अलवर जिले में जयपुर के बाद सबसे अधिक कोरोना संक्रमित आने का सिलसिला जारी है। लेकिन अब सरकार ने रविवार को बाजार खोलने की अनुमति दे दी है। इस कारण रविवार को सुबह से ही बाजार खुल गए। ग्राहक भी सुबह से आने शुरू हो गए। इस फैसले को लेकर व्यापारी खुश हैं। उनका कहना है कि सब तरह के कामकाज जारी हैं तो बाजार भी खोलना सही है।अलवर में 700 से ज्यादा केस,अलवर जिले में रोजाना औसतन करीब 700 कोरोना के केस आने का सिलसिला जारी है। लेकिन संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या कम है। बिना लक्षण वाले भी अधिक संख्या में संक्रमित आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में केस की संख्या कभी बढ़ी तो कम हुई है। लेकिन अलवर जिले में लगातार औसतन 700 से ज्यादा नए संक्रमित आ रहे हैं।अभी स्कूल बंद-जिले में अभी स्कूल बंद हैं। लेकिन फरवरी माह से सरकार स्कूलों में भी छूट देने जा रही है। इसके बाद धीरे-धीरे स्कूल भी खुलने शुरू हो जाएंगे। फिलहाल अलवर जिले में बाजारों को रविवार को खुलने की छूट दी है। जिससे लगता है कि आगे सब चीजें खुलने लगेंगी। एजुकेशन सैटअप पर कोरोना का बड़ा असर पड़ा है। अब उसे भी खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। ताकि सब कामकाज पहले की तरह शुरू हो सकें। बार-बार काम धंधे बंद होने से गरीब व मध्यम वर्ग पर बड़ा असर पड़ा है।...

भरतपुर के उच्चैन थाना इलाके में कुछ युवकों ने 11वीं क्लास में पढ़ने वाली स्टूडेंट की सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बना दी। लड़की की आईडी बनाकर युवकों ने आईडी पर अश्लील फोटो और वीडियो डालने शुरू कर दिए। बच्ची की मां को इसके बारे में पता लगा तो उन्होंने उच्चैन थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।उच्चैन थाना अधिकारी राजेश कंसाना ने बताया की एक महिला ने मामला दर्ज करवाया है। कुछ युवकों ने उसकी बेटी के नाम से उसका फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बना ली है। जिस पर वह अश्लील फोटो और अश्लील मैसेज डालते हैं।उसकी बेटी 11वीं क्लास में पढ़ती है। जब उसकी बेटी को घटना के बारे में पता लगा तो उसने अपनी मां को बताया। इस घटना से 11वीं क्लास में पढ़ने वाली स्टूडेंट काफी डिप्रेशन में है। महिला ने उसकी बेटी को बदनाम करने वाले युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। महिला का कहना है की वह अस्पताल में नौकरी करती है। नौकरी पर जाने के बाद घर पर उसकी बेटी अकेली रहती है। वह डिप्रेशन में आकर कोई गलत कदम न उठा ले। करीब 1 साल पहले भी कुछ युवकों ने उसकी बेटी को परेशान किया था।
...

नीमराना में आज खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम और सरस डेयरी की टीम ने तीन जगह कार्रवाई करते हुए खाद्य पदार्थ के सैंपल लिए। साथ ही खराब पेय पदार्थ और खाद्य पदार्थ को भी नष्ट करवाया।खाद्य सुरक्षा अधिकारी असमदीन ने बताया कि नीमराणा एसडीएम मुकुट सिंह चौधरी के निर्देश पर कस्बे के एएमबी मिष्ठान्न भंडार से रसगुल्ले का सैंपल लिया गया। वहीं 10 बोतल कोल्ड ड्रिंक नष्ट करवाई गई। इसके बाद राधाकृष्ण डेयरी से मावा का सैंपल लिया गया। वहां साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए।इसके बाद टीम नीमराना कस्बे में संचालित बागड़ी मिष्ठान्न भंडार पहुंची। यहां उन्होंने कलाकंद का सैंपल लिया और 8 किलो मावा कचोरी को फेंकवा दिया। उन्होंने बताया कि यहां बागड़ी मिष्ठान्न भंडार संचालक कचोरी में आवश्यकता से अधिक रंग डाल रहा था जो खाने के बाद शरीर को नुकसान करता है।कार्रवाई के दौरान सरस डेयरी के योगेश वशिष्ठ सहित चार सदस्यों की टीम ने कार्रवाई की। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के द्वारा कार्रवाई करने की सूचना के बाद मिष्ठान्न भंडार संचालकों में हड़कंप बना रहा।...

अलवर में शुक्रवार को कोरोना के 219 केस आ गए। जबकि एक दिन 144 कोरोना संक्रमित आए थे। जिले में रोजाना कोराना तेज रफ्तार से बढ़ रहा है। हर दिन के आंकड़े चौका रहे हैं। वहीं चेता भी रहे हैं कि संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसे रोकने के लिए आमजन को गाइडलाइन की पालना करना जरूरी है। अब तक की रफ्तार के अनुसार जयपुर व जोधपुर के बाद अलवर में तीसरे नंबर पर सबसे अधिक पॉजिटिव आने का सिलसिला जा रही है।जबकि डॉक्टर व एक्सपर्ट चेता रहे हैं कि पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर फैल चुकी है। कम्यूनिटी स्प्रेड हो चुका है। जिसके कारण कुछ ही दिन में बड़ी संख्या में संक्रमित हो चुके हैं। हर दिन नए संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। लापरवाही रही तो भविष्य में हेल्थ सिस्टम के काबू से बाहर हो सकता है। हालांकि अभी तक जिले में अस्पताल में भर्ती मरीज नहीं के बराबर हैं। अधिकतर का घर पर इलाज जारी है।219 कहां से कितने पॉजिटिव आए,अलवर शहर 79,बानसूर 01,बहराेड़ 09,भिवाड़ी 29,खेड़ली 17,किशनगढ़बास 17
कोटकासिम 06,मालाखेड़ा 09,मुण्डावर 10,रामगढ़ 14,रैणी 03,तिजारा 10,शाहजहांपुर 01,लक्ष्मणगढ़ 05,राजगढ़ 09,-----29 दिसंबर से 7 जनवरी तक इतने केस आए,7 जनवरी 219,6 जनवरी 144,5 जनवरी 79,4 जनवरी 39,3 जनवरी 17,2 जनवरी 11,1 जनवरी 14,31 दिसम्बर 11,30 दिसम्बर 7,29 दिसम्बर 6
कुल एक्टिव केस 523,...

एक महिला का नहाते वक्त का वीडियो बनाकर उससे बार-बार दरिंदगी का मामला सामने आया है। यह मामला भरतपुर के कामां थाने का है। पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने और हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ बार-बार हैवानियत की है।कुछ महीने पहले आरोपी ने बनाया था अश्लील वीडियो, फिर धमकी के बल पर दुष्कर्म,कामां थाना अधिकारी दौलत साहू के मुताबिक, एक महिला ने थाने में मामला दर्ज करवाते हुए कहा है कि कुछ महीने पहले रामकिशन नाम के व्यक्ति ने उसका नहाते वक्त का अश्लील वीडियो बना लिए थे। इसके बाद आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। वह महिला आरोपी को उसकी बात मानने को मना करती तो वह महिला को हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देता।30 दिसंबर को भी जबरदस्ती दुष्कर्म, परिजनों को भी धमकाया,रिपोर्ट के मुताबिक, 30 दिसंबर की रात रामकिशन महिला के घर में घुस गया। आरोपी ने महिला से मारपीट कर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला के शोर मचाने की आवाज सुन महिला की सास और जेठानी आ गई। उन्होंने जैसे ही आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी उन्हें धक्का देकर भाग गया। साथ ही धमकी दे गया की अगर वह यह बात किसी को बताएगी तो वह सभी को जान से मार देगा।पीड़िता का पति गुड़गांव में करता है नौकरी, थाने जाते वक्त भी दी धमकी,पीड़ित महिला का पति गुड़गांव में नौकरी करता है। महिला ने पूरी घटना के बारे में अपने पति को बताया जिसके बाद उसका पति गांव पहुंचा। जब पीड़िता अपने पति के साथ थाने पर शिकायत दर्ज करवाने आ रही थी तो आरोपी ने उन्हें फिर से जान से मारने की धमकी दी।...

अलवर पुलिस ने दो दिन पहले रात को कबाड़ी के गोदाम से 3 क्विंटल पीतल व तांबा चुराकर ले जाने वाले नकबजन गिरफ्त में लिए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी अलवर शहर के निवासी हैं। जिनसे माल भी बरामद किया है। परिवादी राजीव पुत्र विजय महाजन बजाजा बाजार ने रिपोर्ट दी थी कि 17 दिसम्बर की रात को उसके गोदाम का ताला तोड़ कर चोर करीब 3 क्विंटल पीतल व तांबा चोरी कर ले गए। चोरों के फुटेज सीसीटीवी में आ गए थे। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने काफी मशक्कत कर चाेरों को गिरफ्त में लिया है। उनके कब्जे से माल भी बरामद कर लिया है। उसी रात को अलवर में डीईओ कार्यालय के पास कई खोखों के ताले भी टूटे थे। जिनके नकबजन अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।पहले भी गिरफ्तार हो चुकेपुलिस ने बतोया कि उमा शंकर पुत्र कैलाश चंद निवासी विकास पथ अलवर और आकाश पुत्र कैलाश चंद निवासी मालन की गली अलवर को गिरफ्तार किया है। दोनों को दो महीने पहले भी रंगदारी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। उमाशंकर के खिलाफ दो और आकाश के खिलाफ पहले से भी मुकदमा दर्ज है। पुलिस उनसे पूछताछ कर अन्य मामलों की जांच भी कर रही है।...

अब अलवर पुलिसने आमजन को सावचेत कर दिया है कि घर के बाहर जाते समय मोबाइल, बैग और बाइक पर नजर रखें। अलवर शहर में ऐसे युवक घूम रहे हैं जो मौका देखकर मोबाइल छीन ले जाते हैं। कई बार बैग व बाइक भी चोरी कर लेते हैं। ऐसे तीन युवकों को एनईबी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनमें दो भरतपुर व एक अलवर के एमआईए स्थित ढाढोली गांव निवासी है।भट्टराम पुत्र करमूराम निवासी नेवाडी तहसील रामगढ़ ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि वह 15 दिसम्बर को महेन्द्रा कम्पनी के सामने देहली रोड़ पर खड़ा था। फोन पर अपने बेटे से बात करने में लगा था। तभी बख्तल की तरफ से एक मोटरसाईकिल पर दो तीन युवक आए। आते ही मेरे हाथ से मोबाइल छीन कर धक्का मारा। मोबाइल लेकर हनुमान चौराहे की तरफ भाग गए ।पुलिस ने बताया कि तालिम पुत्र तैय्यब निवासी ढाढोली थाना एमआईए, सलाउदीन पुत्र दीनमोहम्मद निवासी थून थाना नगर भरतपुर व शब्बीर पुत्र हन्नी निवासी थून थाना नगर भरतपुर को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने आइटी सेल की मदद से अपराधी पकड़े हैं।पुलिस ने बताया कि आरोपी राह चलते या सड़क पर खड़े होकर बात करने वाले आम नागरिकों को ताड़ कर मौका देख कर मोबाइल छीन ले जाते हैं।जब तक मोबाइलधारक कुछ समझ पाता है तब तक आखों से ओझल हो जाते हैं। बाद में मोबाइल को स्विच आफ कर शहर से बाहर निकल जाते हैं।पुलिस की आमजन से अपील-पुलिस ने आमजन से अपील की है कि युवा पीढ़ी नशे की तरफ व अपराध की तरफ बहुत तेजी से बढ़ रही है। अपनी महत्ती आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कही भी कुछ भी कर गुजरने को आतुर रहती है । पुलिस के साथ साथ आमजन को भी सतर्क व चौकन्ना रहना होगा। रोड पर, भीड़ भाड़ वाली जगहों पर फोन पर बात करते समय मोबाइल , महिलाओं को अपने बैग व गहने का तथा अपने दुपहिया वाहन पर विशेष ध्यान रखें। सधिग्ध व्यक्ति नजर आने पर पुलिस को सूचना व सहयोग प्रदान करें।...

अलवर शहर में स्कीम-4 स्थित बैंक एटीएम को तोड़कर रकम ले जाने का बदमाशों का प्रयास असफल रहा। रविवार देर रात शातिर बदमाश एटीएम में घुसे। एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन तोड़ नहीं पाए। एटीएम करीब 7 लाख रुपए थे।कोतवाल महेश शर्मा ने बताया कि स्कीम-4 स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के बाहर एटीएम लगा है। रविवार रात करीब 12 बजे अज्ञात चोरों आए। जिन्होंने एटीएम में चोरी का प्रयास किया। लेकिन एटीएम तोड़ नहीं पाए। इस कारण रकम भी नहीं ले जा सके। वैसे एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया। सोमवार सुबह बैंक खुलने पर बैंक घटना के बारे में पता चला। बैंक प्रबंधन ने ही सुबह घटना की सूचना पुलिस को दी। बैंक प्रबंधन की ओर से शाम तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया जाएगा।सीसीटीवी फुटेज में एक युवक कैद हुआइंडियन ओवरसीज बैंक के बाहर लगे एटीएम में गार्ड नहीं है। एटीएम के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरा हैं। जिनमें चोरी का प्रयास करने वाला युवक कैद हुआ है। जिसके बारे में पुलिस पड़ताल में जुटी है।...

राजस्थान में इन्वेस्टमेंट के लिए प्रदेश सरकार ने दुनियाभर में कैम्पेन छेड़ दी है। 3 लेवल पर वर्ल्ड, इंडिया और राजस्थान स्टेट को इसमें शामिल किया गया है। विभाग के सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि जनवरी 2022 में जयपुर में होने वाली 2 दिवसीय समिट में इन्वेस्टमेंट संबंधी काम ऑन द स्पॉट किए जाएं। इससे पहले देश-विदेश के इन्वेस्टर्स से सम्पर्क कर राजस्थान आमंत्रित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट ने पिछले दिनों ही करीब 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट प्रपोजल पास किए हैं। इन प्रपोजल के साकार होने से प्रदेश में करीब 40 हजार नए रोजगार पैदा होंगे। इनमें से 80-90 फीसदी तक रोजगार प्रदेश के जालोर, जैसलमेर और बाड़मेर जैसे रेगिस्तानी इलाकों में रिन्यूएबल एनर्जी एरिया में मिलेंगे। अडानी ग्रीन एनर्जी, रिन्यू पावर, ग्रीनको एनर्जीज और जेएसडब्ल्यू सोलर प्रदेश में करीब 1 लाख 64 हजार 540 करोड़ रुपए का निवेश कर रहा है। जिससे रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 37 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे।दिवाली की छटि्टयाों के बाद वर्चुअल वेबिनार, नेशनल और इंटरनेशनल रोड शो और अलग-अलग देशों के राजदूतों से चर्चा के प्रोग्राम तय किए जा रहे हैं। 12 से 18 नवम्बर को दुबई एक्सपो में हिस्सा लेने राजस्थान से उद्योग विभाग,रीको और बीआईपी से जुड़ी टीम जाएगी।विभाग ने 14 पॉलिसी तैयार की हैं,जिनसे इन्वेस्टर्स राजस्थान में इन्वेस्टमेंट के लिए मोटिवेट हों। इसमें ईज ऑफ डूइंग के साथ कई तरह की रियायतें भी शामिल हैं।पहले लेवल पर इंटरनेशनली फॉरेन कंट्रीज के इन्वेस्टर्स और राजस्थान समेत देशभर के एनआरआई इन्वेस्टर्स को 20 और 21 जनवरी 2022 को जयपुर के जेईसीसी, सीतापुरा में होने वाले स्टेट इन्वेस्टर्स समिट-इन्वेस्ट राजस्थान-22 में आमंत्रित किया जा रहा है। दुबई के बाद यूएसए,यूके,फ्रांस,जर्मनी,जापान,साउथ कोरिया,सिंगापुर से भी इन्वेस्टर्स को आमंत्रित करने के लिए रोड शो किए जाएंगे।दूसरे लेवल पर भारत के 28 बड़े शहरों में रीको,बीआईपी और इंडस्ट्री डिपार्टमेंट की टीमें जा रही हैं।दिल्ली,मुम्बई,चेन्नई,अहमदाबाद,वड़ोदरा, कोलकाता,बेंगलुरू,हैदराबाद,पुणे जैसे महानगर और बड़े शहर इनमें शामिल हैं।पड़ोसी राज्य हरियाणा,यूपी,एमपी,गुजरात,दिल्ली की जो इंडस्ट्रीज एक्सपेंड करना चाहती हैं,उन्हेें भी आमंत्रित किया जा रहा है।भारत की टॉप 500 कम्पनियों से भी राजस्थान में निवेश की रिक्वेस्ट की गई है।तीसरे लेवल पर राजस्थान के सभी 33 जिलों में इन्वेस्ट समिटतीसरे लेवल पर राजस्थान के सभी 33 जिलों में इन्वेस्टर्स तलाशे जा रहे हैं। वहां के प्रवासी राजस्थानियों से सम्पर्क कर एरिया वाइज निवेश के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।सभी 33 जिलों के कलेक्टर्स,रीको के ऑफिसर और इंडस्ट्री डिपार्टमेंट की टीम को जिलों में टास्क दिया है। इन्वेस्ट राजस्थान की थीम पर ही इन्वेस्ट भीलवाड़ा,इन्वेस्ट जालोर,इन्वेस्ट जोधपुर,इन्वेस्ट अलवर कैम्पेन छेड़ी जा रही है।...

