SUPER-SHOT

IPL फेज-2 का मेजबान कौन:इंग्लैंड समेत 4 देशों से मेजबानी का ऑफर; पिछला सीजन होस्ट करने के लिए BCCI ने UAE को 98.5 करोड़ रु. दिए थे

इंग्लैंड, UAE के बाद ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका जैसे 2 और देशों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सामने IPL 2021 के बाकी बचे मैच को होस्ट करने का ऑफर रखा है। IPL के 14वें सीजन को 29 मैच के बाद कोरोना की वजह से सस्पेंड कर दिया गया था।
अब बाकी बचे 31 मैच के लिए BCCI 20 दिन की विंडो तलाश रहा है। इससे पहले साउथ अफ्रीका और UAE भी IPL होस्ट कर चुका है। पिछला सीजन UAE में हुआ था और इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए BCCI ने उन्हें 98.5 करोड़ रुपए भी दिए थे।
टाइट शेड्यूल और कोरोना के चलते यह विंडो सितंबर-अक्टूबर में होने की पूरी संभावना है। भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से BCCI इसे दोबारा यहां कराने का खतरा नहीं उठाना चाहता। ऐसे में पिछले सीजन की तरह UAE में इसे कराने को लेकर बात चल रही थी। पर भारत को इंग्लैंड में 14 सितंबर तक टेस्ट खेलना है। ऐसे में इंग्लैंड के 4 काउंटी क्लब मिडलसेक्स, सरे, वारविकशायर और लंकाशायर ने भी IPL कराने का प्रस्ताव रखा था। अब श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने भी टूर्नामेंट के फेज-2 को होस्ट करने का प्रस्ताव रखा है। कई और देशों का इसे होस्ट करने को लेकर ऑफर आ सकता है।ऑप्शन 1: UAE
UAE BCCI का पहला ऑप्शन हो सकता है। पिछला सीजन भी इस देश ने सफलतापूर्वक होस्ट किया था। ऐसे में इस सीजन में भी उसी निर्देश और रोडमैप के साथ BCCI आसानी से यहां मैच करा सकता है। हो सकता है कि कोरोना की वजह से टी-20 वर्ल्ड कप भारत की बजाय UAE में ही हो। ऐसे में इंग्लैंड दौरे के बाद खिलाड़ी यहीं बाकी मैच खेल सकते हैं। हालांकि, इसमें एक परेशानी भी है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो IPL और वर्ल्ड कप एक साथ UAE में होगा, तो दूसरे टूर्नामेंट के बीच में ही पिच काफी स्लो हो जाएंगी।
ऑप्शन 2: इंग्लैंड
इंग्लैंड BCCI की दूसरी च्वाइस हो सकती है। BCCI इंग्लिश समर का पूरा इस्तेमाल लीग को खत्म करने के लिए कर सकता है। भारतीय टीम मई से लेकर मिड सितंबर तक इंग्लैंड में ही रहेगी। ऐसे में सितंबर अंत में मिलने वाले 20 दिन के स्लॉट का आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। कई और देशों के खिलाड़ी भी वहां पहुंच सकते हैं। 4 इंग्लिश काउंटी क्लब के प्रस्ताव रखने से BCCI को हिम्मत भी मिली है।
ऑप्शन 3: ऑस्ट्रेलिया
बिग बैश लीग जैसे बड़े टी-20 लीग को होस्ट करने वाले ऑस्ट्रेलिया ने भी IPL की मेजबानी का प्रस्ताव रखा है। अगर BCCI ने फैसला लिया और ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने 4 महीने में अपने पॉलिसी में बदलाव किया, तो टूर्नामेंट को वहां भी कराया जा सकता है। हालांकि, इसके चांस कम हैं, क्योंकि इंग्लैंड टूर के बाद टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया जाना, फिर वापस भारत या UAE आकर टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल होना न के बराबर है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाली फ्लाइट और लोगों पर बैन लगा रखा है।
ऑप्शन 4: श्रीलंका
श्रीलंका जुलाई से अगस्त के बीच लंका प्रीमियर लीग करवाने जा रहा है। इस टूर्नामेंट को अगर वे होस्ट कर लेते हैं, तो यह तय हो जाएगा कि वे IPL को भी उन्हीं ग्राउंड और होटल की मदद से सफलतापूर्वक समाप्त करवा सकते हैं।सवाल उठता है कि इतने सारे देश IPL की मेजबानी के लिए तैयार क्यों हैं? इसके 3 कारण...
पहला रेवेन्यू: IPL दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। इससे मिलने वाला रेवेन्यू कई दूसरे खेलों से ज्यादा है। BCCI इसके लिए जमकर पैसे लुटाती है और इससे उनकी करोड़ों कमाई भी होती है। पिछले सीजन UAE को इससे करीब 100 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था। जब कोरोना की वजह से कई देशों के बोर्ड को नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में IPL होस्ट कर वे मुनाफा कमा सकते हैं।
दूसरा टूरिज्म को फायदा: भारत को छोड़ दिया जाए, तो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने अपने घरेलू जमीन पर हुए मैच में दर्शकों को एंट्री दी थी। ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग और भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दर्शक मैच देखने आए थे। वहीं, इंग्लैंड में भी दर्शकों को स्टेडियम आने की इजाजत है। ऐसे में BCCI, IPL फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों को भी फायदा होगा। IPL सिर्फ भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में पॉपुलर है। इससे वहां के सरकार को टूरिज्म से भी फायदा पहुंचेगा।
तीसरा अन्य सेक्टर से होने वाले फायदे: होस्टिंग बोर्ड को छोड़कर देशों को कई और सेक्टर से भी रेवेन्यू मिल सकता है। इसमें कमर्शियल, ऑफिशियल पार्टनर्स, स्पॉन्सर्स शामिल हैं।टूर्नामेंट रद्द होने पर होगा 2500 करोड़ रु. का नुकसान
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वे फिलहाल टूर्नामेंट को लेकर जल्दबाजी नहीं कर रहे। धीरे-धीरे इस पर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि IPL इस साल नहीं कराया जा सका, तो BCCI को इससे 2500 करोड़ रुपए तक का नुकसान होगा।
नवंबर-दिसंबर में IPL मुमकिन नहीं
इस साल IPL के बाकी बचे 31 मैच कराने के लिए नवंबर-दिसंबर में भी विंडो मिल सकती है, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं होगा। इस दौरान इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज खेलनी है। साथ ही अगले IPL सीजन के लिए मेगा ऑक्शन भी कराना होगा। ऐसे में नवंबर-दिसंबर में टूर्नामेंट कराना संभव नहीं होगा।टूर्नामेंट रद्द होने पर होगा 2500 करोड़ रु. का नुकसान
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वे फिलहाल टूर्नामेंट को लेकर जल्दबाजी नहीं कर रहे। धीरे-धीरे इस पर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि IPL इस साल नहीं कराया जा सका, तो BCCI को इससे 2500 करोड़ रुपए तक का नुकसान होगा।
नवंबर-दिसंबर में IPL मुमकिन नहीं
इस साल IPL के बाकी बचे 31 मैच कराने के लिए नवंबर-दिसंबर में भी विंडो मिल सकती है, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं होगा। इस दौरान इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज खेलनी है। साथ ही अगले IPL सीजन के लिए मेगा ऑक्शन भी कराना होगा। ऐसे में नवंबर-दिसंबर म
Read more..

