स से नया खतरा मंडराने लगा है। कोरोनावायरस बहुरु‍पिया के तरह हर बार अपने लक्षण और प्रभाव को बदल रहा है। इसके एक रूप पर वैक्सीनकी रिसर्च के बाद अब नए वैरिएंट्‍स ने चिंताओं को बढ़ा दिया है। लेकिन नए वैरिएंट्‍स पर वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। कुछ अमेरिकी शोधकर्ताओं ने बचाव के लिए एक खास वैक्सीन डिजाइन की है। यह वैक्सीन SARS-CoV-2 के साथ-साथ अन्य कोरोना वायरसेज के खिलाफ भी कवच बनेगी।पीटीआई के मुताबिक यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलाइना के शोधकर्ताओं ने पाया कि 2003 में सार्स और कोविड का कारण बने कोरोनावायरस हमेशा खतरा रहेंगे। ऐसे में शोधकर्ताओं ने एक नई वैक्सीन तैयार की है। अभी इस वैक्सीन का ट्रायल चूहों पर किया गया। नतीजे प्राप्त हुए कि वैक्सीन ने चूहों को न केवल कोविड-19, बल्कि अन्य कोरोनावायरस से भी बचाया। अगले साल इस वैक्सीन का इंसानों पर भी ट्रायल किया जा सकता है।
जर्नल साइंस में प्रकाशित स्टडी में सेकंड जेनरेशन वैक्सीन पर ध्यान दिया, जो सरबेकोवायरस को निशाना बनाती है। दरअसल, सरबेकोवायरस, कोरोना वायरस के बड़े परिवार का हिस्सा है। साथ ही ये सार्स और कोविड-19 फैलाने के बाद वायरोलॉजिस्ट्स के लिए जरूरी बना हुआ है। वैज्ञानिक इन वायरस पर प्राथमिकता के साथ काम कर रहे हैं। खास बात यह है कि टीम ने इसमें mRNA का इस्तेमाल किया है, जो फाइजर और मॉडर्ना वैक्सीन की तरह ही है।हालांकि इसमें केवल एक वायरस के लिए mRNA कोड डालने के बजाय उन्होंने कई कोरोना वायरस के mRNA को साथ जोड़ दिया है। चूहों को जब यह हायब्रिड वैक्सीन दी गई तो उसने असरदार तरीके से अलग-अलग स्पाइक प्रोटीन्स के खिलाफ न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडीज तैयार की। रिचसर्च को उम्मीद है कि आगे और टेस्टिंग के बाद इस वैक्सीन को अगले साल इंसानी ट्रायल्स तक भी लाया जा सकता है।यूएनसी गिलिंग्स स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में एक पोस्टडॉक्टरल रिसर्चर डेविड मार्टिनेज ने कहा कि 'हमारी प्राप्तियां भविष्य के लिए उज्जवल नजर आती हैं, क्योंकि ये बताते हैं कि सक्रिय रूप से वायरस के खिलाफ सुरक्षा देने के लिए हम और यूनिवर्सल पेन कोरोनावायरस तैयार कर सकते हैं।' मार्टिनेज स्टडी के प्रमुख लेखक भी हैं।...

भारत के महान धावक मिल्खा सिंह के पार्थिव शरीर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ बदनौर सेक्टर-25 श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम बिदाई में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, पंजाब सरकार के मंत्री, कई बड़े नेता और अधिकारी भी मौजूद रहे।पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मिल्खा सिंह के सम्मान में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा भी की है। मिल्खा सिंह ने कल रात पीजीआई में कोविड से जूझते हुए अंतिम सांस ली। उनके परिवार में एक पुत्र और तीन बेटियां हैं।भारत सरकार ने खेल जगत में उनके योगदान के लिए देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री के साथ सम्मानित किया। कैप्टन सिंह ने शोकाकुल परिवार, सगे-संबंधियों, दोस्तों और खेल प्रशंसकों के साथ दुख साझा करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
मिल्खा सिंह की पत्नी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह की कोरोना से 6 दिन पहले मृत्यु हुई जिसके बारे में उन्हें नहीं बताया गया।  उनसे बात करने की जिद कर रहे थे।...

देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बनी हुई है। ग्लोबल अप्रूवल  में पीएम मोदी नंबर 1 पर बने हुए हैं। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन इस सूची में टॉप 5 में भी नहीं है।अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म 'मॉर्निंग कंसल्ट' की तरफ से किए गए एक सर्वे के मुताबिक, स्वीकार्यता के मामले में पीएम मोदी अब भी विश्व के बाकी नेताओं की तुलना में नंबर वन हैं।सर्वे के अनुसार, पीएम मोदी की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग 66 फीसदी है। सर्वे में वह अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राजील, फ्रांस और जर्मनी सहित 13 देशों के अन्य नेताओं से बेहतर बने हुए हैं।पीएम मोदी के बाद इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी का नंबर है, जिनकी अप्रूवल रेटिंग 65 फीसदी है। तीसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर हैं, जिनकी रेटिंग 63 फीसदी है।कंपनी ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ भारत, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य में सरकारी नेताओं के लिए अप्रूवल रेटिंग को ट्रैक करती है।देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बनी हुई है। ग्लोबल अप्रूवल  में पीएम मोदी नंबर 1 पर बने हुए हैं। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन इस सूची में टॉप 5 में भी नहीं है।अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म 'मॉर्निंग कंसल्ट' की तरफ से किए गए एक सर्वे के मुताबिक, स्वीकार्यता के मामले में पीएम मोदी अब भी विश्व के बाकी नेताओं की तुलना में नंबर वन हैं।सर्वे के अनुसार, पीएम मोदी की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग 66 फीसदी है। सर्वे में वह अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राजील, फ्रांस और जर्मनी सहित 13 देशों के अन्य नेताओं से बेहतर बने हुए हैं।पीएम मोदी के बाद इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी का नंबर है, जिनकी अप्रूवल रेटिंग 65 फीसदी है। तीसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर हैं, जिनकी रेटिंग 63 फीसदी है।कंपनी ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ भारत, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य में सरकारी नेताओं के लिए अप्रूवल रेटिंग को ट्रैक करती है।
...