गाै संरक्षण समिति की ओर से दिवाली पर शहर में पहली बार मंदिराें व सार्वजनिक स्थलाें पर गाय के गाेबर से बने दीपक जलाकर लाेगाें काे ईकाे दिवाली मानने का संदेश दिया जाएगा। समिति की ओर से मंदिराें काे दीपक निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। गाय के गाेबर से बने दीपक मिट्टी के दीपकाें की तुलना में सस्ते हाेते हैं और उपयाेग के बाद जल्द पानी में घुलने वाले हाेते हैं।समिति के अध्यक्ष साैरभ कालरा ने बताया कि नीलिया महादेव गाैशाला समिति चित्तौड़गढ़ व आसलपुर धाम जयपुर की ओर से समिति काे साढ़े तीन हजार से अधिक गाय के गाेबर से बने दीपक उपलब्ध कराए गए हैं। शहर के 51 मंदिराें काे 27-27 दीपकाें के सेट उपलब्ध कराए जाएंगे।समिति के उपाध्यक्ष जितेंद्र सैनी ने बताया कि 31 अक्टूबर काे गाेधूलि बुध विहार स्थित कांजी हाउस व स्पीक मैके के सहयाेग से नंगली सर्किल पर 1100-1100 दीपक प्रज्जवलित किए जाएंगे। छाेटी दिवाली के दिन 3 नवंबर काे गाय के गाेबर से बने दीपकाें का स्वास्तिक बनाकर मंदिराें में प्रज्जवलित किए जाएंगे।अलवर दीपोत्सव समारोह व प्रतियोगिता 31 काे :नेक कमाई समूह की ओर से नंगली सर्किल पर संगीत की स्वर लहरी के बीच 31 अक्टूबर की शाम 5 बजे अलवर दीपोत्सव समारोह और प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। समूह के मुख्य कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने बताया कि कार्यक्रम में कला भारती के 31 कलाकार जितेंद्र साबिर के नेतृत्व में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।इस अवसर पर दीप सज्जा प्रतियोगिता होगी, जो जूनियर और सीनियर दो वर्गों में होगी। मुख्य संरक्षक मंजू चौधरी व मीना तनेजा ने बताया कि इस अवसर पर शाम को गाय के गोबर से बने दीपक उपलब्ध कराए जाएंगे।...

अलवर के भिवाड़ी में सोमवार दोपहर बाद फाइनेंस कंपनी के एजेंट से बदमाश 7 लाख रुपए लूट ले गए। बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट काे पहले रोका, फिर धक्का दिया। इसके बाद हथियार दिखाकर रुपए से भरा बैग छीन ले गए। लूट की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई लेकिन बदमाशों का काेई सुराग नहीं लगा है।
पीड़ित हितेश कुमार (40) ने बताया कि वह रेडिएंट फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में कलेक्शन एजेंट का काम करता है। कंपनी भिवाड़ी क्षेत्र के करीब 16 कंपनियों के आउटलेट से रोज कैश लाता है। कंपनी के जरिए कैश एकत्रित किया जाता है। सोमवार काे भी दोपहर काे करीब दाे बजकर 18 मिनट पर ततारपुर से भिवाड़ी की तरफ आ रहा था। इसी दाैरान मटीला चौकी से करीब 1.5 किमी पहले थड़ा मोड के पास पीछे से पल्सर बाइक पर आ रहे दाे बाइक सवारों ने उसे राेका। दोनों बदमाशों ने हेलमेट लगा रखा था। पहले बाइक राेकी। फिर तुरंत बदमाश ने उतरकर उसे धक्का दे दिया। वह जमीन पर गिर गया। तभी एक बदमाश ने हथियार दिखाकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया। बैग में करीब छह से सात लाख रुपए थे। बदमाश हेलमेट लगाए हुए थे। हथियार दिखाने के बाद रुपए छीने। फिर शोर भी मचाया। लेकिन वे भाग गए थे। फूलबाग थानाधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पीड़ित के बताए अनुसार बदमाशों की तलाश की जा रही है। डीएसटी टीम सबूत तलाशने में जुटी हुई है। रास्ते के सीसीटीवी फुटेज में भी बदमाशों काे तलाशा जा रहा है।तीन बदमाशों ने 20 अक्टूबर की रात करीब साढ़े आठ बजे सदर बाजार में लूटपाट की थी। दुकान बंद कर जा रहे व्यापारी से चार लाख रुपए की लूट की गई थी। व्यापारी निरंजन अग्रवाल के पैर में छर्रे मारकर बदमाश चार लाख रुपए लूट ले गए थे। इस मामले में अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लगा है।
...

1 नहीं 140 लोगों को कृत्रिम हाथ लगा तो उनके चेहरे की मुस्कान बोल उठी कि हाथ के साथ हौसला भी चला आया। कुछ कृत्रिम हाथ से मूंछ पर हाथ फेरने लगे तो कुछ कृत्रिम हाथ से ही बैग लेकर निकले। यही नहीं कईयों ने तो हाथ लगते ही मोबाइल पर वीडियो देखना शुरू कर दिया। इनके लिए यह किसी बहुत बड़े अचीवमेंट से कम नहीं था। जो बिना हाथ के खाना खाने और नहाने को तरस गए थे। अब सब काम खुद करने लग जाएंगे। यह सपना पूरा होने जैसा था। हम बात कर रहे हैं अलवर के रोटरी क्लब की ओर से रविवार को महावर धर्मशाला में आयोजित प्रोस्थेटिक हैंड (कृत्रिम हाथ) शिविर की। जिसमें कई जिलों से आए करीब 140 महिला-पुरुष और बच्चों को कृत्रिम हाथ लगा गए। जो अब तक बिना हाथ के खुद के जरूरी काम भी नहीं कर पाते थे। उनका यह सपना इस शिविर में आकर पूरा हो गया। कृत्रिम हाथ लगने के बाद ये लोग शिविर के संचालक रोटरी क्लब के पदाधिकारियों को बार-बार हाथ जोड़कर धन्यवाद देते रहे। जो बहुत भावुक क्षण रहा। यहां गुना, व्यावर, जोधपुर, भरतपुर, बारां, अंता, जैसलमेर तक के लोगों ने लाभ लिया।कोहनी से 4 इंच तकरोटरी क्लब जयपुर मेजेस्टी के सहयोग से प्रोस्थेटिक हैंड निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है। कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसका हाथ किसी कारणवश या दुर्घटना में खराब हो गया है और अगर वह कोहनी से 4 इंच तक का है तो उसे कृत्रिम हाथ जिसका वजन मात्र 400 ग्राम है।रोटेरियन ललित कुमार को संयोजक, रोटेरियन नीरज जैन को समन्वयक, रोटेरियन शशांक झालानी को सह संयोजक नियुक्त किया गया है। पूर्व प्रांतपाल क्रांति मेहता व गवर्नर 23-24 पवन खंडेलवाल कार्यक्रम के संरक्षक थे। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मानकों को पूर्ण करने वाले जरूरतमंद को ही इस सुविधा का लाभ मिला है। शिविर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम राकेश कुमार, जयपुर मेजेस्टी क्लब, कॉलेज ऑफ नर्सिंग हरीश हॉस्पिटल की टीम का सहयोग रहा।रोटरी क्लब अलवर के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व प्रान्तपाल क्रांति मेहता, वरिष्ठ रोटेरियन विनय गुप्ता, मदन मोहन खंडेलवाल, दुलीचंद जैन, निर्मला जैन, राजमती जैन, ऋषि मित्तल, गवर्नर 2023-24 पवन खंडेलवाल, अध्यक्ष दिनेश जैन, सुरेश गुप्ता, विकास गुप्ता, अस्सिस्टेंट गवर्नर मनीष जैन, भगवानदास अग्रवाल, अशोक कुमार, शशांक झालानी, कुमार आहूजा, हरीश जसोरिया, जगदीश बजाज, नीलू जैन, संगीता हीरावत, शिप्रा वर्मा, समीर भार्गव, कंचन खुराना, प्रमोद आर्य, सी. ए. ललित अग्रवाल, सी. ए. के. के. खंडेलवाल, हरिप्रसाद, राजेश सिंघल, रुचि जैन, रावुल जैन, चित्रांश जैन, दीपकमल अरोड़ा, मुकुंद गुप्ता, मुकेश खंडेलवाल, सुमित गुप्ता, सुनील माहेश्वरी, रविन्द्र जैन, अनिल जैन, निर्मल रुस्तगी, बबीता खंडेलवाल,अवि जैन, ध्रुव जैन, हर्ष जैन आदि उपस्थित रहे। पूर्व निःशक्तजन आयुक्त खिल्लिमल जैन ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। साथ ही शहर विधायक संजय शर्मा, नगर परिषद उपसभापति घनश्याम गुर्जर ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।...

अलवर के भिवाड़ी में 7 अक्टूबर काे गायत्री सुपर बाजार पर फायरिंग की वारदात का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। फायरिंग करने वाले दोनों शॉर्प शूटर सहित सात जनों को गिरफ्तार किया गया है। 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगना भी सामने आया है। वहीं पुलिस का दावा है कि मुख्य मास्टरमाइंड चांद गुर्जर ने उक्त वारदात को रंगदारी के लिए नहीं बल्कि हरियाणा की भौंडसी जेल से राजस्थान की किसी जेल में शिफ्ट होने के लिए अंजाम दिलाया था। इन बदमाशों के कनाडा में बैठे कुख्यात गैंगस्टर से तार जुड़े हुए सामने आए हैं। जबकि बदमाशों को शरण देने के मामले में पिलानी के डिफेंस एकेडमी संचालक को भी गिरफ्तार किया है।
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि गायत्री सुपर बाजार की वारदात के खुलासे में जिला स्पेशल टीम-1 (डीएसटी) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। दो बदमाशों ने दुकान पर फायरिंग जरुर की लेकिन वारदात में उस दिन तीन जने शामिल थे। डीएसटी ने घटना के तीसरे दिन ही फायरिंग करने वाले बदमाशों की पहचान कर ली थी। इसमें तकनीक से ज्यादा ग्राउंड इनपुट महत्वपूर्ण रहा। वारदात का मुख्य मास्टरमाइंड चांद गुर्जर उर्फ चांदराम (26) निवासी मुण्डनवास था। जिसने अपने साथ भौंडसी जेल में बंद हरवीर प्रधान (30) निवासी बार गुर्जर के सहयोग से शॉर्प शूटरों को फायरिंग के लिए भिवाड़ी भेजा। मामले में उक्त दोनों बदमाशों सहित फायरिंग करने वाले शॉर्प शूटर राजेन्द्र उर्फ गदर (20) निवासी अकबरपुर यूपी हाल विकासनगर नई दिल्ली व चिराग (19) निवासी विकासनगर नई दिल्ली को तथा सहयोग करने वाले मनजीत (22) पुत्र जगवीर जाट निवासी सुरखपुर झज्जर, दीपक (21) निवासी पातली गुरुग्राम व यशपाल (26) निवासी मउ थाना पटोदी को गिरफ्तार किया है। वारदात में प्रयुक्त अपाचे बाइक व एक पिस्टल कारतूस सहित बरामद की है।...

अलवर सरिस्का के बफर जोन बाला किला क्षेत्र में गुपचुप स्थानीय टूरिस्ट वैन के जरिए सफारी का लुत्फ उठाने लगे थे। जिसकी शिकायत के बाद वैन को आने-जाने से रोक दिया गया। वन अधिकारियों ने बताया कि उनको बुधवार को ही शिकायत मिली थी। जिसके तुरंत बाद वैन की आवाजाही पर रोक लगा दी है। असल में बाला किला सरिस्का के बफर जोन में आता है। यह अलवर शहर से लगता हुआ है। यहां भी अब जिप्सी से सफारी की सुविधा है। तय शुल्क देकर जंगल की सफारी कर सकते हैं। यहां आसपास काफी संख्या में पैंथर की साइटिंग भी होती है।असल में बाला किला के आसपास क्षेत्र में जिप्सी से सफारी करने में 1500 से अधिक शुल्क लगता है। एक जिप्सी में 6 लोग जा सकते हैं। इसके अलावा बाहर से अपने वाहनों से आने वाले टूरिस्ट से प्रति वाहन 50 रुपए और शुल्क के 10 रुपए प्रति व्यक्ति लेकर जाने की छूट है। दुपहिया वाहनों को आने-जाने की अनुमति नहीं है। जिसे देखते हुए कुछ वैन संचालकों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया। जंगल में सफारी के नाम पर मनमर्जी का किराया लेकर ले जाने लगे। वन चौकी पर 10 रुपए प्रति व्यक्ति देकर जाते और वन संचालक सवारियों से मनमर्जी का शुल्क लेने लगा। इसकी शिकायत होते ही वन चौकी पर सख्ती कर दी है।शिकायत मिलने पर रोकाबाला किला रेंज के रेंजर शंकर सिंह ने बताया कि उनको बुधवार दोपहर को शिकायत मिली थी कि कुछ वैन सवारी लेकर सफारी कराने लगी है। जिसकी जांच कर तुरंत रोक लगा दी है। आगे से इस तरह मनमर्जी से किराए लेकर जाने वाले वाहनों को रोका जाएगा।...

भरतपुर के रूपवास थाना इलाके में एक शराब से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी में करीब एक लाख 10 रुपये की देसी शराब थी। गाड़ी पलटने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस के मौके पर आने से पहले ही गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया की एक गाड़ी भरतपुर से धौलपुर की तरफ जा रही थी। गाड़ी के सामने अचानक एक बाइक आ गई। बाइक को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और एक खेत में जा पलटी। इस हादसे को देख मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।गाड़ी के ड्राइवर के मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी से निकल खेत में बैठ गया। गाड़ी के पास मौजूद लोगों ने जब गाड़ी के अंदर देखा तो उसमें देसी शराब की पेटियां रखी मिलीं। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना तुरंत रूपवास थाना पुलिस को दी। गाड़ी के ड्राइवर को जैसे ही पुलिस के आने की सूचना लगी तभी ड्राइवर ने अपने किसी साथी को फोन कर मौके पर बुलाया और पुलिस के आने से पहले ही दूसरी गाड़ी में बैठ कर फरार हो गया।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में करीब 25 पेटी शराब मिली। साथ ही गाड़ी में एक बैंक की पासबुक भी मिली जो धर्मेंद्र के नाम से है जिस पर पता ग्वालियर मध्यप्रदेश का लिखा हुआ है। पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को खेत से बाहर निकाल कर गाड़ी और शराब को जब्त कर लिया है। गाड़ी मध्य प्रदेश की है जिसके मालिक का पता लगाया जा रहा है।...

अलवर के नौगावां के अकलीमपुर गांव के निवासी 28 साल के युवक को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। जिसने खुद के फेसबुक पर अवैध हथियार दिखाते हुए और नाचते हुए का फोटो अपलोड किया था। इसके अलावा एक नाबालिग ने भी अवैध हथियारों के साथ खुद का फोटो अपलोड कर भय का माहौल पैदा किया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है और नाबालिग को निरुद्ध किया है।पुलिस ने बताया कि अनिल सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी अकीलमपुर ने खुद का नाचते हुए का वीडियो फेसबुक अपलोड किया। जिसके आथ में अवैध देशी कट्टा है। इस तरह अवैध हथियार दिखाते हुए डांसर करने से समाज में भय का माहौल पैदा किया। पुलिस को शिकायत मिलने पर युवक को गिरफ्तार किया गया है।...

अलवर शहर के रामानंद मार्केट के पास शनिवार रात करीब 8 बजकर 40 मिनट से 8:44 बजे तक तीन बदमाशों से व्यापारी बृजमोहन अग्रवाल व उनके पुत्र राकेश अग्रवाल भिड़ गए। खूब कोशिश की ढाई लाख रुपए बचाने की। लेकिन पिता को बदमाश ने कट्टे के बट से मारा। इसके बाद वे गिर गए। उससे पहले एक बार तो 55 साल के बुजुर्ग पिता ने दो बदमाशों दबोच लिया था और बेटे राकेश गोयल ने एक बदमाश से गुत्मगुथा थे। दोनों के पास अलग-अलग थैले थे। इस बीच एक बदमाश ने दूसरे को कहा कि मार गोली मार....। तब राकेश ने सोच लिया था मरना वैसे भी है और वैसे भी। कट्टे पर हाथ डाला और बदमाश से कट्‌टा छीन लिया। तभी दूसरे बदमाश ने उसके पिता के हाथ से रुपए का बैग छीन लिया और फिर वे तीनों भाग गए।इस पूरे घटनाक्रम में मुश्किल से 3 से 4 मिनट लगे हैं। लेकिन बदमाश सुनसान और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। इसके बाद पुलिस ने रात भर बदमाशों को ढूंढने की मशक्कत की। अगले दिन रविवार को दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।...

अलवर के कोटकासिम के कतोपुर गांव की छात्रा पूजा यादव ने तीन साल तैयार कर गैलेक्सी विद्या मंदिर सीनियर सैकण्डरी स्कूल कठूमर में REET का एग्जाम दिया। टीचर ने गलती से छात्रा की OMR शीट के बीचों बीच दो लाइन खींच कर उसे अपसेंट दिखा दिया। तुरंत छात्रा ने ऑब्जेक्शन किया तो बोले गलती हो गई। आपको दूसरी ओएमआर शीट दे देंगे। कुछ देर रुक जाआ।छात्रा करीब एक घंटे तक रुकी नहीं। आखिर में बोले आप इसी को भर लो। नीचे लिख देंगे कि गलती से लाइन खींची है। लेकिन ओएमआर शीट तो कम्प्यूटराइज्ड चैक होंगी। जिसमें यह शीट रिजेक्ट हो जाएगी। टीचर की गलती की सजा मुझे क्यों? यह लिखते हुए छात्रा ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से गुहार की है कि मेरी ओएमआर शीट मैनुअल जांच कराई जाए। इसके अलावा मुझे बोनस अंक भी दिए जाए। मुझे समय पूरा नहीं दिया गया।...

