नई गाइडलाइन में हट सकता है संडे कर्फ्यू: पाबंदियों में छूट की तैयारी, 9 वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल सकते हैं
राजस्थान सरकार कोरोना की नई गाइडलाइन की तैयारी कर रही है। इसमें पाबंदियों पर कुछ छूट मिल सकती है। प्रदेश भर के शहरी क्षेत्रों में 31 जनवरी या 1 फरवरी से 9 वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल के खुलने पर निर्णय हो सकता है। अभी 30 जनवरी तक के लिए शहरी क्षेत्रों के स्कूल बंद किए गए हैं। गृह विभाग ने नई गाइडलाइन का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। मुख्यमंत्री ने आठ बजे कोरोना की समीक्षा बैठक बुलाई है। बैठक में पाबंदियों में छूट देने को लेकर नई गाइडलाइन को मंजूरी दी जाएगी, उसके बाद कभी भी नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है।नई गाइडलाइन के ड्राफ्ट में 9 वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने का प्रस्ताव है। इसके अलावा संडे कर्फ्यू हटाने पर भी फैसला किया जा सकता है। ग्रामीण इलाकों से संडे कर्फ्यू पहले से हटाया जा चुका है। संडे कर्फ्यू में 14 कैटेगरी को पहले से ही छूट है। इसके साथ ही बाजार खोलने का समय एक घंटे बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल रात 8 बजे तक बाजार बंद करने का प्रावधान है। इसे बढ़ाकर 9 बजे किया जा सकता है। गृह विभाग ने अपने ड्राफ्ट में तीनों छूट देने का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री के स्तर पर इनमें बदलाव भी हो सकते हैं।
...

जयपुर में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। राजधानी में कोरोना दोगुना स्पीड से बढ़ रहा है।सोमवार को 24 घंटे में जयपुर में 414 केस मिले हैं। रविवार को 224 नए मरीज मिले थे। 7 महीने बाद 400 से ज्यादा केस सामने आए हैं। इससे पहले 30 मई को 601 मरीज एक दिन में मिले थे।जयपुर CMHO से मिली रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर में सोमवार को मानसरोवर इलाका सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना है, जहां एक साथ 44 मरीज मिले हैं। इसके अलावा वैशाली नगर में 20, मालवीय नगर में 35, बड़े हॉट स्पॉट चिह्नित हुए हैं। एरिया वाइज रिपोर्ट देखें तो सोडाला में 25, सी-स्कीम में 18, अजमेर रोड में18, बनीपार्क में 14, सिविल लाइन्स में 11, दुर्गापुरा में 25, गांधी नगर में 10, जवाहर नगर में 16, लालकोठी में 18, प्रताप नगर में 13, विद्याधर नगर में 12 और तिलक नगर में 10 केस मिले हैं।जयपुर में केसों की रफ्तार बढ़ने के साथ ही एक्टिव केस 1300 के पार पहुंच गए। इस एक सप्ताह की रिपोर्ट देखें तो 1276 मरीज अब तक मिल चुके हैं। राजस्थान में जयपुर सबसे बड़ा हॉट स्पॉट जिला बन गया है, जिसे देखते हुए 9 जनवरी तक 8वीं क्लास के स्कूलों को बंद कर दिया है।...