नतीजे में 10वीं क्लास को 30 फ़ीसदी, 11वीं में 30 और 12वीं क्लास के प्रदर्शन को 40 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा. सीबीएसई के 12 सदस्यों की समिति ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि 12वीं के नतीजे 31 जुलाई को घोषित किए जाएंगे.सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस महेश्वरी की अवकाश खंडपीठ को सीबीएसई ने 12वीं क्लास में छात्रों का मूल्यांकन कैसे किया जाएगा की जानकारी दी. 10वीं और 11वीं क्लास में टर्म परीक्षा में जिन तीन विषयों सबसे ज़्यादा अंक मिले होंगे, उनके आधार पर मार्किंग होगी.दूसरी तरफ़ 12वीं क्लास की यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल परीक्षा के नंबर्स जोड़े जाएंगे. इन दोनों के आधार पर ही 12वीं के नतीजे में छात्रों को नंबर्स मिलेंगे.एजी केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि अलग-अलग स्कूलों में मूल्यांकन की व्यवस्था में जो अंतर है, उनमें समानता लाने के लिए एक समिति का गठन किया जा सकता है. वेणुगोपाल ने कहा कि हर स्कूल को एक रिजल्ट कमिटी बनानी होगी जो 12वीं के मूल्यांकन में मदद करेगी....

महाराष्ट्र में अगले दो से चार हफ्तों में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. कोविड के लिए बने स्टेट टास्क फोर्स ने चेतावनी दी है. टास्क फोर्स का कहना है कि तीसरी लहर का बच्चों पर खास असर नहीं पड़ेगा. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में एक बैठक में यह अनुमान लगाए गए.टास्क फोर्स ने संकेत दिए कि तीसरी लहर में कुल मामलों की संख्या दूसरी लहर में एक्टिव केस के साथ दोगुनी हो सकती है. फोर्स का मानना है कि एक्टिव केस की संख्या 8 लाख तक पहुंच सकती है.यह भी आशंका है कि 10% मामले बच्चों या युवा वयस्कों से जुड़े हो सकते हैं.टास्क फोर्स के सदस्य डॉ शशांक जोशी ने कोविड प्रोटोकॉल के पालन पर जोर देते हुए कहा कि राज्य को ब्रिटेन जैसी ही स्थिति का सामना करना पड़ सकता है जहां दूसरी लहर के कम होने के चार सप्ताह के भीतर तीसरी लहर आ गई. टास्क फोर्स की भी राय थी कि निम्न मध्यम वर्ग इस लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित होगा क्योंकि वे पहले दो तरंगों में वायरस से बचे या उनमें एंटीबॉडीज कम हो गए.वैक्सीनेशन पर जोरमिली जानकारी के अनुसार सीएम ठाकरे ने बैठक में कहा कि देश को 42 करोड़ वैक्सीन की खुराक मिलेगी और राज्य को इससे फायदा होगा. टास्क फोर्स ने मृत्यु दर को कम करने के लिए टीकाकरण पर जोर दिया है. कोविड की  पहली लहर में महाराष्ट्र में रोगियों की संख्या 13 सितंबर, 2020 को सबसे अधिक 3,01,752 थी, जबकि इस साल 22 अप्रैल को COVID-19 की दूसरी लहर के दौरान यह 6,99,858 थी.  बीते साल  9 सितंबर को राज्य में पॉजिटिविटी रेट 23.53 % था  जो इस साल 8 अप्रैल को 24.96 % पर पहुंच गया.महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग  के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 59,34,880 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 1,15,390 पर पहुंच गई है. विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में इस महामारी से अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 56,79,746 हो गई है जबकि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,36,661 हैं....

महाराष्ट्र के कोल्हापुर  में BJP के राज्यसभा सदस्य संभाजीराजे छत्रपति के नेतृत्व में मराठा समुदाय  के लिए आरक्षण  की मांग करते हुए मौन धरना प्रदर्शन  बुधवार को शुरू हो गया. मराठा आरक्षण के मुद्दे पर राज्यव्यापी आंदोलन  की यह औपचारिक शुरुआत है. हल्की बारिश के बीच छत्रपति साहू महाराज के स्मारक पर कई विधायकों और विभिन्न दलों के नेताओं के एकत्रित होने के साथ ही आंदोलन शुरू हो गया है. राज्य में कई मराठा संगठनों  ने इस प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है.शिवसेना सांसद ने भी प्रदर्शन में लिया हिस्सा-आंदोलन में वंचित बहुजन आघाडी नेता प्रकाश आंबडेकर, कोल्हापुर के संरक्षक मंत्री और कांग्रेस नेता सतेज पाटिल, प्रदेश भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल शामिल हुए. कोल्हापुर जिले से शिवसेना सांसद धैर्यशील माने ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया. मैं Covid से पूरी तरह से स्वस्थ हो गया हूंउनके साथ सेलाइन बोतल भी लगी हुई थी क्योंकि वह कुछ दिनों पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. उन्होंने कहा कि मैं कोविड-19 से पूरी तरह स्वस्थ हो गया हूं लेकिन अगले कुछ दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी गयी है. मैं इस काम के लिए अपने घर से बाहर निकला हूं और मैं अपना समर्थन देने के लिए अन्य जगह भी जाने के लिए तैयार हूं.पाटिल ने बुधवार को सांसद को दिया था अपना समर्थन पत्र-पिछले कुछ हफ्तों से संभाजीराजे के आलोचक रहे चंद्रकांत पाटिल ने बुधवार को सांसद को अपना समर्थन पत्र दिया. उन्होंने संभाजीराजे पर सवाल उठाया था कि क्या वह राज्यसभा का दूसरा कार्यकाल पाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. आंदोलन शुरू करने की घोषणा करते हुए संभाजीराजे ने प्रदर्शनकारियों से जन प्रतिनिधियों के सभा को संबोधित करते वक्त चुप रहने की अपील की. कोल्हापुर में कोविड-19 संक्रमण दर अधिक रहने के बावजूद यह प्रदर्शन किया जा रहा है और कुछ दिनों पहले उप मुख्यमंत्री अजित पवार  और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने हालात की समीक्षा की थी.न्यायालय ने इसे ‘‘असंवैधानिक’’ बताया और कहा कि 1992 मंडल फैसले में तय किए गए 50 प्रतिशत के आरक्षण का उल्लंघन करने की कोई असाधारण स्थिति नहीं है.प्रदर्शन के दौरान करना होगा कोविड ​गाइडलाइनों का पालन-कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक शैलेश बल्कवडे ने कहा कि प्रदर्शन के आयोजकों को आंदोलन के दौरान कोविड-19 के उपयुक्त व्यवहार करने का निर्देश दिया गया है. कोल्हापुर पुलिस ने कहा कि उन्होंने आंदोलन के मद्देनजर पर्याप्त बंदोबस्त किए हैं. उच्चतम न्यायालय ने पिछले महीने महाराष्ट्र के 2018 के उस कानून को रद्द कर दिया था जिसमें दाखिलों और सरकारी नौकरियों में मराठाओं को आरक्षण दिया गया था. ...