चार बेटियों को जहर देकर मारने और खुद आत्महत्या का प्रयास करने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। आरोपी पिता ने दूसरी शादी की चाह में अपनी चार बेटियों को मौत के घाट उतार दिया था। बच्चों के मामा देवाराम ने पुलिस को बताया कि 3 महीने पहले उसकी बहन पप्पू की कोरोना से मौत हो गई थी। उसके बाद से जीजा पुरखाराम अपनी साली से शादी की जिद कर रहा था। मना करने पर चारों बच्चों को पानी में जहर देकर मार डाला और खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया।बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र में पोशाल नवपुरा गांव में रहने वाले पुरखाराम (32) की शादी 10 साल पहले पप्पू से हुई थी। उसकी चार बेटियां जीया (7), वसुंधरा (5), हिना (3), लक्ष्मी उर्फ लाछी (18 महीने) थीं। इसी साल जून में पत्नी की कोरोना से मौत से बाद वह दूसरी शादी के लिए परेशान था। वह अपनी साली से शादी करने की जिद पर अड़ा था। ससुराल वाले उसे बार-बार समझा रहे थे कि साली की शादी कहीं और तय हो चुकी है, इसलिए उससे उसकी शादी नहीं हो सकती है। उसे लगने लगा था कि 4 बेटियों के बाप से कौन अपनी बेटी ब्याहेगा, इसलिए उसने अपनी बेटियों को खत्म करने का फैसला लिया।...


अलवर जिले के #बड़ौदामेव थाना क्षेत्र में 17 सितम्बर को हुई थी दुर्घटना, बाइक सवार ने बच्ची को मार दी थी टक्कर, उसके बाद बच्ची के परिजनों ने की थी बाइक सवार से मारपीट, घायल अवस्था में अलवर से जयपुर किय्या था रैफर, जयपुर में उपचार के दौरान हो गई मौत, परिजनों ने मृतक योगेश जाटव के शव को रखकर लगाया जाम, समझाइश के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया।...

राजस्थान के बहरोड़ के निर्दलीय विधायक बलजीत यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। बहरोड़ के ही दूघेड़ा गांव के युवक ने रात करीब 12 बजे फेसबुक यह पोस्ट डाल दिया कि विधायक बलजीत को अगले 10 दिन में मार दूंगा। उसके बाद मोबाइल बंद कर लिया। अब पुलिस बता रही है कि जिस युवक ने धमकी दी है वह मोबाइल बंद कर छिपता घूम रहा हैं। वह किसी गैंग से जुड़ा हुआ नहीं है।प्रारंभिक तौर पर लगता है कि शराब के नशे में धमकी दी है। जिस युवक ने धमकी दी है वह बेहद गरीब परिवार से है। लेकिन आवारा किस्म का युवक है। परिवार के सदस्य भी उससे परेशान हैं। ऐसी पोस्ट डालने के पीछे खुद को अपराधी के रूप में पहचान देने की कोशिश करना है।किसी गैंग का सदस्य नहीं-जानकारी के अनुसार दूघेड़ा गांव निवासी अनंत नाम के 20 साल के युवक ने धमकी का पोस्ट डाला है। वह किसी गैंग से जुड़ा नहीं है। अब पुलिस सभी तरह की सूचनाओं के आधार पर जांच मेंलगी है। जल्दी आरोपी की गिरफ्तारी हो सकती है। नीमराणा डीएसपी महावीर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज किया जा चुका है। पुलिस धमकी देने वाले को गिरफ्त में लेने के लिए पड़ताल में लगी हुई है। जल्दी गिरफ्तारी की जाएगी।राजनीतिक विवाद खूब-बहरोड़ में विधायक व पूर्व मंत्री जसवंत सिंह यादव के परिवार के बीच राजनीतिक विवाद खूब है। वे आए दिन एक-दूसरे पर छींटाकशी करते रहते हैं। पिछले दिनों पूर्व मंत्री के बेटे पर बहरोड़ के पास हमला हो गया था। जिसमें दोनों नेताओं के बीच की लड़ाई और आगे बढ़ गई थी। दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते आ रहे हैं। यह भी सही है कि बहरोड़ क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं भी बढ़ गई है।...

पहली बार हुआ है कि लगातार दो दिन में कोई नया संक्रमित सामने नहीं आया। यही नहीं अस्पतालों में भी कोरोना के मरीज भर्ती नहीं हैं। जबकि हर दिन करीब 5 हजार सैंपल की जांच होती है। इतने सैंपल में से एक भी पॉजिटिव नहीं आने के बाद मेडिकल के ऑफिसर का कहना है कि अभी कोरोना कंट्रोल में है। लेकिन तीसरी लहर का डर भी है। इस कारण सावधानी बरतना जरूरी है।15 मरीज रिकवर, 101 एक्टिव केस-जिले में मंगलवार को 15 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। लेकिन अब भी 101 कोरोना के एक्टिव केस हैं। सुकून के आंकड़े यह हैं कि अस्पतालों में कोई मरीज भर्ती नहीं है। जबकि कोरोना की दूसरी लहर में सबसे अधिक दिनों तक अलवर जिले में ही नए पॉजिटिव आते रहे हैं। इस कारण अलवर में एक्टिव केस अभी अधिक हैं।तीसरी लहर का डर-एक्सपर्ट के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर का डर है। इसलिए वे बराबर गाइडलाइन का पालन करने को चेता रहे हैं। उनका मानना है कि गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया तो संक्रमण फैल सकता है। तीसरी लहर का असर सबसे अधिक बच्चों में होने का अनुमान है। इस कारण विशेषज्ञ बराबर कह रहे हैं कि घर से बाहर मास्क जरूर लगाएं। भीड़ में जाने से बचें।...

अलवर जिले में एक बार फिर 24 घंटे में कोरोना के नए केस शून्य आए हैं। जबकि वैक्सीन भी खत्म हो गई हैं। अब जिले भर के अस्पतालों में कोरोना के मरीज भी भर्ती नहीं हैं। इसके बावजूद भी प्रशासन की रिपोर्ट में कोरोना के अलवर में 116 एक्टिव केस हैं। नए केस कम होने लगने के बाद गाइडलाइन की पालना कम होने लगी है। काफी लोग बिना मास्क नजर आने लगे हैं। जिसको लेकर प्रशासन बार-बार चेता रहा है कि गाइडलाइन का उल्लंघन होने पर तीसरी लहर के आने का अधिक डर रहेगा।तीसरी लहर का डर-देश में काेराना की तीसरी लहर का सबसे अधिक डर है। इससे बचने के लिए सरकार व प्रशासन के इंतजाम भी बराबर जारी हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट बढ़ाए गए हैं। वहीं गांवों के अस्पतालों में भी आवश्यक उपकरण लगाने पर जोर है। कई जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य जारी है।अलवर में सबसे आखिर तक आते रहे पॉजिटिव-पूरे प्रदेश की तुलना में दूसरी लहर में सबसे आखिरी तक अलवर जिले में सबसे अधिक नए संक्रमित आते रहे हैं। अब कुछ दिनों से नए संक्रमित की संख्या कम हो सकी है। इससे पहले भी जिले में दो-तीन बार नए पॉजिटिव की संख्या शून्य आ चुकी है। लेकिन बीच-बीच में अलवर मेंनए पॉजिटिव भी सामने आ जाते हैं।मंगलवार को वैक्सीन नहीं लगेगी-आरसीएचओ डॉ अरविंद गेट ने बताया कि वैक्सीन खत्म हो गई हैं। जिसके कारण मंगलवार को अलवर शहर में भी वैक्सीन नहीं लग सकेंगी। जैसे ही वैक्सीन मिलेंगी। आमजन को लगाई जाएंगी। यह सही है कि वैक्सीन की बड़ी कमी है। जिसके कारण दूसरा डोज भी नहीं लग पा रहा है।...

अलवर के बहरोड़ थाना क्षेत्र के गांव जखराना में बीती रात को हरियाणा के नारनौल निवासी एक 36 वर्षीय युवक ने अपने मामा के घर आकर आत्महत्या कर ली। युवक पेड़ पर फंदे से लटका मिला है। जिसने मरने से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें पुलिस पारिवारक कलह का कारण बता रही है। युवक के तीन बेटियां हैं। मामले की जांच के कारण सुसाइड नोट सार्वजनिक नहीं किया है।बहरोड़ थाना अधिकारी विनोद सांखला, सब इंस्पेक्टर रामचंद्र ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार सुबह सूचना मिली थी कि जखराना गांव में व्यक्ति पेड से लटका हुआ है। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और मोर्चरी में रखवाया। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।बिजली बोर्ड में कर्मचारी-मृतक युवक रामबाबू हरियाणा के नारनौल थाना क्षेत्र के गांव मंडी का रहने वाला था। वह 2 दिन पहले ही अपने मामा के घर आया था। ग्रामीणों से मिली जानकारी में सामने आया कि युवक के घर में पारिवारिक कलह था। जिससे तंग आकर वह मामा के गांव आया। यहां आने के बाद उसने आत्महत्या कर ली। मृतक ने सुसाइड करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है। पुलिस ने सुसाइड नोट को जारी नहीं किया है। पुलिस के द्वारा मामले की जांच करने के बाद ही आत्महत्या करने के कारणों पूरा खुलासा हो पाएगा।...

भगवान जगन्नाथ के विवाह महाेत्सव की तिथि नजदीक आने के साथ ही सुभाष चाैक स्थित जगन्नाथ मंदिर में तैयारियां तेज हाे गई हैं। शाम हाेते ही मंदिर रंग-बिरंगी राेशनी से जगमगाने लगता है। विवाह महाेत्सव 20 जुलाई काे है। इसके लिए मंदिर परिसर में मंडप बनकर तैयार हाे गया है। रथयात्रा 18 जुलाई को भडलिया नवमी के दिन है। इस दिन भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा को मंदिर परिसर में भ्रमण कराया जाएगा।इस बार भगवान जगन्नाथ पुष्पक विमान में सवार होकर भ्रमण करेंगे। साल 2019 तक भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा इंद्रविमान में निकलती रही है, लेकिन काेराेना महामारी के कारण पिछले साल की तरह इस साल भी रथयात्रा नहीं निकलेगी, इसलिए भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा काे मंदिर परिसर में भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए इंद्रविमान की जगह पुष्पक विमान का निर्माण कराया जा रहा है।मंदिर के महंत राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि 20 जुलाई आषाढ़ शुक्ल एकादशी काे वरमाला महाेत्सव के लिए मंदिर परिसर के अंदर एक तिबारे में मंडप बनकर तैयार हाे गया है। इससे पहले 17 जुलाई आषाढ़ शुक्ल अष्टमी काे मंदिर परिसर में भगवान सीताराम काे भ्रमण कराया जाएगा। भगवान सीताराम जी की प्रतिमा भी इसी मंडप में विराजमान कराई जाएगी।भगवान जगन्नाथ की दूसरे दिन भी हुई अंग सेवा-महंत पं. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि गुरुवार काे दूसरे दिन भी भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा की अंग सेवा की गई। भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा काे विभिन्न प्रकार के द्रव्याें से स्नान कराया गया और उबटन लगाया गया। सुबह-शाम मंदिर में कीर्तन हुआ। भगवान जगन्नाथ काे मीठा दलिया, चावल और कढ़ी का भाेग लगाया गया।ऐसा हाेगा पुष्पक विमान-पुष्पक विमान बनाने वाले जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पुष्पक विमान 6 फीट लंबा, 4 फीट चाैड़ा और 7 फीट ऊंचा हाेगा। मंदिर के सेवादार इसे आसानी से रस्से से खींच सकें, इसलिए इसके पहियाें में बैरिंग लगाए गए हैं। इसे फूलमालाओं, लाइटिंग और पताका लगाकर सजाया जाएगा। पुष्पक विमान में भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा के लिए अलग से विशेष स्थान बनाया गया है।...

अलवर शहर के शहीद स्मारक के सामने धरने पर बैठी उनकी पत्नी को संविदा पर नौकरी व परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन मिला है। खुद श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली रविवार को मौके पर पहुंचे। राहुल शर्मा के पिता व परिवारजनों से बातचीत की। इसके बाद परिवार ने धरना समाप्त किया। श्रम मंत्री ने राहुल शर्मा की तीन साल की बेटी को ज्यूस पिलाकर धरना समाप्त कराया।सरकारी सिस्टम की लापरवाही से 22 मई को राहुल शर्मा की मौत हो गई थी। 22 जून से परिवार धरने पर बैठा था। परिजनों की मांग थी कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। राहुल शर्मा की पत्नी को नौकरी दी जाए। इसके अलावा परिवार को आर्थिक सहायता। यह सब मांगें सरकार ने मान ली हैं।श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि राहुल शर्मा की पत्नी को संविदा पर नौकरी दी जाएगी। उनकी तीन साल की बेटी के पढ़ाई का खर्च उठाया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक मदद कराएंगे। यही नहीं सोमवार को जांच रिपोर्ट भेी परिवार को सौंपी जााएंगी। इसके बाद जांच में पाए गएदोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।राहुल शर्मा की मौत के बाद कई दिनों से आमजन भी आंदोलन से जुड़ गया था। बड़ी संख्या में लोगों ने मशाल जुलूस निकाला। प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की। लेकिन बार-बार आश्वासन ही मिलता रहा था। इससे पहले भी कई विधायक व अन्य नेता धरना स्थल पर आ चुके हैं। पहली बार श्रम मंत्री परिवार के धरने पर पहुंचा था। वहां उन्होंने तीन साल की बेटी को गोद में लिया। उनकेा अपने हाथों से ज्यूस पिलाया। परिवार के लोगों को माला पहनाकर आश्वासन दिया कि उनकी मांगे सरकार ने मान ली है। अधिक से अधिक आर्थिक सहायता भी दिलाने का प्रयास किया जाएगा।...

जिले में शुक्रवार को कोरोना के 7 नए पॉजिटिव सामने आए। केवल 2 मरीज रिकवर हुए हैं। अब भी जिले में 240 कोरोना के एक्टिव केस हैं। जो कि प्रदेश में सबसे अधिक हैं। पहले भी अलवर जिले में कोरोना के एक्टिव केस अधिक रहे हैं। जब प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोरोना के केस शून्य हाे गए तब भी अलवर में संक्रमित की संख्या आती रही है। जिसके कारण एक्सपर्ट बराबर चेता भी रहे हैं। दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीन की बहुत कम मिलती है। इस कारण आमजन को सावधानी ही रखनी पड़ेगी।7 नए पॉजिटिव में चार भिवाड़ी से-जिले में आए 7 नए पॉजिटिव में से 4 भिवाड़ी, दो मुण्डावर व एक राजगढ़ से आया है। जिले में एक्टिव केस अब भी सवार्धिक हैं। जो चिंता का विषय है। इसके अलावा अलवर में दूसरी लहर के बाद कोरोना के केस जीरो तक नहीं पहुंचे हैं। बीच-बीच में तो संख्या भी बढ़ जाती है।
 ...

एमआईए थाना इलाके की रहने वाली 19 साल की युवती से एक ही रात में 3 जगहाें पर 7 दरिंदाें ने गैंगरेप किया। घटना 4 जुलाई की है, लेकिन पुलिस ने मामले काे छिपाए रखा। बुधवार काे यह मामला सामने आया। काॅलेज छात्रा से गैंगरेप का मामला भी पुलिस ने कई दिन तक छिपाए रखा था।एमआईए थानाधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि 5 जुलाई काे एक व्यक्ति ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपाेर्ट में कहा कि 4 जुलाई की रात परिवार के सभी लाेग घर में साेए हुए थे। रात करीब 11.30 बजे उनकी गाय खुल गई। इस पर जाग गई उसकी बहन परिवार वालाें काे बिना बताए गाय काे बांधने के लिए घर से बाहर चली गई। इस दाैरान बंजीरका गांव का रहने वाला ताहिर पुत्र अली मोहम्मद अपने साथियाें सद्दाम व साजिद के साथ रास्ते में शराब पी रहा था। इन तीनाें ने उसकी बहन काे पकड़ लिया और उसका मुंह बंदकर एक घर के अंदर ले गए। वहां तीनों आरोपियों ने उससे गैंगरेप किया। इसके बाद वे दरिंदे उसे बाेलेराे गाड़ी में पटक कर एमआईए में सांखला गांव ले गए।वहां ताहिर व उसके दोस्त वसीम पुत्र जमरदीन और परवेज पुत्र ममरेज ने उसके साथ गैंगरेप किया। बाद में उसी रात ये आराेपी उसे दिवाकरी गांव ले आए। यहां एक मकान में चतर कुम्हार व अरमान पुत्र समसुदीन नामक युवक ने उसके साथ गैंगरेप किया। बाद में ये आराेपी उसकी बहन काे घायल अवस्था में गांव बहाला में ईंट भट़्टों के पास पटक कर चले गए। पीड़ित युवती जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और परिवार वालों को सारी घटना बताई। इसके बाद पीड़िता के भाई ने 5 जुलाई को पुलिस में मामला दर्ज कराया।थानाधिकारी ने बताया कि 7 आराेपियाेें के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सीओ दक्षिण ओमप्रकाश मीणा काे साैंपी गई है। जांच अधिकारी सीओ दक्षिण ने बताया कि पीड़ित युवती की मेडिकल जांच करवा दी गई है। अभी उसके 164 के बयान हाेने बाकी हैं। जांच की जा रही है। आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।...