राजस्थान में शिक्षा विभाग में दीपावली पर छुट्टियों को रद्द करने के फैसले पर 24 घंटे में ही यू-टर्न ले लिया है। मंगलवार को जहां शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर मिड टर्म छुट्टियों को समाप्त कर दिया था। वहीं बुधवार शाम शिक्षा विभाग में नया आदेश जारी कर 29 अक्टूबर से 7 नवंबर तक मिड टर्म छुट्टियों को जारी रखने की घोषणा की है।दरअसल, इससे पहले पहली बार ऐसा हुआ था। जब शिक्षा विभाग नहीं दीपावली के आसपास होने वाले मिड टर्म छुट्टियों को समाप्त कर दिया था। इसके बाद में प्रदेशभर में शिक्षकों ने सरकारी छुट्टियों को रद्द करने के फैसले का विरोध शुरू कर दिया। जिसके बाद आनन-फानन में शिक्षा मंत्री ने इस पूरे मामले में दखल देते हुए बुधवार शाम तक नया आदेश जारी करवाया है। जिसके तहत अब स्कूली छात्रों के साथ शिक्षकों को भी छुट्टियों का लाभ मिल सकेगा। बुधवार शाम शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।बता दें कि इससे पहले ही शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना काल में हुई छुट्टियों का हवाला देते हुए दीपावली की छुट्टियों को रद्द करने का फैसला लिया गया था। जिसमें कहा गया था कि पिछले काफी वक्त से छुट्टियां रहने की वजह से स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऐसे में इस बार दीपावली पर मिड टर्म छुट्टियां नहीं रहेंगी। लेकिन जब विभाग के इस फैसले के बाद से ही प्रदेश के शिक्षक संगठनों ने सरकार के इस फैसले का विरोध शुरू कर दिया था। राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने जहां से तानाशाही भरा फैसला बताया था। वहीं सरकार के छुट्टियां रद्द करने के फैसले के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी भी दे दी थी। जिसके बाद आनन-फानन में बुधवार शाम पुराने आदेश को बदलने का आदेश जारी किया गया है।...

जयपुर में काम दिलाने का झांसा देकर विवाहिता से गैंगरेप का मामला सामने आया है। महिला को होटल में बुलाकर तीन युवकों ने दुष्कर्म किया। एक दिन बंधक बनाकर रखा। फिर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर छोड़ गए। घर पहुंच कर विवाहिता ने परिवार को पूरी बात बताई। शनिवार देर रात चाकसू में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया गया है।विवाहिता ने बताया कि वह सांगानेर सदर में किराए के मकान में रहती है। काफी दिनों से वह बेरोजगार है। कुछ दिनों पहले उसकी मुलाकात गंगा सहाय से हुई थी। गंगा सहाय ने उसे काम दिलाने का आश्वासन दिया था। शुक्रवार को एक होटल में मिलने के लिए बुलाया था। वह होटल में मिलने के लिए पहुंची। उसे एक कमरे में ले गए। होटल के कमरे में गंगा सहाय के अलावा पहले से गणेश व उसका एक साथी मौजूद थे। वे तीनों उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगे। उसने विरोध किया तो मारपीट करने लगे। उसे बंधक बना लिया। इसके बाद तीनों ने गैंगरेप किया।तीनों ने विवाहिता को एक दिन तक होटल के कमरे में ही बंधक बना कर रखा था। कमरे में कई बार उसके साथ रेप किया। इसके बाद उसे धमकी दी कि किसी को रेप की बात कही तो जान से मार देंगे। उसे धमकी देकर शनिवार को छोड़ दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।...

जयपुर रोड़ स्थित एक होटल में महिलाओं की खरीद-फरोख्त गिरोह का भण्डाफोड होने के बाद अब पुलिस जांच में कई अहम खुलासे हुए हैं। गिरफ्तार लोगों द्वारा एक संगठित गिरोह तरह काम कर एक राज्य की लड़कियों की दूसरे राज्यों में खरीद-फरोख्त की जाती थी। सौदेबाजी के लिए इनके द्वारा फर्जी मैरिज ब्यूरो चलाकर लड़कियों को सोशल मीडिया के जरिए सामने लाया जाता था। इसके बाद आनलाइन नीलामी कर डिलीवरी की जाती थी।पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आराेपी आगरा के दिनेश जैन, मथुरा निवासी विनाेद जैन, आमेर जयपुर की मिथलेश शर्मा व असम की संगीता नाथ द्वारा फर्जी मैरिज ब्यूरो चलाकर शादी के नाम पर लोगों को फंसाया जाता था। गिरोह द्वारा पैसे की लेन-देन के बाद खरीद-फरोख्त की पूरी वारदात को अंजाम दिया जाता था। पुलिस द्वारा होटल से पकड़े गए चाैडियावास लालसाेट निवासी गिर्राज शर्मा, बामनवास निवासी ब्रह्मानंद शर्मा, श्रीनगर थाना तूंगा निवासी मोहनलाल शर्मा, पीजी कालेज के पीछे दाैसा निवासी मुकेश शर्मा से भी गहन पूछताछ कर गिरोह के कारनामों की जानकारी जुटा रही है।7 जुलाई को सदर थाना पुलिस, मानव तस्करी यूनिट व डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई कर जीराेता माेड़ स्थित सपना हाेटल में दबिश देकर एक युवती काे बेचने की साजिश रचती 2 महिला सहित 8 लाेगाें काे गिरफ्तार किया था। साथ ही उनके कब्जे से 1.50 लाख रुपए भी बरामद कर युवती को भी बरामद किया था। पुलिस काे शादी के नाम पर एक युवती काे बेचने की सूचना मिली थी।...