लोगों से की यह खास अपील-भारतीय कप्तान विराट कोहली ने, विराट ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज,

भारतीय क्रिकेटरों द्वारा कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने का सिलसिला लगातार जारी है और अब इस लिस्ट में नया नाम भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का भी जुड़ गया है। उन्होंने सोमवार को वैक्सीन की पहली डोज लेते हुए एक फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से एक खास अपील भी है। उन्होंने कहा है कि, 'जितना जल्दी हो सके, कोरोना वैक्सीन लेने की कोशिश करें और सुरक्षित रहें।'  
बता दें विराट कोहली से पहले टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज उमेश यादव भी कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने मार्च में टीका लगवा लिया था।इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने से पहले खिलाड़ियों को लग सकता है कोरोना वैक्सीन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) को उम्मीद है कि इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों को भारत से रवाना होने से पहले कोरोना वायरस के खिलाफ लगने वाले टीके(वैक्सीन) का पहला डोज लग जाएगा। हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग के स्थगित होने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के लिए हालांकि इंग्लैंड जाने से पहले टीका लगवाना मुश्किल होगा।
बीसीसीआई ने कहा है कि, 'कोविड-19 से उबरने के बाद आप एक समय अवधि के बाद ही टीकाकरण करवा सकते हैं। अगर प्रसिद्ध कृष्णा 18 या 20 मई को नेगेटिव आते हैं तो भी उनको पहले टीके के लिए चार सप्ताह का इंतजार करना होगा।' बोर्ड ने कहा कि अगर सभी खिलाड़ी भारत में कोविशील्ड टीका लगवाते हैं तो इंग्लैंड में इसके दूसरे डोज को लेने में आसानी होगी, क्योंकि यह ऑक्सफोर्ड का टीका है।
Read more..