अलवर जिले में गुरुवार को 12 नए पॉजिटिव आए। जबकि 63 मरीज रिकवर हुए हैं। सबसे अधिक बहरोड़ से 10 और अलवर शहर व थानागाजी से केवल 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिला है। अब भी जिले में सबसे अधिक 235 कोराना के एक्टिव केस हैं। जिले में लगातार कोरोना के केस आते रहे हैं। जबकि कई जिलों में नए पॉजिटिव की संख्या घटी है।पहली बार ऑक्सीजन सपोर्ट पर एक मरीज भर्ती है। कोरोना की दूसरी लहर में अलवर जिले में ऑक्सीजन सपोर्ट पर अधिकतम 700 मरीज पहुंच गए थे। अब आइसीयू में शून्य पॉजिटिव हैं। इसके अलावा वेंटिलेटर पर तीन मरीज भर्ती हैं।वैक्सीन भी कम-इस समय जिले में वैक्सीन भी कम हैं। इस कारण सबको सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। एक्सपर्ट बार-बार चेता रहे हैं कि गाइडलाइन का उल्लंघन करने से संक्रमण का खतरा है। आगे तीसरी लहर में बच्चों को संक्रमण से बचाने की बड़ी चुनौती है।...

अलवर में बहरोड़ के एमएलए और एसडीएम के बीच का विवाद और आगे बढ़ गया है। सुबह एसडीएम ने कलेक्टर को लिखित में शिकायत की थी और शाम को जिले के आरएएस अधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर बहरोड़ एमएलए के व्यवहार को लेकर विरोध जताया और उनको बर्खास्त करने की कार्यवाही किए जाने की मांग की। इससे पहले मंगलवार सुबह बहरोड़ एसडीएम ने कलेक्टर को लिखित में शिकायत दी थी कि विधायक ने उसे बंधक बनाया और अनर्गल आरोप लगाए। इसके अलावा कई तरह से धमकी भी दी है। इसके बाद शाम को अलवर के आरएएस, पटवारी व कानूनगो एसोसिएशन ने कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया को ज्ञापन दिया है। जिसमें साफ कहा गया कि एसडीएम संतोष कुमार मीणा ने बहरोड़ विधायक के साथ पूरी गरिमा के साथ व्यवहार किया था। जबकि एमएलए ने एसडीएम को बंधक बनाया। राज कार्य में बाधा डाली। इसके अलावा एसडीएम पर अनर्गल आरोप लगाए हैं। इससे अकेले बहरोड़ के एसडीएम की नहीं बल्कि सभी आरएएस अधिकारियों की गरिमा को ठेस पहुंची है। इस सम्बंध में उच्च स्तरीय जांच कराकर बहरोड़ विधायक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाहकी की जाए। इसके अलावा विधायक को विधायक पद से बर्खास्त कराने की कार्यवाही भी हो। अनयथा प्रदेश के राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की ओर से व्यापक विरोध दर्ज कराया जाएगा। यही ज्ञापन राजस्थान कानूनगो संघ व राजस्थान पटवार संघ ने दिया है। उन्होंने भी विधायक को बर्खास्त कराने की मांग की है। इस दौरान अलवर के अधिकतर आरएएस अधिकारी मौजूद थे।विधायक का चुरू में भी विरोध-विधायक व एसडीएम विवाद के बाद चुरू में भी मंगलवार को विधायक के खिलाफ विरोध जताया गया। वहां भी विरोध जताने वालों ने यही कहा कि विधायक का एक आरएएस अधिकारी के प्रति बहुत गलत रहा है।एक दिन पहले ये था माला-अलवर के बहरोड़ के एमएलएल बलजीत यादव औचक निरीक्षण करने एसडीएम ऑफिस गए थे। एसडीएम राजकीय कार्य से किसी गांव में गए हुए थे। फोन पर मैसेज दिया गया कि वे एक से डेढ़ घंटे में आएंगे। लेकिन करीब ढाई घंटे बाद पहुंचे थे। इसके बाद एसडीएम व विधायक की आपसस में बातचीत हुई है। विधायक ने एसडीएम पर शराब पीकर आने का आरोप लगाया। जबकि उन्होंने शराब नहीं पी रखी थी। अगले दिन एसडीएम ने कलेक्टर को अवगत कराया कि विधायक ने उसे बंधक बनाया था। वहां से जाने नहीं दिया। अनर्गल आरोप लगाए। परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी थी। इस घटना के बाद यह मामला तूल पकड़ा है। अब आरएएस, पटवारी व कानूनगो संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर विधायक के खिलाफ विरोध जता कार्यवाही की मांग की है।...

किशनगढ़बास तिजारा SHO सहित पुलिस टीम पर जानलेवा हमला प्रकरण,, किशनगढ़बास पुलिस टीम को मामले में मिली एक और सफलता, किशनगढ़बास पुलिस की पकड़ में आया पुलिस पर जानलेवा हमले का आरोपी, मामले के आरोपी अरशद पुत्र रहमुदीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, किशनगढ़बास थाने में तिजारा SHO जितेंद्र नावरिया ने कराया था मामला दर्ज, एक दर्जन लोगों के नामजद सहित अन्य लोग शामिल थे हमलावर, हत्या के आरोपी को पकड़ने किशनगढ़बास के गांव बगथला गई थी तिजारा पुलिस, पुलिस पर हमला कर मर्डर के आरोपी को भगा दिया था हमलावरों ने, थाना प्रभारी नावरिया सहित ASI और 3 पुलिस कर्मियों को किया था घायल, किशनगढ़बास थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने दी जानकारी।
...

जिले में रविवार को कोरोना के 13 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। जबकि एक संक्रमित की मौत भी हुई है। अब तक कोरोना से जिले में 307 लोगों की मौत हो चुकी है। अब जिले में संक्रमितों की संख्या काफी कम है। पूरे जिले के अस्पतालों में केवल 2 मरीज वेंटिलेटर पर और 2 ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती हैं। आइसीयू में एक भी मरीज नहीं है। प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार जिला अस्पताल में कोरोना से 49 साल के एक व्यक्ति की मौत भी हुई है।13 हजार सैंपल की जांच हो रही
मेडिकल के अधिकारियों ने बताया कि जिले में रोजाना करीब 13 हजार से अधिक सैंपल की जांच होती है। जिसमें से करीब 12 हजार सैंपल आरटीपीसीआर से जांच हो रहे हैं। अलवर जिले में कोरोना पॉजिटिव आने का कारण भी यह माना जार रहा है कि यहां से बड़ी संख्या में सैंपल की जांच होती है। जयपुर से भी कई गुना अधिक सैंपल अलवर जिले से जांच होने का सिलसिला जारी है।तीसरी लहर का डर बरकरार-अलवर जिले में कोरोना की तीसरी लहर का डर बरकरार है। मेडिकल एक्सपर्ट बार-बार चेता चुके हैं कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहना है। अभी वैक्सीनेशन काफी कम हुआ है। इस कारण गाइडलाइन का पालन करके ही कोरोना से बचा जा सकता है।4 जुलाई को कहां से कितने पॉजिटिव आए-किशनगढ़बास- 8,शाहजहांपुर, रामगढ़ व मुण्डावर- 1-1,राजगढ- 2,अब जिले का हाल-नए पॉजिटिव- 13ऑकसीजन बेड पर- 2 मरीज,वेंटिलेटर पर 2 मरीज,आइसीयू में 00...

बानसूर में गांव गूंता व बबेड़ी जाने वाले मुख्य रोड के बीच में कार में एक व्यक्ति जिंदा जल गया। इस हादसे में कार ड्राइवर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। ड्राइवर सीट पर अब केवल उसकी हडि्डयां ही बची है। घटना गुरुवार देर रात की है। सुबह वहां गुजरने वाले लोगों ने कार को देखा तो पुलिस को जानकारी दी। लेकिन, 10 बजे तक पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंची। कार इतनी बुरी तरह से जल गई थी कि मृतक की पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में कार के नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस को जानकारी जुटा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि कार आरजे नम्बर में है। जिसके नम्बर भी पूरी तरह साफ नहीं दिख रहे। कार पूरी तरह जल चुकी है। इस कारण यह पता नहीं चल पा रहा कि कार मालिक व मृतक कौन है। नंबर प्लेट पर कुछ नंबर जरूर नजर आ रहे हैं। पुलिस के लिए यही सबसे बड़ा सहारा है।
कार के अंदर जब मृतक के शव पर नजर पड़ी तो लोगो की रूह कांप उठी। असल में कार की सीट पर व्यक्ति पूरी तरह जल चुका है। केवल हडि्डयां कहीं-कहीं से नजर आती है। बाकी पूरा शरीर कोयला बन गया है। जिसकी भी कार के अंदर नजर पड़ी तो देखा नहीं गया। यह दर्दनाक हादसा देर रात का बताया जा रहा है।...

अलवर जिले में शुक्रवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव आए। जबकि 53 मरीज रिकवर हुए। अब भी जिले में कोरोना के 453 मरीज एक्टिव हैं। हालांकि अलवर जिले में रोजाना करीब 12 हजार सैंपल की जांच होने लगी है। जिसमें सबसे अधिक बानसूर ब्लॉक से कोरोना की जांच कराई जाती है। वैसे जिले भर के अस्पतालों में मरीजों की संख्या काफी कम हो चुकी है।बानसूर से 33 सौ सैंपल की जांच-शुक्रवार को बानसूर में 33 सौ सैंपल की जांच का रिकाॅर्ड बना है। जो अलवर जिले में ही नहीं पूरे प्रदेश में किसी भी एक ब्लॉक का सबसे अधिक आंकड़ा बताया गया है। बानसूर में भी अकेले हरसोरा सेंटर के जरिए 16 सौ से अधिक सैंपल लिए गए। बीसीएमएचओ डॉ मनोज का कहना है कि बीच में बानसूर में कोरोना के केस बढ़ गए थे। जिसके कारण सैंपल की संख्या बढ़ाई है। ताकि यहां संक्रमण का पता रहे।
2 जुलाई को कहां से कितने पॉजिटिव-रामगढ, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़ व अलवर शहर 2-2,तिजारा, किशनगढ़बास व मुण्डावर 1-1,शाहजहांपुर 3
अब जिले का हाल-नए पॉजिटिव 14,रिकवर 53,ऑक्सीजन सपोर्ट 2,वेंटिलेटर पर 3,एक्टिव केस 453...

अलवर के थानागाजी गैंग रेप के बाद एक ओर ऐसा ही मामला सामने आया है। दो साल पहले एग्जाम देने गई युवती का कुछ युवकों ने किडनैप कर लिया। इसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर गैंगरेप कर वीडियो बनाया। इसी वीडियो के आधार पर वे उाससे बार-बार गैंगरेप करते रहे। परेशान युवती मालाखेड़ा थाने भी पहुंची लेकिन उसकी शिकायत नहीं हुई। दो साल बाद अब जब उसका वीडियो वायरल हुआ तो पीड़िता महिला थाने पहुंची और इसकी शिकायत दी। इधर, पुलिस भी हरकत में आ गई और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं।युवती ने मुकदमा दर्ज कराया कि अप्रैल 2019 में वह अलवर में एग्जाम देने आई थी। अलवर के एसएमडी सर्किल से विक्की चौधरी व भैरू सिंह जाट ने उसका किडनैप किया। जिसे चिकानी की तरफ सुनसान जगह ले गए। पहले उसे नशीला पदार्थ पिलाया। फिर गैंगरेप किया। इन दोनों साथ दीपक चौधरी भी शामिल हो गया था। गैंगरेप के बाद वीडियो बना लिया। जिसके आधार पर बार-बार बुलाकर रेप किया। बाद में मैंने परेशान होकर मोबाइल सिम बदल ली। फिर इन लोगों ने मेरा वीडियो भी वायरल किया। वायरल वीडियो के आधार गौतम ने मुझे ब्लैकमेल किया। इससे परेशान होकर मई 2019 में थाने गई। लेकिन, वहां उसकी सुनवाई नहीं की गई। इसके बाद फिर मुझे डराया गया। अब से ठीक नौ महीने पहले तक इन सभी ने दुष्कर्म किया।मालाखेड़ा क्षेत्र की घटना-डीएसपी अमित सिंह ने बताया कि करीब दो साल पहले एक युवती के साथ कुछ युवकों ने गैंगरेप किया। उसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वीडियो के आधार पर युवती को ब्लैकमेल करते आ रहे थे। अब परेशान होकर युवती ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसे अलवर पुलिस ने बेहद गंभीरता से लेते हुए तुरंत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जल्दी पुलिस पूरे मामले का खुलासा करने वाली है।अप्रैल 2019 में अलवर के थानागाजी में महिला के साथ पांच युवकों ने गैंगरेप कर वीडियो बना लिया था। कुछ दिन बाद वीडियो वायरल होने के बाद यह बेहद संगीन मामला उजागर हुआ था। हालांकि इस मामले में पांचों दोषियों में से चार को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। वीडियो वायरल करने वाले को पांच साल की सजा दी गई है। उसके बाद यह भी उसी तरह का मामला है। जिसमें गैंगरेप करने के बाद भी युवती को ब्लैकमेलिंग कर शिकार बनाते रहे हैं। इस मामले में गैंगरेप करने वाले तीन से अधिक युवक हैं। जिनमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने युवती की रिपोर्ट के आधार पर गौतम सैनी, विकास विक्की, भैरू सिंह जाट व दीपक के खिलाफ मकदमा दर्ज कर लिया है। जिनमें से दो गिरफ्तार किया जा चुका है।...

अलवर पुलिस ने गली मोहल्लों में जाकर भांग की गोली के रूप में नशा बांटने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से भांग की गोली के 84 पैकेट जब्त किए हैं। एक पैकेट में करीब 200 ग्राम वजन है।कोतवाली पुलिस ने बताया कि शहर में गोपाल टाकीज़ के निकट से मुकेश कुमार पुत्र रामचंद्र सिंधी को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति भांग की गोली लाकर बेचता था। इसने बताया कि उसके पास से भांग की गोली की सप्लाई आती है। जिसे वह यहां के गली -मोहल्ले में बेचता है। पिछले काफी महीनों से यह काम कर रहा था। पुलिस को शिकायत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बताया कि अभी आरोपी ने यही बताया है कि उसके पास भांग की गोली सप्लाई में आती है। जो व्यक्ति देकर जाता है। पुलिस उस तक पहुंचने में लगी है। इसके बाद पता लग सकेगा कि भांग की गोली कहां बनती हैं और कहां-कहां बेची जाती है।पता लगा है कि गुटखा खाने वालों की तरह भांग की गोली खाने वालों को भी आदत पड़ जाती है। इसके बाद वे लगातार गोली खाना शुरू कर देते हैं। ये लोग भी अपने ग्राहकों तक भांग की गोली बना बेचते हैं। यह पूरी तरह अवैध है। पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल करने में लगी है।...

अलवर के लोक देवता भर्तृहरी धाम में बुधवार को साधु का शव मिला। सूचना मिलते ही अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम मौके पर पहुंची। घटनास्थल का मौका देखने के बाद एसपी ने कहा कि अभी जांच में लगे हैं। जल्दी घटना का खुलासा करने का प्रयास रहेगा।मालाखेड़ा पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि भर्तृहरी धार्मिक स्थल परिसर में त्रिवेणी नाथ का धुना के साधु मुकेश नाथ का सव खाट पर पड़ा हुआ है। ग्रामीण सीओ मालाखेड़ा पुलिस जाब्ता व डॉग स्क्वाड टीम ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। शव खून से लथपथ था। साधु की गर्दन के पीछे किसी धारदार हथियार से काटने के निशान भी मिले हैं। प्रारंभिक तौर पर मर्डर का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं पोस्टमार्टम के लिए शव को मालाखेड़ा सीएचसी में ले जाया गया।मौत की सूचना मिलने पर साधु मुकेश नाथ के परिवार के लोग भी भंडोडी गांव से यहां पहुंच गए। मृतक के भाई सतीश ने बताया कि मेरा भाई यहां काफी वर्षों से रहता था। वही, अलवर एसपी तेजस्वी गौतम ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर मर्डर का मामला है। साधु के कमरे के अंदर का सामान भी अस्त-व्यस्त पड़ा मिला है।अभी जांच चल रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।...

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में अलवर के लाल की भिड़ंत आतंकियों से हो गई। लोहा लेते हुए उसे गोली लग गई। फिलहाल कश्मीर के बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थिति खतरे से बाहर है।अलवर के मुण्डावर के भीखावास गांव निवासी CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट सत्येंद्र सिंह यादव की बहादुरी की चर्चा पूरे देश में है। उनकी बटालियन के जवानों ने 28 जून को लश्कर के कमांडर को पकड़ा। इसके बाद उसके बताए अनुसार हथियार व बारुद बरामद करने गए तो वहां आतंकियों से आमना-सामना हो गया। जवान सत्येंद्र ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं, आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में सत्येंद्र को दो गोली लगी। एक हाथ में, दूसरी कंधे पर। सत्येंद्र गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में भी रह चुके हैं।28 जून को हुआ था सामना-सत्येंद्र के परिवार के भाई एडवोकेट उमेश ने बताया कि 28 जून को ही सत्येंद्र व उनके जवानों ने लश्कर के कमांडर को पकड़ा था। कमांडर ने बताया कि उसके पास हथियार व बारूद भी है। उसके बताए अनुसार एक गांव में फोर्स पहुंची। वहां जिस घर में उनकाे जाना था, वहां पहले से 2 आतंकी थे। उन्होंने घर में घुसते ही गोली चला दी। सत्येंद्र व उनके जवानों ने दोनों को ढेर कर दिया। इस दौरान सत्येंद्र को दो गोली लगी।साहस की चर्चा-अलवर जिले के सपूत जवान के साहस की सब जगह चर्चा है। सोशल मीडिया पर भी उनके साहस को सब सलाम करने लगे हैं। उन्होंने वीरता का परिचय देकर देश का नाम किया है।...