सरकार के राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के कोविड-19 संबंधी कार्यसमूह के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा है कि आंशिक टीकाकरण तथा पूर्ण टीकाकरण की प्रभावशीलता के बारे में सामने आ रहे साक्ष्यों पर विचार किया जा रहा है और यह मंथन भी चल रहा है कि क्या भारत को कोविड-19 रोधी टीके कोविशील्ड की दोनों खुराकों के बीच अंतराल को घटाकर फिर से 4 से 8 हफ्ते कर देना चाहिए।अरोड़ा ने कहा कि कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच अंतराल को 4-6 हफ्ते से बढ़ाकर 12-16 हफ्ते करने का फैसला वैज्ञानिक आधार पर लिया गया था और इस बारे में एनटीएजीआई के सदस्यों के बीच कोई मतभेद नहीं थे।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 और टीकाकरण परिवर्तनशील हैं। कल को यदि टीका निर्माण तकनीक (वैक्सीन प्लेटफॉर्म) में कहा जाता है कि टीके की खुराकों के बीच अंतराल कम करना लोगों के लिए फायदेमंद है चाहे इससे महज 5 या 10 फीसदी ही अधिक लाभ मिल रहा हो तो समिति गुण-दोष के आधार तथा ज्ञान के बूते पर इस बारे में फैसला लेगी। वहीं दूसरी ओर, यदि ऐसा पता चलता है कि वर्तमान फैसला सही है तो हम इसे जारी रखेंगे।स्वास्थ्य मंत्रालय के वक्तव्य के मुताबिक अरोड़ा ने डीडी न्यूज को बताया कि टीके की खुराकों के बीच अंतर बढ़ाने का आधार एडेनोवेक्टर टीकों से जुड़े बुनियादी वैज्ञानिक कारण थे।अप्रैल माह के अंतिम हफ्ते में ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की एजेंसी ‘पब्लिक हैल्थ इंग्लैंड’ ने आंकड़े जारी कर बताया था कि टीके की खुराक के बीच 12 हफ्ते का अंतराल होनेपरइसकीप्रभावशीलता 65 से 88 फीसदी के बीच रहती है।अरोड़ा ने कहा, ‘‘इसी वजह से वे अल्फा स्वरूप के प्रकोप से बाहर आ सके। वहां टीके की खुराकों के बीच अंतर 12 हफ्ते रखा गया था। हमारा सोचना था कि यह एक अच्छा विचार है और इस बात के बुनियादी वैज्ञानिक कारण भी मौजूद हैं कि अंतराल बढ़ाने पर एडेनोवेक्टर टीके बेहतर परिणाम देते हैं। इसलिए टीके की खुराकों के बीच अंतराल बढ़ाकर 12 से 16 हफ्ते करने का 13 मई को फैसला लिया गया।उन्होंने कहा कि कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच अंतराल को बढ़ाने का निर्णय वैज्ञानिक प्रमाणों के आधार पर पारदर्शी तरीके से लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में समूह के सदस्यों के बीच कोई मतभेद नहीं था।सरकार ने 13 मई को कहा था कि उसने कोविड-19 कार्यकारी समूह की अनुशंसाओं को स्वीकार करते हुए कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच के अंतराल को 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह कर दिया है।बयान के मुताबिक अरोड़ा ने कहा कि कनाडा, श्रीलंका और कुछ अन्य देशों के उदाहरण भी हैं जहां एस्ट्राजेनेका टीके के लिए 12 से 16 हफ्ते का अंतराल रखा गया है।उन्होंने बताया कि खुराकों के बीच अंतर बढ़ाने का जब हमने फैसला लिया उसके दो से तीन दिन बाद ब्रिटेन से खबरें आईं कि एस्ट्राजेनेका टीके की एक खुराक से महज 33 फीसदी बचाव ही होता है जबकि दो खुराकों से 60 फीसदी तक बचाव होता है। मई माह के मध्य से ही यह विचार विमर्श चल रहा है कि क्या भारत को खुराकों के बीच अंतराल फिर से चार से आठ हफ्ते कर देना चाहिए।उन्होंने पीजीआई चंडीगढ़ में हुए एक अध्ययन का जिक्र किया जिसमें आंशिक टीकाकरण की पूर्ण टीकाकरण से तुलना की गई। इस अध्ययन में स्पष्ट रूप से बताया गया कि आंशिक टीकाकरण और पूर्ण टीकाकरण दोनों की प्रभावशीलता 75 फीसदी है। यह अध्ययन अल्फा स्वरूप के संबंध में किया गया था जो पंजाब, उत्तर भारत और दिल्ली में पाया गया था।अरोड़ा ने बताया कि सीएमसी वेल्लोर में हुए अध्ययन के परिणाम भी इसके समान ही हैं जिसमें बताया गया कि कोविशील्ड के आंशिक टीकाकरण से 61 फीसदी तक बचाव हो सकता है और दो खुराकों से 65 फीसदी तक बचाव होता है।
 ...

घर में सोने की ज्वैलरी रखने वालों के लिए बड़ी खबर है. अगर आपके घर में भी आपकी ज्वैलरी रखी हुई है तो जान लें कि नए नियमों के बाद क्या बेकार हो जाएगी ज्वैलरी, बता दें केंद्र सरकार ने 16 जून यानी आज से देशभर में सोने पर हॉलमार्किंग को जरूरी कर दिया है यानी अब कोई भी व्यापारी बिना हॉलमार्किंग वाली ज्वैलरी नहीं बेच सकेंगे. सरकार के इस फैसले के बाद पुरानी ज्वैलरी रखने वालों को टेंशन हो गई हैं कि उनकी पुरानी बिना हॉलमार्किंग वाली ज्वैलरी का अब क्या होगी?हॉलमार्किंग का सबसे ज्यादा फायदा ग्राहकों को ही होता है. इसके जरिए सोने की खरीदारी के समय होने वाली धोखाधड़ी से आपको राहत मिल जाएगी. केंद्र सरकार ने ज्वैलरी बेचने के लिए नई व्यवस्था को लागू करने के लिए एक समिति भी बनाई है. यह समिति इस व्यवस्था को लागू करने में आने वाली दिक्कतों को भी सुलझाने का काम करेगी.आपको बता दें केंद्र सरकार ने कहा कि गोल्ड हॉलमार्किंग के तहत देश के सभी सोना व्यापारी सोने के गहने या कलाकृति बेचने के लिए बीआईएस स्‍टैंडर्ड के मानकों को पूरा करें जो भी व्यापारी इन मानकों को पूरा नहीं करेगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.बयान के अनुसार 16 जून से 256 जिलों के जौहरियों को केवल 14, 18 और 22 कैरेट सोने के आभूषण बेचने की अनुमति होगी. अतिरिक्त 20, 23 और 24 कैरेट के सोने के लिये भी हॉलमार्किंग की अनुमति होगी.अगर कोई भी सरकार की ओर से जारी किए गए नियमों का पालन नहीं करता है तो उस पर बीआईएस एक्‍ट, 2016 के सेक्‍शन 29 के तहत एक साल तक की जेल या 1 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना भरना पड़ सकता है....

भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को लेकर आरटीआई के जवाब और कांग्रेस में डिजिटल कम्युनिकेशन और सोशल मीडिया के कोऑर्डिनेटर गौरव पांधी के ट्वीट के बाद एक नया विवाद शुरू हो गया है। गौरव पांधी ने आरटीआई के जवाब को ट्वीट किया। जिसमें पांधी की ओर से दावा किया गया कि नवजात बछड़े के सीरम का इस्तेमाल COVID-19 वैक्सीन, कोवैक्सीन बनाने में किया जाता है।गौरव पांधी ने बताया कि कोवैक्सीन में बछड़े के सीरम का इस्तेमाल हुआ है। ये जवाब सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने विकास पाटनी नाम के व्यक्ति के आरटीआई पर दिया है। इस पूरे मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि हम चाहते हैं कि सरकार और भारत बायोटेक आरटीआई में जो जवाब आया है, उसका जवाब दें।वहीं इस पूरे मामले पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि भारत में निर्मित कोवैक्सीन को लेकर कांग्रेस ने जो भ्रम फैलाया है वो महापाप है।उन्होंने आरोप लगाया कि कोवैक्सीन में गाय के बछड़े का सीरम/खून होता है। कांग्रेस ये भ्रम फैला रही है कि गाय के बछड़े को मारकर ये वैक्सीन तैयार किया गया है।वहीं इस पूरे मामले पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि नवजात बछड़े के सीरम का उपयोग वेरो सेल के विकास के लिए किया जाता है। वैक्सीन बनाने में दशकों से इस्तेमाल की जाने वाली यह तकनीक है। फाइनल कोवैक्सिन डोज में सीरम का इस्तेमाल नहीं किया गया है।पांधी ने एक आरटीआई प्रतिक्रिया का हवाला देते हुए दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने स्वीकार किया कि भारत बायोटेक द्वारा निर्मित वैक्सीन में नवजात बछड़े का सीरम होता है। जिसकी उम्र 20 दिनों से भी कम होती है।...

ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका के बाद अब फाइजर और मॉडर्ना की कोविड-19 वैक्सीन भी सवालों के घेरे में आ गई हैं। अमेरिका में इन दोनों ही कंपनियों की वैक्सीन लगवाने वाले युवाओं में सीने में जलन की समस्या उभरने के कई मामले सामने आए हैं।अमेरिका की सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल (CDC) के मुताबिक, 31 मई तक 16 से 24 साल के लाभार्थियों में फाइजर या मॉडर्ना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के बाद ‘मायोकार्डाइटिस’ या ‘पेरिकार्डाइटिस’ के 275 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि, विशेषज्ञों ने ऐसी 102 शिकायतें मिलने की संभावना जताई थी। CDC इन मामलों की जांच में जुटी है। CDC फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीन के बाद दुर्लभ दिल की बीमारियों के 800 मामलों की जांच कर रही है।एक्सपर्ट का मानना है कि ऐसे सभी मामलों की वैक्सीन से जुड़े होने की संभावना कम है और वैक्सीन के फायदे इन रेयर कॉम्प्लिकेशन के रिस्क से कहीं ज्यादा हैं। लेकिन ऐसी रिपोर्ट ने कुछ रिसर्चर्स की चिंता को बढ़ा दिया है, क्योंकि 50% से ज्यादा दिल की समस्या के मामले 12 से 24 साल के उम्र के लोगों में पाए गए हैं। जबकि कुल वैक्सीनेटेड लोगों में इस उम्र के लोगों की तादाद केवल 9% है।CDC में वैक्सीन एक्सपर्ट डॉ. टॉम का कहना है कि ये आंकड़े असंतुलित हैं। 18 जून को एजेंसी के सभी एडवाइजर दिल से जुड़ी इन बीमारियों (मायोकार्डाइटिस, दिल की मांसपेशियों की सूजन, और पेरिकार्डाइटिस, दिल के आस-पास झिल्ली की सूजन) के कारणों पर बात करने के लिए एक मीटिंग करेंगे।रेयर हार्ट डिजीज के मामले अपेक्षा से कहीं ज्यादारेयर हार्ट डिजीज के लगभग दो-तिहाई मामले युवा पुरुषों में मिले, जिनकी औसत उम्र 30 साल है। इस पर अधिकारियों का मानना है कि यह संख्या उस आयु वर्ग के लिए अपेक्षा से कहीं ज्यादा है, लेकिन इन सभी मामलों के वैक्सीनेशन से जुड़े होने के पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं।31 मई तक वैक्सीन की पहली डोज लगने के बाद 216 लोगों ने और दूसरी डोज के बाद 573 लोगों ने मायोकार्डाइटिस या पेरिकार्डाइटिस की शिकायत की थी। ज्यादातर केस माइल्ड थे, जबकि 15 मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था। ऐसे मामले माडर्ना की वैक्सीन से ज्यादा फाइजर की वैक्सीन लगने के बाद सामने आए हैं।16 से 17 साल की उम्र के लोगों में 79 केस सामने आए जबकि एक्सपर्ट को इस एज ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा 19 केस मिलने की उम्मीद थी। वहीं 18 से 24 साल की उम्र के लोगों में 196 केस सामने आए जबकि एक्सपर्ट को इस एज ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा 83 केस मिलने की उम्मीद थी।‘मायोकार्डाइटिस’ या ‘पेरिकार्डाइटिस’ के ज्यादातर शिकार पुरुषCDC के अनुसार, 30 साल या उससे कम उम्र के लाभार्थियों की बात करें तो ‘मायोकार्डाइटिस’ या ‘पेरिकार्डाइटिस’ के 475 मामले दर्ज किए गए। 81 फीसदी मामलों में मरीज को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि, 31 मई तक 15 को छोड़ सभी ठीक होकर घर लौट चुके थे। CDC ने बताया कि ‘मायोकार्डाइटिस’ या ‘पेरिकार्डाइटिस’ के ज्यादातर शिकार पुरुष थे। उनमें फाइजर या मॉडर्ना के एम-आरएनए आधारित वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के दो से तीन दिन के भीतर इन बीमारियों के लक्षण उभरे।
डॉक्टर टॉम का कहना है कि टीनएजर्स में वैक्सीनेशन पिछले महीने ही शुरू हुआ है और आंकड़ा काफी कम है, इसलिए इस बात की पुष्टि नहीं हो पा रही है कि ऐसे मामले वैक्सीनेशन की वजह से सामने आ रहे हैं।...