जयपुर में एक ढोंगी ज्योतिषी की काली करतूत सामने आई है। पहले तो उसने 33 साल की अविवाहित युवती को भविष्य बनाने का झांसा देकर नौकरी पर रखा। इसके बाद आफिस बुलाकर अर्धनग्न हो गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। उससे कहने लगा- मुझे प्रभु का आदेश मिला है। तुमसे मुझे एक बेटे की प्राप्ति होगी। वह समाज को सही मार्ग दिखाएगा। इनकार करने पर धमकी भी दी और कहा- मैं ज्योतिष जानता हूं। ऐसा नहीं करने पर तुमको बर्बाद कर दूंगा। फिलहाल जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कराया गया है। एसआई दिनेश शर्मा जांच कर रहे हैं। इस ज्योतिषी की काली करतूत की कहानी पीड़िता की जुबानी आप भी पढ़िए....मैं MP के रतलाम में कादरी कॉलोनी की रहने वाली हूं। फिलहाल जयपुर में रानीसती नगर में रहती हूं। पढ़ाई पूरी करने के बाद मैंने मुंबई में नौकरी की। इसके बाद मेरी पहचान फेसबुक पर जयपुर के ज्योतिषी सुरेंद्र कुमार गुप्ता से हुई। सुरेंद्र गुप्ता ने मुझसे कहा कि वह SAVE THE HERITAGE FOUNDATION के नाम से मालवीय नगर में NGO चलाता है। दूसरी NGO संधान के नाम से टोंक रोड पर है। मैं ठीक से काम नहीं कर पा रहा हूं। इसलिए तुम मेरे पास आ जाओ। अगस्त 2019 में मैं मुंबई से काम छोड़ कर जयपुर आ गई। तय हुआ कि मुझे 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। काम करने के बावजूद सुरेंद्र गुप्ता ने कभी पैसे नहीं दिए।धीरे-धीरे समय बीतता गया। सुरेंद्र गुप्ता की कलई मेरे सामने खुलने लगी थी। वह मुझे धमकाने लगा। उसने कहा- मैं ज्योतिष जानता हूं, तुझे तंत्र-मंत्र से बर्बाद कर दूंगा। अगर काम छोड़ने का सोचा तो अपनी शक्तियों से पूरे परिवार का विनाश कर दूंगा। गुप्ता ने 24 मार्च को मुझे ऑफिस में बुलाया। जबरदस्ती मुझे ऑफिस में बंद कर लिया। इसके बाद कहा- मैंने आयुर्वेद की दवा ली है। तुमसे बच्चा पैदा करना चाहता हूं। यह कहते हुए उसने कपड़े उतार दिए। फिर वह मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा। मैं उससे बचने की कोशिश कर रही थी। इतने में उसने कहा- मैं आध्यात्मिक शक्ति के माध्यम से भगवान से सीधे जुड़ा हूं। तुझे मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने होंगे। मुझे भगवान का आदेश मिला है कि तुमसे जिस बेटे की प्राप्ति होगी वह समाज को सही राह दिखाएगा। वह बड़ा आदमी बनेगा। यह मेरी इच्छा नहीं है, ये तो प्रभु की इच्छा है। ये सारे शब्द भी भगवान के हैं। इसके बाद गुप्ता ने तंत्र-मंत्र की शक्ति का भय दिखाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। वहां से किसी तरह मैं भाग निकली।मैं जब ऑफिस से भाग निकली। इसके बाद सुरेंद्र ने मेरे घर पर फोन कर अपशब्द कहे। उसने कहा कि अन्य मर्दों के साथ घूमती है और संबंध बनाती है। मेरे कई दोस्तों को अश्लील मैसेज कर दिए। खुद के भी अश्लील फोटो मोबाइल पर भेजे। अब वह धमकी देकर मुझे लगातार परेशान कर रहा है।...