प्रदेश में बीकानेर के बाद अब अलवर जिले में भी कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट की एंट्री होने का डर है। इसकी पुष्टि के लिए चिकित्सा प्रशासन ने बानसूर, राजगढ़ व मुण्डावर से 15 कोरोना मरीजों के सैंपल लिए हैं। जिसकी रिपोर्ट आगामी तीन से चार दिन में आने की संभावना है।यहां पिछले सात दिनों में अचानक से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में एहतियात के तौर पर 15 कोरोना मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार डेल्टा प्लस वैरिएंट वाले कोरोना मरीज पहले के मरीजों की तुलना में अधिक गंभीर हुए हैं। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने भी आमजन को सावधान रहने के लिए कहा है।सैंपल अलवर से जयपुर भेजे-
जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच के लिए कोरोना मरीजों के सैंपल 26 जून को ही जयपुर भेजे जा चुके हैं। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच जयपुर में हो सकती है। पहले यह जांच पुणे में होती थी। संभावना है कि आगामी 3 से 4 दिन में भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट सामने आएगी।
प्रशासन को डर इसलिए अचानक बढ़े केस-सीएमएचओ डॉ ओपी मीणा ने बताया कि प्रदेश भर में कोरोना पॉजिटिव रेट 1 प्रतिशत से भी कम है, लेकिन अलवर जिले के बानसूर, मुण्डावर व राजगढ़ में पिछले करीब 7 दिनों में अचानक कुछ जगहों पर संक्रमित तेजी से बढ़े। मतलब वहां केस ज्यादा आ गए। जिसको लेकर प्रशासन ने तुरंत सावधानी बरतते हुए जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच के लिए सैंपल लेकर भेजे हैं।...

अलवर  के कठूमर थाना पुलिस ने अपहरण के झूठे मामले में पुलिस को छकाने  के आरोप में 5 जनों को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के  मानकपुर निवासी सुनील जाटव पुत्र फूल सिंह ने कठूमर थाने में सूचना दी कि उसका तीन चार जनों ने टिटपुरी के अमन ईट भट्टे से अपहरण कर लिया है। सूचना मिलने पर सीआई कमलसिंह मौके पर पहुंचे और वहां शिकायतकर्ता सहित पांच जनों मौके पर मिले ।पूछताछ करने पर पता चला कि सुनील जाटव ने धूपसिंह जाटव से रुपए उधार ले रखे हैं। उधार के रुपए मांगने को लेकर सुनील ने अपहरण की झूठी सूचना पुलिस को दी इस पर थाना पुलिस ने सुनील, धूप सिंह, अशोक कुमार निवासी अहमद वास थाना लक्ष्मणगढ व उदय सिंह जाटव, कनेरिया मीणा निवासियों मंगलेश्वर को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।...

बीजेपी दक्षिण जिला अध्यक्ष संजय नरुका व शहर विधायक संजय शर्मा सहित बीजेपी से जुडे पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी बडी संख्या मे मौजूदा रहे।जिला युवा ब्राह्मण सभा के तत्वाधान मे पूजा कपिल शर्मा को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर ब्राह्मण छात्रावास स्थित श्री परशुराम मंदिर प्रांगण में अलवर आगमन पर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया।भिवाड़ी मोड़ पर भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल मिश्रा का स्वागत किया गया।, नवीन दायित्व के साथ पहली बार अपने गृह जिला अलवर आगमन पर महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।...

अलवर। पूर्व सांसद स्वर्गीय युवरानी महेन्द्रा कुमारी की पुण्यतिथि पर आज शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह एवं श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने आज प्रातः पूर्व सांसद स्वर्गीय युवरानी महेन्द्रा कुमारी की पुण्यतिथि पर मूसी महारानी की छतरी के पास स्थित उनके समाधी स्थल पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने समाधि स्थल के पास पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।  पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंह ने इस दौरान कहा कि पूर्व सांसद स्वर्गीय युवरानी महेन्द्रा  कुमारी नारी सशक्तिकरण का अद्भुत उदाहरण रही। जहां एक ओर उन्होंने राजनीति के माध्यम से अलवर का विकास किया, वहीं अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धाओं में विजयी होकर अलवर जिले का देश में  गौरव बढ़ाया। उन्होंने कहा कि अलवर के चहुंमुखी विकास के उनके सपने को पूरा करने की दिशा में निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। पोलियो अभियान का किया शुभारम्भ- पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह एवं श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय परिसर से जिले में तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर की। उन्होंने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर चाॅकलेट व टाॅफियां भी भेंट स्वरूप प्रदान की। कार्यक्रम में डाईकन कम्पनी द्वारा जिला प्रशासन को 60 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए।कोरोना टीकाकरण शिविर का उद्घाटन- पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री जितेन्द्र सिंह एवं श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने होटल स्वरूप विलास में कोरोना टीकाकरण शिविर का शुभारम्भ रिबन काटकर किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीका सशक्त हथियार हैै अतः सभी लोगों को अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के बाद भी कोरोना गाइडलाइन की पालना अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने यहां पौधारोपण भी किया।  इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के नागरिकों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है जिसके तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निरोगी राजस्थान का संकल्प लिया था। उन्होंने कहा कि गहलोत द्वारा चलाई गई निःशुल्क दवा एवं निःशुल्क जांच योजना को पूरे देशभर में एक माॅडल के रूप में लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान में अभूतपूर्व कदम उठाए गए हैं जिसके परिणामस्वरूप राजस्थान में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। राशन सामग्री को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंह एवं श्रम राज्य मंत्री जूली ने होटल स्वरूप विलास परिसर से जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध कराने के लिए राशन सामग्री के दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सिंह ने कहा कि कोरोना की प्रथम व द्वितीय लहर के दौरान राज्य सरकार ने कोई भूखा न सोए के संकल्प से जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि भामाशाहों ने खुले मन से इस संकट की घडी में जरूरतमंद लोगों की मदद कर एक नजीर पेश की है।युवरानी महेन्द्रा कुमारी स्मृति वन का हुआ लोकार्पण-पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह एवं श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने मोती डूंगरी के प्रवेश द्वार पर करीब 40 लाख रूपये की लागत से 4 हजार 500 वर्गमीटर क्षेत्र में नगर विकास न्यास द्वारा विकसित किए गए युवरानी महेन्द्रा कुमारी स्मृति वन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि आमजन शहर के बीचोबीच स्थित इस मनोरम स्मृति वन में भ्रमण कर स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे।
 युवरानी महेन्द्रा कुमारी स्मृति वन में करीब 300 मीटर लम्बा रेड सैंड स्टोर का फुटपाथ, मुख्य गेट के सामने दोनों ओर पानी के चैनल बनाकर बस्टिंग जेट फाउन्टेन लगाए गए हैं। मोती डूंगरी की दीवार पर आकर्षक झरना शुरू किया गया है। आमजन के बैठने के लिए लकडी के टेक्सचर की दो झोपडियां व उनमें कुर्सियां लगाई गई है। साथ ही पार्क में कारपेट घास व विभिन्न प्रकार के पौधे व हेज लगाई गई है। पार्क के पूर्व की तरफ ओपन एयर जिम भी लगाई गई है। 
 इस अवसर पर किशनगढबास विधायक श्री दीपचन्द खैरिया, जिला कलक्टर श्री नन्नूमल पहाडिया, पुलिस अधीक्षक अलवर श्रीमती तेजस्वनी गौतम, यूआईटी की सचिव श्रीमती अर्तिका शुक्ला, एडीएम शहर श्री उम्मेदीलाल मीना तथा पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र गंडूरा, श्री योगेश मिश्रा, श्री नरेन्द्र मीना, श्रीमती स्वेता सैनी, श्रीमती कमलेश सैनी, श्री संजीव बारेठ, श्री करण सिंह चैधरी, श्री फजल हुसैन, श्री शादी खां, श्री गोपाल खटीक, श्रीमती कविता यादव, श्री जोगेन्द्र कोचर, डाॅ. गौरव यादव, श्री शिवलाल गुर्जर, श्री राजेश कृष्णसिद्ध, श्री हिम्मत चैधरी, श्री संजय यादव, श्री राकेश बैरवा, श्री नारायण साईवाल, श्री दीनबंधु शर्मा, श्री रिपुदमन गुप्ता, श्री गौरी शंकर, श्री सुनील पाटोदिया, श्री चन्द्रभान गुर्जर, श्री रवि मीना, श्री सोनू गोपालिया, श्री हारून खान, श्री विक्रम यादव, श्री अशोक शर्मा, श्री दुलीचंद मीना, श्री इकबाल खान सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे।स्व. युवरानी महेन्द्रा कुमारी की पुण्यतिथि पर पूर्व केन्द्रीय    मंत्री एवं श्रम राज्य मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल

...

अलवर जिले में रविवार को कोरोना के 63 नए पॉजिटिव आ गए। जबकि प्रदेश के काफी जिलों में शून्य पॉजिटिव आए हैं। जिले में लगातार पॉजिटिव आने का क्रम जारी है। बीच-बीच में तो संख्या भी बढ़ जाती है। पॉजिटिव की संख्या बढ़ने के कारण जिले में कोरोना के एक्टिव केस वापस 500 पार कर गए हैं। जबकि कुछ दिन पहले एक्टिव केस की संख्या 500 से कम हो गई थी। अब वापस 506 एक्टिव केस हैं।ऑक्सीन सपोर्ट पर कम हो गए मरीज-जिले में ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीजों की संख्या घटकर केवल 7 रह गई है। जबकि कोरोना की दूसरी लहर के पीक में यह संख्या 700 पहुंच गई थी। इसी तरह अब आइसीयू में केवल 1 मरीज है। वहीं वेंटिलेटर पर 3 मरीज भर्ती हैं। लेकिन जिले में संक्रमण वाले मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। वैसे अलवर जिले में फिलहाल कोरोना सैंपल की जांच अधिक होने लगी हैं। इस समय जिले में रोजाना करीब 5 हजार से अधिक सैंपल की जांच होती है।27 जून को कहां से कितने पॉजिटिव आए-अलवर शहर 3,बानसूर 19,बहरोड़,1,भिवाडी 2,किशनगढ़बास 1,लक्ष्मणगढ़ 6,मुण्डावर 9,राजगढ़ 8,रामगढ़ 5,तिजारा 2,कुल 63,जिले में कोरोना हाल-नए पॉजिटिव 63,एक्टिव केस 506,
रिकवर 49,ऑक्सीजन सपोर्ट पर 7,आइसीयू 1,वेंटिलेटर 3...

राजस्थान के अनलॉक होते ही देश की गौरव बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने पति पारूपल्ली कश्यप के संग राजस्थान घूमने के लिए पधारीं हैं। बैडमिंटन सनसनी साइना नेहवाल पति और दोस्तों के साथ शनिवार को प्रसिद्ध हेरिटेज स्थल आभानेरी में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने चांदबावड़ी का दीदार कर आनंद उठाया। पुरातत्व विभाग की चांदबावड़ी की कलाकृति देखकर साइना बेहद खुश हुईं।जयपुर से 95 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चांदबावड़ी में घूमने के दौरान साइना को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। साइना ने वहां फोटो खिंचवाईं। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ भी कुछ तस्वीरें लीं। साइना नेहवाल अपने पति पारूपल्ली कश्यप और अन्य मित्रों के साथ सुबह ही जयपुर से यहां पहुंचीं। चांदबावड़ी के विजिट के बाद साइना बेहद आनंदित दिखीं।चांदबावड़ी के बाद साइना ने आभानेरी के बारे में विस्तार से जानकारी भी हासिल की। नेहवाल और उनके मित्रों ने फोटो गैलरी का भी आनंद उठाया और इससे जुड़े सवाल भी उन्होंने गाइड से पूछे। साइना के उत्सुकता भरे सवालों पर गाइड ने उन्हें इतिहास बताया। इस दौरान कई लोगों ने उन्हें पहचान लिया और सेल्फी लेने की इच्छा जताई। उन्होंने किसी को निराश नहीं किया।दो दिन पहले जयुपर घूमा था,दो दिन पहले साइना ने जयपुर के झालाना जंगल में पैंथर्स को निहारा था। झालाना जंगल के बाद साइना पति पी. कश्यप और दोस्तों के साथ आमेर महल पहुंचीं। वहां दीवाने-ए-आम और महल के अन्य हिस्सों को देख कर रोमांचित हो गईं। इसके बाद जल महल गए और फिर सिटी पैलेस और बाहर से ही हवामहल देखा। उन्होंने वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं लिया और जहां भी गईं टिकट लेकर प्रवेश किया। गौरतलब है साइना इन दिनों छुट्टी मना रही हैं। इससे पहले वे ताजमहल और फतेहपुर सीकरी आदि जगह का भी भ्रमण किया है।...

पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने आज फूलबाग स्थित अपने निवास स्थान पर सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना। पूर्व केन्द्रीय मंत्त्री सिंह एवं श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने जनसुनवाई में जिलेभर से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर इनके निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा 
कि जनसुनवाई में आने वाले प्रत्येक प्रकरण को गंभीरतापूर्वक, गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित गति से हल किया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने आमजन से अपील की है कि कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई एवं तीसरी लहर की संभावना बनी हुई है ऐसे में हमें और अधिक सर्तकता बरतकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने व मास्क का नियमित उपयोग अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को खत्म करने में टीकाकरण की अहम भूमिका है इसलिए अपनी बारी आने पर कोविड का टीका अवश्य लगवाए।
 ...

अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र के बरवाड़ाबास गांव में शनिवार को बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां दस- पंद्रह आवारा कुत्तों के झुंड ने एक 6 साल की मासूम बालिका को नोच नोच कर मौत के घाट उतार दिया । कुत्तों ने बालिका को जिंदा ही नोच- नोच खाया। मिली जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया ,जहां उसे बचाया नहीं जा सका। बच्ची ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया । इससे घटना के दौरान मौके पर पहुंची रामगढ़ पुलिस ने मामले की जानकारी ली। वहीं मृतक बालिका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।मृतक बालिका के पिता सोहन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को वह दिहाड़ी मजदूरी करने खेत पर गया था। मेरी 6 साल की बेटी अमनदीप कौर खेत में मुझे पानी देने आ रही थी। बीच रास्ते में 10 से 15 कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। पिता ने बताया कि कुत्तों ने इतना काट लिया था कि मासूम के शरीर का कोई अंग ऐसा नहीं बचा था, जहां से खून नहीं निकल हो । इसके कारण वह पूरी तरह खून से लथपथ हो चुकी थी।इसके बाद किसी पड़ोसी की निगाह पड़ी तो उसने उसे कुत्तों से छुड़ाया। इसके बाद उसे रामगढ़ के अस्पताल लेकर आए। यहां के अस्पताल से अलवर रैफर कर दिया। अलवर में बच्ची का दम टूट गया।बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद पूरे गांव में दुख है। ग्रामीणों का कहना है कि जानवरों के काटने की घटना है। हमें जानवरों के नेचर को देखकर सावधानी बरतने की जरूरत है। छोटे बच्चों को अकेले घर से बाहर दूर भेजने से बचना चाहिए। रामगढ़ थाने के हरिप्रसाद एएसआई ने इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि मृतक बालिका के पिता दिहाड़ी पर मजदूरी पर गया था, जिसको बच्ची पानी देने गई थी। रास्ते मे कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। इसके बाद इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गई। मृतका की बॉडी का पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया है।...

अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के नाहरपुर गांव में हवलदार कल्लू सिंह का जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में ब्रेन हेमरेज होने से निधन हो गया। उनका शनिवार सुबह पूरे सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पूरा गांव शहीद के जयकारों से गूंज गया।शहीद कल्लू सिंह के दो पुत्र हैं। इसके अलावा बुजुर्ग मां गुलाब देवी हैं। मां को बेटे के निधन की सूचना मिलने के बाद से वह खामोश है। उसकी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे। वह बोली कि एक बेटा बीमारी से चला गया। दूसरा देश पर मिट गया। दूसरे बेटे ने देश सेवा की है। इसलिए हमें गर्व है कि हमारा बेटा देश सेवा करके गया है। बाकी गांव में कल्लू सिंह के नाम के खबू जयकारे लगे। भारत मां के साथ कल्लू के जयकारों की गूंज रही। शहीद कल्लू सिंह अमर रहे। बस यही गूंज सुनाई देती रही।ये भी रहे मौजूद-इस दौरान श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली, कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा,पूर्व प्रधान शिवलाल गुर्जर, बच्चों सिंह चौधरी, एसडीएम योगेश डागुर व नागौर जाट रेजिमेंट की बटालियन के जवान सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।सैनिक सम्मान से अंतिम संस्कार-हवलदार कल्लू सिंह का पूरे सैनिक सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीण उनके अंतिम यात्रा में उमड़ पड़े। हर कोई उनके नाम के जयकारे लगाता रहा।
...