लोक जनशक्ति पार्टी में पावर और पद के लिए मची खींचतान और तेज हो गई है. मंगलावर को चिराग पासवान ने लोजपा कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक ली. इस दौरान बड़ा फैसला लेते हुए चिराग पासवान ने बगावत करने वाले अपने  चाचा पशुपति पारस समेत सभी 5 सांसदों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया.इसके बाद ही चिराग ने पार्टी के अध्यक्ष पद पर भी अपना दावा पेश किया है. इधर,  एलजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में सूरजभान सिंह  को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है. माना जा रहा है कि पांच दिन के भीतर राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. फिलहाल, सूरजभान सिंह की अध्यक्षता में बैठक होगी. एक-दो दिन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो सकती है. संसदीय दल के नेता के बाद अब चिराग पासवान को एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से भी हटाया दिया गया है
सूरज भान को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. अगले दो-तीन दिनों में पटना में मीटिंग कर पशुपति पारस को एलजेपी का नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है. इधर, लोजपा के भीतर मचे घमासान के बीच चिराग खेमा पार्टी और पावर बचाने की जद्दोजहद में जुट गया है. चिराग पासवान के दिल्ली स्थित आवास पर सोमवार की देर रात तक बैठकों का दौर जारी रहा जो मंगलवार को भी चल रहा है.,चिराग पासवान ने पुराने खत किए शेयर,लोक जनशक्ति पार्टी में चल रही खींचतान के बीच अब पहली बार चिराग पासवान  ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक ट्वीट कर पशुपति पारस को लिखे कुछ पुराने पत्र साझा किए. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि पापा की बनाई इस पार्टी और अपने परिवार को साथ रखने के लिए मैंने प्रयास किए लेकिन असफल रहा. पार्टी मां के समान है और मां के साथ धोखा नहीं करना चाहिए. लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है. आगे उन्होंने लिखा कि पार्टी में आस्था रखने वाले लोगों का मैं धन्यवाद देता हूं.अपने ट्वीट के साथ ही साझा किए गए पत्र वे हैं जो चिराग ने पशुपति पारस को 29 मार्च को लिखे थे. इन पत्रों में चिराग ने पारस को लिखा है कि रामचंद्र पासवान के निधन के बाद से ही आप में बदलाव देखने को मिला. पापा की तेरहवीं में भी 25 लाख रुपये मां को देने पड़े इससे मैं दुखी था. चिराग ने एक पत्र में लिखा है कि मैंने हमेशा भाइयों को साथ लेकर चलने की कोशिश की. पापा के जाने के बाद आपने बात करना बंद कर दिया. चिराग ने एक पत्र में आरोप लगाया है कि पापा के रहते हुए भी आपने पार्टी तोड़ने का प्रयास‌ किया. वहीं प्रिंस राज पर रेप के मामले का जिक्र करते हुए चिराग ने कहा कि प्रिंस पर आरोप के दौरान भी मैं परिवार के साथ खड़ा रहा....

केंद्र ने उच्चतम न्यायालय से कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार का एक राष्ट्र एक राशन कार्ड (ओएनओआरसी) योजना लागू करने संबंधी दावा भ्रामक है क्योंकि इस योजना का पूरी तरह क्रियान्वयन नहीं होने के कारण दिल्ली में बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत सब्सिडी वाला खाद्यान्न नहीं ले पा रहे. केंद्र सरकार ने शीर्ष अदालत के समक्ष दायर हलफनामे में कहा कि आप सरकार ने केवल सर्कल 63 सीमापुरी में एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना लागू की है.शपथपत्र में कहा गया है कि यह अभिवेदन दिया गया है कि दिल्ली में एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड(ओएनओआरसी) योजना शुरू करने के संबंध में दिल्ली सरकार का दावा भ्रामक है. उनका दावा है कि इसे केवल सर्कल 63 सीमापुरी में लागू किया गया है. केवल एक सर्कल में लगभग 42 ईपीओएस मशीनों के साथ किए गए कुछ मुट्ठी भर लेनदेन ओएनओआरसी का क्रियान्वयन नहीं माने जा सकते. उसमें कहा गया है, इसके अलावा, एनसीटी दिल्ली के सभी सर्किल की उचित मूल्य की सभी दुकानों में जब तक राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी लेनदेन औपचारिक रूप से शुरू नहीं किया जाता है, तब तक इसे ओएनओआरसी का क्रियान्वयन नहीं माना जा सकता. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 2000 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल (ईपीओएस) मशीनों की आपूर्ति की गई है, जिन्हें अभी संचालित किया जाना है.केंद्र ने कहा कि पूरी दिल्ली में बड़ी संख्या में अन्य राज्यों से आए प्रवासी मौजूद हैं, जो एनएफएसए के तहत अपना खाद्यान्न प्राप्त नहीं कर पा रहे, वे अपने गांवों / गृहनगर से दूर होने के कारण सब्सिडी वाले खाद्यान्न के अपने कोटे का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं और इसका कारण ओएनओआरसी के पूर्ण कार्यान्वयन का अभाव है. उसने कहा कि ओएनओआरसी योजना लागू करने की जिम्मेदारी राज्यों की है. केंद्र ने कहा कि अधिकांश राज्य ओएनओआरसी लागू कर रहे हैं, लेकिन चार राज्यों - असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली और पश्चिम बंगाल - ने अभी तक यह योजना लागू नहीं की है और यह राशन कार्ड की पोर्टेबिलिटी को लागू करने के लिए उनकी तकनीकी तत्परता पर निर्भर करेगा.केंद्र ने कहा कि उसने उन सभी लाभार्थियों के लिए खाद्यान्न की योजना का विस्तार किया है, जो एनएफएसए के तहत कवर नहीं हैं और जिन्हें राज्य सरकारों द्वारा हर महीने प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम खाद्यान्न देने की उनकी योजना के तहत राशन कार्ड जारी किए गए हैं. हलफनामे में कहा गया है, सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 20 मई, 2021 और 25 मई, 2021 को खाद्यान्न संबंधी अपनी आवश्यकताओं के अनुसार उल्लिखित योजनाओं का लाभ उठाने और प्रवासियों / फंसे हुए लोगों सहित उन लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने की सलाह दी गई थी, जो एनएफएसए के तहत कवर नहीं होते.
शीर्ष अदालत ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से 11 जून को कहा था कि उन्हें ओएनओआरसी योजना को लागू करना चाहिए क्योंकि यह प्रवासी श्रमिकों को उन अन्य राज्यों में भी उनके कार्यस्थल पर राशन प्राप्त करने की अनुमति देता है जहां उनके राशन कार्ड पंजीकृत नहीं हैं. शीर्ष अदालत ने राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार करने के लिये असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों के पंजीकरण के लिये सॉफ्टवेयर विकसित करने में देरी पर कड़ा रुख भी जताया था. न्यायालय ने केंद्र से पूछा थाकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत इस साल नवंबर तक उन प्रवासी श्रमिकों को मुफ्त खाद्यान्न कैसे मिलेगा, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है.
न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एम आर शाह की अवकाशकालीन पीठ ने कार्यकर्ताओं अंजलि भारद्वाज, हर्ष मंदर और जगदीप चोकर की ताजा अर्जियों पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. पीठ ने केंद्र, याचिकाकर्ताओं और राज्यों से इस मामले में लिखित में अपनी बातें रखने का निर्देश दिया था. कोविड-19 मामलों के फिर से बढ़ने के बीच देश में लगाई गई पाबंदियों के कारण प्रवासी श्रमिकों को होने वाली समस्याओं के मुद्दे पर 2020 के लंबित स्वत: संज्ञान मामले में ये आवेदन दायर किये गये थे....