जयपुर की बजाज नगर पुलिस ने एक CRPF के कांस्टेबल को युवती से रेप के मामले में गिरफ्तार किया है। कांस्टेबल मध्यप्रदेश के मुरैना जिले का रहने वाला है। उसने भरतपुर की एक युवती से मोबाइल पर दोस्ती की। उसे प्रेम के जाल में फंसा कर शादी करने का झांसा दिया। उसे जयपुर में एक होटल में बुला लिया। होटल में ले जाकर कई बार युवती के साथ रेप किया। इसके बाद कई बार होटलों में बुलाया और शादी का झांसा देकर रेप करता रहा। बाद में शादी करने से मना कर दिया। युवती के बयानों के बाद जयपुर पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है।डीसीपी ईस्ट प्रहलाद कृष्णिया ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुरैना में रहने वाले बृजेश राजपूत पुत्र देवी सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि वह CRPF में कांस्टेबल जीडी (जनरल ड्यूटी) के रूप 2013 से पोस्टेड़ है। इसकी जम्मू में पोस्टिंग थी। जांच में पता लगा कि उसे CRPF जम्मू से भी भगोड़ा किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि भरतपुर की एक युवती ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। युवती ने पुलिस को बताया कि बृजेश ने पहले तो उससे दोस्ती की। दोनों कई घंटों तक मोबाइल पर बातें करते थे। 2018 में छुट्‌टी से आने के बाद जयपुर शहर में उसे होटल में बुलाया। इसके बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। होटल में कमरा लेकर उसने कई बार युवती के साथ रेप किया। बाद में उसने शादी करने से इंकार कर दिया। किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। यहां तक उससे रुपयों की भी मांग करने लगा। उसे धमकी देने लग गया था। इस दौरान आरोपी ने ड्यूटी वापस ज्वॉइन नहीं की तो जम्मू में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया।युवती ने रेप की रिपोर्ट भरतपुर में 14 मई को दर्ज कराई थी। जांच में पता लगा कि युवती को जयपुर में ले जाकर होटलों में रेप किया गया। घटनास्थल जयपुर होने के कारण भरतपुर से रिपोर्ट जयपुर के बजाज नगर थाने में ऑनलाइन भेजी गई। बजाज नगर थानाधिकारी रमेश सैनी ने रेप के मामले की जांच शुरू की। उन्होंने पीड़ित युवती को बुलाकर मेडिकल करवाया। इसके बाद पीड़िता के बयान दर्ज कराए। बयानों में रेप किए जाने की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी बृजेश की जांच शुरू की। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।जयपुर पुलिस आरोपी बृजेश की तलाश में जुट गई। पुलिस ने उसके मोबाइल नंबरों की लोकेशन निकाली। कॉल डिटेल भी चैक की गई। पुलिस को जांच में पता लगा कि उसकी लोकेशन जयपुर में ही आ रही है। पुलिस ने मोबाइल नंबर की लोकेशन व मुखबिर की सूचना पर जयपुर के होटल में पहुंच कर बृजेश को पकड़ लिया। पूछताछ में पता लगा कि वह एडवांस में जमानत लेने के लिए पहले से जयपुर आ गया था। जांच के बाद आरोपी बृजेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।...