 नई दिल्ली दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बाद अब दिल्ली-अलवर रूट पर भी रैपिड रेल कॉरिडोर का निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ेगा। इस राह की आखिरी अड़चन भी दूर हो गई है। अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क में बनने वाले इसके भूमिगत हिस्से के लिए दिल्ली वन विभाग के रिज प्रबंधन बोर्ड ने अपनी स्वीकृति दे दी है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने इस कॉरिडोर को इस तरह तैयार किया है कि अब एक भी पेड़ काटने की जरूरत नहीं रह गई है। गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर की परिवहन व्यवस्था को नया आयाम देने के लिए एनसीआरटीसी द्वारा दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर काम चल ही रहा है। दिल्ली से गुरुग्राम और रेवाड़ी होते हुए अलवर तक की लाइन को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से लेकर अलवर तक की लाइन का कुल हिस्सा 164 किलोमीटर का है, लेकिन पहले चरण में शाहजहांपुर-नीमराणा-बहरोड़ (एसएनबी) तक 106 किलोमीटर में निर्माण होगा। इसमें से 70 किलोमीटर का हिस्सा जमीन के ऊपर यानी एलिवेटेड होगा, जबकि 36 किलोमीटर का हिस्सा भूमिगत रहेगा। भूमिगत हिस्से में से 3.65 किलोमीटर का हिस्सा मॉरफोलॉजिकल रिज का है और अरावली बायोडायवर्सिटी पार्कके नीचे से गुजरता है। दिल्ली में यह कारिडोर 29 किलोमीटर लंबा होगा। दिल्ली के सराय काले खां से अलवर (Delhi-Alwar rapid rail project) के इस रूट से अलवर के सभी औद्योगिक क्षेत्र हाई स्पीड ट्रेन से जुड़ सकेंगे। इस पूरे प्रोजेक्ट में 36 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा।  इसमें 60 प्रतिशत पैसा विदेशी कंपनियों का लगेगा, जबकि अन्य खर्चा दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा राज्य की तरफ से वहन किया जाएगा।इस लाइन के लिए सौ-सौ मीटर के दो सॉफ्ट बनाए जाने हैं, ताकि हवा और रोशनी के लिए इंतजाम हो सके। पहले इसके लिए 145 पेड़ काटने की योजना थी, लेकिन विचार-विमर्श के बाद एनसीआरटीसी ने अब अपना डिजाइन ही ऐसा तैयार किया है कि सॉफ्ट ऐसी जगहों पर बनाए जाएंगे जहां पेड़ काटने की जरूरत नहीं होगी।रिज प्रबंधन बोर्ड की पिछली बैठक में एनसीआरटीसी के इस प्रस्ताव को रखा गया था। इसमें डिजाइन में बदलाव और 145 पेड़ों को काटने की जरूरत खत्म होने की बात भी कही गई। इसके बाद बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को पारित कर दिया गया।छोटे से जंगल में हैं बड़ी खूबियां-अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क के छोटे से जंगल में बड़ी खूबियां हैं। कुल 280 हेक्टेयर क्षेत्र में बसे इस पार्क में पेड़-पौधों की 981 प्रजातियां हैं, जबकि यहां पर 209 किस्म के पक्षियों की साइटिंग होती रहती है। तितलियों की 113 और स्तनपायी जीवों की 19 प्रजातियां यहां पर पाई जाती हैं, इसलिए यहां की हरियाली को जैव-विविधता के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है।इस रूट पर 8 से 10 मिनट में रैपिड रेल का संचालन होगा। इसमें बिजनेस क्लास वर्क के लिए अलग से व्यवस्था रहेगी।यह पहला ऐसा रूट है, जिसके लिए विदेशी कंपनियां आगे आईं हैं।दिल्ली गुडगांवशाजापुर नीमराना बहरोड़ 107 किलोमीटर,सोतानाला 35 किलोमीटर और फेज 3 में एसएमबी से अलवर 58 किलोमीटर का रहेगाइस रूट पर दो डिपो होंगे-एक डिपो धारूहेड़ा और दूसरा अलवर में होगाइन डिपो पर ट्रेन के रखरखाव का कार्य भी किया जाएगाइस रूट में होंगे ये स्टेशन-निजामुद्दीन,सराय काले खां,उद्योग विहार,गुड़गांव सेक्टर 17,राजीव चौक,मानेसर,बिलासपुर,चौकठ,रेवाड़ी,बावल,शाहजहांपुर,नीमराना,सोतानाला,खैरथल,अलवरi...

शहर के कुम्हेर गेट चौराहे पुलिसकर्मियों को एक बाइक सवार युवक को रोकना भारी पड़ गया। बाइक हरभान चला रहा था और पीछे उसकी मां सिम्बो बैठी थी। जैसे ही पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार युवक को रोका तो महिला पुलिसकर्मियों को गलियां देने लगी और जमकर हंगामा शुरू कर दिया। थोड़ी देर में ही वहां भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थानाधिकारी रामकिशन यादव मौके पर पहुंचे और महिला और उसके बेटे को कोतवाली थाने लाकर धारा 151 के तहत कार्रवाई की।दरअसल शहर के कुम्हेर गेट पर गुरुवार देर शाम पुलिस द्वारा वाहनों के कागज और मास्क की चैकिंग की जा रही थी। इतने में एक पुलिसकर्मी ने बाइक सवार युवक को रोका और उसके कागज चेक करने चाहे। इतना कहते ही बाइक सवार महिला गुस्से से आग बबूला हो गई और पुलिसकर्मियों के सामने अपने कपड़े फाड़ने लगी।वहां एक पुलिसकर्मी ने महिला की हरकतों को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। महिला अपने कपड़े फाड़ कर पुलिसकर्मियों के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाने की धमकियां दे रही थी और उन्हें गंदी-गंदी गलियां दे रही थी।साथ ही पुलिसकर्मियों को धमकियां भी दीं की वह उन्हें नौकरी नहीं करने देगी। हंगामे की सूचना मिलते ही थानाधिकारी रामकिशन यादव मौके पर पहुंचे और महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया और उसकी मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया। महिला शहर के सुभाष नगर की रहने वाली बताई जा रही है।...

शहर के कटला बाजार में पड़ाव की चक्की मोहल्ला स्थित सिद्धि ट्रेडर्स के संचालक हार्डवेयर व्यापारी उत्तम खंडेलवाल बुधवार को उधारी के 3 लाख रुपए वसूलने किशनगढ़बास गए तो वहां दो लोगाें ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल उत्तम को जयपुर रैफर किया गया है। उत्तम खंडेलवाल बंबोरा निवासी देवेंद्र खाती से रुपए वसूलने गया था, हमला भी देवेन्द्र ने किया। साथ में उसका एक और साथी भी था। किशनगढ़बास थाना पुलिस ने देवेन्द्र खाती को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन दूसरा हमलावर फरार है। यह हमला बुधवार सुबह करीब 10 बजे गांव इस्माइलपुर-सरवर के पास हुआ। हमलावरों ने उत्तम से बैग भी छीन लिया।
बैग में करीब 19 हजार रुपए, बैंक पासबुक, चेकबुक सहित अन्य दस्तावेज थे। इस हमले में उत्तम खंडेलवाल के सिर, मुंह, कान, गर्दन व हाथ की अंगुली में गंभीर चाेटें आई हैं। उसे करीब 150 टांके लगे हैं। घटना का पता चलने पर जब परिजन माैके पर पहुंचे तो उत्तम रास्ते में पड़ा मिला। परिजन उसे लहूलुहान हालत मेंसामान्य अस्पताल लेकर आए। व्यापारी उत्तम पुत्र मदन लाल खंडेलवाल मूलत: खैरथल के मैन मार्केट का रहने वाला है। फिलहाल वह परिवार के साथ अलवर में स्कीम दस में रहता है।मेरे पति को देवेन्द्र ने ही एक दिन पूर्व फोन कर किशनगढ़बास बुलाया था,मैं सुबह करीब 6.15 बजे पति काे स्कूटी से किशनगढ़बास जाने के लिए जेल सर्किल पर छाेड़ कर आई थी। पति बस में बैठ किशनगढ़बास रवाना हाे गए। सुबह करीब 9.30 बजे मैंने मोबाइल पर कॉल की, लेकिन मेरे पति ने कॉल रिसीव नहीं की। फिर 10 बजे फाेन किया ताे पति ने बताया कि देवेंद्र खाती व उसके अन्य साथी बाइक पर बैठा कर मुझे जंगल में ले गए और हमला कर दिया है। मेरा बहुत सारा खून बह गया है। तुम तुरंत पुलिस काे सूचना कर दाे। इसके बाद मैंने परिवार वालाें काे बताया। परिवार वालाें ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद परिवार के सदस्य माैके पर पहुंचे और मेरे पति काे अलवर अस्पताल लेकर आए। देवेंद्र खाती ने एक दिन पहले फोन कर पति काे पैसे लेने के लिए किशनगढ़बास बुलाया था।
आज कलेक्टर से मिलेंगे व्यापारी व समाज के लोग-व्यापारी पर हमले के विरोध में गुरुवार सुबह 11 बजे हार्डवेयर एसोसिएशन, खंडेलवाल सेवा संगठन व खंडेलवाल जाग्रति संगठन के पदाधिकारी कलेक्टर से मुलाकात करेंगे। यह जानकारी अखिल भारतीय खंडेलवाल महासभा के आजीवन संरक्षक बाबू झालानी ने दी।पुलिस काे चकमा देने के लिए खून से सने कपड़े बदले-पुलिस ने वारदात के करीब एक घंटे बाद ही मुख्य आराेपी देवेंद्र खाती काे गिरफ्तार कर लिया। देवेन्द्र ने पुलिस काे चकमा देने के लिए अपने खून से सने कपड़े बदल लिए और कहा कि मैंने हमला नहीं किया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हमला करने की बात स्वीकार की।विधायक बोले-जिले में अपराधी बेखौफ, कानून व्यवस्था ठप,व्यापारी पर हमले की सूचना मिलते ही भगत सिंह सर्किल पर धरना दे रहे विधायक संजय शर्मा अस्पताल पहुंच गए। विधायक ने भिवाड़ी एसपी काे फाेन कर बदमाशों काे गिरफ्तार करने की मांग की। विधायक ने कहा कि जिले में अपराधी बेखौफ हाे चुके हैं। कानून व्यवस्था ठप है। उन्होंने मुख्यमंत्री से व्यापारियों सहित आमजन काे सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह की वारदात बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भाजपा व्यापारियों व आमजन काे साथ लेकर आंदाेलन के लिए सड़क पर उतर सकती है। जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रमेश जुनेजा, महामंत्री मुकेश विजय सहित अन्य व्यापारी भी अस्पताल पहुंचे गए थे।व्यापारी पर जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आराेपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी पकड़ लेंगे। प्रारंभिक जांच में आपसी लेन-देन काे लेकर हमला करने की बात सामने आई है।-राममूर्ति जाेशी, एसपी भिवाड़ी...

जिला कलेक्टर एवं यूआईटी चेयरमैन नन्नूमल पहाड़िया ने कहा कि शहर के सुव्यवस्थित विकास कार्यों में नगर विकास न्यास समयबद्धता और गुणवत्ता को प्राथमिकता दे। यूआईटी के नियमित कार्यों को पारदर्शिता के साथ जल्द पूरा किए जाए। पहाड़िया यूआईटी की बजट बैठक में बाेल रहे थे। बैठक में नगर विकास न्यास के वर्ष 2020-21 की आय-व्यय एवं वर्ष 2021-22 के आय-व्यय के अनुमान प्रस्तुत किए गए। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2020-21 में न्यास की वास्तविक आय 10902.56 लाख रुपए तथा वास्तविक व्यय 8398.20 लाख रुपए हुआ।इसके साथ ही वर्ष 2021-22 के आय अनुमानों में प्राप्तियां 26347 लाख रुपए के विरुद्ध इतने ही व्यय का प्रावधान रखा गया है। इसे सदन ने सर्वसम्मति से स्वीकृति दे दी। न्यास सचिव अर्तिका शुक्ला ने बताया कि कोरोना महामारी से आमजन को राहत देने और ऑक्सीजन वृद्धि के कार्य के लिए यूआईटी की ओर से पौधरोपण कराया जाएगा। इसके लिए 166.43 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। इसके तहत सड़क, पार्क एवं खुले क्षेत्रों में पौधरोपण और उनकी सुरक्षा, रखरखाव व संधारण का काम किया जाएगा। बैठक में अलवर शहर के ऐतिहासिक तरणताल लालडिग्गी को बीओटी के आधार पर विकसित करने की स्वीकृति दी।...

 अलवरः रोटरी क्लब अलवर के वरिषठ  सदस्य व पूर्व अघ्ध्यक्ष रोटेरियन पवन खण्डेलवाल को सत्र 2023-2024 के लिए रोटरी डिस्ट्रक्ट 3053 के गर्वनर पद के लिए चुना गया है। खण्डेलवाल ने जोधपुर के दीपक सिंह गहलोत को 29 मतों से हराया। कुल 111 वोट डाले गए।इनमे मघ्य प्रदेष व राजस्थान के 63 क्लबस के अध्यक्षो ने मतदान किया। खण्डेलवाल ने रोटरी क्लब अलवरमे रोटेरियन की परम्परा को आगे बढते हुए अनेक प्रतिष्ठित सदस्यो रोटरी से जोडा।वे वर्तमान मे होटल एसोसियेसन अलवर दादा भगवान सर्व कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष भी है।उनकी जीत की सूचना रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के वर्तमान गर्वनर हरिष गौड ने क्लब अघ्यक्ष सुरेश गुप्ता को मेल दी।ललित कुमार,नीरज जैन,प्रमोद आर्य,क्लब के आगामी अध्ध्यक्ष दिनेष जैन,जितेन्द्र खुराना,मुकुंद गुप्ता, पुर्व अध्यक्ष मनीश् जैन, के के खण्डेलवाल, दीपक कटटा,सीए ललित अग्रवाल, क्लब सचिव विकास गुप्ता, व उपाध्यक्ष शशiक झालानी आदि ने पवन खण्डेलवाल का स्वागत किया।...

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स सहित अन्य पदो पर भर्ती को लेकर जो घोटाला सामने आया है, एसीबी उसकी जांच कर रही है। अब तक की जांच में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह सामने आई है कि जो लोग आईवी सैट, आईवी स्टैंड व पीसीएम का मतलब तक नहीं बता सके, उन्हें ऑपरेशन थिएटर और आईसीयू में मरीजो का इलाज करने के लिए सलेक्ट कर लिया गया।एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं इस मामले के जांच अधिकारी राजपाल गोदरा ने बताया कि भर्ती में अनियमितता के मामले में कॉलेज की डीन, एमएस सहित अन्य अधिकारियो की भूमिका संदिग्ध है। हमारी जांच का पूरा फोकस कालेज के अधिकारियो  और एमजे साेलंकी कंपनी की मिलीभगत पर है।ऐसे चल रहा था भर्ती में भ्रष्टाचार का पूरा खेल-ईएसआईसी हॉस्पिटल में कप्तान सिंह नर्स ऑर्डरली के पद पर कार्यरत हैं यानी वार्ड ब्वॉय। इन्हें जनरल ब्रांच का प्रभारी बनाया हुआ है, जबकि यह सीट यूडीसी स्तर के कर्मचारी की है। इसी जनरल ब्रांच से अस्पताल व मेडिकल कॉलेज की सामान की खरीद होती है। ये चिकित्सा अधीक्षक व डीन के सबसे करीबी हैं। इसी कारण एसीबी इनके क्वार्टर की भी तलाशी ली थी।महेंद्र तिवाड़ी को  केयर टेकर बनाया हुआ है। वे एलडीसी के पद पर कार्यरत हैं। जबकि इस पद पर कार्यालय अधीक्षक या कार्यालय सहायक को लगाया जाता है। तिवाड़ी से सीनियर और यूडीसी स्तर के कर्मचारी भी हैं। केयर टेकर को अस्पताल की मेंटीनेंस व व्यवस्थाएं देखनी होती है।अनीष मीणा को हॉस्पिटल में दवा स्टोर का प्रभारी बनाया हुआ है। ईएसआईसी के नियमो के मुताबिक हर दो  साल में कर्मचारी को बदलना चाहिए, लेकिन ये तीन साल से इस पद पर कार्यरत हैं। यहां दवाओं सहित अन्य चिकित्सा उपकरण की खरीद होती है।मेडिकल काॅलेज भवन में ही चला लेनदेन का खेल-एसीबी की जांच में यह बात भी सामने आई है कि भर्तियो में बेरोजगारी  से 4 से 5 महीने के वेतन के लेन-देन का पूरा खेल मेडिकल कॉलेज परिसर में चला। काॅलेज प्रशासन ने भर्ती करने वाली कंपनी को कॉलेज  भवन में ही ऑफिस के लिए कमरा दिया हुआ था। कंपनी के सुपरवाइजर भरत पूनिया को किसी भी अधिकारी के कक्ष में बिना सूचना आने-जाने की अनुमति थी।इसी कारण भ्रष्टाचार में मिलीभगत भी ऐसी रही कि कंपनी को मेडिकल कॉलेज डीन डॉ हरनाम कौर चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक तिवारी, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनोद अग्रवाल और सहायक निदेशक मुकेश मीणा ने भर्ती को गुप्त रखने में पूरा सहयोग किया, जबकि टेंडर की शर्तो के बिंदु नंबर 5.2 में स्पष्ट लिखा है कि भर्ती में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए वेबसाइट, अखबारो आदि माध्यमो से प्रचार प्रसार किया जाना जरूरी है।भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई, उनका तबादला-एसीबी की जांच में पता चला कि मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में जिस अधिकारी व कर्मचारी ने भ्रष्टाचार का विरोध किया, उसका तबादला करा दिया गया। हॉस्पिटल में डिप्टी डायरेक्टर फाइनेंस एके वर्मा ने एआरएम, मेंटीनेंस, हाउस कीपिंग कार्य में कम कर्मचारियो पर अधिक के वेतन सहित बिलो में अनियमिताओं को  लेकर विरोध किया तो उनका मई 2020 में भिवाड़ी ट्रांसफर करा दिया गया। इनके बाद उस पद पर आए सहायक निदेशक फाइनेंस निखिल कुमार को भी भ्रष्टाचार में साथ नहीं देने पर फरवरी 2021 में अहमदाबाद ट्रांसफर करा दिया गया।डीन सहित कई अफसरों की भूमिका संदिग्ध-भर्ती में अनियमितता के मामले में काॅलेज की डीन, एमएस सहित अन्य अधिकारियाें की भूमिका संदिग्ध है। हमारी जांच का पूरा फाेकस भी काॅलेज के अधिकारियाें और एमजे साेलंकी कंपनी की मिलीभगत पर है। डीन सहित अन्य अधिकारियाें के बयान दर्ज किए हैं। फिर से इनसे पूछताछ की जाएगी। एसीबी की कार्रवाई के दाैरान दस्तावेजाें में जाे अनियमितताएं मिली हैं, उस रिकाॅर्ड की गहनता से जांच की जा रही है, जिसमें भर्ती के लिए सलेक्ट अभ्यर्थियाें के पदाें पर दूसरे लाेगाें काे ड्यूटी ज्वाॅइन करा ली गई।-राजपाल गाेदारा, जांच अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी
...