 देश के स्वदेशी तौर पर विकसित पहले कोरोनावायरस (Coronavirus) रोधी टीके कोवैक्सीन के 6 से 12 साल के बच्चों में नैदानिक परीक्षण के लिए मंगलवार को यहां एम्स में नामांकन शुरू होगा। इसके बाद 2 से 6 साल के आयु वर्ग के बच्चों पर नैदानिक परीक्षण किया जाएगा। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 12-18 आयु वर्ग के स्वयंसेवकों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और उन्हें कोवैक्सीन की पहली खुराक दी गई है।एम्स में सेंटर फॉर कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर, डॉ. संजय राय ने बताया, छह से 12 साल के बच्चों पर कोवैक्सीन के नैदानिक परीक्षण के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को शुरू होगी। भारत को औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने 12 मई को दो से 18 साल आयुवर्ग के बच्चों में भारत बायोटेक के कोवैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षण करने की मंजूरी दे दी थी।यह परीक्षण तीन हिस्सों में होना है और इसके तहत 12-18, 6-12 और 2-6 साल आयुवर्ग के 175-175 स्वयंसेवकों के तीन समूह बनेंगे। परीक्षण के दौरान टीके की दो खुराक मांसपेशियों में दी जाएंगी, जिनमें से दूसरी खुराक पहली खुराक लगने के 28वें दिन दी जाएगी।भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के साथ मिलकर भारत बायोटेक द्वारा स्वदेश में कोवैक्सीन का निर्माण किया गया है और यह फिलहाल देशभर में चल रहे टीकाकरण अभियान के दौरान वयस्कों को दी जा रही है।नैदानिक परीक्षण बच्चों में टीके की सुरक्षा, प्रतिक्रियात्मकता और प्रतिरक्षण क्षमता का मूल्यांकन करेंगे। सरकार ने हाल में चेताया था कि कोविड-19 ने भले ही अब तक बच्चों में गंभीर रूप अख्तियार न किया हो लेकिन वायरस के व्यवहार या महामारी विज्ञान की गतिशीलता में अगर बदलाव हुआ तो बच्चों में इसका प्रभाव बढ़ सकता है। उसने कहा था कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों को मजबूत किया जा रहा है।...

गुजरात के दौरे पर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव में हर सीट पर लड़ने का ऐलान किया है। सोमवार को यहां पहुंचे केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों पर निशाना साधा।अहमदाबाद में प्रेस से बातचीत में केजरीवाल ने कहा, 'आज गुजरात की जो हालत है वो बीजेपी और कांग्रेस की सरकारों की कारस्तानी है। पिछले 27 साल से गुजरात में एक ही पार्टी की सरकार है। लेकिन पिछले 27 साल इन दोनों पार्टियों की दोस्ती की कहानी है। कहते हैं कि कांग्रेस बीजेपी की जेब में है।'इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अहमदाबाद पहुंचे। वरिष्ठ पत्रकार इसुदानभाई गढ़वी,केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। अरविंद केजरीवाल आज यहां AAP कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और AAP प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।अगले साल 2022 के अंतिम तक गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा में बीजेपी का पिछले 20 सालों से कब्जा है। प्रदेश में मुख्य तौर पर बीजेपी और कांग्रेस दो ही मुख्य दल सक्रिय हैं। ऐसे में AAP प्रदेश में नई ताकत बनकर उभरने की तैयारी में है। पार्टी ने स्थानीय निकाय चुनावों में बेहतर प्रदर्शन किया था।...

राम जन्मभूमि ट्रस्ट पर राम मंदिर के लिए जमीन खरीदने में भ्रष्टाचार और घोटाले का आरोप लगा है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडेय ने आरोप लगाया है। हालांकि भ्रष्टाचार के आरोप पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सारे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। चंपत राय ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया । उन्होंने कहा कि राजनीतिक लोग इस संबंध में प्रचार कर रहे हैं वह भ्रामक है और समाज को गुमराह करने के लिए है। ये सारे ही आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। चंपत राय ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की । 
चंपत राय ने कहा कि जिस जमीन को लेकर चर्चा की जा रही है वह रेलवे स्टेशन के पास वह प्राइम लोकेशन है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने अभी तक जितनी जमीन खरीदी है खुले बाजार की कीमत से बहुत कम दामों पर खरीदी है।राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि 9 नवंबर, 2019 को श्री राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद अयोध्या में जमीन खरीदने की मांग बढ़ने लगी। देश के कई लोग जमीन खरीदने के लिए आने लगे। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या के विकास के लिए जमीन खरीद रही है, इस कारण अयोध्या में जमीनों के दाम बढ़ गए।  चंपत राय ने कहा कि वर्तमान विक्रेताओं ने सालों पहले जिस कीमत पर जमीन बेचने का समझौता किया था। उसी जमीन को ट्रस्ट ने मार्च 2021 में अपने नाम कराया है। इसके बाद ही ट्रस्ट के साथ एग्रीमेंट किया। आरोप लगाने का तो कई मतलब ही नहीं बनता।संजय सिंह ने सीबीआई जांच की मांग कीगौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (आप) से राज्यसभा सदस्य और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पूरे मामले की जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कराने की मांग की है। सिंह ने आरोप लगाया कि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने संस्था के सदस्य अनिल मिश्रा की मदद से दो करोड़ रुपए कीमत की जमीन 18 करोड़ रुपए में खरीदी। यह सीधे-सीधे मनी लॉड्रिंग का मामला है ।आम आदमी पार्टी सरकार से सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराने की मांग करती है। ...