कोहली की टीम को बीसीसीआई की चेतावनी, मुंबई में कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आई तो इंग्‍लैंड दौरे से खुद को बाहर समझना

नई दिल्‍ली. पूरा देश इस समय कोरोना  की दूसरी लहर से जंग लड़ रहा है और इस मुश्किल समय में खेल को जारी रखना भी हर बोर्ड के लिए बड़ी चुनौती है. बीसीसीआई के लिए भी इस मुश्किल समय में क्रिकेट को जारी रखना एक चुनौती है. पहले ही इस महामारी के कारण आईपीएल (IPL 2021) के 14वें सीजन को बीच में टाल दिया गया और अब इस संकट के बीच भारतीय टीम को अगले महीने इंग्‍लैंड का दौरा करना है. ऐसे में बीसीसीआई ने इंग्‍लैंड दौरे पर जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को हिदायत देते हुए कह दिया है कि मुंबई पहुंचने के बाद यदि किसी खिलाड़ी की भी कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आई तो वो खुद को दौरे से बाहर मान सकता है.
दरअसल इंग्‍लैंड रवाना होने से पहले टीम को मुंबई में बायो बबल में रहना होगा. इंडियन एक्‍सप्रेस की खबर के अनुसार भारतीय टीम के फिजियो योगेश परमार ने सलाह दी है कि मुंबई पहुंचने तक खिलाड़ी खुद को आइसोलेट रखने की कोशिश करनी चाहिए. अपने होटल पहुंचने के बाद पहले दिन सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्‍टाफ और उनके परिवार का आरटी पीसीआर होगा.
दो नेगेटिव रिपोर्ट आनी जरूरी
न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल और इसमें बाद मेजबान के खिलाफ पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम 2 जून को इंग्‍लैंड के लिए उड़ान भरेगी. बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि खिलाड़ियों को बता दिया गया है कि मुंबई पहुंचने के बाद अगर उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई तो वह अपना दौरा खत्‍म मानें, क्‍योंकि बीसीसीआई किसी खिलाड़ी के लिए भी अन्‍य चार्टर उड़ान की व्‍यवस्‍था नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें : 
ICC WTC Final: विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया को 19 मई तक करनी होगी बायो-बबल में एंट्री
राहुल द्रविड़ होंगे श्रीलंका दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच: रिपोर्टसूत्र ने कहा कि मुंबई के लिए रवाना होने से पहले खिलाड़ी, सपोर्ट स्‍टाफ और परिवार के सदस्‍यों का कोविड टेस्‍ट होगा और दो नेगेटिव रिपोर्ट आनी जरूरी होगी. यह इस बात को सुनिश्चित करने के लिए किया जाएगा कि वे बिना किसी इंफेक्‍शन के बायो बबल में आ रहे हैं. खिलाड़ियों को मुंबई पहुंचने के लिए हवाई या कार से यात्रा करने का विकल्प भी दिया गया है.
Read more..

OTHERS

LPG सब्सिडी बंद होने से सरकार के बचेंगे 500 करोड़ रुपए

LPG सब्सिडी बंद होने से सरकार के बचेंगे 500 करोड़ रुपए Read more..

LPG सब्सिडी बंद होने से सरकार के बचेंगे 500 करोड़ रुपए

LPG सब्सिडी बंद होने से सरकार के बचेंगे 500 करोड़ रुपए Read more..

PHOTOS