ठीक आज के दिन 1 महीने पहले अलवर शहर में युवा इंजीनियर राहुल शर्मा की मौत हुई थी। मौत का कारण एंबुलेंस से अलवर से जयपुर ले जाते समय ऑक्सीजन खत्म होना रही। जिसमें दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने से पहले राहुल की तीन साल की बेटी अनवी अपने दादा के साथ धरने पर बैठी थी। फिर भी दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो अब राहुल की पत्नी व बेटी दोनों धरने पर बैठी हैं।22 मई को हुई थी मौत-असल में अलवर शहर निवासी इंजीनियर राहुल शर्मा की मौत 22 मई को ही हो चुकी है। वे कोरोना संक्रमित हुए थे। उनका पहले निजी अस्पताल में इलाज चला। वहां से जयपुर रैफर किया। जिला अस्पताल से एंबुलेंस ली, लेकिन, एंबुलेंस में पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं होने के कारण राहुल की जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई थी। सरकारी सिस्टम की बड़ी खामी रही कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन की जांच नहीं की गई। एंबुलेंस में पर्याप्त ऑक्सीजन के अभाव में ही अलवर से जयपुर के लिए रवाना कर दिया। रास्ते में ऑक्सीजन सिलेण्डर खाली हो गया तो सबके हाथ पांव फूल गए। इसके बाद तो ऑक्सीजन नहीं मिल पाई और राहुल की जान चली गई। उसके बाद से राहुल के पिता, भाई व परिवार के सब लोग उसके दोषियों को सजा देने की मांग करते आ रहे हैं।अब बेटी के साथ मां भी धरने पर-कुछ दिन पहले ही राहुल तीन साल की बेटी अनवी अपने दादा के साथ धरने पर बैठी है। प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन, कुछ नहीं हो सका। इस कारण अब वापस अनवी की मां भी धरने पर बैठी है। उनकी आंखों से आंसू थम नहीं हैं। लेकिन, वह एक ही बात कह रही है कि क्या उनको न्याय भी नहीं मिलेगा। पति की मौत हो गई अब न्याय की खातिर रोड पर हैं।कई बार मिल चुके कलेक्टर से-राहुल के पिता ने बताया कि कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया से मिल चुके हैं। उन्होंने पूरी जांच कर दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन ही दिया है। लेकिन, कुछ हुआ नहीं। इस बार अब वापस धरने पर बैठना पड़ा है।...

35 वर्षीय महिला जेल प्रहरी ने अलवर के केंद्रीय कारागृह में तैनात 7 जेलकर्मियों सहित एक कैदी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। इसमें दो जेलकर्मियो पर करीब डेढ़ साल पहले जयपुर में गैंगरेप करने और बाकी 5 कर्मचारियो व एक बंदीपरअलवरमेंछेड़छाड़वप्रताड़ितकरनेकाआरोपलगायाहैमहिलाथानाधिकारीचौथमल ने बताया कि पीड़ित जेल प्रहरी ने 18 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह करीब दो साल पहले जयपुर कारागृह पर तैनात थी।जयपुर जेल मुख्यालय पर कार्यरत प्रहरी रामस्वरूप मीणा व अलवर जेल के प्रहरी भगतराम शर्मा का उसके पास आना-जाना था। इन दोनों ने उसके जयपुर स्थित सरकारी क्वार्टर में उससे गैंगरेप किया और किसी को बताने पर मारने की धमकी दी। नवंबर 2019 से वह अलवर जेल में तैनात है।अलवर में जेल प्रहरी बनवारी लाल मीणा, मनोंज मीणा, रमेश मीणा, भारत सिंह व कृष्ण कुमार मेघवाल उससे अश्लील हरकत व छेड़छाड़ करते हैं। ये जेल प्रहरी रामस्वरूप मीणा व भगतराम से मिले हुए हैं। अलवर जेल का बंदी आसूराम बावरिया भी अश्लील हरकत करता और दुष्कर्म की धमकी देता है। जांच एससी/एसटी सीओ सुगन पवार को  सोंपी है।दो आरोपी 60-60 साल के -महिला प्रहरी ने जो मामला दर्ज करवाया है। इनमें गैंगरेप के आरोपी जेलप्रहरी भगतराम शर्मा की उम्र 60 साल है। उसकी इसी 30 जून को सेवानिवृत्ति है। दूसरे आरोपी भारत सिंह का दो माह बाद बाद रिटायरमेंट है।महिला प्रहरी ने गैंगरेप का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है। मैंने ऐसा कोई अपराध नहीं किया है। पुलिस जांच में सबकुछ साफ हो जाएगा।
-भगतराम शर्मा, आरोपी जेलप्रहरी,महिला प्रहरी के लगाए सभी आरोप झूठे हैं। यह क्या मामला है, मुझे नहीं पता।-रमेश मीणा, आरोपी  मुख्य प्रहरी,महिला प्रहरी के विरुद्ध बंदी आसूराम ने उससे पैसे लेने की शिकायत कर रखी है। इसकी जांच चल रही है। बंदी की शिकायत पर महिला प्रहरी जेल स्टाफ पर समझौता कराने का दबाव बना रही है। इसका विरोध करने पर उसने प्रहरियों और बंदी के विरुद्ध यह प्रकरण दर्ज करवाया है। पूरे जेल स्टाफ ने मुझे ज्ञापन दिया है।-संजय यादव, जेल अधीक्षक...

कोरोना के कारण जो मोबाइल बच्चों का खालीपन बांट रहा है, उसने ऐसी घटना को अंजाम दिला दिया जिसके बारे में सोच कर ही रूह कांप जाए। मोबाइल पर अश्लील फिल्म देखकर खेल-खेल में एक 13 साल के भाई ने 15 साल की बहन से संबंध बना दिए। बहन छह माह की प्रेग्नेंट भी हो गई। बच्चा खराब होने पर अब डिलीवरी करवाई गई है। मामला अलवर जिले के भिवाड़ी का है।कोरोना की वजह से स्कूल बंद हैं। बच्चे घर में रहकर इंटरनेट पर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। इंटरनेट के जरिए उन तक अश्लील सामग्री भी पहुंच रही है और वे ऐसी हरकतें कर रहे हैं, जो हर परिवार के लिए चिंताजनक है। भिवाड़ी में रहे एक परिवार में ऐसी ही घटना हुई। एक 13 साल के भाई और 15 साल की बहन ने खेल-खेल में शारीरिक संबंध बना लिए, जब लड़की का पेट असामान्य रूप से बड़ा नजर आने लगा तो जांच कराई और वह 6 माह की गर्भवती मिली। परिवार को जब इस मामले की जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए। परिवार मूल से महाराष्ट्र का रहने वाला है और भिवाड़ी में काम करता है। घटना के बाद वे सीधे वहां पहुंच गए। अब महाराष्ट्र पुलिस ने जीरो एफआईआर भेजी तो इस मामले का खुलासा हुआ।इस तरह हुआ मामले का खुलासा-पीड...

अलवर: अलवर में एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 लाख से ज्यादा की नकदी बरामद की है और 3 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक हिरासत में लिया गया है. पूरा मामला इस प्रकार है कि अलवर के ईएसआई अस्पताल में 581 पदों के लिए गुजरात की एक एजेंसी एमजे सोलंकी को ठेका दे दिया गया था लेकिन बाद में कंपनी के लोगों ने संविदा पर रखे जाने वाले लोगों से पैसा कमाने का तरीका सोचा और 1 साल के लिए होने वाली नियुक्ति के लिए 2 से 4 माह तक का तनख्वाह देने के बाद ही संविदा पर लगाने लगे इसमें कंपनी और उसे कर्मचारी सभी शामिल थे. इसी कंपनी के पास जोधपुर में भी ठेका था जहां काम कर रहा महिपाल यादव पहले से ही जानकार था जबकि भरतपुर यहां वहां पर कर्मचारी था.अब तक करीब 108 लोगों को चयनित किया जा चुका,कंपनी ने भरत पूनिया को अलवर में ठेका मिलने के बाद यहां भेज दिया जबकि महिपाल अलवर जिले का रहने वाला है इसलिए संविदा पर नौकरी की चाह रखने वाले लोगों से वह डील करता था. एसीबी पर से 4 दिन से इनका पीछा कर रही थी और आज जब मिथेश भाई अलवर से पैसे लेकर जाने लगे तो एसीबी की टीम ने उन्हें दबोच लिया.  एसीबी टीम के...

अलवर जिले के खेड़ली कस्बे के समूची गांव निवासी सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर शेरसिंह जाटव आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए है। आतंकियों की गोली उसके सीने में लगी है। अलवर के जांबाज सपूत के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पत्नी और बेटे बिलख बिलख कर रो रहे है। गांव में माहौल गमहीन बना हुआ है।पंथा चौक पर हुई आतंकियों से मुठभेड़-उल्लेखनीय है कि श्रीनगर के पंथा चौक पर आतंकियों से मुठभेड़ में अलवर जिले केखेरली निवासी सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर शेरसिंह जाटव के शहीद होने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम श्रीनगर के पंथा चौक परआतंकियों ने सीआरपीएफ के वाहन को निशाना बनाकर गोलीबारी शुरू कर दी। सीआरपीएफ की ओर से जवाबी फायरिंग की गई। इस दौरान अलवर जिले के खेरली कस्बे के समीपवर्ती गांव समूंची निवासी 42 वर्षीय शेरसिंह जाटव गोली लगने से शहीद हो गए।जुलाई में थी बेटे की शादी-शेरसिंह 1992 में सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। उन्हें पिछले साल ही Si पद पर प्रमोशन हुआ था। शहीद शेरसिंह जाटव 30 अप्रैल को गांव से ड्यूटी पर गए थे। 22 अप्रैल को बेटे की सगाई...

अलवर,श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली जी के पिताजी तथा पूर्व जिलाध्यक्ष मेघवाल विकास समिति स्वर्गीय श्री लेखराम ठेकेदार जी की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव काठुवास में गणमान्य लोगों ने उनके द्वारा स्थापित औद्योगिक इकाई  पर छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
...

एलोपैथी को लेकर पिछले दिनों बाबा रामदेव की ओर से दिए गए बयान के बाद अब भी डॉक्टरों का गुस्सा कम नहीं हुआ है। वे चाहते हैं कि बाबा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। राष्ट्रीय आईएमए के आहवान पर राजस्थान के सभी चिकित्सक 18 जून शुक्रवार को डॉक्टरों, चिकित्साकर्मियों के साथ व अस्पतालों में बढ़ती हुई हिंसा की घटनाओं, मारपीट व तोड़ फोड़ के विरुद्ध प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार करेंगे। काली पट्टी, काला मास्क या काली शर्ट पहनकर विरोध जताएंगे।केन्द्रीय कानून लाया जाए-चिकित्सकों का कहना है कि अस्पतालों में चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा के लिए एक सख्त केंद्रीय कानून लाया जाए। जिसमें दोषियों को 10 वर्ष की जेल व जुर्माना तथा तोड़फोड़ में हुई हानि की वसूली का सख्त प्रावधान हो। कानून को IPC व CRPC में सम्मिलित कर पुलिस कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। अस्पतालों में सुरक्षा के मापदंड तय कर पालना सुनिश्चित हो। ताकि चिकित्साकर्मी भयमुक्त माहौल में मरीजों का इलाज कर सके |
बाबा की टिप्पणी से नाराज-बाबा रामदेव की ओर से कोविड के मरीजों के इलाज व वैक्सीन को लेकर की गई टिप्पणी और चिकित्सकों...

अलवर जिले के अलावड़ा के पास मादलकला गांव में तीन माह पहले जिस 22 साल की महिला की मौत हो गई थी। उसका शव शनिवार को फिर कब्र से निकाला गया। इसके बाद पोस्टमार्टम कराया है। महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। मां की मौत के समय 6 महीने की बेटी अब 9 माह की हो चुकी है। जिसने अपनी मां को मरते देखा और मौत के बाद अब कब्र से निकलाते भी। मां के बिना गुजारे तीन माह की पीड़ा को कोई अहसास भी नहीं कर सकता।मिसकीनी (22) पुत्री अली मोहम्मद निवासी कोट थाना मंडावर जिला दौसा की 21 मार्च 2021 को मौत हुई थी। मृतका के पिता ने बेटी को जहर देकर मारने के आरोप लगाते हुए रामगढ़ थाना में मामला दर्ज कराया है। मृतका की शादी 15 जून 2019 को साबिर पुत्र महबूबा निवासी मांदला कला के साथ हुई थी। मृतका की एक लड़की है जो पिता के घर पर ही है।मृतका के भाई मुनिवर ने बताया कि मेरी बहन को ससुराल वाले पहले तो दहेज के लिए खूबर परेशान किया। फिर मारपीट करते रहते थे। बाद में उसकी हत्या कर दी। अब कोर्ट इस्तगासे के जरिए मुकदमा दर्ज कराया है।रामगढ पुलिस ने जिला कलेक्टर के आदेश पर डीएसपी ओमप्रकाश मीण...

बाजार अनलॉक हुए चार दिन ही हुए हैं और बाजारों में अतिक्रमण होने लग गए। ढाबों पर सोशल डिस्टेंसिंग टूटने लगी है। जिसे देख शुक्रवार को नगर परिषद की टीम ने बाजारों का मुआयना किया। बस स्टैण्ड के सामने तीन ढाबों पर 1-1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं तिलक मार्केट सहित आसपास के बाजारों में दुकानदारों को अतिक्रमण नहीं करने के लिए चेताया गया।अधिकारी बोले अतिक्रमण मिला तो जुर्माना लगेगानगर परिषद के आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने बताया कि तिलक मार्केट में दुकानों के आगे अस्थाई अतिक्रमण अधिक होने की शिकायत मिली है। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची। वहां दुकानदारों को समझाया गया कि अतिक्रमण नहीं करें। आगे ऐसा मिला तो सामान जब्त करने के अलावा जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी की जाएगी। यही मैसेज आसपास के दुकानदारों को दिया है।
बस स्टैण्ड के सामने ढाबों पर जुर्मानाबस स्टैण्ड के सामने महावीर ढ़ाबा, हनुमान पवित्र ढाबा व बाबा का पराठा पर जुर्माना लगाया गया। यहां ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग नहीं मिली। इसके अलावा भी गाइडलाइन का उल्लंघन मिलने पर एक-एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इस दौरान नगर परि...

27 मई को अलवर के खैरथल कस्बे में स्थित पतंजलि तेल पैकेजिंग प्लांट पर लिए गए तेल के सैंपल सब स्टैंडर्ड व मिस ब्रांड मिले हैं। प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि ये मिस ब्रांड व सब स्टैंडर्ड हैं। यानी मानक के आधार पर सही नहीं पाए गए। अब प्लांट प्रतिनिधि शेष सैंपल किसी दूसरी लैब में भी जांच करा सकते हैं। असल में जांच के समय चार सैंपल लिए जाते हैं। एक सैंपल की अलवर में जांच हुई है। जरूरत के अनुसार शेष तीन में से कोई भी सैंपल रैफरल लैब में जांच कराया जा सकता है।सीएमएचओ ने बताया कि 27 मई को चिकित्सा व प्रशासन की टीमों ने सिंघानिया तेल मिल पर पहुंचकर पतंजलि के तीन सैंपल और एक कच्ची घाणी तेल का सैंपल लिया। मैसर्स सिंघानिया ऑयल मिल, खैरथल से लिए गए नमूने मस्टर्ड ऑयल पाउच पतंजलि ब्रांड, मस्टर्ड ऑयल बोतल पतंजलि ब्रांड, मस्टर्ड ऑयल श्रीश्री तत्व ब्रांड तथा मस्टर्ड ऑयल पार्लियामेंट ब्रांड एवं सरसों तेल के 5 नमूने लिए गए थे। जो कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्रयोगशाला अलवर की जांच रिपोर्ट में गुणवत्ता सही नहीं मिली। मस्टर्ड ऑयल पाउच पतंजलि ब्रांड, मस्टर्ड ऑयल बोतल पतंजलि ब्रांड, मस्टर्ड ऑयल ...