लोक जनशक्ति पार्टी से बगावत करने वाले चिराग पासवान के चाचा और सांसद पशुपति कुमार पारस को सर्वसम्मति से लोकसभा में पार्टी संसदीय दल का नेता चुना गया है. इसका फैसला आज हुई मीटिंग में लिया गया है. बात दें कि चिराग के चाचा पशुपति समेत पांच सांसदों ने पार्टी से बगावत कर दी है. यही नहीं, आज एलजेपी के बागी पांचों सांसद लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला से भी मिले.इससे पहले पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हमारी पार्टी में 6 सांसद हैं. 5 सांसदों की इच्छा थी कि पार्टी का अस्तित्व खत्म हो रहा है, इसलिए पार्टी को बचाया जाए. मैंने पार्टी को तोड़ा नहीं है बल्कि बचाया है. वहीं, उन्‍होंने कहा कि चिराग पासवान से कोई शिकायत और कोई आपत्ति नहीं है, वे पार्टी में रहें. वहीं, उन्‍होंने कहा कि मैं अकेला महसूस कर रहा हूं. पार्टी की बागडोर जिनके हांथ में गई. पार्टी के 99 फीसदी कार्यकर्ता, सांसद, विधायक और समर्थक सभी की इच्छा थी कि हम 2014 में एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनें और इस बार के विधानसभा चुनाव में भी हिस्सा बने रहें, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इस वजह से हमने ये कदम उठाया है.पशुपति के पक्ष में सांसद महबूब अली कैसर और वीणा देवी ने दिया बड़ा बयानइस बीच एलजेपी सांसद महबूब अली कैसर और वीणा देवी पशुपति के पक्ष में बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि चिराग पासवान संवाद कायम नहीं करते हैं. यही नहीं, वह संवाद का कोई जरिया भी नहीं अपनाते हैं. जबकि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग होने का फैसला सही नहीं था. अगर चिराग पासवान हमारे साथ आना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है. वह बहुत अच्छे वक्ता हैं, लेकिन हमें सबसे बुरा तभी लगा जब उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए के खिलाफ चुनाव लड़ा और मजबूरी में हमें यह कदम उठाना पड़ा है.वहीं, एलजेपी सांसद वीणा देवी ने कहा कि एनडीए के प्रति प्रतिबद्धता सिद्ध करने के लिए हमने यह कदम उठाया है. बिहार विधानसभा चुनाव में हमने एनडीए के खिलाफ चुनाव लड़ा था जो कि बहुत गलत था. हम एनडीएक के साथ हैं और यही चीज साफ करने के लिए हम ने यह कदम उठाया है. एलजेपी जैसी थी वैसी ही है और आगे वैसे ही काम करती रहेगी....

ये तो जगजाहिर हो चुका है कि शहाबुद्दीन का परिवार बड़े साहब यानि लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी से बुरी तरह नाराज है। भले ही लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब से मुलाकात की हो लेकिन दूरियां पटती हुई नहीं दिख रहीं। ताजा घटनाक्रम में ऐसा बहुत कुछ है जो सिवान से बिहार की राजनीति में नए समीकरण का इशारा दे रहा है।शनिवार को ओवैसी की पार्टी AIMIM के पांचों विधायक जब शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब से मिलने पहुंचे तो सियासी गलियारे में हलचल मच गई। बिहार में बीजेपी की बी टीम के खिताब से नवाजी जा चुकी ओवैसी की पार्टी फिलहाल न तो सत्ता के साथ है और नही विपक्ष के साथ। ऐसे में सवाल ये उठता है कि ओवैसी की पार्टी को शहाबुद्दीन के बेटे से क्या फायदा है। दरअसल ये खेल बहुत बड़ा है।कहते हैं कि किंग से बड़ा किंग मेकर होता है। ताकत सत्ता चलाने वाले में नहीं बल्कि सत्ता की चाबी रखने वाले में होती है। इतना तो तय है कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनावों में ओवैसी की पार्टी ने सीमांचल में अपनी पैठ न सिर्फ बनाई बल्कि 5 सीटें हासिल कर अपनी उभरती ताकत भी दिखाई। अल्पसंख्यकों को भी ओवैसी की पार्टी में अपना नया हमदर्द दिखने लगा है। लेकिन सिर्फ सीमांचल की सीटों से ओवैसी बिहार की जंग नहीं जीत सकते। जाहिर है कि पांव फैलाने जरूरी हैं। और... ऐसे में ओसामा यानि शहाबुद्दीन के बेटे उनके लिए मुफीद हैं। क्योंकि वो RJD से नाराज हैं और बीजेपी यानि NDA की तरफ जाने से रहे।यानि ऐसे समझ लीजिए कि शहाबुद्दीन की मौत पर हमदर्दी दिखा ओवैसी की पार्टी अपना जनाधार बढ़ाने की फिराक में है। उन्हें बखूबी पता है कि सिवान और नजदीक के जिले छपरा में आज भी शहाबुद्दीन के परिवार के न सिर्फ जुबान बल्कि आंसुओं की भी जबरदस्त अहमियत है। अगर ओसामा ओवैसी के साथ हो लेते हैं तो AIMIM अल्पसंख्यकों पर अपनी पकड़ मजबूत करने का सपना थोड़े और समय तक देख सकती है।अब बात शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की, ओसामा ये बखूबी जानते हैं कि RJD से अलग रहकर वो सियासी जंग में बहुत कारगर साबित नहीं होंगे। क्योंकि सिवान से बाहर दूसरे जिले जैसे सीमांचल में अल्पसंख्यकों के अलग मुद्दे हैं। ऐसे में वहां के अल्पसंख्यक वोट उन्हें मिल जाएं ये पूरी तरह से पक्का नहीं कहा जा सकता। अगर ओसामा ओवैसी से हाथ मिला लेते हैं तो गैर महागठबंधन और गैर NDA से इतर उनका अपना अल्पसंख्यक वोट बैंक बन सकता है। वहीं शहाबुद्दीन की मौत के बाद कमजोर पड़े परिवार में नई जान भी आ सकती है।असल मसला ये है कि अगर दोनों साथ हो भी लेते हैं तो इनके गठबंधन को अल्पसंख्यक कितना पसंद करेेंगे। पॉलिटिकल एक्सपर्ट डॉक्टर संजय कुमार बताते हैं कि ओसामा को शहाबुद्दीन के नाम पर सहानुभूति मिल सकती है। लेकिन सीमांचल में दोनों के गठबंधन को पसंद करना जनता के मूड पर है। एक तरफ नाम है तो दूसरी तरफ मुद्दे हैं। जाहिर है कि इस जंग को जीतने के लिए अल्पसंख्यकों के बीच सिर्फ नाम से नहीं बल्कि काम से ही 'काम' बनेगा।

लेकिन जरूरी नहीं कि ये गठबंधन कारगर साबित हो। क्योंकि सिर्फ चुने हुए अल्पसंख्यक वोट बैंक के दम पर सत्ता की चाबी हासिल करने का सपना वैसे ही है जैसे जेब में एक लाख रुपये लेकर लग्जरी कार खरीदने की सोचना। मगर यकीन मान लीजिए कि अगर यह दांव हिट होता है तो आरजेडी के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। उसका सालों पुराना MY समीकरण एक झटके में ध्वस्त हो जाएगा।...

पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस समय अपने रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। देश के सात राज्यों में इस समय पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। वहीं, डीजल भी राजस्थान के श्रीगंगानगर में 100 रुपये के ऊपर बिक रहा है। तेल की बढ़ी हुई कीमतों पर बोलते हुए केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि यह चिंता की बात है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विकास कार्यों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को पेट्रोल, डीजल पर करों से अतिरिक्त पैसे की जरूरत है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी वाहन ईंधन कीमतों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है। इस बारे में एक सवाल पर प्रधान ने कहा कि महाराष्ट्र, राजस्थान और पंजाब में ईंधन महंगा क्यों है। उन्होंने कहा, ''यदि राहुल गांधी गरीबों पर वाहन ईंधन कीमतों की मार से चिंतित हैं तो उन्हें कांग्रेस शासित राज्यों में ईंधन पर करों में कटौती के लिए मुख्यमंत्रियों से कहना चाहिए।'' पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को कहा कि राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे कांग्रेस शासित राज्यों को वाहन ईंधन पर करों में कटौती करनी चाहिए। हालांकि, उन्होंने इस बात पर चुप्पी साध ली कि क्या भाजपा शासित मध्य प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्य भी ऐसा करेंगे, जहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है।प्रधान ने कहा कि यदि कांग्रेस आम आदमी पर वाहन ईंधन कीमतों के बढ़ते बोझ की वजह से चिंतित है, तो उसे अपने शासन वाले राज्यों में पेट्रोल और डीजल पर बिक्रीकर में कटौती करनी चाहिए। पिछले करीब छह सप्ताह से कम में पेट्रोल 5.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 6.25 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने और ऊंचे केंद्रीय और राज्य करों की वजह से वाहन ईंधन के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। इंद्रप्रस्थ गैस लि. द्वारा महाराजा अग्रसेन अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में प्रधान ने कहा कि कहा कि महामारी से लड़ाई और अन्य विकास कार्यों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को पेट्रोल, डीजल पर करों से अतिरिक्त पैसे की जरूरत है। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि वाहन ईंधन के दाम उपभोक्ताओं को चोट पहुंचा रहे हैं।  ...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत के आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) का मकसद देश के विभिन्न क्षेत्रों का समावेशी और समग्र विकाससुनिश्चित करना है. मोदी ने साथ ही इस बात पर प्रसन्नता जताई कि संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ने एडीपी की मुख्य विशेषताओं को रेखांकितकियाहै.संयुक्तराष्ट्रविकासकार्यक्रम (यूएनडीपी) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) ने आकांक्षी जिलों में तेजी से विकास के लिए प्रेरक का काम कियाहै.यूएनडीपी ने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल एवं पोषण, शिक्षा जैसे कुछ क्षेत्रों में और काफी हद तक कृषि और जल संसाधन जैसे क्षेत्रों में कुछ अहम परिवर्तन आए हैं. उसने कहा कि यह उत्साहजनक है क्योंकि विकास के मूल्यांकन के लिए ये क्षेत्र महत्वपूर्ण हैंइस पर मोदी ने ट्वीट किया, भारत के आकांक्षी जिला कार्यक्रम का मकसद हमारे देश के विभिन्न क्षेत्रों का समावेशी और समग्र विकास सुनिश्चित करना है. इस कार्यक्रम के तहत कई जिलों में आमूल-चूल परिवर्तन हुए हैं. यह देखकर प्रसन्नता हुई कि यूएनडीपी की रिपोर्ट में इसकी प्रमुख विशेषताओं को रेखांकित किया गया है.यूएनडीपी की रिपोर्ट को स्वीकार करने पर मोदी को धन्यवाद देते हुए भारत में विश्व निकाय की प्रतिनिधि शोको नोदा ने कहा कि प्रभावी नीतियां गरीबी को समाप्त करने और किसी को भी पीछे नहीं छोड़ने के लिए अहम हैं. उन्होंने कहा कि एडीपी जीवनस्तर को सुधारने के लिए अहम पहल है और हम बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए नीति आयोग के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे. उनके ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि स्थायी और समावेशी विकास को प्राप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास अहम है....

देश पिछले दो साल से कोरोना की मार झेल रहा है. इस समय देश में कोरोना की दूसरी लहर ने सबकों व्यथित कर रखा है. किंतु अब जाकर दूसरी लहर का प्रकोप काबू में आ गया है और धीरे धीरे देश में जींदगी वापस पटरी पर लौटने लगी है. ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में अब कोरोना का कहर काफी हद तक कम हो गया है. इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लॉकडाउन में और ढील देने का ऐलान किया है.अनलॉक की प्रक्रिया के तहत दिल्ली में सोमवार से सभी मार्केट और मॉल्स  पूरी तरह से खुल सकेंगे. वहीं, रेस्टोरेंट्स को भी 50% सीटिंग कैपेसिटी के साथ खुलने की इजाजत होगी. हालांकि, इनके लिए सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक का समय तय किया गया है. केजरीवाल ने कहा कि हम अगले एक हफ्ते तक हालात पर नजर बनाए रखेंगे. अगर मामले फिर से बढ़े, तो सख्त पाबंदियां लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर हालात काबू में रहे, तो रियायतें जारी रहेंगी.सीएम ने दिल्लीवासियों के लिए दी ये अहम रियायतें:सरकारी दफ्तर में 100% अधिकारी और बाकी कर्मचारी 50% क्षमता के साथ काम करेंगे. प्राइवेट ऑफिसेस  में 50% कैपेसिटी के साथ सुबह 9 से शाम 5 बजे तककामकरेंगे.साप्ताहिक बाजार को अनुमति दी जा रही है, लेकिन एक दिन में एक जोन में एक ही साप्ताहिक बाजार को अनुमति दी जाएगी. शादियां 20 लोगों के साथ घर या कोर्ट में ही हो सकती है. धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं, लेकिन श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं होगी. मेट्रो और बसें 50% कैपेसिटी के साथ चलेंगी. ऑटो, ई-रिक्शा और टैक्सी में 2 से ज्यादा सवारी नहीं बैठा सकेंगे.इन पर रहेगी रोक:स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थान, सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक सभाएं, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, सिनेमा, थियेटर, एंटरटेनमेंट पार्क, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम, स्पा, जिम, पब्लिक पार्क और गार्डन पूरी तरह बंद रहेंगे.दिल्ली में शनिवार को 213 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. 275 लोग ठीक हुए और 28 की मौत हो गई. अब तक 14.30 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 14.02 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 24,800 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां 3,610 मरीजों का इलाज चल रहा है....