कानून के रखवाले की जब नियमों को ताक पर रख दे, तो हैरानी तो होती है। ऐसा ही कुछ अलवर जिले के नीमराणा में हुआ। यहां एक बिल्डर सतपाल सरदार को वीवीआईपी ट्रीटमेंट देने के मामले में एसपी भिवाडी राममूर्ती जोशी ने कार्यवाही करते हुए एसएचओ कैलाश यादव सहित 5 पुलिस कंर्मियो को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि अलवर जिले में रसूख के आगे खाकी यहां किस तरह नत मस्तक होकर उनकी मेहमान नवाजी करती है, उसकी बानगी यहां थाने में देखने को मिली।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को नीमराना थाने में बहरोड़ विधायक बलजीत यादव अचानक निरीक्षण करने जा पहुंचे। इस दौरान कोर्ट से रिमांड पर चल रहे धोखाधड़ी के आरोपी बिल्डर सतपाल सरदार कूलर की हवा में कमरे में ऐशोआराम फरमाते हुए मिला। जिस आरोपी को लॉकअप में बंद होना चाहिए था, उसे थाने में मेहमानों की तरह रखा हुआ था।विधायक ने तलाशी करवाई तो आरोपी के पास जेब में 20 हजार रुपए कैश और मोबाइल भी मिला था।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसपीइसके बाद विधायक की सूचना पर भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी नीमराना पहुंचे और पूरे मामले की जांच की। इसके बाद देर रात एसपी ने भिवाडी पहुंचने के बाद...

थानेदार पिता की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति हासिल करने के लिए छाेटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। घटना दो जून की रात की है। उस रात घर की छत पर राकेश जाटव का शव संदिग्ध हालत में मिला था। एनईबी थाना पुलिस ने जांच के बाद रविवार को इस मामले का खुलासा कर राकेश की हत्या में छाेटे भाई 24 साल के रविप्रकाश जाटव काे गिरफ्तार कर लिया। मृतक राकेश के पिता रामपाल जाटव अलवर पुलिस लाइन में एसआई के पद पर कार्यरत थे। उनकी करीब 8 माह पहले ड्यूटी के दाैरान माैत हाे गई थी।इसके बाद से दाेनाें भाइयाें राकेश व रविप्रकाश में पिता की मृत्यु के बाद मिलने वाली लाखाें रुपए की राशि और अनुकंपा नियुक्ति काे लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात काे लेकर 2 जून की रात करीब 9 बजे छाेटे भाई रविप्रकाश ने शराब के नशे में मकान की छत पर पड़ी टूटी खाट के पाये से बड़े भाई राकेश के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। ये लाेग मूलरूप से भरतपुर जिले के डीग थाना इलाके गांव श्योरावली के रहने वाले हैं। अभी दाेनाें भाई अलवर में 60 फुट राेड स्थित राम नगर काॅलाेनी में रहते थे।रामपाल के 3 बेटे थे। मंझला बेटा राेहताश रेलवे में गेटमैन है। वह अभ...

अलवर जिले के हरसौरा थानां क्षेत्र के हमीरपुर गांव में लड़के के द्वारा लगातार छेड़खानी करने से परेशान लड़कियो ने मर्दानी बनकर मनचलों युवको को जमकर सबक सिखाया । साथ ही मारपीट कर पथराव कर दिया। इसके बाद जब लड़कों ने विरोध किया तो उसकी जमकर पिटाई की गई। इस घटना का लड़कियों ने खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। आरोपी लड़के के खिलाफ हरोसरा थाने में मामला दर्ज करवाया है। लड़कियों के द्वारा मनचलों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है।युवक व युवतियों में हुई मारपीटदरअसल हमीरपुर गांव में युवक व युवतियों में जमकर मारपीट हुई। जमकर लाठी भाटा चले। वही आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है की लड़कियां अपने खेत में शाम को शौच के लिए जाती हैं। तभी वही चार-पांच लड़के बैठे रहते हैं और लड़कियों से छेड़खानी करते हैं। रोजाना की इन हरकतों से तंग आकर परेशान लड़कियां ने कल शाम रौद्र रूप धारण कर लिया और लड़कों की सबक सिखाया।युवतियों के परिजनों के करवाया मुकदमा दर्जइस संबंध में हरसोरा थाना अधिकारी ने बताया कि युवतियों के परिजन...

अलवर जिले के हरसौरा थानां क्षेत्र के हमीरपुर गांव में लड़के के द्वारा लगातार छेड़खानी करने से परेशान लड़कियो ने मर्दानी बनकर मनचलों युवको को जमकर सबक सिखाया । साथ ही मारपीट कर पथराव कर दिया। इसके बाद जब लड़कों ने विरोध किया तो उसकी जमकर पिटाई की गई। इस घटना का लड़कियों ने खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। आरोपी लड़के के खिलाफ हरोसरा थाने में मामला दर्ज करवाया है। लड़कियों के द्वारा मनचलों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है।युवक व युवतियों में हुई मारपीटदरअसल हमीरपुर गांव में युवक व युवतियों में जमकर मारपीट हुई। जमकर लाठी भाटा चले। वही आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है की लड़कियां अपने खेत में शाम को शौच के लिए जाती हैं। तभी वही चार-पांच लड़के बैठे रहते हैं और लड़कियों से छेड़खानी करते हैं। रोजाना की इन हरकतों से तंग आकर परेशान लड़कियां ने कल शाम रौद्र रूप धारण कर लिया और लड़कों की सबक सिखाया।युवतियों के परिजनों के करवाया मुकदमा दर्जइस संबंध में हरसोरा थाना अधिकारी ने बताया कि युवतियों के परिजन...

अलवर जिले में करीब 48 दिन के बाद कल 4 जून से सभी बाजार खुल जाएंगे। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने गुरुवार दोपहर को यह आदेश जारी कर दिए हैं। कलेक्टर के आदेश में साफ है कि 4 जून से सभी बाजार सुबह 6 से 11 बजे तक खोले जा सकेंगे। लेकिन, कोविड प्रोटोकॉल की पूरी पालना करना जरूरी है। इसके अलावा शेष अन्य गाइडलाइन पहले की तरह लागू रहेगी।आइसीयू, वेंटिलेटर व ऑक्सीजन बेड पर मरीज कमकलेक्टर ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन, आइसीयू व वेंटिलेटर बेड वाले मरीज 60 प्रतिशत से कम हो गए हैं। राज्य सरकार की 31 मई को जारी त्रिस्तरीय जन अनुशासन मॉडिफाइड लॉकडाउन की गाइडलाइन केअनुसार अब अलवर में बाजार खोले जा सकते हैं। अलवर जिले में दुकानें व प्रतिष्ठान चार जून से कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही खुलेंगे। इसके अलावा अन्य आदेश पहले की तरह यथावत रहेंगे।अब खुलेंगे ये बाजारअलवर शहर के प्रमुख बाजार घंटाघर, बजाजा बाजार, चूड़ी मार्केट, तिलक मार्केट, रोड नम्बर दो, स्टेशन रोड, भगत सिंह सर्किल के आसपास सहित सभी प्रमुख बाजार खुल सकेंगे। पिछले करीब 48 दिनों से ये बाजार पूरी तरह बंद थे। जिले में केवल किराना के बाजार ही खुल पा रहे थे। ...

अलवर में हर माह 2 कराेड़ का माल पान-मसाला गुटखा बेचने वाली फर्म से सरकार करीब 1 कराेड़ रुपए टैक्स लेती है। इस गुटखे से अकेले अलवर जिले में हर साल 100 में से 90 लोगों की मुंह के कैंसर से मौत हो रही है। वहीं, राज्य में 30 प्रतिशत कैंसर का कारण गुटखा तम्बाकू है। अलवर के गुटखा खाने वाले मामा गुटखा और आकाश के नाम से ही दुकानदारों से मांगते हैं। भले ही कम्पनी अपने ब्रांड को तम्बाकू उत्पाद बता कर बेच रही है।
कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर बीके खत्री के अनुसार अकेले भारत देश में हर साल 45 हजार से अधिक मौत कैंसर से होती है। मुंह के कैंसर का सबसे बड़ा कारण गुटखा, तम्बाकू है। वाणिज्यिक कर विभाग के अनुसार अलवर में पान-मसाला के नाम से गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री प्रदेश में सबसे बड़ी है। जो हर महीने करीब डेढ़ से 1 से सवा कराेड़ रुपए सरकार को टैक्स देती है। अलवर में बन रहा तम्बाकू पान-मसाला वाला गुटखा अलवर के अलावा एनसीआर, राजस्थान सहित उत्तरप्रदेश के जिलों में बहुतायत में बिकता है। जिसके जरिए अनगिनत लोग कैंसर के शिकार होते हैं।
तम्बाकू निषेध दिवस पर भी बिक रहा
चाहे लॉकडाउन हो या विश्व तम्बाक...


भोपाल में मरीज, मुम्बई से अपील, राजस्थान से मदद मुंबई के एक्टर सोनू सूद कोरोना महामारी में मरीजों की मदद करने में सबसे आगे दिखे हैं। कुछ दिन पहले जोधपुर में मरीज को ब्लैक फंगस इंजेक्शन भिजवाए। अब भोपाल के एम्स में भर्ती मरीज को इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान सरकार के श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली से बात की। जूली ने एम्स में भर्ती मरीज को जीवन रक्षक इंजेक्शन उपलब्ध कराया।
इसके बाद रविवार को वापस सोनू सूद वीडियो कॉल आया। श्रम मंत्री को धन्यवाद दिया। दाेनों की करीब पांच मिनट बात हुई। जूली ने सूद को धन्यवाद दिया कि इस महामारी में आपस दिन रात लगे हुए हैं। पूरे देश भर में जरूरमंदों की मदद करने में लगे हैं।
तीन दिन में तीन बार बात हुई
श्रम राज्य मंत्री जूली ने बताया कि सूद से तीन दिन में तीन बार बात हुई है। पहली बार अलवर निवासी डॉ विशाल कौशिक के जरिए बात हुई। तब सोनू सूद ने बताया कि भोपाल में एम्स में एक मरीज भर्ती है। उसे इंजेक्शन की जरूरत है। यहां मिल नहीं पा रहा है। मरीज के परिजन परेशान हैं। संभव हो मदद क...

मई माह के आखिरी दिन सोमवार को अलवर जिले में सबसे कम 135 कोरोना पॉजिटिव आए है। जबकि रिकवर होने वालों की संख्या 298 है। अब भी जिले में कोरोना के एक्टिव केस 3 हजार 39 हैं। इससे पहले अलवर जिले में कोरोना के केस ज्यादा आते रहे हैं। पिछले करीब 15 दिनों से जिले में कोरोना के नए केस कम हुए हैं। कुछ दिनों से जिले में 200 के आसपास संक्रमित आ रहे थे। दो दिन 178 पॉजिटिव आए। सोमवार को 150 से कम पॉजिटिव आए हैं।
13 सौ से अधिक पॉजिटिव आए
मई माह में ही अलवर जिले में एक दिन में 13 सौ से अधिक संक्रमित भी आ चुके हैं। कई बार एक हजार से अधिक पॉजिटिव आए तो जिले में एक्टिव केस भी 11 हजार के पास पहुंच गई थी। लेकिन, करीब 15 दिनों से कोरोना धीरे-धीरे कम हुआ है। इस कारण अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या घटी है। अब जिले में ऑक्सीजन सपोर्ट पर 227 मरीज हैं।
सैंपल की संख्या कम नहीं की दूसरी और चिकित्सा विभाग और प्रशासन का कहना है कि कोरोना सैंपल की संख्या कम नहीं हुई है। लगातार जिले में ढाई हजार से अधिक सैंपल की जांच होती है। अब जिले में संक्रमण 8 प्रतिशत के आसपास बताया जाता है।
31 मई को क...

अलवर जिले में पिछले चार दिनों में तीन बार बारिश हो चुकी है। रविवार को दोपहर दो बजे के आसपास अलवर शहर सहित कई जगहों पर हल्की बारिश हुई। जिसके बाद गर्मी से काफी राहत मिली। तापमान भी कई डिग्री सेल्सियस नीचे गिरा है। बारिश के कारण सुबह से शाम तक गर्मी काफी कम हाे गई। शाम को ठण्डी हवा चलने लगी है। रात को भी तापमान कम रहने से गर्मी का असर कम हो गया है।
37 डिग्री सेल्सियस तापमान
जिले में रविवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि तीन दिन पहले जिले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक पहुंच गया था। न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
एक बार ओले भी
दो दिन पहले अलवर के मुण्डावर कस्बे व आसपास चने के आकार के ओले भी गिरे। इसके अलावा लगातार दो दिन बारिश हुई। शनिवार को बारिश नहीं हुई। इसके अगले दिन रविवार को मेघ बरसे। जिससे मौसम काफी सुहाअना हो गया। मई माह के आगे बढ़ने के साथ अब प्रचंड गर्मी शुरू होने वाली है। उससे पहले बारिश ने एक बार मौसम को पलट दिया है।...

अलवर के अलावड़ा के पास चौमा गांव में खड़े ट्रक में आग लग गई। ट्रक के अंदर खेल रहे चार बच्चे जिंदा जल गए। गंभीर हालत उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। तब तक 3 की जान जा चुकी थी। चौथे ही हालत गंभीर थी, उसने रविवार सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना शनिवार देर शाम की है। एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत के सदमे में उनके माता-पिता सहित परिवार के अन्य लोग बेहोशी की हालत में हैं। जान गंवाने वालों में दो सगे भाई हैं।
शॉर्ट सर्किट से आग का शक
घटना के वक्त बच्चे अपने मामा के ट्रक में थे। जो ट्रक खड़ा करके खुद के गांव गोविंदगढ़ के बेरोली चला गया था। पीछे से उसके भांजे ट्रक के केबिन में खेलने के लिए चढ़े। इसके बाद केबिन लॉक हो गया। बच्चे स्टेयरिंग के आसपास वायर व अन्य उपकरणों को देखने लगे। उसी समय शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। केबिन में तेजी से आग फैलने की वजह वहां रखा पेट्रोल का केन बताया गया। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।80% से ज्यादा झुलसे
आग लगने के बाद बच्चे केबिन की खिड़की नहीं खोल सके। अंदर ही तड़पते रहे। कुछ देर बाद बेहोश हो गए। धुआं देखकर ग्रामीणों को घटना का पता लगा।...

अलवर जिले के औद्योगिक क्षेत्र खुशखेड़ा में तीन दोस्तों में आपस में कहासुनी के बाद दो ने मिलकर तीसरे का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस को शव मिलने के बाद उसके साथियों की तलाश की गई तो मामले का खुलासा हो गया।
खुशखेड़ा थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार को देर रात गश्त के दौरान सूचना मिली की औद्योगिक क्षेत्र के पीछे एक खेत में बने कमरे में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। वहां जाकर देखने पर युवक के गले में रस्सी बंधी हुई थी। मुंह पर गमछा बांध रखा था। तेज धारदार हथियार से गर्दन को काटा गया था।
कोलगांव के युवक की हत्या
आसपास पूछताछ करने मृतक की पहचान जगदीश पुत्र टेकचंद जाति जाटव उम्र 28 साल निवासी कोलगांव तहसील फिरोजपुर झिरका, हरियाणा के रूप में हुई। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मृतक जगदीश शाम को 7 बजे कम्पनी में ड्यूटी कर अपने कमरे पर आया था। जिसके साथ काम करने वाले दो युवक भी आए थे। पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि अमित कुमार पुत्र उत्तम चंद जाति जाटव उम्र 33 साल निवासी मकान नंबर 28/ 128 गुदड़ी मनसूरी खां मोहल्ला भांड गली आगर...

महामारी में अच्छी कार्रवाई:​​​​​​​एंबुलेंस चालकों से आरटीओ टीम ने स्पष्ट कहा- ज्यादा किराया लिया तो उसी समय रजिस्ट्रेशन रद्द समझो
कोरोना महामारी में तय शुल्क से ज्यादा किराए लेना भारी पड़ सकता है। जिसके लिए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अलवर आरटीओ कार्यालय ने कमान संभाल ली है। इसके तहत शनिवार को कार्यालय के इंस्पेक्टर जिला अस्पताल के बाहर खड़े एंबुलेंस चालकों से समझाइश करके गए गए। साथ में स्पष्ट चेताया है कि तय दरों से ज्यादा किराया लिया तो आरसी सस्पेंड करने में देर नहीं लगेगी।
चलती एंबुलेंस को रोक नहीं सकते
आरटीओ के इंस्पेक्टर बिजेन्द्र मीणा ने कहा कि मरीज को ले जाती एंबुलेंस को हम रोक कर यह नहीं पूछ सकते कि कितना किराया लिया है। इस महामारी में एंबुलेंस चालक प्रशासन व सरकार की ओर से तय किराया दर है, उसके अनुसार ही ले सकते हैं। छोटी एंबुलेंस के लिए साढ़े 12 रुपए प्रति किलोमीटर, मध्यम एंबुलेंस के लिए साढ़े 14 रुपए और बड़ी एंबुलेंस के लिए साढ़े 17 रुपए प्रति किलोमीटर किराया तय है। इससे अधिक किराया नहीं लिया जा सकता है।
मरीज और परिजन शिकायत करें
आरटीओ के इंस्प...